संक्षिप्त विवरण-इस पोस्ट में Present continuous tense की पूरी जानकारी दी गई है। जैसे कि इस Tense का प्रयोग कब किया किया जाता है । इस Tense के वाक्यों की "पहचान" क्या होती है, इसके Basic points कौन कौन से हैं तथा इस Tense के वाक्यों को - हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के कौन कौन से Rules और Structures होते हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types (Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Words Sentences etc ) के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं ।। ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सके ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓

Present Continuous Tense ke Rule, Structures, Examples, Exercises, Sentences in Hindi to English.

Present-Continuous-Tense

[(( Basic Points ))]
-----------------------------

Present Continuous Tense की सभी Basic जानकारी इस प्रकार हैं ।

Hints : :- किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके  Basic Points को सीखना आवश्यक होता है। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।

Present Continuous Tense का दूसरा नाम और हिंदी नाम क्या होता है ।

Present Continuous Tense का "दूसरा" नाम Present Imperfect Tense तथा Present Progressive Tense होता है तथा इसे हिंदी में अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है । क्योंकि

इस Tense मे वैसे वाक्यों का वर्णन किया जाता है। जो वर्तमान समय में हो रहा होता है अर्थात जारी रहता है  यानि कि कार्य पूर्णरूपेण समाप्त नहीं हुआ होता है बल्कि कार्य वर्तमान समय में लगातार हो रहा होता है, और इसीलिए इसे अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है ।

Present Continuous Tense में कौन से Helping verb का प्रयोग किया जाता है ।

Helping verb ( सहायक क्रिया ) :- इस Tense मे Helping Verb के रूप में "Is, Am तथा Are" का प्रयोग किया जाता है । 

● Am का प्रयोग :- Am का प्रयोग केवल ( I ) के साथ किया जाता है ।

● Is का प्रयोग :- Is का प्रयोग Third Person Singular Number (He, She, It, Name) के साथ किया जाता है। 

● Are का प्रयोग : Are का प्रयोग First Person Plural Number ( We ) Second Person (You) और Third Person Plural Number (They) के साथ किया जाता है 

Present Continuous Tense में कौन से Main Verb का प्रयोग किया जाता है ।

Main Verb ( मुख्य क्रिया ) ::- इस Tense में Main Verb के रूप में Verb के forth form ( v4 यानि कि ing form ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे - Going, Coming, Thinking, Trying, Eating etc

यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


● Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ?

Subject ( कर्ता ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है ।, या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करता है । उसे Subject कहा जाता है । जैसे

1. मै आ रहा हूँ ।  I am coming.
2. वो काम कर रही है ।  She is working.
3. हमलोग कोशिश कर रहे हैं ।  We are trying.
4. आप कहाँ जा रहे हैं ।  Where are you going.
5. वे लोग क्रिकेट खेल रहे हैं। They are playing cricket.

यहाँ ( मै, वो, हमलोग आप, वे लोग ) Subjects हैं । क्योंकि  ये सब क्रिया ( आना, काम करना,, जाना,, खेलना, कोशिश करना ) का संपादन करते हैं, यानि कि काम को करते हैं ।

● Verb ( क्रिया ) किसे कहते हैं ।

Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे 

1. मै आ रहा हूँ ।  I am coming.
2. वो काम कर रही है ।  She is working.
3. हमलोग कोशिश कर रहे हैं ।  We are trying.
4. आप कहाँ जा रहे हैं ।  Where are you going.
5. वे लोग क्रिकेट खेल रहे हैं। They are playing cricket.

यहाँ पर (आना, काम करना, कोशिश करना, जाना, खेलना) Verb हैं । क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया जा रहा है 

Note : Verb के पाँच forms होते हैं। ( जैसे - v1, v2, v3, v4, v5) और इस Tense में verb के केवल एक ही forms  ( v4 ) का प्रयोग किया जाता है, यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


● Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ।

Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे

1. मै तुम्हारी मदद कर रहा हूँ ।  I am helping you.
2. मै सच्चाई बता रहा हूँ ।  I am telling the truth.
3. वह कहानी लिख रहा है ।  He is writing a story.
4. वह मुझे Disturb कर रहा है। He is disturbing me.
5. वे लोग क्रिकेट खेल रहे हैं। They are playing cricket.

यहाँ तुम्हारी, सच्चाई, कहानी, मुझे तथा क्रिकेट Object है क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ रहा है । जैसे

1. मै आपको पढा रहा हूँ । I am teaching you.

इस वाक्य में 'मै' Subject हूँ क्योंकि मै पढाने का काम कर रहा  हूँ । तथा पढाना एक क्रिया है और मै पढा किसको रहा हूँ तो मै आपको पढा रहा हूँ । 

यानि पढाने का काम आप पर किया जा रहा है। यानि कि क्रिया पढाना का असर आप पर पड़ रहा है, इसलिए आप Object हो गए । इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।

● Object को कैसे पहचानते हैं ?

Object को पहचानने का तरिका :- किसी भी वाक्य में Object को पहचानने का एक बहुत ही आसान नियम है । दिए गए वाक्य के Verb में क्या (what) और किसको (whom) लगाकर एक एक प्रश्न कीजिए । यानि कि 

एक प्रश्न 'क्या' लगाकर पूछिए और एक प्रश्न 'किसको' लगाकर पूछिए और जो उत्तर आएगा, वही Object होगा । 

इसे एक Example से समझिये ।

1. वह अंग्रेजी पढा रहे हैं ।
> He is teaching english.

इस वाक्य में Verb है "Teach" जिसकी हिंदी होती है पढाना, अब इसमें क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -1, क्या पढा रहे हैं ?

इस वाक्य में मैने क्या लगाकर एक प्रश्न किया कि क्या पढा रहे हैं, तो वाक्य में देखिए वह क्या पढा रहे हैं । तो आपको जवाब मिलेगा कि वह अंग्रेजी पढा रहे हैं यानि कि जवाब मिला अंग्रेजी पढा रहे हैं इसलिए यहाँ अंग्रेजी Object हो गया ।

इसे एक और Example से समझिये ।

2. वह हमें पढा रहे हैं ।
> He is teaching us.

