संक्षिप्त विवरण :- Active and Passive Voice  का यह "दूसरा" पोस्ट है । और इस पोस्ट में  Present Continuous tense के वाक्यों को passive voice मे change करना और Present Continuous Tense Passive Voice के वाक्यों को Translate करने के बारे में विस्तार से बताया गया है । यानि 

कि इस पोस्ट में - Present Continuous Tense Passive Voice के 'Translating Rules & Changing Rules' के बारे में विस्तार से बताया गया हैं ।, और साथ ही साथ बहुत से Examples भी दिए गए हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Present Continuous Tense Passive Voice Rules, Structures, Examples, Exercises in Hindi.

Present-Continuous-Tense-Passive-Voice

Note : यदि आप Active और Passive Voice के Basic Points के बारे में पढना चाहते हैं। तो Active and Passive Voice PART-1. को पढिये ।, उसमें सभी Basic Points को विस्तार से बताया गया है ।

Voice के अंतर्गत सीखे जाने वाले महत्वपूर्ण नियम । जो आप यहाँ सीखेंगे ।

Passive Voice सीखने के लिए  दो Types के  Rules को सीखना आवश्यक है ।

1. Translating Rules: How to Translate Hindi to English.

2. Changing Rules :- How to Change Active to Passive.

Note : अब इन दोनो नियमों के बारे में विस्तार से सभी चीजें एक एक करके ध्यानपूर्वक समझिए ।


[(( Translating Rules ))]


How to "Translate" Passive Voice Sentences of  Present Continuous Tense its Rule Structure Example in Hindi 

Note : इस Rule के अंतर्गत आप Present Continuous Tense Passive Voice  के वाक्यों को  'हिंदी से अंग्रेजी में' Translate करना सीखेंगे । इस Rule का प्रयोग सबसे ज्यादा English Speaking में किया जाता है ।

Present Continuous Tense Passive Voice के वाक्यों की पहचान ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों मेें प्रयुक्त मुख्य क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, इत्यादि लगा रहता है तथा वाक्य मे प्रयुक्त कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नहीं करता है बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । 

इसे दूसरे तरीके से कहें तो 

हिंदी वाक्यों के अंत में किया जा रहा है, की जा रही है, लिखा जा रहा है,, बंद किया जा रहा है,, बनाई जा रही है, रोपा जा रहा है, पीटा जा रहा है इत्यादि इसी प्रकार से लगे होते हैं। जैसे

1. चोर को पीटा जा रहा है ।   
2. पेड़ो को काटा जा रहा है ।
3. दुकानें बंद की जा रही है ।
4. कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है । 
5. लोगों को गुमराह किया जा रहा है ।

इन वाक्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इन वाक्यों के कर्ता ( चोर,, पेड़ो,, दुकानें,, योजनाएँ, लोगों ) वाक्य में मौजूद क्रिया ( पीटना,, काटना,, बंद करना, योजना बनाना, गुमराह करना ) का संपादन नहीं करते हैं बल्कि क्रिया उनपर ही संपादित होती है। अतः ऐसे वाक्यों को Passive voice में बनाया जाता है ।

ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + am/is/are + being + v3.

पेड़ो को काटा जा रहा है ।
The trees are being cut.

लोगों को गुमराह किया जा रहा है
People are being misled.

चोर को पीटा जा रहा है ।     
The thief is being beaten.

दुकानें बंद की जा रही है ।
The shops are being closed.

कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है । 
Some plans are being made.

यदि वाक्य इस प्रकार से दिया गया हो तब 

1. हमलोगों के द्वारा काम किया जा रहा हैं ।
2. उनके द्वारा कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है । 
3. उनलोगों के द्वारा सड़कों की मरम्मत की जा रही है ।

Note : ऐसे वाक्यों मे जिसके साथ के द्वारा लगा होता है उसकी अंग्रेजी, वाक्य के अंत में by के साथ लिखा जाता है । और शेष बचे हुए भाग को उपर दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है । जैसे

Examples :

हमलोगों के द्वारा काम किया जा रहा हैं ।
The work is being done by us.

उनके द्वारा कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है । 
Some plans are being made by them.

उनलोगों के द्वारा सड़कों की मरम्मत की जा रही है ।
The roads are being repaired by them.


[(( सकारात्मक वाक्य ))]
------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))

How to 'Translate' Passive Voice Affirmative Sentences of Present Continuous Tense. 

