संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में future continuous tense की पूरी जानकारी Full details में दिया गया है ।। जैसे कि इस Tense का प्रयोग "कब" किया जाता है ।। इसके कौन कौन से Basic points हैं । इस Tense के वाक्यों की 'पहचान' क्या होती है तथा इस Tense को प्रयोग करने के कौन कौन से Rule और Structures हैं इत्यादि ।

और साथ ही साथ हर Types (Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences) के ढेर सारे  Examples और Exercises भी  दिए गए हैं । ताकि आपको समझने मे आसानी हो सके । और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Future Continuous Tense ke Rules, Structures, Examples, Exercises, Sentences in Hindi to English.

Future-Continuous-Tense

[(( Basic Points ))]
-----------------------------

All Basic Information of Future Continuous Tense :

Future Continuous Tense की सभी Basic जानकारी ।

किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके  Basic Points  को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं । 

जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें और फिर बाकी चीजों को पढें ताकि आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ सकें ।

Future Continuous Tense का दूसरा नाम और हिंदी नाम क्या होता है ।

Future Continuous Tense का दूसरा नाम - Future Progressive Tense होता है । तथा इसे हिंदी में - अपूर्ण भविष्यत् काल कहा जाता है ।

Future Continuous Tense का प्रयोग कब किया जाता है ।

Future Continuous Tense  का प्रयोग  भविष्य में किसी समय पर कोई कार्य या फिर घटना हो रहा होगा अर्थात जारी रहेगा यानि कि Continue रहेगा। इस बात को बताने के लिए किया जाता है । जैसे

शाम मे वह काम कर रहा होगा ।
He will be working in the evening.

दो घंटे बाद वह पार्क मे घूम रहा होगा ।  
He will be walking in the park after two hours.

अगले साल हमलोग परीक्षा दे रहे होंगे । 
We will be appearing at the examination next year.

जब तुम आओगे, वह जा रही होगी ।
When you come, She will be going.

जब वे लोग आएंगे तब मै घर जा रहा होऊंगा ।
When they come, I shall be going home.

जब तुम घर जाओगे तब तुम्हारा बेटा सो रहा होगा ।
When you go home, your son will be sleeping.

Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ।

Subject ( कर्ता ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का संपादन जो करता है । उसे ही Subject ( कर्ता ) कहा जाता है । या फिर यूँ कहिए कि किसी भी वाक्य में जो काम को करता है । उसे Subject कहा जाता है । जैसे

1. वे लोग आपको मार रहे होंगे ।
2. तुम उसकी मदद कर रहे होगे ।
3. वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ।

यहाँ वे लोग, तुम और वह, Subjects हैं क्योंकि ये सब क्रिया ( मारना, मदद करना, इंतजार करना ) का संपादन कर रहे होंगे है, यानि कि काम को कर रहे होंगे ।

Verb ( क्रिया ) किसे कहते हैं ।

Verb ( क्रिया ) : किसी भी वाक्य में Subject के द्वारा जिस काम को किया जाता है उस काम को Verb कहा जाता है जैसे ( खाना, जाना, आना, खेलना, पढना इत्यादि )

1. वे लोग आपको मार रहे होंगे ।
2. तुम उसकी मदद कर रहे होगे ।
3. वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ।

यहाँ पर मारना, मदद करना, इंतजार करना Verb हैं । क्योंकि Subject के द्वारा यही काम भविष्य मे किया जा रहा होगा ।

Object ( कर्म ) किसे कहते हैं ।

Object ( कर्म ) : किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिसपर पड़ता है । उसे Object कहा जाता है । यानि कि किए गए कार्य का असर जिसपर पड़ता है उसे Object कहा जाता है । जैसे

1. वे लोग आपको मार रहे होंगे ।
2. तुम उसकी मदद कर रहे होगे ।

यहाँ पर आपको, उसकी Object है । क्योंकि यहां क्रिया का असर इन्हीं पर पड़ रहा है । जैसे

• वे लोग आपको मार रहे होंगे ।  They will be beating you.