इस वाक्य में भी Verb है Teach जिसकी हिंदी होती है पढाना, अब इसमें भी क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -1, क्या पढा रहे हैं ?

यहाँ क्या से प्रश्न पूछने पर आपको जवाब नहीं मिलेगा, क्योंकि इस वाक्य में क्या पढा रहे हैं यह नहीं बताया गया है इसलिए अब हम किसको लगाकर एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -2, किसको पढा रहे हैं ?

अब मैने किसको लगाकर एक प्रश्न किया कि किसको पढा रहे हैं  तो वाक्य में देखिए कि वह किसको पढा रहे हैं। तो आपको जवाब मिलेगा कि वह हमें पढा रहे हैं यानि कि जवाब मिला हमें पढा रहे हैं इसलिए यहाँ हमें Object हो गया । 

Note : यदि किसी वाक्य में "क्या और किसको" लगाकर प्रश्न पूछने पर दोनो का जवाब मिले, तो समझ जाइये कि उस वाक्य  में दो Object हैं। एक Direct object और दूसरा Indirect Object,

Note : :- क्या से प्रश्न पूछने पर जो उत्तर मिलेगा वह Direct Object होगा ।।। और किसको लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर मिलेगा वह Indirect Object होगा ।

Present Continuous Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ।

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान :- अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं। यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे या बोले जा सकते हैं

● Subject + is/am/are + v4.

● Subject + is/am/are + v4 + Object.

● Subject + is/am/are + not + v4 + Object.

● Is/am/are + Subject + (not) + v4 + Object ?

● W.H Word + Is/am/are + Subject + (not) + v4 + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Where, Why, When, Who, Whom etc 

Note :- v4 का मतलब Verb का forth form अर्थात ing form होता है। जैसे : Going, eating, Trying, Coming etc

हिंदी वाक्यों की पहचान : : हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहे हो, रहा हूँ, रही हूँ, इत्यादि लगा रहता  है । तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि कार्य वर्तमान समय में हो रहा है अर्थात जारी है यानि कि Continue है । जैसे

1. मै जा रहा हूँ ।      I           am     going.
                       Subject   am        v4

2. वह खाना खा रही है ।   She        is   eating     food.  
                                 Subject   is     v4        Object

3. मै तुम्हें disturb नहीं कर रहा हूँ ।  
                      I        am   not  disturbing       you. 
               Subject  am  not         v4            Object

4. क्या तुम काम कर रहे हो ?  Are     you      working  ?
                                         Are  Subject       v4       ?

5. तुम उसे क्यों disturb कर रहे हो ?  
    Why         are     you      disturbing     him     ?
W.H word  are  Subject        v4          Object   ?

6. वो आ रही है ।  She is coming.
7. हमलोग काम कर रहे हैं ।  We are working.
8. तुम क्या कर रहे हो ?  What are you doing ?
9. मै कुछ नहीं कर रहा हूँ ।  I am not doing anything.
10. वे लोग कहाँ जा रहे हैं ?  Where are they going ?

Note : लेकिन यदि इन क्रियाओं के पहले कोई भी भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे सुबह से, शाम से, 2 बजे से, दो दिनो से, महिनों से, बर्षों से, इत्यादि ) रहे, तो उस क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense मे किया जाएगा । जैसे

दो दिनो से वर्षा हो रही है ।  
it has been raining for two days.

मै एक घंटे से इंतजार कर रहा हूँ ।  
I have been waiting for an hour.

मै सुबह से काम रहा है ।  
I have been working since morning.

मै यहाँ दो वर्षो से रह रहा हूँँ ।  
I have been living here for two years.

मै सुबह से उसका wait कर रहा हूँँ 
I have been waiting for him since morning.

Note : यहाँ भूतकालिक समयसूचक शब्द रहने के कारण इसका अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में हुआ है 

Present Continuous Tense का प्रयोग कब किया जाता है । 

इस Tense का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है

( 1 ) Present Continuous Tense का प्रयोग वर्तमान में जो भी कार्य या फिर घटना हो रहे हैं ।। उसको बताने के लिए किया जाता है । यानि कि

इस Tense का प्रयोग वैसे कार्य-व्यापार या फिर घटना को बताने के लिए किया जाता है जो वर्तमान में बोलते वक्त हो रहा हो या फिर किया जा रहा हो । जैसे

1. मै पढ रहा हूँ ।  I am studying.
2. वह काम कर रही है ।  She is working.
3. अभी वो सो रहा है ।  He is sleeping now.
4. वह खाना बना रही है ।  She is cooking food.
5. हमलोग गेम खेल रहे हैं । We are playing a game.

( 2 ) इस Tense का प्रयोग वैसे कार्य के होने  या  चालू रहने का बोध कराने के लिए भी होता है ।। जो वर्तमान में अभी इसी क्षण यानि बोलते वक्त नहीं हो रहा हो या नहीं किया जा रहा हो किंतु अभीष्ट समय के आस पास  या इन दिनो हो रहा हो या किया जा रहा हो । जैसे 

इस प्रकार के वाक्यों में प्रायः निम्नलिखित प्रकार के शब्द होते हैं।

1. इन दिनों : these days
2. आजकल : Nowadays
3. वर्तमान में : in present
4. हाल फिलहाल : for the time being

Examples : 

वह आजकल अंग्रेजी सीख रहा है ।
He is learning english nowadays.

इन दिनो राहुल Online पढाई कर रहा है ।
Rahul is studying online these days.

इन दिनो वह परीक्षा की तैयारी कर रहा है ।
He is preparing for the exam these days.

बोलते वक्त नहीं परंतु आजकल या इन दिनो कार्य हो रहा है ।

( 3. ) Present Continuous Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम // निर्णय // पूर्व निर्धारित योजना का बोध कराने के लिए भी होता है, और इससे Future Time का बोध होता है । जैसे

वह कल आ रही है ।  
She is coming tomorrow.  

हमलोग अगले हफ्ते एक कार खरीद रहे हैं ।
We are buying a car next week.

आज रात मै सिनेमा जा रहा हूँ ।
I am going to the cinema tonight.

