संक्षिप्त विवरण : आज के इस पोस्ट में Is Am Are के बारे में सभी चीजों को Full details में बताया गया है । जैसे कि am is are का प्रयोग कब किया जाता है । is am are वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है । इसके कौन कौन से Basic Points होते हैं । Is Am Are को प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H word Sentences ) के ढेर सारे Examples & Exercises दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें । और आपके सारे doubt अच्छे से clear हो सकें ।

इसके अलावा 'Is Am Are' का प्रयोग और भी बिभिन्न जगहों पर किस प्रकार से किया जाता है ।। इसके बारे में भी इस पोस्ट में बताया गया है तथा पोस्ट के अंत में हर type के Worksheet ( Question ),, Exercises और उनके Answer भी दिए गए हैं ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Use of Is Am Are Rules Structures Examples Exercises Sentences Worksheet ETC in Hindi to English

Is-Am-Are

[(( Basic Points ))]
---------------------------------

All Basic unique Information of Is Am & Are :

Is, Am और Are के सभी Basic जानकारी  

Hints :- किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को 'सीखने और समझने में' काफी help करते हैं। So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें । फिर बाकी चीजों को सीखें ।

Is, Am, Are को हिंदी में क्या बोलते हैं ।

Is, Am, Are को हिंदी में इज, एम, आर बोलते हैं ।

Is - इज

Am - एम 

Are - आर

Simple Sintences किसे कहते हैं ।

वैसे वाक्य जिसमें किसी भी प्रकार के काम को करने का जिक्र नहीं किया गया हो । यानि कि वाक्य मे Subject के द्वारा कोई भी काम नहीं किया गया हो। बल्कि वाक्य में Subject के बारे  में ही कुछ कहा या बताया गया हो । वैसे वाक्यों को Simple Sentences कहा जाता है । जैसे

1. वह बहुत तेज है । He is very intelligent.

इस वाक्य से यह स्पष्ट रूप से पता चलता है । कि इस वाक्य का Subject ( वह ) किसी काम को नहीं करता है बल्कि इस वाक्य मे Subject के बारे में ही बताया गया है कि वो बहुत तेज है अतः इस प्रकार के सभी वाक्यों को Simple Sentences कहा जाता है । जैसे 

1. वह बीमार है । He is ill.
2. तुम पागल हो । you are mad.
3. वह बहुत तेज है । He is very intelligent.
4. बच्चे नटखट होते हैं ।  Children are naughty.
5. मेरा भाई एक डॉक्टर है । My brother is a doctor

Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ।

Subject (कर्ता) : Simple Sentences के वाक्यों में जिसके बारे में जिक्र किया गया हो । अर्थात जिसके बारे मे कुछ कहा या बताया गया हो, उसको उस वाक्य का Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । जैसे

1. आप राजेश हैं ।  You are Rajesh.
2. वह मेरा दोस्त है ।  He is my friend.
3. मै एक विधार्थी हूँ ।।   I am a student.
4. वे लोग ईमानदार हैं ।  They are honest.
5. यह एक अच्छा कलम है ।  This is a good pen.

इन वाक्यों मे 'आप, वह, मै, वे लोग, यह' Subject ( कर्ता ) है । क्योंकि इन वाक्यों मे इन्हीं सब के बारे मे जिक्र किया गया है । और ये सब Simple Sentences हैं ।

Pronouns और उनके हिंदी मीनिंग को देखें ।

I : मै

We : हम/हमलोग

They : वे / वे लोग

He : वह ( पुंo के लिए )

It : वह ( निर्जीव के लिए )

She : वह ( स्त्रीo के लिए )

You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग

इन सभी Pronouns का प्रयोग किसी भी वाक्य म़े Subject ( कर्ता ) के रूप में किया जाता है ।

Person कितने प्रकार के होते हैं । 

अंग्रेजी Grammar के अनुसार Person तीन प्रकार के होते हैं ।

1. First Person : उत्तम पुरूष
2. Second Person : मध्यम पुरूष
3. Third Person : अन्य पुरूष

1. First Person ( उत्तम पुरूष ) : इस Person के अंतर्गत I और We आते हैं जिसमें ( I ) Singular होता है और (We) Plural होता है ।

2. Second Person ( मध्यम पुरूष )  :-  इस Person के अंतर्गत केवल You आता है जो कि Singular भी होता है और Plural भी होता है ।

3. Third Person ( अन्य पुरूष ) इस Person के अंतर्गत He,, She,, it,, This,, That,, Singular Noun, और They, These, Those, Plural Noun आते हैं ।  जिसमे  ( He, She, it, This, That ) Singular होते हैं । और ( They, These, Those ) Plural होता है ।

Singular Noun : ( राम, राधा, लड़का, लड़की, कलम etc )

Plural Noun : ( जैसे : लड़कें, लड़कियाँ, बच्चें, कलमें, etc )


Number कितने प्रकार के होते हैं ।

अंग्रेजी Grammar के अनुसार Number दो प्रकार के होते हैं ।

1. Singular Number ( एकवचन ) : एक का बोध होता है

2. Plural Number ( बहुवचन ) : एक से अधिक का बोध होता है ।

1. Singular Number ( एकवचन ) : एक का बोध होता है । जैसे

I :  मै 

it :  यह

He :  वह

She :  वह 

This :  यह

That  :  वह

You :  तुम/आप

Singular Noun ( राम, कलम, लड़का, आपका भाई etc )

2. Plural Number ( बहुवचन ) : एक से ज्यादा का बोध होता है । जैसे

We :  हमलोग 

They :  वे/वे लोग

You :  तुमलोग/आपलोग  

These : यें/ये सब/ये लोग/ये बच्चें/ये लड़कें etc

Those : वें/वे सब/वे लोग/वे लड़कें/वे लड़कियाँ etc

Plural Noun ( जैसे : लड़कें, कलमें, आपके भाई लोग etc )


