संक्षिप्त विवरण :- इस पोस्ट में Past Perfect Tense की पूरी जानकारी दी गई है । जैसे कि - इस Tense का प्रयोग 'कब' किया जाता है । इस Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है। इस Tense के Basic points कौन कौन से हैं ।
तथा इस Tense के वाक्यों को "हिन्दी से अंग्रेजी में" अनुवाद करने के कौन कौन से Rules और Structure होते हैं इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है ।
और साथ ही साथ हर Type ( Affirmative, Negative, Interrogative & W.H Question Sentences ) के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Past Perfect Tense Uses of Rules, Structures, Examples, Exercises in Hindi to English.
Past perfect Tense के महत्वपूर्ण Basic Points को देखिए ।
Hints : :- किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लीजिए' और फिर बाकी चीजों को पढिये । ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।
Past Perfect Tense का हिंदी नाम क्या होता है ?
Past Perfect Tense का हिंदी नाम 'पूर्ण भूतकाल' होता है यानि कि इसे हिन्दी में 'पूर्ण भूतकाल' कहा जाता है । । तथा इस tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई क्रिया भूतकाल में पूर्ण रूपेण समाप्त हो गया था ।
Past Perfect Tense में कौन से helping Verb का प्रयोग होता है ?
Helping verb (सहायक क्रिया) इस Tense मे Helping verb के रूप में केवल Had का ही प्रयोग किया जाता है ।
Had का प्रयोग : इस Tense में सभी Subjects के साथ Helping verb के रूप में केवल 'Had' का ही प्रयोग किया जाता है । जैसे
• I had
• We had
• You had
• It had
• He had
• She had
• They had
Past Perfect Tense में Verb के कौन से form का प्रयोग होता है ?
Main Verb ( मुख्य क्रिया ) :- इस Tense में Main Verb के रूप में verb के third form ( v3 ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे
Gone, Done, Eaten, Taken, Told, Seen, Thought, Passed,, Watched, Completed, Finished, Asked, Reached etc
Past Perfect Tense का प्रयोग कब किया जाता है ?
Past Perfect Tense का प्रयोग भूतकाल मे किसी समय से पहले ही कोई कार्य या घटना पूर्णरूपेण समाप्त हो चुकी थी, इस बात को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि
यदि भूतकाल मे 'दो कार्य हुए थें।' और एक कार्य दूसरे कार्य के होने से पहले ही पूर्णरूपेण समाप्त हो चुके थे, तो जो कार्य पहले समाप्त हो चुके थे । उसका अनुवाद Past Perfect Tense में किया जाता है ।
Past Perfect Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ?
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी एक के अनुसार हो सकते हैं यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार 'लिखे या बोले' जा सकते हैं
• Subject + had + v3.
• Subject + had + v3 + Object.
• Subject + had + not + v3 + Object.
• Had + Subject + (not) + v3 + Object ?
• W.H Word + had + Subject + (not) + v3 + Object ?
हिंदी वाक्यों की पहचान-हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत मे चुका था, चुकी थी, चुके थे या फिर आ था, ई थी, ए थें आदि लगे होते हैं, तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि भूतकाल में कोई कार्य किसी दूसरे कार्य के शुरू होने से पहले ही पूर्ण रूपेण समाप्त हो चुके थें । जैसे
गाड़ी खुल चुकी थी । The train had started.
Subject had v3
मै समझ चुका था । I had understood.
Subject had v3
तुम जा चुके थे । You had gone.
वे लोग आ चुके थे । They had come.
रोगी मर चुका था । The patient had dead.
हम वहाँ पहुच चुके थे । We had reached there.
वह अपना काम पूरा कर चुकी थी । She had completed her work.