अगले महिने मै दिल्ली के लिए निकल रहा हूँ ।
I am leaving for delhi next month.

प्रधानमंत्री कल वापस लौट रहे हैं ।
The Prime Minister is returning tomorrow.

Note :- ऐसे वाक्यों में वैसे Adverbs of Time का प्रयोग करना आवश्यक होता है जिनसे Future Time का बोध होता  हो। जैसे कल, परसो, सोमवार को, अगले हफ्ते, अगले साल, अगले महिने इत्यादि

( 4 ) Present Continuous Tense का प्रयोग कार्य करने के इरादे या संभावना का बोध कराने के लिए भी होता है। और इससे Future Time का बोध होता है । जैैैसे

मै मरने जा रहा है ।  
I am going to die.

मै उससे मिलने जा रहा हूँ ।
I am going to meet him.

मै एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ ।  
I am going to buy a car.

मै उससे बात करने जा रहा हूँ ।  
I am going to talk to him.

मै मोबाईल खरीदने जा रहा हूँ ।  
I am going to buy a mobile.

Note : इस तरह के भाव के लिए भविष्यत्कालिक समयसूचक शब्द का देना आवश्यक नहीं है तथा ऐसे वाक्यों को going to का प्रयोग करके बनाया जाता है ।

( 5 ) इस Tense का प्रयोग Temporary कार्यों के लिए भी किया जाता है । जैसे

1. मै अंग्रेजी सीख रहा हूँ ।  I am learning english. 
3. मै Exam की तैयारी कर रहा हूँ ।  I am preparing for the exam.

Present Continuous Tense में कितने प्रकार के Sentences होते हैं ।

Present Continuous Tense में सामान्यतः निम्न् प्रकार के वाक्य होते हैं । नीचे देखें

1. Affirmative Sentences

2. Negative Sentences

3. Interrogative Sentences

4. Interrogative with Negative Sentences

5. W.H Words Question Sentences

6. W.H with Negative Question Sentences


[(( Rules ))] 
-------------------------------
((( Structure और Examples )))

Affirmative Sentences of 'Present Continuous Tense' And Its Uses of Rule Structure Examples in Hindi

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. तुम झूठ बोल रहे हो ।
2. मै कोचिंग जा रहा हूँ । 
3. वह खाना बना रही है ।
4. मै थोड़ी देर में आ रहा हूँ ।
5. मै अपना काम कर रहा हूँँ ।
6. वह मुझे Disturb कर रहा है ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार is/am/are मे से किसी एक को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के Forth Form ( v4 ) को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है और अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

--------------------------------------------------------------
Subject + Am/Is/Are + v4 + Object.
--------------------------------------------------------------

v4 का मतलब Verb का forth form ( चौथा रूप ) यानि कि "ing" form होता है । जैसे

Going, Coming, Doing, Playing, Dancing etc


Verb की First Form ( v1 ) से Forth Form ( v4 ) बनाने के सभी नियम ।

1. जिन verb के अंत में consonant हो और उससे ठीक पहले केवल एक vowel हो तो ing जोड़ते समय verb के अंतिम letter को double करके ing जोड़ते हैं । जैसे

Hit + ing = Hitting
Sit + ing = Sitting
Put + ing = Putting
Dig + ing = Digging
Begin + ing = Beginning

Note : जिन verb के अंत में consonant हो और उससे ठीक पहले केवल एक vowel हो, परंतु अंतिम letter W, X या Y हो तो फिर अंतिम letter को double नहीं करते हैं । जैसे

Fix + ing = Fixing
Vex + ing = Vexing
Lay + ing = Laying
Play + ing = Playing
Draw + ing = Drawing

2. जिन verb के अंत में consonant हो और उससे ठीक पहले एक से ज्यादा vowel हो तो उसमे सीधे ing जोड़ दिया जाता है । जैसे 

Join + ing = Joining
Lead + ing = Leading
Read + ing = Reading
Meet + ing = Meeting
Cheat + ing = Cheating

3. यदि Verb का अंतिम letter "e" हो तो उस "e" को हटाकर उसमे ing जोड़ देते हैं । जैसे

Save + ing = Saving
Drive + ing = Driving
Write + ing = Writing
Leave + ing = Leaving

Note : यदि Verb के अंत में "ee" हो तो "e" को नहीं हटाया जाता है, सिर्फ़ उसमे सीधे ing जोड़ दिया जाता है । जैसे

See + ing = Seeing
Flee + ing = Fleeing
Agree + ing = Agreeing

4. जिन Verb के अंत में "ie" हो तो "ie" की जगह Y लिखकर ing जोड़ दिया जाता है । जैसे

Lie + ing = Lying
Tie + ing = Tying
Die + ing = Dying

5. जिन verb के अंत में Vowel + L हो यानि कि Verb के अंत में एक L हो और उससे ठीक पहले कोई एक Vowel हो तो ing जोड़ते वक्त L को double कर देते हैं । जैसे

Patrol + ing = Patrolling
Travel + ing = Travelling
Quarrel + ing = Quarrelling 

Note : यदि Verb के अंत में एक L हो और उससे ठीक पहले एक से ज्यादा Vowel हो तो ing जोड़ते वक्त L को double नहीं करते हैं । जैसे

Feel + ing = Feeling
Steal + ing = Stealing

Note : यदि अंत में LL हो तो भी सिर्फ ing जोड़ते हैं । जैसे 

Call + ing = Calling
Sell + ing = Selling

6. कुछ ऐसे भी Verbs हैं जो Rules को follow नहीं करते हैं । इसे आपको याद करना करना पड़ेगा । जैसे

Be + ing = Being
Dye + ing = Dyeing
Offer + ing = Offering
Enter + ing = Entering
Open + ing = Opening
Suffer + ing = Suffering
Happen + ing = Happening

Note : यदि आप v1 से v2 v3 v4 और v5 बनाने के सभी Rules सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके सीख सकते हैं ।

