संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Possessive adjective के बारे में Full details में सभी चीजों को बताया गया है । जैसे कि Possessive adjective का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है । इसके Basic Points कौन कौन से हैं । इसे प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं । इत्यादि
और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H word Sentences ) के ढेर सारे Examples & Exercises दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें और आपके सारे concept अच्छे से clear हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Possessive Adjective ke Definition, Rules, Structures, Examples And Worksheet in Hindi to English.
[(( Basic Points ))]
-------------------------------------
Basic Information of Possessive Adjectives :
Possessive Adjectives के सभी Basic जानकारी ।
किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सारी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।
Possessive Adjective Definition :
Definition : Pronoun का वह रूप ( form ) जिससे अधिकार या संबंध का भाव व्यक्त होता है । उसे Possessive Adjective कहते हैं। तथा इसे हिंदी में संबंध वाचक विशेषण कहते हैं ।
Possessive Adjective को हिंदी में क्या कहते हैं ।
Possessive Adjective को हिंदी में संबंध वाचक विशेषण कहते हैं । यानि कि इसका हिंदी नाम संबंध वाचक विशेषण होता है और इनका प्रयोग "अधिकार या संबंध" का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
Possessive Adjectives कौन कौन से हैं ।
नीचे दिए गए सभी Possessive Adjectives हैं ।
( 1 ) My
( 2 ) Our
( 3 ) Your
( 4 ) His
( 5 ) Her
( 6 ) Its
( 7 ) Their
Possessive Adjectives की हिंदी मीनिंग या अर्थ क्या होता है । ( इसे याद कर लें । )
My : मेरा, मेरी, मेरे
His : उसका, उसकी, उसके ( पुं. के लिए )
Her : उसका, उसकी, उसके ( स्त्री. के लिए )
its : इसका, इसकी, इसके, उसका, उसकी, उसकें
Their : उनलोगों का, उनलोगों की, उनलोगों के
Your : तुम्हारा, तुम्हारी, आपका, आपकी, तुमलोगों का, आपलोगों का
Our : हमारा, हमारी, हमारे, हमलोगों का, हमलोगों की, हमलोगों के
Pronouns और उनके Possessive Case
Pronoun & Possessive Adjectives
I : मै My
We : हम/हमलोग Our
You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग Your
He : वह ( पुँल्लिंग के लिए ) His
She : वह ( स्त्रीलिंग के लिए ) Her
They : वें/वे लोग Their
It : यह Its
Possessive Adjectives का प्रयोग कब किया जाता है ।
Possessive adjective का प्रयोग अधिकार या संबंध बताने के लिए किया जाता है । अर्थात जिस जिस वाक्य में मेरा/तुम्हारा/हमारा/उसका/उसकी/हमलोगो का/तुमलोगो का/उनलोगों का + Noun का प्रयोग किया गया हो । उस वाक्य में Possessive adjectives का प्रयोग किया जाता है नीचे दिए गए Example को देखें ↓
Possessive Adjectives वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ।
Note : यदि मेरा, तुम्हारा, हमारा, उसका, उसकी, उनलोगों का इत्यादि के बााद कोई Noun लगा रहे तो इसे Possessive Adjective ( संबंध वाचक विशेषण ) कहते हैं । जैसे
1. यह मेरा कलम है । This is my pen.
P.A Noun
2. वह हमारा घर था । That was our house.
P.A N
3. वह तुम्हारा किताब है । That is your book.
P.A Noun
4. मेरा दोस्त ईमानदार है । My friend is honest.
P.A N
5. उसका मोबाईल अच्छा था । His mobile was good.
P.A Noun
Note : यहाँ P.A का मतलब है । Possessive Adjective.
[(( Rules ))]
----------------------------
((( Structure और Examples )))
Possessive Adjective My, our, your, Your, His, Her, its, Their ke Rules, Structures, Examples etc.
Possessive Adjectives का प्रयोग कर्ता ( Subject ) के रूप में ।
1. मेरा भाई ईमानदार है ।
2. उसका पति मेरा दोस्त है ।
3. उसकी बहन खुबसूरत है ।
4. तुम्हारा मोबाईल अच्छा है ।
5. उनलोगों का घर अच्छा है ।
6. हमारे दोस्त लोग किसान हैं ।
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद नीचे दिए गए Structures के अनुसार किया जाता है ।
------------------------------------------------------Affirmative
P.A + Noun + Verb + Complement.
