संक्षिप्त विवरण : : इस पोस्ट में Use of Would की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है । जैसे कि Would क्या है, इसे हिंदी में क्या कहते हैं, Would वाले वाक्यों क्या पहचान होती है, इसका प्रयोग 'कब' किया जाता है, Would को प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types (Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences) के ढेर सारे Examples भी दिए गए हैं ताकि आप लोगों को समझने में आसानी हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Use of Would in Hindi - its Rules, Structure, Examples, Exercises & all types of sentences is available here.

Use-of-would-in-hindi

[(( Basic Points of Would ))]

Would क्या है और इसे हिंदी मे क्या कहते हैं?

Would एक Modal Verb है और इसे हिंदी मे वुड कहते हैं । तथा इसका प्रयोग Present और Past दोनो में किया जाता है ।

Would का प्रयोग किस किस Subject के साथ किया जाता है ।

Would का प्रयोग  First, Second, और  Third  तीनो Person के सभी Subject के साथ किया जाता है, अब चाहे Subject Singular हो या Plural हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । जैसे

I   would
We   would
You   would

He   would
She   would
They  would

Boy   would
Boys   would

Girl   would
Girls   would

Raj   would
Radha   would

Child   would
Children   would

My brother   would
Your Friend   would
His/Her Sister   would

Would के साथ Verb के कौन से Form का प्रयोग किया जाता है ।

Would के साथ Direct रूप से हमेशा Verb के मूल रूप यानि कि Verb के First form ( v1 ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे

Go, Come, help, try, wait call, ask etc

Would वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ?

Note : would का प्रयोग बहुत से जगहों पे किया जाता है और हर जगह पर उसकी हिन्दी  अलग अलग  होती है, जिसके चलते पहचान के जरिए would का प्रयोग सीखना बहुत कठिन होता है इसलिए हम पहचान के जरिए would का प्रयोग नहीं बताएंगे।

would का प्रयोग किन किन situation में किया जाता है यानि कि Would का प्रयोग कब और कहाँ किया जाता है। इस आधार पर सीखना एक बेहतर Option होता है । इसलिए हम आपको इसी आधार पर Would का प्रयोग बताएंगे ।। नीचें Would का प्रयोग कब और कहाँ किया जाता है इसके बारे में विस्तार से बताया गया है ।


[(( Rules ))]
-----------------------------------
((( Structure और Examples )))

Use of Would Rules Structure and Examples in Hindi to English.


वैसे तो would के बहुत से प्रयोग होते हैं परंतु उनमे से जो सबसे ज्यादा useful प्रयोग हैं उन्हें नीचें क्रमशः विस्तारपूर्वक बताया गया है । आप इन्हें ध्यान से पढें और समझने का प्रयास करें ।

Would का प्रयोग कब किया जाता है ?

Would का प्रयोग नीचें बताए गए स्थितियों मे किया जाता है ।

1. Polite request in present
2. Expressing desire ( इच्छा बताने या पूछने के लिए )
3. Past form of will ( will के past form के रूप में )

4 Past habit ( भूतकाल की आदत )
5. Would rather ( ..... के बजाए ..... )
6. Conditional sentences ( Type 2nd & 3rd )


[(( Polite Request in Present ))]
----------------------------------------------------
((( वर्तमान मे विनम्र निवेदन करने के लिए )))

Would का प्रयोग वर्तमान में विनम्र निवेदन करने के लिए किया जाता है । यानि कि 

यदि आपको वर्तमान में किसी से विनम्रतापूर्वक Request करना हो कि "क्या आप यह कर देंगें ।, क्या आप ऐसा कर देगें ।" तो इस Situation में Would का प्रयोग किया जाता है । अर्थात 

मै आप या कोई और यदि वर्तमान में ही किसी से विनम्रतापूर्वक Request ( अनुरोध ) करते हैं कुछ कर देने के लिए । तो फिर इस Condition में Would का प्रयोग किया जाता है । जैसे 

क्या आप पंखा बंद कर देंगे ?
Would you close the door ?
Would you please close the door ?
Would you close the door please ?

क्या आप दरवाजा खोल देंगे ?
Would you open the door ?
Would you please open the door ?
Would you open the door please ?

क्या आप मेरा ये काम कर देगें ?
Would you do my this work ?
Would you please do my this work ?
Would you do my this work please ?

