संक्षिप्त विवरण :: आज के इस पोस्ट में Shall have and Will have के बारे में सभी चीजों को Full details में बताया गया है । जैसे कि
Shall have और Will have का प्रयोग 'कब' किया जाता है। Shall have & will have वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है । इसके कौन कौन से Basic Points होते हैं । । तथा Shall have & will have को प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं इत्यादि ।
और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H word Sentences ) के ढेर सारे Examples & Exercises दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें । और आपके सारे doubt अच्छे से clear हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Page➝ All Translation Post link List में क्रमशः दिए गए हैं, और यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ।
Shall have And Will have ke Rules, Structure, Examples, Exercises etc in hindi.
[(( Basic Points ))]
-----------------------------
किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें । फिर बाकी चीजों को सीखें ।
Verb to have के रूप Present, Past & Future में ।
Verb to have का रूप Present Tense में Has / Have, Past Tense मे Had और Future Tense में Shall have और Will have होता है ।
Shall have & Will have के हिंदी मीनिंग
Shall have : रखेगा/पास होगा/में होगा
Will have : रखेगा/पास होगा/में होगा
किसके साथ Shall have और किसके साथ Will have का प्रयोग होगा ।
सामान्यतः I और We के साथ Shall have और बाकी सभी Subject के साथ Will have का प्रयोग होता है । नीचे देखें ।
I : Shall have
We : Shall have
it : Will have
He : Will have
She : Will have
You : Will have
They : will have
Rahul : Will have
Mohan : Will have
Girls : Will have
Boys : Will have
Children : Will have
Your brother : Will have
Your brothers : Will have
Note : Shall/Will के बाद has का प्रयोग कभी नही होता है
Shall have और Will have का प्रयोग कब किया जाता है ।
इसका प्रयोग भविष्य में अधिकार/सम्बन्ध का भाव प्रकट करने के लिए किया जाता है । भबिष्य मे यानि आने वाले समय में हमारे पास कोई चीज होगी, इसके के लिए Shall have/Will have का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग "में होगा" के Sense के लिए भी होता है ।
Shall have And Will have वाले हिन्दी वाक्यों की पहचान और Examples
पहचान : वाक्य के अंत में 'गा/गे/गी' इत्यादि लगे रहते हैं । और वाक्य से यह बोध होता है कि भबिष्य में यानि कि आने वाले समय में Subject के पास कुछ होगा । जैसे
हमें एक घर होगा । We shall have a house.
हमें सफलता मिलेगी । We shall have success.
राधा को एक पुत्र होगा । Radha will have a son.
मेरे पास सबकुछ होगा । i shall have everything.
उसके पास एक लैपटॉप होगा । He will have a laptop.
राजीव को दो पुत्री होगीं । Rajesh will have two sons.
मेरे पास पर्याप्त पैसे होगें । i shall have enough money.
उस कमरे में खिलाड़ियाँ नहीं होंगीं ।। That room will not have windows.
मेरे अलमारी में कई सारे कपड़े होंगे My almirah will have so many clothes.
How to Use of Shall have Will have in Affirmative Sentences, it's Uses of Rules, Structure & Examples
Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य
1. मेरे पास पैसें होगें ।
2. तुम्हारे पास ज्ञान होगा।
3. राधा को एक पुत्र होगा ।
4. उनलोगों के पास खुशियाँ होंगी ।
5. मेरे पास एक सरकारी नौकरी होगी ।
6. मेरे अलमारी में कई सारे कपड़े होंगे ।
ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए "Structure" के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + Shall/Will + have + Objective parts.
मेरे पास पैसें होगें । i shall have money.
हमें सफलता मिलेगी । We shall have success.
हमलोगों के पास समय होगा । We shall have time.
तुम्हारे पास ज्ञान होगा । You will have knowledge.
रवि को तीन बच्चे होंगें । Ravi will have three kids.
राजू को एक भाई होगा । Raju will have a brother.
हमारे पास पर्याप्त पैसे होगें । We shall have enough money.
उसे सफलता मिलेगी । He will have success.
हमारे पास दौलत होगी । We shall have wealth.
राधा को एक पुत्र होगा । Radha will have a son.
सोहन को ईनाम मिलेगा । Sohan will have a prize.
राजेश को दो पुत्र होगा । Rajesh will have two sons.
उसके पास एक लैपटॉप होगा । He will have a laptop.
तुम्हारे पास सबकुछ होगा । You will have everything.
उनलोगों के पास खुशियाँ होंगी । They will have happiness.
मुझे एक अच्छा घर होगा i shall have a beautiful house.
हमारे पास 10 लाख रूपये होंगें । We shall have 10 lakhs.
मेरे पास एक सरकारी नौकरी होगी ।। I shall have a government.
मेरे पास अगले साल एक Car होगी । i shall have a car next year.
मेरे office में जल्द ही 50 employees होंगें । My office will have 50 employees soon.
मेरे अलमारी में कई सारे कपड़े होंगे My almirah will have plenty of clothes.
