संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Should की पूरी जानकारी दी गई है ।। जैसे कि Should क्या है, Should की हिंदी मीनिंग क्या होती है । इसका का प्रयोग कब किया जाता है, Should वाले हिन्दी और अंग्रेजी वाक्यों की क्या पहचान होती है ।। तथा Should को प्रयोग करने की कौन कौन से Rules और Structures होते हैं, इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types (Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences) के ढेर सारे Examples भी दिए गए हैं ताकि आप लोगों को समझने में आसानी हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ↓



Use of Should Meaning, Rules, Structures, Examples, Exercises in Hindi.

Use-of-Should-in-hindi

Should क्या है और इसकी हिंदी क्या होती है 

Should एक Modal Verb है । जिसकी हिन्दी चाहिए ( ना चाहिए, नी चाहिए, ने चाहिए ) होता है । और कुछ कुछ वाक्यों में इसकी हिंदी कुछ और भी हो सकते हैं ।

Should का प्रयोग किस किस Subject के साथ किया जाता है ।

Should का प्रयोग  First, Second, और  Third  तीनो Person के सभी Subject के साथ किया जाता है, अब चाहे Subject Singular हो या Plural हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । जैसे

I   Should 
We   Should
You   Should

He   Should
She   Should
They  Should

Boy   Should
Boys   Should

Girl   Should
Girls   Should

Raj   Should
Radha   Should

Child   Should
Children   Should

My brother   Should
Your Friend   Should
His/Her Sister   Should

Should के साथ Verb के कौन से Form का प्रयोग किया जाता है ।

Should के साथ Direct रूप से हमेशा Verb के मूल रूप यानि कि Verb के First form ( v1 ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे

Go, Come, help, try, wait call, ask etc


Should वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं । जैसे

Subject + should + v1.

Subject + should + v1 + Other word.

Subject + should + not + v1 + Other word.

Should + subject + (not) + v1 + Other word ?

W.H + should + Subject + ( not ) + v1 + Other word + ?

Note : W.H का मतलब होता है Why, Where, What, How, Who, Whom, When etc

Note : Should का प्रयोग  First, Second और Third तीनो Person के Subject के साथ किया जाता है ।

Note : Should के साथ हमेशा Verb के first form (v1) का प्रयोग किया जाता है ।

Examples :

    We       should      try.
Subject   should     v1

    You       should     go         there.            
Subject   should     v1   Other word

Should           I         help        him       ? 
should    Subject    v1       Object     ?

    You       should    not   drink       alcohol.     
Subject   should    not      v1      Other word

What   should            I          do          now          ?
 W.H    should    Subject    v1   Other word   ?

हिंदी वाक्यों की पहचान :- हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में चाहिए लगा रहता है । और वाक्य में सलाह ( Advice ) / सुझाव ( Suggestion ) लेने या देने का जिक्र किया हुआ रहता है ।

अर्थात वाक्य में सलाह/सुझाव लेने या देने की बात की गई होती है या फिर कर्तव्य या नैतिक कर्तव्य के बारे में जिक्र किया गया होता है । जैसे

तुम्हें वहाँ जाना चाहिए ।
You should go there.

अब मुझे क्या करना चाहिए ?
What should i do now ?

उसे दोबारा कोशिश करना चाहिए ।
He should try again.

हमें गरीबों की मदद करना चाहिए ।
We should help the poor.

हमें किसी को गाली नहीं देना चाहिए ।
We should not abuse anyone.

तुम्हें शराब नहीं पीना चाहिए ।
You should not drink alcohol.
 
तुम्हें समय पर दवाई लेना चाहिए ।
You should take medicine on time.

हमें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए ।
We should obey our parents.

हमें अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए ।
We should Respect our parents.

Note : यदि वाक्य में चाहिए शब्द नहीं लगा हो और वाक्य में सलाह/सुझाव लेने या देने की बात की गई हो तो भी Should का प्रयोग किया जाएगा ।

Should का प्रयोग कब किया जाता है ।

Should का प्रयोग : Should का प्रयोग सलाह ( Advice )/सुझाव ( Suggestion ) लेने या देने के लिए किया जाता है तथा Should का प्रयोग कर्तव्य ( duty ) या नैतिक कर्तव्य ( Moral Obligation/duty ) को बताने के लिए भी किया जाता है । जैसे

अब मुझे क्या करना चाहिए ?
What should i do now ?

तुम्हें दोबारा कोशिश करना चाहिए ।
You should try again.

तुम्हें शराब नहीं पीना चाहिए ।
You should not drink alcohol.
 
तुम्हें समय पर दवाई लेना चाहिए ।
You should take medicine on time.


हमें गरीबों की मदद करना चाहिए ।
We should help the poor.

हमें किसी को गाली नहीं देना चाहिए ।
We should not abuse anyone.

हमें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए ।
We should obey our parents.

हमें अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए ।
We should Respect our parents.