---------------------------------------------------Negative
P.A + Noun + Verb + not + Complement.
------------------------------------------Interrogative
Verb + P.A + Noun + ( not ) + .............. + ?
---------------------------------------------------------W.H
W.H + Verb + P.A + Noun + ( not ) + ... + ?
-------------------------------------------------------------------------
P.A = Possessive Adjectives
W.H = What, How, Why, When, Where etc
Verb = Is/Am/Are/Was/Were/Shall be/Will be
Complement का मतलब "पूरक" होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहते हैं ।
Examples :
मेरा कलम नया है । My pen is new.
P.A Noun P.A Noun verb Complement
उसका नाम क्या है ? What is his name ?
P.A
क्या तुम्हारा नाम रमेश है ? Is your name Ramesh ?
P.A
क्या तुम्हारा दोस्त निर्दोष है ? Is your friend innocent ?
P.A
Examples :
मेरा नाम अर्जुन है । My name is Arjun.
मेरा भाई ईमानदार है । My brother is honest.
आपका घर कहाँ है ? Where is your house ?
तुम्हारा दुकान कहाँ है ? Where is your shop ?
मेरा दोस्त यहाँ नहीं है । My friend is not here.
उनलोगों का घर अच्छा है । Their house is good.
तुम्हारा मोबाईल अच्छा है । Your mobile is good.
उसकी बहन खुबसूरत है । His sister is beautiful.
मेरा भाई हीरो था । My brother was an actor.
मेरा दोस्त नेता बनेगा । My friend will be a leader.
क्या उसका घर अच्छा नहीं है ? Is his house not good.
उसका पति मेरा दोस्त है । Her husband is my friend.
हमारे दोस्त लोग किसान हैं । Our friends are farmers.
मेरी बहन एक डॉक्टर बनेगी My sister will be a doctor.
उसका व्यवहार अच्छा नहीं था His behavior is not good.
मेरे पापा I.A.S officer थें ।। My father was an I.A.S officer.
मेरा भाई बेईमान नहीं है । My brother is not dishonest.
मेरा मोबाईल कैसे अच्छा नहीं है ? How is my mobile not good ?
तुम्हारा दोस्त कैसे दोषी नहीं है ? How is your friend not guilty ?
Possessive Adjectives का यूज Object के रूप में ।
1. वो मेरा पड़ोसी है ।
2. वे लोग मेरे दोस्त हैं ।
3. यह मेरा मोबाईल है ।
4. ये उसकी किताबें हैं ।
5. ये उनलोगों का घर है ।
6. राज तुम्हारा बड़ा भाई है ।
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद नीचे दिए गए Structures के अनुसार किया जाता है ।
---------------------------------------------Affirmative
Subject + Verb + P.A + Noun.
----------------------------------------------Negative
Subject + Verb + not + P.A + Noun.
------------------------------------------------------Inter
Verb + Subject + ( not ) + P.A + Noun ?
---------------------------------------------------------W.H
W.H + Verb + Subject +not+ P.A + Noun ?
-------------------------------------------------------------------------
P.A = Possessive Adjectives
W.H = What, How, Why, When, Where etc
Verb = Is/Am/Are/Was/Were/Shall be/Will be
Examples :
यह उसका मोबाईल है । This is his mobile.
P.A Noun Subject verb P.A Noun
वे लोग मेरे दोस्त हैं । They are my friends.
P.A
ये उसकी किताबें है । These are his books.
P.A
क्या यह तुम्हारा कलम है ? Is this your pen ?
P.A
ये तुम्हारे पैसें कैसे हैं ? How are these your money ?
P.A
Examples :
ये मेरे पैसे हैं । These are my money.
यह मेरा मोबाईल है । This is my mobile.
वो मेरा पड़ोसी है । He is my neighbour.
ये उनलोगों का घर है । This is their house.
राज उसका बड़ा भाई है । Raj is his elder brother.