इस वाक्य में वे लोग Subject हैं क्योंकि वे लोग मारने का काम करेगे और मारना एक क्रिया है और वे लोग मारेंगे किसको, तो वे लोग आपको मारेंगे । यानि कि 

मारने का काम आपपर किया जाएगा, क्रिया मारना का असर आप पर पड़ेगा, इसलिए आप Object हो गए । इसी प्रकार सभी वाक्यों में होता है ।

Future Continuous Tense में कौन से Helping verb और कौन से main verb का प्रयोग किया जाता है ।

Helping verb (सहायक क्रिया) इस Tense मे Helping verb के रूप में Shall be और Will be का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

Shall be का प्रयोग : Shall be का प्रयोग First Person ( i और We ) के साथ किया जाता है ।

Will be का प्रयोग : Will be का प्रयोग Second Person ( You ) और Third Person ( He, She, it, They, Name etc ) के साथ किया जाता है ।

Main verb ( मुख्य क्रिया ) : इस Tense में Main verb के रूप में verb के forth form ( v4 ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

Future Continuous Tense के वाक्यों की पहचान क्या होती है ।

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं ।

Subject + shall/will + be + v4.

Subject + shall/will + be + v4 + Object.

Subject + shall/will + (not) + be + v4 + Object.

Shall/will + Subject  + (not) + be + v4  + Object ?

W.H Word + Shall/will + Subject  + (not) + be + v4  + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Why, When, Where, How, Who, Whom etc

Note : v4 का मतलब Verb का forth form यानि कि ing form होता है ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : इस Tense के हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में  रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे/रहा हूँगा/ता रहूँगा/ती रहूँगी/ते रहेंगे/ता रहेगा/ती रहेगी/ते रहोगे/ । इत्यादि लगे होते हैं तथा 

वाक्य के भाव से पता चलता है कि भविष्य में किसी समय पर कोई कार्य या फिर घटना हो रहा होगा । अर्थात जारी रहेगा यानि कि Continue रहेगा । जैसे

हमलोग जा रहे होंगे ।   We        shall be    going.
                            Subject   shall be      v4

वह मेरा wait कर रहा होगा He will be waiting for me.
                              Subject will be    v4      Object

हमलोग तुम्हारा इंतजार नहीं करते रहेंगे ।   
                We       shall not be  waiting for   you. 
            Subject  shall not be     v4            Object

क्या आप उसकी मदद करते रहेंगे ?    
                    Will       you     be   helping    him    ?
                    Will  Subject  be       v4      Object  ?

तुम क्यों उसका इंतजार करते रहोगे ?    
     Why        will       you      be waiting for him  ?
W.H word  Will  Subject  be      v4        Object ?

वे लोग आ रहे होंगे ।  They will be coming.
हमलोग काम कर रहे होंगे ।  We shall be working.
वह खाना बना रही होगी ।  She will be cooking food.
वे लोग कब आ रहे होगें ?When will they be coming ?
क्या वे लोग इंतजार कर रहे होंगे ? Will they be waiting ?

Note : इस प्रकार के वाक्यों में समय सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है जो कि अत्यंत ही आवश्यक होता है । जब वाक्य Single Sentences type का हो । जैसे

कल हमलोग जा रहे होंगे ।  
We shall be going tomorrow.

आज शाम को मै काम कर रहा होऊंगा।  
I shall be working today evening.

कल शाम को वे लोग आ रहे होंगे ।  
They will be coming tomorrow evening.

आधे घंटे बाद आप चाय पी रहे होंगे ।    
You will be taking tea after half an hour.

2 घंटे बाद वह पार्क मे घूम रहा होगा ।  
He will be walking in the park after 2 hours.

कल सुबह मे वह खाना पका रही होगी । 
She will be cooking food tomorrow in the morning.

Note : लेकिन जब वाक्य Double Sentences type का हो तो फिर समयसूचक शब्दों का प्रयोग हो भी सकता है और नहीं भी । जैसे

जब तुम आओगे, वह जा रही होगी ।
When you come, She will be going.

जब वे लोग आएंगे तब मै घर जा रहा होऊंगा ।
When they come, I shall be going home.

जब तुम घर जाओगे तब तुम्हारा बेटा सो रहा होगा ।
When you go home, your son will be sleeping.

