संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में shall be और will be की पूरी जानकारी full details में दिया गया है जैसे कि shall be और will be के हिंदी मीनिंग क्या होती है । इनका प्रयोग कब किया जाता है । इनके Basic Points कौन कौन से हैं ।। इन्हें प्रयोग करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं, इत्यादि ।
और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H word Sentences ) के ढेर सारे Examples & Exercises दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Shall be/Will be Meaning in Hindi With Rules, Structures, Examples, Exercises, Sentences ETC.
[(( Basic Points ))]
-----------------------------
All Basic Information of Shall be and Will be :
Shall be and Will be के सभी Basic जानकारी ।
किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें आसानी से समझ मे आ सकें ।
Shall be Meaning in Hindi : Shall be के हिंदी मीनिंग या अर्थ क्या होता है ।
Shall be के हिंदी मीनिंग निम्नलिखित होते हैं ।
Shall be : रहूँगा/रहूँगी/बनूँगा/बनूँगी/बनेंगे/होगें
Will be Meaning in Hindi : Will be के हिंदी मीनिंग या अर्थ क्या होता है ।
Will be के हिंदी मीनिंग या अर्थ निम्नलिखित होते हैं ।
Will be : बनोगे/बनेगी/बनेंगे/होगा/होगी/होंगे/रहेगा/रहेगी
Note : जिन हिंदी वाक्यों के अंत मे 'गा/गे/गी' मुख्य क्रिया के रूप मे लगा रहता है । तथा वाक्य के भाव से यह पता चलता है । कि दी गई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी । । उन वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद Shall be और Will be का प्रयोग करके किया जाता है ।
किस Subject के साथ Shall be और किस Subject के साथ Will be का प्रयोग होता है
सामान्यतः First person ( I और We ) के साथ shall be तथा Second person (You) और Third person ( He, She, it, They, This, That, These, Those ) के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है । नीचें देखें
केवल I और We के साथ shall be का प्रयोग होता है ।
- I shall be
- We shall be
I और We को छोड़कर बांकी सभी Subject के साथ will be का प्रयोग होता है ।
- You will be
- It will be
- He will be
- She will be
- They will be
- This will be
- That will be
- These will be
- Those will be
- People will be
- Children will be
- Rahul will be
- Radha will be
- Raj and Rani will be
- I and you will be
- We and they will be
- Your son will be
- His sisters will be
- My brother will be
- Her husband will be
Note : अब English Speaking मे सभी Subject के साथ केवल Will be का ही प्रयोग किया जाता है । Shall be का प्रयोग अब नहीं के बराबर किया जाता है । So आप English speaking करते समय I और We के साथ भी Will be का प्रयोग कर सकते हैं ।
Shall be और Will be वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ।
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं ।
Subject + shall be/will be + Complement.
Subject + shall/will + not + be + Complement.
Shall/Will + Subject +(not)+ be + Complement ?
W.H Word + shall / will + Subject + ( not ) + be + Complement + ?
Note : W.H Word का मतलब होता है । What, When, Why, Where, How, Who etc
Complement का मतलब "पूरक" होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहते हैं। Complement Adjective या Noun या फिर कुछ और हो सकता है ।
हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों के अंत मे 'गा/गे/गी' मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है। तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि दी गई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी । जैसे
1. वह तेज होगा । He will be intelligent.
Subject will be Complement
2. मै तैयार रहूँगा । I shall be ready.
Subject shall be Complement
3. वह अनुपस्थित रहेगा । He will be absent.
4. मै एक बिजनेसमैन बनूँगा । I shall be a businessman.
5. गरीब लोग गरीब नही रहेंगे The poor will not be poor.
6. मेरा भाई IAS officer बनेगा । My brother will be an IAS officer.
Shall be और Will be का प्रयोग क्यों किया जाता है ।
Shall be और Will be का प्रयोग भविष्य में किसकी क्या स्थिति रहेगी, क्या विशेषता रहेगी, क्या गुण रहेंगे इत्यादि को बताने के लिए किया जाता है ।
यानि कि आने वाले समय में किसी व्यक्ति, बस्तु, स्थान इत्यादि की अवस्था, विशेषता, गुण आदि क्या रहेंगे अर्थात कैसा रहेगा यह बताने के लिए Shall be और Will be का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Examples को देखें
वह तेज होगा । He will be intelligent.
यह तुम्हारी समस्या होगी । it will be your problem.
मै एक बिजनेसमैन बनूँगा । I shall be a businessman.
गरीब लोग गरीब नही रहेंगे । The poor will not be poor.
आपलोग अच्छे डॉक्टर बनेंगे । You will be good doctors.