ऊपर बताए गए सभी Points को एक साथ नीचे Table में दिए गए हैं । इस Table को ध्यान से देखें, और समझने का प्रयास करें ।

|---------------------------------------------------------------------|
|                             ((( Table )))                            |
|---------------------------------------------------------------------|
|     Person     |     Singular     |       Plural         | 
|---------------------------------------------------------------------|
|---------------------------------------------------------------------|
|       First       |             I            |          We            | 
|---------------------------------------------------------------------|
|---------------------------------------------------------------------|
|     Second    |          You          |        You            | 
|---------------------------------------------------------------------|
|---------------------------------------------------------------------|
|     Third      |   He, She, It     |   They, These   | 
|                      |   This, That     |  Those, Plural |
|                      |Singular noun|         Noun         |
|---------------------------------------------------------------------|

[(( Rules ))]

किसके साथ Am और किसके साथ Is तथा किसके साथ Are का प्रयोग किया जाता है ।

1. I के साथ ( Am ) का प्रयोग किया जाता है ।

2. He/She/it और Singular noun के साथ ( Is ) का प्रयोग किया जाता है ।

3. We/You/They और Plural nouns के साथ ( Are ) का प्रयोग किया जाता है ।

4. This/That के साथ ( is ) का प्रयोग किया जाता है ।

5. These/Those के साथ ( Are ) का प्रयोग किया जाता है 

Singular Noun : ( राम, राधा, लड़का, लड़की, कलम etc )

Plural Noun : ( जैसे : लड़कें, लड़कियाँ, बच्चें, कलमें, etc )


इन Points को नीचे बताए गए "Examples" से समझे ।

( 1 ) Am का प्रयोग केवल I के साथ किया जाता है । जैसे

  • I am

( 2 ) Is का प्रयोग Singular Subject, Singular noun और Singular Pronoun के साथ किया जाता है । जैसे

  • It is
  • He is
  • She is

  • This is
  • That is

  • Ram is
  • Radha is

  • The girl is
  • The boy is
  • The child is

  • His pen is
  • Her husband is

  • My friend is
  • Your brother is

( 3 ) Are का प्रयोग Plural Subject, Plural noun और Plural pronoun के साथ किया जाता है । जैसे

  • We are
  • You are
  • They are

  • These are
  • Those are

  • Children are
  • The girls are
  • The boys are
  • The pens are

  • My friends are
  • Our brothers are
  • Their  sisters  are

  • I and You are
  • He and You are

  • Raj and Mohan are
  • Reeta and Geeta are

Verb to be ( Is Am Are ) के हिंदी मीनिंग क्या होते हैं ।

  • Is : है ।

  • Am : हूँ ।

  • Are : हो/हैं ।

Is, Am, Are वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ।

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान :- अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं। यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे या बोले जा सकते हैं

Subject + is/am/are + Complement.

Subject + is/am/are + not + Complement.

Is/am/are + Subject + (not) + Complement ?

W.H Word + Is / am / are + Subject + ( not ) + Complement + ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, When, Why, Where, How, Who etc

Note : Complement का मतलब 'पूरक' होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है । 

हिंदी वाक्यों की पहचान : जब हिंदी वाक्यों के अंत मे हूँँ, है, हो या हैं मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है । तब Is Am Are का प्रयोग किया जाता है ।

Note : जब वाक्य के अंत मे हूँँ, है, हो, या हैं मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार am is are का प्रयोग किया जाता है । ( कर्ता के बारे में ऊपर बताया गया है । )

1. मै व्यस्त हूँ ।  
       I            am              busy.        
Subject  +  am  +  Complement

2. मै बेईमान नहीं हूँ । 
       I            am      not         dishonest.  
Subject  +  am +  not +  Complement

3. क्या वो पागल नहीं है
Is           he           not                mad        ?
Is  +  Subject  +  not  +  Complement ?

4.  तुम क्यों नाराज हो ?  
Why      are        you              angery          ?
W.H  +  are + Subject + Complement + ?

1. आप राजेश हैं ।  You are Rajesh.
2. वह मेरा दोस्त है ।  He is my friend.
3. मै एक विधार्थी हूँ ।।   I am a student.
4. वे लोग ईमानदार हैं ।  They are honest.
5. यह एक अच्छा कलम है ।  This is a good pen.

Is Am Are का प्रयोग कब किया जाता है ।

Is, Am, Are का प्रयोग किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान, इत्यादि के वर्तमान की अवस्था, विशेषता, गुण, अवगुण, स्वभाव, Post, Location, Condition, Relation इत्यादि को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि

Is, Am, Are का प्रयोग किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान इत्यादि के बारे में उसके वर्तमान की " अवस्था, विशेषता, गुण, स्वभाव, Post, Location, Condition Relation " इत्यादि की जानकारी देने के लिए किया जाता है जैसे ↓

1. वह बीमार है ।  He is ill.
2. वे एक शिक्षक हैं ।  He is a teacher.
3. अभी मै घर पर हूँ । I am at home now.
4. वह बहुत अच्छी लड़की है । She is a very good girl.
5. पटना बिहार की राजधानी है । Patna is the capital of bihar.
6. यह बहुत अच्छा मोबाईल है । it is a very good mobile.

Is Am Are का प्रयोग संबंध ( भाई, बहन, दोस्त इत्यादि ) बताने के लिए भी किया जाता है । जैसे

1. वे मेरे अंकल हैं ।  He is my uncle.
2. वह मेरा भाई है ।  He is my brother.
3. राहुल मेरा दोस्त है ।  Rahul is my friend.
4. राधा उसकी बहन है ।  Radha is his sister.
5. वो मेरे भाई का दोस्त है ।  He is my brother's friend.


