How to Use of Infinitive in Present Indefinite Tense- Its Uses of Rules, Structures, Examples in Hindi.
Infinitive का अर्थ to + v1 होता है । जैसे ( to go, to do, to come, to tell, to say, to show, to learn etc )
Infinitive का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
यहाँ Infinitive का प्रयोग वाक्य में प्रयुक्त दूसरे Verb के लिए किया जाता है यानि कि वैसे वाक्य जिनमें दो Verb होते हैं उनमें Main verb को छोड़कर जो दूसरा Verb होता है उसको infinitive के रूप में Translate किया जाता है ।
इसे एक Example से समझिये ।
1. मै वहां जाना चाहता हूँ ।
यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ हैं । ( जाना और चाहना ) जिसमें चाहना Main Verb ( मुख्य क्रिया ) है ।
इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया का अनुवाद हमेशा "v1/v5" के रूप में किया जाता है । । और जो दूसरी क्रिया होती है उसका अनुवाद Infinitive के रूप में किया जाता है । इसे नीचे दिए गए Structures में देखिए ।
Affirmative Sentences Structure :
Subject + v1/v5 + Infinitive.
Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है । जैसे
Subject + v1/v5 + to + v1.
Negative Sentences Structure √√√
Subject + don't/doesn't + v1 + infinitive.
Subject + do/does + not + v1 + infinitive.
Interrogative Sentences Structure :
Do/Does + Subject + v1 + Infinitive ?
Don't/Doesn't + Subject + v1 + infinitive ?
Do/Does + Subject + not + v1 + infinitive ?
W.H Words Question Sentences √√√
W.H + do/does + Subject + v1 + Infinitive ?
W.H + don't/doesn't + Subject + v1 + infinitive ?
W.H + do/does + Subject + not + v1 + infinitive ?
Examples : उदाहरण
💠 मै कुछ करना चाहता हूँ ।
⚡ I want to do something.
💠 मै कुछ बनना चाहता हूँ ।
⚡ I want to be something.
💠 मै अंग्रेजी सीखना चाहता हूँ ।
⚡ I want to learn english.
💠 मै आपको कुछ बताना चाहता हूँ ।
⚡ I want to tell you something.
💠 मै आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ ।
⚡ I want to show you something.
💠 वह पढना चाहती है ।
⚡ She wants to study.
💠 वे लोग तैरना पसंद करते हैं ।
⚡ They like to swim.
💠 हमलोग वहाँ जाना चाहते हैं ।
⚡ We want to go there.
💠 वह यहाँ आना चाहती है ।
⚡ She wants to come here.
💠 हमलोग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं ।
⚡ We like to play cricket.
💠 वह काम करना नहीं चाहता है ।
⚡ He doesn't want to work.
💠 क्या वह काम करना नहीं चाहती है ?
⚡ Doesn't She want to work ?
💠 क्या आपलोग पैसे कमाना चाहते हैं ?
⚡ Do you want to earn money ?
💠 वे लोग यहां आना नहीं चाहते हैं ।
⚡ They don't want to come here.
💠 वह कुछ बताना नहीं चाहता है ।
⚡ He doesn't want to tell anything.
💠 तुम क्या करना चाहते हो ?
⚡ What do you want to do ?
💠 आप क्या बनना चाहते हैं ?
⚡ What do you want to be ?
💠 तुम क्या कहना चाहते हो ?
⚡ What do you want to say ?
💠 तुम क्या बताना चाहते हो ?
⚡ What do you want to tell ?
💠 तुम क्या बोलना चाहते हो ?
⚡ What do you want to speak ?
💠 तुम पढना क्यों नहीं चाहते हो ?
⚡ Why don't you want to study ?
💠 तुम क्या देखना चाहते हो ?
⚡ What do you want to see/watch ?
💠 तुम स्कूल क्यों नहीं जाना चाहते हो ?
⚡ Why don't you want to go to School ?
[(( How + Infinitive का प्रयोग ))]
How + Infinitive का प्रयोग करना सीखिए
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जहाँ सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होता है । हालाँकि वाक्य की बनावट को देखकर ऐसा लगता है कि वहाँ Infinitive का प्रयोग होगा। परंतु ऐसा होता नहीं है । जैसे
1. मुझे तैरना आता है ।
2. मै चाय बनाना जानता हूँ ।
3. मुझे कार चलाना आता है ।
4. मै अंग्रेजी बोलना जानता हूँ ।
5. वह खाना बनाना नहीं जानती है ।
इन वाक्यों की बनावट को देखकर ऐसा लगता है कि यहाँ पर भी Main verb के बाद सीधे Infinitive का प्रयोग होगा। परंतु इन वाक्यों में सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होगा । क्योंकि
इन वाक्यों के क्रियाओं से कार्य को करने की रीति/विधि का बोध होता है । यानि कि यह बोध होता है कि अभीष्ट कार्य कैसे किया जाता है। और कोई कार्य कैसे किया जाता है इस बात को बताने के लिए How + Infinitive का प्रयोग किया जाता है ।
Note : हमें कोई कार्य करना आता है या नहीं आता है, हम कोई कार्य करना जानते हैं या नहीं जानते हैं या फिर हम कोई कार्य करना सीखते हैं कि वह कैसे किया जाता है इन सभी भावों को बताने के लिए अंग्रेजी में "How + Infinitive" का प्रयोग किया जाता है ।
Affirmative Sentences Structure :
Subject + v1/v5 + how + Infinitive.
Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है । जैसे
Subject + v1/v5 + how + to + v1.
Negative Sentences Structure √√√
Subject + don't/doesn't + v1 + how + infinitive.
Subject + do/does + not + v1 + how - infinitive.
Interrogative Sentences Structure :
Do/Does + Subject + v1 + how + Infinitive ?
Don't/Doesn't + Subject + v1 + how + infinitive ?
Do/Does + Subject + not + v1 + how + infinitive ?
W.H Words Question Sentences √√√
W.H +do/does+ Subject + v1 + how + Infinitive ?
W.H+do/does+Subject+not+v1+how+infinitive ?
W.H+don't/doesn't+Subject+v1+how+infinitive ?
Examples : उदाहरण
💠 मुझे करना आता है ।
⚡ I know how to do.
💠 मुझे तैरना आता है ।
⚡ I know how to swim.
💠 मुझे बनाना आता है ।
⚡ I know how to make.
💠 उसे ठीक करना आता है ।
⚡ He knows how to fix.
💠 मुझे खाना बनाना आता है ।
⚡ I know how to cook food.
💠 मै चाय बनाना जानता हूँ ।
⚡ I know how to prepare tea.
💠 मै अंग्रेजी बोलना सीखता हूँ ।
⚡ I learn how to speak English.
💠 मै अंग्रेजी बोलना जानता हूँ ।
⚡ I know how to speak english.
💠 वह खाना बनाना नहीं जानती है ।
⚡ She doesn't know how to cook food.
💠 उसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता है ।
⚡ He doesn't know how to speak english.
💠 क्या तुम्हें डांस करना आता है ?
⚡ Do you know how to dance ?
💠 क्या तुम्हें बाइक चलाना आता है ?
⚡ Do you know how to ride a bike ?
💠 क्या तुम इस काम को करना जानते हो ?
⚡ Do you know how to do this work ?
💠 तुम्हें कैसे गाड़ी चलाना नहीं आता है ?
⚡ How don't you know how to drive a car ?
💠 तुम्हें अंग्रेजी बोलना क्यों नहीं आता है ?
⚡ Why don't you know how to speak English ?
((( गा, गे, गी वाले वाक्य )))
----------------------------------------------
भविष्य में होने वाले पूर्व निर्धारित योजना या कार्यक्रम
How to Translate Future Planned Action in Present Indefinite Tense.
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनके अंत में 'गा, गे, गी' आदि लगे होते हैं । यानि कि क्रियाएँ सामान्य भविष्यतकाल मे रहता है। परंतु फिर भी उसका अनुवाद 'Present Indefinite Tense' मे किया जाता है । जैसे
1. मतदान कल आरंभ होगा ।
2. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।
3. मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे ।
4. परीक्षा सोमवार को शुरू होगी ।
5. शिक्षामंत्री अगले हफ्ते यहाँ आएंगे ।
इन वाक्यों के अंत में गा, गे, गी लगा हुआ है जिससे पता चलता है कि ये सभी कार्य 'Future' में होगा परंतु फिर भी ऐसे वाक्यों को Present Present Indefinite Tense में बनाया जाता है क्योंकि
सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जो पूर्व निर्धारित योजना / निर्णय / कार्यक्रम के अनुसार होने वाला हो । यानि कि जिसका होना पहले से ही निर्धारित कर लिया गया हो और जिसका होना सुनिश्चित हो। वैसी क्रियाओं का अनुवाद Present Indefinite Tense मे किया जाता है । अर्थात
सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जिसका होना पहले से ही निर्धारित/तय कर लिया गया हो और जिसके बारे में Social या Publicly बताया जा चुका हो, जो अखबार में, टीवीo मे हर जगह Announce किया जा चुका हो, वैसे सभी क्रियाओं को Present Indefinite Tense में बनाया जाता है ।
Note-इस प्रकार के वाक्यों को Present indefinite tense में बनाने से पता चलता है। कि कोई कार्य पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार होने वाला है, यदि इसे future tense में बनाया जाएगा तो भविष्य में कार्य होने की आशा ( hope ) का बोध होगा । पूर्व निर्धारित योजना का नहीं ।
इस प्रकार के कार्यों को 'Future Planned Action' बोला जाता है जो कि पूर्व निर्धारित होता है । और जिसका होना Sure होता है । जैसे
1. मतदान कल आरंभ होगा ।
> The poll starts tomorrow.