Shall be और Will be का प्रयोग कब किया जाता है ।
यदि हिंदी वाक्यों के अंत मे "गा/गे/गी" मुख्य क्रिया के रूप में लगा रहता है तथा वाक्य के भाव से यह पता चलता है कि दी गई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी। तब उन वाक्यों में Shall be या Will be का प्रयोग किया जाता है । जैसे
वह तेज होगा । He will be intelligent.
यह तुम्हारी समस्या होगी । it will be your problem.
मै एक बिजनेसमैन बनूँगा । I shall be a businessman.
गरीब लोग गरीब नही रहेंगे । The poor will not be poor.
आपलोग अच्छे डॉक्टर बनेंगे । You will be good doctors.
[(( Rules ))]
------------------------------
((( Structure और Examples )))
Shall be And Will be Affirmative Sentences ke all Rules, Structure, Examples in Hindi.
Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य
1. मै तैयार रहूँगा ।
2. मै एक बिजनेसमैन बनूँगा ।
3. हमलोग अमीर आदमी बनेंगे ।
4. अगले साल मोबाईल सस्ता होगा ।
5. आप भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगें ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।
(3) फिर be को लिखा जाता है ।
(4) फिर Complement को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
-------------------------------------------------------------------
Subject + Shall be/Will be + Complement.
-------------------------------------------------------------------
Complement का मतलब "पूरक" होता है । अर्थात वाक्य में प्रयुक्त Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहते हैं। Complement Adjective या Noun या फिर कुछ और हो सकता है ।
((( Examples )))
मै तैयार रहूँगा । I shall be ready.
वह तेज होगा । He will be intelligent.
वह अनुपस्थित रहेगा । He will be absent.
हमलोग अमीर आदमी बनेंगे । We shall be rich men.
मै एक बिजनेसमैन बनूँगा । I shall be a businessman.
सभी मेंबर वहां होगें । All the members will be there.
यह तुम्हारी समस्या होगी । it will be your problem.
तुम एक अच्छे आदमी बनोगे । you will be a goodman.
वो कल घर पर होगा । He will be at home tomorrow.
मै एक ईमानदार नेता बनूँगा। I shall be an honest leader.
आपलोग अच्छे डॉक्टर बनेंगे । You will be good doctors.
मेरा भाई IAS officer बनेगा ।। My brother will be an IAS officer.
अगले महीने मै CEO बनूँगा ।। I shall be a CEO next month.
अगले साल मोबाईल सस्ता होगा । Mobile will be cheap next year.
मै 10 बजे ऑफिस में होउंगा/रहूंगा। I shall be in office at 10 o' clock.
भारत एक शक्तिशाली देश बनेंगा India will be a powerful country.
तुम्हारा भाई तेज और बुद्धिमान होगा । Your brother will be intelligent and wise.
आप भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगें ।। You will be the prime minister of india.
अगले सोमबार को हमलोग लंदन मे होंगे/रहेंगे । We shall be in Landon on next Monday.
बेगूसराय एक स्मार्ट city बनेगा ।। Begusarai will be a smart city.
Note : यहाँ आप यह जान ले कि shall be & will be का प्रयोग यह दर्शाता है कि कोई स्थित भविष्य मे स्थायी रूप से बनी रहेगी ।
यदि आप किसी को "देखकर या उसके वेशभूषा को देखकर" अंदाजा लगाते हैं और कहते हैं कि वह एक चोर होगा, वह एक किसान होगा, वह यह होगा/वह होगा, तो यहाँ इसका अनुवाद shall be/will be से नहीं होगा ।
यहाँ पर इसका अनुवाद Would be का प्रयोग करके बनाया जाएगा ।। और यह वर्तमान समय का बोध कराएगा ।।। shall be/will be का प्रयोग आने वाले समय (future के लिए) के लिए किया जाता है वर्तमान के लिए नहीं । जैसे
वह एक किसान होगा । He would be a farmer.
प्रतिज्ञा तथा दृढ-निश्चय का भाव दिखाने के लिए Shall be & Will be का प्रयोग ।
Note : :- यदि हिंदी वाक्यों में कर्ता के बाद "अवश्य/जरूर लगा रहता है तो उससे प्रतिज्ञा या दृढ़-निश्चय का बोध होता है और ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए - Shall की जगह Will और Will की जगह Shall का प्रयोग किया जाता है । यानि कि
First person ( I & We ) के साथ Will तथा Second person ( You ) और Third Person ( He / She / It / Name / They) के साथ प्रायः Shall का प्रयोग किया जाता है । जैसे
1. मै अवश्य तैयार रहूँगा । I will be ready.
2. वह अवश्य महान बनेगा । He shall be great.
3. हमलोग अवश्य अमीर बनेंगे । We will be rich.
4. वो अवश्य तेज होगे । He shall be intelligent.