((( Table )))

ऊपर बताए गए सभी Points को एक साथ नीचे Table में दिए गए हैं । इस Table को ध्यान से देखें, और समझने का प्रयास करें ।

|---------------------------------------------------------------------|
|           Use of Am, Is, Are Table            |
|---------------------------------------------------------------------|
|     Person     |     Singular     |     Plural           | 
|---------------------------------------------------------------------|
|      First        |      मै खुश हूँ ।      | हमलोग खुश हैं ।  |
|    Person      |   i am happy.  |We are happy.|
|---------------------------------------------------------------------|
|    Second     |    तुम खुश हो ।    | तुमलोग खुश हो ।  |
|    Person     |    आप खुश हैं ।    |आपलोग खुश हैं ।  | 
|                       |You are happy|You are happy|
|---------------------------------------------------------------------| 
|     Third       |     वह खुश है ।     |   वे लोग खुश हैं ।  |
|    Person     |     राम खुश है ।     |   लड़के खुश हैं ।   |
|                       |  He is happy   |They are happy
|                       |  She is happy |                            |
|                       |  it is happy     |  The boys are |
|                       |Ram is happy |       happy         |
|---------------------------------------------------------------------|

[(( Rules ))]
------------------------------
((( Structure और Examples )))

Affirmative Sentences of Is Am Are ke Rules Structures Examples in Hindi.

Affirmative Sentence : साकारात्मक वाक्य

1. मै बीमार हूँ । 
2. हमलोग गरीब हैं ।  
3. हमलोग मेहनती हैं ।
4. वे लोग ईमानदार हैं ।  
5. तुम्हारा भाई कमजोर है ।  
6. आपके दोस्त लोग चालाक हैं ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार is/am/are को लिखा जाता है ।

(3) फिर Complement को लिखा जाता है । और अंत में full stop (.) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

----------------------------------------------------------------
Subject + am/is/are + Complement.
----------------------------------------------------------------

Complement का अर्थ 'पूरक' होता है । यानि कि वाक्यों मे Subject और Verb को छोड़कर बाँकी शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है ।

((( Examples )))

Is Am Are के बाद Adjectives के प्रयोग को देखें ।

1. तुम पागल हो ।  you are mad.
2. वह तेज है ।  He is intelligent.
3. वह बेईमान है ।  He is dishonest.
4. वे लोग दुष्ट हैं ।  They are wicked.
5. मेरा भाई दयालु है ।  My brother is kind.

6. मै बीमार हूँ ।  i am ill.
7. मै स्वस्थ हूँ ।  i am healthy.
8. हमलोग गरीब हैं ।  We are poor.
9. वे लोग ईमानदार हैं ।  They are honest.
10. बच्चे नटखट होते हैं ।  Children are naughty.

11. आप मोटे हैं ।  you are fat.
12. वे लोग लंबे हैं ।  They are tall.
13. हमलोग मेहनती हैं ।  We are laborious.
14. तुम्हारा भाई कमजोर है ।  your brother is weak.
15. आपके दोस्त लोग चालाक हैं ।  your friends are clever.

Am, Is, Are के बाद Noun के प्रयोग को देखें ।

1. वह एक लड़का है ।  He is a boy.
2. वह एक लड़की है ।  She is a girl.
3. मै एक विधार्थी हूँ ।  i am a student.
4. तुम एक लेखक हो ।  You are a writer.
5. आप एक अभियंता हैं ।  You are an engineer.

6. मै ब्लॉगर हूँ ।  i am a blogger.
7. वह वकील है ।  He is a lawyer.
8. तुम किसान हो ।  You are a farmer.
9. मै बिजनेसमैन हूँ ।  i am a business man.
10. आपकी बहन नर्स है ।  Your sister is a nurse.

11. वे लोग गायक हैं ।  They are singers.
12. हमलोग शिक्षक हैं ।  We are teachers.
13. आपलोग अभिनेता हैं ।  You are actors.
14. तुम्हारे भाई लोग डॉक्टर हैं ।  Yours brothers are doctors.
15. मेरे दोस्त लोग Dancer हैं ।  My friends are dancers.

Note : यहाँ ध्यान दें कि 'वह लड़का है' और 'वह एक लड़का है' इन दोनो ही वाक्यों की अंग्रेजी अनुवाद He is a boy. होगा  । क्योंकि हिन्दी के ऐसे वाक्यों में " एक " का प्रयोग Singular Noun के साथ हो या फिर ना हो लेकिन इसके अंग्रेजी वाक्यों में a/an का प्रयोग होगा । इसलिए "I am boy" लिखना गलत होगा । 

मै लड़का हूँ ।  I am boy.     X
मै लड़का हूँ ।  I am a boy.   √

तुम विधार्थी हो ।  You are student.    X
तुम विधार्थी हो ।  You are a student.   √

अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जिनके अंत में "होता है, रहता है, लगता है" इत्यादि लगे होतें हैं ।। यदि ऐसे वाक्यों से किसी का स्वभाव सूचित हो तो उसकी अंग्रेजी भी Is/am/are से बनेगी । जैसे

1. दूध मीठा होता है ।  Milk is sweet.
1. दूध मीठा लगता है ।  Milk is sweet.

2. चीनी मीठी होती है ।  Sugar is sweet.
2. चीनी मीठी लगती है ।  Sugar is sweet.
2. चीनी मीठी रहती है ।।   Sugar is sweet.

3. साधु दयालु होते हैं ।  Saints are kind.
4. दूध लाभदायक होता है ।  Milk is useful.
5. मनुष्य मरणशील होता है ।  Man is mortal.
6. कुत्ता वफादार होता है ।  The dog is faithful.

7. पानी ठंडा होता है ।  Water is cold.
8. शिक्षक दयालु होते हैं ।  Teachers are kind.
9. आम मीठा होता है ।  The mango is sweet.
10. बच्चे नटखट होते हैं ।  Children are naughty.
11. गरीब ईमानदार होते हैं ।  The poor are honest.