Note :- ऊपर दिए गए वाक्य सिर्फ़ आपको समझाने के लिए दिया गया है ताकि आप इस Tense के वाक्यों को पहचान सकें । ऊपर दिए गए वाक्यों से यह पता चलता है कि भूतकाल मे केवल एक ही कार्य हुए थे, लेकिन
इस Tense का प्रयोग कभी भी एक कार्य या फिर एक घटना को बताने के लिए नहीं किया जाता है । बल्कि इस Tense का प्रयोग हमेशा दो कार्य या फिर दो घटना को बताने के लिए किया जाता है ।
ये वाक्य तब इस 'Tense' के वाक्य कहे जाएंगे । जब इनके साथ किसी दूसरी क्रिया या कोई ऐसा शब्द जोड़ा जाएगा । जिससे यह स्पष्ट रूप से पता चल सकें कि भूतकाल ( Past ) मे दो कार्य हुए थे और एक कार्य दूसरे कार्य के होने से पहले ही पूर्ण रूपेण समाप्त हो चुके थें । जैसे
1. किसी दूसरी क्रिया के साथ इस प्रकार से
मेरे आने के पहले वह जा चुकी थी ।
She had gone before I came.
उसके बोलने के पहले मै समझ चुका था ।
I had understood before he spoke.
तुम्हारे आने के पहले मै वहाँ गया था ।
I had gone there before you came.
तुम्हारे पूछने से पहले मै सबकुछ पूछ चुका था ।
I had asked everything before you asked.
घंटी बजने के पहले मै स्कूल पहुँँच चुका था/गया था ।
I had reached school before the bell rang.
उसके आने के पहले मैने अपना काम समाप्त कर लिया था
I had finished my work before he came.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ।
The patient had died before the doctor came.
ट्रेन आने के पहले मै स्टेशन पहुंच चुका था ।
I had reached the station before the train came.
2. कुछ शब्दों ( Words ) का प्रयोग करके इस प्रकार से
मैनें पहले ही चाय पी ली थी ।
I had already taken tea.
मैने इससे पहले कभी यह काम नही किया था ।
I had never done this work before.
I had never done this work before.
मैने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ।
I had already completed my work.
इसके पूर्व मैंने ताजमहल नही देखा था ।
I had not seen the Tajmahal before.
इसके पूर्व मै मुबंई कभी नही गया था ।
I had never been to mumbai before.
तुम पहले ही जा चुके थें ।
You had already gone.
हमलोग पहले ही समझ चुके थे ।
We had already understood.
वे लोग बहुत पहले यहाँ आ चुके थे ।
They had come hear much earlier.
ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ।
The train had started much earlier.
वे लोग बहुत पहले ही वहाँ से जा चुके थे ।
They had left from there much earlier.
Note :- ऊपर दिए गए वाक्यों में पहले ही, बहुत पहले ही, इसके पूर्व, इससे पहले, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जो कि लगाना आवश्यक है क्योंकि
जब इन शब्दों का प्रयोग किया गया, तभी वाक्य का भाव स्पष्ट हो पाया कि भूतकाल मे वह कार्य किसी दूसरे कार्य के शुरू होने से पहले ही पूर्ण रूपेण समाप्त हो चुका था । । यदि इन शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया होता तो ऐसा भाव स्पष्ट नहीं हो पाता ।
◆ Confusion :
बच्चों को Past Indefinite और Past Perfect के वाक्यों को पहचानने में 'Confusion' होती है ।, वें Past Indefinite के वाक्यों को Past Perfect के वाक्य समझ लेते हैं । ।, परंतु आप ऐसी गलती ना करें । इसलिए हमनें नीचें एक Example दिए हैं उन्हें देखिए ।
1. मै वहाँ गया था ।
यदि आप केवल यह कहते हैं कि "मै वहाँ गया था" तो इससे यह पता चलता है कि भूतकाल मे केवल एक ही कार्य हुए थे । और तब इसका अनुवाद Past Indefinite Tense मे किया जाएगा । जैसे
मै वहाँ गया था । I went there.
परंतु यदि आप इस वाक्य के साथ कोई और क्रिया को जोड़ते हैं जिससे यह पता चलता है कि मेरा वहाँ जाना उस क्रिया के होने से पहले ही समपन्न हुआ था । जैसे
तुम्हारे आने के पहले मै वहाँ गया था ।
तब इस वाक्य का अनुवाद "Past Perfect Tense" मे किया जाएगा । जैसे
तुम्हारे आने के पहले मै वहाँ गया था ।
I had gone there before you came.
