संक्षिप्त विवरण : आज के इस पोस्ट में Was Were के बारे में full details में सभी चीजों को बताया गया है । जैसे कि Was Were का प्रयोग कब और कहाँ किया जाता है, इसके Basic Points कौन कौन से हैं । ।  इसे प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H word Sentences ) के ढेर सारे Examples & Exercises दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें और आपके सारे concept अच्छे से clear हो सकें ।

इसके अलावा 'Was Were' का प्रयोग और भी बिभिन्न जगहों पर किस प्रकार से किया जाता है ।। इसके बारे में भी इस पोस्ट में बताया गया है तथा पोस्ट के अंत में हर type के Worksheet ( Question ) और उनके Answer भी दिए गए हैं ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Was and Were ke Sentences Rules Structures Examples Exercises & Everything in Hindi to English.

Was-Were

((( Basic Points )))
---------------------------------

All Unique Basic Information of Was Were

Was और Were के सभी Basic जानकारी ।

Hints :- किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ सकें ।

Was और Were को हिन्दी में क्या बोलते हैं ।

Was Were को हिंदी में वाज, वर बोलते हैं ।

Was - वाज

Were - वर

Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ।

Subject (कर्ता) : Simple Sentences के वाक्यों में जिसके बारे में जिक्र किया गया हो । अर्थात जिसके बारे मे कुछ कहा या बताया गया हो, उसको उस वाक्य का Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । जैसे

1. मै मजबूर था ।  I was helpless.
2. आप व्यस्त थे ।  You were busy.
3. वो मेरा दोस्त था ।  He was my friend.
4. वे लोग वहाँ नहीं थे ।  They were not there.
5. वो एक बेईमान आदमी था ।  He was a dishonest man.

इन वाक्यों मे 'मै, आप, वो, वे लोग' Subject (कर्ता) हैं क्योंकि इन वाक्यों मे इन्हीं सब के बारे मे जिक्र किया गया है । और ये सब Simple Sentences हैं ।

Pronouns और उनके हिंदी मीनिंग ।

I : मै

We : हम/हमलोग

They : वे / वे लोग

He : वह ( पुंo के लिए )

It : वह ( निर्जीव के लिए )

She : वह ( स्त्रीo के लिए )

You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग

इन सभी Pronouns का प्रयोग किसी भी वाक्य म़े Subject ( कर्ता ) के रूप में किया जाता है ।

Was, Were ( वाज, वर ) के हिंदी मीनिंग क्या होते हैं ।

Was ( वाज ) : था/थी/थींं/थे ।

Were ( वर ) : था/थी/थींं/थे ।

Was & Were वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ।

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान :- अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं। यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे या बोले जा सकते हैं

Subject + was/were + Complement.

Subject + was/were + not + Complement.

Was/Were + Subject + (not) + Complement ?

W.H Word + was / were + Subject + ( not ) + Complement ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, When, Why, Where, How, Who etc

Note : Complement का मतलब 'पूरक' होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है । 

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यो के अंत मे था, थे, थी, या थीं मुख्य क्रिया ( Main Verb ) के रूप मे रहता है । 

Note : जब वाक्य के अंत मे था, थे, थी या थीं मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है । तब वाक्य के कर्ता के अनुसार Was Were का प्रयोग किया जाता है । जैसे 

1. मै व्यस्त था । 
     I            was           busy.       
Subject + was + Complement

2. तुम वहाँ नहीं थे । 
   You         were    not            there.       
Subject + were + not + Complement

3. क्या तुम अकेले नहीं थें ?  
Were        you         not           alone           ?
Were + Subject + not + Complement   ?

4. आप क्यो चुप थे ?  
Why    were        you               silent         ?
W.H + were + Subject + Complement ?

Was Were का प्रयोग कब किया जाता है ।

Was & Were का प्रयोग किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान, इत्यादि के Past की अवस्था, विशेषता, गुण, स्वभाव, Location, Position, Condition, Relation आदि । को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि

किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान, इत्यादि के बारे में उसके " पुरानी अवस्था, विशेषता, गुण, स्वभाव, Location, Position, Condition इत्यादि " की जानकारी देने के लिए Was और Were का प्रयोग किया जाता है तथा इसका वर्तमान से कोई लेना देना नहीं होता है । जैसे ↓

1. मै व्यस्त था ।  I was busy.
2. वो बीमार थी ।  She was ill.
3. तुम वहां थे ।  You were there.
4. मै दिल्ली में था ।  i was in delhi.
5. वे एक डॉक्टर थे ।  He was a doctor.
6. मेरे पिताजी आर्मी में थे । My father was in the army.
7. वह बहुत अच्छा इंसान था। He was a very good person.

