संक्षिप्त विवरण ::- इस पोस्ट में Past Continuous Tense की पूरी जानकारी दी गई है। जैसे कि इस Tense का प्रयोग कब किया जाता है। इस Tense के वाक्यों की 'पहचान' क्या होती है । इसके 'Basic points' कौन कौन से हैं । तथा इस Tense के वाक्यों को - हिन्दी से अंग्रेजी में 'Translate' करने के  कौन कौन से Rules और Structures होते हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Type ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Words Sentences etc ) के ढेर सारे 'Examples और Exercises' भी दिए गए हैं, ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सके ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓

Past Continuous Tense All Uses of Rules, Structures, Examples and Exercises in Hindi to English.

Past-Continuous-Tense

[(( Basic Points ))]
--------------------------------------

Past Continuous Tense की महत्वपूर्ण Basic Points को देखिए ।

Hints : :- किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके  Basic Points को सीखना आवश्यक होता है। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लीजिए' और फिर बाकी चीजों को पढिये । ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।

Past Continuous Tense का दूसरा और हिंदी नाम क्या होता है ?

Past Continuous Tense को हिंदी में अपूर्ण भूतकाल कहा जाता है यानि कि इसका हिंदी नाम अपूर्ण भूतकाल होता है । तथा इसका दूसरा नाम Past Imperfect Tense होता है ।

Past Continuous Tense में कौन कौन से Helping verb का प्रयोग होता है ?

Helping verb ( सहायक क्रिया ) :- इस Tense मे Helping Verb के रूप में "Was और Were" का प्रयोग किया जाता है । 

Was का प्रयोग : Was का प्रयोग First Person ( I ) और Third Person Singular Number (He, She, It, Name) के साथ किया जाता है। 

1. It was

2. He was

3. She was

4. Ram was

5. Neha was

6. This boy was

7. That girl was

8. My father was

9. Your friend was

Were का प्रयोग : Were का प्रयोग first Person Plural Number ( We ) Second Person (You) और Third Person Plural Number (They) के साथ किया जाता है 

1. We were

2. You were

3. They were

4. I and you were

5. These girls were

6. Those boys were

7. My brothers were

8. Your friends were

9. Ram and Shyam were

Past Continuous Tense में Verb के कौन से form का प्रयोग होता है ?

Main Verb ( मुख्य क्रिया ) ::- इस Tense में Main Verb के रूप में Verb के forth form ( v4 यानि कि ing form ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे - 

Going, Coming, Thinking, Trying, Eating etc

● Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ?

Subject ( कर्ता ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । या फिर  यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करने'वाला होता है उसे ही Subject कहा जाता है । जैसे

1. वो काम कर रही थी ।  She was working.
2. हमलोग कोशिश कर रहे थें ।  We were trying.
3. आप कहाँ जा रहे थें ।  Where were you going.
4. वे लोग क्रिकेट खेल रहे थें They were playing cricket.
5. मै तुम्हारा इंतजार कर रहा था ।  I was waiting for you.

इन वाक्यों में वो, हमलोग, आप, वे लोग, मै ये सभी Subject ( कर्ता ) हैं । क्योंकि इन वाक्यों में ये सभी क्रिया ( आना, कोशिश करना, काम करना, जाना, खेलना ) का संपादन करते हैं यानि कि इन कामों को स्वयं करते हैं । यहाँ पर ये सभी Doer of the action हैं ।

● Verb ( क्रिया ) किसे कहते हैं ?

Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( जाना, आना, कोशिश करना, पूछना, खेलना इत्यादि )

1. वह काम कर रही थी ।  She was working.
2. हमलोग कोशिश कर रहे थें ।  We were trying.
3. आप कहाँ जा रहे थें ।  Where were you going.
4. वे लोग क्रिकेट खेल रहे थें They were playing cricket.
5. मै तुम्हारा इंतजार कर रहा था ।  I was waiting for you.

यहाँ पर ( काम करना, कोशिश करना, जाना, खेलना, इंतजार करना ) Verb हैं क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया जा रहा है ।

● Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ?

Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे

1. मै उसकी मदद कर रहा था ।  I was helping him.
2. वह कहानी लिख रहा था ।  He was writing a story.
3. वह सच्चाई बता रहा था ।  He was telling the truth.
4. वह मुझे disturb कर रहा था He was disturbing me.
5. वे लोग क्रिकेट खेल रहे थें They were playing cricket.