Note : यहाँ आपलोग वाक्य के अंत में गा / गे / गी देखकर इसे Future Tense का वाक्य समझने की गलती ना करें । ये सभी Present tense के वाक्य हैं । क्योंकि इन वाक्यों में वर्तमान में अभी ऐसा करने के लिए Request किया जा रहा है । ना कि Future में ।

क्या आप दरवाजा खोल देंगे ? इस वाक्य से यह स्पष्ट रूप से ही पता चल रहा है । कि कोई आपसे अभी वर्तमान में दरवाजा खोल देने के लिए Request कर रहा है । बस यहाँ Formal तरीके से अनुरोध किया गया है । So वर्तमान में विनम्रतापूर्वक अनुरोध करने के लिए would का प्रयोग किया जाता है ।

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Would + Subject + v1 + object ?

Examples : 

क्या आप पंखा बंद कर देंगे ?
Would you close the door ?

क्या आप दरवाजा खोल देंगे ?
Would you open the door ?

क्या आप कृपया करके चुप रहेंगे ?
Would you please be quiet ?

क्या आप यहाँ signature कर देंगे ?
Would you sign here ?

क्या आप मेरा ये काम कर देगें ?
Would you do my this work ?


क्या आप अपना नाम बताएंगे ?
Would you tell your name ?

क्या आप address बताएंगे ?
Would you tell the address ?

क्या आप मुझे अपना नाम बताएंगे ?
Would you tell me your name ?

क्या आप कृपया हिन्दी मे बोलेंगे ?
Would you please speak in hindi ?

क्या आप कृपया अपना नाम बताएंगे ?
Would you please tell your name ?


क्या आप वो कर देंगे  ?
Would you do that ?

क्या आप यह कर देंगे  ?
Would you do this ?

क्या आप उसे बुला देंगें ?
Would you call him ?

क्या आप मुझे ये पता बता देंगे ?
Would you tell me this address ?

क्या आप मुझे उनका मोबाईल नंबर बता देंगे ?
Would you tell me his mobile number ?


क्या आप मेरा एक काम कर देंगे ?
Would you do me a favor ?

क्या आप कृपया शांत रहेंगे ?
Would you please be quiet ?

क्या आप कृपया मेरी मदद करेंगे ?
Would you please help me ?

क्या आप मेरे लिए एक taxi book कर देंगे ?
Would you book a taxi for me ?

क्या आप फिर से कहेंगे आप क्या कह रहे थे ?
Would you tell that again ?

क्या आप प्लीज़ मुझे वो water bottle pass कर देंगे ?
Would you please pass me that water bottle ?


चाहूँगा/चाहूंगी/चाहेंगे के अर्थ में
-----------------------------------------------
Desire ( मन की इच्छा या चाहत ) बताने के लिए

Would का प्रयोग विनम्रतापूर्वक Desire ( मन की इच्छा या चाहत ) बताने या Desire पूछने के लिए किया जाता है । यदि आप Politely किसी को अपनी इच्छा या चाहत बताते हैं या फिर Politely किसी से उसकी इच्छा या चाहत पूछना चाहते हैं ।। या जानना चाहते हैं तो इस Condition में would का प्रयोग किया जाता है । यानि कि 

यदि आप किसी को विनम्रतापूर्वक अपनी इच्छा या चाहत बताते हैं कि " मै यह करना चाहूँगा, मै यह लेना चाहूँगा, मै ये बताना चाहूँगा " या फिर आप किसी से उसकी इच्छा या चाहत पूछते हैं। कि " आप क्या करना चाहेंगे, आप क्या लेना चाहेंगे " इत्यादि तो फिर इस Condition में Would like to का प्रयोग किया जाता है और ऐसे वाक्यों के अंत में प्रायः चाहूँगा, चाहूंगी, चाहेंगे इत्यादि लगे होते हैं । जैसे

1. मै कहना चाहूँगा ।
2. मै यह बताना चाहूँगा ।
3. क्या आप चाय लेना चाहेंगे ?
4. क्या आप कुछ कहना चाहेंगे ?
5. क्या आप उनसे मिलना चाहेंगे ?
6. मै आपसे एक सवाल पूछना चाहूँगा ।

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + would like to + v1 + Object.

Subject + would not like to + v1 + Object.

Would + Subject + ( not ) + like to + v1+ Object ?

W.H word + Would + Subject + ( not ) + like to + v1+ Object ?

Examples : 

मै कहना चाहूँगा ।
I would like to say.

मै यह बताना चाहूँगा ।
I would like to tell this.

क्या आप चाय लेना चाहेंगे ?
Would you like to take tea ?
Would you like to have tea ?