2. ट्रेन 10 बजे खुलेगी ।
> The train starts at 10 o' clock.
3. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।
> The test match starts tomorrow.
4. परीक्षा सोमवार को शुरू होगी ।
> The examination starts on Monday.
5. मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे ।
> The Chief Minister comes here tomorrow.
6. शिक्षामंत्री अगले हफ्ते यहाँ आएंगे ।
> The education minister comese here next week.
Note : ऐसे वाक्यों में Adverb of time का रहना आवश्यक होता है जैसे (अगले वर्ष, कल, सोमवार को, 10 बजे, इत्यादि)
अब सामान्य भविष्यतकाल की कुछ वैसी क्रियाओं को देखिए जो Social या Publicly बताए नहीं गए होते हैं । जो Individual होते हैं । जैसे
1. मै कल पटना जाऊँगा ।
2. वे लोग कल यहाँ आएंगे ।
3. हम अगले सप्ताह मुंबई जाएंगे ।
4. मै अगले महीने एक बाईक खरीदूँगा ।
5. वह अगले रविवार को लंदन रवाना होगा ।
इस प्रकार के वाक्यों को Present Indefinite और Future Indefinite दोनो में बनाया और बोला जा सकता हैं । बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है ।
Situation-1 : सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जो पूर्व निर्धारित हो ।, जिसे करने की योजना आप बना चुके हों, और उसे करने की तैयारी भी आप शुरू कर चुके हों, तो ऐसी स्थिति में आप ऐसे क्रियाओं को Present Indefinite Tense में बनाएंगे । जैसे
1. मै कल पटना जाऊँगा ।
> I go to Patna tomorrow.
2. मै अगले महीने एक बाईक खरीदूँगा ।
> I buy a bike next month.
3. वे लोग कल यहाँ आएंगे ।
> They come here tomorrow.
4. हम अगले सप्ताह मुंबई जाएंगे ।
> We go to Mumbai next week.
5. वह अगले रविवार को लंदन रवाना होगा ।
> He leaves for London next Sunday.
Situation-2- सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जो पूर्व निर्धारित नहीं हो । बस आपको यह बताना है कि आप भविष्य में कोई कार्य सामान्यतः करेंगे, तब इस स्थिति में आप ऐसे क्रियाओं को Future Indefinite Tense में बनाएंगे । जैसे
1. मै कल पटना जाऊँगा ।
> I shall go to Patna tomorrow.
2. हम अगले साल एक गाड़ी खरीदेंगे ।
> We shall buy a car next year.
3. मै अगले महिने दिल्ली जाऊँगा ।
> I shall go to Delhi next month.
4. वे लोग अगले हफ्ते यहाँ आएंगे ।
> They will come here next week.
5. वह कल मुझसे मिलने आएगी ।
> She will come to meet me tomorrow.
Note :- इस प्रकार के वाक्यों को यदि Present Indefinite Tense में बनाएंगे तो इससे पूर्व निर्धारित योजना/निर्णय का बोध होगा । और यदि Future Indefinite Tense में बनाएंगे तो भविष्य में कार्य होने की आशा का बोध होगा ।
We buy a car next year. ( भविष्य में कार्य होने का निर्णय/योजना )
We shall buy a car next year. ( भविष्य में कार्य होने की आशा )
[(( अब अलग अलग टाईप के वाक्यों को देखिए ))]
Present Indefinite Tense के अंतर्गत आने वाले कुछ अलग अलग Type के वाक्यों को देखिए ।
[(( Begin का प्रयोग ))]
-----------------------------------------
Type-1 :
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिससे पता चलता है कि अभीष्ट कार्य वर्तमान में किसी घटना के उपरांत शुरू होता है ।
1. तुम रोने लगती हो ।
2. वह मारने लगता है ।
3. वह चिल्लाने लगता है ।
4. वह पैसे माँगने लगती है ।
5. वे लोग शक करने लगते हैं ।
6. वे लोग सवाले पूछने लगते हैं ।
इन वाक्यों के भाव से स्पष्ट रूप पता चलता है कि अभीष्ट कार्य वर्तमान में किसी घटना के उपरांत शुरू होता है ।, अतः ऐसे वाक्यों का अनुवाद "to begin" Verb का प्रयोग करके किया जाता है ।
To begin का अर्थ होता है शुरू होना । "वह रोने लगती है ।" इसका अर्थ है कि "वह रोना शुरू कर देती है" । अतः ऐसे वाक्यो का अनुवाद नीचे दिए गए Structures के अनुसार होता है ।
Subject + begin/ begins + infinitive
Subject + don't/doesn't + begin + infinitive.
Subject + do/does + not + begin + infinitive.
Do/does + Subject + begin + infinitive.
Do/does + Subject + not + begin + infinitive.
