संक्षिप्त विवरण : : इस पोस्ट में Present Perfect Tense की पूरी जानकारी Full details में दिया गया है ।। जैसे कि इस Tense का प्रयोग "कब" किया जाता है ।। इसके कौन कौन से Basic points हैं । इस Tense के वाक्यों की 'पहचान' क्या होती है तथा इस Tense को प्रयोग करने के कौन कौन से Rule और Structures हैं इत्यादि ।
और साथ ही साथ हर Types (Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Words Sentences etc ) के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं ।। ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Present Perfect Tense ke All Rules Structures, Examples, Exercises, Sentences in Hindi to English.
[(( Basic Points ))]
-----------------------------
All Basic Information of Present Perfect Tense :
Present Perfect Tense की सभी Basic जानकारी ।
किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें आसानी से समझ मे आ सकें ।
Present Perfect Tense का हिंदी नाम क्या होता है ।
Present Perfect Tense का हिंदी नाम पूर्ण वर्तमान काल होता है यानि कि Present Perfect Tense को हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है ।
Present Perfect Tense का प्रयोग कब किया जाता है ।
यह Tense एक प्रकार से भूतकाल (Past) और वर्तमान काल ( Present ) का मिश्रण है ।
इस Tense का प्रयोग वैसे क्रियाओं के लिए किया जाता है । जो भूतकाल में हुआ है (जैसे : हाल ही में, नजदीक में, अभी अभी कुछ देर पहले, या फिर इतने दिन पहले जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है । )
परंतु उसका संबंध वर्तमान से हो और उसका मतलब विशेष अर्थ या Perfection OR Implication Present Time से है । परंतु ऐसे वाक्यों में भूतकालिक समयसूचक शब्द का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
इस Tense का प्रयोग वैसे क्रियाओं के लिए भी होता है जो Past में शुरू हुआ और अभी भी जारी है या फिर अभी तुरंत समाप्त हुआ है । इसके बारे में पोस्ट के Last में Since/For वाले Part में बताया गया है ।
Present Perfect Tense में कौन कौन से Helping verb और कौन से Main verb का प्रयोग किया जाता है ।
Helping verb (सहायक क्रिया) इस Tense मे Helping verb के रूप में Has या Have का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए structure को देखें ।
Has का प्रयोग : Has का प्रयोग Third Person Singular Number ( He, She, It, Name ) के साथ किया जाता है ।
Have का प्रयोग : Have का प्रयोग First Person ( I, We ), Second Person ( You ) और Third Person Plural Number ( They ) के साथ किया जाता है ।
Main verb ( मुख्य क्रिया ) : इस Tense में main verb के रूप में verb के third form ( v3 ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।
Note : यदि आप Verb forms बनाना सीखना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए पोस्ट के link पर click करके सीख सकते हैं ।
Present Perfect Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ।
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं ।
Subject + has/have + v3.
Subject + has/have + v3 + Object.
Subject + has/have + not + v3 + Object.
Has/have + Subject + (not) + v3 + Object ?
W.H Word + has/have + Subject + (not) + v3 + Object ?
Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Why, When, Where, How, Who, Whom etc
Note : v3 का मतलब Verb का Third form होता है ।
हिंदी वाक्यों की पहचान : :- हिंदी वाक्यों की जिस क्रिया के अंत में - चुका है, चुकी है, चुके हैं,, चुका हूँ, चुकी हूँ,, लिया है, दिया है, किया है,,, लिया हूँ, दिया हूँ,,, ली है, दी है, की है । । इत्यादि लगे होते हैं ।। उसका अनुवाद प्रायः Present Perfect Tense मे किया जाता है । और
हिंदी वाक्यों की जिस क्रिया के अंत में या हूँ, ई हूँ, ए हैं, ए हो, या है, ई हैं, ई है, हा है, ही है, हें हैं । इत्यादि लगे होते हैं । तो उसका अनुवाद भी प्रायः Present Perfect Tense मे किया जाता है। जैसे
उसने तुम्हें देखा है । He has seen you.
Subject has v3 Object
मैने उसे बता दिया है । I have told him.
Subject have v3 Object
मैने उसे नहीं कहा है । I have not told him.
Subject have not v3 Object
क्या आपने मुझे बुलाया है ?
Have you called me ?
Have Subject v3 Object ?
उसने तुम्हें क्यों बुलाया है ।
Why has he called you ?
W.H word has Subject v3 Object ?
मैने उसे देखा है । I have seen him.
मै चाय ले चुका हूँ । I have taken tea.
मै खाना खा चुका हूँ । I have eaten the food.
मैने फार्म भर दिया है । I have filled the form.
उसने मुझे सबकुछ बता दिया है । He has told me everything.
मैने अपना काम कर लिया है । I have completed my work.
मैने उसे कुछ नहीं कहा है I have not told him anything.
क्या किसीने तुम्हें कुछ कहा है ? Has Somebody told you something ?
तुमने मेरे लिए क्या किया है What have you done for me ?
