संक्षिप्त विवरण : : आज के इस पोस्ट में Future Perfect Continuous Tense की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि इस Tense का प्रयोग "कब" किया किया जाता है । इस Tense के वाक्यों की "पहचान" क्या होती है इसके 'Basic points' कौन कौन से हैं । तथा इस Tense के वाक्यों को- हिन्दी से अंग्रेजी में Translate करने के कौन कौन से Rules और Structures होते हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Type ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Words Sentences etc ) के ढेर सारे 'Examples और Exercises' भी दिए गए हैं, ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सके ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Future Perfect Continuous Tense Uses of Rules, Examples, Exercises in Hindi to English.

Future-Perfect-Continuous-Tense

[(( Basic Points ))]
-----------------------------------------------

Future Perfect Continuous Tense  के Basic Points को समझिये ।

Hints : : किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को 'सीखने और समझने में ' काफी Help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।

Future Perfect Continuous Tense का दूसरा नाम और हिंदी नाम क्या होता है ?

Future  Perfect  Continuous  Tense  का दूसरा नाम Future Perfect Progressive Tense होता है, तथा इसे हिंदी में पूर्ण अपूर्ण भविष्यत् काल कहा जाता है ।

Future Perfect Continuous Tense में कौन कौन से Helping Verb का प्रयोग होता है ? 

Helping verb (सहायक क्रिया) इस tense मे helping verb के रूप में shall have been और will have been का प्रयोग किया जाता है । 

• Shall have been का प्रयोग : Shall have been का प्रयोग First Person ( I और We ) के साथ किया जाता है ।

I shall have been
We shall have been

• Will have been का प्रयोग :- Will have been का प्रयोग Second Person ( You ) और Third Person ( He, She, It They तथा Name ) के साथ किया जाता है।

It will have been
He will have been
She will have been
They will have been

You will have been
Sumit will have been
My friend will have been
My brothers will have been

Future Perfect Continuous Tense में Verb के कौन से form का प्रयोग होता है ?

Main Verb ( मुख्य क्रिया ) ::- इस Tense में Main Verb के रूप में Verb के forth form ( v4 यानि कि ing form ) का प्रयोग किया जाता है । जैसे - 

• Going
• Eating
• Trying
• Coming 
• Waiting
• Sleeping
• Thinking    
• etc  etc  etc

Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ?

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान :- अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं। यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे या बोले जा सकते हैं

Subject + shall/will + have + been + v4 + Object.

Subject + shall / will + not + have + been + v4 + Object.

Shall/Will + Subject + (not) + have + been + v4 + Object ?

W.H Word + Shall/Will + Subject + (not) + have + been + v4 + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Where, Why, When, Who, Whom etc 

Note :- v4 का मतलब Verb का fourth form यानि ing form होता है। जैसे : Going, eating, Trying, Coming etc

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में रहा होगा / रही होगी / रहे होंगे / रहा हूँगा / रही हूँगी आदि लगे होते हैं तथा उस वाक्य में 'समयसूचक शब्द + से' ( जैसे - कल से, अगले हफ्ते से,, सुबह से,, 2 बजे से,, घंटों से,, 5 घंटे से इत्यादि ) भी लगे होते हैं । जैसे

वे लोग कल से यहां काम कर रहे होंगे ।
They will have been working here from tomorrow.

हम दो दिनो से यात्रा कर रहे हैं ।    
We shall have been travelling for two days.

मै अगले हफ्ते से ऑफिस में काम कर रहा होऊँगा ।
I shall have been working in the office from next week.

तब तक वह 8 घंटे से पढ रहा होगा ।
He will have been studying for eight hours by then.

हम पाँच साल से इस गाँव में रह रहे होंगे ।  
We shall have been living in this village for five years.

Note : ऊपर दिए गए वाक्यो को यह मानकर दिया गया है । कि "Future time में" ऐसा हो रहा होगा । । परंतु यदि आप इनका प्रयोग Present/Past time मे ऐसा हो रहा होगा यह बताने के लिए करते  हैं । तो फिर इनका अनुवाद Shall/Will का प्रयोग करके नहीं किया जाएगा । यानि कि

यदि आप यह अनुमान लगाते हैं कि Present/Past time मे इतने समय से ऐसा हो रहा होगा तो फिर इनका अनुवाद 'May / Must / Might' का प्रयोग करके किया जाएगा । 

Note : बहुत से वाक्यों में कब तक कार्य होता रहेगा यह भी दिया हुआ रहता है जो कि आवश्यक होता है वाक्य के अर्थ को पूर्णरूपेण व्यक्त करने के लिए । जैसे 

जब वे लोग यहाँ आएँगे तो हम पाँच घंटे से खेल रहे होंगे ।
When they come here, we shall have been playing for five hours.