1. चोर को पीटा जा रहा है ।
2. दुकाने बंद की जा रही है । 
3. उनकी मदद की जा रही है ।
4. गरीबों की मदद की जा रही है ।
5. लोगों को गुमराह किया जा रहा है ।

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + is/am/are + being + v3.

Examples : 

उनकी मदद की जा रही है ।
He is being helped.

पेड़़ो को काटा जा रहा है ।      
The trees are being cut.

चोर को पीटा जा रहा है ।     
The thief is being beaten.

कुछ किया जा रहा है ।     
Something is being done.

कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है ।      
Some plans are being made.


लिखा जा रहा है ।
It is being written.

दुकाने बंद की जा रही है ।     
The shops are being closed.

सड़कें मरम्मत की जा रही है ।     
The roads are being repaired.

कुछ पत्र लिखे जा रहे हैं ।     
Some letters are being written.

हमलोंगो के द्वारा काम किया जा रहा है ।     
The work  is  being done by us.


आपका काम किया जा रहा है ।
Your work is being done.

लोगों को गुमराह किया जा रहा है ।
People are being misled.

वहाँ लोगो को जान से मारा जा रहा है ।
People are being killed there.

सभी दुकानों को बंद किया जा रहा है ।
All the shops are being closed.

वहाँ गरीबों की मदद की जा रही है ।
The poor are being helped there.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Negative Sentences )))

How to 'Translate' Passive Voice Negative Sentences of Present Continuous Tense. 

1. कुछ नहीं किया जा रहा है ।
2. उसे सजा नहीं दी जा रही है ।
3. मैच आज नहीं खेला जा रहा है ।
4. सभी पेड़ो को नहीं काटा जा रहा है ।
5. इन गरीबों की मदद नहीं किया जा रहा है ।

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + is/am/are + not + being + v3.

Examples : 

कुछ नहीं किया जा रहा है ।
Nothing is being done.

मेरा काम नहीं किया जा रहा है ।
My work is not being done.

किसी की मदद नहीं हो रही है ।/
किसी की मदद नहीं किया जा रहा है ।
Nobody is being helped.

हमें कुछ नहीं दिया जा रहा है ।
We are not being given anything.

मैच आज नहीं खेला जा रहा है ।
Cricket is not being played today.


हमें पढाया नहीं जा रहा है ।
We are not being taught.

उसे सजा नहीं दी जा रही है ।
He is not being punished.

सभी पेड़ो को नहीं काटा जा रहा है ।
All the trees are not being cut.

हमलोगों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है ।
Nothing is being done for us.

इन गरीबों की मदद नहीं किया जा रहा है ।
These poor people are not being helped.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

How to 'Translate' Passive Voice Interrogative Sentences of Present Continuous Tense. 

1. क्या आपकी मदद नहीं हो रही है ?
2. क्या आज मैच नहीं खेला जा रहा है ?
3. क्या रोगी की जाँच नहीं की जा रही है ?
4. क्या आपका काम नहीं किया जा रहा है ?
5. क्या सभी पुराने वृक्षों को काटा जा रहा है ?

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Is/am/are + Subject + being + v3 + ?

Is/am/are + Subject + not + being + v3 + ?

Examples : 

क्या उसे सजा नहीं दी जा रही है ?
Is he not being punished ?

क्या आपकी मदद नहीं हो रही है ?
Are you not being helped ?

क्या आपका काम नहीं किया जा रहा है ?
Is your work not being done ?

क्या सभी दुकानें बंद की जा रही है ?
Are all the shops being closed ?

क्या सभी पुराने वृक्षों को काटा जा रहा है ?
Are all the old trees being cut ?

क्या सड़कें मरम्मत नहीं की जा रही है ?    
Are the roads not being repaired ?


क्या आपको तंग किया जा रहा है ?    
Are you being vexed ?

क्या लोगों को गुमराह नहीं किया जा रहा है ?
Are people not being misled ?

क्या आज मैच नहीं खेला जा रहा है ?
Is cricket not being played today ?

क्या वहाँ लोगों को नहीं मारा जा रहा है ?
Are people not being killed there ?

क्या वहाँ काम नहीं किया जा रहा है ?
Is the work not being done there ?

क्या रोगी की जाँच नहीं की जा रही है ?
Is the patient not being examined ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
-------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))

How to 'Translate' Passive Voice W.H Question Sentences of Present Continuous Tense. 

