संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Use of Could (कुड) की पूरी जानकारी Full Details में दिया गया है । जैसे कि Could के हिंदी मीनिंग क्या होती है, Could का प्रयोग 'कब' किया जाता है, Could वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है । तथा Could को यूज करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं । इत्यादि 

और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences ) के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं । ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Use of Could ke Rules, Structures, Examples, Exercises etc in Hindi to English.

Use-of-Could

 [(( Basic Points ))]

All Basic Information of Could : 

Could की सभी Basic जानकारी ।

किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके  Basic Points  को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।

Could (कुड) क्या है तथा इसकी हिंदी मीनिंग क्या होता है ।

Could एक modal verb है जिसका प्रयोग Present, Past और Future तीनो में किया जाता है तथा इसकी हिंदी मीनिंग/अर्थ सकना होता है । जैसे 

सका, सकी, सकें/पाया, पाई, पाए, सकता था, सकती थी, सकते थें इत्यादि 

Note : चूँकि Could का प्रयोग Present में भी किया जाता है इसलिए इसका हिंदी मीनिंग सकते हैं, सकती हैं, सकते हो, सकती हो, सकता हूँ, सकती हूँ भी होता है ।

Could वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ।

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं । जैसे

Subject + Could + v1.

Subject + Could + v1 + Object.

Subject + Could + not + v1 + Object.

Could + Subject + ( not ) + v1 + Object + ?

W.H + Could + Subject + ( not ) + v1 + Object + ?

Note : W.H का मतलब होता है । Why, Where, What, How, Who, Whom, When etc

Note : Could के साथ हमेशा Verb के first form (v1) का प्रयोग किया जाता है ।

Note : Could का प्रयोग First, Second और Third तीनो Person के Subject के साथ किया जाता है ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में सकता था, सकती थी, सकतें थें, सका, सकी, सकें, पाया, पाई, पाएं, पाता, पाती, पातें, सकते हैं, सकती हैं, सकते हो, सकती हो, सकता हूँ, सकती हूँ इत्यादि लगे होते हैं । जैसे

मै उससे नहीं मिल सका ।
मै उससे नहीं मिल पाया ।
I couldn't meet him.

हम वहाँ नहीं जा सकें ।
हम वहाँ नहीं जा पाएं ।
We couldn't go there.


वह चल नहीं सकता था ।
He couldn't walk.

वह बोल नहीं सकती थी ।
She couldn't speak.


काश मै आ पाता ।
I wish i could come.

काश वे लोग यहाँ आ पातें ।
I wish they could come here.


क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं ?
Could you help me ?

क्या आप मुझे 500 रूपये दे सकते हैं ?
Could you give me 500 rupees ?


Could ( कुड ) का प्रयोग कब किया जाता है ।

Could का प्रयोग निम्नलिखित जगहों पे किया जाता है ।

( 1 ) Polite Request और Permission के लिए

( 2 ) Past की Power, Ability, Capacity के लिए

( 3 ) Past में किसी कार्य को कर सका या कर नहीं सका आदि को बताने के लिए

( 4 ) काश + सकता/सकती/सकते/पाता/पाती/पातें आदि के लिए

[(( Rules ))]
----------------------------
((( Structures और Examples 


( 1 )

विनम्र निवेदन/अनुरोध और अनुमति के लिए

Polite Request & Permission के लिए


Could का प्रयोग Polite Request और Permission के लिए किया जाता है । यानि कि Could का प्रयोग विनम्रतापूर्वक किसी से अनुरोध करने तथा अनुमति लेने या देने के लिए किया जाता है । अर्थात

यदि आप किसी से विनम्रतापूर्वक कोई Request करते हैं । या फिर कोई Permission लेते या फिर देते हैं तो वहाँ Could का प्रयोग किया जाता है ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : ऐसे हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में सकता हूँ, सकती हूँ, सकते हैं, सकती हैं, देंगे, देंगी, दोगे, दोगी इत्यादि लगे होते हैं तथा वाक्य के भाव से विनम्र निवेदन या अनुरोध का बोध होता है । जैसे 

1. क्या मै यह ले सकता हूँ ?
2. क्या आप पंखा बंद कर देंगे ?
3. क्या आप दरवाजा खोल देंगे ?
4. क्या मै अंदर आ सकता हूँ सर ?
5. क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं ?
6. क्या मै आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूँ ?

इस प्रकार के वाक्यों को हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है 

Could + Subject + v1 + Other word + ?

