संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Present Indefinite Tense की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि - इस Tense का प्रयोग कब किया जाता है । इस Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है । इस Tense के Basic points कौन कौन से हैं । 

इस Tense में Do/does का प्रयोग कब किया जाता है तथा इस Tense के वाक्यों को हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के कौन कौन से Rules और Structure होते हैं, इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है ।

और साथ ही साथ हर Types - Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences इत्यादि के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं, ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें । और आपके सारे 'Doubt' अच्छे से clear हो सके ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Present Indefinite Tense ke Rules Structures Examples Exercises in Hindi to English.

Simple-Present-Tense

[(( Basic Points ))]
----------------------------------------------

Present Indefinite Tense की महत्वपूर्ण Basic points को समझिये ।

Hints : : किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को 'सीखने और समझने में ' काफी Help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ में आ सकें ।

Present Indefinite Tense का दूसरा नाम और हिंदी नाम क्या होता है ?

Present Indefinite Tense का "दूसरा" नाम ( Simple Present Tense ) होता है, तथा इसका हिंदी नाम अनिश्चित वर्तमान काल या सामान्य वर्तमान काल होता है । 

● Simple Present Tense : सामान्य वर्तमान् काल

● Present Indefinite Tense : अनिश्चित वर्तमान् काल

Present Indefinite Tense में कौन कौन से Helping verb का प्रयोग होता है ?

Helping Verb ( सहायक क्रिया ) : इस Tense मे Helping verb के रूप में 'Do या Does' का प्रयोग किया जाता है, लेकिन Do या फिर Does का प्रयोग Affirmative Sentences में नहीं किया जाता है ।

बल्कि इसका प्रयोग Negative, Interrogative & W.H word question sentences मे सहायक क्रिया के रूप में किया जाता है ।

Do का प्रयोग :- Do का प्रयोग First Person I, We ) Second Person You ) & Third Person Plural Number They ) के साथ किया जाता है ।

1. I do                         

2. We do                      

3. You do                     

4. They do                       

5. You and I do

6. My sisters do

7. These girls do            

8. Those boys do       

9. Your friends do

10. Raj and Ravi do

11. We and They do

12. Ruhi and Muskan do

Does का प्रयोग : Does का प्रयोग केवल third Person Singular Number He, She, It, Name ) के साथ किया जाता है ।

1. It does

2. He does

3. She does

4. Roshni does

5. Mohan does

6. This boy does

7. That girl does

8. My father does

9. Your sister does

10. Your friend does

Present Indefinite Tense में Verb के कौन से Form का प्रयोग होता है ?

Main verb ( मुख्य क्रिया ) :- इस Tense में Main Verb के रूप में Verb के First Form ( v1 ) और Fifth form ( v5 ) का प्रयोग किया जाता है नीचे देखें ।

Root form ( v1 )        ⇌       s/es/ies form ( v5 )                               
• Go                                -                                Goes

• Try                               -                                Tries

• Play                             -                                Plays

• Want                           -                               Wants

• Come                          -                               Comes


● Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ?

Subject ( कर्ता ): किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है । उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है। या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करने वाला होता है उसे ही Subject कहा जाता है । जैसे

1. मै पढता हूँ ।  I read.
2. वो काम करता है ।  He works.
3. मै आपको पढाता हूँ ।  I teach you.
4. हमलोग स्कूल जाते हैं ।  We go to school.
5. वे लोग क्रिकेट खेलते हैं ।  They play cricket.

इन सभी वाक्यों में 'मै, वो, हमलोग, वे लोग' ये सभी Subject  ( कर्ता ) हैं क्योंकि इन वाक्यों में ये सभी क्रिया ( पढना, पढाना, काम करना, जाना, खेलना ) का संपादन करते हैं यानि कि इन कामों को स्वयं करते हैं, यहाँ ये सभी Doer of the action हैं 

● Verb ( क्रिया ( v1,v2,v3,v4,v5 ) किसे कहते हैं ?

Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( जाना, आना, खेलना, पढना, खाना इत्यादि )

1. मै पढता हूँ ।  I read.
2. वो काम करता है ।  He works.
3. मै आपको पढाता हूँ ।  I teach you.
4. हमलोग स्कूल जाते हैं ।  We go to school.
5. वे लोग क्रिकेट खेलते हैं ।  They play cricket.

यहाँ पर पढना, काम करना, पढाना, जाना, खेलना Verb हैं । क्योंकि Subject के द्वारा यही काम किया जाता है ।

● Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ?

Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है । उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे

1. मै उसे पीटता हूँ ।  I beat him.
2. मै आपको पढाता हूँ ।  I teach you.
3. वह गाना गाती है ।  She sings a song.
4. शिक्षक हमें पढाते हैं ।  Teachers teach us. 
5. वे लोग क्रिकेट खेलते हैं ।  They play cricket.

यहाँ पर 'उसे, आपको, गाना, हमें, क्रिकेट' Object है क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ रहा है । जैसे

1. मै आपको पढाता हूँ ।  I teach you.

इस वाक्य में 'मै' Subject हूँ क्योंकि मै पढाने का काम कर रहा हूँ । और पढाना एक क्रिया है और मै पढा किसको रहा हूँ तो मै आपको पढा रहा हूँ । 

यानि कि पढाने का काम आप पर किया जा रहा है क्रिया पढाना का असर आप पर पड़ रहा है, इसलिए आप Object हो गए । इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।

● Object को कैसे पहचानते हैं ?

Object को पहचानने का तरिका :- किसी भी वाक्य में Object को पहचानने का एक बहुत ही आसान नियम है । दिए गए वाक्य के Verb में क्या (what) और किसको (whom) लगाकर एक एक प्रश्न कीजिए । यानि कि 

एक प्रश्न 'क्या' लगाकर पूछिए और एक प्रश्न 'किसको' लगाकर पूछिए और जो उत्तर आएगा, वही Object होगा । 

इसे एक Example से समझिये ।

1. वह अंग्रेजी पढाते हैं ।
> He teaches english.

इस वाक्य में Verb है "Teach" जिसकी हिंदी होती है पढाना, अब इसमें क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -1, क्या पढाते हैं ?

इस वाक्य में मैने क्या लगाकर एक प्रश्न किया कि क्या पढाते हैं, तो वाक्य में देखिए वह क्या पढाते हैं । तो आपको जवाब मिलेगा कि वह अंग्रेजी पढाते हैं यानि कि जवाब मिला अंग्रेजी पढाते हैं इसलिए यहाँ अंग्रेजी Object हो गया ।

इसे एक और Example से समझिये ।

2. वह हमें पढाते हैं ।
> He teaches us.

इस वाक्य में भी Verb है Teach जिसकी हिंदी होती है पढाना, अब इसमें भी क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -1, क्या पढाते हैं ?

यहाँ क्या से प्रश्न पूछने पर आपको जवाब नहीं मिलेगा, क्योंकि इस वाक्य में क्या पढाते हैं यह नहीं बताया गया है। इसलिए अब हम किसको लगाकर एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -2, किसको पढाते हैं ?

अब मैने 'किसको लगाकर' एक प्रश्न किया कि किसको पढाते हैं  तो वाक्य में देखिए कि वह किसको पढाते हैं । तो आपको जवाब मिलेगा कि वह हमें पढाते हैं, यानि कि जवाब मिला हमें पढाते हैं इसलिए यहाँ हमें Object हो गया । 

Note : यदि किसी वाक्य में "क्या और किसको" लगाकर प्रश्न पूछने पर दोनो का जवाब मिले, तो समझ जाइये कि उस वाक्य  में दो Object हैं। एक Direct object और दूसरा Indirect Object,

Note : :- क्या से प्रश्न पूछने पर जो उत्तर मिलेगा वह Direct Object होगा ।।। और किसको लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर मिलेगा वह Indirect Object होगा ।

Present Indefinite Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ?