Note :- एक बात ध्यान रखें । यदि भूतकाल मे केवल एक ही कार्य हुए थे तो उसको बताने के लिए हमेशा Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है और
यदि भूतकाल मे दो कार्य हुए थे और एक कार्य दूसरे कार्य के होने से पहले पूर्ण रूपेण समाप्त हो चुके थे, तब जो कार्य पहले समाप्त हो चुके थे । उसका अनुवाद 'Past Perfect Tense' मे किया जाएगा ।
[(( Rules ))]
---------------------------
[(( Before का प्रयोग ))]
-------------------------------------------
((( Double Sentences Type-1 )))
Double Sentences Types-1 of Past Perfect Tense & Its Uses of Rules, Structure, Examples in hindi
Concept :- यदि भूतकाल में दो कार्य हुए हो और एक कार्य दूसरे कार्य के पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो ।। तो पहले समाप्त होनेवाले कार्य को बताने के लिए Past perfect tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है । और
बाद मे समाप्त होने वाले कार्य को बताने के लिए Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है । इसे नीचें दिए गए Examples से समझिये ।
1. डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ।
इस वाक्य से यह स्पष्ट पता चलता है कि भूतकाल में दो कार्य हुए थे
पहला कार्य : रोगी का मरना
दूसरा कार्य : डाॅक्टर का आना
'रोगी का मरना पहले संपन्न हुआ था ।' अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा ।, और डॉक्टर का आना बाद में सम्पन्न हुआ था अतः इसके लिए Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग होगा । जैसे
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ।
The patient had died before the doctor came.
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम
1. जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद before के पहले किया जाता है और Past Perfect Tense के Structure के अनुसार किया जाता है । और
2. जो कार्य बाद में समाप्त हुआ उसका अनुवाद before के बाद किया जाता है और Simple Past Tense के Structure के अनुसार किया जाता है । नीचें दिए गए Structure में देखिए ।
------------------------------------------------------------------------
Past Perfect + before + Simple Past
------------------------------------------------------------------------
Note : हमेशा याद रखें कि Before के पहले Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाएगा । और Before के बाद Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाएगा ।
पहला कार्य | के पहले | दूसरा कार्य
Past Perfect Tense| before | Simple Past Tense
Sub + had +v3+ O + before + Sub + v2 + Object.
Examples :
मेरे आने के पहले वह जा चुका था ।
He had gone before I came.
उसके पहुँचने से पहले मै वहां पहुंच चुका था ।
I had reached there before he reached.
तुम्हारे पूछने से पहले मै सबकुछ पूछ चुका था ।
I had asked everything before you asked.
घंटी बजने के पहले मै स्कूल पहुँँच चुका था/गया था ।
I had reached school before the bell rang.
मेरे स्कूल पहुंचने के पहले घंटी बज चुकी थी ।
The bell had rung before I reached school.
तुम्हारे आने से पहले कुछ नहीं हुआ था ।
Nothing had happened before you came.
उसके आने के पहले मैने अपना काम समाप्त कर लिया था
I had finished my work before he came.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ।
The patient had died before the doctor came.
बर्षा शुरू होने से पहले हम वहां पहुंच चुके थे ।
We had reached there before the rain started.
पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था ।
The thief had fled away before the police came.
मेरे आने के पहले वह कहाँ जा चुकी थी ।
Where had She gone before I came ?
ट्रेन आने के पहले हमलोग स्टेशन पहुंच चुके थें ।
We had reached the station before the train came.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी कैसे मर चुका था ?
How had the patient died before the doctor came ?
क्या डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ?
Had the patient died before the doctor came ?
क्या वर्षा शुरू होने के पहले वह वहाँ पहुँच चुकी थी ?
Had She reached there before the rain started ?
Note : : यदि वाक्य Affirmative होगा तो Affirmative वाला Structure का प्रयोग किया जाएगा । । और यदि वाक्य Negative होगा तो Negative वाले Structure का प्रयोग किया जाएगा ।
अर्थात/यानि जो वाक्य जिस प्रकार का होगा । उसे उस प्रकार के Structure का प्रयोग करके बनाया जाएगा ।
[(( After का प्रयोग ))]
----------------------------------------
((( Double Sentences Type-2 )))
Double Sentences Type-2 of Past Perfect Tense.