क्या आप उनसे मिलना चाहेंगे ?
Would you like to meet him ?

क्या आप कुछ कहना चाहेंगे ?
Would you like to say something ?

मै आपसे एक सवाल पूछना चाहूँगा ।
I would like to ask you a question.


मै वहाँ जाना चाहूँगा ।
I would like to go there.

मै यहाँ रूकना चाहूँगा ।
I would like to stay here.

मै उनकी मदद करना चाहूँगा ।
I would like to help him.

मै आपके साथ खेलना चाहूँगा ।
I would like to play with you.

मै आपको एक कहानी कहना चाहूँगा ।
I would like to tell you a story.


आप क्या खाना चाहेंगे ?
What would you like to eat ?

आप क्या लेना चाहेंगे ?
What would you like to take ?

आप क्या कहना चाहेंगे ?
What would you like to say ?

आप कहाँ जाना चाहेंगे ?
Where would you like to go ?

आप क्या पूछना चाहेंगे ?
What would you like to ask ?

क्या आप उससे बात करना चाहेंगे ?
Would you like to talk to him ?


आप कहाँ चलना चाहोगे ?
Where would you like to go ?

आप कब आना चाहेंगे ?
When would you like to come ?

आप क्यों नहीं आना चाहेंगे ?
Why would you not like to come ?

क्या आप कुछ कहना चाहेंगे ?
Would you like to say something ?

क्या आप मेरे साथ डांस करना चाहेंगे ?
Would you like to dance with me ?


मै एक सवाल पूछना चाहूँगा ।
I would like to ask a question.

मै उनसे एक बार मिलना चाहूँगा ।
I would like to meet him once.

मै कहीं नहीं जाना चाहूँगा ।
I would not like to go anywhere.

क्या आप हमारे साथ खेलना चाहेंगे ?
Would you like to play with us ?

क्या आप इस फिल्म को देखना चाहेंगे ?
Would you like to watch this movie ?


मै चाय लेना चाहूँगा ।
I would like to take tea.

हमलोग दोबारा कोशिश करना चाहेंगे ।
We would like to try again.

हम उससे नहीं मिलना चाहेंगे ।
We would not like to meet him.

हम बच्चों से मिलना चाहेंगे ।
We would like to meet the children.

मै आपको उसके बारे में कुछ बताना चाहूँगा ।
I would like to tell you something about him.


[(( Past form of will ))]
-----------------------------------------
((( will के past form के रूप में )))
 
Would का प्रयोग Will के Past form के रूप में दो तरह से किया जाता है ।

Type-1

Would का प्रयोग will के Past form के रूप में किया जाता है । और ऐसा तब किया जाता है जब हम Past में Future के लिए कही गई बातों को Present में किसी को बताते हैं। यानि कि 

यदि किसी Sentence में past में कही गई बात हो भविष्य के लिए अर्थात ऐसा कोई भी वाक्य जिसमें बीते हुए समय में भविष्य के बारे मे कुछ कहा गया हो,तो इस प्रकार के वाक्यों में भविष्य के लिए कही गई बातो को Would का प्रयोग करके बनाया जाता है । इसे एक example से समझने का प्रयास करें ।

1. उसने कहा कि वो दिल्ली जाएगा ।

इस वाक्य के पहले clause ( उसने कहा ) से यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि बात Past की यानि कि बीते हुए समय की है । ऐसा उसने बीते हुए समय में कहा था । और

इस वाक्य के दूसरे clause (वो दिल्ली जाएगा) से भी स्पष्ट रूप से पता चलता है कि बात Future के बारे मे की गई है । कि वह आने वाले समय में दिल्ली जाएगा । अर्थात Past मे कहा गया था कि वह भविष्य मे दिल्ली जाएगा । और

जब हम इस तरह के बातों को Present में किसी को बताते हैं तो वहाँ Future के लिए कही गई बातों को Would का प्रयोग करके बताते हैं क्योंकि ये बातें Past में कहीं गई होती है इसलिए यहां would का प्रयोग किया जाता है। will का नहीं । तो 

ऐसा कोई भी वाक्य हो जिसमे Past मे कहीं गई बात हो, भविष्य के लिए, तो ऐसे सभी वाक्यों में भविष्य के लिए कही गई बातों को would का प्रयोग करके बनाया जाता है ।

ऐसे वाक्यों में पहले clause के वाक्यों को Past Tense के structure के अनुसार बनाया जाता है और दूसरे clause के वाक्यों को ऊपर बताए गए would वाले structure के अनुसार बनाया जाता है । जैसे

Examples : 

उसने कहा कि वो नहीं जाएगा ।
He said that he would not go.

