संक्षिप्त विवरण : : इस पोस्ट में Present Continuous Tense के वाक्यों को Passive Voice मे Change करना और Present Continuous Tense Passive Voice के वाक्यों को Translate करने के बारे मे "Full Details" में बताया गया है । तथा
इस पोस्ट में इसके Basic Points, Translating Rules, Changing Rules इत्यादि चीजों को विस्तार से बताया गया हैं और साथ ही साथ बहुत से Examples भी दिए गए हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Page➝ All Translation Post link List में क्रमशः दिए गए हैं, और यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ।
Changing Rules परिवर्तित करने का नियम
Present Continuous Tense Active & Passive Voice ke Rules, Structure, Examples, Exercises & Everything in hindi.
[(( Active Voice ))]
Active Voice के पहचान और उदाहरण :
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : English में वाक्य Subject + is/am/are + v4 + Object. के रूप मे लिखा रहता है । नीचे दिए गए Examples को देखें ।
हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो, रहा है, रही है, रहे हैं इत्यादि लगे रहते हैं । जैसे
Examples :
1. मै उसकी मदद कर रहा हूँ । I am helping him.
2. वह एक पत्र लिख रहा है । He is writing a letter.
3. मै आपलोगों को पढा रहा हूँ । I am teaching you.
4. रवि अंग्रेजी पढ रहा है । Ravi is learning english.
[(( Passive Voice ))]
Active से Passive Voice में बदलने का नियम
Present Continuous Tense के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Passive Voice मे Change किया जाता है ।
Active : Subject + is/am/are + v4 + Object.
⬇
Passive : Object + is/am/are + being + v3 + by + Subject.
Passive voice में सबसे पहले Object को लिखा जाता है फिर Object के अनुसार is/am/are को लिखा जाता है फिर being को लिखा जाता है, और फिर verb के तीसरे रूप v3 को लिखा जाता है । और अंत मे by + Subject को लिखा जाता है ।
Note : यहाँ एक बात का हमेशा ध्यान रखें । कि यहाँ पर हमेशा Object के Subjective form को लिखा जाएगा । और Subject के Objective forms को लिखा जाएगा । नीचे दिए गए Structure को देखें ।
Object ka Subjective form + is/am/are + being + v3 + by + Subject ka Objective form.
Note : यदि Subject या Object कोई Pronoun हो तब
Passive Voice में Object को पहले लिखा जाता है । परंतु Object को Subjective form में लिखा जाता है ।
इसी प्रकार Subject को अंत मे लिखा जाता है परंतु Subject के Objective form को लिखा जाता है । नीचे Subjective और Objective form दिया गया है ।
Subjective forms Objective forms
I me
We us
You you
He him
She her
It It
They them
यानि कि यूँ कहिए कि Active Voice का Object, Passive voice का Subject बन जाता है और Active voice का Subject, Passive voice का Object बन जाता है ।
Examples :
मै उसकी मदद कर रहा हूँ ।
I am helping him.
मेरे द्वारा उसकी मदद किया जा रहा है ।
He is being helped by me.
मै आपलोगों को पढा रहा हूँ ।
I am teaching you.
मेरे द्वारा आपलोगों को पढाया जा रहा है ।
You are being taught by me.
रवि अंग्रेजी पढ रहा है ।
Ravi is learning english.
रवि के द्वारा अंग्रेजी पढाई जा रही है ।
English is being learnt by Ravi.
वह एक पत्र लिख रहा है ।
He is writing a letter.
उसके द्वारा एक पत्र लिखा जा रहा है ।
A letter is being written by him.
इसी प्रकार से ये सभी भी ।
Active : I am helping him.
Passive : He is being helped by me.
Active : I am teaching you.
Passive : You are being taught by me.
Active : Ravi is learning english.
Passive : English is being learnt by Ravi.
Active : He is writing a letter.
Passive : A letter is being written by him.
Active : She is reading a book.
Passive : A book is being read by her.
Active : I am searching you.
Passive : You are being searched by me.
Active : He is eating a mango.