# Some Confusion : यहाँ जरा ध्यान दें


Note 1 : यदि इस प्रकार के ( सलाह/सुझाव लेने या देने वाले ) वाक्यों में अवश्य/जरूर + चाहिए लगा रहे तब वहाँ Should का प्रयोग नहीं किया जाएगा, तब वहाँ Should की जगह Must का प्रयोग किया जाएगा । 

तुम्हें वहाँ अवश्य जाना चाहिए ।
You must go there.

आपको वहाँ अवश्य ही जाना चाहिए ।
You must go there.

तुम्हें जरूर उसकी मदद करनी चाहिए ।
You must help him.

आपको ये फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।
You must watch this movie.

Note 2 : एक बात का हमेशा ध्यान रखें । कि सलाह/सुझाव लेने या देने के लिए Should का प्रयोग किया जाता है अब चाहे हिंदी वाक्यों में चाहिए शब्द आए या फिर नहीं आए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि

हिंदी के बहुत से वाक्यों में चाहिए शब्द नहीं आते हैं परंतु वाक्य के भाव से स्पष्ट रहता है कि वहाँ  सलाह/सुझाव  लेने या देने की बात हो रही है । जैसे

मै क्या करूँ ?
What should I do ?

मै कहाँ जाऊँ ?
Where should I go ?

मै पीछे क्यों जाऊँ ?
Why should I go back ?

हम तुम्हें क्यों बताएँ ?
Why should We tell you ?

आज मै क्या पहनूँ ?
What should I wear today ?


चाहिए शब्द की अंग्रेजी Want कब होती है ।

यदि किसी वाक्य में कोई चीज/बस्तु/सामान/Noun etc चाहिए की बात की गई हो । तब वहाँ Want का प्रयोग किया जाएगा । यानि कि 

मान लिजिए कि आपको कोई चीज, बस्तु या फिर कोई सामान चाहिए ।। अर्थात आपको किसी चीज, बस्तु या किसी सामान की आवश्यकता हो और तब आप कहते हैं कि मुझे ये चाहिए, मुझे वो चाहिए, तब वहाँ Want का प्रयोग किया जाएगा । जैसे

मुझे ये वाला चाहिए ।
I want this one.

मुझे वो वाला चाहिए ।
I want that one.

उसे एक कलम चाहिए ।
He wants a pen.

मुझे 100 रूपये चाहिए ।
I want 100 rupees.

हमलोगों को कुछ पैसे चाहिए ।
We want some money.


याद रखें जब वाक्य में सलाह/राय/सुझाव/कर्तव्य/नैतिक कर्तव्य इत्यादि की बात की गई हो तब Should का प्रयोग किया जाएगा । और 

जब वाक्य में चीज/बस्तु/सामान/Noun इत्यादि चाहिए की बात की गई हो तब Want का प्रयोग किया जाएगा ।


Affirmative Sentences of Should, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.

Affirmative Sentence : साकारात्मक वाक्य

तुम्हें वहाँ जाना चाहिए ।
आपको डॉक्टर से दिखाना चाहिए ।
तुम्हें दोबारा कोशिश करना चाहिए ।
तुम्हें अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए ।
मुझे लगता है कि हमें उसे सच बता देना चाहिए ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

2. फिर Should को लिखा जाता है ।

3. फिर v1 को लिखा जाता है ।

4. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए structure को देखें ।

Subject + should + v1 + Other word.


Examples :

Use of Should Affirmative Sentences Examples in Hindi to English.

हमें जाना चाहिए ।
We should go.

तुम्हें वहाँ जाना चाहिए ।
You should go there.

तुम्हें कुछ करना चाहिए ।
You should do something.

आपको डॉक्टर से दिखाना चाहिए ।
You should consult a doctor.


तुम्हें उसे बुलाना चाहिए ।
You should call him.

तुम्हें अंग्रेजी सीखनी चाहिए ।
You should learn english.

तुम्हें दोबारा कोशिश करना चाहिए ।
You should try again.

अब तुम्हें सोचना चाहिए कि ...
Now you should think that ...


हमें उसकी मदद करनी चाहिए ।
We should help him.

हमें बड़ो की इज्ज़त करनी चाहिए ।
We should respect elders.

तुम्हें अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए ।
You should control on your anger.


आपको उससे मिलना चाहिए ।
You should meet him.

तुम्हें उससे बात करनी चाहिए ।
You should talk to him.

हमें दूसरो की मदद करनी चाहिए ।
We should help others.

तुम्हें दवा समय पर खाना चाहिए ।
You should take medicine on time.

मुझे लगता है कि हमें उसे सच बता देना चाहिए ।
I think that we should tell him the truth.

तुम्हें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए ।
You should consult a doctor immediately.


Negative Sentences of Should, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.

