संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Pronoun (सर्वनाम) की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि- Pronoun क्या है । Pronoun किसे कहते हैं । Pronoun की परिभाषा क्या होती है । यह कितने प्रकार के होते हैं आदि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है । so इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढिए ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Pronoun in Hindi & Its Definition, Meaning, Types, Rules, Examples etc are available here.

Pronoun-in-hindi

Pronoun को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

Pronoun को हिंदी में 'सर्वनाम' कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम सर्वनाम होता है ।

Pronoun की परिभाषा क्या होती है ?

Pronoun Definition- A Pronoun is a word that is used in place of noun.

सर्वनाम की परिभाषा :- वह शब्द जिसका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम ( Pronoun ) कहते हैं । जैसे - IWe, You, He, She, It, They etc

For Examples : 

1. राहुल मेरा दोस्त है और वह एक अच्छा लड़का है ।
> Rahul is my friend and he is a good boy.

2. रानी मेरी बहन है और वह बहुत तेज है ।
> Rani is my sister and she is very intelligent.

3. अमित, करण और सोनी मेरे पड़ोसी हैं और वे लोग बहुत अमीर हैं ।
> Amit, Karan and Soni are my neighbour and they are very rich.

यहाँ ध्यान दीजिए ।

◆ राहुल के स्थान पर वह ( He ) का प्रयोग किया गया है ।

◆ रानी के स्थान पर भी वह ( She ) का प्रयोग किया गया है ।

◆ अमित, करण और सोनी के स्थान पर वे लोग ( They ) का प्रयोग किया गया है ।

Note : इन वाक्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि Pronoun का प्रयोग Noun के स्थान पर किया जाता है । 

Types of Pronoun : सर्वनाम के प्रकार

Pronoun कितने प्रकार के होते हैं ? 

Pronoun ( सर्वनाम ) निम्नलिखित प्रकार के होते हैं । 

1. Personal Pronoun ( व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
2. Possessive Pronoun ( अधिकार वाचक सर्वनाम )
3. Reflexive Pronoun ( निजवाचक सर्वनाम )
4. Emphatic Pronoun ( दृढ़तासूचक सर्वनाम )
5. Demonstrative Pronoun ( संकेतवाचक सर्वनाम )
6. Indefinite Pronoun ( अनिश्चियवाचक सर्वनाम )
7. Distributive Pronoun ( विभाग सूचक सर्वनाम )
8. Interrogative Pronoun ( प्रश्नवाचक सर्वनाम )
9. Relative Pronoun ( संबंधवाचक सर्वनाम )
10. Reciprocal Pronoun ( परस्पर वाचक सर्वनाम )
11. Impersonal Pronoun ( अव्यक्त वाचक सर्वनाम )
12. Exclamatory Pronoun ( विस्मयवाचक सर्वनाम )


[(( व्यक्तिवाचक सर्वनाम ))]
-------------------------------------
((( 1. Personal Pronoun )))

Personal Pronoun in Hindi with - Definition Meaning Forms Examples etc

Personal Pronoun किसे कहते हैं ?

वह Pronoun जिसका प्रयोग व्यक्तियों के लिए किया जाता है उन्हें Personal Pronoun कहते हैं और वें निम्नलिखित हैं ।

I : मै

We : हम/हमलोग

They : वे / वे लोग

He : वह ( पुंo के लिए )

She : वह ( स्त्रीo के लिए )

It : वह/यह ( निर्जीव के लिए )

You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग

Note : It का प्रयोग वस्तुओं, जानवरों आदि के लिए भी किया किया जाता है ।

Note : They का प्रयोग वस्तुओं, जानवरों आदि के लिए भी किया किया जाता है ।

Note : इन सभी Pronouns का प्रयोग वाक्यों में Subject ( कर्ता ) के रूप में किया जाता है ।

For Examples : 

1. मै सही हूँ । I am right.
2. तुम गलत हो । You are wrong.
3. हमलोग विधार्थी हैं । We are students.
4. मै सब जानता हूँ । I know everything.
5. मै वहाँ नहीं जाऊँगा । I shall not go there.
6. हमलोग अच्छे दोस्त हैं । We are good friends.