अब इस वाक्य को देखिए और समझने का प्रयास कीजिए ।
1. तुम्हारे जाने के बाद मै वहाँ से गया ।
यहाँ इस वाक्य से भी स्पष्ट पता चलता है कि भूतकाल मे दो कार्य हुए थें ।
पहला कार्य : तुम्हारा जाना
दूसरा कार्य : मेरा वहाँ से जाना
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद भी उसी प्रकार से होगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है । यानि कि जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद Past Perfect Tense मे होगा ।। और जो कार्य बाद में समाप्त हुआ उसका अनुवाद Simple Past Tense मे होगा । जैसे
तुम्हारे जाने के बाद मै वहाँ से गया ।
I went from there after you had gone.
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम
1. जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद After के बाद किया जाता है और Past Perfect Tense के Structure के अनुसार किया जाता है । और
2. जो कार्य बाद में समाप्त हुआ उसका अनुवाद after के पहले किया जाता है और Simple Past Tense के Structure के अनुसार किया जाता है । नीचें दिए गए Structure में देखिए ।
------------------------------------------------------------------------
Simple Past + After + Past Perfect
------------------------------------------------------------------------
Note : याद रखें कि After के पहले Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है । और After के बाद Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है ।
दूसरा कार्य | के बाद | पहला कार्य
Simple Past Tense| After | Past Perfect Tense
Subject + v2 + Ob + after + Subject +had+ v3 +..
Examples :
उसके आने के बाद मै आया ।
I came after he had come.
तुम्हारे जाने के बाद वह आया ।
He came after you had gone.
तुम्हारे जाने के बाद मै वहाँ से गया ।
I went from there after you had gone.
घंटी बजने के बाद वह स्कूल पहुंचा ।
He reached school after the bell had rung.
गाड़ी खुलने के बाद हमलोग स्टेशन पहुंचे ।
We reached the station after the train had started.
क्या मेरे जाने के बाद वे लोग आए थे ?
Did they come after I had gone ?
तुम्हारे जाने के बाद वह नहीं आया था ।
He didn't come after you had gone.
आपके जाने के बाद उसने काम नहीं किया ।
He didn't work after you had gone.
क्या मेरे जाने के बाद तुमने वो काम किया था ?
Did you do that work after I had gone ?
चोर के भागने के बाद वहां पुलिस आया ।
The police came there after the thief had fled away.
मेरे जाने के बाद यहां कौन आया था ?
Who came here after I had gone ?
क्या मेरे जाने के बाद वे लोग यहां नहीं आए थें ?
Did they not come here after I had gone ?
डॉक्टर के जाने के बाद मरीज ने क्या खाया था ?
What did the patient eat after the doctor had gone ?
क्या खाना खाने के बाद उसने काम पूरा किया था ?
Did he complete the work after he had eaten food ?
मेरे यहां से जाने के बाद तुमने उसे क्यों मारा ?
Why did you beat him after I had left from here ?
Note : : यदि वाक्य Affirmative होगा तो Affirmative वाला Structure का प्रयोग किया जाएगा । । और यदि वाक्य Negative होगा तो Negative वाले Structure का प्रयोग किया जाएगा।
[(( But का प्रयोग ))]
------------------------------------------
((( Double Sentences Type-3 )))
Double Sentences Type-3 of Past Perfect Tense.
अब इस वाक्य को देखिए और समझने का प्रयास कीजिए ।
1. हम स्टेशन पहुंचे परंतु गाड़ी खुल चुकी थी ।
यहाँ इस वाक्य से भी स्पष्ट पता चलता है कि भूतकाल मे दो कार्य हुए थें ।
पहला कार्य : गाड़ी का खुलना
दूसरा कार्य : हमलोगों का स्टेशन पहुँचना
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद भी उसी प्रकार से होगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है । यानि कि जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद Past Perfect Tense मे होगा ।। और जो कार्य बाद में समाप्त हुआ उसका अनुवाद Simple Past Tense मे होगा । जैसे
हम स्टेशन पहुंचे परंतु गाड़ी खुल चुकी थी ।
We reached the station but the train had started.