मै जानता था कि वे लोग ऐसा करेंगे ।
I know that they would do so.

मुझे लगा कि तुम नहीं आओगे ।
I thought that you would not come.

मुझे पता था कि तुम यही कहोगे ।
I knew that you would say the same.

मै जानता था कि तुम यह जरूर करोगे ।
I knew that you would definitely do it.


मुझे लगा वो मुझे गले लगा लेगी ।
I felt she would hug me.

मुझे पता था वो नहीं आएगी ।
I knew that she would not come.

उसने कहा कि वो मेरा इंतजार करेगा ।
He said that he would wait for me.

उनलोगों ने कहा कि वे लोग हमारी मदद करेंगे ।
They said that they would help us.

मुझे पता था कि तुम मेरे बारे में गलत सोचोगे ।
I knew that you would think wrong about me.


Note: इस प्रकार के वाक्यों का पहला Clause Past tense में होता है और दूसरा Clause Future tense में होता है । पर दूसरे clause के वाक्यों को would का प्रयोग करके बनाया जाता है क्योंकि इनमे बात Past की की गई होती है इसलिए यहां shall/will का प्रयोग नहीं किया जाता है ।


Type-2

Would का प्रयोग 'Narration में' भी किया जाता है । जब will वाले वाक्यों को direct speech से indirect speech में बदलते हैं तो उस वक्त will के स्थान पर would का प्रयोग किया जाता है । 

Direct : उसने ने कहा, "मै तुम्हारी मदद नहीं करूंगा"
Direct : He said, "i will not help you."

Indirect : उसने कहा कि वो मेरी मदद नहीं करेगा ।
Indirect : He said that he would not help me.


Direct : उसने मुझसे कहा,"मै तुम्हारा इंतजार करूंगा"
Direct : He said to me,"I will wait for you."

Indirect : उसने मुझसे कहा कि वो मेरा इंतजार करेगा ।
Indirect : He told me that he would wait for me.


Indirect : उसने कहा कि वो नहीं आएगी ।
Indirect : She said that she would not come.

Indirect : उनलोगों ने कहा कि वें दिल्ली जाएंगे ।
Indirect : They said that they would go to delhi.

Indirect : राजू ने मुझसे कहा कि वो मेरे साथ खेलेगा ।
Indirect : Raju told me that he would play with me.


[(( Past habit ))]
----------------------------
((( भूतकाल की आदत )))

Repeated habitual action in past
भूतकाल में हमेशा, प्रायः या बार बार किए जाने वाले कार्य

Would का प्रयोग Past habit ( भूतकाल की आदत ) को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि 

हम और आप Past में जो भी कार्य ( Action ) हमेशा, प्रायः  या बार बार किया करते थे उसको बताने के लिए used to और would दोनो का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. वो हमें पढाया करते थें ।
2. मै वहाँ जाया करता था ।
3. वो चोरी किया करता था ।
4. वो धूम्रपान किया करता था ।
5. वह मेरे यहाँ आया करता था ।

ऐसे वाक्यों से यह पता चलता है ।  कि भूतकाल में कर्ता को कोई खास काम करने की आदत थी और वे ऐसा - हमेशा, प्रायः या बार बार - भूतकाल मे किया करते थे । अतः इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद used to और would दोनो का प्रयोग करके किया जाता है।

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + would + v1 + object.

Subject + would + not + v1 + Object.

Examples : 

मै वहाँ जाता था ।/
मै वहाँ जाया करता था।
I would go there.

वो मुझे पढाते थे ।/
वो मुझे पढाया करते थे ।
He would teach me.

वो हमें डांटती थी ।/
वो हमें डांटा करती थी ।
She would scold us.

वह नही आया करता था ।   
He would not come.

वह मेरे यहाँ आया करता था ।  
He would come to me.

वह कहानियाँ लिखा करता था  
He would write stories.

मै रोज मंदिर जाया करता था ।   
I would go to a temple daily.


वो चोरी किया करता था ।
He would steal.

वो धूम्रपान किया करता था ।
He would smoke.

मै रोज क्रिकेट खेला करता है ।
I would play cricket daily.

हमलोग रोज स्कूल जाया करते थे ।
We would go to school daily.


हमलोग एक साथ बैठा करते थें ।
We would sit together.

वह उनलोगो को ठगा करता था ।  
He would cheat them.

