संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Future Perfect Tense की पूरी जानकारी Full details में दिया गया है ।। जैसे कि इस Tense का प्रयोग "कब" किया जाता है ।। इसके कौन कौन से Basic points हैं । इस Tense के वाक्यों की 'पहचान' क्या होती है तथा इस Tense को प्रयोग करने के कौन कौन से Rule और Structures हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types (Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences) के ढेर सारे  Examples और Exercises भी  दिए गए हैं । ताकि आपको समझने मे आसानी हो सके । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Future Perfect Tense Basic Points, Uses of Rule, Structure, Examples, Exercises in Hindi to English.

Future-Perfect-Tense

[(( Basic Points ))]
-----------------------------

All Basic Information of Future Perfect Tense :

Future Perfect Tense की सभी Basic जानकारी ।

किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके  Basic Points  को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ सकें ।

Future Perfect Tense का हिंदी नाम क्या होता है ।

Future Perfect Tense को हिंदी में पूर्ण भविष्यत् काल कहा जाता है । यानि कि इसका हिंदी नाम पूर्ण भविष्यत् काल होता है ।

Future Perfect Tense में कौन कौन से Helping verb और कौन से Main verb का प्रयोग किया जाता है ।

Helping verb (सहायक क्रिया) इस Tense मे Helping verb के रूप में Shall have और Will have का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

Shall have का प्रयोग : : - Shall have का प्रयोग First Person ( I और We ) के साथ किया जाता है ।

Will have का प्रयोग : : Will have का प्रयोग Second Person ( You ) और Third Person ( He, She, It They तथा Name ) के साथ किया जाता है ।

Main verb ( मुख्य क्रिया ) : इस Tense में main verb के रूप में verb के third form (v3) का प्रयोग किया जाता  है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

Future Perfect Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ।

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं । 

Subject + shall/will + have + v3.

Subject + shall/will + have + v3 + Object.

Subject + shall/will + not + have + v3 + Object.

shall/will + Subject +(not)+ have +v3+ Object + ?

W.H Word + shall/will + Subject + (not) + have + v3 + Object + ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Why, When, Where, How, Who, Whom etc

Note : v3 का मतलब Verb का Third form ( तीसरा रूप ) होता है ।

Note : इस Tense में Has का प्रयोग नहीं किया जाता है । यहाँ सभी Subject के साथ केवल Have का ही प्रयोग किया जाता है ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी के ऐसे वाक्यों के क्रियाओं के अंत में - चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे,,, चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे,, चुकूँगा, चुका हूँगा, चुकी हूँगी,,, चुका रहेगा, चुकी रहेगी इत्यादि लगे होते हैं । या फिर आ होगा, ई होगी, ए होंगे । इत्यादि जैसी Sound लगे होते हैं । जैसे

वो जा चुका रहेगा ।      He      will have     gone.
                           Subject  will have       v3

हम पहुंच चुके रहेगें ।      We      shall have   reached.
                              Subject  will have       v3

तुम नहीं पहुंच चुके रहोगे ।  
                     You        will   not   have    reached.
                 Subject    will   not   have       v3

क्या मै भूल चुका रहूँगा ?  
                   Shall          I          have   forgotten  ?
                   Shall   Subject   have         v3        ?

मै कैसे नहीं आ चुका रहूँगा ?  
          How       shall         I        not  have come ?
    W.H word  shall  subject  not  have   v3   ?

तुम जा चुके रहोगे ।  You will have gone.
हम वहाँ पहुंच चुके रहेंगे We shall have reached there.
तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।    You will not have done anything.
हम अपना काम कर चुकें रहेंगे। We shall have done our work.
वे लोग इस काम को पूरा कर चुके रहेंगे ।    They will have completed this work.

Note : इस प्रकार के वाक्यों मे निश्चित समय भी दिया हुआ रहता है जो कि आवश्यक होता है । जैसे

तब तक तुम जा चुके रहोगे ।
You will have gone by then.