यहाँ 'उसकी, सच्चाई, कहानी, मुझे तथा क्रिकेट' Object है क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ रहा है । जैसे

1. मै उसको पढा रहा था । I was teaching him.

इस वाक्य में 'मै' Subject हूँ क्योंकि मै पढाने का काम कर रहा था । तथा पढाना एक क्रिया है। और मै पढा किसको रहा था तो मै उसको पढा रहा था । 

यानि पढाने का काम उस पर किया जा रहा था । यानि कि क्रिया पढाना का असर उसपर पड़ रहा था, इसलिए वह Object हो गया । इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।

Past Continuous Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ?

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी एक के अनुसार हो सकते हैं यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार 'लिखे या बोले' जा सकते हैं

Subject + was/were + v4.

Subject + was/were + v4 + Object.

Subject + was/were + not + v4 + Object.

Was/Were + Subject + (not) + v4 + Object ?

W.H + was/were + Subject + (not) + v4 + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Where, Why, When, Who, Whom etc 

Note :- v4 का मतलब Verb का forth form अर्थात ing form होता है। जैसे : Going, eating, Trying, Coming etc

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यो के क्रियाओं के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, रहे थें इत्यादि इसी प्रकार से लगे होते हैं । तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि कार्य भूतकाल में किसी समय हो रहा था अर्थात जारी था । जैसे

1. वे लोग जा रहे थें ।     They       were    going.
                              Subject     were       v4                           
2. मै उसकी मदद कर रहा था ।
                                I         was    helping     him.
                          Subject  was       v4        Object

3. मै उसे disturb नहीं कर रहा था ।  
                   I        was    not   disturbing     him.
            Subject  was   not          v4          Object

4. तुम क्या कर रहे थे ? What  were     you    doing  ?
                                  W.H   were Subject    v4   ?

5. क्या तुम उसे पीट नहीं रहे थे ?  
              Were       you     not   beating     him    ?
              Were  Subject  not       v4      Object  ?

वह झूठ बोल रहा था ।  He was telling a lie.
तुम क्या कह रहे थे ?  What were you saying ?
आप कहाँ जा रहे थे ?   Where were you going ?
वह कुछ नहीं कर रहा था ।  He was not doing anything.
वे लोग कहीं जा रहे थे ।  They were going somewhere.
क्या तुम कुछ कर रहे थे ?  Were you doing something?
क्या आप कहीं जा रहे थे ? Were you going somewhere ?

Past Continuous Tense का प्रयोग कब किया जाता है ?

Past Continuous Tense की क्रियाओं से यह पता चलता है कि भूतकाल ( Past ) में कोई कार्य हो रहा था अर्थात जारी था   
Concept :- Past Continuous Tense का मुख्य प्रयोग ऐसे कार्यों को बताने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में किसी समय हो रहा था अर्थात जारी था

यदि हमें 'Past' की किसी ऐसे कार्य के बारे मे बताना हो, जो कि भूतकाल में किसी समय हो रहा था यानि जारी था अर्थात वह कार्य पूर्ण नहीं हुआ था ।, तो फिर उस क्रिया का अनुवाद Past Continuous Tense मे किया जाएगा । जैसे

1. वह खाना बना रही थी । 
> She was cooking food.

2. मै तुम्हारा इंतजार कर रहा था ।  
> I was waiting for you.

3. हमलोग अपना काम कर रहे थे ।
> We were doing our work.

4. तुम कुछ कर रहे थे ।  
> You were doing something.

5. वे लोग कहीं जा रहे थे ।  
> They were going somewhere.

Note :- अगर ऐसे वाक्यो मे समयसूचक शब्द + से ( जैसे "एक घंटो से,, 9 बजे से, मंगलवार से, 2005 ईo से" इत्यादि ) लगा रहे तो उन क्रियाओं का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense के उपयुक्त Verb द्वारा किया जाएगा । जैसे

1. मै पढ रहा था ।  I was reading.
2. मै दो वर्षो से पढ रहा था ।  I had been reading for two years. 


