संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Verb to be के साथ Infinitive ( to + v1 ) का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है । इसके बारे में Full details में बताया गया है ।। इस पोस्ट में इसके Basic points,, Uses of Rules,, Structures,, Examples इत्यादि सभी चीजो को विस्तार से बताया गया है । So आप इसे ध्यान से पढें और समझने का प्रयास करें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Page➝ All Translation Post link List में क्रमशः दिए गए हैं, और यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ।


How to Use of Infinitive With Verb to be ( Am to, Is to, Are to, Was to, Were to, Shall be to, Will be to) it's Basic points, Rules, Structures, Examples etc.

Use of verb to be with infinitive

Verb to be के अलग अलग ( विभिन्न ) रूप

Verb to be का रूप Present Tense में Am, Is, Are, Past Tense मे Was And Were और future Tense मे Shall be And Will be होता है । इन तीनो रूपो के बारे मे पिछले पोस्ट मे बताया जा चुका है यदि आप नहीं पढें हैं तो पहले इन्हें पढ लें । Link नीचे दिया गया है ।




अब इस पोस्ट में आप Verb to be के साथ infinitive का प्रयोग करना सीखेंगे । infinitive का मतलब होता है, to + v1 ( जैसे  to go, to eat, to dance etc )

Infinitive With Verb to be का प्रयोग कहाँ किया जाता है ।

वैसे वाक्य जिसके क्रिया के अंत में "ने को हूँ, ने को है, ने वाला हूँ, ने वाला हूँ, ने वाला है, ने वाली है, ने वाले हैं, ने वाली हैं।" इत्यादि लगे होते हैं । वहां इसका प्रयोग किया जाता है ।

वैसे वाक्य जिसके क्रिया के अंत में ने को था, ने को थी, ने वाला था, ने वाली थी, ने वाला थे, ने वाले थें इत्यादि लगे होते हैं वहां इसका प्रयोग किया जाता है ।

वैसे वाक्य जिसके क्रिया के अंत में ने को रहूँगा, ने को रहूँगी, ने वाला रहूँगा, ने वाली रहूँगी, ने वाले रहोगे, ने वाली रहोगी, ने वाले रहेंगा" इत्यादि लगे होते हैं वहां इसका प्रयोग किया जाता है 


[[[ ((( Present Tense में प्रयोग ))) ]]]

Use of Verb to be + infinitive ( Am to, Is to, Are to ) in Present Tense And it's Uses of Rules, Structures, Examples etc.

Am to, Is to, Are to वाले हिंदी वाक्यों की पहचान

पहचान : ऐसे वाक्यों के क्रिया के अंत में " ने को हूँ, ने को है, ने वाला हूँ, ने वाला हूँ, ने वाला है, ने वाली है, ने वाले हैं, ने वाली हैं" इत्यादि लगे होते हैं । जैसे

1. मै जाने को हूँ ।
1. मै जानेवाला हूँ ।

2. वो आने को है ।
2. वो आने वाला है ।

3. गाड़ी आने को है ।
3. गाड़ी आने वाली है ।

4. गाड़ी खुलने को है ।
5. वे लोग आने वाले हैं ।
6. तुम कहाँ जाने वाले हो ?
7. वे लोग कब आनेवाले हैं ?
8. मैच Start होने वाला है ।
9. हमलोग वहाँ जाने वाले हैं ।

ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए " Structures " के अनुसार बनाया जाता है ।

------------------------------------------------------Affirmative
Subject + Am/Is/Are + to + v1 + Object.
----------------------------------------------------------Negative
Subject + Am/Is/Are + not + to + v1 + Object.
---------------------------------------------------Interrogative
Am/Is/Are + Subject + not + to + v1 + Object ?
-------------------------------------------W.H Interrogative
W.H + Am/Is/Are + Subject + to + v1 + Object ?
-------------------------------------------------------------------------

v1 का मतलब Verb का first form ( मूल रूप ) होता है ।

किस Subject के साथ क्या लगेगा ।

इसका नियम same वही है जो आपने Is, am, are के प्रयोग वाले पोस्ट में पढ़ा है । फिर भी मै इसे बता देता हूँ ।

