संक्षिप्त विवरण-इस पोस्ट में Future Indefinite Tense की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि इस Tense का प्रयोग 'कब' किया जाता है । इस Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है। इस Tense के Basic points कौन कौन से हैं । 

इस Tense में Infinitive का प्रयोग कब किया जाता है, तथा इस Tense के वाक्यों को "हिन्दी से अंग्रेजी में" अनुवाद करने के कौन कौन से Rules और Structure होते हैं इत्यादि, सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है ।

और साथ ही हर Types ( जैसे Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences इत्यादि के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं, ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें । और आपके सारे 'Doubt' अच्छे से clear हो सके ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Future Indefinite ( Simple Future ) Tense ke Uses of Rules, Structures, Examples, Exercises in Hindi.

Simple-Future-Tense

[(( Basic Points ))]
----------------------------------------

Future Indefinite Tense के महत्वपूर्ण Basic Points को समझिये ।

Hints : : किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को 'सीखने और समझने में ' काफी Help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।

Future Indefinite Tense का दूसरा नाम और हिंदी नाम क्या क्या होता है ?

Future  Indefinite  Tense  का  दूसरा  नाम  Simple Future Tense होता है तथा इसे हिंदी में अनिश्चित भविष्यत् काल या फिर सामान्य भविष्यत् काल कहा जाता है ।

1. Simple Future Tense : सामान्य् भविष्यत् काल

2. Future Indefinite Tense : अनिश्चित भविष्यत् काल

Future Indefinite Tense में कौन कौन से Helping verb का प्रयोग होता है ?

Helping verb ( सहायक क्रिया ) :- इस Tense मे Helping Verb के रूप में "Shall और Will" का प्रयोग किया जाता है । 

Shall का प्रयोग : Shall का प्रयोग first person ( I और We ) के साथ किया जाता है ।

I shall
We shall

Will का प्रयोग : Will का प्रयोग Second Person (You) और Third Person ( He, She, it, They, Name ) के साथ किया जाता है ।

It will
He will
She will
You will
They will
Rajesh will
Kanchan will
My friends will
My brother will
My brothers will

Note : आजकल English speaking में सभी Subjects ( I, We, You, He, She, It, They, Name etc ) के साथ Will का ही प्रयोग किया जाता हैं ।

Future Indefinite Tense में Verb के कौन से Form का प्रयोग होता है ?

Main Verb ( मुख्य क्रिया ) :- इस Tense में Main Verb के रूप में Verb के First Form ( v1 ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे 

Go, Come, Eat, Beat, Give, Wait, Help, Try etc

● Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ?

Subject ( कर्ता ): किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है । उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है। या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करने वाला होता है उसे ही Subject कहा जाता है । जैसे

1. वे लोग तुम्हें पीटेंगे । They will beat you.
2. मै उसे नहीं बताऊंगा ।  I shall not tell him.
3. हम आपकी मदद करेंगे । We shall help you.
4. मै तुम्हारा इंतजार करूँगा । I shall wait for you.
5. वह एक मोबाईल खरीदेगा । He will buy a mobile.

इन सभी वाक्यों में 'वे लोग, मै, हम, वह' ये सभी Subject ( कर्ता ) हैं क्योंकि इन वाक्यों में ये सभी क्रिया ( पीटना, बताना, मदद करना,, इंतजार करना,, खरीदना )  का संपादन करेंगे । यानि कि इन कामों को स्वयं करेंगे। यहाँ ये सभी Doer of the action हैं 

● Verb ( क्रिया ( v1,v2,v3,v4,v5 ) किसे कहते हैं ?

Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( जाना, आना, खेलना, पढना, खाना इत्यादि )

1. वे लोग तुम्हें पीटेंगे । They will beat you.
2. मै उसे नहीं बताऊंगा ।  I shall not tell him.
3. हम आपकी मदद करेंगे । We shall help you.
4. मै तुम्हारा इंतजार करूँगा । I shall wait for you.
5. वह एक मोबाईल खरीदेगा । He will buy a mobile.

यहाँ 'पीटना, बताना, मदद करना, इंतजार करना, खरीदना' Verbs हैं । क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया जाएगा।

● Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ?

Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है । उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे

1. वे लोग तुम्हें पीटेंगे । They will beat you.
2. मै उसे नहीं बताऊंगा ।  I shall not tell him.
3. हम आपकी मदद करेंगे । We shall help you.
4. मै तुम्हारा इंतजार करूँगा । I shall wait for you.
5. वह एक मोबाईल खरीदेगा । He will buy a mobile.

यहाँ पर 'तुम्हें, उसे, आपकी, तुम्हारा, मोबाईल' Objects है क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं परेगा । जैसे

1. मै आपको पढाऊंगा ।  I shall teach you.

इस वाक्य में 'मै' Subject हूँ क्योंकि मै पढाने का काम करूंगा। और पढाना एक क्रिया है और मै पढाऊंगा किसको तो मै आपको पढाउंगा । यानि कि 

पढाने का काम आप पर किया जाएगा, क्रिया पढाना का असर आप पर पड़ेगा । इसलिए आप Object हो गए ।। इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।

Future Indefinite Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ?

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान :- अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं। यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे या बोले जा सकते हैं

• Subject + shall/will + v1.

• Subject + shall/will + v1 + Object.