1. उसे सजा क्यों दी जा रही है ?
2. दुकानें क्यों बंद की जा रही है ?
3. फुटबॉल कहाँ खेला जा रहा है ?  
4. आज मैच क्यों नहीं खेला जा रहा है ?
5. गरीबों के लिए कुछ क्यों नहीं किया जा रहा है ? 

इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

W.H + Is/am/are + Subject + being + v3 + ?

W.H + Is/am/are + Subject + not + being + v3 ?

Examples : 

उसे सजा क्यों दी जा रही है ?
Why Is he being punished ?

हमलोंगो के लिए क्या किया जा रहा है ?     
What is being done for us ?

पार्सल कहाँ भेजा जा रहा है ?    
Where is the parcel being sent ?

दुकानें क्यों बंद की जा रही है ?    
Why are the shops being closed ?

पेड़ क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं ?    
Why are trees not being planted ?

आज मैच क्यों नहीं खेला जा रहा है ?
Why Is cricket not being played today ?


उसे क्यों पीटा जा रहा है ?    
Why is he being beaten ?

पुल कहाँ बनाया जा रहा है ?    
Where is a bridge being built ?

तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है ?    
How are you not being helped ?

दुकाने क्यों हटाई जा रही है ?
Why are the shops being removed ?

फुटबॉल कहाँ खेला जा रहा है ?     
Where is the footwall being played ?

गरीबों के लिए कुछ क्यों नहीं किया जा रहा है ?     
Why is nothing being done for the poor ?


[(( Changing Rules ))]


How to Change Present Continuous Tense Sentences into Passive Voice its Rule Structure Examples etc.

Note : इस Rule के अंतर्गत आप Present Continuous Tense के वाक्यों को Active से Passive में Change करना सीखेंगे और Exam में इसी Rule से Questions पूछे जाते हैं।

इसलिए इसे 'ध्यानपूर्वक' पढें और समझने का प्रयास करें । सबसे पहले Active Voice के पहचान और कुछ Example को देखें

● Active Voice के पहचान और उदाहरण : 

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे जा सकते हैं

● Subject + is/am/are + v4 + Object.

● Subject + is/am/are + not + v4 + Object.

● Is/am/are + Subject + (not) + v4 + Object ?

● W.H Word + Is/am/are + Subject + (not) + v4 + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, Where, Why, When, Who, Whom etc 

हिंदी वाक्यों की पहचान : : हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहे हो, रहा हूँ, रही हूँ, इत्यादि लगा रहता  है तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि कार्य वर्तमान समय में हो रहा है अर्थात जारी है यानि कि Continue है । जैसे

1. मै उसकी मदद कर रहा हूँ । 
                                I          am     helping     him.
                         Subject + am  +    v4   +   Object

2. हमलोग अंग्रेजी पढ रहे हैं ।
                         We         are    studying   english.
                     Subject + are   +    v4    +    Object

3. वह क्रिकेट खेल रहा है ।
                              He          is     playing    cricket.
                        Subject  +  is   +    v4    +    Object
                      
4. वह चाय पी रहा है ।  He is taking tea.
5. वो खाना बना रही है ।  She is cooking food.
6. क्या वह तुम्हें गाली दे रहा है ?  Is he abusing you ?
7. वह कुछ नहीं कर रहा है ।  He is not doing anything.
8. तुम उसे क्यों मार रहे हो Why are you beating him ?
9. तुम उसे क्यों तंग कर रहे हो Why are you vexing him ?
10. मै तुम्हें disturb नहीं कर रहा हूँ I am not disturbing you.

Note : ये सभी Present Continuous Tense के वाक्य हैं जो कि Active Voice में हैं और अब Active Voice के वाक्यों को Passive Voice में किस प्रकार से Change किया जाता है इसको समझिये ।


[(( Changing Rules ))]
----------------------------------------
( Active से Passive में बदलने का नियम )

ध्यान दें कि, केवल "Transitive Verb" वाले वाक्यों को ही Active से Passive Voice में change किया जाता है और Intransitive Verb वाले वाक्यों को Active से Passive Voice में change नहीं किया जाता है । यानि कि

इसे साफ शब्दों में कहें तो

जिस वाक्य में ( Verb का ) Object होता है उसी वाक्य को Active से Passive में change किया जाता है । और

जिस वाक्य में ( Verb का ) Object नहीं होता है उस वाक्य को Active से Passive में change नहीं किया जाता है ।

Note : इसे और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचें दिए गए Video को देखिए ।




[(( साकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Affirmative Sentences )))

How to Change Present Continuous Tense Affirmative Sentences into Passive Voice.