यहाँ दूसरे वाक्य मे 'दो वर्षो से' आने के कारण Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग हुआ है ।। यहाँ ध्यान रहे कि समयसूचक शब्द के साथ से का लगा होना आवश्यक है। अर्थात समयसूचक शब्द + से होना चाहिए ।


[(( Rules ))]
-------------------------------------
((( Structure और Examples )))

Past Continuous Tense Affirmative Sentences Uses of Rules Structures Examples in Hindi.

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. वो झूठ बोल रहा था ।
2. मै कुछ सोच रहा था ।
3. वे लोग कहीं जा रहे थे ।
4. वह कल मुझे घूर रहा था ।
5. हमलोग अपना काम कर रहे थे ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार was/were में से किसी एक को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है ।

(4) और फिर Object को लिखा जाता है। तथा वाक्य के अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखिए । 

-----------------------------------------------------------------------
Subject + was/were + v4 + Object.
-----------------------------------------------------------------------

[(( Examples ))]

Past Continuous Tense Affirmative Sentences Examples in Hindi :

वह सो रहा था ।  
He was sleeping.

मै खाना खा रहा था ।  
I was eating food.

वह झूठ बोल रही थी ।  
She was telling a lie.

वे लोग झगड़ कर रहे थे ।   
They were quarreling.

मै उनलोगों की मदद कर रहा था ।
I was helping them.

वे लोग हमारा इंतजार कर रहे थे ।  
They were waiting for us.


मै उससे बात कर रहा था ।
I was talking to him.

वह खाना बना रही थी । 
She was cooking food.

मै तुम्हारा इंतजार कर रहा था ।  
I was waiting for you.

हमलोग अपना काम कर रहे थे ।
We were doing our work.

तुम कुछ कर रहे थे ।  
You were doing something.

वे लोग कहीं जा रहे थे ।  
They were going somewhere.


वह गाली दे रहा था ।
He was abusing.

मै तुम्हारे यहाँ आ रहा था ।  
I was coming to you.

वह मुझे धोखा दे रही थी ।
She was cheating me.

वह मुझे disturb कर रहा था ।
He was disturbing me.

मै कुछ सोच रहा था ।  
I was thinking something.

वह कल मुझे घूर रहा था ।
He was staring at me yesterday.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Negative Sentences )))

Past Continuous Tense ke Negative Sentences Uses of Rules Structures Examples in Hindi.

अब ऐसे वाक्यों को देखिए जिनमे नहीं लगा रहता है ।

1. राज पढ नहीं रहा था ।
2. मै झूठ नहीं बोल रहा था ।
3. वो कुछ नहीं कर रहा था ।
4. वह सच नहीं बोल रहा था ।
5. वे लोग काम नहीं कर रहे थें ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार was/were में से किसी एक को लिखा जाता है फिर Not को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है ।

(4) और फिर Object को लिखा जाता है। तथा वाक्य के अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें 

-----------------------------------------------------------------------
Subject + was/were + not + v4 + Object.
-----------------------------------------------------------------------

[(( Examples ))]

Past Continuous Tense Negative Sentences Examples in Hindi :

मै झगर नहीं रहा था ।   
I was not quarrelling.

मै झूठ नहीं बोल रहा था ।  
I was not telling a lie.

वे लोग काम नहीं कर रहे थें ।    
They were not working.

वह कुछ नहीं कर रहा था ।  
He was not doing anything.

वह सच नहीं बोल रहा था ।     
He was not speaking the truth.


मै उन्हें परेशान नहीं कर रहा था ।  
I was not vexing him.

मै आपका पीछा नहीं कर रहा था । 
I was not following you.

मै कुछ नहीं कर रहा था । 
I was not doing anything.

मै कहीं नहीं जा रहा था ।  
I was not going anywhere.

वह मुझसे कुछ नहीं पूछ रहा था ।  
He was not asking me anything.


वह सो नहीं रहा था । 
He was not sleeping.

मै उसे disturb नहीं कर रहा था   
I was not disturbing him.

मै कुछ सोच नहीं रहा था ।  
I was not thinking anything.

वह मझे कुछ नहीं बता रहा था ।  
He was not telling me anything.

