संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Common Noun की पूरी जानकारी दी गई है । जैसे कि Common Noun क्या होता हैं ।' Common Noun किसे कहते हैं ।' Common Noun की परिभाषा क्या होती है ।' Common noun को कैसे पहचानते हैं । 

तथा Exam में Common Noun से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है, So इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढिए ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Common Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.

Common-Noun-in-Hindi

Common Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Common noun को हिंदी में जातिवाचक संज्ञा कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम जातिवाचक संज्ञा होता है ।

Common noun की परिभाषा क्या होती है?

परिभाषा : वह नाम जिससे किसी व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु आदि के पूरी जाति, श्रेणी अथवा वर्ग का बोध हो, उस नाम को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं । अर्थात

वह नाम जिससे किसी खास 'व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु' आदि का बोध ना होकर उसके पूरे जाति, श्रेणी या वर्ग का बोध हो उस नाम को Common Noun कहते हैं । 

Common Noun क्या है ?

यह Noun का एक प्रकार है । जिसका मतलब होता है कोई आम  ( Common ) नाम अर्थात वह नाम जिससे किसी व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु आदि के पूरी जाति, श्रेणी अथवा वर्ग का बोध हो, 

अर्थात वह नाम जिसका प्रयोग किसी जाति, वर्ग या श्रेणी के सभी Member के लिए किया जा सके । उस नाम को Common Noun कहते हैं ।

यह किसी का अपना ( Personal ) नाम नहीं होता है । यह एक प्रकार के पूरी जाति, वर्ग या श्रेणी को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम होता है। जिस नाम से उस जाति, वर्ग या श्रेणी के सभी member जाने जाते हैं । 

इसे कुछ Examples से समझिये ।

1. Student : Student एक common noun है क्योंकि इससे पढने लिखने वाले बच्चों की पूरी जाति का बोध होता है । इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी पढने लिखने वाले बच्चों के लिए किया जा सकता है । 

हम दुनिया के किसी भी पढने लिखने वाले बच्चे को Student बोल सकते हैं ।, यह पढने लिखने वाले बच्चों को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है ।
 
2. Child : Child कम उम्र के बच्चों को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है । हम दुनिया के किसी भी कम उम्र के बच्चे को child बोल सकते हैं । यह कम उम्र के बच्चों की पूरी जाति को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है ।

3. Boy : Boy भी एक Common noun है। हम middle age तक के किसी भी पुल्लिंग बच्चे को Boy बोल सकते हैं । यह middle age तक के पुल्लिंग बच्चों की पूरी जाति को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है ।

Common Noun Examples in Hindi to English

1. व्यक्तियों ( Persons ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• Boy
• Girl
• Child
• Children

• Man
• Sister
• Father
• Mother
• Brother
• Woman

• Actor
• Doctor
• Leader
• Soldier
• Student
• Teacher
• Engineer

Note : व्यक्तियो के Personal नाम Proper noun होता है । जैसे 

1. Karan
2. Suman
3. Ranveer
4. Kanchan
5. M.S Dhoni
6. Akshay Kumar
7. Sachin Tendulkar

2. जगहों ( Places ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• City
• State
• Town
• Street
• Village
• District
• Country

• Park
• Beach
• Island
• Station
• Market
• Airport
• Garden
• Stadium

3. जानवरों ( Animals ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• Cat
• Dog
• Cow
• Lion
• Horse
• Snake
• Monkey
• Elephant

4. बस्तुओं ( Things ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• Bag
• Box
• Plate
• Glass 
• Chair
• Paper

• Pen
• Book
• Table
• Pillow
• Pencil
• Medicine

• Car
• Bus
• Train
• Mobile
• Laptop
• Computer

Some Other Common Noun Examples  

• Movie
• Film
• School
• College
• River
• Sea
• Tree
• Fruit
• Hospital
• Game
• Hotel
• Restaurant
• Mountain
• Hill
• Television
• Phone
• Mall
• Shop
• Field
• House
• Day
• Week
• Month
• Year
• Season
• Today
• Everyday
• Yesterday
• Tomorrow