Note यदि इस प्रकार के वाक्यों में भूतकालिक समयसूचक शब्द ( दो दिन पहले, 5 मिनट पहले, गत सोमवार को, पिछले साल, पिछले महिने, कुछ देर पहले, बहुत दिन पहले । इत्यादि ) लगा रहे । । जिससे यह भाव व्यक्त हो कि अभीष्ट कार्य भूतकाल मे ही समाप्त हो गया ।
तब इसका अनुवाद Present Perfect Tense में नहीं किया जाएगा । इस case मे इसका अनुवाद Simple Past Tense में किया जाएगा । जैसे
कल मैने राम को देखा है । I have seen Ram yesterday. X ( यह गलत है । )
कल मैने राम को देखा है । I saw Ram yesterday. √ ( यह सही है । )
नीचे कुछ और वाक्यो को देखें । जिनका अनुवाद Simple past tense मे किया जाएगा ।
1. वह कल दिल्ली गया है । ( Simple Past Tense )
2. वह थोड़ी देर पहले गया है । ( Simple Past Tense )
3. वह पाँच मिनट पहले आया है । ( Simple Past Tense )
4. हमने परसों उसे मौल में देखा है । ( Simple Past Tense )
5. मैने पिछले साल परीक्षा पास की है। (Simple Past Tense)
● Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ।
Subject ( कर्ता ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है । उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करता है । उसे Subject कहा जाता है । जैसे
1. मैने उसे कह दिया है । I have told him.
2. उसने मुझे बता दिया है । He has told me.
3. मैने उसे नहीं बुलाया है । I have not called him.
4. उसने तुम्हें क्या कहा है ? What has he told you ?
5. क्या आपने मुझे बुलाया है ? Have you called me ?
यहाँ मैने, उसने और आपने Subjects हैं। क्योंकि ये सब क्रिया ( कहना, बताना, बुलाना ) का संपादन करते हैं, यानि कि काम को करते हैं ।
● Verb ( क्रिया ) किसे कहते हैं ।
Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( खाना, जाना, आना, खेलना, पढना इत्यादि )
1. मैने उसे कह दिया है । I have told him.
2. उसने मुझे बता दिया है । He has told me.
3. मैने उसे नहीं बुलाया है । I have not called him.
4. उसने तुम्हें क्या कहा है ? What has he told you ?
5. क्या आपने मुझे बुलाया है ? Have you called me ?
यहाँ पर कहना, बताना और बुलाना Verb हैं क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया गया है ।
● Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ।
Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है । उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे
1. मैने उसे कह दिया है । I have told him.
2. उसने मुझे बता दिया है । He has told me.
3. मैने उसे नहीं बुलाया है । I have not called him.
4. उसने तुम्हें क्या कहा है ? What has he told you ?
5. क्या आपने मुझे बुलाया है ? Have you called me ?
यहाँ पर उसे, मुझे और तुम्हें Object है । क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ रहा है । जैसे
1. मैने उसे कह दिया है । I have told him.
इस वाक्य में 'मै' Subject हूँ क्योंकि मै कहने का काम कर रहा हूँ । तथा कहना एक क्रिया है । और मैने कहा किसको है तो मैने उसको कहा है ।
यानि कहने का काम उसपर किया गया है यानि कि क्रिया कहना का असर उसपर पड़ा है, इसलिए वह Object हो गया । इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।
((( Rules )))
--------------------------
((( Structure और Examples )))
Present Perfect Tense Affirmative Sentences ke All Rules Structure Examples in Hindi.
Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य
1. मै चाय ले चुका हूँ ।/
1. मैने चाय ले लिया है ।
2. मै खाना खा चुका हूँ ।/
2. मैने खाना खा लिया है ।
3. मैने उसे कह दिया है ।
4. मैने उसे बता दिया है ।
5. मैने फार्म भर दिया है ।
6. मैने अपना काम कर लिया है ।
7. उसने मुझे सबकुछ बता दिया है ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rule : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
(2) फिर has या have को लिखा जाता है ।
(3) फिर v3 को लिखा जाता है ।
(4) और फिर Object को लिखा जाता है तथा अंत मे full stop (.) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें
-----------------------------------------------------
Subject + has/have + v3 + Object.
-----------------------------------------------------
v3 का मतलब Verb का Third form ( तीसरा रूप ) होता है ।
Note : यदि आप Verb forms बनाना सीखना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए पोस्ट के link पर click करके सीख सकते हैं ।
किसके साथ Has और किसके साथ Have का प्रयोग होता है ।
First Person, Second Person और Third Person Plural Number के साथ Have का प्रयोग किया जाता है । और
Third Person Singular Number के साथ Has का प्रयोग किया जाता है । नीचे देखें
I, We, You, They तथा Plural Noun के साथ Have का प्रयोग किया जाता है ।
I ➣ have
We ➢ have
You ➣ have
They ➢ have
Boys ➣ have
Girls ➢ have
Children ➣ have
My sisters ➢ have
His friends ➣ have
Your brothers ➢ have
Ram's brothers ➣ have
He, She, It और Singular Noun के साथ Has का प्रयोग किया जाता है ।
He ➣ has
She ➢ has
It ➣ has
Boy ➢ has
Girl ➣ has
Child ➢ has
My friend ➣ has
Your sister ➢ has
Ram's brother ➣ has
((( Examples )))
Present Perfect Tense Affirmative Sentences Examples in Hindi :
मै चाय ले चुका हूँ । I have taken tea.
मैने चाय ले लिया है । I have taken tea.
मैने उसे बुलाया है । I have called him.
उसने मुझे बुलाया है । He has called me.
मै खाना खा चुका हूँ । I have eaten food.
मैने खाना खा लिया है । I have eaten food.
वह चले गए हैं । He has gone.
मैने उसे देखा है । I have seen him.
तुमने इसे किया है । You have done it.
मैने उसे कह दिया है । I have told him.
मैने उसे बता दिया है । I have told him.
मैने फार्म भर दिया है । I have filled the form.
उसने मुझे सबकुछ बता दिया है । He has told me everything.
वे लोग खा चुके हैं । They have eaten.
वह स्कूल गया है । He has gone to school.
वह कोचिंग गई है । She has gone to coaching.
मैने कुछ सोचा है । I have thought something.
मै B.Sc कर चुका हूँ । I have Done/Passed B.Sc.