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures में से किसी के अनुसार हो सकते हैं। यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे या बोले जा सकते हैं

● Subject + v1/v5.

● Subject + v1/v5 + Object.

● Subject + do/does + not + v1 + Object.

● Do/Does + Subject + (not) + v1 + Object ?

● W.H Word + do/does + Subject + (not) + v1 + Object ?

Note: वाक्य में Object का प्रयोग हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है । ये कोई जरूरी नहीं है कि वाक्य में Object हो ही । बिना Object के भी वाक्य हो सकते हैं ।

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, When, Why, How, Where, Who, Whom etc

Note : v1 का अर्थ Verb का मूल रूप यानि कि Verb का first form होता है और v5 का अर्थ Verb का पाँचवां रूप यानि कि s या es या ies form होता है ।

Note : Do + not और Does + not का  Short Form Don't और Doesn't होता है । और आप Do not के बदले Don't और Does not के बदले Doesn't भी लिख और बोल सकते हैं ।

● Do + not = Don't  

● Does + not = Doesn't

हिंदी वाक्यों की पहचान :- हिन्दी वाक्यो के मुख्य क्रियाओ के अंत में ता है, ती है, ते हैं, ते हो, ती हो, ता हूँ, ती हूँ इत्यादि लगा रहता है तथा वाक्य के भाव से यह पता चलता है कि कार्य वर्तमान् समय में ( रोज, अक्सर या प्रायः ) होता है । जैसे 

1. मै जाता हूँ ।       I          go.
                     Subject   v1

2. मै आपको पढाता हूँ ।       I          teach    you.  
                                  Subject     v1    Object

3. वह मेरी मदद करता है ।      He       helps      me.   
                                     Subject    v5      Object

4. मै उसे नहीं जानता हूँ ।      I        don't   know   him. 
                                 Subject  don't    v1     Object

5 क्या तुम उसे जानते हो ?  Do     you     know   him   ?
                                     Do  Subject    v1   Object ?

6. तुम उसे क्यों नहीं पढाते हो ?  
       Why          don't       you       teach      him   
 W.H Word    don't    Subject     v1     Object  ?

7. मै पानी पीता हूँ ।  I drink water.
8. मै अंग्रेजी पढता हूँ ।  I read english.
9. मै रोज चाय पीता हूँ । I take tea daily.  
10. वह यहाँ रोज आती है ।  She comes here daily.
11. तुम हमेशा झूठ बोलते हो ।  You always tell a lie.
12. राहुल रोड पर दौड़ता है ।  Rahul runs on the road.

When to Use of Present Indefinite Tense- Present Indefinite Tense का प्रयोग कब किया जाता है ?

इस Tense का प्रयोग निम्नलिखित कार्यों को बताने के लिए किया जाता है ।

Concept-1 :- Present Indefinite Tense का प्रयोग वर्तमान में हम आप या कोई और सामान्यतः ( रोज, कभी कभी, अक्सर या प्रायः ) जो भी कार्य करते हैं उसको बताने के लिए किया जाता है जैसे

मै अंग्रेजी पढाता हूँ । 
I teach english.

मै अक्सर वहाँ जाता हूँ । 
I often go there.

मै रोज बाजार जाता हूँ । 
I go to market daily.

वह बहुत मेहनत करता है । 
He works hard.

वे लोग हमेशा मेरी मदद करते हैं । 
They always help me.

वो कभी कभी यहाँ आता है । 
Sometimes he comes here.

वह हर रविवार को सिनेमा जाता है ।  
He goes to the cinema every sunday.

Concept-2 :- Present Indefinite Tense का प्रयोग मुख्यतः रोज की Activity को बताने के लिए किया जाता है यानि कि हम आप या कोई और रोज जो भी कार्य करते हैं । चाहे 
वो हमारी 

रोज की आदत ( habit ) हो, नियमित/अनियमित कार्य हो, अभ्यासगत कार्य ( habitual action ) हो  या  बार बार होने वाले कार्य ( repeated action ) हो या फिर सामान्य रूप से होने वाले कार्य हो उन सभी को बताने के लिए Present Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है। जैसे

मै रोज चाय पीता हूँ ।
I take tea daily.

मै रोज बाजार जाता हूँ । 
I go to market daily.

वह रोज स्कूल जाती है ।  
She goes to school daily.

हम प्रतिदिन व्यायाम करते हैं ।
We take exercise everyday.

मै रोज 6 बजे उठता हूँ । 
I get up everyday at 6 o' clock.

हमलोग सुबह में Exercise करते हैं ।  
We take exercise in the morning.

Concept-3 :- Present Indefinite Tense का प्रयोग चिरंतन सत्य ( Universal truth ), सिद्धांत ( Principal ) तथा स्थाई कार्य व्यापार ( Permanent activity) को बताने के लिए किया जाता है । जैसे

तेल पानी पर तैरता है ।  
Oil floats on water.

पानी 100°c पर उबलता है ।  
Water boils at 100°c.

सूर्य पश्चिम मे डूबता है ।  
The sun sets in the west.

सूर्य पूरब में उगता है ।  
The sun rises in the east.

एक माँ अपने बच्चों से प्यार करती है । 
A mother loves her children.

पृथ्वी सूर्य के चारो ओर घूमती है ।  
The earth moves round the sun.

Conncept-4 : Present Indefinite Tense का प्रयोग Human feeling, emotions और mental activity को व्यक्त करने के लिए किया जाता है । जैसे

मै उससे प्यार करता हूँ ।
I love her.

मुझे लगता है वह सही है ।
I think he is right.

हमलोग ईश्वर में विश्वास करते हैं ।  
We believe in God.

हम अपने देश को प्यार करते हैं । 
We love our country.

मै आपकी समस्या को समझता हूँ ।  
I understand your problem.

मै जानता हूँ कि वो इसे नहीं कर सकता ।  
I know that he can't do this.

Concept-5 :- Present Indefinite Tense का प्रयोग भविष्य मे होने वाले पूर्व निर्धारित योजना / कार्यक्रम / शर्त / निर्णय आदि को व्यक्त करने में भी किया जाता है और तब इससे Future Time का बोध होता है जैसे 

मतदान कल आरंभ होगा ।  
The poll starts tomorrow.

विमान दस बजे उड़ेगा ।
The plane takes off at 10 a.m.

टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।    
The test match starts tomorrow.

परीक्षा सोमवार को शुरू होगी ।  
The examination starts on Monday.

मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे ।
The Chief Minister comes here tomorrow.

Concept-6 :- Present Indefinite Tense का प्रयोग Conditional Sentences में शर्त वाले उपवाक्य को बताने के लिए किया जाता है । किंतु उस वाक्य का Main clause Future Tense में रहे तब । जैसे

अगर तुम कोशिश करोगे, तो जीत जाओगे ।
if you try, you will win.

यदि वह आएगा, तो मै उसकी मदद करूँगा ।
If he comes, I shall help him.

यदि तुम नहीं आओगे, तो मै तुससे कभी बात नहीं करूंगी ।
If you don't come, I will never talk to you.