मै उसे कुछ नहीं बोल रहा था ।  
I was not speaking him anything.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

Interrogative Sentences Uses of Rules, Structures, Examples etc in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

1. क्या तुम कुछ कर रहे थे ?
2. क्या वो कुछ पूछ रहा था ?
3. क्या आप कहीं जा रहे थे ?
4. क्या वह झूठ बोल रहा था ?
5. क्या वे लोग काम नहीं कर रहे थें ।

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject के अनुसार Was/Were में से किसी एक को लिखा जाता है फिर Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है ।

(3) फिर Object को लिखा जाता है । तथा वाक्य के अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(4) और यदि वाक्य में नहीं लगा हो तो Not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखिए ।

-----------------------------------------------------------------------
Was/Were + Subject + v4 + Object ?
-----------------------------------------------------------------------
Was/Were + Subject + not + v4 + Object ?
-----------------------------------------------------------------------

[(( Examples ))]

Past Continuous Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi : 

क्या वह झूठ बोल रहा था ?  Was he telling a lie ?
क्या तुम कुछ कर रहे थे ?  Were you doing something ?
क्या वो कुछ पूछ रहा था ?  Was he asking something ?
क्या आप कहीं जा रहे थे Were you going somewhere ?
क्या वे लोग काम नहीं कर रहे थें  Were they not working ?

क्या वर्षा हो रही थी ?  Was it raining ?
क्या तुम सो रहे थे ?  Were you sleeping ?
क्या तुम लड़ नहीं रहे थे ?  Were you not fighting ?
क्या तुम उसे पीट नहीं रहे थे ?  Were you not beating him ?
क्या वे लोग दोबारा कोशिश कर रहे थें ?  Were they trying again ?

क्या वह ठग नहीं रहा था ?  Was he not cheating ?
क्या मै काम नहीं कर रहा था ?  Was I not working ?
क्या वे लोग अपना काम नहीं कर रहे थें ?    Were they not doing their work ?
क्या वह अंग्रेजी बोल रहा था ? Was he speaking english ?
क्या वह झूठ नहीं बोल रहा था ?  Was he not telling a lie ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))

W.H Question Sentences of Past Continuous Tense ke Uses of Rules, Structures, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप (हाँ या ना) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. तुम क्या कर रहे थे ?
2. तुम क्या सोच रहे थे ?
3. तुम वहाँ क्या कर रहे थे ।
4. तुम झूठ क्यों बोल रहे थे ।
5. वे लोग काम क्यों नहीं कर रहे थे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार was/were में से किसी एक को लिखा जाता है फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के fourth ( v4 ) को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है । तथा वाक्य के अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(5) और यदि वाक्य में नहीं लगा हो तो Not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

------------------------------------------------------------------------
W.H + was/were + Subject + v4 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + was/Were + Subject ++ v4 + Object?
------------------------------------------------------------------------


[(( Examples ))]

Past Continuous Tense W.H Question Sentences Examples in Hindi : 

तुम क्या कह रहे थे ?  What were you saying ?
तुम क्यों हँस रहे थे ?  Why were you laughing ?
आप कहाँ जा रहे थे ?   Where were you going ?
कल तुम क्या पूछ रहे थे ?  What were you asking yesterday ?
वे लोग तुम्हें क्यों पीट रहे थें ?  Why were they beating you ?

वह क्यों रो रही थी ?  Why was she weeping ?
वह कहाँ जा रहा था ?     Where was he going ?
तुम क्यों चिल्ला रहे थे ?  Why were you shouting ?
तुम क्यो झगर रही थी ?     Why were you quarrelling ?
आप मुझे क्यों बुला रहे थें ?  Why were you calling me ?

तुम क्या कर रहे थे ?  What were you doing ?
तुम क्या सोच रहे थे ?  What were you thinking ?
तुम वहाँ क्या कर रहे थे ?  What were you doing there ?
तुम झूठ क्यों बोल रहे थे ?  Why were you telling a lie ?
वे लोग काम क्यों नहीं कर रहे थे ??     Why were they not working ?
वे लोग तुम्हें क्यों खोज रहे थे ?  Why were they looking for you ?