1. I am helping him.
2. He is playing cricket.
3. They  are  calling you.
4. We are studying english.
5. I am buying a car tomorrow.

इस प्रकार के वाक्यों को नीचें दिए गए Structure के अनुसार Active से Passive में change किया जाता है ।

Active : Subject + is/am/are + v4 + Object.
Passive : Object + is/am/are + being + v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।

2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Is/Am/Are' में से किसी एक को लिखा जाता है ।

3. फिर being को लिखा जाता है । और फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि 'v4 को v3 में' change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

Object ka Subjective form + is/am/are + being + v3 + by + Subject ka Objective form.

Subjective forms   ⇄   Objective forms

I                                         -                                   me
We                                    -                                     us
You                                   -                                  you
He                                     -                                  him
She                                   -                                   her
It                                       -                                      It
They                                 -                                them

इसे एक Examples से समझिये ।

Active Voice : He is helping me.
Passive Voice : I am being helped by him.

इस वाक्य में Active Voice के Object (me) को Passive Voice में सबसे पहले लिखा गया है । लेकिन Object ( me ) को Subjective form ( I ) के रूप में लिखा गया है ।

फिर Subjective form ( I ) के अनुसार Am को लिखा गया है । और फिर being को लिखा गया है ।

फिर Verb के चौथें रूप (helping) को तीसरे रूप Helped में change करके लिखा गया है ।

फिर Active Voice के Subject (He) को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा गया है किंतु Subject (He ) को Objective form ( him ) के रूप में लिखा गया है ।

Note-इसी प्रकार से सभी वाक्यों को Active से Passive में change किया जाता है । अब और भी Examples को देखिए ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सकें ।

Examples in Hindi :

मै उसकी मदद कर रहा हूँ ।  
I am helping him.
मेरे द्वारा उसकी मदद किया जा रहा है ।
He is being helped by me.

मै आपलोगों को पढा रहा हूँ । 
I am teaching you.
मेरे द्वारा आपलोगों को पढाया जा रहा है ।
You are being taught by me.

रवि अंग्रेजी पढ रहा है ।  
Ravi is learning english.
रवि के द्वारा अंग्रेजी पढाई जा रही है ।
English is being learnt by Ravi.

वह एक पत्र लिख रहा है ।  
He is writing a letter.
उसके द्वारा एक पत्र लिखा जा रहा है ।
A letter is being written by him.

Examples in English : 

A : I am taking tea.
P : Tea is being taken by me.

A : She is learning english.
P : English is being learnt by her.

A : They are beating your son.
P : Your son is being beaten by them.

A : Bird is laying egg in the nest.
P : Egg is being laid by bird in the nest.

A : They are building a new house.
P : A new house  is  being built by them.

A : Carpenter is making furniture.
P : Furniture is being made by carpenter.


A : I am helping him.
P : He is being helped by me.

A : They are calling you.
P : You are being called by them.

A : We are studying english.
P : English is being studied by us.

A : I am buying a car tomorrow.
P : A car is being bought by me tomorrow.

A : They are discussing the matter.
P : The matter is being discussed ( by them )

A : He is playing cricket in the field.
P : Cricket is being played by him in the field.


A : I am asking you.
P : You are being asked by me.

A : They are cutting old trees.
P : Old trees are being cut by them.

A : He is searching his mobile.
P : His mobile is being searched by him.

A : The school is organizing a picnic.
P : A picnic is being organized by the school.

A : They are watching a horror movie.
P : A horror movie is being watched by them.

A : A robot is serving food in this hotel.
P : Food is being served by a robot in this hotel.


A : She is telling an interesting story.
P : An interesting story is being told by her.

A : Everyone is praising your work.
P : Your work is being praised by everyone.

A : Mr. Jon is holding a press conference.
P : A press conference is being held by Mr. Jon.

A : My parents are making budget plans.
P : Budget plans are being made by my parents.

Everyone is watching the final match.
The final match is being watched by everyone.

We are recording a short video right now.
A short video is being recorded by us right now.


◆ Verb with Double Object.

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें 2 Object होते हैं । 

1. I am asking him a question.
2. My father is giving me money.
3. Munna sir is teaching us english.
4. He is telling us an interesting story.

इसे एक Examples से समझिये ।

( 1 ) He is teaching us english.

इस वाक्य में दो Object हैं, एक है Direct Object और दूसरा है Indirect Object.