Was Were का प्रयोग संबंध ( भाई, बहन, दोस्त इत्यादि ) बताने के लिए भी किया जाता है । जैसे

1. वो मेरी बहन थी । She was my sister.
2. वो मेरा दोस्त था ।  He was my friend.
3. वो मेरे दादा थे ।  He was my grandfather.
4. राहुल उसका भाई था ।  Rahul was his brother.
5. वो मेरे दोस्त के चाचा थे ।  He was my friend's uncle.

किसके साथ Was और किसके साथ Were का प्रयोग किया जाता है ।

सामान्यतः First Person Singular Number ( I ) और Third Person Singular Numberजैसे He, She, It, This, That, Singular Noun ) के साथ Was का प्रयोग किया जाता है ।

और First Person Plural Number ( We ),, Second Person ( You ) और Third Person Plural Number ( They, These, Those and Plural Noun ) के साथ Were का प्रयोग किया जाता है ।

( 1 ) I के साथ ( Was ) का प्रयोग किया जाता है ।

( 2 ) He/She/it और Singular noun के साथ ( Was ) का प्रयोग किया जाता है ।

( 3 ) We / You / They और Plural nouns के साथ ( Were ) का प्रयोग किया जाता है ।

( 4 ) This/That के साथ ( Was ) का प्रयोग किया जाता है 

( 5 ) These/Those के साथ (( Were )) का प्रयोग किया जाता है ।

Singular Noun : ( राम, राधा, लड़का, लड़की, कलम etc )

Plural Noun : ( जैसे : लड़कें, लड़कियाँ, बच्चें, कलमें, etc )

इन Points को नीचे बताए गए "Examples" से समझने का प्रयास करें ।

( 1 ) Was का प्रयोग  I  के साथ किया जाता है । जैसे

  • I was

( 2 ) Was का प्रयोग Singular Subject, Singular noun और Singular Pronoun के साथ किया जाता है । जैसे

  • It was
  • He was
  • She was

  • This was
  • That was

  • Ram was
  • Radha was

  • The girl was
  • The boy was
  • The child was

  • His pen was
  • Her husband was

  • My friend was
  • Your brother was

( 3 ) Were का प्रयोग Plural Subject, Plural noun और Plural pronoun के साथ किया जाता है । जैसे

  • We were
  • You were
  • They were

  • These were
  • Those were

  • Children were
  • The girls were
  • The boys were
  • The pens were

  • My friends were
  • Our brothers were
  • Their  sisters  were

  • I and You were
  • He and You were

  • Raj and Mohan were
  • Reeta and Geeta were

Note : :- हमेशा याद रखें - Singular Subject के साथ Singular Verb का प्रयोग होता है और Plural Subject के साथ Plural Verb का प्रयोग होता है ।


((( Table )))

नीचे दिए गए " Table " को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें ।

👍-----------------------------------------------------------------👌
|            Use of Was/Were Table              |
|---------------------------------------------------------------------|
| Person |       Singular       |        Plural            | 
|---------------------------------------------------------------------|
| First     |        मै खुश था ।      |    हमलोग खुश थे ।   |
| Person |     i was happy.   |We were happy.|
|---------------------------------------------------------------------|
| Second|      तुम खुश थे ।       |   तुमलोग खुश थे ।    |
| Person |     आप खुश थें ।      |  आपलोग खुश थें ।   | 
|               |You were happy |You were happy|
|---------------------------------------------------------------------| 
|  Third  |     वह खुश था/थी     |    वे लोग खुश थें ।    |
| Person |      राम खुश था ।      |    लड़के खुश थे ।     |
|               |   He was happy  |They were happy
|               |   She was happy |                               |
|               |    it was happy    |  The boys were |
|               | Ram was happy |        happy           |
|---------------------------------------------------------------------|

[(( Rules ))]
--------------------------
((( Structure और Examples )))

Was & Were Affirmative Sentences ke Rules, Structure, Examples in Hindi.