7. यह एक कलम है । It is a pen.
8. वह मेरा दोस्त है । He is my friend.
9. तुम चालाक नहीं हो । You are not clever.
10. वह मेरी अपनी बहन है । She is my own sister.
11. वे लोग बहुत मेहनती हैं । They are very laborious.
12. वे लोग कल दिल्ली गए । They went to Delhi yesterday.

◆ Forms of Personal Pronouns :

अब Personal Pronouns के भिन्न भिन्न रूपों को देखिए । 

                          Possessive  Possessive  Reflexive 
Subject  Object  Adjective   Pronoun   Pronoun 

I                me           my            mine         myself

We             us           Our           Ours      Ourselves

You           you         your         yours       yourself
                                                                     yourselves

He            him           his             his          himself

She           her           her            hers         herself

It                It               Its                               Itself

They        them        their        theirs   themselves


Note : यहाँ जरा ध्यान दीजिए ।

( 1 ) He, him और his का प्रयोग पुल्लिंग व्यक्ति ( Male Person ) के लिए होता है ।

( 2 ) She, her, hers का प्रयोग स्त्रीलिंग व्यक्ति ( Female Person ) के लिए होता है ।

( 3 ) It का प्रयोग बस्तु या जानवर के लिए होता है ।

( 4 ) I,, me,, mine,, we,, us,, ours,, you,, yours का प्रयोग पुल्लिंग और स्त्रीलिंग ( Male & Female ) दोनो प्रकार के व्यक्तियों के लिए होता है ।

( 5 ) They, them, theirs का प्रयोग पुल्लिंग और स्त्रीलिंग ( Male & Female ) दोनो प्रकार के व्यक्तियों के लिए होता है । साथ ही इसका प्रयोग बस्तुओं और जानवरों के लिए भी होता है ।

(6) My, our, your, his, Its, their ये सभी Possessive Adjectives हैं ना कि Pronoun, इस बात का ध्यान रखें ।

Personal Pronoun का प्रयोग Subject के रूप में 

• I : मै
• We : हम/हमलोग
• They : वें/वे लोग 
• You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग
• He : वह ( पुल्लिंग व्यक्ति के लिए )
• She : वह ( स्त्रीलिंग व्यक्ति के लिए )
• It : वह ( वस्तु और जानवर के लिए )

Examples : 

वह पागल है ।
He is mad.

तुम बेवकूफ हो ।
You are foolish.

वे लोग ईमानदार हैं ।
They are honest.

तुमने ऐसा क्यों किया ?
Why did you do so ?

हमलोग अच्छे मित्र हैं । 
We are good friends.

वे लोग थोड़ी देर पहले आए ।
They came a while ago.


वह एक अच्छा लड़का है । 
He is a good boy.

मै अभी बहुत व्यस्त हूँ ।  
I am very busy now.

वे लोग मेरे दोस्त हैं । 
They are my friends.

मै कुछ नहीं जानता हूँ । 
I don't know anything.

हम उसे नहीं पहचानते हैं । 
We don't recognize him.

वह खाना बनाना नहीं जानती है । 
She don't know how to cook food.

Personal Pronoun का प्रयोग Object के रूप में 

• Me : मुझे
• Us : हमें/हमलोगों को
• Her : उसे/उसको/उनको
• Him : उसे/उसको/उनको
• Them : उन्हें/उनलोगों को 
• You : तुम्हें/आपको/तुमलोगों को/आपलोगों को

Examples : 

मै उसे पसंद करता हूँ ।  
I like her.

मै तुमसे प्यार करता हूँ ।  
I love you.

मैने उनलोगों से पूछा था । 
I asked them.

वह मुझसे नफरत करती है ।  
She hates me.

मैने कल आपलोगों को बताया था । 
I told you yesterday.


मैने ये नहीं किया । 
I didn't do it.

मैने उसे कह दिया । 
I told him.

तुम उसे नहीं जानते हो ।
You don't know her.

उनलोगों ने हमारी मदद नहीं की ।
They didn't help us.

मै तुम्हें अच्छी तरह से जानता हूँ । 
I know you very well.

उसने मुझे सब बता दिया है । 
He has told me everything.


[(( अधिकार वाचक सर्वनाम ))]
----------------------------------------
((( 2. Possessive Pronoun )))

Possessive Pronoun in Hindi with Definition Meaning Uses of Rules Examples etc

Possessive Pronoun किसे कहते हैं ?