>>> Examples >>>

Use of Could Examples in Hindi

क्या मै यह ले सकता हूँ ?
Could I take it/this ?

क्या मै अंदर आ सकता हूँ सर ?
Could I come in sir ?

क्या मै आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूँ ?
Could I ask you a question ?

क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं please ?
Could you help me please ?

क्या आप दरवाजा खोल देंगे ?
Could you please open the door ?

क्या आप पंखा बंद कर देंगे ?
Could you please switch off the fan ?


क्या मै यहाँ बैठ सकता हूँ ?
Could I sit here ?

क्या आप ये फार्म भर देंगें ?
Could you fill the form ?

क्या आप अपना नाम बताएंगे ?
Could you tell your name ?

क्या आप यह कर देंगे ?
Could you do this please  ?

क्या मै Mr. Rohit से बात कर सकता हूँ ?
Could I talk to Mr. Rohit ?

क्या आप मेरी गाड़ी को धक्का लगा देंगे ?
Could you push my car ?


अब आप जा सकते हैं ?
You could leave now ?

क्या आप मुझे बता सकते हैं ?
Could you tell me ?

क्या आप मेरा बैग पकड़ सकते हैं ?
Could you carry my bag ?

क्या आप कृपया इसे पकड़ सकते हैं ?
Could you hold it please ?

क्या मै आपको बाद में फोन कर सकता हूँ ?
Could I call you later ?

क्या आप मुझपर एक एहसान कर सकते हैं ?
Could you do me a favour ?


क्या आप मुझे 100 रूपया दे सकते हैं ? 
Could you give me 100 rupees ?

क्या मै आपका लैपटॉप यूज कर सकता हूँ ?
Could I use your laptop ?

क्या मै आपसे एक मिनट बात कर सकता हूँ ?
Could I talk to you for a minute ?

क्या आप कृपया मुझे एक ग्लास पानी दे सकते हैं ?
Could you please give me a glass of water ?

क्या आप मुझे बांकी पैसे अभी भेज सकते हैं ?
Could you please send me the rest of money ?


( 2 ) 

[(( कर सका या कर नहीं सका ))]

[(( कर पाया या कर नहीं पाया ))]

Past में ( बीते हुए समय में ) कोई किसी कार्य को कर सका या नहीं कर सका अर्थात कर पाया या नहीं कर पाया यह बताने के लिए Could का प्रयोग किया जाता है ।

वाक्यों की पहचान : ऐसे वाक्यों के क्रियाओं के अंत में सका/सकी/सकें/पाया/पाई/पाएं आदि लगे होते हैं तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि Past में कोई किसी कार्य को कर सका या नहीं कर सका अर्थात कर पाया या नहीं कर पाया । जैसे

1. मै जा सका/
1. मै जा पाया ।

2. मै उससे मिल सका/
2. मै उससे मिल पाया।

3. वे लोग नहीं आ सकें ।
4. मै वहाँ नहीं जा सका ।
5. वो जवाब नहीं दे पाया ।
6. मै उससे नहीं मिल सका ।
7. हमलोग वहाँ नहीं पहुंच सकें ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है 

Subject + could + v1 + other word.

Subject + could + not + v1 + other word.

Could + Subject + ( not ) + v1 + other word ?

W.H Word + Could + Subject + ( not ) + v1 + other word ?

>>> Examples >>>

Use of Could Examples in Hindi

मै जा सका/
मै जा पाया ।
I could go.

मै उससे मिल सका/
मै उससे मिल पाया।
I could meet him.

वे लोग नहीं आ सकें ।
They couldn't come.

मै वहाँ नहीं जा सका ।
I could not go there.

वो जवाब नहीं दे पाया ।
He could not answer.

मै उससे नहीं मिल सका ।
I could not meet him.

हमलोग वहाँ नहीं पहुंच सकें ।
We could not reach there.


हमलोग लौट नहीं सकें ।
We couldn't return.

मै कुछ नहीं कर सका ।
I couldn't do anything.

हम उसे बचा नहीं सकें ।
We couldn't save him.

मै समझ नहीं पाया ।
I couldn't understand.

मै कुछ नहीं देख सका ।
I couldn't see anything.

मै कुछ भी नहीं बोल पाया ।
I couldn't speak anything.

वे लोग कुछ नहीं कर सकें ।
They couldn't do anything.


क्या वो यह नहीं कर पाया ?
Could he not do this ?