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. तुम वहाँ थे ।  
2. चाय गर्म था । 
3. पानी ठंडा था । 
4. सवाल कठिन था । 
5. सभी मेरे अपने थें ।
6. यह तुम्हारी समस्या थी । 

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार was/were को लिखा जाता है ।

(3) फिर Complement को लिखा जाता है । और अंत में full stop (.) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

----------------------------------------------------------------
Subject + was/were + Complement.
----------------------------------------------------------------

Complement का मतलब 'पूरक' होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहते हैं । 

((( Examples )))

मै बीमार था ।  i was sick.
मै व्यस्त था ।   i was busy.
आप व्यस्त थे  You were busy.
बच्चें भूखे थे । Children were hungry.
खाना अच्छा था ।   The food was good.
खाना स्वादिष्ट था ।   The food was tasty.

हमलोग तैयार थे ।   We were ready.
हमलोग भूखे थे ।  We were hongey.
तुम अनुपस्थित थे ।  you were absent.
वह एक डॉक्टर था ।   He was a doctor.
वे लोग लेखक थे ।   They were writers.

तुम वहाँ थे ।  You were there.
चाय गर्म था ।  The  tea was hot.
पानी ठंडा था ।  The water was cold.
सवाल कठिन था । The Question was tough.
यह तुम्हारी समस्या थी ।  it was your problem.

मै मजबूर था ।  I was helpless.
हम लोग प्यासे थे ।  We were thirsty.
हम लोग दिल्ली में थे ।  We were in Delhi.
हम लोग सिर्फ दोस्त थे ।  We were just friends.
दुकाने कल बंद थे ।  The shops were closed yesterday.

राहुल ईमानदार था ।  Rahul was honest.
सभी मेरे अपने थें ।  All were my real ones.
रानी बहुत तेज थी ।  Rani was very intelligent.
मेरे पिताजी आर्मी में थे ।  My father was in the army.
वह बहुत अच्छा इंसान था। He was a very good person.

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

बीमार : sick/ill
व्यस्त : busy
भूखा : hungry
स्वादिष्ट : tasty
तैयार : ready
अनुपस्थित : absent
डॉक्टर : doctor
लेखक : writer
गर्म : hot
ठंडा : cold
कठिन : tough
समस्या : problem
मजबूर : helpless
प्यासा : thirsty
बंद : close
कल : yesterday
ईमानदार : honest
मेरे अपने : my real ones
बहुत तेज : very intelligent
बहुत अच्छा इंसान : very good person


((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentence )))

Negative Sentences of Was & Were ke Rules, Structures, Examples in Hindi.

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमे नहीं लगा रहता है ।

1. मै वहां नहीं था । 
2. वह पागल नहीं था ।  
3. तुम रास्ते मे नहीं थे ।
4. मै वहाँ खुश नहीं था ।  
5. गाना अच्छा नहीं था ।  
6. खाना स्वादिष्ट नहीं था ।

इस प्रकार के नाकारात्मक वाक्यों को Translate करना बहुत ही आसान है । बस आप Was/Were के बाद not लगा दें । नीचे Structure में देखें 

-------------------------------------------------------------
Subject +was/were+not+Complement.
-------------------------------------------------------------

((( Examples )))

मै वहां नहीं था ।  I was not there.
वह पागल नहीं था ।  He was not mad.
मै वहाँ खुश नहीं था ।   I was not happy there.
गाना अच्छा नहीं था ।  The song was not good.
तुम रास्ते मे नहीं थे ।  You were not on the way.

मैं गलत नहीं था ।  I was not wrong.
वे लोग चोर नहीं थे ।  They were not thieves.
वह क्लास में नहीं था ।  He was not in the class.
वह क्लास में नहीं था ।  He was not in the class.

वह मेरा दोस्त नहीं था ।  He was not my friend.
खाना अच्छा नहीं था ।  The food was not good.
खाना स्वादिष्ट नहीं था ।  The food was not tasty.
मूवी अच्छा नहीं था ।   The movie was not good.
तुम class मे नहीं थे ।  You were not in the class.
तुम स्कूल मे नहीं थे ।  You were not in the school.

मै तैयार नही था ।   I was not ready.
तुम नियमित नही थे ।   you were not regular.
तुम उपस्थित नहीं थे ।   you were not present.
सभी मेरे अपने नहीं थें ।  All were not my real ones.
यह तुम्हारी समस्या नहीं थी ।  it was not your problem.
कहानी रोचक नही थी । The story was not interesting.