W.H + do/does + Subject + begin + infinitive.
Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है ।
Examples :
💠 तुम रोने लगती हो ।
⚡ You begin to weep.
💠 वह मारने लगता है ।
⚡ He begins to beat.
💠 वह चिल्लाने लगता है ।
⚡ He begins to shout.
💠 वे लोग शक करने लगते हैं ।
⚡ They begin to doubt.
💠 वह पैसे माँगने लगती है ।
⚡ She begins to ask money.
💠 वे लोग सवाले पूछने लगते हैं ।
⚡ They begin to ask questions.
💠 मै रोने नहीं लगती हूँ ।
⚡ I didn't begin to weep.
💠 क्या वे लोग संदेह करने लगते हैं ?
⚡ Do they begin to doubt ?
💠 तुम क्या करने लगते हो ?
⚡ What do you begin to do ?
💠 आप क्यों चिल्लाने लगते हैं ?
⚡ Why do you begin to shout ?
💠 तुम क्या सोचने लगते हो ?
⚡ What do you begin to think ?
💠 क्या वह रोने नहीं लगती है ?
⚡ Does she not begin to weep ?
Type-2
इन वाक्यों को देखिए और समझने का प्रयास कीजिए
1. मै पढता तो हूँ ।/
1. मै पढता ही तो हूँ ।
2. मै काम करता तो हूँ ।/
2. मै काम करता ही तो हूँ ।
3. मै खाना खाता तो हूँ ।/
3. मै खाना खाता ही तो हूँ ।
ऐसे वाक्यों मे Verb ( क्रिया ) के बाद "तो या ही तो" का प्रयोग किसी कार्य व्यापार पर जोर देने के लिए किया जाता है और ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है
-------------------------------------------
Subject + do/does + v1.
-------------------------------------------
💠 मै पढता तो हूँ । I do read.
⚡ मै पढता ही तो हूँ । I do read.
💠 मै काम करता तो हूँ । I do work.
⚡ मै काम करता ही तो हूँ । I do work.
💠 मै खाना खाता तो हूँ । I do eat food.
⚡ मै खाना खाता ही तो हूँ । I do eat food.
💠 मै जाता तो हूँ । I do go.
💠 मै खाता तो हूँ । I do eat.
💠 मै लिखता तो हूँ । I do write.
💠 वह आता तो है । He does come.
💠 वे लोग मुझसे पूछते तो हैं । They do ask me.
💠 हमलोग क्रिकेट खेलते तो हैं । We do play cricket.
Type-3
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
अब कुछ ऐसे क्रियाओं को देखिए जिसे हम और आप वर्तमान में करते रहते हैं । जैसे
1. वह खेलता रहता है ।
2. मै काम करता रहता हूँ ।
3. वे लोग वहाँ बैठे रहते हैं ।
4. वह हमेशा पढती रहती है ।
5. तुम्हारा भाई हमेशा बोलता रहता है ।
ऐसे वाक्यों से यह पता चलता है कि वर्तमान मे कोई कार्य निरंतर होते रहता है या जारी रहता है । । यानि कि कर्ता काम को करते रहता है ।
मै खेलता रहता हूँ, इससे यह पता चलता है कि मै खेलने के काम को करता रहता हूँ ।
अतः वर्तमान की वैसी क्रियाएँ जिसे हम करते रहते हैं उसे go on / goes on + v4 और keep on/keeps on + v4 दोनो का प्रयोग करके बनाया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखिए ।
Structure :
------------------------------------------------------------------------
Subject + keep on/keeps on + v4 + Object.
------------------------------------------------------------------------
Subject + do/does not + keep on + v4 + Object.
------------------------------------------------------------------------
Do/Does + Sub + not + keep on + v4 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + do/does + Subject +(not)+ keep on + v4 + Object + ?
------------------------------------------------------------------------
💠 वह हमेशा झूठ बोलता रहता है ।
⚡ He always keeps on lying.
💠 तुम मुझे disturb करते रहते हो ।
⚡ You keep on disturbing me.
💠 वे लोग मुझपर हँसते रहते हैं ।
⚡ They keep on laughing at me.
💠 वह घंटो पढता रहता है ।
⚡ He keeps on studying for hours.
💠 हमलोग पूरा दिन कड़ी मेहनत करते रहते हैं ।
⚡ We keep on working hard whole day.
💠 तुम हमेशा खेलते रहते हो ।
⚡ You always keep on playing.
💠 मै सारा दिन काम करता रहता हूँ ।
⚡ I keep on working whole day.
💠 वह हमेशा पढती रहती है ।
⚡ She always keeps on studying.
💠 वह दिन भर लड़ाई करता रहता है ।
⚡ He keeps on fighting whole day.
💠 वे लोग घंटो तक वहाँ बैठे रहते हैं ।
⚡ They keep on sitting there for hours.
💠 तुम क्या करते रहते हो ?