वह मुझे प्रतिदिन call किया करती थी ।
She would call me everyday.

उनदिनों हमलोग बहुत मस्ती किया करते थे ।
We would enjoy a lot those days.

हम हर रविवार को फिल्में देखने जाया करते थे ।
We would go to watch movies on every Sunday.


Note : would का प्रयोग केवल Past habitual Action को बताने के लिए किया जाता है यानि कि केवल Past में हमेशा, प्रायः या बार बार किए जाने वाले कार्यों को बताने के लिए किया जाता है । और यदि 

आप Past के State ( स्थिति ),, State of being ( होने की स्थिति ) या state of possession ( पास होने की स्थिति ) को बताते हैं तो वहाँ would का प्रयोग नहीं किया जाएगा । तब वहाँ used to का ही प्रयोग किया जाएगा ।

State of being : ( कुछ होने की स्थिति )
मै एक डांसर हुआ करता था ।
I used to be a dancer.        √
I would be a dancer.           X

मै एक Teacher हुआ करता था ।
I used to be a teacher.          √
I would be a teacher.            X

State of possession : ( कुछ पास होने की स्थिति )

मेरे पास बहुत पैसे हुआ करते थे ।
I used to have a lot of money.     √
I would have a lot of money.       X


[(( Would rather ))]
---------------------------------------
[(( ..... के बजाए ..... पसंद करना ))]

Would rather का प्रयोग Choice और Preference को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि 

जब हमारे पास दो Option होते हैं । और हमें उनमें से कोई एक Option ज्यादा पसंद होता है दूसरे Option की तुलना में,, और तब हम एक option का चुनाव करते हुए कहते हैं कि " मै इसके बजाए वो लेना पसंद करूंगा या मै ये करने के बजाए वो करना पसंद करूंगा । " तब इस Condition में would rather का प्रयोग किया जाता है । अर्थात

जब आपको किसी दो चीजों  या दो कार्यों के बीच में तुलना करते हुए कहना हो । कि ( मै इसके बजाए वो लेना पसंद करूंगा, मै उसके बजाए ये लेना पसंद करूंगा या  मै ये करने की अपेक्षा वो करना पसंद करूंगा, मै वो करने की जगह ये करना पसंद करूंगा । ) तब would rather का प्रयोग किया जाएगा। जैसे 

मै चाय के बजाए coffee लेना पसंद करूँगा ।
मै चोरी करने की जगह मर जाना पसंद करूंगा ।
हम वहाँ रहने की अपेक्षा यहाँ रहना पसंद करेंगे ।
मै वहाँ जाने के बजाए यहीं रूकना पसंद करूंगा । 
मै चाय पीने की बजाए coffee पीना पसंद करूंगा ।

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए structure के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + would rather + v1 + object + than + object.

Subject + would rather + v1 + object + than + v1 + object.

Examples : 

मै चाय पीने की बजाए coffee पीना पसंद करूँगा ।
I would rather take coffee than tea.
I would rather take coffee than take tea.

Note : : इस वाक्य में coffee पीना ( take coffee ) ज्यादा पसंद किया गया है इसलिए take coffee को would rather के बाद लिखा गया है ।  जो चीज या जो कार्य हमें ज्यादा पसंद होता है उसके साथ would rather का प्रयोग किया जाता है

मै हार मानने के अपेक्षा लड़ना पसंद करूंगा ।
I would rather fight than give up.

मै चाय के बजाए coffee लेना पसंद करूँगा ।
I would rather take coffee than tea.

मै चोरी करने की जगह मर जाना पसंद करूंगा ।
I would rather die than steal.

मै चुप रहने की बजाए बात करना पसंद करूंगा ।
I would rather talk than keep quiet.

मै वहाँ जाने के बजाए यहीं रूकना पसंद करूंगा । 
I would rather stay here than go there.

मै चाय पीने की बजाए coffee पीना पसंद करूंगा ।
I would rather take coffee than tea.
I would rather take coffee than take tea.

हम वहाँ रहने की अपेक्षा यहाँ रहना पसंद करेंगे ।
We would rather live here than there.
We would rather live here than live there.

मै घर जाने के बजाए उसका इंतजार करना पसंद करूंगी ।
I would rather wait for him than go home.

बाहर जाने के बजाए मै घर पर रहना ज्यादा पसंद करूंगा ।
I would rather stay home than go outside.

उससे मिलने की बजाए मै अपना काम करना पसंद करूंगा
I would rather do my work than meet him.