12. कोयला काला होता है ।  Coal is black.
13. सिंह बहादुर होता है ।  The lion is brave.
14. माँ दयालु होती है ।  The mother is kind.
15. सॉप डरावना होता है ।  The snake is fearful.
16. सभी किसान मेहनती होते हैं ।  All farmers are laborious.

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

खुश : happy
व्यस्त : busy
विधार्थी : student
शिक्षक : teacher
अच्छा : good
पागल : mad
तेज : intelligent
बेईमान : dishonest
दुष्ट : wicked
दयालु : kind
बीमार : ill
स्वस्थ : healthy
गरीब : poor
ईमानदार : honest
नटखट : naughty
मोटा : fat
लंबा : tall
मेहनती : laborious
कमजोर : weak
चालाक : clever
लेखक : writer
अभियंता : engineer
वकील : advocate/lawyer
किसान : farmer
नर्स : nurse
गायक : singer
अभिनेता : actor
दूध : milk
मीठा : sweet
चीनी : sugar
लाभदायक : useful
मरणशील : mortal
वफादार : faithful
ठंडा : cold
कोयला : coal
बहादुर : brave
डरावना : fearful


((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentence )))

Is, Am, Are Negative Sentences ke Rules Structure Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जो नकारात्मक होते हैं यानि कि जिसमे नहीं लगा रहता है । जैसे :

1. मै ब्लॉगर नहीं हूँ । 
2. वह वकील नही है । 
3. वे लोग दुष्ट नहीं हैं ।  
4. मै बिजनेस मैन नही हूँ ।  
5. आपलोग मेहनती नहीं हैं । 

इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करना बहुत ही आसान है बस आप is am are के बाद not लगा दें । नीचे 
दिए गए Structure मे देखें ।

-----------------------------------------------------------------
Subject + is/am/are + not + Complement.
-----------------------------------------------------------------

अनुवाद करने का नियम : इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करने के लिए सबसे पहले Subject ( कर्ता ) को लिखा जाता है ।। और फिर Subject के अनुसार is/am/are को लिखा जाता है । फिर not को लिखा जाता है । और फिर Complement को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) लगाया जाता है ।

((( Examples ))) 

1. वह बुरा नहीं है ।  He is not bad.
2. मै चोर नहीं हूँ ।  i am not a thief.
3. तुम चालाक नही हो ।  you are not clever.
4. वे लोग दुष्ट नहीं हैं ।  They are not wicked.
5. आपलोग मेहनती नहीं हैं ।  You are not laborious.

6. मै ब्लॉगर नहीं हूँ ।  i am not a blogger.
7. वह वकील नही है ।  i am not a lawyer.
8. राजू अभियंता नहीं है ।  Raju is not an engineer.
9. मै बिजनेस मैन नही हूँ ।  i am not a business man.
10. मै तुम्हारा नौकर नहीं हूँ ।  i am not your servant.

11. हमलोग पागल नहीं हैं ।  We are not mad
12. वे लोग ईमानदार नहीं हैं ।  They are not honest.
13. वे लोग मेहनती नहीं हैं ।  They are not laborious.
14. मेरे भाई लोग नेता नहीं हैं ।  My brothers are not leaders.
15. वे लोग अच्छे आदमी नहीं हैं ।  They are not good persons/Men.

16. दूध काला नहीं होता है ।  Milk is not black.
17. माँ निर्दयी नहीं होती है ।  The mother is not cruel.
18. सॉप वफादार नहीं होता है । The snake is not faithful.
19. मनुष्य अमरणशील नहीं होता है ।  Man is not immortal.
20. मनुष्य जन्म से बुरा नहीं होता है ।  Man is not bad by birth.


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

बुरा : bad
चोर : thief
चालाक : clever
दुष्ट : wicked
मेहनती : laborious
वकील : lawyer/advocate
अभियंता : engineer
नौकर : servant
पागल : mad
ईमानदार : honest
मेहनती : laborious
नेता : leader
अच्छा आदमी  good man/person
निर्दयी : cruel
वफादार : faithful
अमरणशील : immortal
जन्म से : by birth


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))

Is Am Are interrogative Sentences ke Rules Structures Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं । इसे कैसे पहचानें ।

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । ये प्रायः क्या से शुरू होते हैं । जैसे
 
1. क्या तुम अंधे हो ?  
2. क्या तुम बहरे हो ? 
3. क्या तुम पागल हो ?  
4. क्या वह चोर नहीं है ?  
5. क्या वह मोटा नहीं है ?  

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

Translating Rules : अनुवाद के नियम

ऐसे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं। उनका अनुवाद Subject के अनुसार am is are से शुरू करते हैं । 

(1) सबसे पहले is/am/are को लिखते हैं । 

(2) उसके बाद फिर Subject को लिखते हैं ।

(3) फिर Complement को लिखते हैं और अंत मे Question mark ( ? ) लगाते हैं । इसे नीचे दिए हुए Structure मे देखें ।

---------------------------------------------------------------------
is/am/are + Subject + Complement + ?
---------------------------------------------------------------------
is/am/are + Subject + not + Complement + ?
---------------------------------------------------------------------

Complement का अर्थ 'पूरक' होता है । यानि कि वाक्यों मे Subject और Verb को छोड़कर बाँकी शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है ।

((( Examples )))

1. क्या तुम बहरे हो ?  Are you deaf ?
2. क्या तुम अंधे हो ?  Are you blind ?
3. क्या तुम पागल हो ?  Are you mad ?
4. क्या वह मोटा नहीं है ?  Is he not fat ?
5. क्या वह चोर नहीं है ?  Is he not a thief ?

6. क्या आप वकील हैं ?  Are you a lawyer ?
7. क्या आप blogger हैं ?  Are you a blogger ?
8. क्या वो एक अच्छा कवि है ?  Is he a good poet ?
9. क्या हमलोग मेहनती नहीं हैं ?  Are we not laborious ?
10. क्या आप बिजनेस मैन हैं ?  Are you a business man ?

