संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Concrete Noun की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि Concrete Noun किसे कहते हैं । Concrete Noun की 'परिभाषा' क्या होती है । Concrete noun को कैसे पहचानते हैं, इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है । So इस पोस्ट को 'ध्यानपूर्वक' अंत तक पढिए ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Concrete Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.

Concrete-Noun-in-Hindi

भौतिक अस्तित्व ( Physical Existence ) के आधार पर Noun के कितने प्रकार होते हैं ?

आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण में भौतिक अस्तित्व ( Physical existence ) के आधार पर Noun को दो भागों में बांटा गया है । जो कि निम्न् हैं 

1. Concrete Noun ( ठोस संज्ञा )
2. Abstract Noun ( भाव वाचक संज्ञा )

Concrete Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Concrete Noun को हिंदी में ठोस संज्ञा या फिर ठोस वाचक संज्ञा कहते हैं ।

Concrete Noun की परिभाषा क्या होती है 

परिभाषा : वह noun जिन्हें हम अपने ज्ञानेंद्रियों ( आँख, नाक, कान, जीभ और त्वचा ) द्वारा पहचान सकते हैं अर्थात वह noun जिन्हें "देखा, छूआ, सूंघा, चखा या सुना" जा सकता है। उन्हें Concrete Noun कहते हैं । जैसे

Pen ( कलम )
Copy ( कॉपी )
Table ( टेबुल )
Boy ( लड़का )
Girl ( लड़की )
Tree ( पेड़ )
Voice ( आवाज )
Noice ( शोरगुल )
Music ( संगीत )
Coffee ( कॉफी )
Hair ( बाल )
Sun ( सूर्य )
Moon ( चाँद )
Star ( तारा )
Flower ( फूल )
Mobile ( मोबाईल )
Computer ( कम्प्यूटर )

Concrete Noun क्या है ?

यह Noun का एक भाग है जिसका मतलब होता है वे सभी चीजें जिनका भौतिक अस्तित्व ( Physical existence ) हो । यानि जिन्हें हम अपने ज्ञानेंद्रियों ( 'आँख, नाक, कान, जीभ, त्वचा' ) द्वारा पहचान सकते हैं जिन्हें हम अपने 5 ज्ञानेंद्रियों में से किसी से उसका पहचान कर सकते हैं । 

अर्थात वे सभी चीजें जिन्हें "देखा, छूआ, सूंघा, चखा या सुना" जा सकता है उनके नाम को Concrete Noun कहा जाता है। 

इस दुनिया में मौजूद वे सभी चीजें जिन्हें हम अपने '5' ज्ञानेंद्रियों में से किसी एक से उसका पहचान कर सकते हैं, यानि जिन्हें हम देख सकते हैं या छू सकते हैं या सूघ सकते हैं या चख सकते हैं या सुन सकते हैं । उनके नाम को Concrete Noun कहा जाता है जैसे

1. Pen ( कलम )

Pen को हम देख और छू सकते हैं इसलिए यह एक Concrete noun है ।

2. Music ( संगीत )

Music को हमलोग सुनते हैं, इसे सुना जा सकता है इसलिए यह एक Concrete noun है ।

3. Perfume ( इंत्र )

Perfume को हम सूघ कर बता सकते हैं कि उसका खुशबू कैसा है इसलिए यह एक Concrete noun है ।

4. Voice ( आवाज )

किसी भी तरह के Voice को हम सुन सकते हैं । इसलिए यह भी एक Concrete noun होता है ।

Tea, Coffee ( चाय, कॉफी )

Tea / Coffee को हम चख कर बता सकते हैं कि उसका स्वाद कैसा है इसलिए यह एक Concrete noun है ।

Concrete Noun More Examples : 

Person : Ram, Shyam, Boy, Girl, Man, Woman, Doctor, Engineer, Teacher Actor, Singer etc 

Animal : Cat, Dog, Cow, Lion, Tiger, Horse, Got, Snake, Elephant etc

Things : Pen, Copy, Bag, Mobile, Computer, T.V, Fan, Table, Bed, Chair, Car, Bus, Train, Water, Milk, Fire, Perfume etc

I hope कि आपको यहाँ Concrete Noun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ । ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।


इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Common Noun का प्रयोग सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