यदि तुम दवा लोगे, तो शीघ्र अच्छे हो जाओगे ।
if you take medicine, you will get well soon.

यदि तुम बस से पटना जाओगे, तो जल्दी पहुँचोगे ।
If you go to patna by bus, you will reach soon.

जब तक तुम यह काम नहीं करोगे, तब तक तुम्हें पैसे नहीं मिलेंगे ।
Unless you do this work, you will not get money.

Note : इस Tense से यह बोध नहीं होता है। कि अभीष्ट कार्य अभी ( बोलते समय ) हो रहा है, या फिर नहीं । ऐसा Present Continuous Tense के द्वारा व्यक्त किया जाता है Simple Present Tense प्रायः यह भाव व्यक्त करता है कि ऐसा होता  है । ( ना कि ऐसा हो रहा है )


[(( Rules ))]
-------------------------------------
((( Structure और Examples )))

How to Translate Simple Present Tense Affirmative Sentences & Its Uses of Rules Structure Examples in Hindi

Affirmative Sentence : साकारात्मक वाक्य

1. मै सब जानता हूँ ।
2. मै अक्सर वहाँ जाता हूँ ।
3. वह हमेशा झूठ बोलता है ।
4. मै तुम्हारे बारे में सब जानता हूँ ।
5. वे लोग कभी कभी यहां आते हैं ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject ( कर्ता ) को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार Verb के form 'v1/v5' में से किसी एक को लिखा जाता है । 

(3) फिर Object को लिखा जाता है तथा वाक्य के अंत में full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है ।

(4) और यदि वाक्य मे और भी शब्द दिए गए हो तो उसे Object के बाद लिखा जाता है । नीचे दिए गए Structure में देखिए ।

Structure :
-----------------------------
Subject + v1/v5.
-------------------------------------
Subject + v1/v5 + Object.
-----------------------------------------------

v1 का अर्थ Verb का 'मूल रूप' यानि कि Verb का First form होता है जैसे Go, Come, Eat, Work, Know etc 

v5 का अर्थ Verb का पाँचवां रूप यानि कि s या es form होता है जैसे goes, comes, eats, warks, knows etc

Note : verb के पाँच forms होते हैं (जैसे v1, v2, v3, v4, v5 ) और इस Tense में verb के केवल दो ही forms ( v1 और v5 ) का प्रयोग किया जाता है । यदि आप Verb forms बनाना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके verb forms वाले पोस्ट को पढिए ।

----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------

किस Verb के साथ ( s ) और किस Verb के साथ ( es ) का प्रयोग किया जाता है ?

जिस मुख्य क्रिया के अंत में O, ss, sh, ch, x लगा हो, उसमें es लगेगा

1. Go + es = goes
2. Do + es = does

3. Pass + es = Passes
4. Miss + es = Misses

5. Push + es = Pushes
6. Rush + es = Rushes

7. Fix + es = Fixes
8. Mix + es = Mixes
9. Teach + es = Teaches

जिस मुख्य क्रिया के अंत में Consonant + y लगा हो, उसमें y के बदले i लिखकर es लगेगा

1. Try + es = Tries
2. Cry + es = Cries
3. Reply + es = Replies
4. Study + es = Studies
5. Marry + es = Marries

जिस मुख्य क्रिया के अंत में Vowel + y लगा हो, उसमें केवल s लगेगा

1. Say + s = Says
2. Play + s = Plays

इन Rule के अंतर्गत आने वाले Verb को छोड़कर बाकी सभी Verb के साथ केवल s लगेगा । 

Verb मे s/es का प्रयोग कब किया जाता है ?

जब वाक्य का Subject (कर्ता) Third Person Singular Number ( He, She, It, Name ) में हो तब वाक्य में प्रयुक्त Verb में s या es लगाया जाता है । जैसे

1. वह अंग्रेजी पढाते हैं । He teaches english.
2. वह सब जानती है । She knows everything.
3. सूर्य पूरब मे उगता है । The sun rises in the east.
4. अमित रोज यहां आता है । Amit comes here daily.
5. तुम्हारा दोस्त झूठ बोलता है । your friend tells a lie.


[(( Examples : उदाहरण ))]

Present Indefinite Tense Examples in Hindi :

मै जाता हूँ ।  
I go.

वह आती है ।  
She comes.

मै अक्सर वहाँ जाता हूँ । 
I often go there.

वे लोग रोज यहाँ आते हैं । 
They come here daily.

वे लोग कभी कभी यहां आते हैं । 
Sometimes they come here.


मै उसे पहचानता हूँ । 
I recognize him.

मै सब जानता हूँ ।  
I know everything.

मै सब कुछ जानता हूँ ।  
I know everything.

वे लोग इस बात को जानते हैं । 
They know this matter.

मै उसके बारे में सब जानता हूँ ।  
I know everything about him.


मै उसे पसंद करता हूँ ।  
I like her.

मै तुमसे प्यार करता हूँ ।  
I love you.

वह मुझसे नफरत करती है।  
She hates me.

वह हमेशा झूठ बोलता है । 
He always tells a lie.

मै हमेशा सच बोलता हूँ ।  
I always speak the truth.


मै बिहार में रहता हूँ ।  
I live in bihar.

हमलोग क्रिकेट खेलते हैं ।  
We play cricket.

वे लोग कड़ी मेहनत करते हैं।  
They work hard.

मै अपना काम स्वयं करता हूँ ।  
I do my work myself.

वो हमेशा दूसरों की मदद करती है ।   
She always helps others.


मै रोज चाय पीता हूँ ।
I take tea daily.

मै रोज बाजार जाता हूँ । 
I go to market daily.

वह रोज स्कूल जाती है ।  
She goes to school daily.

हम प्रतिदिन व्यायाम करते हैं ।
We take exercise everyday.

मै रोज 6 बजे उठता हूँ । 
I get up everyday at 6 o' clock.


मै वर्ग पाँच मे पढता हूँँ ।  
i read in class five.

वह सड़क पर दौड़ता है ।  
He runs on the road.

मै तुम्हारी परेशानी समझता हूँ ।
I understand your problem.

हमलोग सुबह में Exercise करते हैं ।  
We take exercise in the morning.

वह हर रविवार को सिनेमा जाता है ।  
He goes to the cinema every sunday.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
---------------------------------
((( Negative Sentence )))

Present Indefinite Tense Negative Sentences Uses of Rules, Structure, Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे नहीं लगा रहता है ।

1. मै वहाँ नहीं जाता हूँ ।
2. मै उसे नहीं जानता हूँ ।
3. वह कुछ नहीं करता है ।
4. वे लोग यहाँ नहीं आते हैं ।
5. मै अंग्रेजी नहीं जानता हूँ ।
6. मै उनलोगों को नहीं पहचानता हूँ ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject के अनुसार do not या does not में से किसी एक को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के first form ( v1 ) को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है। तथा वाक्य के अंत में full stop (.) का प्रयोग किया जाता है ।

(5) और यदि वाक्य मे और भी शब्द दिए गए हो तो उसे Object के बाद लिखा जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

Structure :
------------------------------------------------------------------------
Subject + don't/doesn't + v1 + Object.
---------------------------------------------------------------
Subject + do not/does not + v1 + Object.
------------------------------------------------------------------------

Note : Do + not और Does + not का  Short Form Don't और Doesn't होता है । और आप Do not के बदले Don't और Does not के बदले Doesn't भी लिख और बोल सकते हैं ।

● Do + not = Don't  

● Does + not = Doesn't

कब Do not और कब Does not का प्रयोग किया जाता है ?

