संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Past Indefinite ( Simple Past ) Tense की पूरी जानकारी full details में दिया गया है जैसे कि Past Indefinite Tense का प्रयोग कब किया जाता है । इस Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है । इसके कौन कौन से Basic Points होते हैं, इस Tense को प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं इत्यादि ।
और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H word Sentences & Special type of Sentences ) के ढेर सारे Examples और ढेर सारे Exercises भी दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें । और आपके सारे doubt अच्छे से clear हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Past Indefinite/Simple Past Tense ke all Rules, Structures, Examples, Exercises, Sentences in Hindi to English.
[(( Basic Points ))]
-----------------------------
All Basic Details of Past Indefinite Tense :
Past Indefinite Tense की सभी Basic जानकारी ।
किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ सकें ।
Past Indefinite Tense का दूसरा नाम तथा हिंदी नाम क्या होता है ।
Past Indefinite Tense का दूसरा नाम Simple Past Tense होता है और इसे हिंदी में अनिश्चित भूतकाल या फिर सामान्य भूतकाल कहा जाता है ।
Past Indefinite Tense में कौन कौन से Helping verb और कौन से main verb का प्रयोग किया जाता है ।
Helping verb (सहायक क्रिया) इस Tense मे Helping Verb के रूप में Did का प्रयोग किया जाता है । परंतु Did का प्रयोग Affirmative Sentences में नहीं किया जाता है । इसका प्रयोग Negative, Interrogative & W.H words Question Sentences मे किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
Did का प्रयोग :- इस Tense में सभी Subjects के साथ helping verb के रूप में केवल Did का ही प्रयोग किया जाता है ।
Main verb ( मुख्य क्रिया ) : इस Tense में main verb के रूप में verb के Second form ( v2 ) और first form ( v1 ) का भी प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।
Past Indefinite Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ।
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी भी Structure के अनुसार हो सकते हैं ।
Subject + v2.
Subject + v2 + Object.
Subject + did not + v1 + Object.
Did + Subject + (not) + v1 + Object ?
W.H + Did + Subject + (not) + v1 + Object ?
Note : W.H Word का मतलब होता है : What, Why, How, When, Where, Who, Whom etc
Note : Did + not का Short Form Didn't होता है । और आप Did not के बदले Didn't भी लिख और बोल सकते हैं ।
Did + not = Didn't
हिंदी वाक्यों की पहचान :: इस Tense के हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में आ/ई/ए + ( था/थी/थे ) लगे होते हैं ।। तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि कार्य या घटना भूतकाल में ही समाप्त हो गया था । जैसे
1. मै गया था । I Went.
Subject v2
2. मैने उससे पूछा था । I asked him.
Subject v2 Object
3. मैने उसे नहीं कहा । I didn't tell him.
Subject didn't v1 Object
4. क्या तुमने उसे गाली दी ?
Did you abuse him ?
Did Subject v1 Object ?
5. उसने तुम्हें क्या दिया ?
What did he give you ?
W.h word did Subject v1 Object ?
इसी प्रकार से सभी वाक्य होते हैं । नीचे देखें
2. मै वहाँ गया था । I went there.
3. तुम वहाँ क्यों गई थी ? Why did you go there.
4. राधा कल यहाँ आई थी Radha came here yesterday.
5. आपलोग दिल्ली कब गए थें ? ? When did you go to delhi.
6. हमलोग पिछले हफ्ते दिल्ली गए थे । We went to delhi last week.
या फिर इस प्रकार से ( बिना था/थी/थे के )
1. वह गया । He went.
2. वे लोग वहाँ गए । They went there.
3. तुम वहाँ क्यों गई । Why did you go there ?
5. तुमने ऐसा क्यों किया । Why did you do so ?
6. वे लोग दिल्ली कब गए । When did they go to delhi ?
Note : ध्यान रखे कि मैंने खाया और मैंने खाया था दोनो ही Past Indefinite tense के वाक्य हैं । इसी प्रकार के कुछ और वाक्यों को देखें ।
मै गया ।/ I went.
मै गया था । I went.
मैंने खाया ।/ I ate.
मैंने खाया था । I ate.
वह वहाँ गई ।/ She went there.
वह वहाँ गई थी । She went there.
तुम वहाँ क्यों गई ?/ Why did you not go there ?
तुम वहाँ क्यों गई थी ? Why did you not go there ?
वे लोग मुंबई कब गए ?/ When did they go to mumbai ?
वे लोग मुंबई कब गए थें When did they go to mumbai ?
ये सभी वाक्य Past Indefinite tense के वाक्य हैं ।
Note : इस Tense के वाक्यों के अंत में प्रायः आ, ई, ए, दी, ली, की या फिर (आ/ई/ए + था/थे/थी) इत्यादि इसी प्रकार से लगे होते हैं तथा वाक्य के भाव से पता चलता है । कि कार्य भूतकाल मे ही समाप्त हो गया ।
यहाँ आ रहने का मतलव वाक्य के अंत में आ की मात्रा से है । जैसे
लिया, दिया, किया, गया, आया, खाया, कहा, पूछा, बोला, सुना, देखा, सोचा, समझा, पढा, इत्यादि इत्यादि
हिंदी वाक्यों की पहचान 2 : हिंदी वाक्य की वैसी क्रियाएँ जिसके अंत में ता था, ती थी, ते थें इत्यादि लगे होते हैं उसका अनुवाद भी Simple past tense में किया जाता है । जैसे
1. मै यह नहीं जानता था । I did not know it.