-----------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------

किसके साथ Am और किसके साथ Is तथा किसके साथ Are का प्रयोग किया जाता है ।

1. I के साथ ( Am ) का प्रयोग किया जाता है ।

2. He/She/it और Singular noun के साथ ( Is ) का प्रयोग किया जाता है ।

3. We/You/They और Plural nouns के साथ ( Are ) का प्रयोग किया जाता है ।

4. This और That के साथ ( is ) का प्रयोग किया जाता है ।

5. These/Those के साथ ( Are ) का प्रयोग किया जाता है 

Singular Noun : ( राम, राधा, लड़का, लड़की, कलम etc )

Plural Noun : ( जैसे : लड़कें, लड़कियाँ, बच्चें, कलमें, etc )

किस Subject के साथ कौन सा Helping Verb लगेगा, इसे नीचे दिए गए Example से समझने का प्रयास करें ।

( 1 ) Am का प्रयोग केवल I के साथ किया जाता है । जैसे

  • I am

( 2 ) Is का प्रयोग Singular Subject, Singular noun और Singular Pronoun के साथ किया जाता है । जैसे

  • It is
  • He is
  • She is

  • This is
  • That is

  • Ram is
  • Radha is

  • The girl is
  • The boy is
  • The child is

  • His pen is
  • Her husband is

  • My friend is
  • Your brother is

( 3 ) Are का प्रयोग Plural Subject, Plural noun और Plural pronoun के साथ किया जाता है । जैसे

  • We are
  • You are
  • They are

  • These are
  • Those are

  • Children are
  • The girls are
  • The boys are
  • The pens are

  • My friends are
  • Our brothers are
  • Their  sisters  are

  • I and You are
  • He and You are

  • Raj and Mohan are
  • Reeta and Geeta are

Note : यदि आप Is/Am/Are का यूज करना नहीं जानते हैं तो Use of Is/Am/Are 🔗 वाले पोस्ट को पढें। उसमें सभी चीजों को full Details में बताया गया है ।

[(( Examples ))]

Affirmative Sentences Examples of Present Continuous Tense in Hindi

मै जा रहा हूँ ।  I am going.
वो आ रही है ।  She is coming.
मै खाना खा रहा हूँ ।  i am eating food.
हमलोग काम कर रहे हैं ।  We are working.
वह मुझपर हँस रहा है । He is laughing at me.
मै कोचिंग जा रहा हूँ ।  i am going to coaching.

बारिश हो रही है ।  it is raining.
तुम झूठ बोल रहे हो ।  you are telling a lie.
मै बाजार जा रहा हूँ ।   I am going to market.
मै सच बोल रहा हूँ ।  I am speaking the truth.
मै अंग्रेजी सीख रहा हूँ ।  I am learning english.
मै कुछ सोच रहा हूँ ।  I am thinking something.
मै अपना काम कर रहा हूँँ ।   I am doing my work.

मै कल आ रहा हूँ ।  I am Coming tomorrow.
मै थोड़ी देर में आ रहा हूँ ।  I am coming in a while.
वह मुझे Disturb कर रहा है । He is disturbing me.
हमलोग क्रिकेट खेल रहे हैं ।  We are playing cricket.
वह कुर्सी पर बैठा हुआ है ।  He is sitting on the chair.
वे लोग सड़क पर खड़े हैं ।   They are standing on the road.

प्रधानमंत्री कल लौट रहे हैं ।  The Prime Minister is returning tomorrow.
परसो मै एक बाइक खरीद रहा हूँ । I am buying a bike day after tomorrow.
अगले माह वो शादी कर रही है ।  She is marrying next month.
वे लोग कल गांव जा रहे हैं ।  They are going to village tomorrow.

अलगे साल राजेश शादी कर रहा है ।  Rajesh is marrying next year.
आजकल वह अंग्रेजी सीख रहा है He is learning english these days.
मै अगले हफ्ते मुंबई जा रहा हूँ ।   I am going to mumbai next week.
अगले महिने वो यहाँ आ रहा है । He is coming here next month.

(( Going to का प्रयोग करना सीखें । ))

अब इन वाक्यों को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें ।

1. मै काम करने जा रहा हूँ ।
2. वे लोग कुछ करने जा रहे हैं । 
3. मै उससे बात करने जा रहा हूँ ।
4. हमलोग उससे मिलने जा रहे हैं ।
5. मै आपलोगों को कुछ बताने जा रहा हूँ । 

इस प्रकार के वाक्यों से किसी कार्य को करने के इरादे या किसी कार्य के होने की संभावना का बोध होता है अतः इस प्रकार के वाक्यों को "Going to" का प्रयोग करके 'Translate' किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

----------------------------------------------------------------------
Subject + am/is/are + going to + v1 + Object.
----------------------------------------------------------------------

Examples of using Going to :

मै मरने जा रहा है ।  
I am going to die.

मै उससे मिलने जा रहा हूँ ।  
I am going to meet him.

मै वो काम करने जा रहा हूँ ।  
I am going to do that work.

वे लोग कुछ करने जा रहे हैं ।  
They are going to do something.


मै एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ ।  
I am going to buy a car.

मै उससे बात करने जा रहा हूँ ।  
I am going to talk to him.

मै मोबाईल खरीदने जा रहा हूँ ।   
I am going to buy a mobile.

मै उससे कुछ पूछने जा रहा हूँ ।  
I am going to ask him something.


वो उससे मिलने जा रही है ।  
She is going to meet him.

हमलोग क्रिकेट खेलने जा रहे हैं ।  
We are going to play cricket.

मै आपलोगों को कुछ बताने जा रहा हूँ ।  
I am going to tell you something.

अब मै आपको सच बताने जा रहा हूँ ।  
Now I am going to tell you the truth.

हमलोग परीक्षा देने जा रहे हैं । 
We are going to appear at the examination.


((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentences )))

Negative Sentences Examples of Present Continuous Tense Its Uses of Rules Structures & Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे नहीं लगा रहता है ।

1. मै झूठ नहीं बोल रहा हूँ ।
2. वो काम नहीं कर रहा है । 
3. तुम कुछ नही कर रहे हो ।
4. मै कल वहाँँ नही जा रहा हूँँ ।
5. मेरा मोबाईल काम नहीं कर रहा है । 

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार is/am/are में से किसी एक को लिखा जाता है । फिर Not को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के Forth form ( v4 ) को लिखा जाता है ।

(4) और फिर Object को लिखा जाता है तथा अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

------------------------------------------------------------------------
Subject + Am/Is/Are + not + v4 + Object.
------------------------------------------------------------------------

[(( Examples ))]

Negative Sentences Examples of Present Continuous Tense in Hindi 

बर्षा नही हो रही है ।  
it is not raining.