Do not का प्रयोग :- Do not का प्रयोग First Person I, We ) Second Person You ) & Third Person Plural Number They ) के साथ किया जाता है । जैसे

1. I do not                         

2. We do not                      

3. You do not                    

4. They do not                       

5. You and I do not

6. My sisters do not

7. These girls do not           

8. Those boys do not       

9. Your friends do not

10. Raj and Ravi do not

11. We and They do not

12. Ruhi and Muskan do not

Does not का प्रयोग :- Does not का प्रयोग केवल Third Person Singular Number He, She, It, Name ) के साथ किया जाता है । जैसे

1. It does not

2. He does not

3. She does not

4. Roshni does not

5. Mohan does not

6. This boy does not

7. That girl does not

8. My father does not

9. Your sister does not

10. Your friend does not


[(( Examples : उदाहरण ))]

Present Indefinite Tense Negative Sentences Examples in Hindi :

मै यहाँ नहीं रहता हूँ ।  
I do not live here.

मुझे ऐसा नहीं लगता है । 
I don't think so.

मै उसे नहीं जानता हूँ ।  
I don't know him.

वे लोग काम नहीं करते हैं ।  
They do not work.

मै अंग्रेजी नहीं जानता हूँ ।  
I don't know english.

तुम कुछ नहीं जानते हो ।  
You don't know anything.


मै चाय नहीं पीता हूँ । 
I do not take tea.

मै वहाँ नहीं जाता हूँ ।  
I do not go there.

वह कुछ नहीं करता है । 
He doesn't do anything.

वे लोग यहाँ नहीं आते हैं ।  
They do not come here.

मै उनलोगों को नहीं पहचानता हूँ । 
I do not recognize them.

तुम अच्छे से काम नहीं करते हो ।  
You do not work properly.


मै तुमसे प्यार नही करता हूँँ ।  
I don't love you.

मुझे कुछ नहीं पता ।/
मै कुछ नहीं जानता हूँ ।
I don't know anything.

वह तुमसे प्यार नहीं करती है ।  
She doesn't love you.

वह कभी सच नहीं बोलती है । 
She never speaks the truth.

मेरा भाई कभी झूठ नहीं बोलता है ।  
My brother never tells a lie.

आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं । 
You don't know anything about him.

Note : ऊपर कहीं पर do not लगा है तो कहीं पर Don't और कहीं पर Does not लगा है तो कहीं पर doesn't, दोनो प्रकार से बनाया गया Translation सही है । क्योंकि

Do not का ही short form Don't होता है और Does not का short form Doesn't होता है ।


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
------------------------------------
((( Interrogative Sentence )))

How to translate present indefinite tense Interrogative Sentences & Its Uses of Rules, Structure, Examples in Hindi. 

Interrogative Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

1. क्या तुम्हें पता है ?
2. क्या तुम उसे जानते हो ?
3. क्या वह तुम्हें पहचानता है ?
4. क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता है ?
5. क्या वे लोग इस बात को जानते हैं ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले Subject के अनुसार Do या Does में से किसी एक को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के first form (v1) को लिखा जाता है ।

(4) फिर Object को लिखा जाता है । तथा वाक्य के अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।

(5) और यदि वाक्य मे नहीं लगा हो तो Subject के बाद not का प्रयोग किया जाता है। या फिर do/does के साथ। नीचे दिए गए Structure में देखिए ।

Structure :
------------------------------------------------------------------------
Do/Does + Subject + v1 + Object ?
---------------------------------------------------------------
Don't/Doesn't + Subject + v1 + Object ?
---------------------------------------------------------------
Do/Does + Subject + not + v1 + Object ?
------------------------------------------------------------------------


[(( Examples : उदाहरण ))]

Present Indefinite Tense Examples in Hindi - Interrogative Sentences Examples in Hindi :

क्या तुम्हें पता है ?  
Do you know ?

क्या तुम्हें नहीं पता है ?  
Don't you know ?

क्या तुम उसे जानते हो ?  
Do you know him ?

क्या तुम उसे पहचानते हो ? 
Do you recognize him ?

क्या वह अक्सर यहां आता है ? 
Does he often come here ?

क्या वह सब जानता है ? 
Does he know everything ?


क्या मै आपको जानता हूँ ? 
Do I know you ?

क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता है ?  
Don't you see ?

क्या तुम्हें नहीं लगता है कि ? 
Don't you think that ?

क्या तुम अंग्रेजी जानते हो ? 
Do you know english ?

क्या तुम कभी झूठ नहीं बोलते हो ?  
Do you never tell a lie ?

क्या हमलोग दूसरो की मदद नहीं करते हैं ?  
Do we not help others ?


क्या तुम यहाँ नहीं रहते हो ?  
Don't you live here ?

क्या तुम उससे प्यार करते हो ?  
Do you love her ?

क्या वह तुमसे प्यार करती है ?  
Does She love you ?

क्या वे लोग इस बात को जानते हैं ?   
Do they know this matter ?

क्या वह कुछ नहीं बोलता है ? 
Does he not speak anything ?

क्या आप उसके बारे में कुछ भी जानते हैं ? 
Do you know anything about him ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
------------------------------------
((( W.H Question Sentence )))

How to translate present indefinite tense W.H question sentences & Its Uses of Rules, Structure, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप 'हाँ या ना' मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. तुम क्या करते हो ?
2. तुम कहाँ रहते हो ?
3. तुम क्या चाहते हो ?
4. तुम ऐसा क्यों करते हो ?
5. तुम हमेशा झूठ क्यों बोलते हो ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

◆ Translating Rules : अनुवाद के नियम

(1) सबसे पहले W.H word को लिखा जाता है । 

(2) फिर Subject के अनुसार Do या Does में से किसी एक को लिखा जाता है । फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर Verb के First form ( v1 ) को लिखा जाता है ।

(4) और फिर Object को लिखा जाता है तथा वाक्य के अंत में Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।

(5) और यदि वाक्य मे नहीं शब्द लगा हो, तो Subject के बाद not का प्रयोग किया जाता है या फिर Do/Does के साथ not का प्रयोग किया जाता है नीचे दिए गए Structure में देखिए ।

Structure :
------------------------------------------------------------------------
W.H + Do/Does + Subject + v1 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + Don't/Doesn't + Subject + v1 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + Do/Does + Subject + not + v1 + Object ?
------------------------------------------------------------------------

W.H Words का मतलब होता है ( Why, How, What, When, Where etc )


[(( Examples : उदाहरण ))]

Present indefinite tense W.H word Question Sentences Examples in Hindi 

तुम ऐसा क्यों करते हो ? 
Why do you do so ?

तुम क्या चाहते हो ?   
What do you want ?

तुम्हें क्या लगता है ? 
What do you think ?

तुम्हें ऐसा क्यों लगता है ? 
Why do you think so ?

तुम झूठ क्यों बोलते हो ?  
Why do you tell a lie ?


तुम क्या करते हो ?  
What do you do ?

आप कहाँ रहते हैं ?  
Where do you live ?

तुम क्या पढते हो ?  
What do you study ?

तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो ?   
Why don't you go to school ?

तुम उसके बारे में क्या जानते हो ?  
What do you know about him ?


मै क्या चाहता हूँ ? 
What do I want ?

तुम किस कमरे मे रहते हो ?  
Which room do you live in ?

तुम क्यों कुछ नहीं करते हो ? 
Why don't you do anything ?