⚡ What do you keep on doing ?
💠 तुम क्या बोलते रहते हो ?
⚡ What do you keep on speaking ?
💠 मै हमेशा खेलता नहीं रहता हूँ ।
⚡ I do not always keep on playing.
💠 क्या तुम दिन भर खेलते रहते हो ?
⚡ Do you keep on playing whole day ?
💠 क्या हमलोग घंटो काम करते नहीं रहते हैं ?
⚡ Do we not keep on working for hours ?
💠 तुम हमेशा क्या सोचते रहते हो ?
⚡ What do you always keep on thinking ?
💠 क्या वह सारा दिन वहाँ बैठा रहता है ?
⚡ Does he keep on sitting there whole day ?
Note : इस प्रकार के वाक्यों को go on/goes on का प्रयोग करके भी बनाया जाता है । इसके लिए keep के स्थान पर go लिखें । जैसे
💠 वह पढती रहती है ।
⚡ He goes on studying.
💠 वे लोग वहां बैठे रहते हैं ।
⚡ They go on sitting there.
💠 हमलोग सारा दिन काम करते रहते हैं ।
⚡ We go on working whole day.
Note :- ऐसे वाक्यों में keep के बाद on का प्रयोग कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं । यहाँ keep के बाद सीधे v4 को लिखा जा सकता है । जैसे
💠 वह पढती रहती है ।
⚡ He keeps studying.
💠 वे लोग वहां बैठे रहते हैं ।
⚡ They keep sitting there.
💠 तुम हमेशा क्या सोचते रहते हो ?
⚡ What do you always keep thinking ?
Type-4
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए । जिससे पता चलता है कि कर्ता वर्तमान में एक ही कार्य को करता रहता है, इसके अलावा कोई दूसरा काम नहीं करता है । जैसे
1. वे लोग झगड़ते ही रहते हैं ।
2. वे लोग वहाँ बैठे ही रहते हैं ।
3. वह हमेशा बोलता ही रहता है ।
4. वह दिन भर पढता ही रहता है ।
5. हमलोग काम करते ही रहते हैं ।
6. तुम सारा दिन खेलते ही रहते हो ।
ऐसे वाक्यों मे ही के प्रयोग से यह बोध होता है कि वर्तमान मे कर्ता एक ही काम को करता रहता है । इसके अलावा और कोई दूसरा काम नहीं करता है ।
वह पढता ही रहता है ।-- इस वाक्य का अर्थ यह है कि वह सिर्फ पढने के काम को ही करता रहता है इसके अलावा वह कोई दूसरा काम नहीं करता । अतः इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।
Structure :
-----------------------------------------------------------------------
Subject + do/does + nothing + but + v1.
-----------------------------------------------------------------------
Do/Does + Sub + do + nothing + but + v1 + ?
-----------------------------------------------------------------------
W.H+do/does+Sub + do + nothing + but + v1 ?
-----------------------------------------------------------------------
💠 मै पढाता ही रहता हूँ ।/
💠 मै पढाने के सिवा कुछ नहीं करता हूँ ।/
💠 मै पढाने के अलावा कुछ नहीं करता हूँ ।
⚡ I do nothing but teach.
💠 हमलोग काम करते ही रहते हैं ।
⚡ We do nothing but work.
💠 वे लोग झगड़ते ही रहते हैं ।
⚡ They do nothing but quarrel.
💠 वे लोग वहाँ बैठे ही रहते हैं ।
⚡ They do nothing but sit there.
💠 वह हमेशा बोलता ही रहता है ।
⚡ He always does nothing but speak.
💠 मै पढाता ही रहता हूँ ।
⚡ I do nothing but teach.
💠 वह सोता ही रहता है ।
⚡ He does nothing but sleep.
💠 तुम सारा दिन खेलते ही रहते हो ।
⚡ You do nothing but play whole day.
💠 वह दिन भर पढता ही रहता है ।
⚡ He does nothing but study whole day.
💠 वह फोन पर बात करता ही रहता है ।
⚡ He does nothing but talk on the phone.
💠 क्या आपलोग काम करते ही रहते हैं ?
⚡ Do you do nothing but work ?
💠 आपलोग क्या करते ही रहते हैं ?
⚡ What do you do nothing but do ?
💠 क्या वे लोग वहां बैठे ही रहते हैं ?
⚡ Do they do nothing but sit there ?
💠 वह क्यों रोती ही रहती है ?
⚡ Why does she do nothing but weep ?
💠 वे लोग क्यों वहां बैठे ही रहते हैं ?
⚡ Why do they do nothing but sit there ?
[(( अध्याय ))]
-----------------------------------
((( Exercise with Answer )))
Present Indefinite Tense Exercises in Hindi - 100 Sentences of Present Indefinite Tense.
Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है
Exercise-1 Present Indefinite Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.