यह मेरा निर्णय है । This is my decision.
ये मेरी गलती नहीं है । This is not my fault.
ये उनलोगों की गलती है । This is their fault.
वो हमारा घर नहीं है । That is not our house.
वह मेरा मोटरसाइकिल नहीं है । That is not my bike.
यह तुम्हारी गलती थी । it was your fault.
क्या यह मेरी गलती थी ? was it my fault ?
यह कैसे मेरी गलती थी ? How was it my fault ?
यह तुम्हारी गलती नहीं थी । it was not your fault.
वे लोग मेरे दोस्त थे । They were my friends.
वो मेरा बड़ा भाई था । He was my elder brother.
वें मेरे दूर के रिश्तेदार थें They were my distant relative
वे लोग आपके मददगार होंगे। They will be your helpers.
वे लोग हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे । They will always be my friends.
[ अपना/अपनी/अपने का प्रयोग ]
Use of Possessive Adjective+Noun its Rules, Structures, Examples in Hindi.
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनमें अपना/अपनी/अपने + Noun लगे होते हैं । जैसे
1. मै अपने घर में हूँ ।
2. मै अपने गाँव मे हूँ ।
3. वो अपने कमरे में है ।
4. वह अपने गाँँव मे है ।
5. राजू अपने वर्ग में हो ।
6. हमलोग अपने घरो मे हैं ।
इस प्रकार के वाक्यों में ये जो "अपना / अपनी / अपने" होते हैं, इसकी अंग्रेजी Possessive Adjectives का प्रयोग करके दिया जाता है । अर्थात Possessive Adjectives से अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी बनाई जाती है । नीचे दिए गए Examples को देखें ।
मै के लिए अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी My होगा
वह के लिए अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी His होगा
वह के लिए अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी She होगा
तुम के लिए अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी Your होगा
हमलोगों के लिए अपना/अपनी/अपने की अंंग्रेजी Our होगा
वे लोगों के लिए अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी Their होगा
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद नीचे दिए गए Structures के अनुसार किया जाता है ।
---------------------------------------------Affirmative
Subject + Verb + in + P.A + Noun.
----------------------------------------------Negative
Subject + Verb + not + in + P.A + Noun.
------------------------------------------------------Inter
Verb + Subject + ( not ) + in + P.A + Noun ?
---------------------------------------------------------W.H
W.H + Verb + Subject +not+ in + P.A + Noun ?
-------------------------------------------------------------------------
P.A = Possessive Adjectives
W.H = What, How, Why, When, Where etc
Verb = Is/Am/Are/Was/Were/Shall be/Will be
Examples :
1. मै अपने घर में हूँ । I am in my house.
P.A N Subject verb in P.A Noun
Examples :
2. मै अपने गाँव मे हूँ । I am in my village.
3. वह अपने गाँँव मे है । He is in his village.
4. वो अपने कमरे में नहीं है । He is not in his room.
5. हमलोग अपने घरो मे हैं । We are in our houses.
6. राजू अपने वर्ग में नहीं है । Raju is not in his class.
7. राम अपने घर मे था । Ram was in his house.
8. वह अपने गाँँव मे था । He was in his village.
9. वे अपने खेतों मे थें । They were in their fields.
10. वह अपने घर मे नहीं था He was not in his house.
11. वे लोग अपने कार्यालय मे थें । They were in their office.
12. क्या तुम अपने घर में हो ? Are you in your house ?
13. क्या तुम अपने गांव में हो ? Are you in your village ?
14. क्या वे लोग अपने स्कूल में थें ? Were they in their school ?
15. क्या श्याम अपने कमरे में नहीं था ? Was shyam not in his room ?
16. हमलोग कैसे अपने विधालय में नहीं थें ? How were we not in our school ?
Note : यदि Pronoun के साथ अपना/अपनी/अपने रहे तो इस अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी के लिए उस Pronoun के Possessive case का प्रयोग होगा । और
यदि Noun के साथ "अपना/अपनी/अपने" रहे तो उस Noun के बदले जिस Pronoun का Use किया जा सकता है ।। उसके Possessive case का प्रयोग होगा । अर्थात राम के लिए his, सीता के लिए her, बच्चे/लड़के के लिए their.