मैने अपना काम कर लिया है । I have completed my work.
((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentence )))
Present Perfect Tense Negative Sentences ke Rules Structures Examples in Hindi.
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जिनमे नहीं लगा रहता है ।
1. मैने उसे नहीं देखा है ।
2. मैने झूठ नही कहा है ।
3. मैने कुछ नहीं किया है ।
4. उसने कुछ नहीं किया है ।
5. मैने उसे कुछ नहीं कहा है ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rule : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
(2) फिर has या have को लिखा जाता है ।
(3) फिर Not को लिखा जाता है ।
(4) फिर v3 को लिखा जाता है ।
(5) और फिर Object को लिखा जाता है तथा अंत मे full stop (.) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें
-------------------------------------------------------------
Subject + hasn't/haven't + v3 + Object.
-------------------------------------------------------------
Subject + has/have + not + v3 + Object.
-------------------------------------------------------------
((( Examples )))
Present Perfect Tense Negative Sentences Examples in Hindi :
मैने नहीं खाया है । I have not eaten.
मैने उसे नहीं बुलाया है । I have not called him.
राजू खाना नहीं खाया है । Raj has not eaten food.
मैने तुम्हे गाली नही दी है । I have not abused you.
उसने अपना काम नहीं किया है । He has not done his work.
मैने उसे नहीं कहा है । I have not told him.
मैने उसे नहीं देखा है । I have not seen him.
मैने कुछ नहीं किया है । I have not done anything.
उसने कुछ नहीं किया है । He has not done anything.
हमने उसे कुछ नहीं बताया है । We have not told him anything.
मैने झूठ नही कहा है । I have not told a lie.
वह वापस नही आया है । He has not returned.
वह आज नहीं आया है । He has not come today.
उसने मेरी मदद नही की है । He has not help me.
हाँ, आज मै ऑफिस नहीं गया हूँ । yes, I have not gone to office today.
राहुल नहीं आया है । Rahul has not come.
उसने पैसा नहीं दिया है । He has not given money.
वह बाजार नहीं गया है । He has not gone to market.
मैने उसे कुछ नहीं कहा है I have not told him anything.
बच्चे स्कूल नहीं गए हैं । The children have not gone to school.
((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))
Interrogative Sentences of Present Perfect Tense & Its Uses of Rules Structures Examples in Hindi.
Interrogative Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं ।
1. क्या तुमने उसे कुछ कहा है ?
2. क्या तुमने फार्म भर दिया है ?
3. क्या तुमने खाना खा लिया है ?
4. क्या आपने राहुल को देखा है ?
5. क्या किसीने तुम्हें कुछ कहा है ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rule : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले Has/Have को लिखा जाता है ।
(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।
(3) फिर v3 को लिखा जाता है ।
(4) फिर Object को लिखा जाता है । तथा अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
(5) यदि वाक्य मे नहीं लगा हो, तो Not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर Has Have के साथ । नीचे दिए गए Structure को देखें
-------------------------------------------------------------------
Has/Have + Subject + v3 + Object + ?
-------------------------------------------------------------------
Hasn't/Haven't + Subject + v3 + Object + ?
-------------------------------------------------------------------
Has/Have + Subject + not + v3 + Object + ?
-------------------------------------------------------------------
((( Examples )))
Present Perfect Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi :
क्या वे लोग जा चुके हैं ? Have they gone ?
क्या आपने मुझे बुलाया है ? Have you called me ?
क्या वह फार्म भर चुका है ? Has he filled the form ?
क्या तुमने फार्म भर दिया है Have you filled the form ?
क्या तुमने खाना खा लिया है ? Have you eaten food ?
क्या आपने राहुल को देखा है ? Have you seen Rahul ?
क्या रामू बाजार गया है ? Has Ramu gone to market ?
क्या आपने उसे यहाँ बुलाया है ? Have you called him here ?
क्या तुम कभी दिल्ली गए हो ? Have you ever been / gone to delhi ?
क्या तुमने मेरा मोबाईल देखा है ? Have you seen my mobile ?
क्या उसने तुम्हे कभी नही देखा है । Has he never seen you ?
क्या हमने उसकी मदद नही की है ? Have we not helped him ?
क्या तुमने उसे कुछ कहा है ? ➣ Have you told him anything ?
क्या तुम्हारा भाई मुंबई गया है ? Has your brother gone to mumbai ?
क्या किसीने तुम्हें कुछ कहा है ? Has Somebody told you something ?
क्या राधा कोचिंग गई है ? Has Radha gone to coaching ?
((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))
W.H Question Sentences of Present Perfect Tense & its Uses of Rules Structures Examples in Hindi.
W.H Question Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप ( हाँ या ना ) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं ।
1. उसने क्या कहा है ?
2. तुमने क्या लिखा है ?
3. वह यहाँ क्यों आया है ?
4. उसने तुम्हें क्या कहा है ?
5. उसने तुम्हें क्यों बुलाया है ।
6. आज तुमने क्या पकाया है ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rule : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।
(2) फिर Has या Have को लिखा जाता है ।
(3) फिर Subject को लिखा जाता है ।
(4) फिर v3 को लिखा जाता है ।
(5) फिर Object को लिखा जाता है । तथा अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
(6) यदि वाक्य मे नहीं लगा हो, तो Not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर Has Have के साथ । नीचे दिए गए Structure को देखें
------------------------------------------------------------------------
W.H + Has/Have + Subject + v3 + Object + ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + Hasn't/Haven't + Subject +v3+ Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + Has/Have + Subject +not+ v3 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H का मतलब होता है । What, How, Why, When, Where, Who, Whom etc.