यहाँ दूसरे वाक्य का प्रयोग हो जाने से यह स्पष्ट हो जाता है कि बात Future time की हो रही है कि भविष्य मे ऐसा हो रहा होगा । अतः यहाँ समय सूचक शब्दों का प्रयोग हो भी सकता है और नहीं भी ।

Confusion : जरा यहाँ ध्यान दें ।

Note : यदि आप वर्तमान मे ही यह अनुमान लगाते हैं कि इस वक्त कोई क्या कर रहा होगा । यानि कि आप वर्तमान मे ही बोलते वक्त यह अनुमान लगाते हैं कि वह ये कर रहा होगा ।, वो वो कर रहा होगा । और आप कहते हैं कि

1. वो सो रहा होगा ।
2. बच्चें खेल रहे होंगे ।
3. वह काम कर रहा होगा ।
4. वह खाना बना रही होगी ।
5. वे लोग T.V देख रहे होंगे ।

तो फिर इनका अनुवाद Shall be या Will be का प्रयोग करके नही किया जाएगा । बल्कि

इनका अनुवाद - Would be, May be, Might be और Must be का प्रयोग करके किया जाएगा । यानि कि shall / will की जगह would/may/might/must का प्रयोग किया जाएगा । और इससे वर्तमान समय का बोध होगा ।

Shall be और Will be का प्रयोग तब किया जाएगा । जब बात future time की हो रही हो कि भविष्य मे ऐसा किसी समय पर हो रहा होगा ।


[(( Rules ))]
---------------------------
((( Structure और Examples )))

((( Single Sentences Type )))

Affirmative Sentences of Future Continuous Tense And Its Rules, Structures, Examples in Hindi.

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. कल हम जा रहे होंगे
2. आधे घंटे बाद तुम सो रहे होगे ।
3. कल वो इस वक्त आ रहा होगा ।
4. दो घंटे बाद वह पार्क मे घूम रहा होगा ।  
5. अगले हफ्ते वे लोग वापस आ रहे होंगे ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall/will be को लिखा जाता है ।

(3) फिर v4 को लिखा जाता है । 

(4) फिर Object को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

--------------------------------------------------------------
Subject + Shall/Will + be + v4 + Object.
--------------------------------------------------------------

v4 का मतलब Verb का forth form यानि कि ing form होता है ।

किसके साथ Shall be का प्रयोग किया जाता है और किसके साथ Will be का प्रयोग किया जाता है ।

सामान्यतः I और We के साथ "Shall be" और बाकी सभी Subject ( You, He, She, It, They, Name ) के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है । 

[(( Examples ))]

Future Continuous Tense Affirmative Sentences Examples in Hindi : 

कल हम जा रहे होंगे ।  
We shall be going tomorrow.

अगले हफ्ते वे लोग वापस आ रहे होंगे ।  
They will be coming back next week.

आधे घंटे बाद तुम सो रहे होगे ।  
You will be sleeping after half an hour.

कल वो इस वक्त आ रहा होगा ।  
He will be coming at this time tomorrow.
 
दो घंटे बाद वह पार्क मे घूम रहा होगा ।  
He will be walking in the park after two hours.


शाम मे वह काम कर रहा होगा ।  
He will be working in the evening.

सुबह मे मै खाना बना रही हूँगी ।  
I shall be cooking food in the morning.

दो बजे वे लोग मेरा wait कर रहे होंगे ।  
They will be waiting for me at 2 o' clock.

अगले साल हमलोग परीक्षा दे रहे होंगे ।  
We will be appearing at the examination next year.

दो महिने बाद हमलोग इस समय जा रहे होंगे।  
We shall be going at this time after two months.


Note :: अब ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे समय सूचक शब्दों  का प्रयोग नहीं किया गया है । इस प्रकार से प्रायः Double Sentences type मे इनका प्रयोग किया जाता है । 

मै बैठा रहूँगा ।  I shall be sitting.
वह आ रहा होगा ।  He will be coming.
तुम खड़े रहोगे ।  You will be standing.
वह सो रहा होगा ।   He will be sleeping.
वो काम कर रहा होगा ।  He will be working.
वो खाना बना रही होगी ।  She will be cooking.
हमलोग स्कूल जा रहे होंगे We shall be going to school.

वे लोग सोए रहेगें ।  They will be sleeping.
वे लोग Wait कर रहे होंगे ।  They will be waiting.
माँ खाना बना रही होगी ।   Mother will be cooking.
तुम कहीं जा रहे होगे You will be going somewhere.
तुम Office जा रहे होगे ।  You will be going to office.
बच्चें मैदान में खेल रहे होंगे ।   Children will be playing in the garden/field.