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

वहां : there
पागल : mad
खुश : happy
रास्ते मे : on the way
गलत : wrong
चोर : thief
क्लास में : in the class
स्वादिष्ट : tasty
स्कूल मे : in the school
तैयार : ready
नियमित : regular
उपस्थित : present
मेरे अपने : my real ones
तुम्हारी समस्या : your problem
रोचक : interesting


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))

Was Were Interrogative Sentences  ke Rules, Structures, Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं । इसे कैसे पहचानें ।

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । ये प्रायः क्या से शुरू होते हैं । जैसे

1. क्या मै गलत था ? 
2. क्या वह पागल था ?
3. क्या वो अकेला था ?  
4. क्या वे लोग उपस्थित थे ?
5. क्या मूवी अच्छा नहीं था ? 
6. क्या खाना अच्छा नहीं था ? 
7. क्या खाना स्वादिष्ट नहीं था ?  

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
  
(1) सबसे पहले Was/Were को लिखते हैं ।

(2) उसके बाद फिर Subject को लिखते हैं ।

(3) और फिर शेष बचे हुए भाग ( Complement ) को लिखते हैं, और अंत में Question mark ( ? ) लगाते हैं ।

(4) यदि वाक्य मे नहीं लगा हो तो Subject के बाद not लगाते हैं । नीचे दिए गए Structures को देखें 

--------------------------------------------------------------
Was/Were + Subject + Complement ?
--------------------------------------------------------------
Was/Were+Subject+not+Complement?
--------------------------------------------------------------

Complement का मतलब 'पूरक' होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहते हैं । 

((( Examples )))

क्या मै गलत था ?  Was i wrong ?
क्या वह पागल था ?  Was he mad ?
क्या वो अकेला था ?  Were he alone ?
क्या तुम अकेले थें ?  Were you alone ?
क्या वे लोग उपस्थित थे ? Were they present ?

क्या तुम व्यस्त थे ?  Were you busy ?
क्या वे लोग दोषी थें ?  Were they guilty ?
क्या वो रास्ते में था ?  Was he on the way ?
क्या वह एक डॉक्टर था ?  Was he a doctor ?
क्या वो तुम्हारा दोस्त था ?  Was he your friend ?

क्या वह अकेली थी ?  Was she alone?
क्या वह लंबी नहीं थी ?  Was she not tall ?
क्या वे लोग चोर थे ?  Were they thieves ?
क्या वह लड़की अंधी थी ?  Was that girl blind ?
क्या मोहन दोषी नहीं था ?  Was Mohan not guilty ?

क्या राज वहां नहीं था ?  Was Raj not there ?
क्या तुम तैयार नही था ?  Were you not ready ?
क्या खाना अच्छा नहीं था ?  Was the food not good ?
क्या खाना स्वादिष्ट नहीं था ?  Was the food not tasty ?
क्या मूवी अच्छा नहीं था ?   Was the movie not good ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

गलत : wrong
पागल : mad
अकेला : alone
उपस्थित : present
व्यस्त : busy
दोषी : guilty
रास्ते में : on the way
लंबी : tall
चोर : thief
अंधी : blind
दोषी : guilty
तैयार : ready
खाना : food
मूवी : movie


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))

W.h Words Sentences of Was Were ke Rules, Structures, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं । इसे कैसे पहचानें ।

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप "हाँ या ना" मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

अब हम कुछ ऐसे वाक्यों को देखेंगे जिनमें कब, क्यों, कैसे etc लगा होता है । जैसे

1. तुम कहाँ थें ? 
2. आप क्यो चुप थे ? 
3. तुम क्यो उदास थे ?  
4. तुम क्यो तैयार नही थी ?
5. उसकी तबियत कैसी थी ? 
6. आप वहाँ किसके साथ थे ? 

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
  
(1) सबसे पहले W.H word को लिखते हैं ।

(2) उसके बाद Was / Were को लिखते हैं ।

(3) उसके बाद फिर Subject को लिखते हैं ।

(4) और फिर शेष बचे हुए भाग ( Complement ) को लिखते हैं, और अंत में Question mark ( ? ) लगाते हैं ।

(4) यदि वाक्य मे नहीं लगा हो तो Subject के बाद not लगाते हैं । नीचे दिए गए Structures को देखें 

W.h word + Was / Were + Subject + Complement ?

W.h word + Was/Were + Subject + not + Complement?

W.H word का मतलब ( Why, How, When etc ) होता है ।

Complement का मतलब 'पूरक' होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहते हैं । 

((( Examples )))

तुम कहाँ थें ?  Where were you ?
तुम क्यो उदास थे ?  Why were you sad ?
वह लड़की कौन थी ?  Who was that girl ?
आप क्यो चुप थे ?  Why were you silent ?
उसकी तबियत कैसी थी ?  How was his health ?
वह मूवी कैसे अच्छा था ?  How was that movie good ?