2. हमलोग दिल्ली मे रहते थे । We lived in delhi.
3. आपलोग कहाँ रहते थें ? Where did you live ?
4. तुम क्यों झूठ बोलते थे ? Why did you tell a lie ?
5. मै अंग्रेजी नहीं जानता था । I did not know english.
6. मै वहाँ जाना चाहता था । I wanted to go there.
7. वह मुझे पीटना चाहता था । He wanted to beat me.
8. तुम क्या कहना चाहते थें ? What did you want to do ?
9. मै उसे मारना नहीं चाहता था ? I did not want to beat him ?
10. वो हमारी मदद करना नहीं चाहता था। He did not want to help us.
● Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ।
Subject ( कर्ता ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है । उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करता है । उसे Subject कहा जाता है । जैसे
1. मैने उसे कह दिया । I told him.
2. उसने मुझे गाली दी । He abused me.
3. वे लोग मेरे पास आए । They came to me.
यहाँ मैने, उसने तथा वे लोग Subjects हैं क्योंकि ये सब क्रिया ( कहना, गाली देना, आना ) का संपादन करते हैं, यानि कि काम को करते हैं ।
● Verb ( क्रिया ) किसे कहते हैं ।
Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( खाना, जाना, आना, खेलना, पढना इत्यादि )
1. मैने उसे कह दिया । I told him.
2. उसने मुझे गाली दी । He abused me.
3. वे लोग मेरे पास आए । They came to me.
यहाँ पर कहना, गाली देना, आना Verb हैं । क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया गया ।
● Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ।
Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है । उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे
1. मैने उसे कह दिया । I told him.
2. उसने मुझे गाली दी । He abused me.
3. वे लोग मेरे पास आए । They came to me.
यहाँ पर उसे, मुझे तथा मेरे Object है । क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ा है । जैसे
1. उसने मुझे गाली दी । He abused me.
इस वाक्य में "उसने" Subject है । क्योंकि उसने गाली देने का काम किया । और गाली देना एक क्रिया है । और गाली किसको दिया गया तो गाली मुझको दिया गया ।
यानि कि गाली देने का काम मुझ पर किया गया । क्रिया गाली देना का असर मुझ पर पड़ा है, इसलिए मै Object हो गया । इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।
Past Indefinite Tense का प्रयोग कब किया जाता है ।
Past Indefinite Tense या Simple Past Tense का प्रयोग भूतकाल में हुए कार्य या घटना को बताने के लिए किया जाता है । यानि कि
जो कार्य या घटना भूतकाल (Past) में समाप्त हो गया उसको बताने के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है । जैसे
1. वे लोग चले गए । They left.
2. मैने यह नहीं किया । I did not do it.
3. वह 2020 में मरा । He died in 2020.
4. ये तुमने क्या किया ? What did you do it ?
5. मै उससे कल मिला था । I met him yesterday.
6. कल रात मैने एक फिल्म देखी। I saw a movie last night.
7. पिछले हफ्ते मैने एक मोबाईल खरीदी I bought a mobile last week.
Note : इस प्रकार के वाक्यों में भूतकालिक समयसूचक शब्द ( कल, परसो, रविवार को, पिछले हफ्ते, पिछले महीने, पिछले साल, 2015 में इत्यादि ) का प्रयोग भी किया जाता है ।
((( Rules )))
-------------------------
((( Structure और Examples )))
Past Indefinite/Simple Past Tense Affirmative Sentences ke Rules, Structures, Examples in Hindi.
Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य
1. वे लोग चले गए ।
2. मैने उसे कह दिया ।
3. मैने फार्म भर दिया ।
4. मैने उसे सबकुछ बता दिया ।
5. मैने उनलोगों को inform कर दिया ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
(2) उसके बाद फिर v2 को लिखा जाता है ।
(3) फिर Object को लिखा जाता है तथा अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
----------------------------------------
Subject + v2 + Object.
----------------------------------------
v2 का मतलब Verb का Second form (दूसरा रूप) होता है । नीचे दिए गए link पर click करके आप इसके बारे में पढ सकते हैं ।
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
[(( Examples ))]
Past Indefinite Tense Affirmative Sentences Examples in Hindi :
तुमने इसे किया । You did it.
मैने उसे कह दिया । I told him.
मैने फार्म भर दिया । I filled the form.
मैने कुछ सोचा । I thought something.
मैने उसे सबकुछ बता दिया। I told him everything.
मैने उनलोगों को inform कर दिया । I informed them.
वे लोग चले गए । They left.
मैने उसे माफ कर दिया । I forgot him.
वह कल आया । He came yesterday.
मैने उसे पैसे दे दिए । I gave him money.
मैने उससे एक प्रश्न किया । I asked him a question.
उन्होंने हमारी बहुत मदद की । They helped us a lot.
रामू बाजार गया । Ramu went to market.
राहुल स्कूल गया । Rahul went to school.
रूही कोचिंग गई । Ruhi Went to coaching.
वो कल अपने गाँव गया । He went to his village yesterday.