1. मुझे पता है ।
2. मै सब जानता हूँ ।
3. मुझे ऐसा लगता है ।
4. मै वहाँ कभी कभी जाता हूँ ।
5. वे लोग अक्सर यहां आते हैं ।
6. वे लोग इस बात को जानते हैं ।
7. मै तुम्हारी परेशानी समझता हूँ ।
8. मुझे सब पता है ।
9. मै रोज चाय पीता हूँ ।
10. मुझे अंग्रेजी आती है ।
11. मै कुछ और करना चाहता हूँ ।
12. मै अपना काम स्वयं करता हूँ ।
13. मै उसके बारे में सब जानता हूँ ।
14. वह हमेशा दूसरों की मदद करता है ।
15. मेरा मतलब है ।
16. मैच कल आरंभ होगा ।
17. उसे ठीक करना आता है ।
18. उसे खाना बनाना आता है ।
19. मुझे बाईक चलाना आता है ।
20. मुझे अंग्रेजी बोलना आता है ।
21. परीक्षा सोमवार को शुरू होगी ।
22. तुम रोने लगते हो ।
23. वह चिल्लाने लगती है ।
24. वह पैसे मांगने लगती है ।
25. वे लोग शक करने लगते हैं ।
26. वे लोग बहस करने लगते हैं ।
27. वे लोग मुझपर हंसते रहते हैं ।
28. मै सारा दिन काम करता रहता हूँ ।
29. मै जाता तो हूँ ।
30. वे लोग आते तो हैं ।
31. वह काम करता तो है ।
32. मै तैरना सीखना चाहता हूँ ।
33. हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं ।
34. मै आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ ।
35. मै अंग्रेजी बोलना सीखना चाहता हूँ ।
36. मै यह काम करना सीखना चाहता हूँ ।
37. मै उसके बारे में सब जानना चाहता हूँ ।
38. मै आपलोगों को कुछ बताना चाहता हूँ ।
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
पता होना/जानना : know
कभी कभी : Sometimes
अक्सर : often
इस बात : this matter
परेशानी : Problem
समझना : Understand
सब : Everything
चाय पीना : Take tea
कुछ और : Something else
चाहता : want
उसके बारे मे : about him
हमेशा : always
दूसरों : Others
मतलव : Mean
कल : Tomorrow
आरंभ होना : Start
ठीक करना : Fix
खाना बनाना : Cook food
बाईक चलाना : Ride a bike.
बोलना : Speak
सोमवार को : on Monday
रोना : Weep
चिल्लाना : Shout
पैसे मांगना : ask money
शक करना : Doubt
बहस करना : Arque
सारा दिन : Whole day
सीखना : Learn
कुछ : Something
पूछना : Ask
दिखाना : Show
बताना : Tell
Exercise-1 ka Answer :
1. I know.
2. I know everything.
3. I think so.
4. Sometimes I go there.
5. They often come here.
6. They know this matter.
7. I understand your problem.
8. I know everything.
9. I take tea daily.
10. I know English.
11. I want to do something else.
12. I do my work myself.
13. I know everything about him.
14. He always helps others.
15. I mean.
16. The match starts tomorrow.
17. He knows how to fix.
18. She knows how to cook food.
19. I know how to ride a bike.
20. I know how to speak English.
21. The examination starts on Monday.
22. You begin to weep.
23. She begins to shout.
24. She begins to ask money.
25. They begin to doubt.
26. They begin to argue.
27. They keep on laughing at me.
28. I keep on working whole day.
29. I do go.
30. They do come.
31. He does work.
32. I want to learn how to swim.
33. We want to ask you something.
34. I want to show you something.
35. I want to learn how to speak English.
36. I want to learn how to do this work.
37. I want to know everything about him.
38. I want to tell you something.
Exercise-2 Present Indefinite Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.
39. मुझे नहीं पता है ।
40. मुझे ऐसा नहीं लगता ।
41. तुम कुछ नहीं जानते हो ।
42. तुम्हें कुछ नहीं मालूम/पता है ।
43. वे लोग इस बात को नहीं जानते हैं ।
44. मुझे अंग्रेजी नहीं आती है ।
45. उसे खाना बनाना नहीं आता है ।
46. आप मेरी परेशानी नहीं समझते ।
47. मुझे बाईक चलाना नहीं आता है ।
48. मुझे अंग्रेजी बोलना नहीं आता है ।
49. वे लोग यहाँ नहीं रहते हैं ।
50. मै कुछ सुनना नहीं चाहता हूँ ।
51. वह कुछ बताना नहीं चाहता है ।
52. वे लोग यहाँ आना नहीं चाहते हैं ।
53. मै तुम्हें गुमराह करना नहीं चाहता ।
54. मै उसे नहीं पहचानता हूँ ।
55. वे लोग मुझे नहीं पहचानते हैं ।
56. तुम मेरी परेशानी नहीं समझते हो ।
57. वे लोग इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं ।
58. तुम उनलोगों के बारे में कुछ नहीं जानते हो ।
59. मै तुमसे बहस करना नहीं चाहता हूँ ।
60. वे लोग हमारी मदद करना नहीं चाहते हैं ।
61. मै कुछ नहीं जानता मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए ।
62. वह मेरे बारे में कुछ नहीं जानता है पर मै उसके बारे में सब जानता हूँ ।
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
पता होना : know
ऐसा : so
जानना/मालूम होना : know
कुछ : anything
इस बात को : this matter
खाना बनाना : cook food
समझना : understand
बाईक चलाना : ride a bike
रहना : live
चाहता : want
बताना : tell
गुमराह : mislead
पहचानना : recognize
इस बारे में : about this
बहस करना : argue
मदद करना : help
Exercise-2 ka Answer :