इस साल के अंत तक मै इस स्कूल में 8 साल से पढा रहा हूँगा ।
I shall have been teaching in this school for 8 years by the end of this year.

इस महिनें के अंत तक वह यहाँ एक साल से रह रहा होगा ।
He will have been living here for a year by the end of this month.

तब तक वे लोग हमारा घंटों से इंतजार कर रहे होंगे ।
They will have been waiting for us for hours by then.

जब तक तुम वहां पहुंचोगे, मै 2 घंटे से काम कर रहा होऊंगा ।
By the time you reach there, i shall have been working for 2 hours.


हिंदी वाक्यों की पहचान 2- हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में ता रहूँगा/ती रहूँगी / ते रहेंगे/ते रहोगे/ता रहेगा आदि लगे होते हैं । तथा उस वाक्य में "समयसूचक शब्द + से" ( जैसे - कल से, अगले हफ्ते से, सुबह से, 2 बजे से, घंटों से, 5 घंटे से इत्यादि ) भी लगे होते हैं । जैसै

वह 2 घंटे से सोता रहेगा ।
He will have been sleeping for two hours.

हम 2030 ई. से देश की सेवा करते रहेंगे ।
We shall have been serving the country from 2030.

हमलोग कल से कुछ और करते रहेंगे ।
We shall have been doing something else from tomorrow.

मै घंटों से उसका इंतजार नहीं करते रहूँगा ।
I shall not have been waiting for him for hours.

मै कल सुबह से वहां काम करता रहूँगा ।
I shall have been working there from tomorrow morning.

हिंदी वाक्यों की पहचान 3 : वैसे वाक्य जिसके क्रियाओं के अंत में ता/ते/ती + आ/ई/ए + रहूँगा/रहूँगी/रहेंगे/रहोगे/रहेगा/रहेगी/रहेंगें लगा रहता है । कुछ इस प्रकार से

ता हुआ रहूँगा / ती हुई रहूँगी / ते हुए रहेंगे / ते हुए रहोगे / ती हुई रहोगी / ता हुआ रहेगा / ती हुई रहेगी । इत्यादि

तो इस प्रकार के सभी वाक्यों का अनुवाद Future perfect Continuous Tense में किया जाता है । 

मै जाता हुआ रहूँगा ।
I shall have been going.

वह सोता हुआ रहेगा ।
He will have been sleeping.

तुम प्रतीक्षा करते हुए रहोगे ।
You will have been waiting.

मै क्यों तुम्हारी मदद करता हुआ रहूँगा ।
Why shall I have been helping you.

तुम कुछ नहीं करते हुए रहोगे ।
You will not have been doing anything.


Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग कब किया जाता है ?

Concept :- Future perfect continuous tense का प्रयोग भविष्य में कोई कार्य किसी समय से लगातार होता रहेगा, या फिर कुछ समय तक लगातार होता रहेगा ।, या फिर किसी समय से किसी निश्चित  समय  तक  लगातार  कोई  कार्य  होता रहेगा, इस बात को बताने के लिए किया जाता है ।

अब चाहे वो कार्य कभी भी शुरु हुआ हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हो सकता है कि वह कार्य Past मे शुरु हुआ हो । या फिर Present मे शुरू हो । या फिर हो सकता है कि future मे ही शुरु हो । 

लेकिन यदि वह कार्य भविष्य मे "कुछ समय तक" लगातार होता रहेगा तो फिर उसका अनुवाद future perfect continuous tense मे किया जाएगा । जैसे

वे लोग कल से यहां काम कर रहे होंगे ।
They will have been working here from tomorrow.

हम 2030 ई. से देश की सेवा करते रहेंगे ।
We shall have been serving the country from 2030.

तब तक वे लोग हमारा घंटों से इंतजार कर रहे होंगे ।
They will have been waiting for us for hours by then.

अगले हफ्ते से मै कुछ और कर रहा होऊँगा ।
I shall have been doing something else for next week.


जब वे लोग यहाँ आएँगे तो हम पाँच घंटे से खेल रहे होंगे ।
When they come here, we shall have been playing for five hours.

इस साल के अंत तक मै इस स्कूल में 8 साल से पढा रहा हूँगा ।
I shall have been teaching in this school for 8 years by the end of this year.

इस महिनें के अंत तक वह यहाँ एक साल से रह रहा होगा ।
He will have been living here for a year by the end of this month.

जब तक तुम वहां पहुंचोगे, मै 2 घंटे से काम कर रहा होऊंगा ।
By the time you teacher there, i shall have been working for 2 hours.