शाम तक तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।
You will not have done anything by evening.

2 बजे से पहले हम वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ।
We shall have reached there before 2 o' clock.

कल शाम तक हम अपना काम खत्म कर चुकें रहेंगे ।
We shall have finished our work by tomorrow evening.

अगले हफ्ते तक मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा ।
I shall have completed this work by next week.

Note : इस Tense में तक के लिए By का प्रयोग किया जाता है और से/के पहले के लिए before का प्रयोग किया जाता है । नीचे देखें

1. By then  तब तक
2. By tomorrow  कल तक
3. By 10 o' click  दस बजे तक
4. By today evening  आज शाम तक
5. By Monday next  अगले सोमबार तक
6. By tomorrow evening  कल शाम तक
7. By the end of this month  इस महिनें के अंत तक


Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ।

Subject ( कर्ता ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है । उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करता है । उसे Subject कहा जाता है । जैसे

1. मै उसे पढा चुका रहूँगा ।  I shall have taught him.
2. वह तुम्हें मार चुका रहेगा ।  He will have beaten you.
3. वो मेरे पैसे लौटा चुका रहेगा ।  He will have returned my money.

यहाँ मै, वह और वो Subjects हैं क्योंकि ये सब क्रिया (पढाना, मारना, लौटाना) का संपादन करते हैं, यानि कि काम को करते हैं

Verb ( क्रिया ) किसे कहते हैं ।

Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( खाना, जाना, आना, खेलना, पढना इत्यादि )

1. मै उसे पढा चुका रहूँगा ।  I shall have taught him.
2. वह तुम्हें मार चुका रहेगा ।  He will have beaten you.
3. वो मेरे पैसे लौटा चुका रहेगा ।  He will have returned my money.

यहाँ पर पढाना, मारना, लौटाना Verb हैं। क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया जाता है ।

Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ।

Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है । उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे

1. मै उसे पढा चुका रहूँगा ।  I shall have taught him.
2. वह तुम्हें मार चुका रहेगा ।  He will have beaten you.

यहाँ पर उसे, तुम्हें Object है । क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ रहा है । जैसे

मै उसे पढा चुका रहूँगा ।  I shall have taught him.

इस वाक्य में "मै" Subject हूँ क्योंकि मै पढाने का काम करूंगा । और पढाना एक क्रिया है । तथा मै पढाऊंगा किसको । तो मै उसको पढाऊंगा । यानि कि 

पढाने का काम उसपर किया जाएगा, क्रिया पढाना का असर उसपर पड़ेगा, इसलिए उसे Object हो गया, इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।

Future Perfect Tense का प्रयोग कब किया जाता है । 

Future Perfect Tense का प्रयोग भविष्य में किसी निश्चित समय तक या फिर निश्चित समय के पहले कोई कार्य या घटना समाप्त हो चुका रहेगा या फिर नहीं हो चुका रहेगा । यह बताने के लिए किया जाता है ।

यदि हिंदी वाक्यों की क्रिया से यह बोध हो कि भविष्य मे किसी निश्चित समय से पहले या फिर निश्चित समय तक कोई कार्य  या घटना समाप्त हो चुका रहेगा ।। तो फिर उनका अनुवाद प्रायः Future Perfect Tense की क्रिया के द्वारा किया जाता है। नीचे देखें

तब तक तुम जा चुके रहोगे ।
You will have gone by then.

शाम तक तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।
You will not have done anything by evening.

2 बजे से पहले हम वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ।
We shall have reached there before 2 o' clock.

कल शाम तक हम अपना काम खत्म कर चुकें रहेंगे ।
We shall have finished our work by tomorrow evening.

अगले हफ्ते तक मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा ।
I shall have completed this work by next week.


[(( Rules ))]
---------------------------
((( Structure और Examples )))

Affirmative Sentences of Future Perfect Tense ke Rules, Structure, Examples in Hindi.