Definition ::- Pronoun का वह रूप जिससे अधिकार या संबंध का भाव व्यक्त होता है उसे Possessive pronoun कहते हैं । अर्थात 

Pronoun का वह रूप जिसका प्रयोग अधिकार या संबंध को बताने के लिए होता है। उसे Possessive Pronoun कहते हैं तथा इसे हिंदी में संबंध वाचक सर्वनाम कहते हैं ।

Possessive Pronoun कौन कौन से हैं और उनकी हिंदी मीनिंग क्या होती है ? 

नीचे दिए गए सभी Possessive Pronouns हैं और साथ ही उनका हिंदी अर्थ भी दिया गया है ।

Mine : मेरा, मेरी, मेरे

His : उसका, उसकी, उसके ( पुं. के लिए )

Hers : उसका, उसकी, उसके ( स्त्री. के लिए )

Theirs : उनलोगों का, उनलोगों की, उनलोगों के

Ours : हमारा, हमारी, हमारे, हमलोगों का, हमलोगों की, हमलोगों के

Yours : तुम्हारा, तुम्हारी, आपका, आपकी, तुमलोगों का, आपलोगों का

Possessive Pronoun का प्रयोग कब किया जाता है ?

Possessive pronouns का प्रयोग 'अधिकार या संबंध' को बताने के लिए किया जाता है । अर्थात 

यदि किसी वाक्य में मेरा/तुम्हारा/हमारा/उसका/उसकी/हमलोगो का/तुमलोगो का/उनलोगों का इत्यादि शब्द का प्रयोग किया गया हो और उसके just बाद कोई भी Noun नहीं रहे । तो उस वाक्य में Possessive pronouns का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. यह मेरा है ।  This is mine.
2. वह तुम्हारा है । That is yours.
3. ये सब हमारा है ।  These are ours.
4. यह कैसे उसका है ?  How is this his ?
5. क्या ये सब तुम्हारा है ?  Are these yours ?
6. वह उनलोगों का नहीं है ।  That is not theirs ?
7. यह मेरा है उसका नहीं ।  This is mine not hers.

Note : यहाँ मेरा/तुम्हारा/हमारा इत्यादि के बाद कोई भी Noun का प्रयोग नहीं किया गया है इसलिए इन वाक्यों में Possessive Pronoun का प्रयोग हुआ है यदि Noun का प्रयोग किया गया होता तो Possessive Adjectives का प्रयोग किया जाता ।

More Examples : 

1. यह मेरा नहीं है ।  This is not mine.
2. क्या यह तुम्हारा है ?  Is this yours ?
3. यह तुम्हारा नहीं है ।  This is not yours.
4. सब कुछ मेरा है ।  Everything is mine.
5. तुम्हारा कुछ नहीं है ?  Nothing is yours.

6. क्या यह बैग उसका है ? Is this bag his ?
7. क्या यह तुम्हारा नहीं है ?  Is this not yours ?
8. यह कैसे उनलोगों का है ।   How is this theirs.
9. ये सब हमलोगों का नहीं है ।  These are not ours.
10. यह घर हमलोगों का है उनलोगों का नहीं । This house is ours not theirs.

यदि आप Possessive Pronouns के बारे में विस्तार से हर एक चीज सीखना चाहते हैं तो नीचें उस पोस्ट का link दिया गया है उसे पढें ।




[(( निजवाचक सर्वनाम ))]
------------------------------------
((( 3. Reflexive Pronoun )))

Reflective Pronoun in Hindi with Definition Meaning Examples etc

Reflexive Pronoun किसे कहते हैं ?

जिन Pronouns के अंत में Self या Selves जुड़ा हो, और जो यह भाव प्रकट करता हो कि क्रिया का प्रभाव कर्ता पर ही पड़ता है किसी अन्य पर नहीं । उसे Reflexive Pronoun कहते हैं । 

Reflexive Pronouns का प्रयोग ज्यादातर Object के स्थान पर किया जाता है और यह कर्ता द्वारा किए गए कार्य के प्रभाव को कर्ता पर ही Reflect करता है ।

Reflexive Pronouns कौन कौन से हैं ?