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम
( 1 ) जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद but के बाद किया जाता है और Past Perfect Tense के Structure के अनुसार किया जाता है । और
( 2 ) जो कार्य बाद में समाप्त हुआ उसका अनुवाद but के पहले किया जाता है और Simple Past Tense के Structure के अनुसार किया जाता है । नीचें दिए गए Structure में देखिए ।
------------------------------------------------------------------------
Simple Past + but + Past Perfect.
------------------------------------------------------------------------
Note : याद रखें कि But के पहले Simple Past Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है और But के बाद Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग किया जाता है ।
दूसरा कार्य |लेकिन/परंतु| पहला कार्य
Simple Past Tense| But | Past Perfect Tense
Subject + v2 + O + but + Subject +had+ v3 +..
Examples :
मै आया परंतु तुम जा चुके थे ।
I came but you had gone.
मै स्कूल पहुंचा परंतु घंटी बच चुकी थी ।
I reached school but the bell had rung.
मै घर पहुंचा परंतु बच्चे सो चुके थे ।
I reached home but children had slept.
मै वहाँ पहुंचा परंतु वो पहले ही जा चुकी थी ।
I reached there but she had already gone.
डॉक्टर आया परंतु रोगी मर चुका था ।
The doctor came but the patient had died.
वे लोग आए किंतु तुम वहां से जा चुके थे ।
They came but you had left from there.
वह आया, किंतु उसकी पत्नी पहले ही चली गई ।
He came, but his wife had already gone.
हमलोग स्टेशन पहुंचे परंतु गाड़ी पहले ही खुल चुकी थी ।
We reached the station but the train had already started.
पुलिस आई, परंतु चोर तो पहले ही भाग चुका था ।
The police came, but the thief had already fled away.
युद्ध समाप्त हुआ, लेकिन दोनो देश अपने आपको बर्बाद कर चुकें थें
The war ended, but both countries had ruined themselves./
The war ended, but both of the countries had ruined themselves.
Note : : यदि वाक्य Affirmative होगा तो Affirmative वाला Structure का प्रयोग किया जाएगा । । और यदि वाक्य Negative होगा तो Negative वाले Structure का प्रयोग किया जाएगा।
[(( When का प्रयोग ))]
------------------------------------------
((( Double Sentences Type-4 )))
Double Sentences Type-4 of Past Perfect Tense.
अब इस वाक्य को देखिए और समझने का प्रयास कीजिए ।
1. जब वह आई तो तुम वहां से जा चुके थे ।
यहाँ इस वाक्य से भी स्पष्ट पता चलता है कि भूतकाल मे दो कार्य हुए थें ।
पहला कार्य : तुम्हारा जाना ( तुम वहां से जा चुके थे )
दूसरा कार्य : उसका आना ( जब वह आई )
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद भी उसी प्रकार से होगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है । यानि कि जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद Past Perfect Tense मे होगा ।। और जो कार्य बाद में समाप्त हुआ उसका अनुवाद Simple Past Tense मे होगा । जैसे
जब वह आई तो तुम वहां से जा चुके थे ।
When she came, you had left from there.
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार translate किया जाता है ।
------------------------------------------------------------------------
When + Simple Past + , + Past Perfect.
------------------------------------------------------------------------
दूसरा कार्य | तो | पहला कार्य
Simple Past Tense | , | Past Perfect Tense
When + Subject + v2 + , + Subject +had+ v3 +..
Examples :
जब वे लोग गए तो सूर्य अस्त हो चुका था ।
When they left, the sun had set.
जब वह आई तो तुम वहां से जा चुके थे ।
When she came, you had left from there.
जब मै स्कूल पहुंचा तो घंटी बज चुकी थी ।
When I reached school, the bell had rung.
जब हम स्टेशन पहुंचे तो गाड़ी खुल चुकी थी ।
When we reached the station, the train had started.
जब हमलोग वहां पहुंचे तो दावत शुरू हो चुकी थी ।
When we reached there, the dinner had started.
जब मै तुम्हारे यहां आया तो तुम सो चुके थें ।
When I came to you, you had slept.
जब मै वहां पहुंचा तो वह उसे मार चुका था ।
When I reached there, he had killed him.
जब डॉक्टर आया तो रोगी मर चुका था ।
When the doctor came, the patient had died.
जब हमलोग वहां पहुंचे तो खेल समाप्त हो चुका था ।
When we reached there, the game had ended.