[(( For, Since, From, By का प्रयोग ))]

Future Perfect Continuous Tense में For, Since, From और By का प्रयोग कब किया जाता है ।

• For का प्रयोग : For का प्रयोग समय अवधि ( Period of time ) के लिए किया जाता है । यानि कि जब वाक्य में समय अवधि ( जैसे-कितनी देर से/कितने समय से आदि ) दी रहती है तब For का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. घंटो से  :  for hours
2. एक घंटे से  :  for an hour
3. दो घंटे से  :  for two hours
4. आधे घंटे से : for half an hour

5. एक दिन से  :  for a day
6. एक महिने से : for a month
7. एक सप्ताह से  :  for a week
8. चार दिनो से  :  for four days

9. वर्षो से  :  for years
10. महिनो से  :  for months
11. कई दिनो से  :  for many days
12. बहुत दिनो से  :  for a long time

• From का प्रयोग :- From का प्रयोग निश्चित समय ( Point of time ) के लिए किया जाता है यानि कि जब वाक्य में निश्चित समय ( जैसे- किस घड़ी / किस दिन / किस साल यानि शुरू होने का समय ( Starting point ) ) दिया रहता है तब From का प्रयोग किया जाता है । जैसे 

1. कब से  :  From when
2. शाम से  :  From evening
3. कल से : From tomorrow
4. सुबह से  :  From morning
5. कल शाम से : From tomorrow evening
6. कल सुबह से : From tomorrow morning

7. 2030 से  :  From 2030
8. अगस्त से  :  From August
9. सोमवार से  :  From monday
10. 2 बजे से  :  From 2 o' clock
11. 6 बजे से   :  From 6 o' clock
12. अगले साल से : From next year
13. अगले हफ्ते से  :  From next week
14. अगले महिनें से  :  From next month

Note : Future Tense में Since का प्रयोग नहीं किया जाता है । इसलिए Point of time के लिए From का प्रयोग किया जाता है । तथा Period of time के लिए For का प्रयोग किया जाता है ।

ध्यान रखें कि जहाँ जहाँ Since का प्रयोग किया जाता है वहाँ वहाँ आपको From का प्रयोग करना है Since का प्रयोग नहीं करना है Future Tense में । 

Future Perfect Continuous Tense मे तक के लिए By का प्रयोग किया जाता है । जैसे

1. By then : तब तक
2. By tomorrow : कल तक
3. By 10 o' clock : दस बजे तक
4. By next month : अगले महिनें तक
5. By today evening : आज शाम तक
6. By Monday next : अगले सोमबार तक
7. By tomorrow evening : कल शाम तक
8. By tomorrow morning : कल सुबह तक
9. By the end of this month : इस महिनें के अंत तक


[(( Rules ))]
-------------------------------------
((( Structure और Examples )))

Affirmative Sentences of Future Perfect Continuous Tense ke Rule, Structure, Examples in Hindi.

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. हमलोग कल से कुछ और करते रहेंगे ।
2. हम पाँच साल से इस गाँव में रह रहे होंगे ।  
3. हम 2030 ई. से देश की सेवा करते रहेंगे ।
4. तब तक वे लोग सालों से कठिन परिश्रम करते रहेंगे ।
5. इस महिनें के अंत तक वह यहाँ एक साल से रह रहा होगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम 

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall / will को लिखा जाता है ।

(3) फिर have been को लिखा जाता है

(4) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है । और फिर Object को लिखा जाता है तथा वाक्य के अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए Structure को देखिए ।

Subject + shall/will + have been +v4+ Object.

Subject + shall/will + have been +v4+ Object + for/from + time.

Note : इस Tense में Has का प्रयोग नहीं किया जाता है । इसलिए यहाँ सभी Subject के साथ Have का ही प्रयोग किया जाता है ।

[(( Examples ))]

Future Perfect Continuous Tense Affirmative Sentences Examples :

वे लोग कल से यहां काम कर रहे होंगे ।
They will have been working here from tomorrow.

हम दो दिनो से यात्रा कर रहे होगें ।    
We shall have been travelling for two days.

मै अगले हफ्ते से ऑफिस में काम कर रहा होऊँगा ।
I shall have been working in the office from next week.

हमलोग 9 बजे से परीक्षा भवन में बैठे हुए रहेंगे ।
We shall have been sitting in the examination hall from 9 o' clock.

बच्चें सुबह से खेल रहे होंगें ।  
Children will have been playing from morning.

हम पाँच साल से इस गाँव में रह रहे होंगे ।  
We shall have been living in this village for five years.