मै कैसे गलत था ?   How was i wrong ?
वे लोग कैसे बुरे थे ?   How were they bad ?
आप कब बीमार थे ?      When were you ill ?
सीता क्यो परेशान थी ?   Why was sita troubled ?
वे लोग क्यो आश्चर्यचकित थे ? Why were they surprised ?
मै कैसे नियमित नही था ?   How was i not regular ?
तुम क्यो तैयार नही थी ?  Why were you not ready ?
आप कैसे दोषी नही थे ?   How were you not guilty ?
वह संतुष्ट क्यो नही थी ?   Why was she not satisfied ?
तुम क्यो उपस्थित नही थे ? Why were you not present ?
उसका घर कितना दूर था ? How far was his house ?
आपके साथ कौन था ?  Who was (there) with you ?
आपके साथ कौन थें ?  Who were (there) with you ?
आप वहाँ किसके साथ थे ?  With whom were you there ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

कहाँ : Where
क्यो : Why
उदास : sad
कौन : Who
चुप : silent
तबियत : health
कैसे : How
गलत : wrong
बुरा : bad
कब : When
बीमार : ill
परेशान : troubled
आश्चर्यचकित : surprised
नियमित : regular
दोषी : guilty
संतुष्ट : satisfied
उपस्थित : present
कितना दूर : How far
आपके साथ : with you
किसके साथ : With whom

अब संक्षेप में Was Were के प्रयोग को देखें ।

अब अलग अलग जगहों पर Was Were के प्रयोग को देखें ।

((( Tense मे Was Were के प्रयोग )))

Use of was were in Past Continuous Tense and its Rules, Structures & Examples in Hindi.

Past Continuous tense की क्रिया से यह पता चलता है कि कोई काम भूतकाल मे हो रहा था । 

पहचान : हिंदी की जिस क्रिया के अंत में रहा था, रही थी, रही थीं, रहे थे, लगा रहता है उसका अनुवाद Past Continuous tense की उपयुक्त क्रिया द्वारा होता है । इस tense की क्रिया का रूप निम्न होता है 

Subject + was/were + v4 + Object.

Subject + was/were + not + v4 + Object.

was/were + Subject + v4 (Verb-ing) + Object ?

W.h words + was/were + Subject + v4 (Verb-ing) + Object + ?

Examples : 

मै जा रहा था ।    i was going. 
मै पढ रहा था ।  I was reading.
हमलोग पढ रहे थे ।  We were reading.
वह गाना गा रही थी ।  She was singing a song.
वह प्रतीक्षा कर रहा था ।  He was waiting.

वह काम नहीं कर रहा था ।  He was not working.
वे लोग नहीं पढ रहे थे ।  They were not reading.

क्या वह पढ रहा था ?  Was he reading ?
क्या बच्चे सो रहे थें ?  Were the children sleeping ?

तुम क्या कर रहे थे ?  What were you doing ?
तुम कहाँ जा रहे थे ?  Where were you going ?
वह क्यों हँस रही थी ?  Why was she laughing ?
तुम कब पढ रहे थे ?  When were you reading ?
तुम क्या नहीं कर रहे थे ?  What were you not doing ?

Note : यदि आप Was Were का प्रयोग Tense में करना सीखना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिए गए हैं ।। Link पर click करके पढ सकते हैं ।


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

जाना : go
पढना : read
गाना गाना : sing a song
प्रतीक्षा करना : wait
काम करना : work
सोना : sleep
करना : do
हँसना : laugh

((( Voice में Was Were का प्रयोग )))

Use of Was & Were in Simple Past Tense Passive Voice

पहचान : वाक्य के अंत में खाया गया, लिखा गया, लगाए गए, दी गई, की गई, दिया गया, कहा गया इत्यादि । लगे होते हैं । जैसे

1. उसे क्यों पीटा गया ?
2. तुमसे क्या पूछा गया ?
3. उसे पीटा गया/गया था ।
4. आपको गाली नहीं दी गई ।
5. क्या अंग्रेजी नहीं पढाई गई ?
6. उनलोगों को आदेश दिया गया ।
7. उसे यह काम करने को कहा गया ।

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए "Structures" के अनुसार बनाया जाता है ↓

Subject + was/were + v3.

Subject + was/were + not + v3.

was/were + Subject + ( not ) + v3 ?