((( Infinitive का प्रयोग )))

Infinitive का अर्थ to + v1 होता है। जैसे ( to go, to eat, to read, to laugh etc )

अब ऐसे वाक्यों को देखे जिसमें दो क्रियाएँ होती है । जैसे

1. वह तुम्हें ठगने की कोशिश कर रहा था ।
2. मै तुम्हें ठगने की कोशिश नहीं कर रहा था ।
3. क्या वो तुम्हें ठगने की कोशिश कर रहा था ।
4. वह कैसे तुम्हें ठगने की कोशिश कर रहा था ।

यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ ( ठगना और कोशिश करना ) हैं ।

इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया का अनुवाद ( v4 ) के रूप मे किया जाता है। तथा वाक्य मे प्रयुक्त दूसरी क्रिया का अनुवाद Infinitive के रूप में किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

Subject + was/were + v4 + Infinitive + ......

Subject +was/were+ not + v4 + Infinitive + .....

Was/Were+Subject+(not)+v4+ Infinitive + ....?

W.H Word + Was/Were + Subject + (not) + v4 + Infinitive + ......?

Note : Infinitive के स्थान पर to + v1 का प्रयोग करना है ।

Examples :

मै खेलने जा रहा था ।  
I was going to play.

मै काम करने जा रहा था ।  
I was going to work.

मै उसे जान से मारने जा रहा था 
I was going to kill him.

हम पढने जा रहे थे ।  
We were going to study.


वह मुझसे मिलने आ रहा था ।   
He was coming to see me.

मै उससे मिलने जा रहा था ।    
I was going to see/meet him.

वह परीक्षा देने जा रहा था ।  
He was going to appear at the exam.


वह तुम्हें ठगने की कोशिश कर रहा था ।    
He was trying to cheat you.

मै तुम्हें ठगने की कोशिश नहीं कर रहा था
I was not trying to cheat you.

क्या वह तुम्हें मारने की कोशिश कर रहा था ।  
Was he trying to kill you ?

मै उसकी मदद करने की कोशिश कर रहा था ।    
I was trying to help him.


तुम क्या करने जा रहे थे ?   
What were you going to do ?

तुम क्या करने की कोशिश कर रहे थे ?   
What were you trying to do ?

वह तुम्हे क्या करने को कह रहा था ? 
What was he saying you to do ?

हम उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे ।    
We were trying to make him understand.

Note : ऊपर Examples मे कुछ ऐसे भी वाक्य दिए गए हैं । जिनमे going to का प्रयोग किया गया है । क्योंकि उसको भी बनाने का नियम Same इसी प्रकार का ही होता है ।


((( How + Infinitive का प्रयोग )))

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जहाँ सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होता है । हालाँकि वाक्य की बनावट को देखकर लगता है कि वहाँ Infinitive का प्रयोग होगा, परंतु ऐसा होता नहीं है । जैसे

1. मै अंग्रेजी बोलना सीख रहा था। I was learning how to speak english.

यहाँ इस वाक्य से कार्य को करने की रीति/विधि का बोध होता है। यानि कि यह बोध होता है कि अभीष्ट कार्य कैसे किया जाता है । अतः इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद How + Infinitive के द्वारा किया जाता है । नीचे दिए गए Structures को देखें । 

Subject + was/were + v4 + How + Infinitive + ......

Subject+was/were+not+ v4 + How + Infinitive + ..... 

Was / Were + Subject + ( ( not ) ) + v4 + How + Infinitive + .....?

W.H Word + Was/Were + Subject + (not) + v4 + How + Infinitive + ......?

Note : Infinitive के स्थान पर to + v1 का प्रयोग करना है ।

Examples :

हम काम करना सीख रहे थे ।  
We were learning how to work.

मोहन तैरना सीख रहा था। 
Mohan was learning how to swim.

वह चाय बनाना सीख रही थी ।  
She was learning how to make tea.

मै अंग्रेजी बोलना सीख रहा था ।     
I was learning how to speak English.

वो साइकिल चलाना सीख रहा था ।  
He was learning how to ride a bicycle.


क्या तुम तैरना सीख रहे थे ?  
Were you learning how to swim ?

क्या वो खाना बनाना सीख रही थी 
Was she learning how to cook food ?

क्या आप अंग्रेजी बोलना सीख रहे थे ?  
Were you learning how to speak English ?

आप क्यों कार चलाना सीख रहे थे ?      
Why were you learning how to drive a car ?

तुम क्यों अंग्रेजी बोलना सीख रहे थे ?     
Why were you learning how to speak English ?