• Subject + shall/will + not + v1 + Object.

• Shall/Will + Subject + (not) + v1 + Object ?

• W.H Word + shall/will + Subject + (not) + v1 + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है : What, Why, How, When, Where, Who, Whom etc

Note : Shall + not और Will + not का Short Form Shan't और Won't होता है। और आप Shall not के बदले Shan't और Will not के बदले Won't भी लिख और बोल सकते हैं ।

• Will + not = Won't

• Shall + not = Shan't  

हिंदी वाक्यों की पहचान : इस Tense के हिन्दी वाक्यों के क्रियाओ के अंत में गा/गे/गी लगा होता है तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि कोई कार्य भविष्य में सामान्य रूप से होगा । जैसे

1. वह आएगी ।    She         will       come.
                      Subject + will    +   v1

2. मै उसे नहीं बताऊंगा ।     I        shall  not  tell   him.  
                               Subject  shall  not  v1  Object

3. क्या तुम उसे पहचान लोगे ?  
                  Will       you       recognize         him ?
                  Will   Subject         v1             Object ?

4. तुम कब मेरी मदद करोगे ?  
                     When     will      you     help     me ?
                W.H word  will  Subject  v1  Object ?

5. मै कोशिश करूँगा ।  I shall try.
6. तुम कुछ नहीं करोगे ।  You will do nothing.
7. वह कल आएगा ।  He will come tomorrow.
8. मै कल वहाँ जाऊँगा I shall go there tomorrow.
9. हम आपका इंतजार करेंगे We shall wait for you.
10. मै तुम्हारी मदद अवश्य करूँगा ।  I shall definitely help you.

Future Indefinite Tense का प्रयोग कब किया जाता है ?

Concept- Future Indefinite Tense का प्रयोग मुख्यतः प्रयोग मुख्यतः 'भविष्य में होने वाले कार्य या घटना' को बताने के लिए किया जाता है यानि कि कोई कार्य या घटना भविष्य में समान्य रूप से होगा। यह बताने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. मै उससे बात करूँगा । I shall talk to him.
2. मै उसके साथ जाऊँगा ।  I shall go with him.
3. वे लोग हमारी मदद करेंगे ।  They will help us.
4. वे लोग कल आएंगे ।  They will come tomorrow.
5. हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे ।  We shall wait for you.
6. मै उसका काम नहीं करूँगा। I shall not do his work.


[(( Rules ))]
---------------------------------------
((( Structure और Examples )))

Affirmative Sentences ke Uses of Rules, Structures, Examples in Hindi of Future Indefinite Tense.

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. तुम भूल जाओगे ।
2. मै कोशिश करूँगा ।
3. वे लोग कल यहाँ आएंगे ।
4. मै तुम्हारा इंतजार करूँगा ।
5. कल मै एक मोबाईल खरीदूँगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार shall/will में से किसी एक को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के First form ( v1 ) को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है और वाक्य के अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए Structure को देखखिये़ ।

----------------------------------------------------------------------
Subject + shall/will + v1 + Object.
----------------------------------------------------------------------

((( Examples )))

Future Indefinite Tense Examples in Hindi :

मै कोशिश करूँगा ।  
I shall try.

तुम भूल जाओगे ।  
You will forget.

मै पूरी कोशिश करूंगा ।  
I shall try my best.

हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे ।  
We shall wait for you.

मै कल वहां जाउंगा । 
I shall go there tomorrow.


मै तुम्हारी मदद करूंगा ।  
I shall help you.

मै तुम्हारा इंतजार करूँगा ।  
I shall wait for you.

वे लोग कल आएंगे ।  
They will come tomorrow.

लोग तुम्हें याद करेंगे । 
People will remember you.

कल मै अपने गाँव जाऊंगा । 
I shall go to my village tomorrow.


मै उसे पहचान लूंगा । 
I shall recognize him.

वह स्वयं इसे करेगी ।  
She will do it herself.

वह तुम्हें बहुत पीटेगा । 
He will beat you a lot.

अगले महिने मै एक मोबाईल खरीदूँगा ।    
I shall buy a mobile next month.

वे लोग अगले हफ्ते दिल्ली से आएंगे । 
They will come from delhi next week.

Note :- जिन वाक्यों में "अवश्य/जरूर" लगा रहता है । उससे प्रतिज्ञा या फिर दृढ़-निश्चय का बोध होता है। और ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए shall/will के बाद definitely शब्द का प्रयोग किया जाता है । जैसे

मै अवश्य आऊँगा ।  
I shall definitely come.

हम अवश्य जीतेगें ।  
We shall definitely win.

तुम अवश्य पास करोगे ।  
You will definitely pass.

वह जरूर आएगी ।
She will definitely come.

मै तुम्हें अवश्य हराऊंगा।  
I shall definitely defeat you.


वह अवश्य पूछेगा ।
He will definitely ask.

मै उसे अवश्य पीटूंगा ।  
I shall definitely beat him.

आज जरूर बारिश होगी ।  
It will definitely rain today.

हम आपकी मदद अवश्य करेंगे ।
We shall definitely help you.

ठीक है हम जरूर आएँगे ।   
Okay, We shall definitely come.