वह कब सच बोलता है ? 
When does he speak the truth ?

तुम अच्छे से काम क्यों नहीं करते हो ? 
Why don't you work properly ?

तुम कैसे उनलोगों को नहीं पहचानते हो ? 
How do you not recognize them ?


[(( Infinitive का प्रयोग ))]
-------------------------------------------
((( Infinitive का प्रयोग करना सीखिए )))

How to Use of Infinitive in Present Indefinite Tense- Its Uses of Rules, Structures, Examples in Hindi. 

Infinitive का अर्थ to + v1 होता है । जैसे ( to go, to do, to come, to tell, to say, to show, to learn etc )

Infinitive का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

यहाँ Infinitive का प्रयोग वाक्य में प्रयुक्त दूसरे Verb के लिए किया जाता है यानि कि वैसे वाक्य जिनमें दो Verb होते हैं उनमें Main verb को छोड़कर जो दूसरा Verb होता है उसको infinitive के रूप में Translate किया जाता है । 

इसे एक Example से समझिये ।

1. मै वहां जाना चाहता हूँ ।

यहाँ इस वाक्य मे दो क्रियाएँ हैं । ( जाना और चाहना ) जिसमें चाहना Main Verb ( मुख्य क्रिया ) है । 

इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया का अनुवाद हमेशा "v1/v5" के रूप में किया जाता है । । और जो दूसरी क्रिया होती है उसका अनुवाद Infinitive के रूप में किया जाता है । इसे नीचे दिए गए Structures में देखिए ।

Affirmative Sentences Structure :

Subject + v1/v5 + Infinitive.

Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है । जैसे

Subject + v1/v5 + to + v1.

Negative Sentences Structure √√√

Subject  + don't/doesn't + v1 + infinitive.

Subject  + do/does + not + v1 + infinitive.

Interrogative Sentences Structure :

Do/Does + Subject + v1 + Infinitive ?

Don't/Doesn't + Subject + v1 + infinitive ?

Do/Does + Subject + not + v1 + infinitive ?

W.H Words Question Sentences √√√

W.H + do/does + Subject + v1 + Infinitive ?

W.H + don't/doesn't + Subject + v1 + infinitive ?

W.H + do/does + Subject + not + v1 + infinitive ?

Examples : उदाहरण 

मै कुछ करना चाहता हूँ । 
I want to do something.

मै कुछ बनना चाहता हूँ ।  
I want to be something.

मै अंग्रेजी सीखना चाहता हूँ । 
I want to learn english.

मै आपको कुछ बताना चाहता हूँ ।  
I want to tell you something.

मै आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ ।  
I want to show you something.

 
वह पढना चाहती है ।  
She wants to study.

वे लोग तैरना पसंद करते हैं ।  
They like to swim.

हमलोग वहाँ जाना चाहते हैं । 
We want to go there.

वह यहाँ आना चाहती है । 
She wants to come here.

हमलोग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं ।  
We like to play cricket.


वह काम करना नहीं चाहता है । 
He doesn't want to work.

क्या वह काम करना नहीं चाहती है ?  
Doesn't She want to work ?

क्या आपलोग पैसे कमाना चाहते हैं ? 
Do you want to earn money ?

वे लोग यहां आना नहीं चाहते हैं । 
They don't want to come here.

वह कुछ बताना नहीं चाहता है । 
He doesn't want to tell anything.


तुम क्या करना चाहते हो ?  
What do you want to do ?

आप क्या बनना चाहते हैं ?  
What do you want to be ?

तुम क्या कहना चाहते हो ? 
What do you want to say ?

तुम क्या बताना चाहते हो ? 
What do you want to tell ?

तुम क्या बोलना चाहते हो ? 
What do you want to speak ?

तुम पढना क्यों नहीं चाहते हो ? 
Why don't you want to study ?

तुम क्या देखना चाहते हो ?  
What do you want to see/watch ?

तुम स्कूल क्यों नहीं जाना चाहते हो ?  
Why don't you want to go to School ?


[(( How + Infinitive का प्रयोग ))]

How + Infinitive का प्रयोग करना सीखिए 

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जहाँ सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होता है । हालाँकि वाक्य की बनावट को देखकर ऐसा लगता है कि वहाँ Infinitive का प्रयोग होगा। परंतु ऐसा होता नहीं है । जैसे

1. मुझे तैरना आता है ।
2. मै चाय बनाना जानता हूँ ।
3. मुझे कार चलाना आता है ।
4. मै अंग्रेजी बोलना जानता हूँ ।
5. वह खाना बनाना नहीं जानती है ।

इन वाक्यों की बनावट को देखकर ऐसा लगता है कि यहाँ पर भी Main verb के बाद सीधे Infinitive का प्रयोग होगा। परंतु इन वाक्यों में सीधे तौर पर Infinitive का प्रयोग नहीं होगा । क्योंकि

इन वाक्यों के क्रियाओं से कार्य को करने की रीति/विधि का बोध होता है । यानि कि यह बोध होता है कि अभीष्ट कार्य कैसे किया जाता है। और कोई कार्य कैसे किया जाता है इस बात को बताने के लिए How + Infinitive का प्रयोग किया जाता है ।  

Note : हमें कोई कार्य करना आता है या नहीं आता है, हम कोई कार्य करना जानते हैं या नहीं जानते हैं या फिर हम कोई कार्य करना सीखते हैं कि वह कैसे किया जाता है इन सभी भावों को बताने के लिए अंग्रेजी में "How + Infinitive" का प्रयोग किया जाता है ।

Affirmative Sentences Structure :

Subject + v1/v5 + how + Infinitive.

Infinitive का मतलब ( to + v1 ) होता है । अतः जहाँ जहाँ Infinitive लिखा है वहां वहां to + v1 लगाना है । जैसे

Subject + v1/v5 + how + to + v1.

Negative Sentences Structure √√√

Subject  + don't/doesn't + v1 + how + infinitive.

Subject  + do/does + not + v1 + how - infinitive.

Interrogative Sentences Structure :

Do/Does + Subject + v1 + how + Infinitive ?

Don't/Doesn't + Subject + v1 + how + infinitive ?

Do/Does + Subject + not + v1 + how + infinitive ?

W.H Words Question Sentences √√√

W.H +do/does+ Subject + v1 + how + Infinitive ?

W.H+do/does+Subject+not+v1+how+infinitive ?

W.H+don't/doesn't+Subject+v1+how+infinitive ?

Examples : उदाहरण

मुझे करना आता है । 
I know how to do.

मुझे तैरना आता है । 
I know how to swim.

मुझे बनाना आता है । 
I know how to make.

उसे ठीक करना आता है । 
He knows how to fix.

मुझे खाना बनाना आता है । 
I know how to cook food.


मै चाय बनाना जानता हूँ । 
I know how to prepare tea.

मै अंग्रेजी बोलना सीखता हूँ । 
I learn how to speak English.

मै अंग्रेजी बोलना जानता हूँ ।  
I know how to speak english.

वह खाना बनाना नहीं जानती है ।  
She doesn't know how to cook food.

उसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता है ।  
He doesn't know how to speak english.


क्या तुम्हें डांस करना आता है ?    
Do you know how to dance ?

क्या तुम्हें बाइक चलाना आता है ?  
Do you know how to ride a bike ?

क्या तुम इस काम को करना जानते हो ? 
Do you know how to do this work ?

तुम्हें कैसे गाड़ी चलाना नहीं आता है ? 
How don't you know how to drive a car ?