((( Double Sentences Type )))

Type-1

अब इन वाक्यों को देखे और समझने का प्रयास करें ।

1. वह सो रहा था जब मै जा रहा था ।/
1. जब मै जा रहा था, वह सो रहा था ।/
1. जब मै जा रहा था तब वह सो रहा था ।

2. मै T.V देख रहा था जब वह खेल रहा था ।
3. तुम क्या कर रहे थे जब वे लोग मुझे मार रहे थे ।
4. वह खाना बना रही थी जब मै वहाँ वैठा हुआ था ।
5. मै अपना काम कर रहा था जब वे लोग बात कर रहे थे ।

इस प्रकार के वाक्यों से यह पता चलता है । कि Past मे दो कार्य एक साथ एक ही समय पर हो रहे थे । अतः ऐसे वाक्यों मे दोनो क्रियाओं का अनुवाद Past Continuous Tense मे ही किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।


Past Continuous + while + Past Continuous

यानि 

Subject+was/were |   जब   |Subject+was/were
+ v4 + .....                  |While|  + v4 + .....


OR

While+Past Continuous+ , +Past Continuous

यानि

While + Subject + | ,/तो/तब |Subject+was/were
was/were+v4+ ..... |      ,      | + v4 + ..... 

Note : आप दोनो मे से किसी भी प्रकार से बना सकते हैं । बस आपको यह ध्यान रखना है कि While का प्रयोग उस भाग के पहले होगा जिस भाग मे जब लगा हो ।

Examples : 

वह सो रहा था जब मै जा रहा था ।/
जब मै जा रहा था, वह सो रहा था ।/
जब मै जा रहा था तब वह सो रहा था ।
He was sleeping while I was going/leaving.
While I was going/leaving, He was sleeping.

मै T.V देख रहा था जब वह खेल रहा था ।
I was watching T.V while he was playing.
While he was playing, I was watching T.V.

वह खाना बना रही थी जब मै वहाँ वैठा हुआ था ।
She was cooking while I was sitting there.
While I was sitting there, she was cooking.

मै अपना काम कर रहा था जब वे लोग बात कर रहे थे ।
I was doing my work while they were talking.
While they were talking, I was doing my work.

तुम क्या कर रहे थे जब वे लोग मुझे मार रहे थे ।
What were you doing while they were beating me.


Type-2

अब इन वाक्यों को देखे और समझने का प्रयास करें ।

1. मै काम कर रहा था जब वो आया ।/
1. जब वो आया, मै काम कर रहा था ।/
1. जब वो आया तब मै काम कर रहा था ।

ऐसे वाक्यो यह पता चलता है कि Past में कोई कार्य पहले से हो रही थी अर्थात जारी थी और ठीक तभी कोई दूसरी घटना घटित हुई ।

पहला कार्य : मै काम कर रहा था ।

दूसरा कार्य : जब वो आया ।

अतः ऐसे वाक्यों मे जो कार्य पहले से हो रही थी उसका अनुवाद Past Continuous Tense मे किया जाता है । और जो कार्य या घटना बाद मे घटित हुई उसका अनुवाद Simple Past Tense मे किया जाता है ।

Note : वाक्य के जिस भाग मे रहा था, रही थी, रहे थे लगा हो उसका अनुवाद Past Continuous Tense मे करें। और जिस भाग मे रहा था, रही थी, रहे थे 'नहीं' लगा रहे उसका अनुवाद Simple Past Tense मे करें ।

पहला कार्य                   |    जब   |     दूसरा कार्य
Past Continuous      | when | Simple Past

Subject + was/were |      ,     | Subject + v2 + ..... 
+ v4 + ....                                      

या फिर इस प्रकार से

दूसरा कार्य               | ,/तो/तब |     पहला कार्य
Simple Past          |      ,      |  Past Continuous

Subject + v2 + .... |       ,     |  Subject + was/were 
                                                    + v4 + .......

Examples : 

मै काम कर रहा था जब वो आया ।/
जब वो आया, मै काम कर रहा था ।/
जब वो आया तब मै काम कर रहा था ।
I was working when he came.
When he came, I was working.

Note : आप दोनो मे से किसी भी प्रकार से बना सकते हैं ।

जब मै घर पहुंचा, वह खाना बना रही थी ।
She was cooking when I reached home.
When I reached home, She was cooking.

जब वो मेरे घर आया तब मै सो रहा था ।
I was sleeping when he came to my home.
When he came to my home, I was sleeping.