W.H + was/were + Subject + ( not ) + v3 ?

Examples :

उसे पीटा गया/गया था ।  He was beaten.
कुछ कलमें खरीदी गई । Some pens were bought.
उनलोगों को आदेश दिया गया ।  They were ordered.
हमलोगों को पढाया गया / गया था ।   We were taught.
उसे यह काम करने को कहा गया ।  He was asked to do this work.

उसे क्यों पीटा गया ?  Why was he beaten ?
तुमसे क्या पूछा गया ? What were you asked ?
आपको गाली नहीं दी गई ।  You were not abused.
उनलोगों को क्या दिया गया ?  What were they given ?
काम पूरा नहीं किया गया The work was not Completed.

क्या उसे नहीं पीटा गया ?  Was he not beaten ?
आपको कैसे ठगा गया ?  How were you cheated ?
चोर को कैसे पकड़ा गया ?  How was the thief arrested ?
क्या अंग्रेजी नहीं पढाई गई ?  Was English not taught ?
उसकी मदद क्यों नहीं की गई ?  Why was he not helped ?

Note : यदि आप Was & Were का प्रयोग Voice में करना सीखना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिए गए हैं ।। Link पर click करके पढ सकते हैं ।


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

पीटना : beat
खरीदना : buy
आदेश देना : order
पढाना : teach
कहना/पूछना : ask
गाली देना : abuse
देना : give
पूरा करना : complete
ठगना : cheat
मदद करना : help


((( Voice में Was Were का प्रयोग )))

How to Use of Was & Were in Past Continuous Tense Passive Voice

पहचान : वाक्य के अंत में जा रहा था/जा रही थी/जा रहे थें इस प्रकार से लगे होते हैं । जैसे ( खाया जा रहा था, लिखा जा रहा था, पढाया जा रहा था, की जा रही थी इत्यादि )

1. मैच खेला जा रहा था ।
2. काम किया जा रहा था ।
3. काम नहीं किया जा रहा था । 
4. उसे कहाँ ले जाया जा रहा था ?
5. क्या मिठाइयाँ बाँटी जा रही थीं ?
6. उसकी मदद क्यों नहीं की जा रही थी ?

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए "Structures" के अनुसार बनाया जाता है ↓

Subject + was/were + being + v3.

Subject + was/were + not + being + v3.

was/were + Subject + ( not ) + being + v3 ?

W.H + was/were + Subject + ( not ) + being + v3 ?

Examples :

पेड़ो को काटा जा रहा था । Trees were being cut.
काम किया जा रहा था ।  The work was being done.
मैच खेला जा रहा था ।  The match was being played.
चोर को पीटा जा रहा था ।  The theif was being beaten.
मिठाइयाँ बाँटी जा रही थी ।  Sweets were being distributed.

गाना नहीं गया जा रहा था ।  The song was not being sung.
मुझे नहीं पढाया जा रहा था ।  I was not being taught.
काम नहीं किया जा रहा था। The work was not being done.
क्या मिठाइयाँ बाँटी जा रही थीं ?   Were Sweets being distributed ?
क्या तुम्हें नहीं पीटा जा रहा था ?   Were you not being beaten ?

उसे क्यों पीटा जा रहा था Why was he being beaten ?
मैच कहाँ खेला जा रहा था ?  Where was the match being played ?
उसे कहाँ ले जाया जा रहा था ?  Where was he being taken ?
उसे क्यों नहीं पढाया जा रहा था Why was he not being taught ?
उसकी मदद क्यों नहीं की जा रही थी ?  Why was he not being helped ?

Note : यदि आप Was & Were का प्रयोग Voice में करना सीखना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिए गए हैं ।। Link पर click करके पढ सकते हैं ।


Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

काटना : cut
खेलना : play
पीटना : beat
बाँटना : distribute
पढाना : teach
करना : do
मदद करना : help

((( Exercises With Answer )))

Use of Was and Were All Types of Exercises in Hindi With Answer in English.

[[[ Affirmative Sentences ]]]

Exercise-1 Was Were Affirmative Sentences Exercise in Hindi with Answer in English.