((( Examples )))
Present Perfect Tense W.H Word Question Sentences Examples in Hindi :
उसने क्या कहा है ? What has he told ?
तुमने क्या लिखा है ? What have you written ?
उसने तुम्हें क्या कहा है ? What has he told you ?
वह यहाँ क्यों आया है ? Why has he come here ?
उसने तुम्हें क्यों बुलाया है । Why has he called you ?
मैने क्या किया है ? What have I done ?
उसने क्या किया है ? What has he done ?
मोहन कहाँ गया है ? Where has Mohan gone ?
वह वहाँ क्यों गया है ? Why has he gone there ?
आज तुमने क्या पकाया है ? What have you cooked today ?
तुमने खाना क्यों नहीं पकाया है ? Why have you not cooked food ?
तुमने यह काम क्यो नही किया है ? Why have you not done this work ?
सरकार ने हमलोगो के लिए क्या किया है ? What has the government done for us ?
तुमने मेरे लिए क्या किया है ? What have you done for me ?
आपने मेरी मदद क्यो की है ? Why have you helped me ?
आपने कैसे यह सोच लिया है ? How have you thought this ?
Present Perfect Tense में Adverbs या फिर Adverbials ( क्रियाविशेषण या क्रिया विशेषणातमक ) का प्रयोग ।
इस Tense के साथ Adverbs/Adverbials का भी प्रयोग किया जाता है ।। तथा इसके अलावा for/since का भी प्रयोग होता है ।
Ever ( कभी )
Always ( हमेशा )
Never ( कभी नही )
Occasionally ( कभी-कभी )
Several times ( अनेक बार )
Already ( पहले से ही, पहले ही )
just ( तुरंत )
Often ( प्रायः )
lately ( हाल मे )
recently ( हाल मे )
yet ( अब तक, अभी तक )
So far ( अब तक, जहाँ तक )
Once ( एक बार )
twice ( दो बार )
up to now ( अभी तक )
up to the present ( वर्तमान समय तक )
Also ( भी )
Many times ( कई बार )
Before ( इसके पूर्व या इसके पहले )
Much earlier ( बहुत पहले ही या बहुत पहले )
Note : इस Tense के साथ ago ( पहले ) का प्रयोग नही होगा । जैसे " i have seen him two years ago " ( मैने उसे दो बर्ष पहले देखा है ) यह एक गलत वाक्य है ।। इसके बदले i saw him two years ago. होगा ।
जैसा कि पहले ही बताया गया है, निम्नलिखित वाक्यो के अंग्रेजी अनुवाद इस प्रकार न करें ।
मेरा भाई कल आया है । My brother has come yesterday X ( यह गलत है । )
उसने गत बर्ष पास किया है । He has passed last year. X ( यह गलत है । )
Note : Yet, Before, Many times, Much earlier, Several times का प्रयोग वाक्य के अंत मे होता है ।
Note : Ever, Never, Always, Already, often, Just, Also, का प्रयोग Main verb ( v3 ) के पहले होता है ।
((( Examples )))
Examples of Using Adverbs and Adverbials in Present Perfect Tense :
वह तुरंत गया है । He has just gone.
वह बस अभी गया है । He has just gone.
वह अभी तक नही आया है । He has not come yet.
वह मुझसे कभी नही मिला है । He has never met me.
मैने प्रायः राम की मदद की है । I have often helped Ram.
उसने कभी धूम्रपान नही किया है । He has never smoked.
तुमने कभी शराब नही पी है । You have never drunk wine.
मैने हमेशा आपकी मदद की है । i have always helped you.
उसने कभी-कभी मेरी मदद की है । He has helped me occasionally.
मैने उसकी अनेक बार मदद की है । i have helped him several times.
मैने यह काम कभी नही किया है। I have never done this work.
मैने वह फिल्म पहले ही देख ली है । i have already seen that film/Movie.
मैने उसे अनेक बार पीटा है । i have beaten him several times.
मै अभी अपना काम समाप्त किया है । i have just finished my work.
उसने कभी-कभी अच्छा काम किया है । He has done good work occasionally.
क्या उसने तुम्हे कभी नही देखा है Has he never seen you.
क्या तुमने कभी धूम्रपान किया है Have you ever smoked.
क्या तुम कभी मुंबई गए हो ? Have you ever been/gone to mumbai ?
उनलोगो ने प्रायः आपको धोखा दिया है । They have often cheated you.
अब तक/अभी तक/इस समय तक हमें कोई तकलीफ नही हुई है ।
So far/Up to now/Up to the present we have had no problem.
[(( Infinitive का प्रयोग । ))]
Use of Infinitive in Present Perfect Tense And its Rules, Structures, Examples in Hindi.
Infinitive का अर्थ to + v1 होता है । जैसे ( to go, to read, to eat, to laugh etc )
Infinitive का प्रयोग किसलिए किया जाता है
Infinitive का प्रयोग वाक्य में प्रयुक्त "दूसरे Verb के लिए" किया जाता है, यानि कि वैसे वाक्य जिनमें दो Verb होते हैं उनमें Main verb को छोड़कर जो दूसरा Verb होता है ।। उसको infinitive के रूप में Translate किया जाता है । जैसे
अब ऐसे वाक्यों को देखे जिसमें दो क्रियाएँ होती है । जैसे
1. वह काम करने गया है ।
यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ ( जाना और काम करना ) है ।
इस प्रकार के वाक्यों में Main verb ( मुख्य क्रिया ) का अनुवाद हमेशा v3 के रूप में होगा । और दूसरी क्रिया का अनुवाद infinitive के रूप में होगा । जैसे
वह काम करने गया है । He has gone to work.
v3 infinitive
Infinitive का प्रयोग दो प्रकारो से किया जाता है ।
1. इसका प्रयोग मुख्य क्रिया ( Main verb ) के बाद किया जाता है । जैसे
1. वह पढने गया है ।
2. वह काम करने गया है ।
3. वह खाना खाने गया है ।
4. राहुल क्रिकेट खेलने गया है ।
5. मैने इस काम को करने की कोशिश की है ।
इसको बनाने का Structure वही है जो ऊपर बताया गया है । यहाँ बस आपको v3 के बाद to + v1 को लगा देना है ।
Examples :
वह पढने गया है । He has gone to study.