कल मैने उसे वहाँ देखा था । I saw him there yesterday.
मैने खाना खा लिया । I ate food.
उसने मुझे गाली दी । He abused me.
वह मेरे पास आया । He came to me.
मै सब जानता था । I knew everything.
मुझे सबकुछ पता था । I knew everything.
तब सिर्फ मैने उसकी मदद की । Then only I helped him.
((( Infinitive का प्रयोग )))
Infinitive का अर्थ to + v1 होता है। जैसे ( to go, to eat, to read, to laugh etc )
अब ऐसे वाक्यों को देखे जिसमें दो क्रियाएँ होती है । जैसे
1. मै जाना चाहता था ।
यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ ( जाना और चाहना ) हैं ।
इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया का अनुवाद v2 के रूप मे किया जाता है । तथा वाक्य मे प्रयुक्त दूसरी क्रिया का अनुवाद Infinitive के रूप में किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
-------------------------------------------------------------
Subject + v2 + Infinitive + Object + .....
-------------------------------------------------------------
Note : Infinitive के स्थान पर to + v1 का प्रयोग करें ।
मै वहाँ जाना चाहता था । I wanted to go there.
वह मुझे पीटना चाहता था । He wanted to beat me.
मै कुछ करना चाहता था । I wanted to do something.
मै कुछ बनना चाहता था । I wanted to be something.
तुम कुछ कहना चाहते थे You wanted to say something.
हम उसे देखने गए थें । We went to see him.
हम यह देखना चाहते थे । We wanted to see this.
वह मुझसे मिलने आया था । He came to see/meet me.
मै उसे सबकुछ बताना चाहता था । I wanted to tell him everything.
वह मुझे जान से मारना चाहता था । He wanted to kill me.
((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentences )))
Past Indefinite Tense Negative Sentences ke Rules, Structures, Examples in Hindi.
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जिनमे नहीं लगा रहता है ।
1. मैने नही देखा ।
2. मैने यह नहीं किया ।
3. मैने कुछ नहीं किया ।
4. उसने कुछ नहीं किया ।
5. मै उसे नही जानता था ।
6. वे लोग मुझे नहीं पहचानते थें ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
(2) फिर did not को लिखा जाता है ।
(3) फिर v1 को लिखा जाता है ।
(4) फिर Object को लिखा जाता है तथा अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
---------------------------------------------------------
Subject + didn't + v1 + Object.
---------------------------------------------------------
Subject + did not + v1 + Object.
---------------------------------------------------------
[(( Examples ))]
Past Indefinite Tense Negative Sentences Examples in Hindi :
मैने उसे नहीं कहा । I didn't tell him.
मैने कुछ नहीं देखा । I didn't see anything.
वो बाजार नहीं गया । He didn't go to market.
उसने कुछ नहीं कहा । He didn't say anything.
हमने कुछ नहीं सुना । We didn't hear anything.
हमने नहीं किया । We didn't do.
उसने खाना नहीं खाया । He didn't eat.
उसने काम नहीं किया । He didn't work.
उसने तुम्हे गाली नही दी । He didn't abuse you.
मैने उसे कुछ नहीं कहा । I didn't told him anything.
मैने नही देखा । I didn't see.
मैने यह नहीं किया । I didn't do this.
मैने कुछ नहीं किया । I didn't do anything.
मै उसे नही जानता था । I didn't know him.
उसने कुछ नहीं किया । He didn't do anything.
वे लोग मुझे नहीं पहचानते थें । They didn't recognize me.
उसने झूठ नहीं बोला । He didn't tell a lie.
उसने पैसे नहीं दिए । He didn't give money.
उसने कुछ नहीं कहा । He didn't say anything.
मुझे कुछ नहीं पता था । I didn't know anything.
उसने मदद करने से इन्कार नहीं कर दिया । He didn't refuse to help.
Infinitive का प्रयोग ( to + v1 )
------------------------------------------------------------------------
Subject + didn't + v1 + Infinitive + Object + ...
------------------------------------------------------------------------
मै उसे मारना नहीं चाहता था । I didn't want to kill him.
मै वहाँ जाना नहीं चाहता था । I didn't want to go there.
वो काम करना नहीं चाहता था । He didn't want to work.
वो यहाँ आना नहीं चाहता था । He didn't want to come here.
हमलोग वहाँ जाना नहीं चाहते थें । We didn't want to go there.
राहुल डॉक्टर बनना नहीं चाहता था । Rahul didn't want to be a doctor.
((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))
Interrogative Sentences of Past Indefinite/Simple Past Tense, Its Rules, Structures, Examples in Hindi.
Interrogative Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे
1. क्या तुमने कुछ सोचा ?
2. क्या आपने कुछ कहा ?
3. क्या तुमने कोशिश की ?
4. क्या आप मुझे भूल गए ?
5. क्या तुमने फार्म भर दिया ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले Did को लिखा जाता है ।
(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।
(3) फिर v1 को लिखा जाता है ।
(4) फिर Object को लिखा जाता है । तथा अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
(5) और यदि वाक्य में नहीं लगा हो तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । या फिर did के साथ । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
---------------------------------------------------------------
Did + Subject + v1 + Object ?
---------------------------------------------------------------
Didn't + Subject + v1 + Object ?