Passive : A mango is being eaten by him.
Active : They are singing songs.
Passive : Songs are being sung by them.
Active : I am buying a car tomorrow.
Passive : A car is being bought by me tomorrow.
((( Translating Rules )))
((( अनुवाद करने का नियम )))
How to Translate Present Continuous Tense Passive Voice Sentences & Its Rules, Structure, Examples & Everything in hindi.
हिंदी वाक्यों की पहचान : : वाक्य मेें प्रयुक्त मुख्य क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं इत्यादि लगा रहता है तथा वाक्य मे प्रयुक्त कर्ता Direct रूप से क्रिया का संपादन नहीं करता है बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । जैसे
1. दुकानें बंद की जा रही है ।
2. सड़कें मरम्मत की जा रही है ।
3. हमलोगों को पढाया जा रहा है ।
इन वाक्यों से यह स्पष्ट है कि इन वाक्यों के कर्ता ( दुकानें, सड़कें, हमलोगों ) वाक्य में प्रयुक्त क्रिया ( बंद करना, मरम्मत करना, पढाना ) का संपादन नहीं करता है ।।। बल्कि क्रिया उसी पर ही संपादित होती है ।।। अतः ऐसे वाक्यों को Passive voice में बनाया जाता है ।
ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + am/is/are + being + v3.
हमलोगों को पढाया जा रहा है । We are being taught.
दुकानें बंद की जा रही है । The shops are being closed.
सड़कें मरम्मत की जा रही है । The roads are being repaired.
यदि वाक्य इस प्रकार से दिया गया हो तब
1. हमलोगों के द्वारा काम किया जा रहा हैं ।
2. उनके द्वारा हमलोगों को पढाया जा रहा हैं ।
3. उनलोगों के द्वारा सड़कें मरम्मत किया जा रहा हैं ।
Note : ऐसे वाक्यों मे जिसके साथ के द्वारा लगा होता है उसकी अंग्रेजी, वाक्य के अंत में by के साथ लिखा जाता है । और शेष बचे हुए भाग को उपर बताए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है । जैसे
Examples :
हमलोगों के द्वारा काम किया जा रहा हैं ।
The work is being done by us.
उनके द्वारा हमलोगों को पढाया जा रहा हैं ।
We are being taught by him.
उनलोगों के द्वारा सड़कें मरम्मत किया जा रहा हैं ।
The roads are being repaired by them.
Affirmative Sentences Examples
Affirmative Sentences को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + is/am/are + being + v3.
पेड़ काटा जा रहा है ।
The tree is being cut.
पेड़ काटे जा रहे हैंं ।
The trees are being cut.
एक पेड़ रोपा जा रहा है ।
A tree is being planted.
चोर को पीटा जा रहा है ।
The thief is being beaten.
कुछ किया जा रहा है ।
Something is being done.
कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है ।
Some plans are being made.
लिखा जा रहा है ।
It is being written.
पत्र लिखा जा रहा है ।
A letter is being written.
मुझे पत्र लिखा जा रहा है ।
A letter is being written to me.
मेरे द्वारा पत्र लिखा जा रहा है ।
A letter is being written by me.
कुछ पत्र लिखे जा रहे हैं ।
Some letters are being written.
मुझे तंग किया जा रहा है ।
i am being vexed.
उसे बुलाया जा रहा है ।
He is being called.
दुकाने बंद की जा रही है ।
The shops are being closed.
सड़कें मरम्मत की जा रही है ।
The roads are being repaired.
हमलोंगो के द्वारा काम किया जा रहा है ।
The work is being done by us.
Negative Sentences Examples
Negative Sentences को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।
Subject + is/am/are + not + being + v3.
कुछ नहीं किया जा रहा है ।
Nothing is being done.
तुम्हें गाली नहीं दी जा रही है ।
You are not being abused.
पेड़ नहीं काटे जा रहे हैं ।
The trees are not being cut.
मोहन को चेतावनी नही दी जा रही है ।
Mohan is not being warned.
मैच आज नहीं खेला जा रहा है ।
The match is not being played today.