[(( 2nd & 3rd ))]
------------------------------------
((( Conditional Sentences )))

Would का प्रयोग Conditional Sentences 2nd type & 3rd type मे किया जाता है ।

Second ( 2nd ) Type : 

यदि आप वर्तमान में Unreal Situation के बारे में कल्पना करते हैं । कि वर्तमान में अभी " अगर मै यह होता तो यह करता, अगर मेरे पास ये होता तो मै ये करता, अगर मै उसकी जगह होता तो ये करता,, अगर ..... होता तो ...... होता" इत्यादि 

तो इस प्रकार के सभी unreal imagination वाले वाक्यों को Second (2nd) Conditional Sentences type के वाक्य कहते हैं । और इस प्रकार के वाक्यों को would का प्रयोग करके बनाया जाता है ।

इस प्रकार के वाक्यों में 3 तरह के Situation होते हैं 

1. State of being ( कुछ होने की स्थिति )
2. State of possession ( कुछ पास होने की स्थिति )
3 Action ( जब आप कार्य के बारे में कल्पना करते हैं )

1. State of being : 

ऐसे वाक्यों में जब आप  State of being  के बारे में कल्पना करते हैं यानि कि आप अपनी या किसी और की स्थिति के बारे मे कल्पना करते हैं कि वर्तमान मे अभी - आप क्या होते तो क्या करते । आप अमीर होते,,  आप Actor होते,,  आप पुलिस होते,  आप प्रधानमंत्री होते,  आप यहाँ होते, आप वहाँ होते, आप उसकी जगह होते इत्यादि । जैसे 

1. अगर तुम चोर होते तो मै तुम्हें बहुत पीटता ।
2. अगर मै एक पक्षी होता तो आकाश में उड़ता ।
3. अगर मै वहाँ होता तो उसकी मदद जरूर करता ।
4. अगर मै तुम्हारी जगह होता तो उसे माफ कर देता ।
5. अगर मै अमीर होता तो गरीबों की मदद जरूर करता ।

Note : इस प्रकार के वाक्यों के दो भाग होते हैं । जिनमें पहले भाग में शर्त होता है और दूसरे भाग में परिणाम होते हैं । तथा शर्त वाले भाग में अगर/यदि लगा होता है ।

शर्त वाले भाग को if + Subject + were + ... का प्रयोग करके बनाय जाता है ।। और परिणाम वाले भाग को Would का प्रयोग करके बनाया जाता है । और तो के लिए comma ( , ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें

If + Subject + were + ..... + , + Subject + would + v1 + object.

अगर वो यहां होता तो मै उससे मिलता ।
If he were here, I would meet him.

अगर मै उसकी जगह होता तो उसे माफ कर देता ।
If I were him, I would forgive him.

अगर मै एक पक्षी होता तो आकाश में उड़ता ।
If I were a bird, I would fly in the sky.

अगर मै तुम्हारी जगह होता तो मै उसे जान से मार देता ।
If I were you, I would kill him.

अगर तुम चोर होते तो मै तुम्हें बहुत पीटता ।
If you were a thief, I would beat you a lot.

अगर मै वहाँ होता तो उसकी मदद जरूर करता ।
If I were there, I would definitely help him.

अगर मै पुलिस ऑफसर होता तो तुम्हें arrest कर लेता ।
If I were a police officer, I would arrest you.

अगर मै एक actor होता तो मै बहुत पैसा कमाता ।
If I were a actor, I would earn a lot of money.

अगर मै अमीर होता तो गरीबों की मदद जरूर करता ।
If I were rich, I would definitely help the poor.

अगर मै एक शिक्षक होता तो तुम्हें जरूर पढाता ।
If I were a teacher, I would definitely teach you.


2. State of Possession : 

ऐसे वाक्यों में जब आप  State of Possession  के बारे में कल्पना करते हैं यानि कि आप यह कल्पना करते हैं कि वर्तमान में अभी - आपके पास क्या होता तो आप क्या करते,,  आपके पास पैसे होते, कार होती, समय होता, आपके पास ये होता, आपके पास वो होता इत्यादि । जैसे 
 
1. अगर मेरे पास सबकुछ होता तो मै काम नहीं करता ।
2. अगर मेरे पास पैसे होते तो मै तुम्हारी मदद जरूर करता ।
3. अगर मेरे पास एक कार होता तो मै पैदल बाजार नहीं जाता
4. अगर मेरे पास समय होता तो मै उसका इंतजार जरूर करता ।
5. अगर मेरे पास बहुत पैसे होते तो मै बहुत सारी चीजें खरीदता ।

Note : इस प्रकार के वाक्यों के दो भाग होते हैं । जिनमें पहले भाग में शर्त होता है, और दूसरे भाग में परिणाम होते हैं । तथा शर्त वाले भाग में अगर/यदि लगा होता है ।

शर्त वाले भाग को if + Subject + had + Object का प्रयोग करके बनाय जाता है ।। और परिणाम वाले भाग को would का प्रयोग करके बनाया जाता है और तो के लिए comma ( , ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें

If + Subject + had + Object + , + Subject + would + v1 + Object.