---------------------------------------------------------------
Did + Subject + not + v1 + Object ?
---------------------------------------------------------------
[(( Examples ))]
Past Indefinite Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi :
क्या आप मुझे भूल गए ? Did you forget me ?
क्या तुमने फार्म भर दिया ? Did you fill the form ?
क्या आपने कुछ कहा ? Did you say something ?
क्या तुमने दोबारा कोशिश की ? Did you try again ?
क्या तुमने कुछ सोचा ? Did you think something ?
क्या आपको ये पता था ? Did you know it ?
क्या आपने खाना खाया ? Did you eat food ?
क्या तुम यह जानते थे ? Did you know this ?
क्या तुमने उसे गाली दी ? Did you abuse him ?
क्या आपने मुझे कुछ कहा ? Did you tell me something ?
क्या आपने राज को देखा ? Did you see Raj ?
क्या तुमने खाना खा लिया ? Did you eat food ?
क्या आपने कुछ सुना ? Did you hear something ?
क्या तुमने उसे कुछ कहा ? Did you say him something ?
क्या किसीने तुम्हें कुछ कहा ?? Did somebody tell you something ?
Infinitive का प्रयोग ( to + v1 )
-----------------------------------------------------------------------
Did + Subject + (not ) + v1 + Infinitive + .....
-----------------------------------------------------------------------
क्या वे लोग तुम्हें मारना चाहते थे ? Did they want to kill you ?
क्या तुम वहाँ जाना नहीं चाहते थे ? Did you not want to go there ?
क्या तुम यहाँ आना नहीं चाहते थे ? Did you not want to come here ?
क्या आप कुछ कहना चाहते थे ? Did you want to say something ?
क्या वह तुम्हारी मदद नहीं करना चाहता था Did he not want to help you ?
((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))
W.H Question Sentences of Past Indefinite/Simple Past Tense, Its Rules, Structures, Examples in Hindi.
W.H Question Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप (हाँ या ना) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे
1. वह कहाँ गया ?
2. मैंने क्या किया ?
3. उसने क्या किया ?
4. तुम वहाँ क्यों गई थी ?
5. आपने ऐसा क्यों किया ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम
(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।
(2) उसके बाद फिर did को लिखा जाता है ।
(3) फिर Subject को लिखा जाता है ।
(4) फिर v1 को लिखा जाता है ।
(5) फिर Object को लिखा जाता है । तथा अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
(6) और यदि वाक्य में नहीं लगा हो तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । या फिर did के साथ । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
-----------------------------------------------------------------
W.H + Did + Subject + v1 + Object ?
-----------------------------------------------------------------
W.H + Didn't + Subject + v1 + Object ?
-----------------------------------------------------------------
W.H + Did + Subject + not + v1 + Object ?
-----------------------------------------------------------------
W.H का मतलब होता है Why, How, What, When, Where, etc
[(( Examples ))]
Past Indefinite Tense W.H Question Sentences Examples in Hindi :
मैंने क्या किया ? What did I do ?
उसने क्या किया ? What did he do ?
वह कहाँ गया ? Where did he went ?
तुम वहाँ क्यों गई थी ? Why did you go there ?
आपने ऐसा क्यों किया ? Why did you do so ?
राहुल कहाँ गया ? Where did Rahul go ?
उसने तुम्हें क्या दिया ? What did he give you ?
आपने कब काम किया ? When did you work ?
आपने ध्यान क्यों नहीं दिया ? Why didn't you mind ?
तुमने पैसे कब भेजे ? When did you send the money ?
तुमने क्या सोचा ? What did you think ?
हमलोगो ने क्या देखा ? What did we see ?
आपलोग कब आए ? When did you come ?
तुमने झूठ क्यों बोला ? Why did you tell a lie ?
आपने मेरे लिए क्या किया ? What did you do for me ?
क्या कहा तुमने ? What did you say ?
तुमने क्या देखा ? What did you see ?
तुमने क्या सुना ? What did you hear ?
तुमने क्या बोला ? What did you speak ?
क्या बोला तुमने ? What did you speak ?
ये आपने क्या किया ? What did you do it ?
उसने यह काम क्यों नहीं किया ? Why didn't he do this work ?
Infinitive का प्रयोग ( to + v1 )
-----------------------------------------------------------------------
W.H + Did+Subject +(not )+v1+Infinitive + ...
-----------------------------------------------------------------------
वो क्या बनना चाहता था ? What did he want to be ?
तुम क्या पूछना चाहते थे ? What did you want to ask ?
तुम क्या कहना चाहते थे ? What did you want to say ?
आप क्या करना चाहते थें ? What did you want to do ?
वे लोग काम करना क्यों नहीं चाहते थें ? Why didn't they want to work ?
[(( Special Sentences Type ))]
-----------------------------------------------
((( How + Infinitive का प्रयोग )))
Past Indefinite Tense मे ((( How + Infinitive ))) के प्रयोग को देखें ।
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जहाँ सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होता है । हालाँकि वाक्य की बनावट को देखकर लगता है कि वहाँ Infinitive का प्रयोग होगा, परंतु ऐसा होता नहीं है । जैसे
1. मै अंग्रेजी बोलना जानता था I knew how to speak english.