Note : जरा यहाँ ध्यान दीजिए ।

कॉमन नाउन Singular और Plural दोनो होते हैं । और इनका Plural भी बनाया जाता है ।

1. Singular Common Noun : वह Common noun जिससे एक का बोध हो । जैसे 

Boy, Girl, Student, Child, Brother, Cow, Dog, Cat, Bag, Pen, Book, Car etc

2. Plural Common Noun :- वह Common noun जिससे एक से ज्यादा चीजों का बोध हो । जैसे

Boys, Girls, Students, Children, Brothers, Cows, Dogs, Cats, Bags, Pens, Books, Cars etc


[(( Rules & Examples ))]

Common Noun Examination Types of Questions Examples in Hindi to English.

Concept-1- Common Noun का पहला अक्षर Capital Letter में नहीं लिखा जाता है । लेकिन अगर कोई Common Noun वाक्य के शुरू में आए तब उसका पहला अक्षर Capital letter में लिखा जाता है ।

1. He is a boy.
2. They are students.
3. I saw him yesterday.
4. This is my bag not yours.
5. I take medicine everyday.

6. Man is mortal.
7. Today is holiday.
8. Dogs are faithful.
9. Children are naughty.
10. Cows give milk everyday.

Concept-2 :- यदि वाक्य का Subject कोई Common Noun हो और वह Singular हो तो उसके साथ Singular verb का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. Man is mortal.
2. Today is holiday.
3. That bag was mine.
4. The cow gives milk.
5. This glass has less water.
6. This child is very intelligent.

यहाँ 'Man, Today, Bag, Cow, Glass, Child' सभी Singular Common Noun है । इसलिए इनके साथ Singular verb ( is, was, gives, has ) का प्रयोग हुआ है 

Concept-3 :- यदि वाक्य का Subject कोई Common Noun हो और वह Plural हो तो उसके साथ Plural verb का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. Dogs are faithful.
2. Children are naughty.
3. Cows give milk everyday.
4. My friends have two cars.
5. Those boys were very clever.

यहाँ पर  Dogs, Children, Cows, Friends, Boys, Students सभी Plural Common Noun हैं । इसलिए इनके साथ Plural verb ( are, give, have were ) का प्रयोग हुआ है ।

Concept-4 :- यदि वाक्य का Subject कोई Common Noun हो और वह Singular हो । तो उसके पहले Article ( The ) का प्रयोग पूरी जाति का बोध कराने के लिए किया जाता है । जैसे

1. गाय दूध देती है । The cow gives milk.
2. सिह बहादुर होता है । The lion is brave.
3. बिल्ली मांस खाती है । The cat eats meat.
4. घोड़ा उपयोगी होता है । The horse is useful.
5. गाय एक जानवर है । The cow is an animal.

Note : :- लेकिन पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Common Noun के साथ The का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे 

1. गायें दूध देती हैं । Cows give milk.
2. गायें नेक होती हैं । Cows are innocent.
3. घोड़े उपयोगी होते हैं । Horses are useful.
4. बिल्लियाँ फुर्तीली होती हैं ।  Cats are active.
5. बच्चें नटखट होते हैं ।  Children are naughty.

Concept-5 : Singular Common Noun के पहले हमेशा Article ( A, An, The ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे 

1. He is a boy.
2. I am a teacher.
3. You are a student.
4. Tolu is playing in the garden.
5. The teacher is teaching in the class.

Note : किंतु Plural Common Noun के पहले सामान्य अर्थ में Article ( A, An, The ) का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे 

1. We are students.
2. They were good boys.
3. Children are naughty.
4. She has three brothers.
5. They are Indian soldiers.

I hope कि आपको यहाँ Common Noun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ । ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।


इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Common Noun का प्रयोग सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