अगर मेरे पास सबकुछ होता तो मै काम नहीं करता ।
If I had everything, I would not work.

अगर मेरे पास समय होता तो मै उसका इंतजार जरूर करता ।
If I had time, I would definitely wait for him.

अगर मेरे पास पैसे होते तो मै तुम्हारी मदद जरूर करता ।
If I had a lot of money, I would definitely help you.

अगर मेरे पास एक कार होता तो मै पैदल बाजार नहीं जाता 
If I had a car, I would not go to market on foot.

अगर मेरे पास बहुत पैसे होते तो मै बहुत सारी चीजें खरीदता ।
If I had a lot of money, I would purchase a lot of things.


3. Action ( कार्य/काम ) :

ऐसे वाक्यों में जब आप किसी कार्य (Action) के बारे में कल्पना करते हैं । जैसे 

1. अगर बारिश होता तो मै नहाता ।
2. अगर वह यहाँ आ जाती तो मै उससे बातें करता ।
3. अगर यहाँ शेर आ जाता तो सभी यहाँ से भाग जातें ।
4. अगर मै मुंबई जाता तो बहुत से actors से मिलता ।
5. अगर कोई gust आता तो मै उसके लिए खाना बनाता ।

Note : इस प्रकार के वाक्यों के दो भाग होते हैं । जिनमें पहले भाग में शर्त होता है और दूसरे भाग में परिणाम होते हैं । तथा शर्त वाले भाग में अगर/यदि लगा होता है ।

शर्त वाले भाग को if + Simple Past के Structure के अनुसार बनाया जाता है और परिणाम वाले भाग को would का प्रयोग करके बनाया जाता है । और तो के लिए comma ( , ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

If + Simple past + , + Subject + would + v1 + object.

If + Subject + v2 + Object + , + subject + would + v1 + object.

अगर बारिश होता तो मै नहाता ।
If it rained, I would take a bath.

अगर वह यहाँ आ जाती तो मै उससे बातें करता ।
If she came here, I would talk to her.

अगर मै मुंबई जाता तो बहुत से actors से मिलता ।
If I went to mumbai, I would meet a lot of actors.

अगर कोई gust आता तो मै उसके लिए खाना बनाता ।
If any gust came, I would cook food for him.

अगर वे लोग बिहार आते तो हमलोग उनसे मिलने जातें ।
If they came in bihar, we would go to meet them.

अगर यहाँ शेर आ जाता तो सभी यहाँ से भाग जातें ।
If a lion came here, everyone would run away from here.


Third ( 3rd ) Type :

Note : यदि आप Past के बारे मे कल्पना करते हैं या पछतावा करते हैं कि बीते हुए समय मे अर्थात Past में अगर मैने ये किया होता तो आज ये होता, अगर ये करता तो ये होता, अगर ये नहीं करता तो वो नहीं होता, अगर ऐसा होता तो वैसा होता, अगर ये हुआ होता तो वो हुआ होता, अगर मेरे पास ये होता तो मै वो करता, इत्यादि

तो इस प्रकार के सभी imagination & regret वाले वाक्यों को Third ( 3rd ) Conditional Sentences type के वाक्य कहते हैं और इस प्रकार के वाक्यों को would का प्रयोग करके बनाया जाता है ।

इस प्रकार के वाक्यों में 3 तरह के Situation होते हैं 

1. State of being ( कुछ होने की स्थिति )
2. State of possession ( कुछ पास होने की स्थिति )
3 Action ( जब आप कार्य के बारे में कल्पना करते हैं )

1. State of being : 

ऐसे वाक्यों में जब आप  State of being  के बारे में कल्पना करते हैं यानि कि आप अपनी या किसी और की स्थिति के बारे मे कल्पना करते हैं कि Past में - आप क्या होते तो क्या करते । आप अमीर होते, आप Actor होते, आप पुलिस होते, आप प्रधानमंत्री होते, आप यहाँ होते, आप वहाँ होते इत्यादि । जैसे 

1. अगर मै बीमार नहीं होता तो पार्टी मे गया होता ।
2. अगर मै वहाँ होता तो उसकी मदद जरूर करता ।
3. अगर मै वहाँ होता तो उसकी मदद जरूर करता ।
4. अगर उस वक्त मै कार मे होता तो मै मर गया होता ।
5. अगर मै व्यस्त नहीं होता तो तुमसे मिलने जरूर आता ।

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।

If + Subject + had + been + ..... + , + Subject + would have + v3 + object.