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. तुम जा चुके रहोगे ।
2. हम वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ।
3. वे लोग वापस लौट चुके रहेंगे ।
4. मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा ।
5. हम अपना काम खत्म कर चुके रहेंगे ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

2. फिर shall have या will have को लिखा जाता है ।

3. फिर verb के third form ( v3 ) को लिखा जाता है ।

4. फिर Object को लिखा जाता है। और अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए Structure को देखें ।

------------------------------------------------------------------
Subject + Shall/Will + have + v3 + Object.
------------------------------------------------------------------

Note : इस Tense मे Has का प्रयोग नहीं किया जाता है ।

किसके साथ Shall का प्रयोग किया जाता है । और किसके साथ Will का प्रयोग किया जाता है ।

सामान्यतः I और We के साथ (( Shall )) और बाकी सभी Subject (You, He, She, It, They, Name) के साथ Will का प्रयोग किया जाता है । 

परंतु English Speaking के अनुसार अब सभी Subject के साथ केवल Will का ही प्रयोग किया जाता है । और Shall का प्रयोग अब English speaking में नहीं के बराबर किया जाता है । 

[(( Examples ))]

Future Perfect Tense Affirmative Sentences Examples in Hindi :

तुम जा चुके रहोगे ।  
You will have gone.

वह भूल चुका रहेगा ।  
He will have forgotten.

रमन आ चुका रहेगा ।  
Raman will have come.

तुमलोग वापस जा चुके रहोगे ।  
You will have returned.

बच्चें सो चुके रहेंगे ।  
Children will have slept.


मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा  
I shall have done this work.

हम वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ।  
We shall have reached there.

हमलोग घर पहुंच चुके रहेंगे ।  
We shall have reached home.

हम अपना काम कर चुकें रहेंगे ।  
We shall have done our work.

वह मेरे पैसे लौटा चुका रहेगा ।  
He will have returned my money.

या फिर इस प्रकार से रहेगा ।

तब तक हम वापस आ चुके रहेंगे ।
We shall have come back by then.

कल तक रमन आ चुका रहेगा ।
Raman will have come by tomorrow.

तब तक तुम अंग्रेजी सीख चुके रहोगे ।
You will have learned english by then.

6 बजे से पहले तुमलोग वापस जा चुके रहोगे ।
You will have returned before 6 o' clock.

अगले सोमवार तक वो मेरा पैसा लौटा चुका रहेगा ।
He will have returned my money by Monday next.


तब तक तुम जा चुके रहोगे ।
You will have gone by then.

शाम तक हमलोग घर पहुंच चुके रहेंगे ।
We shall have reached home by evening.

2 बजे से पहले हम वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ।
We shall have reached there before 2 o' clock.

अगले हफ्ते तक मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा ।
I shall have completed this work by next week.

कल शाम तक हम अपना काम खत्म कर चुकें रहेंगे ।
We shall have finished our work by tomorrow evening.


((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentence )))

Negative Sentences of Future Perfect Tense ke Rules, Structure, Examples in Hindi.

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमे नहीं लगा होता है ।

1. हम नहीं सो चुके रहेंगे ।
2. मै नहीं भूल चुका रहूँगा ।
3. वो कहीं नहीं जा चुका रहेगा ।
4. तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।
5. शाम तक तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

2. फिर shall या फिर will को लिखा जाता है ।

3. फिर not को लिखा जाता है । और फिर have को

4. फिर verb के third form ( v3 ) को लिखा जाता है ।

5. फिर Object को लिखा जाता है। और अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए Structure को देखें ।

-------------------------------------------------------------------------
Subject + Shan't/Won't + have + V3 + Object.
-------------------------------------------------------------------------
Subject + shall/will + not + have + V3 + Object.
-------------------------------------------------------------------------

Not को shall/will के साथ shan't/Won't के रूप में भी दे सकते हैं ।

[(( Examples ))]

Future Perfect Tense Negative Sentences Examples in Hindi :

हम नहीं सो चुके रहेंगे ।  
We shall not have slept.