यहाँ इस वाक्य से कार्य को करने की रीति/विधि का बोध होता है। यानि कि यह बोध होता है कि अभीष्ट कार्य कैसे किया जाता है । अतः इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद How + Infinitive के द्वारा किया जाता है । नीचे कुछ और Examples को देखें ।
Note : इसका Structures ऊपर बताए गए Infinitive वाला ही होगा। बस Infinitive के पहले How लगा देना है
Examples :
मुझे तैरना आता था ।
I knew how to swim.
मै चाय बनाना जानता था ।
I knew how to prepare tea.
मै अंग्रेजी बोलना जानता था ।
I knew how to speak english.
क्या तुम्हें डांस करना आता था ?
Did you know how to dance ?
मै अंग्रेजी बोलना सीखता था ।
I learned how to speak English.
क्या आपलोग तैरना नहीं जानते थें ?
Didn't you know how to swim ?
क्या तुम्हें बाइक चलाना आता था ?
Did you know how to ride a bike ?
वह खाना बनाना नहीं जानती थी ।
She didn't know how to cook food.
क्या तुम इस काम को करना जानते थे ?
Did you know how to do this work ?
उसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता था ।
He didn't know how to speak english.
उसे खाना बनाना क्यों नहीं आता था ?
Why didn't she know how to cook food ?
((( Used to का प्रयोग )))
How to Use of "Used to" in Past Indefinite/Simple Past Tense, its Rules, Structures, Examples in hindi.
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
1. मै वहाँ जाया करता था ।
2. तुम वहाँ क्यो जाया करते थे ?
3. वह मेरे यहाँ आया करता था ।
4. वह उनलोगो को ठगा करता था ।
5. क्या वह धूम्रपान किया करता था ?
ऐसे वाक्यों से यह पता चलता है । कि भूतकाल में कर्ता को कोई खास काम करने की आदत थी ।। वे ऐसा हमेशा, प्रायः अथवा बार बार भूतकाल में करते थें । ऐसे वाक्यों का अनुवाद used to की मदद से किया जाता है ।
अतः Past की आदत को दिखाने के लिए used to का प्रयोग किया जाता है । तथा ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + used to + v1 + Extra words.
Subject + used not to + v1 + Extra words.
Used + Subject + to + v1 + Extra words ?
Used + Subject + not to + v1 + Extra words ?
W.H + used + Subject + to + v1 + Extra words ?
W.H + used + Subject + not to + v1 + Extra words ?
Examples :
मै वहाँ जाया करता था । I used to go there.
वह नही आया करता था । He used not to come.
वह धूम्रपान किया करता था । He used to smoke.
वह मेरे यहाँ आया करता था । He used to come to me.
वह कहानियाँ लिखा करता था He used to write stories.
क्या वह धूम्रपान किया करता था ? Used he to smoke ?
वह ऐसा क्यों किया करता था ? Why used he to do so ?
वह तुम्हारे पास क्यो आया करता था ? Why used he to come to you ?
तुम वहाँ क्यो जाया करते थे ? Why used you to go there ?
मै रोज मंदिर जाया करता था । I used to go to a temple daily.
वह उनलोगो को ठगा करता था । He used to cheat them.
क्या आप सुबह मे नही टहला करते थे ? Used you not to walk in the morning ?
मै टहला नही करता था ।
i usedn't to walk.
i used not to walk.
i didn't use to walk.
Note : तीसरे प्रकार से किया गया अनुवाद प्रायः बोलचाल की भाषा मे प्रयोग किया जाता है जो informal तथा colloquial है ।
Note : यदि वर्तमान में आदत को बताना हो तो सिर्फ Simple Present Tense के उपयुक्त Structures का उपयोग किया जाएगा । वहाँ Used to का प्रयोग नहीं होगा । जैसे
मै जाता हूँँ और मै जाया करता हूँँ । दोनो का अनुवाद 'i go' ही होगा । i used to go नही होगा । वर्तमान मे आदत दिखाने के लिए Present indefinite tense की क्रिया ही काफी है ।
इस प्रकार के वाक्यो मे use to/uses to का प्रयोग गलत होगा । मै जाता हूँँ का अर्थ ही होता है मै जाया करता हूँँ । सिर्फ past time मे आदत दिखाने के लिए used to का प्रयोग आवश्यक होता है ।
((( Begin का प्रयोग )))
How to Use of (( Begin )) in Past Indefinite/Simple Past Tense, its Rules, Structures, Examples in hindi.
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
1. वह हँसने लगी ।
2. वो सोचने लगा ।
3. वे लोग भागने लगे ।
4. वो बच्चा रोने लगा ।
5. वह गाली देने लगा ।
Note : ऐसे वाक्यो के भाव से स्पष्ट है कि उपयुक्त काम किसी घटना के उपरांत शुरू हुआ । ऐसे वाक्यो का अनुवाद नीचे दिए गए Structure के अनुसार होता है ।
Subject + began + infinitive
Subject + didn't + begin + infinitive.
Subject + did not + begin + infinitive.
did + Subject + begin + infinitive.
did + Subject + not + begin + infinitive.
W.h + did + Subject + begin + infinitive.
infinitive का अर्थ "to + v1" होता है ।
Examples :
वह हँसने लगी । She began to laugh.
वो सोचने लगा । He began to think.