Note : इस प्रकार से बोलने पर कुछ कुछ वाक्यों मे कन्फ्यूजन हो जाती है कि क्रिया वर्तमान मे हो रही है या फिर future मे हो रही होगी । इसलिए 

इनके साथ समयसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है । या फिर इनका प्रयोग "Double Sentences Type" मे किया जाता है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि क्रिया future मे हो रही होगी ।

और यदि यह बताना हो, कि क्रिया वर्तमान मे यानि अभी बोलते वक्त हो रही होगी तो फिर इनका अनुवाद Would be, May be, Might be या फिर Must be का प्रयोग करके किया जाएगा । तब shall be या will be का प्रयोग नहीं किया जाएगा ।

((( नकारात्मक वाक्य )))
((( Negative Sentence )))

Future Continuous Tense Negative Sentences ke Rules, Structures and Examples in Hindi.

अब कुछ ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे नहीं लगा रहता है ।

1. हम कहीं नहीं जा रहे होंगे ।
2. मै इंतजार नहीं करता रहूँगा ।
3. कल तुम कुछ नहीं कर रहे होगे ।
4. कल इस वक्त मै बैठा नहीं रहूँगा ।
5. आज शाम को तुम खड़े नहीं रहोगे ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

(1) सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।

(2) फिर Shall या Will को लिखा जाता है ।

(3) फिर not और फिर be को लिखा जाता है ।

(4) फिर v4 को लिखा जाता है । 

(5) फिर Object को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।

----------------------------------------------------------------------
Subject + Shan't/Won't + be + V4 + Object.
----------------------------------------------------------------------
Subject + Shall/Will + not + be + v4 + Object.
----------------------------------------------------------------------

Note : यहाँ ध्यान दें कि Not का प्रयोग हमेशा shall/will और be के बीच में किया जाता है । या फिर Shall/Will के साथ । नीचे देखें ।

Won't be
Shan't be

Will not be
Shall not be

[(( Examples ))]

Future Continuous Tense Negative Sentences Examples in Hindi :

कल मै तुम्हारा इंतजार नही करता रहूँगा ।
I shall not be waiting for you tomorrow.

कल हम कहीं नहीं जा रहे होंगे ।     
We shall not be going anywhere tomorrow.

दोपहर मे मै खाना नहीं बना रहा हूँगा । 
I shall not be cooking food in the afternoon.

दो घंटे बाद वो कुछ नहीं कर रहा होगा ।
He will not be doing anything after two hours.

आधे घंटे बाद बच्चें नहीं सो रहे होंगे ।
The children will not be sleeping after half an hour.


Note :: अब ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे समय सूचक शब्दों  का प्रयोग नहीं किया गया है । इस प्रकार से प्रायः Double Sentences type मे इनका प्रयोग किया जाता है । 

मै बैठा नहीं रहूँगा ।  I shall not be sitting.
वो आ नहीं रहा होगा ।  He will not be coming.
तुम खड़े नहीं रहोगे ।  You will not be standing.
वह सो नहीं रहा होगा ।  He will not be sleeping.
वो कुछ नहीं कर रहा होगा ।  He will not be doing anything.

मै इंतजार नहीं करता रहूँगा ।  I shall not be waiting.
हम कहीं नहीं जा रहे होंगे ।     We shall not be going anywhere.
वह काम नहीं कर रहा होगा ।  He will not be working.
हमलोग बार बार नहीं आते रहेंगे We shall not be coming again & again.
हमलोग तुम्हारा इंतजार नहीं करते रहेंगे ।   We shall not be waiting for you.


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( Interrogative Sentence )))

Interrogative Sentences of Future Continuous Tense And Its Rules, Structures, Examples in Hindi.

Interrogative Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । जैसे

1. क्या 2 बजे तुम कहीं जा रहे होगे ?
2. क्या कल इस वक्त वे लोग लड़ रहे होंगे ?
3. क्या कल तुम उसका इंतजार करते रहोगे ?
4. क्या आज शाम मे तुम कुछ नहीं कर रहे होगे ?
5. क्या हमलोग अगले हफ्ते परीक्षा नहीं दे रहे होंगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब आप 'केवल हाँ या ना कहकर' दे सकते हैं । इसे Yes-No Type Sentences भी कहा जाता है

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

(1) सबसे पहले Shall/will को लिखा जाता है ।

(2) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(3) फिर be को लिखा जाता है और फिर v4 को लिखा जाता है

(4) फिर Object को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।

(5) और यदि वाक्य मे नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर shall/will के साथ । नीचे दिए गए structure को देखें ।

------------------------------------------------------------------------
Shall/Will + Subject + be + v4 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
Shan't/Won't + Subject + be + V4 + Object ?
------------------------------------------------------------------------
Shall/Will + Subject + not + be + v4 + Object ?
------------------------------------------------------------------------

[(( Examples ))]

Future Continuous Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi :

क्या कल तुम उसका इंतजार करते रहोगे ?
Will you be waiting for him tomorrow ?