Direct और Indirect Object को कैसे पहचानते हैं ।

इसे पहचानने का एक बहुत ही आसान नियम है । दिए गए वाक्य के Verb में क्या ( what ) और किसको (whom) लगाकर एक एक प्रश्न कीजिए यानि कि एक प्रश्न क्या लगाकर पूछिए और एक प्रश्न किसको लगाकर पूछिए । 

और क्या लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा, वह Direct Object होगा । और किसको लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा वह Indirect Object होगा । तो चलिए एक एक प्रश्न करते हैं ।

1. वह हमें अंग्रेजी पढा रहे हैं ।
> He is teaching us english.

इस वाक्य में Verb है "Teach" जिसकी हिंदी होती है पढाना । अब इसमें क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -1, क्या पढा रहे हैं ?

इस वाक्य में मैने क्या लगाकर एक प्रश्न किया कि क्या पढा रहे हैं, तो वाक्य में देखिए वह क्या पढा रहे हैं । तो आपको जवाब मिलेगा कि वह अंग्रेजी पढा रहे हैं यानि कि जवाब मिला अंग्रेजी पढा रहे हैं इसलिए यहाँ अंग्रेजी Direct Object हो गया ।

प्रश्न -2, किसको पढा रहे हैं ?

अब मैने किसको लगाकर एक प्रश्न किया कि किसको पढा रहे हैं तो वाक्य में देखिए कि वह किसको पढा रहे हैं। तो आपको जवाब मिलेगा कि वह हमें पढा रहे हैं ।, यानि कि जवाब मिला हमें पढा रहे हैं इसलिए यहाँ हमें Indirect Object हो गया। इसी प्रकार से सभी वाक्यों में Object को पहचानते हैं ।

Note : ऐसे वाक्य जिनमें दो Object होते हैं । उन्हें दो तरह से Active से Passive में change किया जाता है ।

Active : He is teaching us english.
Passive : We are being taught english by him.
Passive : English is being taught to us by him.

पहला तरिका-पहला तरिका ये है कि आप Indirect Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । यह एक आसान और सटीक नियम है । जैसे

Active : He is teaching us english.
Passive : We are being taught english by him.

दूसरा तरिका : दूसरा तरिका ये है। कि आप Direct Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । जैसे

Active : He is teaching us english.
Passive : English is being taught to us by him.

लेकिन यहाँ एक बात ध्यान देनी पड़ती है। कि जब आप Direct Object से Passive Voice मे Change करना शुरू करते हैं तो v3 के बाद Indirect Object को लिखते वक्त उसके पहले किसी उपयुक्त Preposition का प्रयोग करना पड़ता है । जैसा 

हमने ऊपर Indirect Object ( Us ) को लिखते वक्त उसके पहले Preposition ( to ) का प्रयोग किया है, आप सीधे v3 के बाद indirect object को नहीं लिख सकते, आपको उसके पहले कोई उपयुक्त Preposition को लगाना पड़ेगा ।

Note : दोनो तरिकों में से पहला तरिका बिल्कुल आसान और सटीक है ।

Examples : 

I am asking him a question.
He is being asked a question by me.

My father is giving me money.
I am being given money by my father.

Munna sir is teaching us english.
We are being taught english by munna sir.

He is telling us an interesting story.
We are being told an interesting story by him.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Negative Sentences )))

How to Change Present Continuous Tense Negative Sentences into Passive Voice.

1. I am not asking you.
2. Dad is not giving me money.
3. Now they are not helping us.
4. The chef is not preparing the meal.
5. I am not doing anything these days.

इस प्रकार के वाक्यों को नीचें दिए गए Structure के अनुसार Active से Passive में change किया जाता है ।

Active : Subject + is/am/are + not + v4 + Object.
Passive : Object + is/am/are + not + being + v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।

2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Is/Am/Are' में से किसी एक को लिखा जाता है और फिर not को लिखा जाता है 

3. फिर being को लिखा जाता है । और फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि 'v4 को v3 में' change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

Object ka Subjective form + is/am/are + not + being + v3 + by + Subject ka Objective form.

Examples : 

A : I am not telling you.
P : You are not told by me.

A : I am not asking you.
P : You are not being asked by me.

A : I am not doing anything these days.
P : Anything is not being done these days by me.

A : The chef is not preparing the meal.
P : The meal is not being prepared by the chef.

A : We are not organizing a picnic this year.
P : A picnic is not being organized this year by us.