वह काम करने गया है । He has gone to work.
उसने जानना चाहा है । He has wanted to know.
वह खाना खाने गया है । He has gone to eat food.
वह काम करने नहीं गया है । He has not gone to work.
वह चाय पीने नहीं गया है । He has not gone to take tea.
राहुल क्रिकेट खेलने गया है । Rahul has gone to play cricket.
मैने इस काम को करने की कोशिश की है I have tried to do this work.
उसने यह जानने की कोशिश की है । He has tried to know this.
उनलोगों ने तुम्हारी मदद करनी चाही है They have wanted to help you.
राहुल खाना खाने नहीं गया है। Rahul has not gone to eat food.
क्या अमित पढने गया है ? Has Amit gone to study ?
क्या उनलोगो ने नही जानना चाहा है ? Have they not wanted to know ?
क्या आपने अनुवाद सीखने की कोशिश की है ? Have you tried to learn translation ?
वह वहाँ क्या करने गई है ? What has she gone to do there ?
आपने कब कुछ करना चाहा है When have you wanted to do something ?
तुमने कब हमारी मदद करने की कोशिश की है । When have you tried to help us ?
2. इसका प्रयोग Object के बाद किया जाता है जैसे
1. मैने उसे टीवी. देखने से मना किया है ।
2. मैने उसे बाजार जाने की इजाजत दी है ।
3. हमने उसे किसी को गाली देने दे मना किया है ।
इसको बनाने का Structure वही है जो ऊपर बताया गया है । यहाँ बस आपको Object के बाद to + v1 को लगा देना है ।
मैने उसे बाजार जाने की इजाजत दी है ।
I have allowed him to go to market.
मैने उसे टीवी. देखने से मना किया है ।
I have forbidden him to watch the T.V.
हमने उसे किसी को गाली देने दे मना किया है ।
We have forbidden him to abuse anyone.
आपने उनलोगों को यहाँ आने के लिए क्यों कहा है ?
Why have you told them to come here ?
हमने उनलोगों से यह करने के लिए अनुरोध नहीं किया है ।
We have not requested them to do this.
क्या आपने उसे कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया है ? Have you inspired him to do hard work ?
((( For और Since का प्रयोग )))
( Has been और Have been का प्रयोग )
Use of For/Since in Present Perfect Tense|Use of Has been and Have been in Present Perfect Tense.
अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें has been/have been और for/since का प्रयोग किया जाता है ।
Note : Present Perfect Tense के साथ भी for/since का प्रयोग होता है ।। जब वाक्य के भाव से यह स्पष्ट हो कि कोई कार्य-व्यपार जो भूतकाल मे शुरू हुआ और अभी भी जारी है या फिर अभी तुरंत समाप्त हुआ है । वैसे वाक्यों मे for/since का प्रयोग किया जाता है । जैसे
मै दो दिनो से बीमार हूँ । i have been ill for two days.
मै 9 बजे से व्यस्त रहा हूँ । i have been busy since 9 o' clock.
मै चार दिनो से अनुपस्थित हूँ/रहा हूँ । i have been absent for four days.
For का प्रयोग : जब वाक्य में समय अवधि (अर्थात कितनी देर से/कितने समय से ) दी रहती है ।। तब for का प्रयोग होता है । जैसे एक घंटे से, कुछ देर से, चार वर्षो से, बहुत दिनो से इत्यादि ।
For का प्रयोग समय अवधि ( Period of time ) के लिए किया जाता है ।
1. घंटो से : for hours
2. एक घंटे से : for an hour
3. दो घंटे से : for two hours
4. एक दिन से : for a day
5. एक सप्ताह से : for a week
6. चार दिनो से : for four days
7. वर्षो से : for years
8. महिनो से : for months
9. कई दिनो से : for many days
10. बहुत दिनो से : for a long time
Since का प्रयोग : जब वाक्य में निश्चित समय (किस घड़ी/किस दिन / किस साल - शुरू होने का समय - starting point ) दिया रहता है तब Since का प्रयोग होता है । जैसे 1980 ईo से, Monday से, 10 बजे से, सुबह से, बचपन से, गत साल से, जब से वह मिला इत्यादि ।
Since का प्रयोग निश्चित समय (Point of time) के लिए किया जाता है ।
1. कब से : Since when
2. 1995 से : Since 1995
3. 2005 से : Since 2005
4. पिछले/गत : Since last
5. अगस्त से : Since August
6. कल से : Since yesterday
7. सुबह से : Since morning
8. शाम से : Since evening
9. सोमवार से : Since monday
10. मंगलवार से : Since Tuesday
11. बचपन से : Since childhood
12. 10 बजे से : Since 10 o' clock
13. 12 बजे से : Since 12 o' clock
14. गत मंगलवार से : Since last monday
15. पिछले रविवार से : Since last sunday
16. शुरू से : Since right from beginning
17. परीक्षा के दिन से : Since the day of exam
Have been/Has been का प्रयोग : : यदि हिन्दी वाक्यो मे मुख्य क्रिया है/हो/हूं/हैं, रहे लेकिन इनके पहले समयसूचक शब्द + से, रहे जिससे यह स्पष्ट हो कि दी गई स्थिति past मे शुरू हुई और अभी भी कायम है । तो ऐसे वाक्यो की क्रियाओ का अनुवाद Present Perfect Tense द्वारा होगा ।
यहाँ am/is/are का प्रयोग न होकर have been/has been का प्रयोग होगा जैसा कि इन वाक्यो से स्पष्ट है ।
वह एक घंटे से यहाँ है ।
He has been here for an hour.