नीचें दिए गए सभी Reflexive Pronoun हैं ।

Myself : 
Ourselves : 
Yourself : 
Yourselves : 
Himself : 
Herself : 
Itself : 
Themselves : 

Note : इन सभी की हिंदी एक ही होती है । स्वयं/खुद/स्वयं ही/खुद ही/स्वयं को/खुद को/अपने आप को इत्यादि ।

किस Pronoun के साथ कौन से Reflexive Pronoun का प्रयोग होता है ?

• I ( मै ) के लिए Myself का प्रयोग होगा ।

• We ( हमलोग ) के लिए Ourselves का प्रयोग होगा ।

• You ( तुम/आप ) के लिए Yourself का प्रयोग होगा ।

• You ( तुमलोग/आपलोग ) के लिए Yourselves का प्रयोग होगा ।

• He ( वह ) के लिए Himself का प्रयोग होगा ।

• She ( वह ) के लिए Herself का प्रयोग होगा ।

• It ( वह / यह ) के लिए Itself का प्रयोग होगा ।

• They ( वे लोग ) के लिए Themselves का प्रयोग होगा ।

Examples : 

उसने खुद को आहत किया ।
He hurt himself.

उसने स्वयं को बर्बाद कर लिया ।
She ruined herself.

वह अपने आप से प्यार करती है ।
She loves herself.

उसने कल अपने आप को चाटा मारा ।
He slapped himself yesterday.

आप अपने बारे में कुछ बताइये ?
Tell me something about yourself ?


मै खुद से बात कर रहा था ।
I was talking to myself.

हमलोगों ने खुद से वादा किया ।
We promised ourselves.

अर्जुन ने अपने आप को आइने में देखा ।
Arjun saw himself in the mirror.

वे लोग केवल अपने आप के बारे में सोचते हैं ।
They only think about themselves.

अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो आप स्वयं को चोट पहुँचाएंगे ।
If you do so, you will hurt yourselves.


[(( दृढतासूचक सर्वनाम ))]
-------------------------------------
((( 4. Emphatic Pronoun )))

Emphatic Pronoun in Hindi with Definition Meaning Examples etc

Emphatic Pronoun किसे कहते हैं ?

वें Pronouns जिनके अंत में Self या Selves जुड़ा हो और वें कर्ता पर ज्यादा जोर या बल डालते हों, उन्हें Emphatic Pronoun कहते हैं । 

Emphatic Pronouns कौन कौन से हैं ?

नीचें दिए गए सभी Emphatic Pronouns हैं ।

Myself : 
Ourselves : 
Yourself : 
Yourselves : 
Himself : 
Herself : 
Itself : 
Themselves : 

Note : इन सभी की हिंदी एक ही होती है । स्वयं/खुद/स्वयं ही/खुद ही इत्यादि ।

Note : जब 'myself/yourself/himself' आदि का प्रयोग कर्ता पर ज्यादा जोर या बल डालने के लिए किया जाता है, तब उन्हें Emphatic Pronoun कहा जाता है। तथा इनका प्रयोग ज्यादातर Subject के just बाद किया जाता है ।

Examples : 

उसने खुद मुझे बताया ।
He himself told me.

मैने खुद खाना बनाया था ।
I myself cooked food.

उनलोगों ने खुद हमें Invite किया ।
They themselves invited us.

हमलोगों ने खुद उसे वहां देखा था ।
We ourselves saw him there.

तुमलोग खुद ही बेईमान हो ।
You yourselves are dishonest.


वह खुद दोषी है ।
He himself is guilty.

वह स्वयं अनुपस्थित थी ।
She herself was absent.

वह खुद ही मेरे पास आई ।
She herself came to me.

उसने खुद ही अपने पति को मारा ।
She herself killed her husband.

तुम खुद इसके लिए जिम्मेदार हो ।
You yourself responsible for this.


[(( संकेत वाचक सर्वनाम ))]
-----------------------------------------
((( 5. Demonstrative Pronoun )))

Demonstrative Pronoun in Hindi Definition Meaning Examples etc

Demonstrative Pronoun किसे कहते हैं 

जो Pronouns किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं । उन्हें Demonstrative Pronoun कहते हैं । जैसे 

• This : यह
• That : वह
• These : यें/ये सब
• Those : वें/वे सब

Note : This और These निकटतम सूचक शब्द हैं । यानि कि इनका प्रयोग निकट के व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करने के लिए किया जाता है । 

Note : That और Those दूरी सूचक शब्द हैं यानि कि इनका प्रयोग दूर के व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करने के लिए किया जाता है । 

Examples : 

यह एक कलम है ।
This is a pen.