वे लोग दौड़ने लगे । They began to run.
वे लोग भागने लगे । They began to flee away.
वो बच्चा रोने लगा । That child began to weep.
वह मुझे गाली देने लगा । He began to abuse me.
क्या वो सोचने लगा ? Did he begin to think ?
वह नही रोने लगी । She did not begin to weep.
क्या वह नही रोने लगी ? Did she not begin to weep ?
क्या वे लोग गाँँव मे रहने लगे ? Did they begin to live in the village ?
वह कैसे पछताने लगी ? How did She begin to repent ?
तुम क्या करने लगे ? What did you begin to do ?
तुम क्या सोचने लगे ? What did you begin to think ?
वह तुम्हे क्यो मारने लगा ? Why did he begin to beat you ?
वे लोग क्यो भागने लगे ? Why did they begin to flee away ?
वह क्यों पछताने लगी ? Why did She begin to repent ?
Note : यहाँ ध्यान देनेवाली बात यह है कि वाक्य के भाव से स्पष्ट रहता है। कि अभीष्ट काम किसी घटना के उपरांत शुरू हो गया । इसलिए ऐसे वाक्यो का अनुवाद to begin verb से बनता है । to begin का अर्थ होता है । शुरू होना । वह रोने लगी, इसका अर्थ है कि उसने रोना शुरू कर दिया ।
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
1. मै पढता रहा ।
2. वो काम करता रहा ।
3. तुम क्यों घंटो खड़े रहे ?
4. वे लोग कैसे काम करते रहे ?
5. मै श्याम को घंटो पढाता रहा ।
इस प्रकार के वाक्यों से पता चलता है कि भूतकाल मे कोई कार्य जारी रहा । ऐसे वाक्यों को निम्नलिखित प्रकार से बनाया जाता है ।
मै काम करता रहा ।
I kept working./
I kept on working./
I went on working./
I continued to work.
Note : यदि kept का यूज कर अनुवाद करना हो तो kept के बाद Verb का चौथा रूप v4 का प्रयोग किया जाएगा ।। और On का प्रयोग कर भी सकते हैं और नहीं भी, ये Optional है ।
यदि went का प्रयोग करते हैं । तो went on + v4 का प्रयोग किया जाएगा । यहाँ On का प्रयोग किया जाएगा ।
यदि continued का प्रयोग करते हैं तो Continued के बाद infinitive ( to + v1 ) का प्रयोग किया जाएगा ।
मै पढता रहा ।
I kept teaching.
I went on teaching.
I continued to teach.
वो काम करता रहा ।
He kept working.
He went on working.
He continued to work.
मै नहीं रोता रहा ।
I didn't keep weeping.
I didn't go on weeping.
I didn't continue to weep.
वे लोग कैसे काम करते रहे ?
How did they keep working ?
How did they go on working ?
How did they continue to work ?
मै श्याम को घंटो पढाता रहा ।
I kept teaching shyam for hours.
I went on teaching shyam for hours.
I continued to teach shyam for hours.
तुम क्यों घंटो खड़े रहे ?
Why did you keep standing for hours ?
Why did you go on standing for hours ?
Why did you continue to stand for hours ?
क्या वो वहाँ घंटो खड़ा रहा ?
Did he keep standing there for hours ?
Did he go on standing there for hours ?
Did he continue to stand there for hours ?
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
1. वो देखता ही रहा ।
2. वो सोचता ही रहा ।
3. वह कहता ही रहा ।
4. मै काम करता ही रहा ।
5. वे लोग झगड़ते ही रहे ।
ऐसे वाक्यों में "ही" के प्रयोग से यह पता चलता है कि भूतकाल मे कर्ता एक ही काम को करता रहा ।।। उसने उस काम के अलावा और कोई भी दूसरा काम नहीं किया । ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + did + nothing + but + v1.
Subject + didn't + do + anything + but + v1.
Did + Subject + do + nothing + but + v1 ?
Didn't + Subject + do + anything + but + v1 ?
W.H + Did + Subject + do + nothing + but + v1 ?
W.H + Didn't + Subject + do + anything + but + v1 ?
Examples :
वो देखता ही रहा । He did nothing but see.
वह कहता ही रहा । He did nothing but say.
वो सोचता ही रहा । He did nothing but think.
मै काम करता ही रहा । I did nothing but work.
बच्चे रोते ही रहे । The children did nothing but weep.
वे लोग बैठे ही नहीं रहे । They didn't do anything but sit.
क्या वे हँसते ही रहे ? Did they do nothing but laugh ?
वे लोग झगड़ते ही रहे । They did nothing but quarrel.
तुम क्या करते ही रहे ? What did you do nothing but do ?
श्याम क्यों गाता ही रहा ? Why did Shyam do nothing but sing ?
वे लोग क्यों झगड़ते ही रहे ? Why did they do nothing but quarrel ?
अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।
1. मै जाता ही तो था ।
2. मै पढता ही तो था ।
3. मै लिखता ही तो था ।
3. मै लिखता ही तो था ।
4. वो कमाता ही तो था ।
5. वो काम करता ही तो था ।
Note : ऐसे वाक्यो में क्रिया के बाद " ही तो " के प्रयोग होने से यह बोध होता है कि कार्य व्यापार पर बहुत जोर दिया जा रहा है । ऐसे वाक्यो का अनुवाद नीचे दिए गए Structure के अनुसार किया जाता है ।
Subject + did + V1.