मै यह काम अवश्य पूरा करूंगा।  
I shall definitely complete this work.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Negative Sentences )))

Future Indefinite Tense Negative Sentences Uses of Rule, Structure, Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें नहीं लगा रहता है ।

1. वह कुछ नहीं करेगा ।
2. मै वहाँ नहीं जाऊँगा ।
3. वे लोग कल नहीं आएंगे ।
4. मै तुम्हारा इंतजार नहीं करूंगा ।
5. मै तुमसे कभी बात नहीं करूँगा । 

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।

(3) फिर not को लिखा जाता है ।

(4) फिर v1 को लिखा जाता है ।

(5) फिर Object को लिखा जाता है और वाक्य के अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए Structure को देखियें ।

----------------------------------------------------------------------
Subject + shan't/won't + V1 + Object.
----------------------------------------------------------------------
Subject + shall/will + not + v1 + Object.
----------------------------------------------------------------------

Note :- shall not के बदले shan't तथा will not के बदले won't भी दे सकते हैं ।

((( Examples )))

Future Indefinite Tense Negative Sentences Examples in Hindi :

मै वहाँ नहीं जाऊँगा ।  
I shall not go there.

मै उसका काम नहीं करूँगा ।  
I shall not do his work.

तुम कुछ नहीं करोगे ।  
You will not do anything.

तुम कहीं नहीं जाओगे ।  
You will not go anywhere.

वे लोग कल नहीं आएंगे ।
They will not come tomorrow.


तुम नहीं आओगे ।  
You will not come.

मै उसे नहीं बताऊंगा ।  
I shall not tell him.

मै कोई काम नहीं करूंगा ।  
I shall not do any work.

मै तुमसे कभी बात नहीं करूँगा । 
I shall never talk to you.

वह अपने जीवन मे कुछ नहीं करोगे ।     
He will not do anything in his life.


मै तुम्हारी मदद नहीं करूंगा ।  
I shall not help you.

वह तुम्हे गाली नही देगा ।    
He will not abuse you.

मै तुम्हारा इंतजार नहीं करूंगा ।   
I shall not wait for you.

वह कुछ नहीं करेगा ।  
He will not do anything.

मै तुम्हारे बारे मे उसे कुछ नहीं बताऊंगा ।  
I shall not tell him anything about you.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

Interrogative Sentences of Future Indefinite Tense ke Rule Structure Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

1. क्या वह नहीं आएगी ?
2. क्या तुम नहीं जाओगे ?
3. क्या तुम परीक्षा नही दोगे ?
4. क्या तुम उसे पहचान लोगे ?  
5. क्या वे लोग हमारी मदद करेंगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले shall/will को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर v1 को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है । और वाक्य के अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(5) यदि वाक्य मे नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर shall/will के साथ। नीचे दिए गए Structure को देखियें ।

----------------------------------------------------------------------
Shall/Will + Subject + v1 + Object ?
----------------------------------------------------------------------
Shan't/won't + Subject + V1 + Object ?
----------------------------------------------------------------------
Shall/Will + Subject + not + v1 + Object ?
----------------------------------------------------------------------

((( Examples )))

Interrogative Sentences Examples in Hindi :

क्या वह नहीं आएगा ? 
Will he not come ?

क्या तुम उसे भूल जाओगे ?  
Will you forget him ?

क्या तुम वहां नहीं जाओगे ?   
Will you not go there ?

क्या तुम उसे पहचान लोगे ?  
Will you recognize him ?

क्या आपलोग कहीं जाएंगे ? 
Will you go somewhere ?


क्या तुम उसे पहचान लोगे ?
Will you recognize him ?

क्या तुम मेरा इंतजार नहीं करोगे ?  
Will you not wait for me ?

क्या तुम मेरे यहाँ नही आओगे ?  
Will you not come to me ?

क्या आप मेरी बात नहीं सुनेंगे ?   
Will you not listen to me ?

क्या सरकार गरीबों की मदद नहीं करेगी ?
Will the government not help the poor ?


क्या वे लोग हमारी मदद करेंगे ?
Will they help us ?

क्या तुम कभी नहीं सुधरोगे ?
Will you never change ?

क्या तुम कहीं जाओगे ?  
Will you go somewhere ?

क्या तुम उसकी सहायता नहीं करोगे ?  
Will you not help him ?

क्या तुम परीक्षा नही दोगे ?  
Will you not appear at the examination ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))

W.H Question Sentences of Future Indefinite Tense ke Rule Structure Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप (हाँ या ना) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. अब तुम क्या करोगे ? 
2. वह क्यों नहीं आएगा ?
3. तुम क्यों नहीं जाओगे ?
4. तुम कब मेरे पैसे वापस करोगे ?  
5. तुम इस साल परीक्षा क्यों नहीं दोगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।

(3) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(4) फिर v1 को लिखा जाता है ।

(5) फिर Object को लिखा जाता है । और वाक्य के अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(6) यदि वाक्य मे नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर shall/will के साथ। नीचे दिए गए Structure को देखिये ।

-----------------------------------------------------------------------
W.H + Shall/Will + Subject + v1 + Object ?
-----------------------------------------------------------------------
W.H word + Shan't/Won't + Subject + V1 ?
-----------------------------------------------------------------------
W.H + Shall/Will + Subject +not+v1+ Object ?
-----------------------------------------------------------------------

((( Examples )))

Future Indefinite Tense W.H Word Question Sentences Examples in Hindi :

तुम क्या करोगे ?  
What will you do ?