11. क्या वह गरीब है ?  Is he poor ?
12. क्या मै किसान नहीं हूँ ?  Am i not a farmer ?
13. क्या वे लोग डरपोक नहीं हैं ?  Are they not timid ?
14. क्या वह अच्छा आदमी है ?  Is he a good man / Person ?
15. क्या तुम्हारी बहन डॉक्टर है ?  Is your sister a doctor ?

16. क्या धनी प्रसन्न रहते हैं ?  Is the rich happy ?
17. क्या बच्चे नटखट होते हैं ?  Is Children naughty ?
18. क्या सूर्य हमेशा गर्म रहता है ?  Is the sun always hot ?
19. क्या बनावटी फूल सुंदर नहीं होते हैं Is Artificial flower not beautiful ?
20. क्या अंग्रेजी दवा लाभदायक नहीं होती है ??    Is English medicine not useful ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

बहरा : deaf
अंधा : blind
पागल : mad
मोटा : fat
चोर : thief
वकील : lawyer/advocate
एक अच्छा कवि : a good poet
मेहनती : laborious
गरीब : poor
किसान : farmer
डरपोक : timid
अच्छा आदमी : good man/Person
डॉक्टर : doctor
धनी : rich
प्रसन्न : happy
बच्चे : Children
नटखट : naughty
सूर्य : sun
हमेशा : always
गर्म : hot
बनावटी फूल : Artificial flower
सुंदर : beautiful
अंग्रेजी दवा : English medicine
लाभदायक : useful


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))

W.h Question Sentences of Is Am Are ke Rules Structure Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं । इसे कैसे पहचाने ।

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप ( हाँ या ना ) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

अब हम कुछ ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को देखेंगे जिनमें क्यों, कैसे, आदि लगे होते हैं । जैसे

1. मै कैसे दोषी हूँँ ?  
2. तुम क्यो दुखी हो ?  
3. वे लोग कैसे बुरे हैं ?
4. तुम क्यों उदास हो ?  
5. तुम क्यों नाराज हो ? 
6. तुम क्यो तैयार नही हो ?  

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले W.h word को लिखते हैं ।

(2) उसके बाद "is/am/are" को लिखते हैं । 

(3) उसके बाद फिर Subject को लिखते हैं ।

(4) फिर Complement को लिखते हैं और अंत मे Question mark ( ? ) लगाते हैं । इसे नीचे दिए हुए Structure मे देखें ।

------------------------------------------------------------------------
W.h word + am / is / are + Subject + Comp ?
------------------------------------------------------------------------
W.h word + am/is/are + Subject + not + Com ?
------------------------------------------------------------------------

W.h words "Why, How, What, When, Where" etc. को कहा जाता है ।

Complement का अर्थ 'पूरक' होता है । यानि कि वाक्यों मे Subject और Verb को छोड़कर बाँकी शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है ।

((( Examples )))

1. मै कैसे दोषी हूँँ ?   How am i guilty ?
2. तुम क्यो दुखी हो ?   Why are you sad ?
3. तुम क्यों उदास हो ?  Why are you sad ?
4. वे लोग कैसे बुरे हैं  ?  How are they bad ?
5. तुम क्यों नाराज हो ?  Why are you angery ?
6. तुम क्यो तैयार नही हो ?  Why are you not ready ?

7. उसका नाम क्या है ?  What is his name ?
8. तुम्हारा नाम क्या है ?  What is your name ?
9. वह कैसे बेईमान हैं ?   How is he dishonest ?
10. तुमलोग कैसे बेईमान नहीं हो ?  How are you not dishonest ?
11. वे लोग क्यो उपस्थित नही है ?  Why are they not present ?
12. वह कैसे एक अच्छा आदमी है ?  How is he a good person/man ?

13. दूध क्यों मीठा होता है ?  Why is milk sweet ?
14. चीनी क्यों मीठी लगती है ?  Why is sugar sweet ?
15. बच्चे क्यों नटखट होते हैं Why are children naughty ?
16. मनुष्य क्यों मरणशील होता है ?  Why is man mortal ?
17. सॉप कैसे डरावना होता है  How is the snake fearful ?
18. भारतीय किसान धनी क्यों नहीं होते हैं  Why are indian farmers not rich ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

कैसे : How
दोषी : guilty
क्यो : Why
दुखी : sad
उदास : sad
बुरे : bad
नाराज : angery
तैयार : ready
उसका नाम : his name
तुम्हारा नाम : your name
बेईमान : dishonest
उपस्थित : present
एक अच्छा आदमी : a good person/man
दूध : milk
मीठा : sweet
बच्चे : children
नटखट : naughty
मनुष्य : man
मरणशील : mortal
सॉप : snake
डरावना : fearful
भारतीय किसान : indian farmers
धनी : rich


अब अलग अलग जगहों पे ( Am Is Are ) के प्रयोग को संक्षेप में देखें ।

((( Tense मे Am Is Are के प्रयोग )))

How to Use of Is Am Are in Present Continuous Tense and its Uses of Rules, Structures, Examples etc.

पहचान : वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो इत्यादि लगे रहते हैं । जैसे

1. मै जा रहा हूँ ।
2. मै आ रहा है ।
3. मै खेल रहा हूँ ।
4. हमलोग पढ रहे हैं ।
5. तुम क्या कर रहे हो ।
6. वे लोग कहाँ जा रहे हैं ।

ऐसे वाक्यों को निम्नलिखित Structures के माध्यम से बनाया जाता है ।

Subject + is/are/am + v4 + Object.

Subject + is/are/am + not + v4 + Object.

is/are/am + Subject + v4 (Verb-ing) + Object.

W.h word + is/are/am + Subject + v4 + Object.

1. मै जा रहा हूँ ।  i am going.
2. मै आ रहा है ।  i am coming.
3. मै खेल रहा हूँ ।  i am playing.
4. हमलोग पढ रहे हैं ।  We are reading.
5. क्या राम पढ रहा है ?  is Ram reading.
5. मै नहीं हँस रहा हूँ ।  i am not laughing.
6. तुम क्या कर रहे हो ?  What are you doing ?
7. वे लोग कहाँ जा रहे हैं ?  Where are they going ?