के साथ ( am to ) का प्रयोग किया जाता है ।

We, You, They और Plural noun के साथ ( are to ) का प्रयोग किया जाता है ।

He, she, it और Singular noun के साथ ( is to ) का प्रयोग किया जाता है।

I   ➣  am to

We  ➢ are to

You    are to

They    are to

Plural noun   ➣  are to

He  ➢  is to

She    is to

It          is to

Singular noun    is to

Examples :

1. मै जाने को हूँ ।  I am to go.
1. मै जानेवाला हूँ ।  I am to go.

2. वो आने को है ।  He is to come.
2. वो आने वाला है ।  He is to come.

3. गाड़ी आने को है ।  The train is to arrive.
3. गाड़ी आने वाली है ।  The train is to arrive.

गाड़ी खुलने को है ।  The train is to start.
वे लोग आने वाले हैं ।   They are to come.
मैच Start होने वाला है ।  Match is to start.
हमलोग वहाँ जाने वाले हैं ।  We are to go there.
श्याम मेरी मदद करने वाला है ।  Shyam is to help me.

मै गाड़ी खरीदने वाला हूँँ ।  I am to buy a car.
मै तुम्हें बहुत पीटने वाला हूँ । I am to beat you a lot.
राहुल लैपटॉप खरीदने वाला है Rahul is to buy a laptop.

मै वहां नहीं जाने वाला हूँ ।  I am not to go there.
मै कहीं नहीं जाने वाला हूँ ।  I am not to go anywhere.
वो कुछ नहीं करने वाला है ।  He is not to do anything.
वो कुछ नहीं करने वाली है ।  She is not to do anything.
वो तुम्हारी मदद नहीं करने वाला है । He is not to help you.
हमलोग कहीं नहीं जाने वाले हैं ।।    ➝    We are not to go anywhere

क्या वो आने वाली है ?  Is she to come ?
क्या वो कहीं जाने वाली है ?  Is she to go somewhere ?
क्या आप दिल्ली जाने वाले हैंं ?  Are you to go to delhi ?
क्या तुम एक कार खरीदने वाले हो ?Are you to buy a car ?
क्या आपका भाई नही आने वाला है ?  Is your brother not to come ?

क्या तुम कहीं और जाने वाले हो ?    Are you to go somewhere else ?
क्या सरकार हमलोगों की मदद नही करने वाली है ?   Is the government not to help us ?
क्या वे लोग इस काम को नही करने वाले है ।   Are they not to do this work ?

राजू क्या करने को है ?  What is Raju to do ?
तुम क्या करने वाले हो ?  What are you to do ?
तुम कहाँ जाने वाले हो ?  Where are you to go ?
राम कब आने वाला है ?  When is Ram to come ?
वे लोग कब आनेवाले हैं ?  When are they to come ?

हमलोग कैसे मरने वाले हैंं ?  How are we to die ?
वे लोग क्या करने वाले हैं ?  What are they to do ?
आप कहाँ ठहरने वाले हैं ?  Where are you to stay ?
तुम्हारी मदद कोई नहीं करने वाला है ?  No one is to help you ?
वह तुम्हारी मदद क्यो नही करने वाला है ?Why is he not to help you ?
आप परीक्षा क्यो नही देने वाले है ?     Why are you not to appear at the examination ?


[[[ ((( Past Tense में प्रयोग ))) ]]]

Use of Verb to be with infinitive ( was to & were to ) in Past Tense & it's Rules, Structures, Examples etc.

