संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Material Noun की पूरी जानकारी दी गई है । जैसे कि Material Noun क्या होता हैं ।, Material Noun किसे कहते हैं ।, Material Noun की परिभाषा क्या होती है । Material noun को कैसे पहचानते हैं । 

तथा Exam में Material Noun से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है So इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढिए ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Material Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.

Material-noun-in-hindi

Material Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Material Noun को हिन्दी में द्रव्यवाचक या पदार्थवाचक संज्ञा कहते हैं । यानि कि इसका हिन्दी नाम द्रव्यवाचक संज्ञा या पदार्थ वाचक संज्ञा होता है ।

Material Noun की परिभाषा क्या होती है ?

परिभाषा : वें सभी चीजेंं ( पदार्थ या तत्व ) जिनसे कोई दूसरी चीजें बनाई जा सकें उन्हें Material Noun कहते हैं । जैसे

• Soil
• Milk
• Gold
• Brick
• Wood
• Water
• Plastic
• Copper
• Cement
• Aluminum

इसे दूसरे शब्दों में कहे तो 

परिभाषा : वह नाउन जिसे मापा या तौला जा सके किंतु गिना नहीं जा सकें उसे Material Noun कहते हैं जैसे

Definition : A noun that can be measured or weight but can't be counted is called Material Noun.

• Oil
• Air
• Gas
• Rice
• Milk
• Gold
• Sugar
• Wood
• Water
• Paneer

Material Noun क्या है ?

यह नाउन का एक भाग है जिसका मतलब होता है, वे सभी चीजें जिनसे कोई दूसरी चीजें बनाई जा सकें ।, Material Noun मूलतः Raw material (कच्चा पदार्थ) को कहा जाता है जिनसे कोई बस्तु बनाई जाती है । अर्थात

इस दुनिया में जितने भी Raw material हैं जिनसे कोई चीज बनाई जाती हैं या जिनसे कोई चीज बनता है । उनके नाम को Material Noun कहा जाता है आप अपने आस पास बहुत से ऐसे चीजों को देखते होंगे जिनसे कोई दूसरी चीजेंं बनाई जाती है। जैसे

1. Gold ( सोना )

Gold से जेवर गहनें आदि बनाए जाते हैं ।

2. Milk ( दूध )

Milk से मिठाई, पनीर, पेड़ा आदि बनाए जाते हैं ।

3. Wood ( लकड़ी )

Wood से टेबुल, कुर्सी, बेड, खिड़की आदि बनाए जाते हैं ।

Note : अतः वे तमाम बस्तुएं जिनसे दूसरी अन्य बस्तुएं बनाई जा सकती है उनके नाम को Material Noun कहते हैं ।

इसे दूसरे शब्दों में कहे तो 

वे सभी चीजें जिसे मापा या तौला जा सके किंतु गिना नहीं जा सकें उन्हें Material Noun कहते हैं ।, यानि कि वे सभी चीजेंं जिन्हें हम माप सकते हैं या जिन्हें हम तौल सकते हैं । यानि जिन्हें हम माप या तौलकर खरीदते या बेचते हैं उन्हें ही Material Noun कहा जाता है । जैसे

3. Gold ( सोना )

Gold को तौल कर बेचते या खरीदते हैं गिनकर नहीं ।

2. Water ( पानी )

Water को लीटर में मापा जाता है गिना नहीं जाता है ।

1. Rice ( चावल )

Rice को हम तौल कर बेचते या खरीदते हैं गिनकर नहीं ।

4. Wood ( लकड़ी )

Wood को मापकर kb या fit में खरीदा और बेचा जाता है ।

Note : अतः वे सभी चीजें जिनसे कोई दूसरी चीजें बनाई जा सकें । या वे सभी चीजें जिसे मापा या तौला जा सके किंतु गिना नहीं जा सकें उन्हें Material Noun कहते हैं ।

Material Noun Uncountable ( अगणनीय ) होते हैं तथा इसका मुख्य स्त्रोत प्रकृति से प्राप्त बस्तुएं होती है । और यह ठोस, तरल और गैस तीनो रूपों में पाए जाते हैं जैसे

ठोस रूपों में : Gold, Wood, Brick, Cement, Iron, Rice, Wheat, Diamond etc

तरल रूपों में : Water, Milk, Oil, Petrol, Honey etc

गैस के रूप में : Air, Gas

Material Noun Examples : 

• Soil
• Plastic
• Water
• Air
• Gas
• Petrol
• Wood
• Salt
• Rice
• Silver
• Gold
• Coal
• Iron
• Copper
• Oil
• Wheat
• Aluminum
• Cotton
• Diesel
• Paraffin
• Coffee
• Tea
• Sugar
• Diamond
• Sand
• Stone
• Ghee
• Butter
• Milk
• Egg
• Honey
• Brick
• Cement
• Cheese
• Paneer


[(( Rules और Examples ))]

Material Noun Examination Types of Questions Examples in Hindi to English.

Concept-1 : Material Noun हमेशा Singular होते हैं और इनके साथ हमेशा Singular verb का प्रयोग किया जाता है । जैसे 

• जल ही जीवन है ।
>Water is life.

• दूध उजला होता है ।
> Milk is white.

• चीनी मीठी होती है ।
> Sugar is sweet.

• शहद मीठी लगती है ।
> Honey is sweet.

• सोना एक बहुमूल्य धातु होता है ।
> Gold is a precious metal.

• पानी 100℃ तापमान पर उबलता है ।
> Water boils at 100℃ temperature.

Concept-2 : Material Noun के पहले प्रायः Article ( a, an, the ) का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे 

• दूध उजला होता है ।
> Milk is white.

• पानी उपयोगी होता है ।
> Water is useful.

• तेल पानी पर तैरता है ।
> Oil floats on water.

• सोना एक बहुमूल्य धातु होता है ।
> Gold is a precious metal.

• यह पायल चाँदी से बनी है ।
> This anklet is made of silver.

• लोहा सोना से ज्यादा उपयोगी होता है ।
> Iron is more useful than gold.

• पानी 100℃ तापमान पर उबलता है ।
> Water boils at 100℃ temperature.

Note : किंतु जब Material Noun से खास या निश्चितता का बोध हो तब Material Noun के पहले Article ( The ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे

• दूध बहुत गरम है । 
> The milk is very hot.

( यहाँ किसी निश्चित दूध के बारे में बोला गया कि वह बहुत गरम है । इसलिए इसके पहले Article ( The ) का प्रयोग किया गया । ) इसी प्रकार

• इस रींग का सोना शुद्ध है ।
The gold of this ring is pure.

• इस ग्लास का पानी गंदा है ।
> The water of this glass is dirty.

Note :- यदि आप और Concept सीखना चाहते हैं । तो नीचे Video का link दिया गया है उसे देखिए, उसमें आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आएगा ।


I hope कि आपको यहाँ Material Noun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ । ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।


इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Common Noun का प्रयोग सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