यह एक टेबुल है । 
This is a tabul.

यें मेरे दोस्त हैंं ।  
These are my friends.

वे सब हमारें हैं उनलोगों के नहीं ।
Those are ours not theirs.

ये सब मेरा है तुम्हारा नहीं ।
These are mine not yours.


वह क्या है ?  
What is that ?

यह मेरा मोबाईल है । 
This is my mobile.

यें मेरे पैसें नहीं हैं ।  
These are not my money.

वह अच्छा आदमी नहीं था ।  
That was not a good man.

यह मेरा है और वह तुम्हारा है ।
This is mine and that is yours.

Note :- यदि This, That, These, Those के just बाद किसी Noun का प्रयोग किया गया हो ।, यानि कि यदि इनका प्रयोग किसी Noun के just पहले किया गया हो । तब ये सब Demonstrative Adjectives कहलाते हैं । जैसे 

यह बच्चा बहुत क्यूट है ।
This child is so cute.

वे गायेंं सफेद हैंं ।   
Those cows are white.

यें जूतें अच्छे नहीं हैं ।  
These shoes are not good.

वह लड़का बहुत तेज है ।
That boy is very intelligent.

इन वाक्यों में "This, That, These, Those" के just बाद Nouns ( child, cows, shoes, boy ) का प्रयोग किया गया है इसलिए यहाँ ये Demonstrative Adjectives कहलाएंगे ।


[(( अनिश्चयवाचक सर्वनाम ))]
--------------------------------------
((( 6. Indefinite Pronoun )))

Indefinite Pronoun किसे कहते हैं ?

वह Pronoun जो किसी 'अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु' की ओर संकेत करता है ।। अर्थात वह Pronoun जिसका प्रयोग किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु को बताने के लिए किया जाता है। उन्हें Indefinite Pronoun कहते हैं ।

Indefinite Pronoun कौन कौन से हैं ?

नीचें दिए गए सभी Indefinite Pronouns हैं ।

Someone : कोई
Anyone : कोई/कोई भी
Everyone : सभी
Noone : कोई नहीं/कोई भी नहीं

Somebody : कोई
Anybody : कोई/कोई भी
Everybody : सभी
Nodody : कोई नहीं/कोई भी नहीं

Something : कुछ
Anything : कुछ/कुछ भी
Everything : सब/सबकुछ
Nothing : कुछ नहीं/कुछ भी नहीं

Somewhere : कहीं
Anywhere : कहीं/कहीं भी
Everywhere : सभी जगह/हर जगह
Nowhere : कहीं नहीं / कहीं भी नहीं

One, little, Less,, Both, Few, Many, Others, Several,, Some, Any, All,  More, Most,  None etc 

Examples : 

कोई भी यह कर सकता है ।
Anyone can do it./
Anybody can do it.

कोई भी परवाह नहीं करता है ।
Noone cares./
Nobody cares.


मै सब जानता हूँ ।
I know everything.

मेरे पास कुछ नहीं है ।
I have nothing.
I don't have anything.

उसने मुझे सबकुछ बता दिया ।
He told me everything.

तुम कुछ नहीं जानते हो ।
You don't know anything.


मै कुछ भी खरीद सकता हूँ ।
I can buy anything.

कोई भी वहाँ नहीं जा सकता है।
Nobody can go there.

मैने वहाँ किसी को देखा था ।
I saw somebody there.

मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है ।
I have something for you.

मैने वहाँ किसी को नहीं देखा ।
I saw nobody there./
I did not see anybody there.


सभी जानते हैं ।
Everyone knows.

सभी वहाँ जा रहे हैं ।
Everybody is going there.

सभी यहाँ आ रहे हैं ।
Everybody is coming here.

सभी अंग्रेजी सीख रहे हैं ।
Everyone is learning english./
Everybody is learning english.

महात्मा गांधी को हर कोई जानता है ।
Everyone knows mahatma gandhi.