39. I don't know.
40. I don't think so.
41. You don't know anything.
42. You don't know anything.
43. They don't know this matter.
44. I don't know English.
45. She doesn't know how to cook food.
46. You don't understand my problem.
47. I don't know how to ride a bike.
48. I don't know how to speak English.
49. They don't live here.
50. I don't want to hear anything.
51. He doesn't want to tell anything.
52. They don't want to come here.
53. I don't want to mislead you.
54. I don't recognize him.
55. They don't recognize me.
56. You don't understand my problem.
57. They don't know anything about this.
58. You don't know anything about them.
59. I don't want to argue with you.
60. They don't want to help us.
61. I don't know anything I want my money back.
62. He doesn't know anything about me but I know everything about him.
Exercise-3 Present Indefinite Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.
63. क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता है ?
64. क्या वे लोग यहां नहीं रहते हैं ?
65. क्या वह अक्सर यहां आती है ?
66. क्या वे लोग इस बात को जानते हैं ?
67. क्या तुम कुछ और करना चाहते हो ?
68. क्या तुम उसके बारे में कुछ भी जानते हो ?
69. क्या तुम्हें तैरना आता है ?
70. क्या तुम्हें अंग्रेजी नहीं आती है ?
71. क्या तुम्हें कुछ भी नहीं आता है ?
72. क्या आपको अंग्रेजी बोलना आता है ?
73. क्या आपलोग कभी झूठ नहीं बोलते हैं ?
74. क्या आपलोग बहुत सारे पैसे कमाना चाहते हैं ?
75. क्या तुम्हें ऐसा लगता है ?
76. क्या तुम्हें ऐसा नहीं लगता है ?
77. क्या तुम कुछ कहना चाहते हो ?
78. क्या वह कहीं और जाना चाहती है ?
79. क्या तुम्हें खाना बनाना नहीं आता है ?
80. क्या वे लोग आपकी मदद करना नहीं चाहते हैं ?
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
दिखाई देना : see
रहना : live
अक्सर : often
इस बात को : this matter
कुछ और : something else
चाहता : want
उसके बारे में : about him
कुछ भी : anything
तैरना : swim
कभी : ever
कभी नहीं : never
झूठ बोलना : tell a lie
बहुत सारे पैसें : lots of money
कमाना : earn
ऐसा : so
कुछ : something
कहीं और : somewhere else
खाना बनाना : cook food
मदद करना : help
Exercise-3 ka Answer :
63. Don't you see ?
64. Don't they live here ?
65. Does she often come here ?
66. Do they know this matter ?
67. Do you want to do something else ?
68. Do you know anything about him ?
69. Do you know how to swim ?
70. Don't you know English ?
71. Don't you know anything ?
72. Do you know how to speak English ?
73. Do you never tell a lie ?
74. Do you want to earn lots of money ?
75. Do you think so ?
76. Don't you think so ?
77. Do you want to say something ?
78. Does she want to go somewhere else ?
79. Don't you know how to cook food ?
80. Do they not want to help you ?
Exercise-4 Present Indefinite Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi.
81. तुम क्या चाहते हो ?
82. तुम क्या कहना चाहते हो ?
83. तुम क्या करना चाहते हो ?
84. तुम पढना क्यों नहीं चाहते हो ?
85. तुम्हें क्या लगता है ?
86. तुम्हें ऐसा क्यों लगता है ?
87. आप क्या कहना चाहते हैं ?
88. वे लोग कब सच बोलते हैं ?
89. तुम उसके बारे में क्या जानते हो ?
90. तुम अच्छे से काम क्यों नहीं करते हो ?
91. तुम क्या करने लगते हो ?
92. तुम क्या सोचने लगते हो ?
93. तुम क्यों बहस करने लगते हो ?
94. तुम क्यों मुझे मारना चाहते हो ?
95. तुम वहां बार बार क्यों जाती हो ?
96. आप मेरी परेशानी क्यों नहीं समझते ?
97. तुम वहां क्या करते हो ?
98. तुम उसे कैसे जानते हो ?