Note : यदि आप Is Am Are का प्रयोग Tense में करना सीखना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिए गए हैं ।। Link पर click करके पढ सकते हैं ।


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

जाना : go
आना : come
खेलना : play
पढना : read
हँसना : laugh
करना : Do


((( Voice मे Am Is Are के प्रयोग )))

How to Use of Is Am Are in Simple present Tense Passive voice.

पहचान : वाक्य के अंत में खाया जाता है, खाई जाती है, खाये जाते हैं, लिखा जाता है, लिखी जाती है, लिखे जाते हैं, इत्यादि लगे हुए होते हैं । जैसे

1. वहाँ हिंदी पढाई जाती है । 
2. सोना कहाँ पाया जाता है ? 
3. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ।
4. गेहूँ भारत में उपजाया जाता है ।
5. सारे संसार में अंग्रेजी बोली जाती है ।

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + is/am/are + v3.

Subject + is/am/are + not + v3.

is/am/are + Subject + ( not ) + v3.

W.H + is/am/are + Subject + ( not ) + v3.

पेड़ लगाए जाते हैं ।  Trees are planted.
यहाँ कपड़े बेचे जाते हैं ।  Clothes are sold here.
वहाँ हिंदी पढाई जाती है ।  Hindi is taught there.
यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ।  English is taught here.
गेहूँ भारत में उपजाया जाता है। Wheat is grown in india.
वहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है । Hindi is not taught there.

तुम्हें क्यों पीटा जाता है ?  Why are you beaten ?
सोना कहाँ पाया जाता है ?  Where is gold found ?
क्या यहाँ हिंदी पढाई जाती है ।  is hindi taught here ?
उसे क्यो नहीं पढाया जाता है ?  Why is he not taught ?
क्या वहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है। is english taught there ?

यहाँ अंग्रेजी नहीं पढाई जाती है । English is not taught here.
क्या वहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है ।  is hindi not taught there ?
क्या यहाँ अंग्रेजी नहीं पढाई जाती है। is english not taught here ?
सारे संसार में अंग्रेजी बोली जाती है ।  English is spoken all over the world.
सारे संसार में अंग्रेजी कैसे नहीं बोली जाती है How is english not spoken all over the world ?

Note : यदि आप Is, Am, Are का प्रयोग Voice में करना सीखना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिए गए हैं ।। Link पर click करके पढ सकते हैं ।


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

पेड़ लगाना : plant
बेचना : sell
यहाँ : here
वहाँ : there
पढाना : teach
उपजाना : grow
पीटना : beat
बोलना : speak
सारे संसार में : all over the world

((( Voice मे Am Is Are के प्रयोग )))

How to Use of Am Is Are in Present Continuous Tense Passive voice.

पहचान : वाक्य के अंत में खाया जा रहा है, लिखा जा रहा है, खेला जा रहा है । जैसे 

1. दुकानें बंद की जा रही है ।  
2. सड़कें मरम्मत की जा रही है ।  
3. मैच आज नहीं खेला जा रहा है ।  
4. गरीबों की मदद नहीं की जा रही है ।  
5. तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है ?

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + am/is/are + being + v3.

Subject + am/is/are + not + being + v3.

am/is/are + Subject + ( not ) + being + v3 ?

W.H + am/is/are + Subject + ( not ) + being + v3 ?

दुकानें बंद की जा रही है  ।   The shops are being closed.
सड़कें मरम्मत की जा रही है ।  The roads are being repaired.
गरीबों की मदद नहीं की जा रही है ।  The poor are not being helped.
मैच आज नहीं खेला जा रहा है । The match is not being played today.

क्या दुकानें बंद की जा रही है । Are the shops being closed ?
दुकानें क्यों बंद की जा रही है ?   Why are the shops being closed ?
पार्सल कहाँ भेजा जा रहा है ?   Where is the parcel being sent ?
क्या आज मैच नहीं खेला जा रहा है ।  Is the match not being played today.

पेड़ क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं ? Why are trees not being planted ?
तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है  ?    How are you not being helped ?

Note : यदि आप Is, Am, Are का प्रयोग Voice में करना सीखना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिए गए हैं ।। Link पर click करके पढ सकते हैं ।


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

बंद करना : close
मरम्मत करना : repair
मदद करना : help
खेलना : play
आज : today
भेजना : send
पेड़ : tree
दुकान : shop


((( Worksheet )))

Is Am Are Worksheet|Use of Is Am Are All Types of Worksheet With Answer is Available here.

खाली जगहों पर Am / Is / Are को भरें । पहले आप स्वयं से बनाए और फिर नीचे दिए गए Answer से check कर लें कि आपने सही बनाया है या गलत । और जो गलत हो जाए उसे ठीक कर लें ।