Was to, Were to वाले हिंदी वाक्यों की पहचान

पहचान : ऐसे वाक्यों के क्रिया के अंत में "ने को था, ने को थी, ने वाला था, ने वाली थी, ने वाला थे, ने वाले थें" इत्यादि लगे होते हैं । जैसे

1. मै जाने को था ।
1. मै जाने वाला था ।

2. गाड़ी आने को थी ।
2. गाड़ी आने वाली थी ।

3. हमलोग आनेवाले थें ।
4. तुम क्या करने वालें थे ?
5. तुम कहाँ जाने वाले थें ?
6. वे लोग कब आनेवाले थें ?
7. हम वहाँ नहीं जाने वाले थें ?

ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए " Structures " के अनुसार बनाया जाता है ।

------------------------------------------------------Affirmative
Subject + Was/Were + to + v1 + Object.
-----------------------------------------------------------Negative
Subject + Was/Were + not + to + v1 + Object.
---------------------------------------------------Interrogative
Was/Were + Subject + not + to + v1 + Object ?
---------------------------------------------------W.H Question
W.H + Was/Were + Subject + to + v1 + Object ?
-------------------------------------------------------------------------

v1 का मतलब Verb का first form ( मूल रूप ) होता है ।

किस Subject के साथ क्या लगेगा ।

इसका नियम same वही है जो आपने Was, Were के प्रयोग वाले पोस्ट में पढ़ा है । फिर भी मै इसे बता देता हूँ ।

I के साथ ( Was to ) का प्रयोग किया जाता है ।

We, You, They & Plural noun के साथ ( Were to ) का प्रयोग किया जाता है ।

 He, she, it और Singular noun के साथ ( Was to ) का प्रयोग किया जाता है।

I   ➝   Was to

We    Wers to

You  ➝  Were to

They     Were to

Plural noun   Were to

He     Was to

She  ➝  Was to

It    ➝     Was to

Singular noun  ➝  Was to

Examples :

1. मै जाने को था ।  I was to go.
1. मै जाने वाला था ।  I was to go.

2. गाड़ी आने को थी ।  The train was to arrive.
2. गाड़ी आने वाली थी ।  The train was to arrive.

हमलोग आनेवाले थें ।  We are to come.
मै कुछ पूछने वाला था ।  I was to ask something.
तुम कुछ कहने वाले थें ।  You were to say something.
वह कहीं जाने वाली थी ।   She was to go somewhere.
आपलोग कहीं और जाने वाले थें ।।।  ➝   You were to go somewhere else.

वो यहाँ आने वाला था ।  He was to come here.
तुम कुछ करने वाले थें ।  You were to do something.
वो कुछ कहने वाली थी ।  She was to say something.
आप कुछ दिखाने वाले थें You were to show something.
तुम एक मोबाईल खरीदने वाले थें ।  ➝  You were to buy a mobile.

हम वहाँ नहीं जाने वाले थें ।  We were not to go there.
मै कहीं नहीं जाने वाला था ।  I was not to go anywhere.
मै कुछ नहीं कहने वाला था ।  I was not to say anything.
वो कुछ नहीं करने वाला था ।।।।।    ➝    He was not to do anything.

क्या तुम नही जाने को थे ?  Were you not to go ?
क्या कोई नहीं आने वाला था ?Was No one to come ?
क्या आपलोग कहीं जाने वाले थें ?  ➝   Were you to go somewhere ?
क्या आप उसकी मदद करने वाले थें ?  Were you to help him ?

तुम क्या करने वालें थे ?  What were you to do ?
तुम कहाँ जाने वाले थें ?  Where were you to go ?
तुम क्या पूछने वाले थे ?  What were you to ask ?
वे लोग कब आनेवाले थें ?  When were they to come ?
आप क्या दिखाने वाले थें ?   What were you to show ?


[[[ ((( Future Tense मे प्रयोग ))) ]]]

Use of infinitive with verb to be ( Shall/Will be to ) in Future Tense And it's Uses of Rules, Structures, Examples etc.

