संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Collective Noun की पूरी जानकारी दी गई है। जैसे कि Collective Noun क्या होता हैं । Collective Noun किसे कहते हैं । Collective Noun की परिभाषा क्या होती है । Collective noun को कैसे पहचानते हैं । 

तथा Exam में Collective Noun से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है । So इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढिए ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Collective Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.

Collective-noun-in-hindi

Collective Noun को हिंदी में क्या कहते हैं 

Collective Noun को हिंन्दी में 'समूहवाचक संज्ञा' कहते हैं । यानि कि इसका हिंदी नाम समूहवाचक संज्ञा होता है क्योंकि इससे एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या बस्तुओं आदि के समूह ( Group ) का बोध होता है ।

Collective Noun की परिभाषा क्या होती है ? 

परिभाषा : वह नाम जिससे एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या बस्तुओं आदि के समूह ( Group ) का बोध होता है । उस नाम को ही Collective Noun कहते हैं । जैसे 

• Jury
• Herd
• Gang
• Flock
• Team
• Group
• Bunch
• Public
• Crowd
• Colony
• Family
• Society
• Audience
• Furniture

Note : नहीं आया समझ में, कोई बात नहीं अब इन्हें विस्तार से समझिये ।

Collective Noun क्या है ?

यह Noun का एक प्रकार है जिसका मतलब समूह ( Group ) या समुदाय होता है । और समूह या समूदाय का अर्थ एक से अधिक होता है । 

एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या बस्तुओं आदि के समूह ( Group ) को जिस नाम से जाना जाता है उस नाम को ही Collective Noun कहते हैं । अर्थात

जब कोई व्यक्ति, बस्तु या पशु-पक्षी एक से अधिक संख्या में एक साथ होता है तो उस समूह के लिए जो शब्द प्रयोग किए जाते हैं उन्हें ही Collective Noun कहते हैं । जैसे

1. पशुओं का झुंड : A herd of cattle
2. चिड़ियों का झुंड : A flock of birds
3. लोगों की भीड़ : A crowd of people
4. गायकों की मंडली : A choir of singers
5. चाबियों का एक गुच्छा : A bunch of keys
6. लुटेरों का एक गिरोह : A gang of robbers
7. खिलाड़ियों का एक टीम : A team of players

यहाँ herd, flock, crowd, choir, bunch, gang, team ये सभी Collective Nouns है ।

इसे कुछ और Examples से समझिये ।

• Team एक Collective Noun है कैसे ?

Team का अर्थ होता है । एक से अधिक व्यक्तियों का समूह जो किसी कार्य या उद्देश्य को पूरा करने के लिए मिलकर एक साथ काम करते हैं । अर्थात

एक साथ एक समूह में काम करने वालों को 'Team' बोला जाता है । किसी एक व्यक्ति को Team नहीं बोला जाता है ।

Team बोलने से व्यक्तियों के समूह का बोध होता है इसलिए यह एक Collective Noun है ।

• Gang एक Collective Noun है कैसे ?

Gang का अर्थ होता है । एक से अधिक चोरों या लुटेरों का समूह जो एक साथ मिलकर कहीं भी चोरी या डकैती करते हैं । यह नाम चोरो, लुटेरों, बदमाशों आदि के समूह के लिए प्रयोग किया जाता है  

Gang बोलने से 'चोरों, लुटेरों, बदमाशों' आदि के समूह का बोध होता है इसलिए यह एक Collective Noun है ।

• Furniture एक Collective Noun है कैसे ?