A : Dad is not giving me money.
P : I am not given money by dad.

A : Now they are not helping us.
P : We are not being helped by them now.

A : They are not discussing the matter here.
P : The matter is not being discussed here by them.

A : Some people are not following the rules.
P : The rules are not being followed by some people.

A : The mechanic is not fixing the car properly.
P : The car is not being fixed properly by the mechanic.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

How to Change Present Continuous Tense Interrogative Sentences into Passive Voice.

1. Is she not cooking food ?
2. Are you learning english ?
3. Are you organizing a picnic ?
4. Are they preparing my order ?
5. Are they not following the rules ?

इस प्रकार के वाक्यों को नीचें दिए गए Structure के अनुसार Active से Passive में change किया जाता है ।

Active : is/am/are + Subject + ( not ) + v4 + Object.
Passive : is/am/are + Object + ( not ) + being + v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Active Voice के Object के अनुसार Passive Voice में सबसे पहले is/am/are में से किसी एक को लिखा जाता है ।

2. फिर is/am/are के बाद Object को लिखा जाता है किन्तु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।

3. फिर being को लिखा जाता है । और फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि 'v4 को v3 में' change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

Is/Am/Are + Object ka Subjective form + ( not ) + being + v3 + by + Subject ka Objective form.

Examples :

A : Are you learning english ?
P : Is english being learnt by you ?

A : Is she not cooking food ?
P : Is food not being cooked by her ?

A : Are you organizing a picnic ?
P : Is a picnic being organized by you ?

A : Are they preparing my order ?
P : Is my order being prepared by them ?

A : Are they not following the rules ?
P : Are the rules not being followed by them ?


A : Is she not doing anything ?
P : Is anything not being done by her ?

A : Is bird laying egg in the nest ?
P : Is egg being laid by bird in the nest ?

A : Is my dad not giving me money ?
P : Am I not being given money by my dad ?

A : Is he not buying a car tomorrow ?
P : Is a car not being bought by him tomorrow ?

A : Is a robot serving food in this hotel ?
P : Is food being served by a robot in this hotel ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))

How to Change Present Continuous Tense W.H Question Sentences into Passive Voice.

1. Why are you doing it ?
2. Why is he not doing anything ?
3. How are we not following the rules ?
4. Why are you punishing the students ?
5. Why is the Gov. not helping the poor ?

इस प्रकार के वाक्यों को नीचें दिए गए Structure के अनुसार Active से Passive में change किया जाता है ।

Active : W.H + is/am/are + Subject + ( not ) + v4 + Object.
Passive : W.H + is/am/are + Object + ( not ) + being + v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Passive Voice में सबसे पहले 'W.H Word' को लिखा जाता है, फिर Active Voice के Object के अनुसार is/am / are में से किसी एक को लिखा जाता है ।

2. फिर is/am/are के बाद Object को लिखा जाता है किन्तु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।

3. फिर being को लिखा जाता है । और फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि 'v4 को v3 में' change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

W.H Word + Is/Am/Are + Object ka Subjective form + ( not ) + being + v3 + by + Subject ka Objective form.

Examples : 

A : Why are you doing it ?
P : Why is it being done by you ?

A : Why are you calling him ?
P : Why is he being called by you ?

A : Why is he not doing anything ?
P : Why is anything not being done by him ?

A : Why are you not doing my work ?
P : Why is my order not being done by you ?

A : Why is she not preparing the meal ?
P : Why is the meal not being prepared by her ?


A : Where are they playing cricket ?
P : Where is cricket being played by them ?

A : How are we not following the rules ?
P : How are the rules not being followed by us ?

A : Where are they organizing a picnic ?
P : Where is a picnic being organized by them ?

A : Why are you punishing the students ?
P : Why are the students being punished by you ?

A : Why is the Gov. not helping the poor ?
P : Why are the poor not being helped by the gov. ?


Note : ये पोस्ट यहीं तक है और इससे आगे के Active and Passive Voice को Next पोस्ट में बताया गया है ।, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।

>>> Next Post Link  >>>

Present Indefinite Tense के Voice >


Present Continuous Tense  Voice >


Present Perfect Tense के Voice >>>



Past Indefinite Tense का पूरा Voice :


Past Continuous Tense का Voice >>


Past Perfect Tense का पूरा Voice >>>



Future Indefinite Tense के Voice >>


Future Perfect Tense  के  Voice >>>



🔰Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Active & Passive Voice' का full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