मै चार दिनो से अनुपस्थित हूँँ ।
i have been absent for four days.
तुम बहुत दिनो से बीमार हो ।
you have been ill for a long time.
मै गत रविवार से यहाँ नही हूँँ ।
i have not been here since sunday last.
रीता बचपन से अच्छी गायिका रही है ।
Reeta has been a good singer since her childhood.
मै दस वर्षो से एक किरानी हूँँ ।
i have been a clerk for ten years.
तुम कब से व्यस्त हो ?
Since when have you been busy ?
वे लोग गत साल से यहाँ नही है ।
They have not been here since last year.
वह 9 बजे से क्यो अनुपस्थित है ?
Why has he been absent since 9 o' clock ?
मेरा बेटा बचपन से नटखट है ।
My son has been naughty since his childhood.
Note : कहीं-कहीं हूँँ/हैं/हो/है के बदले रहा हू्ँँ/रहे हैं/रहे हो/रही है वाक्य के अंत मे रहता है और वाक्य मे कोई अन्य क्रिया नही रहती है तब भी अभीष्ट क्रिया का अनुवाद have been / has been से ही होता है । ऐसी स्थिति मे वाक्य मे समयसूचक शब्द रह भी सकता है और नही भी । जैसे
मै बीमार रहा हूँँ ।
i have been ill.
मै व्यस्त रहा हूँँ ।
i have been busy.
वह एक सप्ताह से बीमार रही है ।
She has been ill for a week.
मै दस वर्षो से एक विद्यार्थी रहा हूँँ ।
i have been a student for ten years.
क्या मै सफल नही रहा हूँँ ?
Have i not been successful ?
आप क्यो परेशान रहे हैं ?
Why have you been troubled ?
क्या मेरी पत्नी एक अच्छी गायिका नही रही है ?
Has my wife not been a good singer ?
Examples :
मै बीमार रहा हूँँ ।
i have been ill.
मै व्यस्त रहा हूँँ ।
मै व्यस्त रहा हूँँ ।
i have been busy.
वह बीमार नही रहा है ।
He has not been ill.
वे एक शिक्षक रहे हैं । He has been a teacher.
मै सफल रहा हूँँ । i have been successful.
वे शिक्षक रहे हैं ।
वे शिक्षक रहे हैं ।
They have been teachers.
सीता 2006 ईo से बीमार रही है ।
Sita has been ill since 2006.
क्या तुम बीमार रहे हो ?
Have you been ill ?
तुम व्यस्त रही हो । you have been busy.
वे एक गायक रहे हैं ।
वे एक गायक रहे हैं ।
He has been a singer.
आप दो दिनो से व्यस्त रहे हैं ।
you have been busy for two days.
आप सुबह से व्यस्त रहे हैं ।
आप सुबह से व्यस्त रहे हैं ।
you have been busy since morning.
क्या सीता बचपन से नेक रही है ? Has Sita been gentle since her childhood ?
आप बचपन से क्यो बीमार रहे हैं ?
आप बचपन से क्यो बीमार रहे हैं ?
Why have you been ill since your childhood ?
वह दस बजे से यहाँ है ।
He has been here since 10 o' clock.
मै गत सोमवार से व्यस्त हूँँ ।
मै गत सोमवार से व्यस्त हूँँ ।
i have been busy since Monday last.
वे लोग कुछ दिनो से व्यस्त है ।
They have been busy for some days.
तुम दस बजे से यहाँ हो ।
you have been here since 10 o' clock.
वे लोग सोमवार से अनुपस्थित है ।
They have been absent since monday.
वह बचपन से तेज है ।
He has been intelligent since his childhood.
वह चार दिनो से क्यो अनुपस्थित है ?
Why has he been absent for four days ?
आप कुछ दिनो से कैसे व्यस्त हैं ?
How have you been busy for some days.
Have you been busy since Monday last ?
क्या मै बचपन से बेवकूफ हूँँ ?
क्या मै बचपन से बेवकूफ हूँँ ?
Have i been foolish since my childhood ?
आप गत सोमबार से कहाँ हैं ?
आप गत सोमबार से कहाँ हैं ?
Where have you been since monday last ?
तुम सुबह से कयो व्यस्त नही हो ?
Why have you not been busy since morning ?
Note : For और Since का प्रयोग नीचे दी गई स्थिति मे भी किया जाता है ।
क्या तुमने हरि को बहुत दिनो से नही देखा है ? Have you not seen Hari for several days ?
उसने सुबह से क्या खाया है ? what has she eaten since morning ?
Note : For और Since का प्रयोग नीचे दी गई स्थिति मे भी किया जाता है ।
हमलोग एक दूसरे को दस वर्षो से जानते हैं/जान रहे हैं ।
We have known each other for ten years. ( हमलोग एक दूसरे को अभी भी जानते हैं )
हमलोग इस शहर मे 2002 ईo से रह रहे हैं/रहते हैं ।
हमलोग इस शहर मे 2002 ईo से रह रहे हैं/रहते हैं ।
We have lived in this town since 2002. ( अभी भी रहते हैं )
उसने बचपन से साइकिल नही चलाई है ।
He has not ridden a bicycle since his childhood. ( वह अभी भी साइकिल चलाना नही जानता है )
उसने मुझे दस वर्षो से पत्र नही लिखा है ।
उसने मुझे दस वर्षो से पत्र नही लिखा है ।
He has not written me a letter for ten years. ( वह अभी भी पत्र नही लिखता है )
क्या तुमने हरि को बहुत दिनो से नही देखा है ? Have you not seen Hari for several days ?