5. मै एक डॉक्टर अवश्य बनूँगा । I will be a doctor.
6. वे लोग अवश्य उपस्थित रहेंगे । They shall be present.
4. वो अवश्य तेज होगे । He shall be intelligent.
5. मै एक डॉक्टर अवश्य बनूँगा । I will be a doctor.
6. वे लोग अवश्य उपस्थित रहेंगे । They shall be present.
7. वह अवश्य तैयार रहेगा । He shall be ready.
8. वे लोग अवश्य नेता बनेगें । They shall be leaders.
9. तुम अवश्य उपस्थित रहोगे । You shall be present.
10.तुम अवश्य अभियंता बनोगे You shall be an engineer
11. तुम अवश्य एक अच्छे आदमी बनोगें ।। You shall be a goodman.
12.तुम्हारा भाई अवश्य तेज और बुद्धिमान होगा Your brother shall be intelligent and wise.
((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentence )))
Negative Sentences of Shall be and Will be ke uses of Rules, Structure, Examples in Hindi.
अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें नहीं लगा होता है ।
1. मै व्यस्त नही रहूँगा ।
2. मै तैयार नही रहूँगा ।
3. वे लोग भूखे नही रहेंगे ।
4. गरीब लोग गरीब नही रहेंगे ।
5. यह तुम्हारी समस्या नहीं होगी ।
6. वो एक सफल बिजनेसमैन नहीं बनेगा ।
Negative Sentences को बनाना बिल्कुल आसान है, बस आप shall/will के बाद not लगा दें । नीचे Structure में देखें ।
------------------------------------------------------------------------
Subject + shall/will + not + be + Complement.
------------------------------------------------------------------------
((( Examples )))
मै व्यस्त नही रहूँगा । I shall not be busy.
मै तैयार नही रहूँगा । I shall not be ready.
वे लोग भूखे नही रहेंगे । They will not be hungry.
वे लोग अनपढ नही रहेंगे । They will not be illiterate.
गरीब लोग गरीब नही रहेंगे । The poor will not be poor.
मै उपस्थित नही रहूँगा । I shall not be present.
वह तेज नहीं होगा । He will not be intelligent.
मै एक डॉक्टर नहीं बनूंगा । I shall not be a doctor.
मै तुम्हारे साथ नहीं होउंगा । I shall not be with you.
सभी employees वहां नहीं होगें । All the employees will not be there.
यह तुम्हारी समस्या नहीं होगी ।। it will not be your problem.
वो कल घर पर नहीं होगा । He will not be at home tomorrow.
तुम एक अच्छे आदमी नहीं बनोगे । You will not be a good man.
वो एक सफल बिजनेसमैन नहीं बनेगा । He will not be a successful businessman.
अगले साल मोबाईल सस्ता नहीं होगा । Mobile will not be cheap next year.
((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))
Shall be And Will be Interrogative Sentences ke all Rules, Structures, Examples in Hindi.
Interrogative Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं ।
1. क्या वह तेज होगा ?
2. क्या वे लोग भूखें रहेंगे ?
3. क्या सभी विधार्थी उपस्थित रहेंगे ?
4. क्या हमलोग अमीर आदमी नहीं बनेंगे ?
5. क्या वो एक सफल बिजनेसमैन नहीं बनेगा ?
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
(1) सबसे पहले Shall/Will को लिखा जाता है ।
(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।
(3) फिर be को लिखा जाता है ।
( 4 ) फिर Complement को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
( 5 ) और यदि वाक्य मे नहीं लगा हो । तो फिर not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर shall/will के साथ। नीचे दिए गए Structure को देखें ।
----------------------------------------------------------------------
shall/will + Subject + be + Complement ?
----------------------------------------------------------------------
shall/will + Subject +not+be+ Complement ?
----------------------------------------------------------------------
((( Examples )))
क्या तुम तैयार रहोगे ? Will you be ready ?
क्या वह तेज होगा ? Will he be intelligent ?
क्या वे लोग भूखें रहेंगे ? Will they be hungry ?
क्या तुम एक डॉक्टर बनोगे ? Will you be a doctor ?
क्या सभी विधार्थी उपस्थित रहेंगे ? Will all the students be present ?
क्या वह अनुपस्थित रहेगा ? Will he be absent ?
क्या वो कल घर पर होगा ? Will he be at home tomorrow ?
क्या अगले साल मोबाईल सस्ता होगा ? Will mobile be cheap next year ?
क्या भारत एक शक्तिशाली देश बनेंगा ? Will india be a powerful country ?
क्या बेगूसराय एक स्मार्ट city बनेगा ? Will Begusarai be a smart city ?
क्या वे लोग उपस्थित नही रहेंगे ? Will they not be present ?
