संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Use of Might के बारे में बताया गया है कि Might का प्रयोग कब किया जाता है तथा Might को यूज करने के कौन कौन से Rules और Structure हैं इत्यादि

Use of Might Rules Structures and Examples etc in Hindi


Might का प्रयोग कब किया जाता है ।

Might का प्रयोग निम्न Condition में किया जाता है ।

1. Less Possibility को बताने के लिए

2. Past form of May के रूप में 


[(( कम संभावना ))]
----------------------------
[(( Less Possibility ))]

Might का प्रयोग Less Possibility ( कम संभावना ) को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि 

जब किसी कार्य-व्यापार के होने या ना होने की संभावना बहुत ही कम हो, आप यह मान लें कि उसके होने या ना होने की संभावना लगभग 10 से 15% हो तब इस Condition में Might का प्रयोग किया जाता है । जै

1. शायद ऐसा हो सकता है ।
2. शायद हमें देर हो सकती है ।
3. शायद आज बारिश हो सकती है ।
4. शायद ही हमलोग आज वहाँ जाएँ ।
5. शायद वे लोग यहाँ आ भी सकते हैं ।

इस प्रकार के less possibility वाले वाक्यों को नीचे दिए गए structure के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + might + v1 + Object.

Subject + might + not + v1 + Object.

Examples : 

शायद आज बारिश हो ।/
शायद ही आज बारिश होगी ।/
शायद आज बारिश हो सकती है ।/
शायद ही आज बारिश हो सकती है ।
It might rain today.


शायद हमें देर हो सकती है ।
We might get late.

शायद वो तुम्हें हरा सकता है।
He might defeat you.

शायद ही हमलोग आज वहाँ जाएँ ।
We might go there today.

शायद वे लोग यहाँ आ भी सकते हैं ।
They might come here.

शायद वह अपना इरादा कर सकता है ।
He might change his mind.

शायद वो मेरे प्रस्ताव को ठुकरा सकती है ।
She might refuse my proposal


शायद ही वो यह कर सकता है ।
He might do it.

शायद ही तुम पास कर सकते हो ।
You might pass.

शायद वो हमें वहां मिल सकता है 
He might meet us there.

शायद वो किसी भी वक्त आ सकती है ।
She might come any time.

शायद ही मै कुछ मिनट लेट हो सकता हूँ ।
I might be a few minutes late.

मै शायद ही इस मामले मे तुम्हारी मदद कर सकता हूँ ।
I might help you about this matter.

Note : ध्यान रखें कि हिंदी में बोलने के तरीके अलग अलग हो सकते हैं । किसी में गा/गे/गी लगा हो सकता है । किसी में सकता है/सकती है/सकते हैं, लगा हो सकता है या फिर कुछ और भी हो सकते हैं । किंतु इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । बस 

इतना ध्यान रखें कि Situation क्या है । यदि बहुत ही कम संभावना को बताना है तब might का प्रयोग किया जाएगा । otherwise दूसरे Modal verbs ( जैसे Can, May, Could etc ) का प्रयोग किया जाएगा ।


[(( Past form of May ))]
-------------------------------------------
((( May के Past form के रूप में )))

Note : Might का प्रयोग May के Past form के रूप में Indirect Speech ( Narration ) में किया जाता है । 

For Examples : 

Direct : He said," I may get late."
Indirect : He said that he might get late.

Direct : She said to me," May you die!"
Indirect : She crused me that I might die.

Direct : He said," May God bless you!"
Indirect : He prayed that God might bless me.

Direct : He said to me," May God help you!"
Indirect : He prayed that God might help me.

Direct : Ram said," I may change my mind."
Indirect : Ram said that he might change his mind.

Direct : Rahul said," I may go to delhi."
Indirect : Rahul said that he might go to delhi.

Direct : He said to me," it may rain today."
Indirect : He told me that it might rain that day.


[(( Next Post Link ))]

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Use of Would का Full प्रयोग सीख सकें ।

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