जब मै उसके घर गया तो वह चाय पी रहा था ।
He was taking tea when I reached his home.
When I reached his home, he was taking tea.

((( Exercise with Answer )))

Past Continuous Tense All types of Exercises in Hindi to English with Answer.

Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है

Exercise-1 Past Continuous Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.

1. वो कहीं जा रही थी ।
2. हमलोग घर जा रहे थे ।
3. वे लोग वहाँ बैठे हुए थे ।
4. हम उससे मिलने जा रहे थे ।
5. मै अपने कमरे में सो रहा था ।
6. हमलोग उसके यहाँ जा रहे थे ।
7. उस समय मै काम कर रहा था ।
8. हमलोग उसका इंतजार कर रहे थे ।

9. मै सब देख रहा था ।
10. मै सब सुन रहा था ।
11. वो जिद कर रही थी ।
12. वे लोग झूठ बोल रहे थे ।
13. हमलोग तैरना सीख रहे थे ।
14. वो किसी को गाली दे रहे थे ।
15. मै कार चलाना सीख रहा था ।
16. मै उसे समझाने की कोशिश कर रहा था ।

17. वह मुझपर हंस रहा था ।
18. वह मुझे परेशान कर रहा था ।
19. वो मुझे disturb कर रही थी ।
20. वह खेल रहा था जब मै वहाँ बैठा हुआ था ।
21. हमलोग सो रहे थे जब वे लोग उसे मार रहे थे ।
22. जब मै वहाँ पहुंचा वह अपना काम कर रहा था ।
23. जब वे लोग मेरे यहाँ आएँ तब मै बाजार जा रहा था ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

कहीं : somewhere
जाना : go
बैठना : sit
मिलना : meet
कमरे मे : in room
सोना : sleep
उसके यहाँ : to him
उस समय : that time
काम करना : work
इंतजार करना : wait
सब : everything
देखना : look
सुनना : listen
जिद करना : insist
झूठ बोलना : tell a lie
तैरना : swim
सीखना : learn
गाली देना : abuse
कार चलाना : drive a car
कोशिश करना : try
हँसना : laugh
परेशान करना : vex/bother
खेलना : play
मारना : beat
पहुँचना : reach
काम करना : work
मेरे यहाँ : to me
आना : come

Exercise-1 ka Answer

1. She was going somewhere.
2. We were going home.
3. They were sitting there.
4. We were going to meet/see him.
5. I was sleeping in my room.
6. We were going to him.
7. I was working that time.
8. We were waiting for him.

9. I was looking everything.
10. I was listening everything.
11. She was insisting.
12. They were telling a lie.
13. We were learning how to swim.
14. He was abusing anybody.
15. I was learning how to drive a car.
16. I was trying to make him understand.

17. He was laughing at me.
18. He was vexing me.
19. She was disturbing me.
20. He was playing while I was sitting there.
while I was sitting there, He was playing.
21. We were sleeping while they were beating him.
while they were beating him, We were sleeping
22. When I reached there, he was doing his work.
he was doing his work When I reached there.
23. When he came to me, I was going to market.
I was going to market When he came to me.


Exercise-2 Past Continuous Tense Negative Sentences Exercise in Hindi. 

24. मै कहीं नही जा रहा था ।
25. मै झूठ नहीं बोल रहा था ।
26. मै इसे छिपा नहीं रहा था ।
27. मै कुछ सोच नहीं रहा था ।
28. वो यहाँ से जा नहीं रही थी ।
29. वो दोनो काम नहीं कर रहा था ।
30. मै उसे परेशान नहीं कर रहा था ।
31. मै उसका काम नहीं कर रहा था ।

32. मै कुछ नहीं कर रहा था ।
33. वह सच नहीं बता रहा था ।
34. वो कुछ भी नहीं कर रहा था ।
35. मै उससे बात नहीं कर रहा था ।
36. हमलोग तुमपर नहीं हँस रहे थे ।
37. मै उससे मिलने नहीं जा रहा था ।
38. मै उसे मार नही रहा था, मै उसकी मदद कर रहा था ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

कहीं : somewhere
जाना : go
झूठ बोलना : tell a lie
छिपाना : hide
सोचना : think
यहाँ से : from here
दोनो : both
काम करना : work
परेशान करना : vex/bother
करना : do
सच बताना : speak/tell the truth
बात करना : talk
हँसना : laugh
मिलना : meet
मारना : beat
मदद करना : help

Exercise-2 ka Answer

24. I was not going anywhere.
25. I was not telling a lie.
26. I was not hidding it.
27. I was not thinking anything.
28. She was not going from here.
29. They both were not working.
30. I was not vexing him.
31. I was not doing his work.