Furniture का अर्थ होता है बैठने, सोने, रखने आदि में प्रयोग किए जाने वाले बस्तुओं का समूह । किसी एक बस्तु को कभी भी Furniture नहीं बोला जाता है ।

Furniture बोलने से बैठने, सोने, रखने आदि में प्रयोग किए जाने वाले बस्तुओं के समूह का बोध होता है । इसलिए यह एक Collective Noun है ।


Note : जरा यहाँ ध्यान दीजिए ।

अलग अलग समूहों ( Groups ) के लिए अलग अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है । नीचे देखिए 

Expression      ⇌    Collective Noun

A group of birds                       -                    Flock

A group of Players                   -                    Team

A group of singers                   -                    Choir

A group of justices                  -                      Jury

A group of robbers                 -                     Gang

A group of animals                 -                     Herd

A group of students                -                     Class

इसी प्रकार अलग अलग समूहों (Groups) के लिए अलग अलग Collective Nouns होते हैं नीचें कुछ Collective Nouns दिए गए हैं उन्हें देखिए ।

◆ Collective Nouns for Person

विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले Collective Nouns निम्न् हैं ।

• A crowd of people : लोगों की भीड़
• A jury of judges : जजों का एक समूह 
• A choir of singers : गायकों की मंडली 
• A team of players : खिलाड़ियों का टीम 
• A team of doctors : डॉक्टरो की एक टीम

• A bench of judges : जजों की पीठ
• A mob of rioters : दंगाइयों की भीड़
• A gang of thieves : चोरों का एक गिरोह
• A panel of experts : बिशेषज्ञों का समूह
• A board of directors : निर्देशकों की मंडली
• A regiment of soldiers : सैनिकों की पलटन

• A class of students : छात्रों का एक वर्ग
• A gang of robbers : लुटेरों का एक गिरोह
• A troupe of dancers : नर्तकों का एक समूह
• A troupe of artists : कलाकारों का एक समूह
• A band of musicians : संगीतकारों की मंडली
• A mob of protestors : Protestors की भीड़

Note : ऊपर Bold किए गए words ( शब्द ) Collective Nouns हैं ।

◆ Collective Nouns for Animals & Birds

विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों के समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले Collective Nouns निम्न् हैं ।

• A pride of lions : शेरों का झुंड
• A herd of cattle : पशुओं का झुंड
• A flock of birds : चिड़ियों का झुंड
• A herd of goats : बकड़ियों का झुंड
• A herd of buffaloes : भैंसों का झुंड
• A swarm of bees : मधुमक्खियों का झुंड
• A litter of kittens : बिल्ली के बच्चों का झुंड

• A flock of sheep : भेड़ों का झुंड
• A shoal of fish : मछलियों का समूह
• A pack of wolves : भेडिय़ों का झुंड
• A den/pit of snakes : साँपों का झुंड
• A parade of elephants : हाथियों का झुंड
• A bask of crocodiles : मगरमच्छों का झुंड
• A litter of puppies : कुत्ते के बच्चों का झुंड

Note : ऊपर Bold किए गए words ( शब्द ) Collective Nouns हैं ।

◆ Collective Nouns for things

विभिन्न प्रकार के बस्तुओं आदि के समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले Collective Nouns निम्न् हैं ।

• A fleet of ships : जहाजों का बेड़ा
• A heap of trash : कूड़े कचरें का ढेर
• A stock of clothes : बस्त्रों का संग्रह
• A pile of rubbish : कूड़े कचरें का ढेर
• A bundle of clothes : कपड़ों का गट्ठर
• A library of books :  पुस्तकों का संग्रह
• A bouquet of flowers : फूलों का गुलदस्ता

• A heap of sand : बालू का ढेर
• A heap of stones : पत्थरों का ढेर
• A bunch of keys : चाबियों का गुच्छा
• A kit/set of tools : औजारों का kit/set
• A cluster/galaxy of stars : तारों का समूह
• A catalogue of goods : समानों की एक सूची 
• A chain/range of mountains : पर्वतों की श्रृंखला

Note : ऊपर Bold किए गए words ( शब्द ) Collective Nouns हैं ।

Note : Collective Noun का प्रयोग वाक्यों में किस प्रकार किया जाता है, यदि यह जानना चाहते हैं । तो नीचें Video का link दिया गया है उसे देखिए ।

How to Use Collective Nouns in Sentences 





Note : यदि आप इसके Rule और Examination Types of Question को भी पढना चाहते हैं । । तो नीचे Comment कीजिए, आपके Comment आने के बाद हम उसे भी अपलोड कर देंगें ।

I hope कि आपको यहाँ Collective Noun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ । ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।


इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Common Noun का प्रयोग सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