99. वे लोग कैसे तुम्हें नहीं पहचानते हैं ?
100. तुम क्यों उससे मिलने जाना चाहती हो ?
101. तुम अंग्रेजी क्यों नहीं सीखना चाहते हो ?
102. आपलोग पुनः कोशिश क्यों नहीं करते हो ?
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
क्या : what
चाहता : want
कहना : say
करना : do
पढना : study
ऐसा : so
क्यों : why
कब : when
सच बोलना : speak the truth
उसके बारे में : about him
अच्छे से : properly
काम करना : work
सोचना : think
बहस करना : argue
मारना : kill
बार बार : again and again
परेशानी : problem
समझना : understand
कैसे : how
जानना : know
पहचानना : recognize
सीखना : learn
पुनः : again
कोशिश करना : try
Exercise-4 ka Answer :
81. What do you want ?
82. What do you want to say ?
83. What do you want to do ?
84. Why don't you want to study ?
85. What do you think ?
86. Why do you think so ?
87. What do you want to say ?
88. When do they speak the truth ?
89. What do you know about him ?
90. Why don't you work properly ?
91. What do you begin to do ?
92. What do you begin to think ?
93. Why do you begin to argue ?
94. Why do you want to kill me ?
95. Why do you go there again and again ?
96. Why don't you understand my problem ?
97. What do you do there ?
98. How do you know him ?
99. How don't they recognize you ?
100. Why do you want to go to meet him ?
101. Why don't you want to learn English ?
102. Why don't you try again ?
>>> Next Post Link ↓ >>>
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिया गया हैं । आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ↓
🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿
Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿
यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
🌿 Spoken English Words सीखियें 🌿
यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
♻️ Spoken English सीखियें ♻️
यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।
------------------------------------------------------------------------
इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।
अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर "'Present Indefinite Tense'" का full प्रयोग सीख सकें ।
Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Thanks For Visiting Here🙏
46 Comments
Very useful information on this website 🤓☺️😇
ReplyDeleteThanks for your opinion,
DeleteThanks sri
Deleteबहुत बहुत शुक्रिया भाई भाई आपका इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए ईश्वर आपको कामयाब करें
ReplyDeleteमेरी सुभकामना आपके साथ हैं।☺️
Thanks a lot, Thank you
DeleteYes very useful information this website
DeleteThanks for your opinion.
DeleteThank you sir ji....
ReplyDeleteWelcome
DeleteThank you so much ❤
ReplyDeleteItna easy way mai explain , or itna sara stuff provide krne ke liye
Thanks for your opinion.
DeleteThanks bro
ReplyDelete😀😎😃
DeleteBahot hi detailed janakari di hain aapne. Thank You.
ReplyDeleteThanks for your opinion.
DeleteSuper ❣️ sir
ReplyDelete😀😃😎
DeleteWonderful teaching style sir. Excellent...
ReplyDeleteThanks for your opinion.
DeleteThank you so much
ReplyDeleteThanks 🙏
ReplyDeleteDir ya mam
Really very useful Post thanku so much for your efforts 🙏🙏
ReplyDeleteThanks for your opinion.
DeleteThanks creater
ReplyDeleteItni acchi information sayad hi kishi website me mili hogi, one of the best grammar website.
Thanks for given me important information
Thanks you,
DeleteThanks for your opinion.
Thank you so much sir for present indefinite tense ko itni accha se samjhane ke lea
ReplyDeleteThanks for your opinion.
DeleteGoogal se best kuch nahi ho sakta.
ReplyDeleteBahut hi useful hai ye information Thank you sir 😊😊😊
ReplyDeleteThanks for your opinion.
DeleteI have never seen such types of explanation of tenses. It is amazing. I request you to add more topics on grammar. I am learning English that you describe.I will wait until you don't update.
ReplyDeleteThanks
Thank you soo much sir
ReplyDeleteWow aapko bahut bahut sukriya
ReplyDeleteWow aapko bahut bahut sukriya
ReplyDeleteI have never seen
ReplyDeleteThanks 🙏
ReplyDeleteSir, parts of speech ka bhi ak article post kijiye
ReplyDeleteOk, हम कोशिश करेंगे, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा ।
DeleteMost extraordinary articles , never I forget your contributions in these chapters.
ReplyDeleteSir मैं भी एक टीचर हूं। आपके कंटेंट से मैं बच्चो को ज्यादा और डिटेल्स में जानकारी दे पाता हूं। बहुत शुक्रिया सर।
ReplyDeleteThank you,
Deleteमुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको मेरे कंटेंट से डिटेल्स मे जानकारी मिली । और आप सभी चीजें full details मे समझ पाएँ ।
Thanks for your opinion 🙏
Nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteSir ham cycle se school jate hai ka tino sentence in present indefinite tense
ReplyDeleteVery very beneficial.
ReplyDeletebetter english
ReplyDeleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।