तुम क्यों नहीं जाओगे ?    
Why will you not go ?

वह क्यों नहीं आएगा ?  
Why will he not come ?

वे लोग कहाँ जाएँगे ?  
Where will they come ?

तुम कब मेरे पैसे वापस करोगे ?   
When will you return my money ?


आप कहाँ ठहरेंगे ?  
Where will you stay ?

अब तुम क्या करोगे ?  
What will you do now ?

अब तुम कहाँ जाओगे ?  
Where will you go now ?

तुम कब मेरी मदद करोगे ?  
When will you help me ?

तुम मेरे यहाँ क्यो नही आओगे ?  
Why will you not come to me ?


वे लोग कब आएंगे ?
When will they come ?

तुम क्यों नहीं काम करोगे ?  
Why will you not work ?

वह कैसे कहीं और जाएगा ? 
How will he go somewhere else ?

सरकार गरीबों के लिए क्या करेगी ?
What will the government do for the poor ?

तुम इस साल परीक्षा क्यों नहीं दोगे ?
Why will you not appear at the examination this year ?


मजबूत इरादा/वादा/धमकी/चेतावनी वाले वाक्य
---------------------------------------------------------

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिससे धमकी/वादा/चेतावनी/मजबूत इरादा आदि का बोध होता है । जैसे

1. मै तुम्हें जान से मार दूंगा । ( धमकी )
2. मै कभी झूठ नहीं बोलूँगा । ( वादा )
3. मै मंगलवार को पैसे pay कर दूंगा ।  ( वादा )
4. मै इस परीक्षा में Top करूंगा । ( मजबूत इरादा )
5. अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मै तुमको नौकरी से निकाल दूंगा । ( चेतावनी )

Future Indefinite Tense के अंतर्गत आने वाले वैसे वाक्य जिससे 'धमकी//वादा//चेतावनी//मजबूत इरादा' आदि का बोध होता हो उसे बताने के लिए First person ( I और We ) के साथ Will तथा Second person (( You )) और Third person ( He, She It, They, Name ) के साथ shall का प्रयोग किया जाता है ।

Examples : 

मै तुम्हें जान से मार दूंगा । 
I will kill you.

मै कभी झूठ नहीं बोलूँगा ।
I will never tell a lie.

मै उससे दोबारा नहीं मिलूंगा ।
I will not meet him again.

मै तुम्हें मंगलवार को पैसे pay कर दूंगा । 
I will pay you on Monday.

मै इस परीक्षा में Top करूंगा । 
I will get top rank in this examination.

अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मै तुमको नौकरी से निकाल दूंगा । 
If you don't obey me, I will terminate you from the job.


[(( प्रतिज्ञा या दृढ-निश्चय वाले वाक्य ))]
-------------------------------------------------------

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनमें अवश्य/जरूर लगा होता है । जैसे

1. मै अवश्य आऊँगा ।  
2. वह जरूर आएगी ।
3. हम अवश्य जीतेगें ।  
4. तुम अवश्य पास करोगे ।  
5. मै तुम्हें अवश्य हराऊंगा ।  
6. मै कभी झूठ नहीं बोलूँगा ।

Note :- जिन वाक्यों में अवश्य/जरूर लगा रहता है उससे है उससे 'प्रतिज्ञा या फिर दृढ़-निश्चय' का बोध होता है। और ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए 'Shall की जगह Wil'l और 'Will की जगह Shall' का प्रयोग किया जाता है । 

यानि First person के कर्ता ( I & We ) के साथ will तथा Second person ( You ) और Third person के कर्ता ( He/She/It/They/Name ) के साथ प्रायः shall का प्रयोग होता है । जैसे

Examples :

मै अवश्य आऊँगा ।  
I will come.

हम अवश्य जीतेगें ।  
We will win.

वह जरूर आएगी ।
She shall come.

मै तुम्हें अवश्य हराऊंगा ।  
I will defeat you.

मै कल उसे अवश्य मारूंगा ।  
I will beat him tomorrow.


तुम अवश्य पास करोगे ।  
You shall pass.

मै उसे अवश्य पीटूंगा ।  
I will beat him.

ठीक है हम जरूर आएँगे ।   
Okay, We will come.

हम आपकी मदद अवश्य करेंगे । 
We will help you.

मै काम अवश्य पूरा करूंगा।  
I will complete the work.

Note : ऐसे वाक्यों को definitely शब्द का प्रयोग करके भी अनुवाद किया जाता है । जैसे

मै अवश्य आऊँगा ।  
I shall definitely come.

हम अवश्य जीतेगें ।  
We shall definitely win.

तुम अवश्य पास करोगे ।  
You will definitely pass.

वे लोग जरूर आएंगे ।  
They will definitely come.

मै तुम्हें अवश्य हराऊंगा।  
I shall definitely defeat you.


मै उसे अवश्य पीटूंगा ।  
I shall definitely beat him.

हम आपकी मदद अवश्य करेंगे ।
We shall definitely help you.

ठीक है हम जरूर आएँगे ।   
Okay, We shall definitely come.

मै कल उसे अवश्य मारूंगा ।  
I shall definitely beat him tomorrow.