Is Am Are Affirmative Sentences Worksheet

1. This ...... mine.
                                          
2. That ...... yours.        
                                
3. Those ...... good.

4. These ...... theirs.

5. This ...... my book.

6. This ..... Ram's book.

7. These ...... Ram's books.

Answer : उत्तर :-

1.  Is
2.  Is
3.  Are
4.  Are
5.  Is
6.  Is
7.  Are

8. It ..... Very easy.

9. It ..... Very strong.

10. It ...... Impossible.

11. It ..... eight o' clock.

12. It ..... very hot today.

13. It ....... monday today.

Answer : उत्तर :-

8.  Is
9.  Is
10.  Is
11.  Is
12.  Is
13.  Is

14. He ...... a boy.

15. I ...... 25 years old.

16. She ...... a beautiful girl.

17. He ...... a liar of first order.

18. I ...... wise & You ..... Foolish.

Answer : उत्तर :-

14.  Is
15.  Am
16.  Is
17.  Is
18.  Am, Are

19. You ...... wrong.

20. They ...... wrong.

21. Man ......... mortal.

22. He ...... my neighbour.

23. They ...... our neighbours.

Answer : उत्तर :-

19.  Are
20.  Are
21.  Is
22.  Is
23.  Are

24. I ...... a student.

25. They ...... engineers.

26. We ........ best friends.

27. I ....... a indian blogger.

28. My father ....... an army officer.

29. Rohit & Raju ...... my best friends.

Answer : उत्तर :-

24.  Am
25.  Are
26.  Are
27.  Am
28.  Is
29.  Are

30. My cow ..... white.

31. Your cows ...... black.

32. This baby ...... So cute.

33. That girl ....... Very beautiful.

34. Patna ...... the capital of bihar.

35. The water of this river ...... dirty.

Answer : उत्तर :-

30.  Is
31.  Are
32.  Is
33.  Is
34.  Is
35.  Is

Am, Is, Are Negative Sentences ke Worksheet

36. I ...... not ready.

37. Rajesh ...... not clever.

38. The chair ...... not good.

39. My servant ...... not a thief.

Answer : उत्तर :-

36.  Am
37.  Is
38.  Is
39.  Is

40. This ....... not bad.

41. This ....... not right.

42. Those ...... not soldiers.

43. These ...... not our caps.

44. That ...... not Ram's book.

Answer : उत्तर :-

40.  Is
41.  Is
42.  Are
43.  Are
44.  Is

45. You ...... not right.

46. She ......... not cute.

47. He ...... not my brother.

48. We ...... not your neighbour.

49. You ......... not his best friend.

Answer : उत्तर :-

45.  Are
46.  Is
47.  Is
48.  Are
49.  Are

50. It ...... not soft.

51. It ...... not my duty.

52. They ...... not brave.

53. It ...... not yours, It ...... mine.

54. Raj and Suresh ...... not good men.

Answer : उत्तर :-

50.  Is
51.  Is
52.  Are
53.  Is, Is
54.  Are

Am Is Are Interrogative Sentences Worksheet

55. ...... You ill ?

56. ...... You ready ?

57. ...... you not ready ?

58. ....... It good or bad ?

59. ...... he your brother ?

Answer : उत्तर :-

55.  Are
56.  Are
57.  Are
58.  Is
59.  Is

60. ...... It yours ?

61. ...... You okay ?

62. ...... It not yours ?

63. ...... This not mine ?

64. ....... It not his/hers ?

Answer : उत्तर :-

60.  Is
61.  Are
62.  Is
63.  Is
64.  Is

65. ...... I not lucky ?

66. ....... She not fat ?

67. ...... he not a thief ?

68. ....... She not timid ?

Answer : उत्तर :-

65.  Am
66.  Is
67.  Is
68.  Is

69. ...... they mad ?

70. ...... This theirs ?

71. ...... You hungry ?

72 ...... they your neighbours ?

Answer : उत्तर :-

69.  Are
70.  Is
71.  Are
72.  Are

Is Am Are W.H Words Sentences Worksheet

73. What ...... those ?

74. What ........ these ?

75. Why ....... this black ?

76. What ...... your name ?

Answer : उत्तर :-

73.  Are
74.  Are
75.  Is
76.  Is

77. Which ...... mine ?

78 Which ........ yours ?

79. How much ........ It ?

80. How ...... it not mine ?

Answer : उत्तर :-

77.  Is
78.  Is
79.  Is
80.  Is

81. Where ...... you ?

82. How ...... I wrong ?

83. Why ...... you upset ?

84. Why ....... you in a hurry ?

Answer : उत्तर :-

81.  Are
82.  Am
83.  Are
84.  Are

85. Who ...... you ?

86. How ...... I guilty ?

87. How ....... this possible ?

88. Why ........ you not ready ?

Answer : उत्तर :-

85.  Are
86.  Am
87.  Is
88.  Are

89. How ....... You ?

90. How ....... he/she ?

91. How ...... your health now ?

92. How ...... you so intelligent ?

Answer : उत्तर :-

89.  Are
90.  Is
91.  Is
92.  Are

((( Exercises With Answer )))

Use of Is, Am, Are ke All Types of Exercises in Hindi With Answer in English.

[[[ Affirmative Sentences ]]]

Exercise-1, Is Am Are Affirmative Sentences Exercise with Answer.

Note : पहले आप स्वयं से बनाएँ और फिर Answer को देखें और उससे मिला लें ।

1. यह नकली है ।  
2. दोनो अच्छे हैं ।  
3. वे लोग चोर हैं ।  
4. शहद मीठा होता है ।  
5. चीनी मीठा लगता है ।  
6. वे लोग मेरे पड़ोसी हैं ।  
7. तुम और वो बेईमान हो ।  
8. मै और तुम ईमानदार हैं ।  

9. तुम्हारा दोस्त चोर है ।  
10. उसकी बहन सुंदर है ।  
11. वो लड़का खूबसूरत है ।  
12. मेरे भाई लोग डॉक्टर हैं ।  
13. मदन और सुरेश लाचार है ।  
14. हमलोग भारतीय किसान हैं ।  
15. राज, रवि और सुरेश तैयार हैं ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

नकली : duplicate
दोनो : Both
चोर : thief
चोर ( plural form ) : thieves
शहद  : Honey
पड़ोसी : neighbor ( नेवर )
तुम और वो : You and he
बेईमान : dishonest
मै और तुम : I and you
ईमानदार : honest
तुम्हारा दोस्त : Your friend
उसकी बहन : His sister
सुंदर : beautiful
खूबसूरत : handsome
मेरे भाई लोग : My brothers
लाचार : helpless
भारतीय किसान : indian farmers
तैयार : ready

Exercise-1 ka Answer :

1. It/this is duplicate.
2. Both are good.
3. they are thieves.
4. Honey is sweet.
5. Sugar is sweet.
6. They are my neighbors.
7. You and he are dishonest.
8. I and you are honest.