मै नहीं भूल चुका रहूँगा ।  
I shall not have forgotten.

वो कहीं नहीं जा चुका रहेगा ।  
He will not have gone anywhere.

तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।  
You will not have done anything.

शाम तक तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।  
You will not have done anything by evening.


अगले हफ्ते तक वे लोग नहीं आ चुकेंगे ।  
They will not have come by next week.

कल तक तुम नहीं पहुंच चुके रहोगे ।  
You will not have reached by tomorrow.

2 बजे से पहले वें नहीं जा चुके रहेंगे ।  
They will not have gone before 2 o' clock.

5 बजे तक मूवी डाउनलोड नहीं हो चुकी रहेगी ।  
Movie will not have downloaded by 5 o' clock.

अगले शुक्रवार से पहले मूवी release नहीं हो चुकी रहेगी । Movie will not have released before Friday next.


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))

Interrogative Sentences of Future Perfect Tense ke Rules, Structure, Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

1. क्या तुम आ चुके रहोगे ?
2. क्या आप कहीं जा चुके रहेंगे ?
3. क्या मै अंग्रेजी सीख चुका रहूँगा ?
4. क्या हमलोग वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ?
5. क्या वे लोग इस काम को पूरा कर चुके रहेंगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले shall या will को लिखा जाता हैं ।

2. फिर Subject को लिखा जाता है ।

3. फिर have को लिखा जाता है ।

4. और फिर Object को लिखा जाता है और अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

5. यदि वाक्य में 'नहीं' लगा हो तो इसके लिए Subject के बाद not का प्रयोग किया जाता है। या फिर not का प्रयोग shall या will के साथ किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

-------------------------------------------------------------------------
Shall/Will + Subject + have + V3 + Object ?
-------------------------------------------------------------------------
Shan't/Won't + Subject + have + V3 + Object ?
-------------------------------------------------------------------------
Shall/Will + Subject + not + have + V3 + Object ?
-------------------------------------------------------------------------

[(( Examples ))]

Future Perfect Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi :

क्या तुम आ चुके रहोगे ?  
Will you have come ?

क्या मै अंग्रेजी सीख चुका रहूँगा ?  
Shall I have learned english ?

क्या हमलोग वहाँ पहुंच चुके रहेंगे ?  
Shall we have reached there ?

क्या तब तक वह नहीं सो चुकेगा ?  
Will he not have slept by then ?

क्या आप कहीं जा चुके रहेंगे ?  
Will you have gone somewhere ?

क्या वे लोग इस काम को पूरा कर चुके रहेंगे ?  
Will they have completed this work ?


क्या तुम तब तक आ चुके रहोगे ?  
Will you have come by then ?

क्या तुम दस बजे तक यह काम कर चुके रहोगे ?  
Will you have done this work by 10 o' clock ?

क्या मै इस महिने के अंत तक सीख चुका रहूँगा ?  
Shall I have learned by the end of this year ?

क्या हम 5 बजे से पहले वहां पहुच चुके रहेंगे ?  
Shall we have reached there before 5 o' clock ?

क्या मै कल शाम से पहले इस काम को नही कर चुका रहूँगा ?   
Shall I not have done this work before tomorrow evening ?


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))

W.H Question Sentences of Future Perfect Tense ke Rules, Structure, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप (हाँ या ना) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. वह क्या कर चुकेगा ? 
2. तुम कहाँ जा चुके रहोगे ?
3. वे लोग कैसे आ चुके रहेंगे ?
4. हम दिल्ली कब पहुच चुकेंगे ?
5. वह कैसे कहीं जा चुकी रहेगी ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

1. सबसे पहले W.H word को लिखा जाता हैं ।

2. फिर shall या will को लिखा जाता हैं ।

3. फिर Subject को लिखा जाता है ।

4. फिर have को लिखा जाता है ।

5. और फिर Object को लिखा जाता है और अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

6. यदि वाक्य में 'नहीं' लगा हो तो इसके लिए Subject के बाद not का प्रयोग किया जाता है। या फिर not का प्रयोग shall या will के साथ किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

W.h word + shall/will + Subject + have + V3 + Object ?