क्या आज शाम मे तुम कुछ नहीं कर रहे होगे ?
Will you not be doing anything in today evening ?

क्या 2 बजे तुम कहीं जा रहे होगे ?
Will you be going somewhere at 2 o'clock ?

क्या कल इस वक्त वे लोग लड़ रहे होंगे ?
Will they be fighting at this time tomorrow ?

क्या हमलोग अगले हफ्ते परीक्षा नहीं दे रहे होंगे ?
Shall we not be appearing at the examination next week ?


Note :: अब ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे समय सूचक शब्दों  का प्रयोग नहीं किया गया है । इस प्रकार से प्रायः Double Sentences type मे इनका प्रयोग किया जाता है । 

क्या वह आ रहा होगा ?  Will he be coming ?
क्या तुम यहाँ बैठे रहोगे Will you be sitting here ?
क्या वो काम कर रहा होगा ?  Will he be working ?
क्या माँ खाना बना रही होगी ?  Will mother be cooking ?
क्या तुम उसका इंतजार करते रहोगे ?  Will you be waiting for him ?

क्या आप पढाते रहेंगे ?  Will you be reading ?
क्या तुम कोशिश करते रहोगे ?  Will you be trying ?
क्या वे लोग इंतजार कर रहे होंगे ? Will they be waiting ?
क्या हम कहीं नहीं जा रहे होंगे ?    Shall we not be going anywhere ?
क्या आप उसकी मदद करते रहेंगे ?    Will you be helping him ?


((( प्रश्नवाचक वाक्य )))
((( W.H Question Sentence )))

W.H Question Sentences of Future Continuous Tense And Its Rules, Structures, Examples in Hindi.

W.H Question Sentences किसे कहते हैं

वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप (हाँ या ना) मे नहीं दे सकते हैं, उसे W.H Interrogative Sentences कहते हैं । यानि कि W.H Question Sentences कहते हैं । जैसे

1. तुम क्या करते रहोगे ?
2. वे लोग कब आ रहे होगें ?
3. कल वे लोग कहाँ जा रहे होंगे ?
4. शाम को वह वहाँ क्या कर रहा होगा ?
5. अगले हफ्ते वे लोग क्यों काम नहीं कर रहे होंगे ?

इस प्रकार के वाक्यों का जवाब देने के लिए आपको कुछ ना कुछ बोलना ही पड़ेगा । सिर्फ हाँ या ना कहने से काम नहीं चलेगा ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।

Translating Rules : अनुवाद के नियम ।

(1) सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।

(2) फिर shall/will को लिखा जाता है ।

(3) फिर Subject को लिखा जाता है ।

(4) फिर be को लिखा जाता है और फिर v4 को लिखा जाता है

(5) फिर Object को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।

(6) और यदि वाक्य मे नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है या फिर shall/will के साथ । नीचे दिए गए structure को देखें ।

W.H + Shall/Will + Subject + be + v4 + Object ?

W.H + Shan't/Won't + Subject +be+v4+ Object ?

W.H + Shall/Will + Subject + not + be + v4 + Object ?

W.H का मतलब होता है । What, When, How, Why, Where etc

[(( Examples ))]

Future Continuous Tense W.H Question Sentences Examples in Hindi : 

कल तुम किसका इंतजार करते रहोगे ?
Whom will you be waiting tomorrow ?

अगले हफ्ते वे लोग क्यों काम नहीं कर रहे होंगे ?
Why will they not be working next week ?

सुबह मे बच्चें कहाँ खेल रहे होंगे ?
Where will the children be playing in the morning ?

कल शाम को वो क्या कर रही होगी ?
What will She be doing at tomorrow evening ?

अगले साल तुम परीक्षा क्यों नहीं देते रहोगे ?
Why will you not be appearing at the exam next year ?

2 बजे मै आपका wait क्यों नहीं करता रहूँगा ?
Why shall I not be waiting for you at 2 o' clock ?