जब पुलिस आया तो चोर भाग चुका था ।
When the police came, the thief had fled away.
((( Double Sentences Type-5 )))
-----------------------------------------------------
Double Sentences Types-5 of Past Perfect Tense & Its Uses of Rules, Structure, Examples in Hindi.
Concept : अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनसे यह पता चलता है कि भूतकाल मे दो कार्य हुए थे लेकिन एक कार्य दूसरे कार्य के तुरंत बाद हुआ था ।
ऐसे वाक्यो मे कभी-कभी 'दो कार्यो के बीच' इतना कम अंतराल रहता है कि यह बोध ही नही होता है कि एक कार्य की पूर्णरूपेण समाप्ति के बाद ही दूसरा कार्य संपादित हुआ था । जैसे
1. खाने के पहले उसने अपना मुँह धोया ।
2. मेरे पहुँँचने के पहले ही train खुल गई ।
3. जब मैने उसे पीटा तब वह गाली देने लगा ।
4. जब वर्ग समाप्त हुआ तब विधार्थी बाहर चले गए ।
5. जब खेल समाप्त हुआ तब दर्शकगण घर चले गए ।
यहाँ भी इन वाक्यों से स्पष्ट है कि भूतकाल मे दो कार्य हुए थे परंतु इस प्रकार के वाक्यों में दोनो क्रियाओं का अनुवाद Simple Past Tense में किया जाता है । इसे नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।
-----------------------------------------------------------------------
Simple Past Tense + , + Simple Past Tense.
-----------------------------------------------------------------------
Note : जो कार्य पहले समाप्त हुआ उसका अनुवाद पहले किया जाता है । और जो कार्य बाद मे समाप्त हुआ उसका अनुवाद बाद मे किया जाता है ।
पहला कार्य | तो/तब | दूसरा कार्य
Simple Past Tense | , | Simple Past Tense
Subject + v2 + Object + , + Subject + v2 + Object.
When+subject+v2+ob+ , + Subject + v2 + Object.
Examples :
मेरे बोलने से पहले ही उसने मुझे चेतावनी दी ।
He warned me before I spoke.
खाने के पहले उसने अपना मुँह धोया ।
He washed his mouth before he ate.
जब मैने उसे पीटा तब वह गाली देने लगा ।
When I beat him, he began to abuse.
जब मैने उससे पूछा तो वह बहानें बनाने लगा ।
When I asked him, he began to make excuses.
जब वर्ग समाप्त हुआ तब विधार्थी बाहर चले गए ।
When the class ended, the students went out.
मेरे पहुँँचने के पहले ही train खुल गई ।
The train started before I reached the station.
जब खेल समाप्त हुआ तब दर्शकगण घर चले गए ।
When the play ended, the audience went home.
Note : अनुवाद करते समय निम्न् बातों का ध्यान रखें ।
( 1 ) इस प्रकार के वाक्यो मे प्रायः When या फिर before Conjunction का प्रयोग होता है, After नही ।
( 2 ) "तो/तब" के लिए केवल ( , ) लगाया जाता है । और यदि 'के पहले' रहे तो before का प्रयोग किया जाता है ।
[(( Single Sentences Type-1 ))]
----------------------------------------------------
Past Perfect Tense Single Type of Sentences Uses of Rules Structure Examples in Hindi.
ऊपर आपने "Past Perfect Tense" का प्रयोग ऐसे वाक्यो मे देखा जिनके दो भाग होते हैं परंतु कभी-कभी ऐसे वाक्यो के दो भाग नही होते हैं ।
परंतु प्रसंग ( Context ) से स्पष्ट रहता है कि अभीष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था । ऐसे वाक्यों मे दूसरा कार्य Silent ( लुप्त ) या understood रहता है । जैसे
1. तुम पहले ही जा चुके थे ।
2. ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ।
3. वे लोग बहुत पहले ही आ चुके थे ।
4. इसके पूर्व मै मुबंई कभी नही गया था ।
5. मैने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ।
Note :- ऐसे वाक्यों में 'पहले ही, बहुत पहले ही, इसके पूर्व, इससे पहले आदि शब्दों का प्रयोग करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि भूतकाल में ये कार्य किसी दूसरे कार्य के होने के पहले ही समाप्त हो चुका था । इसलिए इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद भी Past Perfect Tense मे किया जाता है ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार translate किया जाता है ।
----------------------------------------------------------------------
• Subject + had + v3 + Object.