तुम्हें अंग्रेजी बोलना क्यों नहीं आता है ? 
Why don't you know how to speak English ?


((( गा, गे, गी वाले वाक्य )))
----------------------------------------------
भविष्य में होने वाले पूर्व निर्धारित योजना या कार्यक्रम

How to Translate Future Planned Action in Present Indefinite Tense.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए जिनके अंत में 'गा, गे, गी' आदि लगे होते हैं । यानि कि क्रियाएँ सामान्य भविष्यतकाल मे रहता है। परंतु फिर भी उसका अनुवाद 'Present Indefinite Tense' मे किया जाता है । जैसे

1. मतदान कल आरंभ होगा ।  
2. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।
3. मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे ।
4. परीक्षा सोमवार को शुरू होगी ।
5. शिक्षामंत्री अगले हफ्ते यहाँ आएंगे ।

इन वाक्यों के अंत में गा, गे, गी लगा हुआ है जिससे पता चलता है कि ये सभी कार्य 'Future' में होगा परंतु फिर भी ऐसे वाक्यों को Present Present Indefinite Tense में बनाया जाता है क्योंकि

सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जो पूर्व निर्धारित योजना / निर्णय / कार्यक्रम के अनुसार होने वाला हो । यानि कि जिसका होना पहले  से  ही  निर्धारित कर लिया गया हो और जिसका होना सुनिश्चित हो। वैसी क्रियाओं का अनुवाद Present Indefinite Tense मे किया जाता है । अर्थात

सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जिसका होना पहले से ही निर्धारित/तय कर लिया गया हो और जिसके बारे में Social या Publicly बताया जा चुका हो, जो अखबार में, टीवीo मे हर जगह Announce किया जा चुका हो, वैसे सभी क्रियाओं को Present Indefinite Tense में बनाया जाता है ।

Note-इस प्रकार के वाक्यों को Present indefinite tense में बनाने से पता चलता है। कि कोई कार्य पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार होने वाला है, यदि इसे future tense में बनाया जाएगा तो भविष्य में कार्य होने की आशा ( hope ) का बोध होगा । पूर्व निर्धारित योजना का नहीं

इस प्रकार के कार्यों को 'Future Planned Action' बोला जाता है जो कि पूर्व निर्धारित होता है । और जिसका होना Sure होता है । जैसे

1. मतदान कल आरंभ होगा ।  
> The poll starts tomorrow.

2. ट्रेन 10 बजे खुलेगी । 
> The train starts at 10 o' clock.

3. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।    
> The test match starts tomorrow.

4. परीक्षा सोमवार को शुरू होगी ।  
> The examination starts on Monday.

5. मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे ।  
> The Chief Minister comes here tomorrow.

6. शिक्षामंत्री अगले हफ्ते यहाँ आएंगे ।
> The education minister comese here next week. 

Note : ऐसे वाक्यों में Adverb of time का रहना आवश्यक होता है जैसे (अगले वर्ष, कल, सोमवार को, 10 बजे, इत्यादि)

अब सामान्य भविष्यतकाल की कुछ वैसी क्रियाओं को देखिए जो Social या Publicly बताए नहीं गए होते हैं । जो Individual होते हैं । जैसे

1. मै कल पटना जाऊँगा ।
2. वे लोग कल यहाँ आएंगे ।
3. हम अगले सप्ताह मुंबई जाएंगे ।
4. मै अगले महीने एक बाईक खरीदूँगा ।
5. वह अगले रविवार को लंदन रवाना होगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को Present Indefinite और Future Indefinite दोनो में बनाया और बोला जा सकता हैं । बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है ।

Situation-1 : सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जो पूर्व निर्धारित हो ।, जिसे करने की योजना आप बना चुके हों, और उसे करने की तैयारी भी आप शुरू कर चुके हों, तो ऐसी स्थिति में आप ऐसे क्रियाओं को Present Indefinite Tense में बनाएंगे । जैसे

1. मै कल पटना जाऊँगा ।
> I go to Patna tomorrow.

2. मै अगले महीने एक बाईक खरीदूँगा ।
> I buy a bike next month.

3. वे लोग कल यहाँ आएंगे ।
> They come here tomorrow.

4. हम अगले सप्ताह मुंबई जाएंगे ।
> We go to Mumbai next week.

5. वह अगले रविवार को लंदन रवाना होगा ।
> He leaves for London next Sunday.

Situation-2- सामान्य भविष्यतकाल की वैसी क्रियाएँ जो पूर्व निर्धारित नहीं हो । बस आपको यह बताना है कि आप भविष्य में कोई कार्य सामान्यतः करेंगे, तब इस स्थिति में आप ऐसे क्रियाओं को Future Indefinite Tense में बनाएंगे । जैसे

1. मै कल पटना जाऊँगा ।
> I shall go to Patna tomorrow.

2. हम अगले साल एक गाड़ी खरीदेंगे ।
> We shall buy a car next year.

3. मै अगले महिने दिल्ली जाऊँगा ।
> I shall go to Delhi next month.

4. वे लोग अगले हफ्ते यहाँ आएंगे ।
> They will come here next week.

5. वह कल मुझसे मिलने आएगी ।
> She will come to meet me tomorrow.

Note :- इस प्रकार के वाक्यों को यदि Present Indefinite Tense में बनाएंगे तो इससे पूर्व निर्धारित योजना/निर्णय का बोध होगा । और यदि Future Indefinite Tense में बनाएंगे तो भविष्य में कार्य होने की आशा का बोध होगा ।

We buy a car next year. ( भविष्य में कार्य होने का निर्णय/योजना )

We shall buy a car next year. ( भविष्य में कार्य होने की आशा )


[(( अब अलग अलग टाईप के वाक्यों को देखिए ))]

Present Indefinite Tense के अंतर्गत आने वाले कुछ अलग अलग Type के वाक्यों को देखिए ।

Type-1

इन वाक्यों को देखिए और समझने का प्रयास कीजिए 

1. मै पढता तो हूँ ।/
1. मै पढता ही तो हूँ ।

2. मै काम करता तो हूँ ।/
2. मै काम करता ही तो हूँ ।

3. मै खाना खाता तो हूँ ।/
3. मै खाना खाता ही तो हूँ ।

ऐसे वाक्यों मे Verb ( क्रिया ) के बाद "तो या ही तो" का प्रयोग किसी कार्य व्यपार पर जोर देने के लिए किया जाता है और ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है 

-------------------------------------------
Subject + Do/Does + v1.
-------------------------------------------

मै पढता तो हूँ ।  I do read.
मै पढता ही तो हूँ ।  I do read.

मै काम करता तो हूँ ।  I do work.
मै काम करता ही तो हूँ ।  I do work.

मै खाना खाता तो हूँ ।  I do eat food.
मै खाना खाता ही तो हूँ ।  I do eat food.

मै जाता तो हूँ ।  I do go.
मै खाता तो हूँ ।  I do eat.
मै लिखता तो हूँ ।  I do write.
वह आता तो है ।  He does come.
वे लोग मुझसे पूछते तो हैं । They do ask me.
हमलोग क्रिकेट खेलते तो हैं ।  We do play cricket.