उसने सुबह से क्या खाया है ? what has she eaten since morning ?
Examples :
मैंने दस घंटा पढा है ।
i have read for ten hours.
मैने तुम्हे 2005 ईo से मदद की है ।
i have helped you since 2005.
मैने सुबह से काम किया है ।
i have worked since morning.
क्या रामू ने दस साल भीख माँँगी है ?
Has Ramu begged for ten years ?
तुमने 1988 ईo से क्या किया है ?
तुमने 1988 ईo से क्या किया है ?
What have you done since 1988 ?
क्या आपने सोमवार से काम नही किया है ?
Have you not worked since monday ?
उसने सुबह से आराम नही किया है ।
He has not rested since morning.
उसने सुबह से क्या पढा है ?
What has he read since morning ?
सुबह से आपने क्या किया है ?
सुबह से आपने क्या किया है ?
what have you done since morning ?
वे बहुत दिनो से मुझसे नही मिले हैं ।
They have not met me for a long time.
सीता ने सोमवार से कुछ नही खाया है ।
सीता ने सोमवार से कुछ नही खाया है ।
Sita has not eaten anything since monday.
उन्होंने गत वर्ष से इस काम को नही किया है ।
उन्होंने गत वर्ष से इस काम को नही किया है ।
They have not done this work since last year.
उसने बचपन से मृत शरीर नही देखा है ।
He has not seen a dead body since his childhood.
उनलोगो ने गत सोमवार से कैसे कुछ नही किया है ?
How have they not done anything since monday last ?
मैने सुबह से कुछ नही खाया है ।
i have not eaten anything since morning.
उन्होंने गत सोमवार से पत्र नही लिखा है ।
They have not written a letter since monday last.
सरकार ने 1980 ईo से कुछ नही किया है ।
The government has not done anything since 1980.
तुमने बचपन से कार नही चलाई है ।
you have not drived a car since your childhood
((( Exercise with Answer )))
Present Perfect Tense All types of Exercises in Hindi with Answer in English.
Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है
Exercise-1 Present Perfect Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.
1. मैने कुछ सोचा है ।
2. वे लोग चले गए हैं ।
3. मैने उसे कह दिया है ।
4. उनलोगो ने मुझे सब बता दिया है ।
5. मैने अपना काम पूरा कर लिया है ।
6. मै चाय पी चुका हूँ ।
7. वे लोग वहाँ पहुंच गए हैं ।
8. मैने तुम्हें पहचान लिया है ।
9. मैने अभी अभी उसे देखा है ।
10. वे लोग दो दिनो से अनुपस्थित हैं ।
11. मै सुबह से व्यस्त हूँ ।
12. वह बचपन से तेज है ।
13. उसने मेरा पैसा चुराया है ।
14. उसने मुझे धोखा दिया है ।
15. मै तुम्हें पहले ही बता चुका हूँ ।
16. मैने उसे यह करने को कहा है ।
17. वो बस अभी गया है ।
18. वह अभी/तुरंत गया है ।
19. वे लोग बस अभी आए हैं ।
20. उसने हमेशा मेरी मदद की है ।
21. मै एक सप्ताह से व्यस्त रहा हूँ ।
22. मै पहले ही अपना काम समाप्त कर चुका हूँ ।
23. वो चाय पीने गया है ।
24. वो काम करने गए हैं ।
25. वो खाना खाने गया है ।
26. मैने हमेशा तुम्हारी मदद की है ।
27. तुमने कभी यह जानने की कोशिश की है ।
28. तुमने कभी मेरे बारे में जानने की कोशिश की है ।
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
कुछ : something
सोचना : think
जाना : go
कहना : say/tell
सब : everything
बताना : tell
पूरा करना : complete
चाय पीना : take tea
वहाँ : there
पहुँचना : reach
पहचानना : recognize
अभी अभी : just
दो दिनो से : for two days
अनुपस्थित : absent
सुबह से : since morning
व्यस्त : busy
बचपन से : since childhood
तेज : intelligent
चुराना : steal
धोखा देना : cheat
पहले ही : already
करना : do
आना : come
हमेशा : always
मदद करना : help
एक सप्ताह से : for a week
समाप्त करना : finish
काम करना : work
खाना खाना : eat food
कभी : ever
जानना : know
कोशिश करना : try
मेरे बारे मे : about me
Exercise-1 ka Answer :
1. I have thought something.
2. They have gone.
3. I have told him.
4. They have told me everything.
5. I have completed my work.
6. I have taken tea.
7. They have reached there.
8. I have recognized you.
9. I have just seen him.
10. They have been absent for two days.
11. I have been busy since morning.
12. He has been intelligent since his childhood.
13. He has stolen my money.
14. He has cheated me.
15. I have already told you.
16. I have told him to do this.
17. He has just gone.
18. He has just gone.
19. They have just arrived.
20. He has always helped me.
21. I have been busy for a week.
22. I have already finished my work.
23. He has gone to take tea.
24. He has gone to work.
25. He has gone to eat food.
26. I have always helped you.
27. You have ever tried to know this.
28. You have ever tried to know about me.
Exercise-2 Present Perfect Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.