Note :: अब ऐसे वाक्यों को देखे जिनमे समय सूचक शब्दों  का प्रयोग नहीं किया गया है ।

तुम क्या करते रहेंगे ?  What will you be doing ?
वह क्यों रोता रहेगा ?  Why will he be weeping ?
वे लोग कब आ रहे होगें ?When will they be coming ?
वे लोग कहाँ जा रहे होंगे ?  Where will they be going ?
तुम क्यों कोशिश करते रहोगे ।  Why will you be trying ?

वह वहाँ क्या कर रहा होगा ?  What will he be doing there ?
तुम कब तक बैठे रहोगे ?    For how long will you be sitting ?
वो कैसे इस काम को कर रहा होगा ?      How will he be doing this work ?
तुम क्यों उसका इंतजार करते रहोगे ?    Why will you be waiting for him.
मै आपका इंतजार क्यों नहीं करती रहूँगी ?  Why Shall I not be waiting  for you ?


((( Double Sentences Type )))

Future Continuous Tense Double Sentences Type ke Rule, Structure, Examples in Hindi.

अब ऐसे वाक्यों को देखे जिनके दो भाग होते हैं । जैसे

1. जब तुम आओगे तब बच्चे पढ रहे होंगे ।
2. जब तुम यहाँ आओगे, हम जा रहे होंगे ।
3. जब आप आएंगे तब मै काम कर रहा हूँगा ।
4. जब वह घर पहुचेगा, उसका बेटा सो रहा होगा ।
5. जब मै बाजार जाऊँगा उसी वक्त मेरा दोस्त वही पर सब्जी खरीद रहा होगा ।

Note : ऐसे वाक्यों के जिस भाग मे रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे इत्यादि लगे होते हैं । उस भाग का अनुवाद Future Continuous Tense मे किया जाता है । और 

जिस भाग मे रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि नहीं लगे होते हैं । उस भाग का अनुवाद Simple Present Tense मे किया जाता है ।

इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure को follow किया जाता है ।

Conjection + Simple Present + , + Future Continuous

When + Subject + v1/v5 +..... + , + Subject + shall / will + be + v4 +.....

OR

Future Continuous + Conjection + Simple Present

Subject +shall/will+ be +v4+... + When + Subject + v1/v5 + ...


Examples : 

जब आप आएंगे तब मै काम कर रहा हूँगा ।
When you come, I shall be working.
I shall be working when you come.

जब तुम यहाँ आओगे, हम जा रहे होंगे ।
When you come here, we shall be going.
We shall be going when you come here.

जब तुम आओगे तब बच्चे पढ रहे होंगे ।
When you come, The children will be reading.
The children will be reading when you come.

जब वह घर पहुचेगा, उसका बेटा सो रहा होगा ।
When she reaches home, his son will be sleeping.
his son will be sleeping when she reaches home.

जब मै बाजार जाऊँगा उसी वक्त मेरा दोस्त वही पर सब्जी खरीद रहा होगा ।  When I go to market, my friend will be purchasing vegetables over there.


[(( Without Using Verb ))]

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें किसी भी प्रकार के काम को करने का जिक्र नहीं किया गया होता है । जैसे

1. सुबह मे तुम यहाँ होगे ।
2. शाम मे मै वहाँ होऊँगा ।
3. कल मै दिल्ली में होऊँगा ।
4. दो घंटे बाद वह पार्क मे होगी ।
5. कल इस वक्त वह घर में होगा ।
6. अगले हफ्ते हमलोग मुबंई मे होंगे ।

इस प्रकार के वाक्यों से भविष्य में कौन कहाँ होगा इस बात का पता चलता है । अतः ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार translate किया जाता है।

Subject + shall/will + be + Noun + Other word.

Subject + shall/will + not + be + Noun + Other word.

Shall/Will + Subject + (not) + be + Noun + Other word ?

W.H word+Shall/Will+Subject+(not)+be+ Noun + Other word ?

Examples :

कल मै दिल्ली में होऊँगा ।
I shall be in delhi tomorrow.

शाम मे मै वहाँ होऊँगा ।
I shall be there in the evening.

सुबह मे तुम यहाँ होगे ।
You will be here in the morning.

अगले हफ्ते हमलोग मुबंई मे होंगे ।
We shall be in mumbai next week.

दो घंटे बाद वह पार्क मे होगी ।
She will be in the park after two hours.

कल इस वक्त वह अपने घर में होगा ।
He will be in his house at this time tomorrow.