मै नही हँस रहा हूँँ ।  
i am not laughing.

मै सोच नहीं रहा हूँ ।  
I am not thinking.

तुम कुछ नही कर रहे हो ।
you are not doing anything.

मै तुमसे झगर नहीं रहा हूँँ ।   
i am not quarreling with you.


वो जा नहीं रहा है ।  
He is not going.

वो काम नहीं कर रहा है ।  
He is not working.

मै झूठ नहीं बोल रहा हूँ ।  
I am not telling a lie.

मै कहीं नहीं जा रहा हूँ ।  
I am not going anywhere.

मेरा मोबाईल काम नहीं कर रहा है ।     
My mobile is not working.


मै तुम्हें disturb नहीं कर रहा हूँ ।  
I am not disturbing you.

मै कल वहाँँ नही जा रहा हूँँ ।  
i am not going there tomorrow.

वे लोग कल नहीं आ रहे हैं ।   
They are not coming tomorrow.

रविवार को हमलोग गांव नहीं जा रहे हैं ।  
We are not going to village on Sunday.

मुख्यमंत्री कल नहीं आ रहे हैं । 
The Chief Minister is not coming tomorrow.


Examples of using Going to :

Subject + is/am/are + not + going to + v1 + Object.

मै उससे मिलने नहीं जा रहा हूँ ।  
I am not going to meet him.

मै उससे बात करने नहीं जा रहा हूँ ।  
I am not going to talk to him.

हमलोग उसकी मदद करने नहीं जा रहे हैं  
We are not going to help him.

मै कुछ नहीं करने जा रहा हूँ ।  
I am not going to do anything.

हमलोग अगले महिने दिल्ली नहीं जा रहे हैं ।
We are not going to delhi next month.


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))

Interrogative Sentences of Present Continuous Tense And its Rules, Structures, Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं 

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

1. क्या वो सच बोल रहा है ?
2. क्या वो झूठ बोल रहा है ?
3. क्या तुम खाना खा रहे हो ?
4. क्या तुम कल दिल्ली जा रहे हो ?
5. क्या तुम उससे मिलने जा रहे हो ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है 

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले is/am/are को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर v4 को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है । तथा अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(5) और यदि वाक्य में नहीं लगा रहे तो Not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

-----------------------------------------------------------------
Am/Is/Are + Subject + v4 + Object ?
-----------------------------------------------------------------
Am/Is/Are + Subject + not + v4 + Object ?
-----------------------------------------------------------------

((( Examples )))

Present Continuous Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi :

क्या वो रो रही है ?  Is she weeping ?
क्या तुम आ रहे हो ?  Are you coming ?
क्या वो झूठ बोल रहा है ?  Is he telling a lie ?
क्या तुम काम कर रहे हो ?  Are you working ?
क्या तुम खाना खा रहे हो ?  Are you eating food ?
क्या वो सच बोल रहा है ?  Is he speaking the truth ?

क्या वह पढ नहीं रही है ?  Is she not studying ?
क्या आप वहाँ जा रहे हैं ?  Are you going there ? 
क्या वो काम नहीं कर रहा है ?  Is he not working ?
क्या वह कल आ रही है ?  Is she coming tomorrow ?
क्या तुम कल दिल्ली जा रहे हो ?  Are you going to delhi tomorrow ?

क्या आप कुछ नही कर रहे हैं ?  Are you not doing anything ?
क्या वे लोग कानाफूसी नही कर रहे हैं ?  Are they not wishpearing ?
क्या प्रधानमंत्री कल नही आ रहे हैं Is The Prime Minister coming tomorrow ?
क्या वे लोग सोमवार को यहाँ आ रहे हैं ?    Are the coming here on Monday ?
क्या तुम अगले महिने वहाँ नहीं जा रहे हो Are you not going there next month ?

क्या आप बच्चों को पढाने जा रहे हैं ?  Are you going to teach the children ?
क्या वो उससे मिलने नहीं जा रही है ?  Is She not going to meet him ?
क्या तुम उसे पीटने जा रहे हो ?    Are you going to beat him ?
क्या तुम पढाई करने जा रहे हो ?  Are you going to study ?
क्या तुम उससे मिलने जा रहे हो ?  Are you going to meet him ?


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))

W.H Question Sentences of Present Continuous Tense and its Rules, Structures, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप ( हाँ या ना ) मे नहीं दे सकते हैं । उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. तुम क्या कर रहे हो ?
2. तुम कहाँ जा रहे हो ?
3. तुम क्या सोच रहे हो ?
4. तुम क्या खोज रहे हो ?
5. तुम उसे क्यों तंग कर रहे हो ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा । 

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।

(2) फिर is/am/are को लिखा जाता है ।

(3) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(4) फिर v4 को लिखा जाता है ।

(5) फिर Object को लिखा जाता है । तथा अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(6) और यदि वाक्य में नहीं लगा रहे तो Not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

-------------------------------------------------------------------------
W.H + Am/Is/Are + Subject + v4 + Object ?
-------------------------------------------------------------------------
WH + Am/Is/Are + Subject + not + v4 + Object?
-------------------------------------------------------------------------

((( Examples )))

Present Continuous Tense W.H Question Sentences Examples in Hindi :

तुम कहाँ जा रहे हो ?  Where are you going ?
तुम क्या सोच रहे हो ?  What are you thinking ?
वे लोग कब आ रहे हैं ?  When are they coming ?
आपलोग क्यों दौड़ रहे हैं ? Why are you running ?
तुम उसे क्यों तंग कर रहे हो ?Why are you vexing him ?

वह क्यों रो रहा है ?  Why is he weeping ?
तुम क्या कर रहे हो ?  What are you doing ?
तुम क्या खोज रहे हो ?  What are you searching ?
आपलोग क्या सीख रहे हैं ?  What are you learning ?
अभी आप कहाँ रह रहे हैं ?Where are you living now ?