Type-2

अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।

अब कुछ ऐसे क्रियाओं को देखिए जिसे हम और आप वर्तमान में करते रहते हैं । जैसे

1. वह खेलता रहता है ।
2. मै काम करता रहता हूँ ।
3. वे लोग वहाँ बैठे रहते हैं ।
4. वह हमेशा पढती रहती है ।
5. तुम्हारा भाई हमेशा बोलता रहता है ।

ऐसे वाक्यों से यह पता चलता है कि वर्तमान मे कोई कार्य निरंतर होते रहता है या जारी रहता है । । यानि कि कर्ता काम को करते रहता है ।

मै खेलता रहता हूँ, इससे यह पता चलता है कि मै खेलने के काम को करता रहता हूँ । 

अतः वर्तमान की वैसी क्रियाएँ जिसे हम करते रहते हैं उसे go on / goes on + v4 और  keep on/keeps on + v4 दोनो का प्रयोग करके बनाया जाता है । नीचे दिए गए Structure को देखिए ।

Structure : 
------------------------------------------------------------------------
Subject + keep on/keeps on + v4 + Object.
------------------------------------------------------------------------
Subject + do/does not + keep on + v4 + Object.
------------------------------------------------------------------------
Do/Does + Sub + not + keep on + v4 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
W.H + do/does + Subject +(not)+ keep on + v4 + Object + ?
------------------------------------------------------------------------

वह हमेशा झूठ बोलता रहता है ।
He always keeps on lying.

तुम मुझे disturb करते रहते हो ।
You keep on disturbing me.

वे लोग मुझपर हँसते रहते हैं ।
They keep on laughing at me.

वह घंटो पढता रहता है ।
He keeps on studying for hours.

हमलोग पूरा दिन कड़ी मेहनत करते रहते हैं ।
We keep on working hard whole day.


तुम हमेशा खेलते रहते हो ।
You always keep on playing.

मै सारा दिन काम करता रहता हूँ ।
I keep on working whole day.

वह हमेशा पढती रहती है ।
She always keeps on studying.

वह दिन भर लड़ाई करता रहता है ।
He keeps on fighting whole day.

वे लोग घंटो तक वहाँ बैठे रहते हैं ।
They keep on sitting there for hours.


तुम क्या करते रहते हो ?
What do you keep on doing ?

तुम क्या बोलते रहते हो ?
What do you keep on speaking ?

मै हमेशा खेलता नहीं रहता हूँ ।
I do not always keep on playing.

क्या तुम दिन भर खेलते रहते हो ?
Do you keep on playing whole day ?

क्या हमलोग घंटो काम करते नहीं रहते हैं ?
Do we not keep on working for hours ?

तुम हमेशा क्या सोचते रहते हो ?
What do you always keep on thinking ?

क्या वह सारा दिन वहाँ बैठा रहता है ?
Does he keep on sitting there whole day ?

Note : इस प्रकार के वाक्यों को go on/goes on का प्रयोग करके भी बनाया जाता है । इसके लिए keep के स्थान पर go लिखें । जैसे 

वह पढती रहती है ।
He goes on studying.

वे लोग वहां बैठे रहते हैं ।
They go on sitting there. 

हमलोग सारा दिन काम करते रहते हैं ।
We go on working whole day.

Note :- ऐसे वाक्यों में keep के बाद on का प्रयोग कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं । यहाँ keep के बाद सीधे v4 को लिखा जा सकता है । जैसे 

वह पढती रहती है ।
He keeps studying.

वे लोग वहां बैठे रहते हैं ।
They keep sitting there. 

तुम हमेशा क्या सोचते रहते हो ?
What do you always keep thinking ?


Type-3

अब इन वाक्यों को देखें और समझने का प्रयास करें ।

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखिए । जिससे पता चलता है कि कर्ता वर्तमान में एक ही कार्य को करता रहता है, इसके अलावा कोई दूसरा काम नहीं करता है । जैसे 

1. वे लोग झगड़ते ही रहते हैं ।
2. वे लोग वहाँ बैठे ही रहते हैं ।
3. वह हमेशा बोलता ही रहता है ।
4. वह दिन भर पढता ही रहता है ।
5. हमलोग काम करते ही रहते हैं ।
6. तुम सारा दिन खेलते ही रहते हो ।

ऐसे वाक्यों मे ही के प्रयोग से यह बोध होता है कि वर्तमान मे कर्ता एक ही काम को करता रहता है । इसके अलावा और कोई दूसरा काम नहीं करता है । 

वह पढता ही रहता है ।-- इस वाक्य का अर्थ यह है कि वह सिर्फ पढने के काम को ही करता रहता है इसके अलावा वह कोई दूसरा काम नहीं करता । अतः इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structures के अनुसार बनाया जाता है ।

Structure : 
-----------------------------------------------------------------------
Subject + do/does + nothing + but + v1.
-----------------------------------------------------------------------
Do/Does + Sub + do + nothing + but + v1 + ?
-----------------------------------------------------------------------
W.H+do/does+Sub + do + nothing + but + v1 ?
-----------------------------------------------------------------------

मै पढाता ही रहता हूँ ।/
मै पढाने के सिवा कुछ नहीं करता हूँ ।/
मै पढाने के अलावा कुछ नहीं करता हूँ ।
I do nothing but teach.


हमलोग काम करते ही रहते हैं ।
We do nothing but work.

वे लोग झगड़ते ही रहते हैं ।
They do nothing but quarrel.

वे लोग वहाँ बैठे ही रहते हैं ।
They do nothing but sit there.

वह हमेशा बोलता ही रहता है ।
He always does nothing but speak.


मै पढाता ही रहता हूँ ।
I do nothing but teach.

वह सोता ही रहता है ।
He does nothing but sleep.

तुम सारा दिन खेलते ही रहते हो ।
You do nothing but play whole day.

वह दिन भर पढता ही रहता है ।
He does nothing but study whole day.

वह फोन पर बात करता ही रहता है ।
He does nothing but talk on the phone.


क्या आपलोग काम करते ही रहते हैं ?
Do you do nothing but work ?

आपलोग क्या करते ही रहते हैं ?
What do you do nothing but do ?

क्या वे लोग वहां बैठे ही रहते हैं ?
Do they do nothing but sit there ?

वह क्यों रोती ही रहती है ?
Why does she do nothing but weep ?

वे लोग क्यों वहां बैठे ही रहते हैं ?
Why do they do nothing but sit there ?


[(( अध्याय ))]
-----------------------------------
((( Exercise with Answer )))

Present Indefinite Tense all types of Exercises in Hindi with Answer.

Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है

Exercise-1 Present Indefinite Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi. 

1. मुझे लगता है ।  
2. मुझे लगता है ।  
3. मुझे सब पता है ।  
4. मै सब जानता हूँ । 
5. मै सब समझता हूँ । 
6. तुम झूठ बोलते हो ।  
7. मेरा ये मतलब नहीं है ।  
8. वो हमेशा झूठ बोलता है ।  
9. मै प्रतिदिन चाय पीता हूँ ।  
10. मै रोज दो कप चाय पीता हूँ ।  
11. मै तुम्हारी Problem समझता हूँ ।  

12. मै जाता ही तो हूँ । 
13. वो पढता ही तो है ।  
14. मै काम करता ही तो हूँ ।  
15. वो हमेशा सोता रहता है ।  
16. तुम हमेशा सोचते रहते हो ।  
17. तुम काम करते ही रहते हो ।  
18. तुम हमेशा बोलते ही रहते हो ।  
  
19. उसे चाय बनानी आती है ।  
20. मुझे कार चलाना आता है । 
21. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।  
22. मै अंग्रेजी बोलना जानता हूँ ।  
23. मै तुम्हें कुछ बताना चाहता हूँ ।  
24. मै अपना काम स्वयं करता हूँ ।  
25. मै उसके बारे में सब जानता हूँ । 
26. परीक्षा सोमबार को शुरू होगी ।  
27. वो हमेशा दूसरो की मदद करता है ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

पता होना : know
जानना : know
सब : everything
समझना : understand
झूठ बोलना : tell a lie
हमेशा : always
प्रतिदिन : everyday
चाय पीना : take tea
रोज : daily
जाना : go
पढना : read
काम करना : work
सोना : sleep
सोचना : think
बोलना : speak
चाहना : want
चलाना : drive
कल : yesterday
आरंभ होना : start
कुछ : something
बताना : tell
उसके बारे में : about him
शुरू होना : start
मदद करना : help

Exercise-1 ka Answer : 

1.  I think.
2.  it seems to me.
3.  I know everything.
4. I know everything.
5. I understand everything.
6.  you tell a lie.
7.  I don't mean it.
8.  He always tells a lie.
9.  I take tea everyday.
10.  I take two cups of tea daily.
11.  I understand your problem.