तुम दस दिनों से कोशिश करते रहोगे ।
You will have been trying for ten days.

वह 2 घंटे से सोता रहेगा ।
He will have been sleeping for two hours.

वह घंटों से तुम्हारी प्रतीक्षा करती रहेगी ।
She will have been waiting for you for hours.

हम 2030 ई. से देश की सेवा करते रहेंगे ।
We shall have been serving the country from 2030.

हमलोग कल से कुछ और करते रहेंगे ।
We shall have been doing something else from tomorrow.

मै कल सुबह से वहां काम करता रहूँगा ।
I shall have been working there from tomorrow morning.


Use of ((( By + time )))
-------------------------------------------------

Note : बहुत से वाक्यों में कब तक कार्य होता रहेगा यह भी दिया हुआ रहता है जो कि आवश्यक होता है वाक्य के अर्थ को पूर्णरूपेण व्यक्त करने के लिए । जैसे 

तब तक वे लोग सालों से कठिन परिश्रम करते रहेंगे ।
They will have been working hard by then.

शाम तक वह पाँच घंटे से खेल रहा होगा ।
He will have been playing for five hours by evening.

तब तक वह 5 घंटे से पढ रहा होगा ।
He will have been studying for five hours by then.

इस साल के अंत तक मै इस स्कूल में 8 साल से पढा रहा हूँगा ।
I shall have been teaching in this school for 8 years by the end of this year.

इस महिनें के अंत तक वह यहाँ एक साल से रह रहा होगा ।
He will have been living here for a year by the end of this month.

तब तक वे लोग हमारा घंटों से इंतजार कर रहे होंगे ।
They will have been waiting for us for hours by then.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Negative Sentences )))

Future Perfect Continuous Tense Negative Sentences Uses of Rules  Structures Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनमे नहीं लगा रहता है ।

1. तुम पाँच सालों से वहां नहीं रह रहे होगे ।
2. हमलोग सुबह से वहाँ बैठे हुए नहीं रहेंगे ।
3. वे लोग बर्षों से हमारी मदद नहीं करते रहेंगे ।
4. तब तक वह सालों से कोशिश नहीं करता रहेगा ।
5. तब तक वे लोग हमारा घंटों से इंतजार नहीं करते रहेगें ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम 

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।

(3) फिर Not को लिखा जाता है ।

(4) फिर have been को लिखा जाता है

(5) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है । और फिर Object को लिखा जाता है तथा वाक्य के अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए Structure को देखिए ।

Subject + shall/will + not + have been + v4 + Object.

Subject + shall/will + not + have been + v4 + Object + for/from + time.

Note : आप shall/will not के बदले shan't/won't का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

[(( Examples ))]

Future Perfect Continuous Tense Negative Sentences Examples :

तुम पाँच सालों से वहां नहीं रह रहे होगे ।
You will not have been living there for five years.

वे लोग बर्षों से हमारी मदद नहीं करते रहेंगे ।
They will not have been helping us for years.

हमलोग कल से वहां काम नहीं कर रहे होगें ।
We shall not have been  working  there  from tomorrow.

मै घंटों से उसका इंतजार नहीं करता रहूंगा ।
I shall not have been waiting for him for hours.

वह तुम्हारी चार दिनों से प्रतीक्षा नहीं करती रहेगी ।
She will not have been waiting for you for four days.


हमलोग सुबह से वहाँ बैठे हुए नहीं रहेंगे ।
We shall not have been sitting there from morning.

तब तक वे लोग हमारा घंटों से इंतजार नहीं करते रहेगें ।
They will not have been waiting for us for hours by then.

वे लोग घंटों से एक दूसरे से बहस नहीं करते रहेगें ।
They will not have been arguing with each other for hours

हम अगले महिने से कोई काम नहीं करते रहेंगें ।
We shall not have been doing any work from next month.

तब तक वह सालों से कोशिश नहीं करता रहेगा ।
He will not have been trying for years by then.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
--------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense And Its Rules, Structures, Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

क्या वकील दो घंटे से बहस करता रहेगा ?
क्या हमलोग कई दिनों से यात्रा कर रहे होगें ?
क्या मै दो दिनों से उसकी प्रतीक्षा करता रहूँगा ?
क्या हमलोग 9 बजे से परीक्षा भवन में बैठे हुए रहेंगे ?
क्या तब तक वे लोग सालों से कठिन परिश्रम करते रहेंगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम 

(1) सबसे पहले Shall/Will को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर have been को लिखा जाता है

(4) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है । और फिर Object को लिखा जाता है तथा वाक्य के अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(5) और यदि वाक्य मे नहीं लगा हो तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या shall/will के साथ shan't/won't के रूप मे । नीचे दिए गए Structure को देखिए ।

Shall/will + Subject + (not) + have been + v4 + Object ?