मै यह काम अवश्य पूरा करूंगा।  
I shall definitely complete this work.

Note : यदि definitely शब्द का प्रयोग करते हैं तो 'shall की जगह will' और 'will की जगह shall' करने की जरूरत नहीं है । 


[(( Infinitive का प्रयोग ))]
------------------------------------------------
((( Infinitive का प्रयोग करना सीखिये )))

How to Use of Infinitive in Future Indefinite Tense- Its Uses of Rules, Structures, Examples in Hindi. 

Infinitive का अर्थ to + v1 होता है । जैसे ( to go, to do, to come, to tell, to say, to show, to learn etc )

Infinitive का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

यहाँ Infinitive का प्रयोग वाक्य में प्रयुक्त दूसरे Verb के लिए किया जाता है यानि कि वैसे वाक्य जिनमें दो Verb होते हैं उनमें Main verb को छोड़कर जो दूसरा Verb होता है उसको infinitive के रूप में Translate किया जाता है । 

इसे एक Example से समझिये ।

1. मै उसे मनाने की कोशिश करूंगा ।

यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ हैं । ( मनाना और कोशिश करना ) जिसमें 'कोशिश करना' Main Verb ( मुख्य क्रिया ) है । 

इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया का अनुवाद हमेशा shall / will+v1 के रूप में किया जाता है और जो दूसरी क्रिया होती है उसका अनुवाद Infinitive के रूप में किया जाता है । इसे नीचे दिए गए Structures में देखिए ।

Subject + shall/will + v1 + Infinitive.

Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है । जैसे

Subject + shall/will + v1 + to + v1.

Subject  + shall/will + not + v1 + infinitive.

Shall/Will + Subject + ( not ) + v1 + infinitive ?

W.H word + shall/will + Subject + ( not ) + v1 + infinitive ?

Examples : 

मै उसे मनाने की कोशिश करूंगा ।
I shall try to convince him.

वे लोग तुम्हें मारने की कोशिश करेंगे ।
They will try to kill you.

मै इसे Solve करने की कोशिश करूंगा ।
I shall try to solve this.

मै उनलोगों की मदद करने की कोशिश करूंगा ।
I shall try to help them.

हम उसे समझाने की कोशिश करेंगे ।
We shall try to make him understand.


हम उसे हराने की कोशिश करेंगे ।
We shall try to defeat him.

हम उससे मिलने जाएंगे ।
We shall go to meet/see him.

वे लोग तुम्हें आमंत्रित करने आएंगे ।
They will come to invite you.

मै उससे बात करने की कोशिश करूंगा ।
I shall try to talk to him.

वे लोग हमारी मदद करने जरूर आएंगे ।
They will definitely come to help us.


तुम क्या करना चाहोगे ?
What will you want to do ?

मै पढाने अवश्य जाऊंगा ।
I shall definitely go to teach.

क्या वे लोग हमारी मदद करने आएंगे ?
Will they come to help us ?

बच्चें यहाँ पढने आएंगें ।
Children will come to study here.

क्या आपलोग उससे मिलने नहीं जाएंगे ?
Will you not go to meet/see him ?


वह क्या करने की कोशिश करेगा ?
What will he try to do ?

तुम वहाँ क्या करने जाओगी ?
What will you go to do there ?

वह यहाँ क्या करने आएगा ?
What will he come to do here ?

वे लोग हमें कब बचाने आएंगे ?
When will they come to save us ?

क्या वह दोबारा यहाँ आने की कोशिश नहीं करेगा ?
Will he not try to come here again ?


[(( How + Infinitive का प्रयोग ))]

How + Infinitive का प्रयोग करना सीखिए 

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जहाँ सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होता है । हालाँकि वाक्य की बनावट को देखकर ऐसा लगता है कि वहाँ Infinitive का प्रयोग होगा। परंतु ऐसा होता नहीं है । जैसे

1. मै तैरना सीखूंगा ।
2. तुम तैरना क्यों सीखोगे ।
3. हम डाँस करना सीखेंगे ।
4. मै कार चलाना सीखूंगा ।
5. मै अंग्रेजी बोलना सीखूंगा ।

इन वाक्यों की बनावट को देखकर ऐसा लगता है कि यहाँ पर भी Main verb के बाद सीधे Infinitive का प्रयोग होगा। परंतु इन वाक्यों में सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होगा । क्योंकि

इन वाक्यों के क्रियाओं से कार्य को करने की रीति/विधि का बोध होता है । यानि कि यह बोध होता है कि अभीष्ट कार्य कैसे किया जाता है। और कोई कार्य कैसे किया जाता है इस बात को बताने के लिए How + Infinitive का प्रयोग किया जाता है ।  

Note :- हमें कोई कार्य करना आता है या नहीं आता है, हम कोई कार्य करना जानते हैं या नहीं जानते हैं या फिर हम कोई कार्य करना सीखते या सीखेंगे कि वह कैसे किया जाता है, इन सभी भावों को बताने के लिए अंग्रेजी में "How + Infinitive" का प्रयोग किया जाता है ।

Subject + shall/will + v1 + how + Infinitive.

Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है । जैसे

Subject + shall/will + v1 + how + to + v1.

Subject  + shall / will + not + v1 + how + infinitive.

Shall/Will + Subject + ( not ) + v1 + how + Infinitive ?