1. मै अकेला था ।  
2. दोनो अच्छें थें ।  
3. मै कल व्यस्त था ।  
4. कल वो मेरे साथ था ।  
5. कल मै उसके साथ था ।  

6. वो मेरे चाचा थें ।  
7. वे लोग मेरे दोस्त थे ।  
8. वे लोग मेरे चचेरे भाई थें ।  
9. वो मेरा boyfriend था ।  
10. वो मेरी Girlfriend थी ।  

11. वे लोग मजबूर थे ।  
12. मै और वो तैयार थें ।  
13. वो बहुत खुबसूरत थी ।  
14. तुम्हारा भाई मेरा दोस्त था ।  
15. राज, अमण और सुमित वहाँ थे ।  

16. वो अनपढ़ थी ।  
17. मुझे यकीन था ।  
18. हमलोग जल्दी में हैं ।  
19. मै गरीब और लाचार था ।  
20. अमन जी और सुमन जी शिक्षक थें ।  

21. हम बहुत थके थें ।  
22. वे लोग डॉक्टर थें ।  
23. मेरे पापा डॉक्टर थे ।  
24. उसका नौकर चोर था ।  
25. मै और मेरे चाचा बहुत उदास और परेशान थे ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

अकेला : alone
दोनो : Both
कल : yesterday
व्यस्त : busy
मेरे साथ : with me
उसके साथ : with him
चचेरा भाई : cousin brother
मजबूर : strong
तैयार : ready
बहुत खुबसूरत : very beautiful
अनपढ़ : illerate
यकीन : sure
जल्दी में : in a hurry
गरीब और लाचार : poor and helpless
बहुत थका : so tired
उदास और परेशान : sad and troubled

Exercise-1 ka Answer

1. I was alone.
2. Both were good.
3. I was busy yesterday.
4. Yesterday he was with me.
5. Yesterday I was with him.

6. He was my uncle.
7. They were my friends.
8. They were my cousin brothers.
9. He was my boyfriend.
10. She was my girlfriend.

11. They were helpless.
12. I and you were ready.
13. She was very beautiful.
14. Your brother was my friend.
15. Raj, Aman and Sumit were there.

16. She was illerate.
17. I was sure ?
18. We were in a hurry.
19. I was poor and helpless.
20. Aman ji and Suman ji were teachers.

21. We were so tired.
22. They were doctors.
23. My father was a doctor.
24. His servant was a thief.
25. I and my uncle were very sad and troubled.

[[[ Negative Sentences ]]]

Exercise-2 Was and Were Negative Sentences Exercise in Hindi with Answer in English.

26. वहाँ कोई नहीं था ।  
27. उसे यकीन नहीं था ।  
28. हमलोग तैयार नहीं थे ।  
29. वे लोग मेरे साथ नहीं थें ।  
30. मेरे दोस्त लोग गलत नहीं थें ।  
31. राज, अमण और सुमित वहाँ नहीं थे ।  

32. वह अकेली नहीं थी ।  
33. दोनो अच्छा नहीं था ।  
34. हम सब उसके साथ थें ।  
35. तुम और वो उपस्थित नहीं थे ।  
36. राजू पागल और वेबकूफ नहीं था ।  

37. वह नर्स नहीं थी ।  
38. वो मेरा भाई नहीं था ।  
39. खाना अच्छा नहीं था।  
40. वो मेरा काम नहीं था ।  
41. हमारे देश के नेता बेईमान नहीं थें ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

कोई नहीं : No one
यकीन : sure
तैयार : ready
मेरे साथ : with me
गलत : wrong
अकेली : alone
उसके साथ : with him
उपस्थित : present
पागल और वेबकूफ : mad and foolish
नर्स : nurse
हमारे देश के नेता : The leaders of our country
बेईमान : dishonest

Exercise-2 ka Answer

26. No one was there.
27. He was not sure.
28. We were not ready.
29. They were not with me.
30. My friends were not wrong.
31. Raj, Aman and Sumit were not there.

32. She was not alone.
33. Both were not good.
34. We all were with him.
35. You and he were not present.
36. Raju was not mad and foolish.

37. She was not a nurse.
38. He was not my brother.
39. The food was not good.
40. That was not my job/work.
41. The leaders of our country were not dishonest.

[[[ Interrogative Sentences ]]]

Exercise-3 Was Were Interrogative Sentences Exercise in Hindi with Answer in English.

42. क्या वह नाराज थी ?  
43. क्या तुम्हें यकीन था ?  
44. क्या तुम जल्दी मे थे ?  
45. क्या तुम रास्ते में नहीं थे ?  
46. क्या वह तुम्हारी Girlfriend थी ?  
47. क्या वह तुम्हारा boyfriend था ?  