Negative Sentences : नकारात्मक वाक्य

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें नहीं लगा होता है । जैसे

तुम्हें यह नहीं करना चाहिए ।
तुम्हें दिखावा नहीं करना चाहिए ।
आपको शराब नहीं पीना चाहिए ।
तुम्हें वहाँ रोज नहीं जाना चाहिए ।
बच्चों को जिद्द नहीं करना चाहिए ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

2. फिर should not को लिखा जाता है ।

3. फिर v1 को लिखा जाता है ।

4. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए structure को देखें ।

Subject + should not + v1 + Other word.


Examples :

Use of Should Negative Sentences Examples in Hindi to English.

तुम्हें यह नहीं करना चाहिए ।
You should not do this.

तुम्हें सिगरेट नहीं पीना चाहिए ।
You should not smoke.

बच्चों को जिद्द नहीं करना चाहिए ।
Children should not insist.

आपको शराब नहीं पीना चाहिए ।
You should not drink wink.

हमें किसी को गाली नहीं देना चाहिए ।
We should not abuse anyone.


तुम्हें दिखावा नहीं करना चाहिए ।
You should not pretend.

तुम्हें कुछ नहीं करना चाहिए ।
You should not do anything.

बच्चों को झूठ नहीं बोलना चाहिए ।
Children should not tell a lie.

तुम्हें वहाँ रोज नहीं जाना चाहिए ।
You should not go there daily.

मुझे लगता है कि हमें उसे कुछ नहीं बताना चाहिए ।
I think that we should not tell him anything.


Interrogative Sentences of Should, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.

Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य

क्या मुझे वहाँ जाना चाहिए ?
क्या मुझे उससे बात करनी चाहिए ?
क्या हमें उसे सबकुछ बता देना चाहिए ?
क्या मुझे उसका इंतजार करना चाहिए ?
क्या मुझे फिर से कोशिश करना चाहिए ?

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले Should को लिखा जाता है ।

2. फिर Subject को लिखा जाता है ।

3. फिर v1 को लिखा जाता है ।

4. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

5. और यदि वाक्य में नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

Should + Subject + ( not ) + v1 + Object ?


Examples :

Use of Should Interrogative Sentences Examples in Hindi to English.

क्या मुझे वहाँ जाना चाहिए ?
Should I go there ?

क्या मुझे उससे बात करनी चाहिए ?
Should i talk to him ?

क्या मुझे उनलोगों से मिलना चाहिए ?
Should i meet them ?

क्या हमें उसकी मदद नहीं करनी चाहिए ?
Should we not help him ?

क्या हमें उसे सबकुछ बता देना चाहिए ?
Should we tell him everything ?


क्या मुझे इसे दोबारा करना चाहिए ?
Should i do it again ?

क्या मुझे डॉक्टर से दिखाना चाहिए ?
Should I consult a doctor ?

क्या मुझे फिर से कोशिश करना चाहिए ?
Should i try again ?

क्या मुझे उसका इंतजार करना चाहिए ?
Should i wait for him ?

क्या अब हमें कुछ नहीं करना चाहिए ?
Should we not do anything now ?


W.H Question Sentences of Should, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.

W.H Question Sentence : प्रश्नवाचक वाक्य

अब मुझे क्या करना चाहिए ?
हमें शराब क्यों नहीं पीना चाहिए ?
हमें क्यों यहाँ से चले जाना चाहिए ?
मुझे यह काम क्यों नहीं करना चाहिए ?
मुझे क्यों उसे सबकुछ बता देना चाहिए ?

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।

2. फिर Should को लिखा जाता है ।

3. फिर Subject को लिखा जाता है ।

4. फिर v1 को लिखा जाता है ।

5. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

6. और यदि वाक्य में नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

W.H + Should + Subject + ( not ) + v1 + Object ?

Note : W.H का मतलब होता है Why, Where, What, How, Who, Whom, When etc


Examples :

Use of Should W.H Question Sentences Examples in Hindi to English.

मुझे क्या करना चाहिए ?
What should I do ?

मुझे क्या नहीं करना चाहिए ?
What should i not do ?

अब मुझे क्या करना चाहिए ?
What should i do now ?

मुझे यह क्यों नहीं करना चाहिए ?
Why should i not do this ?

मुझे यह काम क्यों नहीं करना चाहिए ?
Why should I not do this work ?

हमें रोज एक्सरसाइज क्यों करना चाहिए ?
Why should we take exercise daily ?


मुझे इसे क्यों दोबारा करना चाहिए ?
Why should I do it again ?

हमें शराब क्यों नहीं पीना चाहिए ?
Why should we not drink wine ?

मुझे क्यों उसे सबकुछ बता देना चाहिए ?
Why should i tell him everything ?

हमें क्यों यहाँ से चले जाना चाहिए ?
Why should we go/leave from here ?

उसे क्यों तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए ?
Why should he consult a doctor imidately ?


>>> Next Post Link >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।




इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Use of Should का full प्रयोग सीख सकें ।

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