तुम बहस क्यों कर रहे हो ?  Why are you arguing ?
तुम क्या करने जा रहे हो ?  What are you going to do ?
तुम मुझे क्यो तंग कर रहे हो ? Why are you vexing me ?
तुम क्यो मेरा इंतज़ार कर रहे हो ?  Why are you waiting for me ?

तुम कल कहाँ जा रहे हो ?  Where are you going tomorrow ?
वो कल क्यों नहीं आ रही है ?  Why is she not coming tomorrow ?
वह अगले हफ्ते कहाँ जा रही है ?     Where is she going next week ?
वे लोग कल गाँव क्यों जा रहे हैं ?  Why are they going to village tomorrow ?
तुम अगले महिने यहाँ क्यों नहीं आ रहे हो ?Why are you not coming here next month ?

तुम जवाब क्यों नहीं दे रहे हो  ?  ➝   Why are you not answering
आप कब पढाने जा रहे हैं ?    When are you going to teach ?
तुम उसे क्यों मारने जा रहे हो ?   Why are you going to beat him ?
तुम उससे मिलने क्यों जा रहे हो ?  Why are you going to meet him ?
वह उससे मिलने क्यों नहीं जा रही है Why is she not going to meet him ?

आप मेरे यहाँ कब आ रहे हैं ?  When are you coming to me ?
तुम स्कूल क्यो नही जा रहे हो ?  Why are you not going to school ?
तुम क्यों काम नहीं कर रहे हो Why are you not working ?
तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हो  ?     Why are you not talking to me ?
तुम कुछ बोल क्यों नहीं रहे हो Why are you not speaking anything ?


[(( Infinitive का प्रयोग । ))]

Use of Infinitive (to+v1) in Present Continuous Tense And its Rules, Structures, Examples in Hindi.

Infinitive का अर्थ to + v1 होता है। जैसे ( to go, to eat, to read, to laugh etc )

Infinitive का प्रयोग किसलिए किया जाता है

Infinitive का प्रयोग वाक्य में प्रयुक्त "दूसरे Verb के लिए" किया जाता है, यानि कि वैसे वाक्य जिनमें दो Verb होते हैं उनमें Main verb को छोड़कर जो दूसरा Verb होता है ।। उसको infinitive के रूप में Translate किया जाता है । जैसे

अब ऐसे वाक्यों को देखे जिसमें दो क्रियाएँ होती है । जैसे

1. वह मुझे ठगने की कोशिश कर रहा है ।

यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ ( ठगना और कोशिश करना ) है । 

इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया का अनुवाद हमेशा v4 के रूप में किया जाता है । और दूसरी क्रिया का अनुवाद infinitive के रूप में किया जाता है । इसे नीचे दिए गए Structures और Examples से समझने का प्रयास करें ।

Subject + Am/Is/Are + v4 + to + v1 + Object.

Subject + Am/Is/Are + not + v4 + to + v1 + Obj.

Am/Is/Are + Subject + not + v4 + to + v1 + Obj.

W.H + Am/Is/Are + Subject + v4 + to + v1 + Obj.

Examples :

वो यहाँ आने की कोशिश कर रहा है ।He is trying to come here.
हम उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं ।     We are trying to convince him.
वह मुझे ठगने की कोशिश कर रहा है He is trying to cheat me.
मै अंग्रेजी पढने की कोशिश कर रहा हूँ ।I am trying to read english.

वे लोग उसे पीटने की कोशिश कर रहे हैं ।  They are trying to beat him.
वो क्या देखने की कोशिश कर रही है ?What is she trying to see.
तुम क्यों वहां जाने की जिद कर रहे हो ?        Why are you insisting to go there ?
तुम क्या सीखने की कोशिश कर रहे हो ?      What are you trying to learn ?
हमलोग इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं ।    We are trying to solve this problem.

मै इसे Solve करने की कोशिश कर रहा हूँ ।  I am trying to solve this.
वो यहां से निकलने की कोशिश कर रही है ।  She is trying to leave from here.
तुम क्यो अंग्रेजी बोलने की कोशिश कर रहे हो ?Why are you trying to speak English ?
तुम क्यों उसे परेशान करने की कोशिश कर रहे हो ?  Why are you trying to disturb him ?
क्या आपलोग इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं  ?  Are you trying to solve this problem ?


[(( How + infinitive का प्रयोग । ))]

Use of How + Infinitive in Present Continuous Tense And its Rules, Structures, Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जहाँ सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होता है । हालाँकि वाक्य की बनावट को देखकर लगता है कि वहाँ Infinitive का प्रयोग होगा, परंतु ऐसा होता नहीं है । जैसे

मै अंग्रेजी बोलना सीख रहा हूँ ।  I am learning how to speak English.

यहाँ इस वाक्य से कार्य को करने की रीति/विधि का बोध होता है। यानि कि यह बोध होता है कि अभीष्ट कार्य कैसे किया जाता है । यहाँ सीधे तौर पर infinitive का प्रयोग नहीं होगा । यहाँ How + Infinitive के द्वारा वाक्यों का अनुवाद किया जाता है । 

ऐसे वाक्यों का अनुवाद नीचे दिए गए ( Structures ) के अनुसार किया जाता है ।

Subject + Am/Is/Are + v4 + how + to + v1 + Ob.

Subject + Am/Is/Are + not + v4 + how + to + v1 + Object.

Am/Is/Are + Subject + v4 + how + to + v1 + Obj.

W.H + Am/Is/Are + Subject + v4 + how + to + v1 + Object.

Infinitive का मतलव ( to + v1 ) होता है ।

Examples :

मै तैरना सीख रहा हूँ ।    I am learning how to swim.
वह डांस करना सीख रही है ।     She is learning how to dance.
वे लोग खेती करना सीख रहे हैं । They are learning how to cultivate.
मै अंग्रेजी बोलना सीख रहे हो ।      I am learning how to speak English.
हमलोग अंग्रेजी पढना सीख रहे हैं । We are learning how to read english.
वे लड़कें क्रिकेट खेलना सीख रहे हैं ।         Those boys are learning how to play cricket.