मै कल वहाँ नहीं होऊंगा ।
I shall not be there tomorrow.

कल आप वहाँ क्यों नहीं होंगे ?
Why will you not be there tomorrow ?

आधे घंटे बाद वे लोग कहाँ होगें ?
Where will they be after half an hour ?

क्या कल इस वक्त वो अपने घर मे होगा ?
Will he not be in his house at this time tomorrow ?

सुबह में वे लोग क्यों यहाँ नहीं होंगे ?
Why will they not be here in the morning ?


Note :: यदि आप वर्तमान मे ही यह अनुमान लगाते हैं । कि इस वक्त कोई कहाँ होगा, यानि कि आप वर्तमान मे ही बोलते वक्त यह अनुमान लगाते हैं कि वह यहाँ होगा ।, वो वहाँ होगा । और आप कहते हैं कि

1. वो घर मे होगा
2. वो कमरे मे होगा ।
3. वह बाजार मे होगा ।
4. वे लोग पार्क मे होंगे ।

तो फिर इनका अनुवाद Shall be या फिर Will be का प्रयोग करके नही किया जाएगा । बल्कि

इनका अनुवाद - Would be, May be, Might be और Must be का प्रयोग करके किया जाएगा । यानि कि shall / will की जगह would/may/might/must का प्रयोग किया जाएगा । और इससे वर्तमान समय का बोध होगा ।

((( Exercise with Answer )))

Future Continuous Tense All types of Exercises in Hindi to English with Answer.

Note : नीचें दिए गए वाक्यों को पहले आप स्वयं से बनाने का प्रयास करें और फिर नीचे दिए गए Answer से मिलान कर लें । इन वाक्यों को बनाने का नियम ऊपर इस पोस्ट में बताया गया है

Exercise-1 Future Continuous Tense Affirmative Sentences Exercise in Hindi.

1. वे लोग देखते रहेंगे ।
2. वे लोग सोचते रहेंगे ।
3. तुमलोग खोजते रहोगे ।
4. तुम इंतजार करते रहोगे ।
5. कल हमलोग इस वक्त जा रहे होंगे ।
6. आधे घंटे बाद वह लड़का इस पार्क में घूम रहा होगा ।

7. शाम में मै वहाँ होऊंगा ।
8. कल इस वक्त हमलोग घर में होंगे ।
9. उस वक्त हमलोग काम कर रहे होंगे ।
10. जब तुम आओगे तब मै सो रहा होऊँगा ।
11. जब वे लोग यहाँ आएंगे तब मै यहाँ से जा रहा हूँगा ।
12. जब तुम वहाँ पहुँचोगे तब मै वहाँ काम कर रहा होऊँगा 

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

देखना : look/see
सोचना : think
खोजना : search
इंतजार करना : wait
कल : tomorrow
इस वक्त : at this time
आधे घंटे बाद : after half an hour
इस पार्क में : in this park
घूमना : walk
शाम मे : in the evening
घर मे : in home
उस वक्त : that time
काम करना : work
आना : when
यहाँ से : from here
जाना : go
पहुंचना : reach

Exercise-1 ka Answer :

1. They will be looking/seeing.
2. They will be thinking.
3. You will be searching.
4. You will be waiting.
5. We shall be going at this time tomorrow.
6. That boy will be walking in this park after half an hour.

7. I shall be there in the evening.
8. We shall be in home at this time tomorrow.
9. We shall be working that time.
10. When you come, I shall be sleeping./
I shall be sleeping when you come.
11. When they come here, I shall be going from here./
I shall be going from here when they come here.
12. When you reach there, I shall be working there./
I shall be working there when you reach there.

Exercise-2 Future Continuous Tense Negative Sentences Exercise in Hindi.

13. मै कल वहां नहीं होऊंगा ।
14. हमलोग उसे ढूंढते नहीं रहेंगे ।
15. हमलोग कहीं नहीं जा रहे होंगे ।
16. मै उसका इंतजार नहीं करता रहूँगा ।
17. उस वक्त वह कुछ नहीं कर रहा होगा ।

18. तुम वहां अकेले खड़े नहीं रहोगे ।
19. वे लोग कुछ भी नहीं कर रहे होंगे ।
20. दोपहर में वह कुछ नहीं कर रही होगी ।
21. जब तुम पहुंचोगे तब वह कुछ नहीं कर रही होगी ।
22. जब तुम मेरे घर आओगे उस वक्त मै काम नहीं कर रहा हूँगा ।

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

कल : tomorrow
ढूंढना : search/looking for
जाना : go
इंतजार करना : wait
उस वक्त at that time
करना : do
अकेले : alone
खड़ा होना : stand
दोपहर में : in the afternoon
पहुंचना : reach
काम करना : work.