9. Your friend is a thief.
10. His sister is beautiful.
11. That boy is handsome.
12. My brothers are doctors.
13. Madan and Suresh are helpless.
14. We are indian farmers.
15. Raj, Ravi and Suresh are ready.

[[[ Negative Sentences ]]]

Exercise-2, Is, Am, Are Negative Sentences Exercise with Answer.

16. वो अरूण नहीं है ।  
17. यह नकली नहीं है ।  
18. दोनो अच्छे नहीं है ।  
19. वो मेरा पड़ोसी नहीं है ।  
20. पानी कड़वा नहीं लगता है ।  
21. वे लोग अच्छे आदमी नहीं हैं ।  
22. अमन और अरूण यहाँ नहीं है ।  

23. यह मेरा काम नहीं है ।  
24. हमलोग लाचार नहीं हैं ।  
25. यह आरामदायक नहीं है ।  
26. वो अपने कमरे में नहीं है ।  
27. मेरा भाई कमजोर नहीं है ।  
28. मेरे दोस्त लोग चोर नहीं हैं ।  
29. मै तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूँ ।  
30. हमलोग पागल और वेबकूफ नहीं हैं ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

नकली : duplicate
पड़ोसी : neighbour
कड़वा : bitter
यहाँ : here
काम : work
लाचार : helpless
आरामदायक : comforta
कमजोर : weak
नौकर : servant
वेबकूफ : foolish

Exercise-2 ka Answer :

16. He is not Arun.
17. This is not duplicate.
18. Both are not good.
19. He is not my neighbour.
20. Water is not bitter.
21. They are not good persons/men.
22. Aman and Arun are not here.

23. It/this is not my work.
24. We are not helpless.
25. It is not comfortable.
26. He is not in his room.
27. My brother is not weak.
28. My friends are not thieves.
29. I am not your father's servant.
30. We are not mad and foolish.

[[[ Interrogative Sentences ]]]

Exercise-3 Is Am Are Interrogative Sentences Exercise with Answer.

31. क्या वो यहाँ है ?  
32. क्या तुम अंधे हो ?  
33. क्या आप राहुल है ?  
34. क्या तुम पागल हो ?  
35. क्या वे लोग भूखे हैं ?  
36. क्या तुम्हारा दिमाग खराब है ?  
37. क्या उसका भाई चालाक नहीं है ।  

38. क्या बच्चे नटखट नहीं हैं ?  
39. क्या वे लोग नियमित नहीं हैं ?  
40. क्या आम मीठा नहीं लगता है ?  
41. क्या बच्चें नटखट नहीं होते हैं ?  
42. क्या आपका भाई डॉक्टर नहीं है ?  
43. क्या राजू और गणेश नेता नहीं हैं ?  
44. क्या हमारे देश के नेता महान नहीं हैं ?  
45. क्या राकेश पागल और वेबकूफ नहीं है ?  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

यहाँ : here
अंधा : blind
पागल : mad
भूखे : hungry
दिमाग खराब : out of mind
चालाक : clever
नटखट : naughty
नियमित : regular
नेता : leader
हमारे देश के नेता : the leaders of our country
महान : great
पागल और वेबकूफ : mad and foolis

Exercise-3 ka Answer :

31. Is he here ?
32. Are you blind ?
33. Are you Rahul ?
34. Are you mad ?
35. Are they hungry ?
36. Are you out of mind ?
37. Is his brother not clever ?

38. Are the children not naughty ?
39. Are they not regular ?
40. Is the mango not sweet ?
41. Are children not naughty ?
42. Is your brother not a doctor ?
43. Are Raju and Ganesh not leaders ?
44. Are the leaders of our country not great ?
45. Is Rakesh not mad and foolish ?

[[[ W.H Question Sentences ]]]

Exercise-4, Is Am Are W.H Word Question Sentences Exercise with Answer.

46. वो क्या है ?  
47. यह क्या है ?  
48. तुम कौन हो ?  
49. तुम्हारा घर कहाँ है ?  
50. तुम्हारा नाम क्या है ?  
51. वो कैसे चोर नहीं है ?  
52. मै कैसे नियमित नहीं हूँ ?  
53. वे लोग क्यों उपस्थित नहीं हैं ?  

54. अभी तुम कहाँ हो ?  
55. मेरा भाई कैसे दोषी है ?  
56. राजू और मोनू कहाँ है ?  
57. दूध क्यों उजला होता है ?  
58. हमलोग कैसे बेईमान हैं ?  
59. शहद क्यों मीठी लगती है ?  
60. आपलोग क्यों तैयार नहीं हैं ?  
61. विधार्थीगण कैसे नेक और विनम्र नहीं है ?  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

क्या : what
कौन : who
कहाँ : where
उजला : white
कैसे : how
बेईमान : dishonest
शहद : honey
तैयार : ready
विधार्थीगण : students
नेक और विनम्र : gentle and humble

Exercise-4 ka Answer :

46. What is that ?
47. What is this ?
48. Who are you ?
49. Where is your home ?
50. What is your name ?
51. How is he not a thief ?
52. How am I not regular ?
53. Why are they not present ?

54. Where are you right now ?
55. How is my brother guilty ?
56. Where is Raju and Monu ?
57. Why is milk white ?
58. How are we dishonest ?
59. Why is honey sweet ?
60. Why are you not ready ?
61. How are the students not gentle and humble ? 

इसे भी पढें ।

यदि आप Is, Am और Are के साथ Infinitive का प्रयोग करना सीखना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए पोस्ट को open करके पढें ।



>>> Next post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं। तो उन पोस्टों के Link नीचे दिए गए हैं । आप उस link पर click करके पढ सकते हैं ।














>>> Tense सीखें >>>



🔰 Present Tense All Post Link ♻️


इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Is Am Are का full प्रयोग सीख सकें ।

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