W.h word + shall/will + Subject + not + have +  V3 + Object ?

W.h word + Shan't/Won't + Subject + have + V3 + Object ?

[(( Examples ))]

Future Perfect Tense W.H Question Sentences Examples in Hindi :

वह क्या कर चुकेगा ?  
What will he have done ?

वे लोग कैसे आ चुके रहेंगे ?  
How will they have come ?

तुम कहाँ जा चुके रहोगे ?  
Where will you have gone ?

हम दिल्ली कब पहुच चुकेंगे ?  
When shall we reached delhi ?

वह कैसे कहीं जा चुकी रहेगी ?  
How will she have gone somewhere ?


मै कैसे नहीं आ चुका रहूँगा ?  
How shall I not have come ?

तुमलोग कैसे देख चुके रहोगे ?  
How will you have watched ?

तुम क्यों नहीं आ चुके रहोगे ?  
Why will you not have come ?

हमलोग कैसे सबकुछ भूल चुके रहेंगे ?  
How shall we forgotten everything ?

वे लोग कल तक क्यों नहीं पहुंच चुके रहेंगे ?  
Why will they not have reached by tomorrow ?


((( Double Sentences Type )))

How to Use of Double Sentences in Future Perfect Tense and Its Rule, Structure, Examples in Hindi.

अब इस वाक्य को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें ।

1. तुम्हारे आने के पहले वह जा चुका रहेगा ।

ऐसे वाक्यों से यह पता चलता है कि भविष्य में दो कार्य होंगे। और एक कार्य दूसरे कार्य के होने से पहले ही पूर्ण रूपेण समाप्त हो चुका रहेगा ।

Note : ऐसे वाक्यो मे दो क्रियाएँ होती है ।

पहला कार्य : उसका जाना

दूसरा कार्य : तुम्हारा आना

इस प्रकार के वाक्यो को निम्नलिखित प्रकार से बनाते हैं 

( 1 ) जो कार्य पहले समाप्त होगा । उसका अनुवाद Future Perfect Tense के Structures के अनुसार किया जाता है। और

( 2 ) जो कार्य बाद मे समाप्त होगा । उसका अनुवाद Simple Present Tense के Structures के अनुसार किया जाता है। और

(3) के पहले/से पहले के लिए before का प्रयोग किया जाता है।

इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Table को याद रखें ।

पहला कार्य              |  के/से पहले  | दूसरा कार्य
Future Perfect  |   before    | Simple Present
Tense                                            Tense
Sub + shall/will +|    before   |  Sub + v1/v5 + Ob.
have + v3 + Ob.

Note : जो वाक्य जिस प्रकार का होगा । उसमे उसी प्रकार के Structures का प्रयोग किया जाता है । । यानि कि यदि वाक्य Affirmative होगा तो Affirmative वाले Structure का प्रयोग किया जाएगा और Negative होगा तो Negative वाले 

Examples :

तुम्हारे आने के पहले वह जा चुका रहेगा ।
He will have gone before you come.

उसके पहुचंने के पहले मै पहुँच चुका रहूँगा ।
I shall have reached before you reach.

तुम्हारे आने के पहले हमलोग जा चुके रहेंगे ।
We shall have gone/left before you come.

डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका रहेगा ।
The patient will have died before the doctor comes.

उनलोगों के देखने के पहले मै यह काम कर चुका रहूँगा ।
I shall have completed this work before they see.