12.   I do go.
13.  I does read.
14.  I do work.
15.  He always keeps sleeping.
16.  you always keep thinking.
17.  you do nothing but work.
18.  you always do nothing but speak.

19.  She knows how to prepare tea.
20.  I know how to drive a car.
21.  the test match starts tomorrow.
22.  I know how to speak english.
23.  I want to tell you something.
24.  I do my work myself.
25.   I know everything about him.
26.  the examination starts on monday.
27. He always helps others.

Exercise-2 Present Indefinite Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.

28. मै नहीं जानता हूँ । 
29. मुझे नहीं लगता है ।  
30. वो यहाँ नहीं रहता है ।  
31. मै उसे नहीं जानता हूँ ।  
32. तुम्हें कुछ नहीं पता है ।  
33. तुम कुछ नहीं जानते हो ।  
34. मुझे अंग्रेजी नहीं आती है । 
35. मुझे खाना बनाना नहीं आता ।  
36. मुझे अंग्रेजी बोलना नहीं आता है ।  
37. वे लोग इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं ।  

38. मै ऐसा नहीं सोचता हूँ ।  
39. मै कभी नहीं झूठ बोलता हूँ ।  
40. मुझे गाड़ी चलाना नहीं आता ।  
41. आप मेरी परेशानी नहीं समझते ।  
42. वे लोग काम करना नहीं चाहते हैं ।  
43. तुम मेरी problem नहीं समझते ।  
44. मै कुछ नहीं जानता, मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए ।   
45. वो मेरे बारे मे कुछ नहीं जानता है । पर मै उसके बारे मे सब जानता हूँ ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

जानना : know
रहना : live
कुछ : something
पता होना : know
खाना बनाना : cook food
बोलना : speak
ऐसा : so
सोचना : think
कभी नहीं : never
झूठ बोलना : tell a lie
चलाना : drive
परेशानी : problem
समझना : understand
चाहना : want

Exercise-2 ka Answer :

28. I don't know.
29. I don't think.
30. He doesn't live here.
31. I don't know him.
32. you don't know anything.
33. you don't know anything.
34. I don't know english.
35. I don't know how to cook food.
36. I don't know how to speak english.
37. they don't know about this.

38. I don't think so.
39. i never tell a lie.
40. I don't know how to drive a car.
41. you don't understand my problem.
42. they don't want to work.
43. you don't understand my problem.
44. don't know anything, I want my money back.
45. He doesn't know about me but I know everything about him.

Exercise-3 Present Indefinite Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.

46. क्या तुम्हें पता है ?  
47. क्या तुम जानते हो ?  
48. क्या तुम उसे जानते हो ?  
49. क्या तुम्हें ऐसा लगता है ?  
50. क्या आपको ऐसा नहीं लगता ?  
51. क्या तुम कुछ कहना चाहते हो ?  
52. क्या वे लोग इस बात को जानते हैं ?  
53. क्या तुमलोग कभी झूठ नहीं बोलते हो ?  

54. क्या तुम्हें लगता है ?  
55. क्या तुम मुझे जानते हो ?  
56. क्या तुम्हें तैरना आता है ?  
57. क्या तुम्हें अंग्रेजी आती है ?  
58. क्या तुम्हें कुछ नहीं पता है ?  
59. क्या तुम्हें अंग्रेजी नहीं आती है ?  
60. क्या तुम्हें कार चलाना आता है ?  
61. क्या तुम कहीं और जाना चाहते हो ?  
62. क्या आपको खाना बनाना आता है ?  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

पता है : know
जानना : know
ऐसा : so
कुछ कहना : say something
झूठ बोलना : tell a lie
कभी नहीं : never
तैरना : swim
चलाना : drive
कहीं और : somewhere else
जाना : go
चाहना : want
खाना बनाना : cook food

Exercise-3 ka Answer :

46. Do you know ?
47. Do you know ?
48. Do you know him ?
49. Do you think so ?
50. Don't you think so ?
51. Do you want to say something ?
52. Do they know this matter ?
53. Do you never tell a lie ?

54. Do you think ?
55. Do you know me ?
56. Do you know how to swim ?
57. Do you know english ?
58. Don't you know anything ?
59. Don't you know english ?
60. Do you know how to drive a car ?
61. Do you want to go somewhere else ?
62. Do you know how to cook food ?

Exercise-4 Present Indefinite Tense W.H question Sentences Exercise in Hindi.

63. तुम क्या करते हो ?  
64. तुम क्या चाहते हो ?  
65. तुमसे कौन बात करता है ?  
66. तुम क्या कहना चाहते हो ?  
67. आप क्या बनना चाहते हो ?  
68. तुम क्या बोलना चाहते हो ?  
69. तुम क्या खरीदना चाहते हो ?  
70. तुम्हें अंग्रेजी क्यों नहीं आती है ?  
71. तुम हमेशा झूठ क्यों बोलते हो ?  
72. तुम अंग्रेजी क्यों सीखना चाहते हो ?  

73. वह कहाँ जाती है ?  
74. आप कहाँ रहते हैं ?  
75. तुम क्या सोचते हो ?  
76. तुम वहाँ क्या करते हो ?  
77. तुम उसे कैसे जानते हो ?  
78. तुम क्या करना चाहते हो ?  
79. आप ऐसा क्यों करना चाहते हैं ?  
80. आपलोग कोशिश क्यों नहीं करते हैं ?  
81. वो कैसे नहीं जानता है, वो सब जानता है ।  

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

क्या : what
करना : do
चाहना : want
कौन : who
बात करना : talk
कहना : say
बनना : to be
बोलना : speak
खरीदना : buy
हमेशा : always
झूठ बोलना : tell a lie
सीखना : learn
कहाँ : where
जाना : go
रहना : live
सोचना : think
कैसे : How
कोशिश करना : try
सब : everything

Exercise-4 ka Answer :

63. What do you do ?
64. What do you want ?
65. Who talks to you ?
66. What do you want to say ?
67. What do you want to be ?
68. What do you want to speak ?
69. What do you want to buy ?
70. Why don't you know english ?
71. Why do you always tell a lie ?
72. Why do you want to learn english ?

73. Where does she go ?
74. Where do you live ?
75. What do you think ?
76. What do you do there ?
77. How do you know him ?
78. What do you want to do ?
79. Why do you want to do so ?
80. Why don't you try ?
81. How doesn't he know, he knows everything.


>>> Next Chapter Post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका Link नीचे दिया गया हैं । आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ↓


🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर "'Present Indefinite Tense'" का full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