संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Countable And Uncountable Noun की पूरी जानकारी दी गई है ।' जैसे कि countable & uncountable noun किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा क्या होती है, इसे कैसे पहचानते हैं ।
तथा 'Exam' में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं । इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है। So इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढिए ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Countable and Uncountable Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.
Countable Noun को हिंदी में क्या कहते हैं
Countable Noun को हिंदी में 'गणनीय संज्ञा' कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम गणनीय संज्ञा होता है ।
Uncountable noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Uncountable Noun को हिंदी में अगणनीय संज्ञा कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम अगणनीय संज्ञा होता है ।
Countable और Uncountable Noun क्या है ?
ये दोनो ही Noun (संज्ञा) के भाग हैं। आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण में Noun को गिनती ( Count ) के आधार पर 'दो भागों में' बाँटा गया है । जो कि निम्न् हैं ।
1. Countable Noun ( गणनीय संज्ञा )
2. Uncountable Noun ( अगणनीय संज्ञा )
Countable Noun किसे कहते हैं ?
Countable Noun उन चीजों को कहते हैं जिनकी गिनती की जा सकती है यानि जिन्हें हम और आप गिन ( Count ) सकते हैं जिन्हें गिनकर हम उनकी संख्या बता सकते हैं कि 'वो एक है, दो है, चार है, दस है, सौ है, हजार है या कितने हैं' ।
परिभाषा : वे सभी चीजेंं जिनकी गिनती की जा सकती है यानि जिन्हें गिना जा सकता है । उनके नाम को Countable Noun कहते हैं । जैसे
Boy, Girl, Student etc
Coin, Note, Rupee etc
Cow, Cat, Dog Lion etc
School, College, Shop, House etc
Tree, Pen, Copy, Table, Chair etc
State, Country, District, Village etc
Minute, Hour, Day, Month, Year etc
Note :- Countable Noun के अंतर्गत तीन प्रकार के Noun को रखा गया है । जो निम्न् हैं ।
1. Proper Noun ( व्यक्तिवाचक संज्ञा )
2. Common Noun ( जातिवाचक संज्ञा )
3. Collective Noun ( समूहवाचक संज्ञा )
इन तीनों के बारे में पिछले पोस्टो में बताया जा चुका है । So यदि आप इन तीनों के बारे में पढना चाहते हैं तो नीचें link दिया गया है ।
Uncountable Noun किसे कहते हैं ?
Uncountable Noun उन चीजों को कहते हैं। जिनकी गिनती नहीं की जा सकती है। यानि जिन्हें गिना ( Count ) नहीं जा सकता । हम गिनकर उनकी संख्या नहीं बता सकते हैं कि वो एक हैं, दो हैं, चार हैं या कितने हैं ।
परिभाषा : वे सभी Nouns जिन्हें गिना नहीं जा सकता है उन्हें Uncountable Noun कहते हैं । जैसे
1. Milk ( दूध )
Milk ( दूध ) को नापा या तौला जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।
2. Water ( पानी )
Water ( पानी ) को नापा या तौला जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।
3. Sand ( रेत, बालू )
Sand ( रेत ) को मापा जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।
4. Love ( प्रेम )
Love ( प्रेम ) को केवल महसूस किया जा सकता है । किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।
5. Beauty ( सौंदर्य )
Beauty ( सौंदर्य ) को केवल महसूस किया जा सकता है । किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है
6. Bravery ( बहादुरी )
Bravery ( बहादुरी ) को केवल महसूस किया जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।
Note :- Uncountable Noun के अंतर्गत 'दो प्रकार के' Noun को रखा गया है जो निम्न् हैं ।
1. Material Noun ( द्रव्यवाचक संज्ञा )
2. Abstract Noun ( समूहवाचक संज्ञा )
इन दोनो के बारे में पिछले पोस्टो में बताया जा चुका है । So यदि आप इन दोनों के बारे में पढना चाहते हैं तो नीचें link दिया गया है ।
Difference Between Countable and Uncountable Noun
अब Countable Noun और Uncountable Noun के बीच के अंतर को समझिये ।
◆ Countable Noun ( गणनीय संज्ञा )
1. Countable Noun को गिना जा सकता है ।
2. इनके साथ Article ( a/an ) का प्रयोग किया जा सकता है ।
3. इनके साथ Singular और Plural दोनो प्रकार के Verb का प्रयोग होता है ।
4. इनके साथ Cardinal Numbers ( One, Two, Three, Four, Five etc ) का प्रयोग होता है ।
5. इनके साथ Many, How many, Few, A few, the few, Several, A number of, A great number of, A large number of आदि का प्रयोग होता है ।
◆ Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा)
1. Uncountable Noun को गिना नहीं जा सकता है ।
2. इनके साथ Article (a/an) का प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।
3. इनके साथ Singular Verb का प्रयोग किया जाता है ।
4. इनके साथ Cardinal Numbers ( One, Two, Three, Four, Five etc ) का प्रयोग नहीं होता है ।
5. इनके साथ Much, How much, little, A little, The little,,, A great deal of,,, A good deal of,, A large amount of, A great amount of आदि का प्रयोग होता है
-----
Note- All, No, Enough, Any, Some, A lot of, lots of, Plenty of आदि का प्रयोग दोनो के साथ किया जाता है ।
-----
Note :- यदि आप सब इसके Examination Types of Questions और Uses of Rules को भी पढना चाहते हैं । तो नीचें Comment कीजिए, आपके Comment आने पर हम अपलोड कर देंगें ।
I hope कि आपको यहाँ Countable and Uncountable Noun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ । ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।
◆ Next Post Link >>>
इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।
अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Common Noun का प्रयोग सीख सकें ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।