Possessive Pronoun ke Definition, Examples, Exercises, Sentences, Rules, Structures & Everything in hindi.
नीचे दिए गए सभी Possessive Pronouns हैं और इसका प्रयोग किसी चीज पर अधिकार या संबंध होने के भाव को व्यक्त करने मे किया जाता है ।
(1) Mine
(2) Ours
(3) Yours
(4) Hers
(5) His
Possessive Pronouns और उनके हिंदी मीनिंग ( इसे याद कर लें । )
Mine : मेरा, मेरी, मेरे
His : उसका, उसकी, उसके ( पुं. के लिए )
Hers : उसका, उसकी, उसके ( स्त्री. के लिए )
Theirs : उनलोगों का, उनलोगों की, उनलोगों के
Ours : हमारा, हमारी, हमारे, हमलोगों का, हमलोगों की, हमलोगों के
How to Use of Mine, Ours, Yours, His, Hers, Theirs ke Uses of Rules, Structures, Examples etc.
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए "Structures" के अनुसार बना जाता है ।
Verb + Subject + ( not ) + PP ?
W.H + Verb + Subject + ( not ) + PP ?
P.P = Possessive Pronoun
W.H = Why, How, What, Where, When etc
Verb = Is/Am/Are/Was/Were/Shall be/Will be
Present के लिए verb ( is, am, are ) का प्रयोग होगा ।
Past के लिए verb ( Was & Were ) का प्रयोग होगा ।
Future के लिए verb ( Shall be, Will be ) का प्रयोग होगा ।
यह कलम मेरा है । This pen is mine.
P.P Subject verb P.P
वह घर हमारा था । That house was ours.
P.P Subject verb P.P
1. यह मेरा है । This is mine.
2. यह किसका है ? Whose is this ?
3. वो मेरा नहीं है । That is not mine.
4. यह मेरा नहीं है । This is not mine.
5. क्या यह तुम्हारा है ? Is this yours ?
6. क्या यह आपका है ? Is this yours ?
7. यह तुम्हारा नहीं है । This is not yours.
8. सब कुछ मेरा है । Everything is mine.
9. तुम्हारा कुछ नहीं है ? Nothing is yours.
10. क्या यह तुम्हारा नहीं है ? Is this not yours ?
11. क्या वो बैग आपका है ? Is that bag yours ?
14. ये घर कैसे तुम्हारा है ? How is this house yours ?
This is mine book. ( यह गलत है )
Possessive Pronouns all types of Examples is here.
Present के लिए
1. यह मेरा है । This is mine.
2. वह हमारा है । That is ours.
3. वह तुम्हारी है । That is yours.
4. यह उनलोगोंं का है । This is theirs.
6. ये मेरे हैं । These are mine.
7. वह तुम्हारा है । That is yours.
8. वह उनलोगो का है । That is theirs.
9. यह पुस्तक मेरी है । This book is mine.
11. यह मेरा नहीं है । This is not mine.
12. वह हमारा नहीं है । That is not ours.
13. वह तुम्हारी नहीं है । That is not yours.
14. यह उनलोगोंं का नहीं है । This is not theirs.
16. क्या यह मेरा नहीं है ? is this not mine ?
17. क्या ये उनलोगों का है ? Are these theirs ?
18. क्या यह उनलोगोंं का नहीं है ? is this not theirs ?
19. क्या यह किताब तुम्हारा है ? is this book yours ?
21. यह कैसे तुम्हारा है ? How is this yours ?
22. यह कैसे मेरा नहीं है ? How is this not mine ?
23. यह पुस्तक कैसे तुम्हारी है ? How is this book yours ?
24. ये कैसे उनलोगों का नहीं है ? How are these not theirs ?
25. ये कलमें कैसे हमलोगों का नहीं है ? How are these pens not ours ?
26. यह उसका नहीं था । This was not his.
27. वह हमारा नहीं था । That was not ours.
28. वह तुम्हारा नहीं था । That was not yours.
29. यह उनलोगो का नहीं था । This was not theirs.
31. वह मेरा था । That was mine.
32. ये उनलोगो के थें । These were theirs.
33. वह घर मेरा था । That house was mine.
34. वह पुस्तक उसकी थी । That book was hers.
36. क्या वो गेंद उसकी थी ? Was that ball hers ?
37. क्या यह घर आपका था ? Was this house yours ?
38. यह मोबाईल कैसे तुम्हारा था ? How was this mobile yours ?
39. क्या यह लैपटॉप मेरा नहीं था ? Was this laptop not mine ?
40. यह कैमरा कैसे तुम्हारा था ? How was this camera yours ?
41. वह हमलोगो का होगा । That will be ours.
42. वह बैल मेरा होगा । That ox will be mine.
43. यह घर उसका होगा । This house will be his.
44. ये गायेंं मेरी होगी । These cows will be mine.
46. कुछ हमारा होगा । Something will be ours.
47. सबकुछ मेरा होगा । Everything will be mine.
48. कुछ तुम्हारा होगा । Something will be yours.
49. क्या सबकुछ उनलोगों का होगा ? Will Everything be theirs ?
50. सबकुछ आपका कैसे होगा ? How will everything be yours ?
यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं । उसपर click करके पढ सकते हैं ।
1. My facebook page
2. My instagram page
3. My instagram profile
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page
2 Comments
Nice thanks 👍 sir
ReplyDeleteBest contents
ReplyDeleteTq sir
Please, Don't Enter any spam link in the comment box, Thank you.