मै जाता ही तो था । I did go.
मै पढता ही तो था । I did read.
मै लिखता ही तो था । I did write.
मै लिखता ही तो था । I did write.
वो कमाता ही तो था । He did earn.
वो काम करता ही तो था । He did work.
((( Exercise with Answer )))
Past Indefinite Tense All types of Exercises with Answer.
Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है
Exercise-1 Past Indefinite Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.
1. मुझे सब पता था/
1. मै सब जानता था/
1. मुझे सब मालूम था ।
2. मैनें कहा रूको ।
3. मैने उससे कहा ।
4. मैनें उससे पूछा था ।
5. वे लोग यहाँ आए थे ।
6. वे लोग यहाँ से चले गए ।
7. हमलोग उसके यहाँ गए थे ।
8. तुमने यह किया ।
9. उसने मुझे धोखा दिया ।
10. कल यहाँ बारिश हुई थी ।
11. वे लोग मुझसे मिलने आए थे ।
12. उसने मुझे सबकुछ बता दिया ।
13. उसने मुझे गाली दी तब मैने उसे पीटा ।
14. वह रोने लगी ।
15. वह सोचने लगा ।
16. वो गाली देने लगा ।
17. वे लोग भागने लगे ।
18. मै जाता ही तो था ।
19. वो कमाता ही तो था ।
20. हम काम करते ही तो थे ।
21. उसे करना आता था ।/
21. वह करना जानता था ।
22. उसे बनाना आता था ।/
22. वह बनाना जानता था ।
23. मै वहाँ जाया करता था ।
24. वे लोग हमारे यहाँ आया करते थे ।
25. मै यह देखना चाहता था ।
26. मै कुछ करना चाहता था ।
27. मै कुछ बनना चाहता था ।
28. मै यह जानना चाहता था ।
29. हमलोग वहाँ जाना चाहते थे ।
30. मै तुम्हें सब बताना चाहता था ।
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
सब : everything
पता होना/जानना/मालूम होना : know
कहना : say
पूछना : ask
आना : come
चले जाना : leave
उसके यहाँ : to him
जाना : go
करना : do
धोखा देना : cheat
कल : yesterday
बारिश होना : rain
मिलना : meet
सबकुछ : everything
बताना : tell
गाली देना : abuse
पीटना : beat
रोना : cry/weep
सोचना : think
भागना / flee away
कमाना : earn
काम करना : work
बनाना : prepare
हमारे यहाँ : to us
देखना : see
चाहना : want
Exercise-1 ka Answer :
1. I knew everything.
2. I said stop.
3. I said to him.
4. I asked him.
5. They came here.
6. They left from here.
7. We went to him.
8. You did it.
9. He cheated me.
10. It rained here yesterday.
11. They came to meet/see me.
12. He told me everything.
13. He abused me then I beat him.
14. He began to cry.
15. He began to think.
16. He began to abuse.
17. He began to flee away.
18. I did go.
19. He did earn.
20. We did work.
21. He knew how to do.
22. He knew how to prepare.
23. I used to go there.
24. They used to come to us.
25. I wanted to see this.
26. I wanted to do something.
27. I wanted to be something.
28. I wanted to know it.
29. We wanted to go there.
30. I wanted to tell you everything.
Exercise-2 Past Indefinite Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.
31. मैने नहीं देखा ।
32. मैने ये नहीं किया ।
33. मैने कुछ नहीं किया ।
34. मै उसे नहीं जानता था ।
35. वो मुझे नहीं जानता था ।
36. गाड़ी समय पर नहीं आई ।
37. वे लोग मुझे नहीं पहचानते थे ।
38. उसने नहीं देखा ।
39. मैने उसे नहीं मारा ।
40. मै वहाँ नहीं गया था ।
41. मैने तुम्हें गाली नहीं दी ।
42. वे लोग यहाँ नहीं आए ।
43. मैने उसे कुछ नहीं कहा ।
44. मैने तुम्हें धोखा नहीं दिया ।
45. हम उसे नहीं पहचानते थे ।
46. मै नहीं गया ।
47. वो नहीं आया ।
48. मैनें नहीं सुना ।
49. वो देना नहीं चाहता था ।
50. मै वहाँ जाना नहीं चाहता था ।
51. मै उसे मारना नहीं चाहता था ।
52. वे लोग यहाँ आना नहीं चाहते थे ।
53. वो करना नहीं जानता था ।/
53. उसे करना नहीं आता था ।
54. वो पढना नहीं जानती थी ।
54. उसे पढना नहीं आता था ।
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
देखना : see
करना : do
जानना : know
समय पर : on time
पहचानना : recognize
मारना : beat
जाना : go
गाली देना : abuse
आना : come
कहना : say
धोखा देना : cheat
सुनना : hear/listen
देना : give
चाहना : want
पढना : read
Exercise-2 ka Answer :
31. I didn't see.
32. I didn't do it.
33. I didn't do anything.
34. I didn't know him.
35. He didn't know me.
36. The train didn't arrive on time.
37. They didn't recognized me.
38. He didn't see.
39. I didn't beat him.
40. I didn't go there.
41. I didn't abuse you.
42. They didn't come here.
43. I didn't tell him anything.
44. I didn't cheat you.
45. We didn't recognize him.
46. I didn't go.
47. He didn't come.
48. I didn't listen.
49. He didn't want to give.
50. I didn't want to go there.
51. I didn't want to beat him.
52. They didn't want to come here.
53. He didn't how to do.
54. He didn't know how to read.
Exercise-3 Past Indefinite Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.