W.H +shall/will+ Subject + ( not ) + v1 + how + Infinitive ?

Examples : उदाहरण

मै तैरना सीखूंगा ।
I shall learn how to swim.

हम डाँस करना सीखेंगे ।
We shall learn how to dance.

मै कार चलाना सीखूंगा ।
I shall learn how to drive a car.

वह खाना बनाना सीखेगी ।
She will learn how to cook food.

मै अंग्रेजी बोलना सीखूंगा ।
I shall learn how to speak English. 


क्या तुम डांस करना नहीं सीखोगे ?
Will you not learn how to dance ?

तुम तैरना क्यों सीखोगे ?
Why will you learn how to swim ?

तुम यह बनाना क्यो सीखोगे ?
Why will you learn how to make it ?

क्या तुम अंग्रेजी बोलना सीखोगे ?
Will you learn how to speak English ?

तुम बाईक चलाना क्यों सीखोगे ?
Why will you learn how to ride a bike ?


[(( Verb to be का प्रयोग ))]
----------------------------------------------

Shall be & Will be के प्रयोग को देखिए ।

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनमें Verb to be का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में होता है । जैसे

1. मै घर पर रहूँगा ।
2. वह दयालु होगा ।
3. हमलोग खुश रहेंगे ।
4. मै एक डॉक्टर बनूंगा ।
5. गरीब लोग गरीब रहेंगे ।
6. तुम कभी अमीर नहीं बनोगे ।
7. वह एक अच्छा आदमी बनेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों से यह पता चलता है कि कोई स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बनी रहेगी । अतः ऐसे वाक्यों का अनुवाद shall be और will be का प्रयोग करके किया जाता है । नीचें दिए गए Structure को देखिए ।

Subject + shall be/will be + Noun/Adjectives.

Examples : 

वह दयालु होगा ।  He will be kind.
मै घर पर रहूँगा ।  I shall be at home.
हमलोग खुश रहेंगे ।  We shall be happy.
मै एक डॉक्टर बनूंगा ।  I shall be a doctor.
गरीब लोग गरीब रहेंगे ।  The poor will be poor.
तुम कभी अमीर नहीं बनोगे ।  You will never be rich.
वह एक अच्छा आदमी बनेगा ।  He will be a good man.
गरीब लोग हमेशा गरीब नहीं रहेंगे ।।   The poor will not always be poor.
आप कल क्यों नहीं उपस्थित रहेंगे ? Why will you not be present tomorrow ?


[(( Conditional Sentences ))]
---------------------------------------------------

How to Translate Simple Future Tense Conditional Sentences & Its Uses of Rules Structure Examples etc

Type-1 :

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनके 'दो भाग' होते हैं । जैसे

1. यदि तुम पढोगे, तो पास करोगे ।
2. यदि पैसा बचाओगे, तो अमीर बनोगे ।
3. अगर तुम पढोगे, तो परीक्षा पास करोगे ।
4. यदि वह आएगा, तो मै उसकी मदद करूँगा ।
5. यदि तुम बस से पटना जाओगे, तो जल्दी पहुँचोगे ।

ऐसे वाक्यों के 'दो भाग' होते हैं । पहले भाग मे 'यदि/अगर' का प्रयोग रहता है और इससे शर्त का बोध होता है । तथा दूसरे भाग से परिणाम का भाव व्यक्त होता है, हिंदी भाषा के ऐसे वाक्यो के दोनो भाग भविष्यतकाल मे रहते हैं । परंतु  

अंग्रेजी मे "शर्त वाले आश्रित" उपवाक्य की क्रिया का अनुवाद Present Indefinite Tense मे होता है ।, और वह भाग जिससे "परिणाम" व्यक्त होता है उसका अनुवाद Future Indefinite Tense की क्रिया से होता है ।

ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure formation को याद रखें ।

शर्त वाला भाग          |   तो   | परिणाम वाला भाग

Present Indefinite +   ,   +  Future Indefinite 

If + S + v1/v5 + O     +   ,   +  S + shall/will +v1+ O.

Examples : 

1. यदि तुम पढोगे, तो पास करोगे ।
2. यदि पैसा बचाओगे, तो अमीर बनोगे ।
3. अगर तुम पढोगे, तो परीक्षा पास करोगे ।
4. यदि वह आएगा, तो मै उसकी मदद करूँगा ।
5. यदि तुम बस से पटना जाओगे, तो जल्दी पहुँचोगे ।

1. If you read, you will pass.
2. If you save money, you will be rich.
3. If you read, you will pass the exam.
4. If he comes, I shall help him.
5. If you go to patna by bus, you will reach soon.

6. यदि वर्षा होगी, तो किसान सुखी होंगे ।
7. अगर तुम कोशिश करोगे, तो जीत जाओगे ।
8. यदि तुम मुझे गाली दोगे, तो मै तुम्हे पीटूंगा । 
9. अगर आप ट्रेन से जाएँगे, तो शीघ्र पहुंच जाएँगे ।
10. यदि तुम दवा लोगे, तो शीघ्र अच्छे हो जाओगे ।

6. if it rain, the farmer will be happy.
7. if you try, you will win.
8. if you abuse me, i shall beat you.
9. if you go by train, you will reach soon.
10. if you take medicine, you will get well soon.
     