Shall/will + Subject + (not) + have been + v4 + Object + for/from + time ?


[(( Examples ))]

Future Perfect Continuous Tense Interrogative Sentences Examples 

क्या वकील दो घंटे से बहस करता रहेगा ?
Will the lawyer have been arguing for two hours ?

क्या मै 2030 ई. से स्कूल में पढाता रहूँगा ?
Shall I have been teaching in the school from 2030 ?

क्या हमलोग कई दिनों से यात्रा कर रहे होगें ?
Shall we have been traveling for many days ?

क्या कुत्तें रात भर भूँकते रहेगें ?
Will the dogs have been barking for the whole night ?

क्या हमलोग 9 बजे से परीक्षा भवन में बैठे हुए रहेंगे ?
Shall we have been sitting in the examination hall from 9 o' clock ?


क्या मै दो दिनों से उसकी प्रतीक्षा करता रहूँगा ?
Shall I have been waiting for her for two days ?

क्या तब तक वे लोग सालों से कठिन परिश्रम करते रहेंगे ?
Will they have been working hard for years by then ?

क्या हमलोग अगले हफ्ते से यहां काम नहीं कर रहे होगें ?
Shall we not have been working here from next week ?

क्या तब तक वे लोग हमारा घंटों से इंतजार करते रहेगें ?
Will they have been waiting for us for hours by then ?

क्या इस साल के अंत तक मै इस स्कूल में 8 साल से नहीं पढा रहा हूँगा ।
Shall I not have been teaching in this school for 8 years by the end of this year ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
-------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))

W.H Question Sentences of Future Perfect Continuous Tense And Its Rules, Structures, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप (हाँ या ना) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. वह दो घंटे से क्या कर रहा होगा ?
2. आप कब से यह काम कर रहे होंगे ?
3. वह 3 दिनो से कहाँ ठहरा हुआ होगा ?
4. मै क्यों तुम्हारी मदद करता हुआ रहूँगा ?
5. तुम क्यों कल से उनलोगों की मदद करते रहोगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम 

(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।

(3) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(4) फिर have been को लिखा जाता है

(5) फिर Verb के fourth form ( v4 ) को लिखा जाता है । और फिर Object को लिखा जाता है तथा वाक्य के अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है । 

(6) और यदि वाक्य मे नहीं लगा हो तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या shall/will के साथ shan't/won't के रूप मे । नीचे दिए गए Structure को देखिए ।

W.H + Shall/will + Subject + (not) have been + v4 + Object ?

W.H + Shall/will + Subject + (not) + have been + v4 + Object + for/from + time ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Where, Why, When, Who, Whom etc 


[(( Examples ))]

Future Perfect Continuous Tense W.H Question Sentences Examples 

तुम क्यों कल से उनलोगों की मदद करते रहोगे ?
Why will you have been helping them from tomorrow ?

तुम क्यों सुबह से उसका इंतजार करते रहोगे ?
Why will you have been waiting for him from morning ?

आप क्यों वहाँ घंटो से बैठे हुए रहेगें ?
Why will you have been sitting there for hours ?

कल से हमलोग क्या कर रहे होगें ?
What shall we have been doing from tomorrow ?

तुम चार दिनों से होटल में क्यों ठहरी हुई रहोगी ?
Why will you have been staying in the hotel for four days ?


हमलोग क्यों 9 बजे से परीक्षा भवन में बैठे हुए रहेंगे ?
Why shall we have been sitting in the examination hall from 9 o' clock ?

अगले महिनें से हमलोग कहाँ रह रहे होगें ?
Where shall we have been living from next month ?

वे लोग क्यों कई घंटों से एक दूसरे से बहस करते रहेंगे ?
Why will they have been arguing with each other for many hours ?

तब तक क्यों हमलोग उसका घंटों से इंतजार करते रहेगें ?
Why shall we have been waiting for him for hours by then ?

वे लोग कैसे इस महिनें के अंत तक यहां पाँच सालों से रह रहे होंगे ?
How will they have been living here for five years by the end of this month ?

Note : ऊपर जहाँ जहाँ Shall का प्रयोग किया गया है । वहाँ वहाँ आप will का भी प्रयोग English Speaking के दौड़ान कर सकते हैं ।

>>> Next Post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
 
🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿

यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
 

🌿 Spoken English Words सीखियें 🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

♻️ Spoken English सीखियें ♻️

यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।


                        > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Future Perfect Continuous Tense' का Full प्रयोग सीख सकें।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