Negative Sentences of Shall have & Will have and it's Uses of Rules, Structure & Examples
Negative Sentences : नाकारात्मक वाक्य
1. मेरे पास पैसे नही रहेगे ।
2. तुम्हे शान्ति नही मिलेगी ।
3. तुम्हें गहन ज्ञान नहीं होगा ।
4. उस किचन में नल नहीं होगा ।
5. इस कमरें में खिड़कियां नहीं होंगीं ।
Negative Sentences बनाना बिल्कुल आसान है । बस आप Shall/Will के बाद not लगा दें । नीचे Structure में देखें ।
Subject + Shall/Will + not + have + Objective parts.
मेरे पास पैसे नही रहेगे । i shall not have money.
तुम्हे शान्ति नही मिलेगी । you will not have peace.
हमलोगों के पास समय नही होगा । We Shall not have time.
तुम्हें गहन ज्ञान नहीं होगा । You will not have deep knowledge.
राम को सफलता नही मिलेगी । Ram will not have success.
रीता को एक पुत्री नहीं होगी । Reeta will not have a daughter.
राजेश को 5 बच्चे नहीं होगें । Rajesh will not have 5 kids.
उस किचन में नल नहीं होगा । That kitchen will not have a tap.
इस कमरें में खिड़कियां नहीं होंगीं । This room will not have windows.
अगले साल तुम्हारे पास एक Bike नहीं होगा । You will not have a bike next year.
Interrogative Sentences of Shall have & Will have and it's Uses of Rules, Structure & Examples
Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य
Interrogative Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं ।
1. क्या मेरे पास पैसें होंगे ?
2. क्या अंजली को बच्चे होगें ?
3. क्या मुझे 5 लाख रूपये होंगे ?
4. क्या हमारे पास सबकुछ नहीं होगा ?
5. क्या भारत के पास पर्याप्त पेट्रोल रहेगा ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है
ऐसें प्रश्नवाचक वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार Translate किया जाता है ।
Shall/Will + Subject + have + Objective parts.
Shall/Will + Subject + not + have + Objective parts.
क्या मेरे पास पैसें होंगे ? Shall i have money ?
क्या गीता को पुत्र होगा ? Will Gita have a son ?
क्या अंजली को बच्चे होगें ? Will Anjali have kids ?
क्या उसके पास कुछ होगा ? Will he have something ?
क्या तुम्हारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होगें ? Will you not have enough money ?
क्या मुझे 5 लाख रूपये होंगे ? Shall i have 5 lakhs rupees ?
क्या मेरे पास सबकुछ नहीं होगा ? Shall i not have everything ?
क्या उनलोगों को सफलता मिलेगी ? Will they have success ?
क्या भारत के पास पर्याप्त पेट्रोल रहेगा ? Will india have enough petrol ?
क्या उनलोगो के पास करने के लिए कुछ नही होगा ? Will they not have anything to do ?
W.h Question Sentences of Shall have Will have, it's Uses of Rules, Structure & Examples
W.H Word Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य
W.H Question Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप ( हाँ या ना ) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं ।
1. उसे सफलता क्यों नहीं मिलेगी ?
2. तुम्हारे पास कैसे सबकुछ होगा ?
3. राहुल के पास पैसे क्यों नहीं होंगे ?
4. तुम्हारे पास 5 लाख रूपयें कैसे होंगें ?
5. तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यो नही रहेगा ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।
इस प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्यों को Translate करने के लिए सबसे पहले 'W.H Word' को लिखते हैंं, और फिर Interrogative Sentences की तरह से Translate कर दिया जाता है । नीचे Structure में देखें ।
W.H Word + Shall/Will + Subject + have + Objective parts.
W.H Word + Shall/Will + Subject + not + have + Objective parts.
उसके पास क्या होगा ? What will he have ?
तुम्हे कब अक्ल होगी ? When will you have sense ?
तुम्हारे पास कैसे सबकुछ होगा ? How will you have everything ?
तुम्हारे पास समय क्यो नही होगा ? Why will you not have time ?
राहुल के पास पैसे क्यों नहीं होंगे ? Why will Rahul not have money ?
उसे सफलता क्यों नहीं मिलेगी ? Why will he not have success ?
हमें कैसे सफलता मिलेगी How shall we have success ?
तुम्हे कैसे इज्जत मिलेगी ? How will you have respect ?
तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यो नही रहेगा ? Why will you not have time for me ?
तुम्हारे पास 5 लाख रूपयें कैसे होंगें ? How will you have 5 lakhs ?
Note : अब Shall have का प्रयोग Spoken English में नहीं किया जाता है अब Spoken English में सभी Subject के साथ Will have का ही प्रयोग किया जाता है ।। ऊपर जहाँ जहाँ भी Shall have का प्रयोग किया गया है । आप चाहे तो वहाँ वहाँ Will have को भी लगा सकते हैं ।
>>> Next Post Link >>>
यदि आप पिछले बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।
1. Is, Am, Are का Full प्रयोग सीखें । ।👇
2. Was और Were का Full प्रयोग सीखें ।।
3. Shall be और Will be का प्रयोग सीखें।
4. this that these those का प्रयोग सीखें
5. Possessive Adjective का प्रयोग सीखें
6. Possessive Pronoun का प्रयोग सीखें।
7. Apostrophe 's का Full प्रयोग सीखें ।।
8. Has और Have का प्रयोग करना सीखें ।।
9. Use of Had का Full प्रयोग करना सीखें
10. Shall have और Will have सीखें ।
11. Verb to have+Infinitive का प्रयोग
12. Verb to be + Infinitive का प्रयोग ।
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को सकें ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।