Exercise-2 ka Answer :

13. I shall not be there tomorrow.
14. We shall not be searching/looking for him.
15. We shall not be going anywhere.
16. I shall not be waiting for him.
17. He will not be doing anything that time.

18. You will not be standing there alone.
19. They will not be doing anything.
20. She will not be doing anything in the afternoon.
21. When you reach, she will not be doing anything./,
she will not be doing anything when you reach.
22. When you come to my house, I shall not be working.
I shall not be working when you come to my house.

Exercise-3 Future Continuous Tense Interrogative Sentences Exercise in Hindi.

23. क्या वे लोग हमें खोजते रहेंगे ?
24. क्या तुम कुछ भी नहीं कर रहे होगे ?
25. क्या कल हमलोग जा नहीं रहे होंगे ?
26. क्या आपलोग शाम में वहां नहीं रहेंगे ?
27. क्या सुबह में वो कुछ नहीं कर रहा होगा ?

28. क्या तुम कुछ कर रहे होगे ?
29. क्या हमलोग कहीं नहीं जा रहे होंगे ?
30. क्या तुम उसका इंतजार कर रहे होगे ?
31. क्या 4 बजे तुम कहीं और जा रहे होंगे ?
32. क्या हमलोग कोशिश नहीं कर रहे होंगें ?
33. क्या अगले हफ्ते मै परीक्षा नहीं दे रहा होऊंगा ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

खोजना : search/looking for
करना : do
कल : tomorrow
जाना : go
शाम में : in the evening
सुबह मे : in the morning
कुछ : something
इंतजार करना : wait
4 बजे : at 4 o' clock
कहीं और : somewhere else
कोशिश करना : try
अगले हफ्ते : next week
परीक्षा देना : appear at the examination

Exercise-3 ka Answer :

23. Will they be searching/looking for us ?
24. Will you not be doing anything ?
25. Shall we not be going tomorrow ?
26. Will you not be there in the evening ?
27. will he not be doing anything in the morning ?

28. Will you be doing something ?
29. Shall we not be going anywhere ?
30. Will you be waiting for him ?
31. Will you be going somewhere else at 4 o' clock ?
32. Shall we not be trying ?
33. Shall I not be appearing at the examination next week ?

Exercise-4 Future Continuous Tense W.H Question Sentences Exercise in Hindi.

34. वे लोग कब यहाँ आ रहे होंगे ?
35. हमलोग क्यों उसे ढूंढ रहे होंगे ?
36. आपलोग कब वहां जा रहे होंगे ?
37. तुम क्यों उसका इंतजार कर रहे होगे ?
38. तुम क्या बताने की कोशिश कर रहे होगे ?

39. हमलोग क्या नहीं कर रहे होंगे ?
40. कल आपलोग कहाँ जा रहे होंगे ?
41. कल तुम कैसे कुछ नहीं कर रहे होगे ?
42. अगले साल हमलोग क्या कर रहे होंगे ?
43. 7 बजे मै तुम्हारा इंतजार क्यों नहीं कर रहा हूँगा ?

Vocabulary : Hindi to English Word Meaning

ऊपर दिए गए Exercise वाले वाक्यों में इन्हीं words का प्रयोग किया गया है । आप इन्हें अवश्य याद कर लें ।

कब : when
आना : come
क्यों : why
ढूंढना : search/looking for
जाना : go
इंतजार करना : wait
बताना : tell
कोशिश करना : try
क्या : what
कल : tomorrow
कहाँ : where
कैसे : How
अगले साल : next year
7 बजे at 7 o' clock

Exercise-4 ka Answer :

34. When will they be coming here ?
35. Why shall we be searching/looking for him ?
36. When will you be going there ?
37. Why will you be waiting for him ?
38. What will you be trying to tell ?

39. What shall we not be doing ?
40. Where will you be going tomorrow ?
41. How will you not be doing anything tomorrow ?
42. What shall we be doing next year ?
43. Why shall I not be waiting for you at 7 o' clock ?

>>> Next Post Link  >>>

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं। आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर "Future Continuous Tense' का Full प्रयोग सीख सकें।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