तुम क्यों कार चलाना सीख रहे हो Why are you learning how to drive a car ?
क्या वो बाइक चलाना सीख रहा है ?   Is he learning how to ride a bike ?
वे लोग खेती करना नहीं सीख रहे हैंThey are not learning how to cultivate.
क्या तुम अंग्रेजी बोलना सीख रहे हो ?     Are you learning how to speak English ?
बच्चें क्यों अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं Why are the children learning how to speak English ?


((( Important Points )))

Type-1

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें हुआ है, हुई है, हुए हैं, लगा है, लगी है इत्यादि लगे होते हैं । जैसे

1. वह बैठा हुआ है ।
2. मुझे नीद लगी है ।
3. मुझे भूख लगी है ।
4. हमलोग यहाँ बैठे हुए हैं ।
5. राजू कुर्सी पर बैठा हुआ है ।
6. कोई पंखा से लटका हुआ है ।
7. वह बिछावन पर लेटा हुआ है ।

इस प्रकार के वाक्यों से यह बोध होता है कि कार्य वर्तमान समय मे हो रहा है । अर्थात Continue है । इसलिए इनका  अनुवाद भी Present continuous tense में किया जाता है । 

वह बैठा हुआ है ।  He is sitting.
मुझे नीद लगी है ।  I am feeling sleepy.
मुझे भूख लगी है ।  I am feeling hungry.
हमलोग यहाँ बैठे हुए हैं ।  We are sitting here.
वह बिछावन पर लेटा हुआ है ।  He is lying on the bed.
राजू कुर्सी पर बैठा हुआ है ।  Raju is sitting on the chair.
कोई पंखा से लटका हुआ है ।  Someone is hanging from the fan.

Note : लेकिन यदि वाक्य मे हुआ है, हुई है, हुए हैं लगा हो, और उससे किसी के अवस्था का बोध हो तो उसका अनुवाद is/am/are + v3 द्वारा किया जाता है और v3 adjective  का काम करता है । जैसे

मै थका हुआ हूँ ।  I am tired.
हमलोग बहुत थके हुए हैं ।  We are so tired.
कुर्सी का एक पैर टूटा हुआ है ।  A leg of the chair is broken.
वहाँ एक पेड़ गिरा हुआ है ।  A tree is uprooted over there.
इस पुस्तक का एक पेज फटा हुआ है ।  A page of this book is torn.

Type-2

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखे जिनमें रहा है, रही है, रहे हैं इत्यादि लगे रहने के बाद भी उसका अनुवाद Simple present tense में किया जाता है । जैसे 

मै सुन रहा हूँ ।  I hear.
मै चाह रहा हूँ ।  I want.
मै समझ रहा हूँ ।  I understand.
मुझे लग रहा है ।  I think./It seems to me.

यदि आप इसे is/am/are + v4 का प्रयोग करके बनाते हैं तो उसे गलत माना जाएगा

((( Exercise with Answer )))

Present Continuous Tense All types of Exercises in Hindi with Answer.

Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है

Exercise-1 Present Continuous Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.

1. मुझे भूख लगी है ।
2. वो जिद कर रही है ।
3. वो झूठ बोल रहा है ।
4. मै कोचिंग जा रहा हूँ ।
5. मै तुमको बोल रहा हूँ ।
6. दोनो झूठ बोल रहा है ।
7. वह उसे गाली दे रही है ।
8. वह मुझे तंग कर रहा है ।
9. मै बस यहाँ बैठा हुआ हूँ ।
10. अभी मै काम कर रहा हूँ ।
11. वे लोग मुझपर हँस रहे हैं ।

12. वह मुझे disturb कर रहा है ।
13. हमलोग उससे मिलने जा रहे हैं ।
14. वे लोग खेती करना सीख रहे हैं ।
15. मै कुछ नया करने की सोच रहा हूँ ।
16. आजकल वह अंग्रेजी सीख रही है ।
17. हमलोग अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं ।
18. इनदिनो वह डांस करना सीख रही है ।
19. मै तुमलोगों को कुछ बताने जा रहा हूँ ।
20. मै अंग्रेजी सीखने की कोशिश कर रहा हूँ ।
21. मै उसकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूँ ।
22. हमलोग बस इसे solve करने की कोशिश कर रहे हैं ।
23. मै अपना काम कर रहा हूँ और वो मुझे disturb कर रहा है
24. हमलोग वहाँ तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं और तुम यहाँ बैठे हुए हो ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

भूख लगना : feel hungry
जिद करना : Insist
झूठ बोलना : tell a lie
जाना : go
बोलना : speak
गाली देना : abuse
तंग करना : vex
बैठना : sit
काम करना : work
हँसना : laugh
Disturb करना : disturb
मिलना : meet
खेती करना : cultivate
सीखना : learn
कुछ नया : something new
सोचना : think
आजकल : nowadays/these days
डांस : dance
बताना : tell
कुछ : something
कोशिश करना : Try
Solve करना : solve
अपना काम : my work
इंतजार करना : wait

Exercise 1 ka Answer

1. I am feeling hungry.
2. She is insisting.
3. He is telling a lie.
4. I am going to coaching.
5. I am telling you.
6. Both are telling a lie.
7. She is abusing him.
8. He is vexing me.
9. I am just sitting here.
10. I am working now.
11. They are laughing at me.

12. He is disturbing me.
13. We are going to meet him.
14. They are learning how to cultivate.
15. I am thinking to do something new.
16. She is learning english nowadays.
17. We are learning how to speak english.
18. She is learning how to dance these days.
19. I am going to tell you something.
20. I am trying to learn english.
21. I am trying to help him.
22. We are just trying to solve this.
23. I am doing my work and he is disturbing me.
24. We are waiting for you there and you are sitting here.

Exercise-2 Present Continuous Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.