अगर मै बीमार नहीं होता तो पार्टी मे गया होता ।
If I had not been ill, I would have gone to the party.

अगर मै वहाँ होता तो उसकी मदद जरूर करता ।
If I had been there, I would have definitely helped him.

अगर उस वक्त मै कार मे होता तो मै मर गया होता ।
If I had been in the car that time, I would have died.

अगर मै व्यस्त नहीं होता तो तुमसे मिलने जरूर आता ।
If I had not been busy, I would have definitely come to meet you.

अगर मै उस वक्त यहाँ होता तो तुम्हारी मदद अवश्य करता ।
If I had been here that time, I would have definitely helped you.

अगर उस दिन मै उसके साथ होता तो उसे बचा लिया होता ।
If I had been with him that day, I would have saved him.

अगर वह चोर होता तो मै उसे बहुत पीटता पर वह चोर नहीं था ।
If he had been a thief, I would have beat him a lot but he was not a thief.


2. State of Possession : 

ऐसे वाक्यों में जब आप  State of Possession  के बारे में कल्पना करते हैं यानि कि आप यह कल्पना करते हैं कि Past में आपके पास क्या होता तो आप क्या करते,  आपके पास पैसे होते, कार होती, समय होता, आपके पास ये होता, आपके पास वो होता इत्यादि । जैसे 

अगर उसे बुद्धि होता तो वो वैसा नहीं करता ।
अगर उसके पास पर्याप्त ज्ञान होता तो वो ये नहीं करता ।
अगर उस वक्त मेरे पास समय होता तो मै तुम्हारा इंतज़ार करता ।
अगर उनदिनों मेरे पास सब कुछ होता तो मै वो काम नहीं करता ।
अगर उस वक्त मेरे पास पैसे होते तो मै उसकी मदद जरूर करता ।
अगर उस वक्त मेरे पास उसका नंबर होता तो मै उसे call कर देता 

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।

If + Subject + had + had + .... + , + Subject + would have + v3 + object.

अगर उसे बुद्धि होता तो वो वैसा नहीं करता ।
If he had had sense, he would not have done so.

अगर उसके पास पर्याप्त ज्ञान होता तो वो ये नहीं करता ।
If he had had enough knowledge, he would not have done it.

अगर उस वक्त मेरे पास समय होता तो मै तुम्हारा इंतज़ार करता ।
If I had had time that time, I would have waited for you.

अगर उनदिनों मेरे पास सब कुछ होता तो मै वो काम नहीं करता ।
If I had had everything those days, I would not have done that work.

अगर उस वक्त मेरे पास पैसे होते तो मै उसकी मदद जरूर करता ।
If I had had money that time, I would have definitely helped him.

अगर उस वक्त मेरे पास उसका नंबर होता तो मै उसे call कर देता 
If I had had his number that time, I would have called him.


3. Action ( कार्य/काम )

ऐसे वाक्यों में जब आप किसी कार्य (Action) के बारे में कल्पना करते हैं । जैसे 

If + Subject + had + v3 + Object + , + Subject + would have + v3 + Object.


अगर मुझे ये पता होता तो मै यहाँ नहीं आया होता ।
If I had known it, I would not have come here.

अगर उसे सबकुछ पता होता तो वो ऐसा नहीं करता ।
If he had known everything, he would not have done so.

अगर तुमने उसे मारा नहीं होता तो वो ऐसा नहीं करता ।
If you had not beaten him, he would not have done so.

अगर मै आगरा गया होता तो ताजमहल देख लिया होता ।
If I had gone to agra, I would have seen the Tajmahal.

अगर तुमने अच्छे से पढाई किए होते तो पास हो गए होते ।
If you had studied well, you would have passed.

अगर उस वक्त मुझे उसका पता मालूम होता तो मै तुम्हें बता दिया होता ।
If I had known her address that time, I would have told you.


[(( Next Post Link ))]

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।




इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Use of Would का full प्रयोग सीख सकें ।

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