----------------------------------------------------------------------
• Subject + had + not + v3 + Object.
----------------------------------------------------------------------
• had + Subject + ( not ) + v3 + Object ?
----------------------------------------------------------------------
• W.H + had + Subject + ( not ) + v3 + Object ?
----------------------------------------------------------------------
Note : W.H का अर्थ होता है । What, Why, Where, When, How etc
Note : had not की जगह आप hadn't भी लगा सकते हैं क्योंकि had not का ही short form hadn't होता है ।
इस प्रकार के वाक्यों में निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग किया हुआ रहता है ।
1. कभी : Ever
2. कभी नहीं : Never
3. पहले ही : Already
4. कई बार : Many times
5. अनेक बार : Several times
6. इसके पूर्व/इसके पहले : Before
7. बहुत पहले ही : Much earlier
Examples :
तुम पहले ही जा चुके थे ।
You had already gone.
वे लोग बहुत पहले ही आ चुके थे ।
They had come much earlier.
वह बहुत पहले पहुँँच चुकी थी ।
She had reached much earlier.
बस बहुत पहले ही आ चुकी थी ।
The Bus had come much earlier.
ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ।
The train had started much earlier.
मैनें पहले ही चाय पी ली थी ।
I had already taken tea.
उसने पहले ही अपना घर बेच दिया था ।
He had already sold his house.
मैने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ।
I had already completed my work.
मैने पहले ही निमंत्रण पत्र भेज दिया था ।
I had already sent the invitation Card.
इसके पूर्व मै मुबंई कभी नही गया था ।
I had never been/gone to mumbai before.
इसके पूर्व मैंने ताजमहल नही देखा था ।
I had not seen the Tajmahal before.
मैने इससे पहले कभी यह काम नही किया था ।
I had never done this work before.
I had never done this work before.
क्या आपने इससे पहले कभी झूठ नही कहा था ?
Had you never told a lie before ?
क्या तुमने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ?
Had you already completed your work ?
Had you already completed your work ?
आपने पहले ही चाय क्यों पी ली थी ?
Why had you already taken tea ?
उसने पहले ही अपना टिकट क्यों खरीद लिया था ?
Why had he already bought his ticket ?
इसके पूर्व वह कैसे कभी मुबंई नही गया था ?
How had he never gone to mumbai before ?
तुमने अपना काम पहले ही कैसे पूरा कर लिया था ?
How had you already completed your work ?
[(( Since और For का प्रयोग ))]
--------------------------------------------
((( Single Sentences Type-2 )))
Use of For & Since in Past Perfect Tense, Its Uses of Rules Structure Examples in Hindi.
जो कार्य / स्थिति Past में शुरू हुआ और Past में ही कुछ समय तक होता रहा था, अर्थात जारी रहा था । उसे व्यक्त के लिए Past Perfect Tense का प्रयोग होता है, ऐसे वाक्यों में 'समयसूचक शब्द + से/तक' दिया हुआ रहता है ।
इसे साफ शब्दों में कहें तो
Past perfect tense का प्रयोग कई परिस्थितियों में Present Perfect Tense के Past Equivalent के रूप में होता है । और ऐसा तब होता है जब वाक्य में 'समयसूचक शब्द + से/तक' दिया हुआ रहता है । जैसे
Examples of Present Perfect Tense
मै पाँच दिनो से बीमार हूँँ ।
मै पाँच दिनो से बीमार हूँँ ।
I have been ill for five days.
उसने दस वर्षो से शराब नही पी है ।
He has not drunk for ten years.
I have been a teacher for ten years.
उसने 2003 ईo से सेना मे काम किया है ।
He has served in the army since 2003.
He has been intelligent since his childhood.
Examples of Past Perfect Tense :
मै पाँच दिन तक/से बीमार था ।
I had been ill for five days.
उसने दस वर्षो से शराब नही पी थी ।
He had not drunk for ten years.
I had been a teacher for ten years.