25. मै जा नहीं रहा हूँ ।
26. बारिश नहीं हो रही है ।
27. मै कहीं नहीं जा रहा हूँ ।
28. मै झूठ नहीं बोल रहा हूँ ।
29. मै तुमसे झगड़ नहीं रहा हूँ ।
30. वो दोनो कुछ नहीं कर रहे हैं ।
31. मै आपको तंग नहीं कर रहा हूँ ।
32. मै उससे मिलने नहीं जा रहा हूँ ।

33. हमलोग कल वहां नहीं जा रहे हैं ।
34. वो अपनी गलती नहीं मान रहा है ।
35. मेरा मोबाईल काम नहीं कर रहा है ।
36. मुझे भूख नहीं लगी है मुझे नींद लगी है ।
37. मै तुम्हें ठगने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ ।
38. वह थका हुआ नहीं है उसे भूख लगी हुई है ।
39. मै तुमसे बहस नहीं कर रहा हूँ तुम मुझसे बहस कर रहे हो ।
40. मै तुम्हें disturb नहीं कर रहा हूँ तुम मुझे disturb कर रहे हो ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

जाना : go
बारिश होना : rain
कहीं : somewhere
झूठ बोलना : tell a lie
झगड़ना : Quarrel
दोनो : Both
तंग करना : vex
मिलना : meet
कल : tomorrow
गलती मानना : accept mistake
भूख लगना : feel hungry
नींद लगना : feel sleepy
ठगना : cheat
कोशिश करना : try
थकना : tired
बहस करना : argue
Disturb करना : Disturb

Exercise 2 ka Answer

25. I am not going.
26. It is not raining.
27. I am not going anywhere.
28. I am not telling a lie.
29. I am not quarreling with you.
30. They both are not doing anything.
31. I am not vexing you.
32. I am not going to meet him.

33. We are not going there tomorrow.
34. He is not accepting his mistake.
35. My mobile is not working.
36. I am not feeling hungry, I am feeling sleepy.
37. I am not trying to cheat you.
38. He is not tired, he is feeling hungry.
39. I am not arguing with you, you are arguing with me.
40. I am not disturbing you, you are disturbing me.

Exercise-3 Present Continuous Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.

41. क्या वो झूठ बोल रही है ?
42. क्या तुम कहीं जा रहे हो ?
43. क्या तुम सच बोल रहे हो ?
44. क्या तुम तैरना सीख रहे हो ?
45. क्या तुम्हें भूख नहीं लगी है ?
46. क्या वह तुम्हें तंग कर रहा है ?

47. क्या वो जिद कर रही है ?
48. क्या वो वहाँ बैठा हुआ है ?
49. क्या तुम कुछ कर रहे हो ?
50. क्या तुम काम कर रहे हो ?
51. क्या तुम कुछ खोज रहे हो ?
52. क्या वह तुम्हें गाली दे रहा है ?
53. क्या वे लोग अपनी गलती नहीं मान रहे हैं ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

झूठ बोलना : tell a lie
कहीं : somewhere
सच बोलना : tell a lie
तैरना : swim
सीखना : learn
भूख लगना : feel hungry
तंग करना : vex
जिद करना : insist
बैठना : sit
करना : do
कुछ : something
काम करना : work
खोजना : search
गाली देना : abuse
गलती मानना : accept mistake

Exercise 3 ka Answer

41. Is she telling a lie ?
42. Are you going somewhere ?
43. Are you speaking the truth ?
44. Are you learning how to swim ?
45. Are you not feeling hungry ?
46. Is he vexing you ?

47. Is he insisting ?
48. Is he sitting there ?
49. Are you doing something ?
50. Are you working ?
51. Are you searching anything ?
52. Is he abusing you ?
53. Are they not accepting their mistake ?

Exercise-4 Present Continuous Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi.

54. तुम क्या ढूंढ रहे हो ?
55. तुम क्या कर रहे हो ?
56. तुम क्या सोच रहे हो ?
57. तुम क्यों बहस कर रहे हो ?
58. तुम उसे क्यों तंग कर रहे हो ?
59. अब तुम क्या करने जा रहे हो ?
60. तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हो ?

61. वो किसे ढूंढ रहे हैं ?
62. तुम किसे बुला रहे हो ?
63. मै यहां क्या कर रहा हूँ ?
64. अभी आप कहाँ रह रहे हैं ?
65. तुम कुछ बोल क्यों नहीं रही हो ?
66. तुम क्यों मेरा इंतजार कर रहे हो ?

67. वह रो क्यों रहा है ?
68. मै तुम्हें क्या दे रहा हूँ ?
69. तुम्हें कौन बुला रहा है ?
70. वह क्यों ऐसा कर रहा है ?
71. तुम जवाब क्यों नहीं दे रहे हो ?
72. तुम क्यों अंग्रेजी बोलना सीख रहे हो ?

73. कौन रो रहा है ?
74. आप कहाँ जा रहे हैं ?
75. तुम उसे अंदर क्यों नहीं जाने दे रहे हो ?
76. तुम क्यों वहाँ जाने की जिद कर रही हो ?
77. वे लोग उसे पीटने की कोशिश क्यों कर रहे हैं ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

ढूंढना : search
करना : do
सोचना : think
बहस करना : argue
तंग करना : vex
बात करना : talk
बुलाना : call
रहना : live
बोलना : speak
इंतजार करना : wait
रोना : weep/cry
देना : give
जवाब देना : answer
सीखना : learn
जाना : go
जिद करना : insist
पीटना : beat
कोशिश करना : try

Exercise 4 ka Answer

54. What are you searching ?
55. What are you doing ?
56. What are you thinking ?
57. Why are you arguing ?
58. Why are you vexing him ?
59. What are you going to do now ?
60. Why are you not talking to me ?

61. Whom is he searching ?
62. Whom are you calling ?
63. What am I doing here ?
64. Where are you living now ?
65. Why are you not speaking anything
66. Why are you waiting for me ?

67. Why is he weeping/crying ?
68. What am I giving to you ?
69. Who is calling you ?
70. Why is he doing so ?
71. Why are you not answering ?
72. Why are you learning how to speak English ?

73. Who is weeping/crying ?
74. Where are you going ?
75. Why are you not letting him in ?
76. Why are you insisting to go there ?
77. Why are they trying to beat him ?


>>> Next Chapter Post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Present Continuous Tense' का full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