क्या सभी मेंबर वहां नहीं होगें ? Will all the members not be there ?
क्या गरीब लोग गरीब नही रहेंगे ? Will the poor not be poor ?
क्या हमलोग अमीर आदमी नहीं बनेंगे ? Shall we not be good men ?
क्या वो एक सफल बिजनेसमैन नहीं बनेगा ? Will he not be a successful businessman ?
((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))
Shall be And Will be W.H Question Sentences ke all Rules, Structures, Examples in Hindi.
कैसे (How), कहाँ (Where), कब (When), क्यों (Why) इत्यादि का प्रयोग shall be/will be के साथ
W.H Question Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप ( हाँ या ना ) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं ।
1. मै कब अमीर बनूँगा ?
W.H Question Sentences किसे कहते हैं
वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप ( हाँ या ना ) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं ।
1. मै कब अमीर बनूँगा ?
2. वह क्यो तैयार नही रहेगा ?
3. आप मेरे साथ क्यों नहीं होगें ?
4. हमलोग अमीर आदमी कब बनेंगे ?
5. भारत एक शकितशाली देश कैसे बनेंगा ।
इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।
(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।
(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।
(3) फिर be को लिखा जाता है ।
( 4 ) फिर Complement को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
( 5 ) और यदि वाक्य मे नहीं लगा हो । तो फिर not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर shall/will के साथ। नीचे दिए गए Structure को देखें ।
W.h word + shall/will + Subject + be + Complement + ?
W.h word + shall/will + Subject + not + be + Complement + ?
W.h word + shall/will + Subject + not + be + Complement + ?
W.H Word का मतलब ( Why, When, What, How, Where etc ) होता है ।
((( Examples )))
मै कब अमीर बनूँगा ? When shall I be rich ?
मै कैसे स्वस्थ रहूँगा ? How shall I be healthy ?
वे लोग भूखें क्यों रहेंगे ? Why will they be hungry ?
तुम कब उपस्थित रहोगे ? When will you be present ?
मै एक अभिनेता कब बनूँगा ? When shall I be a actor ?
वह क्यो तैयार नही रहेगा ? Why will he not be ready ?
आप एक बिजनेसमैन क्यों बनेंगे ? Why will you be a businessman ?
भारत एक शकितशाली देश कैसे बनेंगा। How will india be a powerful country ?
सभी मेंबर वहां क्यों नहीं होगें Why all the members not be there ?
हमलोग अमीर आदमी कब बनेंगे ? When shall we be rich men ?
बेगूसराय एक स्मार्ट city कब बनेगा When will begusarai be a smart city ?
आप मेरे साथ क्यों नहीं होगें ? Why will you not be with me ?
अगले साल मोबाईल सस्ता क्यों नहीं होगा। Why will mobile not be cheap ?
Note : अब English speaking में सभी Subjects के साथ ज्यादातर Will be का ही प्रयोग किया जाता है । और Shall be का प्रयोग ना के बराबर किया जाता है ।
इसे भी पढें ।
यदि आप Shall be और Will be के साथ Infinitive का प्रयोग करना सीखना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए पोस्ट को open करके पढें ।
>>> Next post Link ↓ >>>
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं। तो उन पोस्टों के Link नीचे दिए गए हैं । आप उस link पर click करके पढ सकते हैं ।
1. Is, Am, Are का Full प्रयोग सीखें । ।👇
2. Was और Were का Full प्रयोग सीखें ।।
3. Shall be और Will be का प्रयोग सीखें।
4. this that these those का प्रयोग सीखें
5. Possessive Adjective का प्रयोग सीखें
6. Possessive Pronoun का प्रयोग सीखें।
7. Apostrophe 's का Full प्रयोग सीखें ।।
8. Has और Have का प्रयोग करना सीखें ।।
9. Use of Had का Full प्रयोग करना सीखें
10. Shall have और Will have सीखें ।
11. Verb to have+Infinitive का प्रयोग
12. Verb to be + Infinitive का प्रयोग ।
--------------------------------------------------------
Time And Tense (( Post Link List ))
--------------------------------------------------------
Present Indefinite Tense का प्रयोग ।
Present Continuous Tense का प्रयोग
Present Perfect Tense का प्रयोग सीखें
Present Perfect Continuous Tense
Past Continuous Tense के प्रयोग सीखें
Past Perfect Tense के full प्रयोग सीखें
Past perfect continuous tense सीखें
Future Indefinite Tense का प्रयोग ।
Future Continuous Tense का प्रयोग
Future Perfect Tense का प्रयोग सीखें
Future Perfect Continuous Tense
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Shall be & Will be का Full प्रयोग सीख सकें ।
Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
1 Comments
Thankyou
ReplyDeleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।