48. क्या वह अकेली थी ?  
49. क्या वह अपराधी था ?  
50. क्या तुम वहाँ खुश नहीं थे ?  
51. क्या यह तुम्हारा काम नहीं था ?  
52. क्या हमलोग बुद्धिमान और तेज नहीं थे ?  

53. क्या वो बहुत दुखी थी ?  
54. क्या वे लोग चोर नहीं थे ?  
55. क्या वे लोग तैयार नहीं थे ?  
56. क्या वो तुम्हारा दोस्त नहीं था ?  
57. क्या तुम और तुम्हारा भाई दोषी नहीं थे ?  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

नाराज : angry
यकीन : sure
जल्दी मे : in a hurry
रास्ते में : on the way
अकेली : alone
अपराधी : criminal
खुश : happy
तुम्हारा काम : your work
बुद्धिमान और तेज : wise and intelligent
बहुत दुखी : very sad
तैयार : ready
दोषी : guilty

Exercise-3 ka Answer

42. Was she angry ?
43. Were you sure ?
44. Were you in a hurry ?
45. Were you not on the way ?
46. Was she your girlfriend ?
47. Was he your boyfriend ?

48. Was she alone ?
49. Was he a criminal ?
50. Were you not happy there ?
51. Was this not your work ?
52. Were we not wise and intelligent ?

53. Was she very sad ?
54. Were they not thieves ?
55. Were they not ready ?
56. Was he not your friend ?
57. Were you and your brother not guilty ?

[[[ W.H Question Sentences ]]]

Exercise-4 Was Were W.H Question Sentences Exercise in Hindi with Answer in English.

58. कल तुम कहाँ थे ?  
59. तुम कब बीमार थे ?  
60. वे लोग क्यों चुप थे ?  
61. कल कौन सा दिन था ?  
62. वे लोग क्यों आश्चर्यचकित थे ?  

63. तुम वहाँ किसके साथ थे ?  
64. वे लोग कैसे दोषी नहीं थे ?  
65. कल तुम जल्दी में क्यों थे ?  
66. वह कैसे गरीब और लाचार थी ?  
67. तुम्हारा भाई कैसे दोषी नहीं था ?  

68. वे लोग कैसे बुरे थे ?  
69. दरवाजा क्यों खुला था ?  
70. मेरा दोस्त बेईमान कैसे था ?  
71. अमण और सुमित कहाँ थे ।  
72. हमारे देश के नेता कैसे बेईमान नहीं थें ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें । 

कल : yesterday
कहाँ : Where
कब : When
बीमार : ill
क्यों : why
चुप : silent
आश्चर्यचकित : surprised
किसके साथ : With whom
कैसे : how
दोषी : guilty
जल्दी में : in a hurry
गरीब और लाचार : poor and helpless
बुरा : bad
बेईमान : dishonest
हमारे देश के नेता :  The leaders of our country

Exercise-4 ka Answer

58. Where were you yesterday ?
59. When were you ill ?
60. Why were they silent ?
61. Which day was it yesterday ?
62. Why were they surprised ?

63. With whom were you there ?
64. How were they not guilty ?
65. Why were you in a hurry yesterday ?
66. How was she poor and helpless ?
67. How was your brother not guilty ?

68. How were they bad ?
69. Why was the door open ?
70. How was my friend dishonest ?
71. Where were Aman and Sumit ?
72. How were The leaders of our country not dishonest.


इसे भी पढें ।

यदि आप Was और Were के साथ Infinitive का प्रयोग करना सीखना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए पोस्ट को open करके पढें ।



>>> Next Post Link  >>>

यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं 


4. this that these those का प्रयोग सीखें

5. Possessive Adjective का प्रयोग सीखें


6. Possessive Pronoun का प्रयोग सीखें।


7. Apostrophe 's का Full प्रयोग सीखें ।।


8. Has और Have का प्रयोग करना सीखें ।।




11. Verb to have+Infinitive का प्रयोग


12. Verb to be + Infinitive का प्रयोग ।


--------------------------------------------------------
Time And Tense (( Post Link List ))
--------------------------------------------------------


Present Indefinite Tense का प्रयोग ।


Present Continuous Tense का प्रयोग


Present Perfect Tense का प्रयोग सीखें


Present Perfect Continuous Tense


Past Indefinite Tense का प्रयोग सीखें ।


Past Continuous Tense के प्रयोग सीखें 


Past Perfect Tense के full प्रयोग सीखें 


Past perfect continuous tense सीखें



इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर was were का full प्रयोग सीख सकें ।

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