क्या तुम उसे बचा नहीं सके ?
Could you not save him ?

क्या तुम उसे हरा नहीं सके ?
Could you not defeat him ?

क्या तुम कुछ नहीं कर सकें ?
Could you not do anything ?

क्या वे लोग कुछ भी नहीं समझ सकें ?
Could they not understand anything ?


मै क्या नहीं कर सका ?
What could I not do ?

आपलोग क्यों लौट नहीं पाएं ?
Why could you not return ?

आप क्यों उसे हरा नहीं पाएं ?
Why could you not defeat him ?

वे लोग क्यों यहाँ आ नहीं सकें ?
Why could they not come here ?

तुम क्यों कुछ नहीं कर सकें ?
Why could you not do anything ?


( 3 )

भूतकाल की शक्ति योग्यता क्षमता के लिए

Past की Power Ability Capacity के लिए

Could का प्रयोग : Could का प्रयोग Past की Power, Ability or Capacity को बताने के लिए किया जाता है । 

अर्थात Could का प्रयोग Past की शक्ति, योग्यता, अयोग्यता, क्षमता, अक्षमता, सामर्थ्य, असामर्थ्य आदि को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि 

बीते हुए समय में ( Past में ) कोई किसी कार्य को करने में सक्षम था या नहीं था, योग्य था या नहीं था, उसके अंदर किसी कार्य को करने की काबिलियत थी या नहीं थी । यह बताने के लिए Could का प्रयोग किया जाता है ।

वाक्यों की पहचान : ऐसे वाक्यों के क्रियाओं के अंत में सकता था, सकती थी, सकते थें, पाता था, पाती थी, पातें थें इत्यादि लगे होते हैं । तथा वाक्य के भाव से किसी की उसके Past की Power, Ability तथा Capacity का बोध होता है जैसे

1. बचपन में मै अंग्रेजी नहीं बोल सकता था ।
2. उनदिनों वह बहुत अच्छी अंग्रेजी बोल सकता था ।
3. जब मै 2 साल का था तब मै चल नहीं सकता था ।
4. पिछले साल मै बहुत अच्छा फुटबॉल खेल सकता था ।
5. जब तुम 5 साल के थे तब तुम 100kg नहीं उठा सकते थे ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है 

Subject + could + v1 + other word.

Subject + could + not + v1 + other word.

Could + Subject + ( not ) + v1 + other word ?

W.H Word + Could + Subject + ( not ) + v1 + other word ?

या फिर

Subject + could + v1 + other word + When + Subject + was/were + Noun/Adjective.

When + Subject + was/were + Noun/Adjective, Subject + could + v1 + other word.

>>> Examples >>>

Use of Could Examples in Hindi

मै यह कर सकता था ।
I could do this.

मै तैर सकता/पाता था ।
I could swim.

मै 25kg उठा सकता था ।
I could lift 25kg.

वह चल और बोल सकती थी ।
She could walk and speak.


तुम तैर नहीं सकते थे ।
You couldn't swim.

तुम यह नहीं कर सकते थे ।
You couldn't do this.

वह गाड़ी नहीं चला सकता था ।
He couldn't drive a car.

वह चल और बोल नहीं सकती थी ।
She couldn't walk and speak.


वो बच्चा किसी से बात नहीं कर पाता था ।
That kid couldn't talk to anyone.

जब मै स्कूल में था तब मै डांस कर सकता था ।
I could dance when I was in school./
When I was in school, I could dance.

2020 में मै 8 मिनट में 25km दौड़ सकता था ।
I could run 25km in 8 minutes in 2020.

उनदिनों मै रोज 8 कप चाय पी सकता था ।
Those days, i could take 8 cups of tea daily.

वह 10 साल की उम्र में नदी में दैर सकता था ।
He could swim in the river when he was 10 years old.


जब मै 2 साल का था तब मै चल नहीं सकता था ।
I couldn't walk when I was 2 years old./
When I was 2 years old, I couldn't walk.

पिछले साल मै बहुत अच्छा फुटबॉल खेल सकता था ।
I could play football very well last year.

बचपन में मै अंग्रेजी नहीं बोल सकता था ।
I couldn't speak English in my childhood.

उनदिनों वह बहुत अच्छी अंग्रेजी बोल सकता था ।
Those days, he could speak English very well.

जब तुम 5 साल के थे तब तुम 100kg बजन नहीं उठा सकते थे ।
When you were 5 years old, you couldn't lift 100kg weight.
you couldn't lift 100kg weight when you were 5 years old.