आपके लौटने से पहले मै काम पूरा कर चुका रहूँगा ।
I shall have completed the work before you return.


((( Exercise with Answer )))

Future Perfect Tense All types of Exercises in Hindi to English with Answer.

Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है

Exercise-1 Future Perfect Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi. 

1. वे लोग जा चुके रहेंगे ।
2. वे लोग वापस लौट चुके रहेंगे ।
3. तब तक तो वो सो चुका रहेगा ।
4. तब तक तुम अंग्रेजी सीख चुके रहोगे ।
5. सुबह तक तो हमलोग लौट चुके रहेंगे ।
6. तब तक तो हमलोग वहाँ पहुंच चुके रहेंगें ।
7. कल शाम तक वे लोग यहाँ आ चुके रहेंगे ।
8. अगले रविवार तक मै उसके पैसे लौटा चुका रहूंगा ।
9. अगले हफ्ते तक मै आपका काम पूरा कर चुका रहूँगा ।
10. अगले महीने तक मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा ।

11. मै सब जान चुका रहूंगा ।
12. तब तक वह जा चुका रहेगा ।
13. मै सबकुछ पता कर चुका रहूँगा ।
14. 6 बजे के पहले वो आ चुकी रहेगी ।
15. वे लोग अपना काम कर चुके रहेंगे ।
16. हम अपना काम समाप्त कर चुके रहेंगे ।
17. उसके पहुंचने से पहले मै वहाँ पहुंच चुका रहूंगा ।
18. तुम्हारे आने के पहले मै यह पूरा कर चुका रहूँगा ।
19. उनलोगों के पहुंचने से पहले मै वहाँ से जा चुका रहूँगा ।
20. इस महिने के अंत तक मै आपके पैसे लौटा चुका रहूंगा ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

जाना : go
वापस लौटना : return/come back
तब तक : by then
सोना : sleep
सीखना : learn
सुबह तक : by morning
पहुंचना : reach
कल शाम तक : by tomorrow evening
आना : come
अगले रविवार तक : by Sunday next
लौटाना : return
पैसा : money ?
अगले हफ्ते तक : by next week
पूरा करना : complete
अगले महीने तक : by next month
सब/सबकुछ : everything
जानना : know
पता करना : find out
6 बजे के पहले : before 6 o' clock
समाप्त करना : finish
पहुंचना : reach
वहां से : from there
इस महिने के अंत तक : the end of this month

Exercise-1 ka Answer : 

1. They will have gone.
2. They will have returned back.
3. He will have slept by then.
4. You will have learned english by then.
5. We shall have returned/come back by morning.
6. We shall have reached there by then.
7. They will have come here by tomorrow evening.
8. I shall have returned his money by Sunday next.
9. I shall have completed your work by next week.
10. I shall have completed this work by next month.

11. I shall have known everything.
12. He will have gone by then.
13. I shall have found out everything.
14. She will have come before 6 o' clock.
15. They will have done their work.
16. We shall have finished our work.
17. I shall have reached there before he reaches.
18. I shall have completed this before you come.
19. I shall have gone from there before they reach.
20. I shall have returned your money by the end of this month.

Exercise-2 Future Perfect Tense Negative Sentences Exercise in Hindi. 

21. तुमलोग कुछ नहीं कर चुके रहोगे ।
22. शाम तक वो कुछ नहीं कर चुका रहेगा ।
23. सुबह से पहले वे लोग नहीं आ चुके रहेंगे ।
24. 2 बजे से पहले तुम ये नहीं कर चुके रहोगे ।
25. मेरे पहुंचने से पहले तुम वहाँ नहीं पहुच चुके रहोगे ।

26. हमलोग नहीं पहुंच चुके रहेंगे ।
27. वे लोग कहीं नहीं जा चुके रहेंगे ।
28. डॉक्टर के आने से पहले रोगी नहीं मर चुका रहेगा ।
29. मेरे आने के पहले तुम यह नहीं पूरा कर चुके रहोगे ।
30. इस महिने के अंत तक वे लोग इस काम को पूरा नहीं कर चुके रहोगे ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