55. क्या तुम समझ गए ?
56. क्या तुमने कुछ सुना ?
57. क्या तुमने कुछ कहा ?
58. क्या वे लोग सब जानते थे ?
59. क्या तुमने मुझे पहचाना ?
60. क्या तुमने कुछ नहीं देखा ?
61. क्या आपने मुझे कुछ कहा ?
62. क्या किसीने तुम्हें कुछ कहा ?
63. क्या उसने तुम्हें मारा ?
64. क्या उसने तुम्हें गाली दी ?
65. क्या कल यहाँ बर्षा हुई थी ?
66. क्या तुम कुछ कहना चाहते थे ?
67. क्या तुमने मुझे धमकी नहीं दी ?
68. क्या मैने कल तुम्हें पैसे नहीं दिए ?
69. क्या आपलोगों ने दोबारा कोशिश की ?
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
समझना : understand
सुनना : hear
कहना : say
सब : everything
जानना : know
पहचानना : recognize
देखना : see
मारना : beat
गाली देना : abuse
कल : yesterday
बर्षा होना : rain
चाहना : want
धमकी देना : warn
पैसा देना : give money
दोबारा : again
कोशिश करना : try
Exercise-3 ka Answer :
55. Did you understand ?
56. Did you here anything ?
57. Did you say something ?
58. Did they know everything ?
59. Did you recognize me ?
60. Didn't you see anything ?/
60. Did you not see anything ?
61. Did you say something to me ?
62. Did somebody tell you something ?
63. Did he beat you ?
64. Did he abuse you ?
65. Did it rain here yesterday ?
66. Did you wanted to say something ?
67. Didn't you warn me ?/
67. Did you not warn me ?
68. Didn't I give you money yesterday ?/
68. Did I not give you money yesterday ?
69. Did you try again ?
Exercise-4 Past Indefinite Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi.
70. वो कहाँ गया ?
71. मैने क्या किया ?
72. तुमने क्या सुना ?
73. तुमने क्या सोचा ?
74. तुमने झूठ क्यों बोला ?
75. तुमने ऐसा क्यों किया ?
76. ये तुमने क्या किया ?
77. क्या कहा तुमने मुझे ?
78. वो यहाँ क्यों आया था ?
79. उसने मेरे लिए क्या किया ?
80. उसने कैसे कुछ नहीं किया ?
81. तुम क्या चाहते थे ?
82. तुमने उसे क्यों मारा ?
83. तुम क्या कहना चाहते थे ?
84. तुम क्या पूछना चाहते थे ?
85. तुमने काम क्यों नहीं किया ?
86. आपने कैसे झूठ नहीं बोला ?
87. वे लोग कब गए ?
88. तुम्हें किसने बुलाया ?
89. यह/ये किसने किया ?
90. उसे यहाँ किसने बुलाया ?
91. आप/आपलोग कब आए ?
92. तुमने ध्यान क्यों नहीं दिया ?
93. तुमलोगों ने दोबारा कोशिश क्यों नहीं किया ?
Vocabulary : Hindi to English Word Meaning
ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।
कहाँ : where
जाना : go
क्या : what
करना : do
सुनना : hear
सोचना : think
झूठ बोलना : tell a lie
ऐसा : so
क्यों : why
कहना : say
आना : come
मेरे लिए : for me
कैसे : how
चाहना : want
मारना : beat
पूछना : ask
काम करना : work
किसने : who
बुलाना : call
कब : when
दोबारा : again
कोशिश करना ।
Exercise-4 ka Answer :
70. Where did he go ?
71. What did I do ?
72. What did you hear ?
73. What did you think ?
74. Why did you tell a lie ?
75. Why did you do so ?
76. What did you do it ?
77. What did you say to me ?
78. Why did he come here ?
79. What did he do for me ?
80. How didn't he do anything ?/
80. How did he not do anything ?
81. What did you want ?
82. Why did you beat him ?
83. What did you want to say ?
84. What did you want to ask ?
85. Why didn't you work ?/
Why did you not work ?
86. How didn't you tell lie ?/
86. How did you not tell a lie ?
87. When did they go ?
88. Who called you ?
89. Who did it ?
90. Who called him here ?
91. When did you come ?
92. Why didn't you mine ?/
92. Why did you not mind ?
93. Why didn't you try again ?/
93. Why did you not try again ?
>>> Next Post Link ↓ >>>
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
🔰 Present Tense All Post Link ↓♻️
♻️ Past Tense All Post Link ↓🌿
🔰 Future Tense All Post Link ↓🌿
♻️Simple Sentences All Post Link↓🌿
यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं वो भी full Details में, तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ↓
♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️
यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿
यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Past Indefinite Tense सीख सकें ।
Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
2 Comments
Very helpful post thanks for your efforts 🙏🙏
ReplyDeleteThanks for your opinion.
Deleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।