Shall be to And Will be to वाले हिंदी वाक्यों की पहचान

पहचान : ऐसे वाक्यों के क्रिया के अंत में "ने को रहूँगा, ने को रहूँगी, ने वाला रहूँगा, ने वाली रहूँगी, ने वाले रहोगे, ने वाली रहोगी, ने वाले रहेंगा" इत्यादि लगे होते हैं । जैसे

मै जाने को रहूँगा ।
मै जाने वाला रहूँगा ।

गाड़ी आने को रहेगा ।
गाड़ी आने वाली रहेगी ।

ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए " Structures " के अनुसार बनाया जाता है ।

------------------------------------------------------Affirmative
Subject + Shall be/Will be + to + v1 + Object.
----------------------------------------------------------Negative
Subject + Shall/Will + not + be + to + v1 + Obj.
---------------------------------------------------Interrogative
Shall/Will + Subject + not + be + to + v1 + Ob?
--------------------------------------------------W.H Question
W.H + Shall/Will + Subject + be + to + v1 + Ob?
-------------------------------------------------------------------------

v1 का मतलब Verb का first form ( मूल रूप ) होता है ।

किस Subject के साथ क्या लगेगा ।

इसका नियम same वही है जो आपने Shall be & Will be के प्रयोग वाले पोस्ट में पढ़ा है । फिर भी मै इसे बता देता हूँ ।

I, We के साथ Shall be to का प्रयोग किया जाता है ।

You, They और Plural noun के साथ Will be to का प्रयोग किया जाता है ।

He, she, it और Singular noun के साथ Will be to का प्रयोग किया जाता है।

I  ➩  Shall be to

We  ➪ Shall be to

You  ➩  Will be to

They   ➪  Will be to

Plural noun     Will be to

He  ➪  Will be to

She   ➩  Will be to

It           Will be to

Singular noun  ➩  Will be to

Examples : 

मै जाने को रहूँगा ।  I shall be to go.
मै जाने वाला रहूँगा ।  I shall be to go.

गाड़ी आने को रहेगा ।  The train will be to arrive.
गाड़ी आने वाली रहेगी ।  The train will be to arrive.

तुम जाने वाले रहोगे ।  You will be to go.
हमलोग मुंबई जाने को रहेगें ।  We shall be to go to mumbai.
हमलोग प्रस्थान करनेवाले रहेंगे ।  We shall be to depart / start.

तुम कहीं नहीं जाने को रहोगे ।  You will not be to go anywhere.
मै कहीं नहीं जानेवाला रहूँगा ।     I shall not be to go anywhere.
वे लोग मदद नहीं करने को रहेंगे ।  They will not be to help.

क्या राज जाने को रहेगा ?  Will Raj be to go ?
क्या तुम शादी करनेवाले रहोगे ?  Will you be to marry ?
क्या वे त्यागपत्र नहीं देने को रहेंगे ?    Will they not be to resign ?
क्या तुम यह काम नहीं करने को रहोगे ?  Will you not be to do this work ?

वो कहाँ जाने को रहेगी ?  Where will she be to go ?
तुम क्या करने वाले रहोगे ?  What will you be to do ?
आप कहाँ जाने वाले रहेंगे ?  Where will you be to go ?
वो कहीं नहीं जाने को रहेगी ?   She will not be to go anywhere ?
वे लोग कैसे मदद करने वाले रहेगे ?   How will they be to help ?
वह क्यों इस शहर को छोड़ने वाला रहेगा ?  Why will he be to leave this town ?

>>> Next Post Link >>>

यदि आप पिछले बताए गए Exercise वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।

4. this that these those का प्रयोग सीखें

5. Possessive Adjective का प्रयोग सीखें


6. Possessive Pronoun का प्रयोग सीखें।


7. Apostrophe 's का Full प्रयोग सीखें ।।


8. Has और Have का प्रयोग करना सीखें ।।




11. Verb to have+Infinitive का प्रयोग


12. Verb to be + Infinitive का प्रयोग ।


इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