11. अगर तुम याद नहीं करोगे, तो शिक्षक तुमको पीटेंगे ।
12. यदि तुम स्कूल नहीं जाओगे, तो तेज विधार्थी नहीं बनोगे ।
13. यदि तुम नहीं आओगे, तो मै तुससे कभी बात नहीं करूंगी ।

11. If you don't remember, the teacher will beat you.
12. If you don't go to school, you will not be an intelligent student.
13. If you don't come, I will never talk to you.

Note : 'तो' के लिए then का प्रयोग न करें, सिर्फ comma ( , ) से काम चल जाएगा ।


[(( Conditional Sentences Type-2 ))]
---------------------------------------------------------

Type-2 :

पुनः कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनके 'दो भाग' होते हैं । जैसे

जब तक तुम नहीं पढोगे, तब तक तुम परीक्षा पास नहीं करोगे 
जब तक तुम यह काम नहीं करोगे, तब तक तुम्हें पैसे नहीं मिलेंगे 
जब तक तुम आगरा नहीं जाओगे, तब तक ताजमहल नहीं देखोगे 

ऐसे वाक्यों के भी "दो भाग" होते हैं । पहले भाग मे जब तक का प्रयोग रहता है और इससे शर्त का बोध होता है ।। तथा दूसरे भाग से परिणाम का भाव व्यक्त होता है । हिंदी भाषा के ऐसे वाक्यो के दोनो भाग भविष्यतकाल मे रहते हैं  । 

परंतु अंग्रेजी मे शर्त वाले आश्रित उपवाक्य की क्रिया का अनुवाद Present Indefinite Tense मे होता है । । और वह भाग जिससे "परिणाम" व्यक्त होता है उसका अनुवाद Future Indefinite Tense की क्रिया से होता है ।

ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure formation को याद रखें ।

शर्त वाला भाग         |तब तक| परिणाम वाला भाग

Present Indefinite  +   ,    +  Future Indefinite

Unless+S+v1/v5 + O  +  ,   + S + shall/will +v1+ O.

Examples :

जब तक तुम नहीं पढोगे, तब तक तुम परीक्षा पास नहीं करोगे ।
जब तक तुम यह काम नहीं करोगे, तब तक तुम्हें पैसे नहीं मिलेंगे ।
जब तक तुम आगरा नहीं जाओगे, तब तक ताजमहल नहीं देखोगे ।

Unless you study, you will not pass the examination.
Unless you do this work, you will not get money.
Unless you go to agra, you will not see the tajmahal.

जब तक तुम वहाँ नहीं जाओगे, वह खाना नहीं खाएगी ।
Until you go there, she will not eat food.

जब तक तुम यहाँ नहीं आओगे तब तक मै तुम्हें नहीं बताऊंगा
Until you come here, I shall not tell you.

Note :- तब तक के लिए सिर्फ Comma (  ,  )  का प्रयोग किया जाएगा । और जब तक नहीं के लिए Until या Unless का प्रयोग किया जाता है ।


((( Exercise with Answer )))

Future Indefinite Tense All types of Exercises in Hindi with Answer.

Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है

Exercise-1 Future Indefinite Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.

1. मै तुम्हें देख लूँगा ।
2. तुम भूल जाओगे ।
3. वे लोग कल यहाँ आएंगे ।
4. अच्छा, मै उससे बात करूँगा ।
5. मै अपना काम स्वयं कर लूँगा ।
6. आज यहाँ अवश्य बारिश होगी ।
7. हमलोग कल उसके यहाँ जाएंगे ।
8. मै इसे करने की कोशिश करूँगा ।
9. मै उसे समझाने की कोशिश करूंगा ।

10. मै उसे पहचान लूँगा ।
11. मै इसे स्वयं कर लूँगा ।
12. मै उसे जान से मार दूँगा ।
13. मै तुम्हें सबक सिखाऊँगा ।
14. अगले हफ्ते मै गाँव जाऊँगा ।
15. हमलोग तुम्हारा इंतजार करेंगे ।
16. तो फिर मै उसे सबकुछ बता दूंगा ।
17. अगर तुम मुझे गाली दोगे तो मै तुम्हें पीटूंगा ।
18. यदि तुम मुझे मारोगे तो मै घर चला जाऊँगा ।
19. यदि तुम झूठ बोलोगे तो मै तुम्हें बहुत पीटूंगा ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

देखना : see
भूलना : forget
कल : tomorrow
आना : come
बात करना : talk
करना : do
आज : today
बारिश होना : rain
उसके यहाँ : to him
जाना : go
कोशिश करना : try
समझाने की कोशिश करना : try to make understand
पहचानना : recognize
जान से मारना : kill
सबक सिखाना : teach a lesson
अगले हफ्ते : next week
इंतजार करना : wait
तो फिर : then
सबकुछ : everything
बताना : tell
गाली देना : abuse
मारना/पीटना : beat
अगर/यदि : if
झूठ बोलना : tell a lie

Exercise-1 ka Answer : 

1. I will see you.
2. You will forget.
3. They will come tomorrow.
4. Okay, I shall talk to him.
5. I shall do my work myself.
6. It will definitely rain here today.
7. We shall go to him tomorrow.
8. I shall try to do it/this.
9. I shall try to make him understand.