किसी की मदद नही हो रही है ।
Nobody is being helped.
मेरा काम नहीं किया जा रहा है ।
My work is not being done ?
मोहन को चेतावनी नही दी जा रही है ।
Mohan is not being warned.
हमारे लिए कुछ नहीं किया जा रहा है ।
Nothing is being done for us ?
सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है ?
the roads are not being repaired ?
Interrogative Sentences Examples
All Interrogative Sentences को भी नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।
Is/am/are + Subject + being + v3 + ?
Is/am/are + Subject + not + being + v3 + ?
क्या पुराने वृक्ष काटे जा रहे हैं ?
Are the old trees being cut ?
क्या आपलोगों को गाली दिया जा रहा है ?
Are you being abused ?
क्या खेत जोते जा रहे हैं ?
Are the fields being ploughed ?
क्या सड़कें मरम्मत नहीं की जा रही है ?
Are the roads not being repaired ?
क्या उनलोगों को आज कुछ नहीं दिया जा रहा है ?
Are they not being given anything today ?
क्या काम किया जा रहा है ?
Is the being done ?
क्या एक कुआँ खोदा जा रहा है ?
Is a well being dug ?
क्या आपको तंग किया जा रहा है ?
Are you being vexed ?
क्या आपकी मदद नही हो रही है ?
Are you not being helped ?
क्या आपका काम किया जा रहा है ?
Is Your work not being done ?
क्या रोगी की जाँच नहीं की जा रही है ?
Is the patient not being examined ?
W.H Question Sentences Examples
W.H Words Question Sentences को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।
W.H + Is/am/are + Subject + being + v3 + ?
W.H + Is/am/are + Subject + not + being + v3 ?
उनलोगों को क्या दिया जा रहा है ?
What are they being given ?
हमलोंगो के लिए क्या किया जा रहा है ?
What is being done for us ?
पार्सल कहाँ भेजा जा रहा है ?
Where is the parcel being sent ?
दुकाने क्यों बंद की जा रही है ?
Why are the shops being closed ?
पेड़ क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं ?
Why are trees not being planted ?
बच्चों को कैसे पढाया जा रहा है ?
How are the children being taught ?
उसे क्यों पीटा जा रहा है ?
Why is he being beaten ?
पुल कहाँ बनाया जा रहा है ?
Where is a bridge being built ?
तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है ?
How are you not being helped ?
दुकाने क्यों हटाई जा रही है ?
Why are the shops being removed ?
फुटबॉल कहाँ खेला जा रहा है ?
Where is the footwall being played ?
गरीबों के लिए कुछ क्यों नहीं किया जा रहा है ?
Why is nothing being done for the poor ?
ये पोस्ट यहीं तक है और इससे आगे के Active & Passive Voice को Next पोस्ट मे बताया गया है जिसका link नीचे दिया गया है । click करके पढें ।
--------------------------------------------------------------
Voice : : Active And Passive Voice
--------------------------------------------------------------
Present Indefinite Tense➣Passive Voice
Present Perfect Tense ke Passive Voice
Past Indefinite Tense ke Passive Voice
Future Indefinite Tense - Passive Voice
Future Perfect Tense ke Passive Voice
यदि आप संपूर्ण Tense को Full Details में पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिया गया है। आप चाहे तो link पर click करके पढ सकते हैं ।
--------------------------------------------------------
Time And Tense (( Post Link List ))
--------------------------------------------------------
Simple Present Tense Full Details
Present Continuous Tense Details
Present Perfect Tense Full Details
Present Perfect Continuous Tense
Simple Past/Past Indefinite Tense
Past Continuous/Imperfect Tense
Past Perfect Tense ( Full Details )
Past Perfect Continuous Tense ⬇️
Simple Future Tense Full Details
Future Continuous Tense Details
Future Perfect Tense Full Details
Future Perfect Continuous Tense
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Present Continuous Tense Passive Voice को सीख सकें ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My facebook page
2. My instagram page
3. My instagram profile
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page
1. My facebook page
2. My instagram page
3. My instagram profile
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।