Note :  आप यह भी कह सकते हैं कि Could का प्रयोग वैसे कार्यों को बताने के लिए किया जाता है  जिसे  हम, आप या कोई और Past में कर सकता था परंतु अब नहीं कर सकता है या फिर Past में नहीं कर सकता था परंतु अब कर सकता है तो जो Past में कर सकता था  या नहीं कर सकता था उसको बताने के लिए Could का प्रयोग किया जाता है ।


[(( Confusion : जरा यहाँ ध्यान दें ))]

अब इस वाक्य के मतलब को समझने का प्रयास करें ।

1. मै यह कर सकता था ।

इस वाक्य को दो तरह से बनाया जा सकता है क्योंकि इस तरह के वाक्यों के दो मतलब होते हैं ।

पहला मतलब : इस वाक्य का पहला मतलब यह होता है । कि Past में मै इस काम को कर सकता था यानि कि Past मे मै इस काम को कर सकने में सक्षम था या योग्य था, मेरे अंदर इस काम को करने की क्षमता या बल था । और

दूसरा मतलब : और दूसरा मतलब यह निकलता है कि Past  में मै इस काम को कर सकता था परंतु मैने किया नहीं

इसलिए यदि आप इस प्रकार के वाक्यों को पहले मतलब के अनुसार बोलते या लिखते हैं तो Could + v1 का प्रयोग होगा । और 

यदि आप दूसरे मतलब के अनुसार बोलते या लिखते हैं तब इसका अनुवाद Could have + v3 का प्रयोग करके किया जाएगा ।

मै यह कर सकता था ।

पहला मतलब : I could do this. 

दूसरा मतलब : I could have done this.


( 4 )

काश + पाता/पाती/पातें

काश + सकता/सकती/सकतें

Could का प्रयोग काश से शुरू होने वाले वाक्यों में भी किया जाता है । यानि कि वैसे वाक्य जो  काश से शुरू हो  तथा उस वाक्य के क्रिया के अंत में पाता/पाती/पातें या सकता/सकती/सकतें आदि लगा हो । तो उसका अनुवाद Could का प्रयोग करके किया जाता है । जैसे 

काश मै जा पाता ।
काश मै जा सकता ।

काश हमलोग आ पातें ।
काश हमलोग आ सकतें ।

काश मै आपकी मदद कर पाता ।
काश मै आपकी मदद कर सकता ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है 

I wish + Subject + could + v1 + other word.

काश मै जा पाता ।
काश मै जा सकता ।
I wish I could go.

काश हमलोग आ पातें ।
काश हमलोग आ सकतें ।
I wish we could come.

काश मै तुम्हें दे पाता ।
काश मै तुम्हें दे सकता ।
I wish I could give you.

काश मै तुम्हारे साथ जा पाता ।
काश मै तुम्हारे साथ जा सकता ।
I wish I could go with you.

काश मै आपकी मदद कर पाता ।
काश मै आपकी मदद कर सकता ।
I wish I could help you.

Note : I wish + Could + v1 का प्रयोग भविष्य में काश ऐसा हो पाता या हो सकता यह बताने के लिए किया जाता है । परंतु यदि

Past की बात हो रही हो कि भूतकाल में काश ऐसा हो पाता या हो सकता तब वहाँ I wish + could have + v3 का प्रयोग किया जाता है । जैसे

I wish + Subject + could have + v3 + other word.

काश मै जा पाता ।
I wish I could have go.

काश हमलोग आ पातें ।
I wish we could have come.

काश मै तुम्हें दे पाता ।
I wish I could have given you.

काश मै आपकी मदद कर पाता ।
I wish I could have helped you.

काश मै तुम्हारे साथ जा पाता ।
I wish I could have gone with you.


>>> Next Post Link >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।

--------------------------------------------------------------
Modal Auxiliary Verbs Link List
--------------------------------------------------------------

Use of Can :


Use of May :

 
--------------------------------------------------------
Time And Tense (( Post Link List ))
--------------------------------------------------------


Present Indefinite Tense का प्रयोग ।


Present Continuous Tense का प्रयोग


Present Perfect Tense का प्रयोग सीखें


Present Perfect Continuous Tense



--------------------------------------------------------
Simple Sentences ( Post Link List )
--------------------------------------------------------










इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Could का full प्रयोग सीख सकें 

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page

2. My Instagram Page

3. My Instagram Profile

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page

Thanks for visiting here