10. I shall recognize him.
11. I shall do it myself.
12. I will kill him.
13. I will teach you a lesson.
14. I shall go to ( my ) village next week.
15. We shall wait for you.
16. Then I shall tell him everything.
17. If you abuse me, I shall beat you.
18. If you beat me, I shall go home.
19. If you tell a lie, I shall beat you a lot.

Exercise-2 Future Indefinite Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.

20. मै नहीं भूलूँगा ।
21. वो कहीं नहीं जाएगी ।
22. वो तुम्हें कुछ नही कहेगा ।
23. मै तुम्हें कुछ नहीं करूँगा ।
24. मै उसे कुछ नहीं बताऊंगा ।
25. मै तुम्हारा काम नहीं करूंगा ।
26. हमलोग वहाँ कभी नहीं जाएंगे ।
27. तुमलोग अपने जीवन में कुछ नहीं करोगे ।

28. मै कुछ नहीं करूँगा ।
29. तुम ऐसा नहीं करोगे ।
30. तुम कभी नहीं सुधरोगे ।
31. वे लोग अगले हफ्ते यहाँ नहीं आएंगे ।
32. यदि तुम काम नहीं करोगे तो मै तुम्हें पैसे नहीं दूंगा ।
33. यदि तुम नहीं बताओगे तो मै तुम्हें जान से मार दूँगा ।
34. यदि तुम नहीं आओगे तो मै तुमसे बात नहीं करूँगा ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

भूलना : forget
जाना : go
कहना : tell
करना : do
बताना : tell
कभी नहीं : never
ऐसा : so
अगले हफ्ते : next week
आना : come
काम करना : work
देना : give
जान से मारना : kill
बात करना : talk 

Exercise-2 ka Answer : 

20. I shall not forget.
21. She will not go anywhere.
22. He will not tell you anything.
23. I shall not do anything to you.
24. I shall not tell him anything.
25. I shall not do your work.
26. We shall never go there.
27. You will not do anything in your life.

28. I shall not do anything.
29. You will not do so.
30. You will never change.
31. They will not come here next week.
32. If you don't work, i shall not give you money.
33. If you don't tell, i will kill you.
34. If you don't come i shall not talk to you.

Exercise-3 Future Indefinite Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.

35. क्या तुम नहीं बताओगे ?
36. क्या वे लोग नहीं आएंगे ?
37. क्या तुम परीक्षा नहीं दोगे ?
38. क्या आपलोग कहीं जाएंगे ?
39. क्या आपलोग उसे पहचान लेंगे ?
40. क्या तुम मुझसे बात नहीं करोगे ?

41. क्या तुम यहाँ नहीं आओगे ?
42. क्या तुम वहाँ नहीं जाओगे ?
43. क्या आज बारिश नहीं होगी ?
44. क्या तुम कभी नहीं सुधरोगे ?
45. क्या वे लोग मुझे पहचान लेंगे ?
46. क्या आपलोग मेरी मदद नहीं करेंगे ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

बताना : tell
आना : come
परीक्षा देना : appear at the examination
कहीं Somewhere
जाना : go
पहचानना : recognize
बात करना : talk
आना : come
आज : today
बारिश होना : rain
कभी नहीं : never
मदद करना : help

Exercise-3 ka Answer : 

35. Will you not tell ?
36. Will they not come ?
37. Will you not appear at the examination ?
38. Will you not go somewhere ?
39. Will you recognize him ?
40. Will you not talk to me ?

41. Will you not come here ?
42. Will you not go there ?
43. Will it not rain today ?
44. Will you never change ?
45. Will they recognize me ?
46. Will you not help me ?

Exercise-4 Future Indefinite Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi. 

47. वे लोग क्या करेंगे ?
48. तुम वहाँ कहाँ ठहरोगे ?
49. तुमलोग कहाँ जाओगे ?
50. वे लोग यहाँ क्यों नहीं आएंगे ?
51. तुम मेरा काम क्यों नहीं करोगे ?
52. तुम मेरे पैसे वापस कब करोगे ?

53. वो क्या बोलेंगे मुझे ?
54. तुम क्यों कुछ नहीं करोगे ?
55. वे लोग काम क्यों नहीं करेंगे ?
56. वे लोग कैसे मुझे पहचान लेंगे ?
57. वह तुम्हें क्यों और कैसे मारेगा ?
58. हमलोग तुम्हें क्यों नहीं पहचानेंगे ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

क्या : what
करना : do
कहाँ : where
ठहरना : stay
जाना : go
क्यों : why
आना : come
कब : when
वापस करना : return
काम करना : work
कैसे : how
पहचानना : recognize
क्यों और कैसे : why and how
मारना : kill

Exercise-4 ka Answer : 

47. What will they do ?
48. Where will you stay there ?
49. Where will you go ?
50. Why will they not come here ?
51. Why will you not do my work ?
52. When will you return my money ?

53. What will he say to me ?
54. Why will you not do anything ?
55. Why will they not work ?
56. How will they recognize me ?
57. Why and how will he kill you ?
58. Why shall we not recognize you ?

>>> Next Post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
 
🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿

यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
 

🌿 Spoken English Words सीखियें 🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

♻️ Spoken English सीखियें ♻️

यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।


                        > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Future Indefinite Tense' का Full प्रयोग सीख सकें।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