((( Own ( ओन ) का प्रयोग )))
Use of Possessive Adjective + Own And its Uses of Rules, Structures, Examples in Hindi.
ऊपर आपने Noun and Pronoun के साथ अपना शब्द के प्रयोग को देखा। अब आप Possessive Case के साथ अपना शब्द के प्रयोग को देखें ।
1. यह मेरा अपना घर है । 2. वो मेरा अपना भाई है ।
3. वो मेरी अपनी बहन है ।
4. यह मेरी अपनी कार है ।
5. वह तुम्हारी अपनी गलती थी ।
6. वह उसकी अपनी गलती थी ।
7. यह हमलोगों का अपना देश है ।
यहाँ मेेेरा, मेरी, तुम्हारी, उसकी, हमलोगों का के साथ अपना/अपनी शब्द का प्रयोग हुआ है । इसलिए यहाँ अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी Own होगी ।
जहाँ भी मेरा/मेरी/तुम्हारा/हमार/उसका/उसकी/उनलोगों का + अपना/अपनी/अपने होगी। वहाँ अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी Own (ओन) होगा ।
Examples :
1. यह मेरी अपनी कार है । This is my own car.
2. वो मेरी अपनी बहन है । She is my own sister.
3. यह मेरा अपना घर है । This is my own house.
4. वो मेरा अपना भाई है । He is my own brother.
5. वह उसकी अपनी इच्छा है । That is his own wish.
6. मेरी अपनी पुस्तक यहाँँ है । My own book is here.
7. यह मेरा अपना कथन है This is my own statement.
8. वह उसकी अपनी बहन थी । She was his own sister.
9. वह उसकी अपनी गलती थी । That was his own fault.
10. यह हमलोगों का अपना देश है । This is our own country.
11. वह उसका अपना चाचा नहीं है । He is not his own uncle.
12. सोनू मेरा अपना भाई नहीं है । Sonu is not my own brother.
13. क्या वह तुम्हारा अपना भाई था ? Was he your own brother ?
14. वह तुम्हारी अपनी गलती थी । That was your own fault.
15. क्या वह तुम्हारी अपनी बहन नहीं है ? Is she not your own sister ?
16. यह मेरी अपनी पुस्तक नही है । This is not my own book.
17. यह उसकी अपनी गाड़ी नही थी । This was not his own car.
18. यह कैसे मेरी अपनी गलती है ? How is this my own fault ?
>>> Next Post Link ↓ >>>
यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
1. Is, Am, Are का Full प्रयोग सीखें । ।👇
2. Was और Were का Full प्रयोग सीखें ।।
3. Shall be और Will be का प्रयोग सीखें।
4. this that these those का प्रयोग सीखें
5. Possessive Adjective का प्रयोग सीखें
6. Possessive Pronoun का प्रयोग सीखें।
7. Apostrophe 's का Full प्रयोग सीखें ।।
8. Has और Have का प्रयोग करना सीखें ।।
9. Use of Had का Full प्रयोग करना सीखें
10. Shall have और Will have सीखें ।
11. Verb to have+Infinitive का प्रयोग
12. Verb to be + Infinitive का प्रयोग ।
--------------------------------------------------------
Time And Tense (( Post Link List ))
--------------------------------------------------------
Present Indefinite Tense का प्रयोग ।
Present Continuous Tense का प्रयोग
Present Perfect Tense का प्रयोग सीखें
Present Perfect Continuous Tense
Past Indefinite Tense का प्रयोग सीखें ।
Past Continuous Tense के प्रयोग सीखें
Past Perfect Tense के full प्रयोग सीखें
Past perfect continuous tense सीखें
Future Indefinite Tense का प्रयोग ।
Future Continuous Tense का प्रयोग
Future Perfect Tense का प्रयोग सीखें
Future Perfect Continuous Tense
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को सकें ।
Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Thanks For Visiting Here🙏
3 Comments
Sir pahle Oxford current english translation ka solution nahi milta hai kya kare
ReplyDeleteSir aap number bare me bhi ak article post kijiye
ReplyDeleteOk, हम कोशिश करेंगे ।
Deleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।