करना : do
शाम तक : by evening
सुबह से पहले : before morning
आना : come
2 बजे से पहले : before 2 o' clock
पहुंचना : reach
जाना : go
रोगी : patient 
मरना : die
पूरा करना : complete
इस महीने के अंत तक : by the end of this month

Exercise-2 ka Answer : 

21. You will not have done anything.
22. He will not have done anything by evening.
23. They will not have come before morning.
24. You will not have done it before 2 o' clock.
25. You will not have reached there before I reach.

26. We shall not have reached.
27. They will not have gone anywhere.
28. The patient will not have died before the doctor come.
29. You will not have completed this before I come.
30. They will not have completed this work by the end of this month.

Exercise-3 Future Perfect Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi. 

31. क्या वे लोग तब तक आ चुके रहेंगे ?
32. क्या हमलोग वहाँ नहीं पहुंच चुके रहेंगे ?
33. क्या शाम तक वे लोग यहाँ आ चुके रहेंगे ?
34. क्या कल तक तुम यह पूरा कर चुके रहोगे ?
35. क्या तब तक मै वहाँ नहीं पहुंच चुका रहूँगा ?

36. क्या तब तक वो नहीं सो चुकेगा ?
37. क्या मै कुछ नहीं कर चुका रहूँगा ?
38. क्या मै इस काम को नहीं कर चुका रहूँगा ?
39. क्या उसके आने के पहले मै नहीं जा चुका रहूँगा ?
40. क्या उसके पहुंचने के पहले हम नहीं पहुंच चुके रहेंगे ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

तब तक : by then
आना : come
पहुँचना : reach
शाम तक : by evening
कल तक : by tomorrow
पूरा करना : complete
सोना : sleep
करना : do
जाना : go

Exercise-3 ka Answer : 

31. Will they have come by then ?
32. Shall we not have reached there ?
33. Will they have come here by evening ?
34. Will you have completed this by tomorrow ?
35. Shall I not have reached there by then ?

36. Will he not have slept by then ?
37. Shall I not have done anything ?
38. Shall I not have done this work ?
39. Shall I not have gone before he comes ?
40. Shall we not have reached before he reaches ?

Exercise-4 Future Perfect Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi. 

41. तुम क्या कर चुके रहोगे ?
42. तब तक क्या हो चुका रहेगा ?
43. आपलोग कहाँ जा चुके रहोगे ?
44. मै कैसे कुछ नहीं कर चुका रहूँगा ?
45. तुम क्यों कुछ नहीं कर चुके रहोगे ?

46. तुम ऐसा क्यों कर चुके रहोगे ?
47. मै क्यों नहीं पहुंच चुका रहूँगा ?
48. तुम कैसे सब पता कर चुके रहोगे ?
49. वे लोग कहीं और क्यों जा चुके रहेंगे ?
50. 2 बजे तक मेरा काम क्यों नहीं पूरा हो चुका रहेगा ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

क्या : what
करना : do
तब तक : by then
कहाँ : where
जाना : go
कैसे : How
क्यों : why
ऐसा : so
पहुंचना : reach
सब : everything
पता करना : find out
कहीं और : somewhere else
2 बजे तक : by 2 o' clock.
पूरा करना : complete

Exercise-4 ka Answer : 

41. What will you have done ?
42. What will have happened by then ?
43. Where will you have gone ?
44. How shall I not have done anything ?
45. Why will you not have done anything ?

46. Why will you have done so ?
47. Why shall I not have reach ?
48. How will you have found out everything ?
49. Why will they have gone somewhere else ?
50. Why will my work not have completed by 2 o' clock ?


>>> Next Post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर "Future Perfect Tense" का Full प्रयोग सीख सकें।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