32. I was not doing anything.
33. He was not telling the truth.
34. He was not doing anything.
35. I was not talking to him.
36. We were not laughing at you.
37. I was not going to meet/see him.
38. I was not beating him, I was helping him.

Exercise-3 Past Continuous Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.

39. क्या तुम कुछ कर रहे थे ?
40. क्या वहाँ बर्षा हो रही थी ?
41. क्या वो सच बोल रहा था ?
42. क्या आपलोग कहीं जा रहे थे ?
43. क्या वे लोग कुछ छिपा रहे थे ?
44. क्या वो झूठ नहीं बोल रही थी ?
45. क्या तुम उससे मिलने जा रहे थे ?

46. क्या तुम मुझे ढूंढ रहे थे ?
47. क्या वो वहाँ बैठा हुआ था ?
48. क्या वो मुझे मार नहीं रहा था ?
49. क्या वे लोग यहाँ कुछ ढूंढ रहे थे ?
50. क्या वे लोग तुमसे कुछ पूछ रहे थे ?
51. क्या उसकी बहन गाली नहीं दे रही थी ?
52. क्या वह मुझे परेशान नहीं कर रहा था ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

करना : do
बर्षा होना : rain
सच बोलना : speak the truth
कहीं : somewhere 
छिपाना : hide
झूठ बोलना : tell a lie
मिलना : meet
ढूंढना : search/looking for
बैठना : sit
मारना : beat
पूछना : ask
गाली देना : abuse
परेशान करना : vex/bother

Exercise-3 ka Answer 

39. Were you doing something ?
40. Was it raining there ?
41. Was he speaking the truth ?
42. Were you going somewhere ?
43. Were they hidding something ?
44. Was she telling a lie ?
45. Were you going to meet/see him ?

46. Were you looking for me ?
47. Was he sitting there ?
48. Was he not beating me ?
49. Were they searching something here ?
50. Were they asking you something ?
51. Was his sister not abusing ?
52. Was he not bothering me ?

Exercise-4 Past Continuous Tense W.H question Sentences Exercise in Hindi.

53. तुम क्या सोच रहे थे ?
54. वो चिल्ला क्यों रही थी ?
55. हमलोग क्या कर रहे थे ?
56. आपलोग क्या ढूंढ रहे थे ?
57. तुमलोग वहाँ क्या कर रहे थे ?
58. तुम कैसे झूठ नहीं बोल रहे थे ?
59. वे लोग काम क्यों नहीं कर रहे थे ?

60. तुम रो क्यों रहे थे ?
61. तुम क्या पूछ रहे थे ?
62. तुम वहाँ क्यों खड़ा थे ?
63. तुम उसे मार क्यों रहे थे ?
64. तुम काम क्यों नहीं कर रहे थे ?
65. कल तुम दोनो कहाँ जा रहे थे ?
66. तुम उसके यहाँ क्यों जा रहे थे ?
67. वो तुम्हारा इंतजार क्यों कर रहा था ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

क्या : what
सोचना : think
चिल्लाना : shout
क्यों : why
करना : do
ढूंढना : search
कैसे : how
झूठ बोलना : tell a lie
काम करना : work
रोना : weep
पूछना : ask
खड़ा होना : stand
मारना : beat
कल : yesterday
दोनो : both
कहाँ : where
उसके यहाँ : to him
इंतजार करना : wait

Exercise-4 ka Answer 

53. What were you thinking ?
54. Why was she shouting ?
55. What were we doing ?
56. What were you searching ?
57. What were you doing there ?
58. How were you not telling a lie ?
59. Why were they not working ?

60. Why were you weeping ?
61. What were you asking ?
62. Why were you standing there ?
63. Why were you beating him ?
64. Why were you not working ?
65. Where were you both going ?
66. Why were you going to him ?
67. Why was he waiting for you ?

>>> Next Post Link  >>>
 
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Past Continuous Tense का Full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