कोई आ रहा है ।
Someone is coming.

किसी ने मेरे पैसे चुरा लिए ।
Anybody stole my money.

रवि कहीं नहीं जाएगा ।
Ravi will not go anywhere.

वे लोग कहीं जा रहे हैं ।
They are going somewhere.

किसी ने मार्केट में मेरा मोबाईल चुरा लिया ।
Anyone stole my mobile in the market.


[(( विभाग सूचक सर्वनाम ))]
---------------------------------------
((( Distributive Pronoun )))

Distributive Pronoun किसे कहते हैं ?

जो 'Pronoun' कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई एक या फिर प्रत्येक को सूचित करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं । उन्हें Distributive Pronoun कहते हैं । 

अर्थात जो Pronoun दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई एक या प्रत्येक को सूचित करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं उन्हें Distributive Pronoun कहते हैं । जैसे 

Each : प्रत्येक/हर एक
Either : कोई एक ( दो में से कोई एक )
Nither : कोई भी नहीं ( दो में से कोई भी नहीं )

All : सभी 
Both : दोनो 
Any : कोई एक ( ज्यादा में से कोई एक )
None : कोई भी नहीं ( ज्यादा में से कोई भी नहीं )
Etc.........

Distributive Pronoun का प्रयोग कब किया जाता है ?

जब हमें कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं में से बताना हो । कि कितने ( एक, दो, चार, दस, सभी, प्रत्येक, हर एक, कोई भी नहीं, एक भी नहीं ) तब Distributive Pronoun का प्रयोग होता है ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिन्दी वाक्यों में कर्ता के रूप में दोनो में से कोई एक,, दोनो मे से कोई भी नहीं,, उनमें से कोई एक, उनमे से कोई भी नहीं, उनमें से सभी, उनमे से प्रत्येक, हम में से कोई एक, हम में से हर एक, हमलोगों में से कोई भी, आदि इसी प्रकार से होते हैं ।

Examples : 

दोनों में से कोई एक चोर है ।
Either of them is a thief.

हम में से प्रत्येक वहाँ जाएंगे ।
Each of us will go there.

हम में से कोई भी यह कर सकता है ।
Any of us can do it.

उनलोगों में से कोई भी यहाँ नहीं आया।
None of them came here.

तुम दोनों में से कोई भी यह नहीं कर सकता है ।
Neither of you can do it.


उनमें से सभी यहाँ आ रहे हैं ।
All of them are coming here.

हम में से सभी बहुत सभ्य लोग हैं ।
All of us are very gentle men.

दोनों के दोनों लड़कें चोर हैं ।
Both of the two boys are thieves.

इन दोनों दोस्तों में से कोई भी सच्चा नहीं है ।
Either of these two friends is true.

तुम्हारे दोनों जवाबों में से कोई भी सही नहीं है ।
Neither of your two answers is correct.


हम में से कोई भी वहाँ नहीं जा रहे हैं ।
None of us is going there.

उनलोगों में से हर एक झूठ बोल रहा था ।
Each of them is telling a lie.

उसके दोनों हाथों मे से कोई भी damage नहीं है ।
Neither of his hands is damaged.

दोनों के दोनों छात्र परीक्षा पास कर गए ।
Both of the two students passed the exam.

उसने दो गाड़ी खरीदी है लेकिन कोई भी नई नहीं है ।
He has bought two cars but neither is new.

Note : कुछ बातों का ध्यान रखें ।

1. Either, Nither, Each, Any के साथ Singular verb का प्रयोग होता है ।

2. Neither, None के साथ कभी भी Not का प्रयोग नहीं होता है क्योंकि ये खुद नाकारात्मक भाव वाले words हैं ।

3. As a Pronoun 'Both' के साथ not का प्रयोग प्रायः नहीं होता है ।

Note : यदि आप Distributive Pronouns के बारे में और भी विस्तार से हर एक चीज जानना चाहते हैं, तो नीचें Video का link दिया गया है उसे देखिए । वहाँ आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आएगा ।



Note : बाँकी Pronouns की Details कल तक इसी पोस्ट में Add कर दिया जाएगा ।


I hope कि, आपको यहाँ Pronoun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ। ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।


यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर "'Present Indefinite Tense'" का full प्रयोग सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