उसने 2003 ईo से सेना मे काम किया था ।
He had served in the army since 2003.
He had been intelligent since his childhood.
Note : जो कार्य Past में शुरू हुआ और Past में ही कुछ समय तक होता रहा था । उसे बताने के लिए 'Past Perfect Tense' और "Past Perfect Continuous Tense" दोनो का प्रयोग होता है ।
ऐसे भावों को व्यक्त करने के लिए ज्यादातर Past Perfect Continuous Tense का ही प्रयोग होता है किंतु कुछ verbs ऐसें हैं जिनका प्रयोग हम इन दोनो Tenses में कर सकते हैं । लेकिन
बहुत से ऐसे Verbs भी हैं जिनका प्रयोग प्रायः Past Perfect Continuous Tense में नहीं होता है ( जैसे Know, Like, Love, Hate, Understand, Want आदि ), अतः इनके लिए 'Past Perfect Tense' का ही प्रयोग करना पड़ता है ।
मै उसे बचपन से जानता था ।
I had known him since childhood. ( √ )
I had been knowing him since childhood. ( X )
वे दोनों बचपन से एक दूसरे को प्यार करते थें ।
Both of them had loved each other since childhood. ( √ )
Both of them had been loving each other since childhood. ( X )
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद प्रायः नीचे दिए गए Structure के अनुसार किया जाता है ।
Subject + had + been + adjective + since/for/till + .......
....... की जगह पर समय ( Time ) लिखना है जो वाक्य में दिया रहेगा ।
यदि वाक्य मे Adjective नही हो । और Verb का प्रयोग किया गया हो तब ।
Subject + had + v3 + Object + since/for/till + ......
....... की जगह पर समय ( Time ) लिखना है जो वाक्य में दिया रहेगा ।
More Examples :
मै सोमवार तक बीमार था ।
I had been ill till Monday.
मै सोमवार से बीमार था ।
I had been ill since Monday.
हमलोग घंटों से व्यस्त थे ।
We had been busy for hours.
वह कई दिनों से बीमार थी ।
She had been ill for many days.
वे लोग बहुत दिनो से परेशान थे ।
They had been troubled for a long time.
मै एक महिने से वहाँ था ।
I had been there for a month.
मै एक महिने से यहाँ नहीं था ।
I had not been here for a month.
वह काफी समय से upset था ।
He had been upset for a long time.
राजेश पाँच दिनो से अनुपस्थित था ।
Rajesh had been absent for five days.
वह बचपन से तेज था ।
He had been intelligent since his childhood.
वे लोग वर्षों से वहां रह रहे थें ।
They had lived there for years.
उसने दस वर्षो से शराब नही पी थी ।
He had not drunk for ten years.
मै उसे बचपन से जानता था ।
I had known him since childhood.
उसने 2003 ईo से सेना मे काम किया था ।
He had served in the army since 2003.
वे दोनों बचपन से एक दूसरे को प्यार करते थें ।
Both of them had loved each other since childhood.
क्या तुम कई दिनों से बीमार थे ?
Had you been ill for many days ?
वह कब से अनुपस्थित था ?
For how long had he been absent ?
क्या मै सेना में वर्षों से नहीं था ।
Had I not been in the army for years ?
तुम कल से कहाँ थे ?
Where had you been since yesterday ?
क्या वह कई दिनो से अनुपस्थित नहीं था ?
Had he not been absent for many days ?
शादी के दिन से वह क्यों खुश नहीं था ?
Why hadn't he been happy since the day of his marriage ?
>>> Next Post Link ↓ >>>
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿
Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿
यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
🌿 Spoken English Words सीखियें 🌿
यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
♻️ Spoken English सीखियें ♻️
यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।
------------------------------------------------------------------------
इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।
अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Past Perfect Tense का Full प्रयोग सीख सकें।
Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site 👇
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
8 Comments
Thanks Sir
ReplyDeleteWelcome
DeleteThanks sir
ReplyDeletekya enke pdf mil skte h
ReplyDeleteHi
ReplyDeleteVery useful 😉
नमस्ते बहुत उपयोगी
ReplyDeleteVeryverythankssir
ReplyDeleteHm esko ead karke teach karte hai
ReplyDeleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।