29. मैने नहीं देखा है ।
30. मैने उसे नहीं देखा है ।
31. मैने कुछ नहीं किया है ।
32. मैने उसे गाली नहीं दी है ।
33. मैने उसे कुछ नहीं कहा है ।
34. मै उससे कभी नहीं मिला हूँ ।
35. वे लोग अभी तक नहीं आए हैं ।
36. मैने किसी को कुछ नहीं कहा है ।
37. आज वो काम करने नहीं गया है ।
38. मैने ये नहीं किया है ।
39. वो आज नहीं आया है ।
40. वह बचपन से तेज नहीं है ।
41. मैने सुबह से कुछ नहीं खाया है ।
42. वे लोग गत साल से यहाँ नहीं हैं ।
43. तुमने दो घंटे से कुछ नहीं किया है।
44. उसने कल से मुझे फोन नहीं किया है ।
45. तुमने कभी यह जानने की कोशिश नहीं की है ।
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
देखना : see
करना : do
गाली देना : abuse
कहना : say/tell
कभी नहीं : never
मिलना : meet
अभी तक : yet
आना : come
किसी को : anyone
आज : today
काम करना : work
जाना : go
बचपन से : since childhood
तेज : intelligent
सुबह से : since morning
खाना : eat
गत साल से : sine last year
यहाँ : here
दो घंटे से : for two hours
कल से : since yesterday
फोन करना : call
जानना : know
कोशिश करना : try
Exercise-2 ka Answer :
29. I have not seen.
30. I have not seen him.
31. I have not done anything.
32. I have not abused him.
33. I have not told him anything.
34. I have never met him.
35. They have not come yet.
36. I have not told anything to anyone.
37. He has not gone to work today.
38. I have not done it.
39. He has not come today.
40. He has not been intelligent since his childhood.
41. I have not eaten anything since morning.
42. They have not been here since last year.
43. You have not done anything for two hours.
44. He has not called me since yesterday.
45. You have never tried to know this.
Exercise-3 Present Perfect Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.
46. क्या राज कहीं गया है ?
47. क्या वे लोग आ चुके हैं ?
48. क्या वह अपने गाँव गया है ?
49. क्या तुम कभी मुंबई गए हो ?
50. क्या आपने खाना खा लिया है ?
51. क्या किसीने तुम्हें कुछ कहा है ?
52. क्या तुमने मेरा मोबाईल देखा है ?
53. क्या उसने अभी तक कुछ नहीं किया है ?
54. क्या तुम पागल हो गए हो ?
55. क्या तुमने उसे नहीं मारा है ?
56. क्या उसने यह गलती नहीं की है ?
57. क्या तुमने उसे कभी नहीं देखा है ?
58. क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है ?
59. क्या तुमने अभी तक कुछ नहीं खाया है ?
60. क्या वो पिछले दो दिनो से अनुपस्थित है ?
61. क्या उसने अभी तक तुम्हारा काम नहीं किया है ?
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
कहीं : somewhere
आना : come
जाना : go
गांव : village
कभी : ever
खाना खाना : eat food
कहना : say/tell
देखना : see
अभी तक : yet
करना : do
पागल : mad
गलती : mistake
कभी नहीं : never
पिछले दो दिनो से : for last two days
अनुपस्थित : absent
Exercise-3 ka Answer :
46. Has Raj gone somewhere ?
47. Have they come/arrived ?
48. Has he gone to his village ?
49. Have you ever been/gone to mumbai ?
50. Have you eaten food ?
51. Has somebody told you something ?
52. Have you seen my mobile ?
53. Has he not done anything yet ?
54. Have you gone mad ?
55. Have you not beaten him ?
56. Has he not made this mistake ?
57. Have you never seen him ?
58. Have you ever seen the tajmahal ?
59. Have you not eaten anything yet ?
60. Has he been absent for last two days ?
61. Has he not done your work yet ?
Exercise-4 Present Perfect Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi.
62. मैने क्या किया है ?
63 वे लोग कहाँ गए हैं ?
64. उसने क्या किया है ?
65. वह वहाँ क्यों गया है ?
66. तुमने उसे कब देखा है ?
67. उसने तुम्हें क्या कहा है ?
68. उसने तुम्हें क्यों बुलाया है ?
69. आज आपने क्या पकाया है ?
70. तुम कब से व्यस्त हो ?
71. तुम कहाँ नहीं गए हो ?
72. तुम्हें किसने बुलाया है ?
73. तुम यहाँ क्यों आए हो ?
74. तुम्हें किसने यहाँ भेजा है ?
75. तुमने मेरे लिए क्या किया है
76. तुमने यह काम अभी तक क्यों नहीं किया है ?
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
क्या : what
करना : do
कहाँ : where
जाना : go
वहाँ : there
क्यों : why
कब : when
देखना : see
कहना : say/tell
बुलाना : call
आज : today
पकाना : cook
कब से : since when/for how long
व्यस्त : busy
किसने : who
मेरे लिए : for me
अभी तक : yet
Exercise-4 ka Answer :
62. What have I done ?
63. Where have they gone ?
64. What has he done ?
65. Why has he gone there ?
66. When have you seen him ?
67. What has he told you ?
68. Why has he called you ?
69. What have you cooked today ?
70. Since when have you been busy ?
71. Where have you not gone ?
72. Who has called you ?
73. Why have you come here ?
74. Who has sent you here ?
75. What have you done for me ?
76. Why have you not done this work yet ?
>>> Next Post Link ↓ >>>
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
🔰 Present Tense All Post Link ↓♻️
♻️ Past Tense All Post Link ↓🌿
🔰 Future Tense All Post Link ↓🌿
♻️Simple Sentences All Post Link↓🌿
यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं वो भी full Details में, तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ↓
♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️
यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿
यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Present Perfect Tense' का full प्रयोग सीख सकें ।
Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।