संक्षिप्त विवरण ::- Active and Passive Voice का यह 7 वाँ. पोस्ट है, और इस पोस्ट में Future Indefinite Tense के वाक्यों को - Passive Voice मे किस प्रकार से Change किया जाता है, और Future Indefinite Tense Passive Voice के वाक्यों को किस प्रकार से translate किया जाता है इसके बारे मे विस्तार से बताया गया है ।
इस पोस्ट में Future Indefinite Tense Passive Voice के 'Translating Rules & Changing Rules' के बारे में विस्तार से बताया गया हैं और साथ ही बहुत से Examples भी दिए गए हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है, आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Future Indefinite Tense Active and Passive Voice ke Rules, Structure, Examples in Hindi.
Note : यदि आप Active और Passive Voice के Basic Points के बारे में पढना चाहते हैं। तो Active and Passive Voice PART-1. को पढिये ।, उसमें सभी Basic Points को विस्तार से बताया गया है ।
Voice के अंतर्गत सीखे जाने वाले महत्वपूर्ण नियम जो आप यहाँ सीखेंगे ।
Passive Voice सीखने के लिए दो Types के Rules को सीखना आवश्यक है ।
1. Translating Rules: How to Translate Hindi to English.
2. Changing Rules :- How to Change Active to Passive.
Note : अब इन दोनो नियमों के बारे में विस्तार से सभी चीजें एक एक करके ध्यानपूर्वक समझिए ।
[(( Translating Rules ))]
How to Translate Future Indefinite Tense Passive Voice Sentences and Its Rules, Structure, Examples in Hindi.
इस Rule के अंतर्गत आपलोग Future Indefinite Tense Passive Voice के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करना सीखेंगे ।। इस Rule का प्रयोग English Speaking में सबसे ज्यादा किया जाता है ।
हिंदी वाक्यों की पहचान : हिन्दी वाक्यों के क्रियाओ के अंत में 'गा/गे/गी' लगा होता है तथा वाक्य के भाव से पता चलेगा कि कोई कार्य भविष्य में सामान्य रूप से किया जाएगा । लेकिन ऐसे वाक्यों मे प्रयुक्त कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नही करते हैं बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । जैसे
इसे साफ शब्दों में कहे तो
हिंदी वाक्यों के क्रियाओ के अंत में किया जाएगा, लिया जाएगा, दिया जाएगा,, कहा जाएगा,, बनाया जाएगा,, बोला जाएगा, पढाया जाएगा,, भेजा जाएगा,, दी जाएगी,, ली जाएगी,, की जाएगी, दिए जाएंगे, लिए जाएंगे, किए जाएंगे, बनाई जाएगी, भेजे जाएंगे । इत्यादि इसी प्रकार से लगे होते हैं । तथा वाक्यों में प्रयुक्त कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नही करते हैं। बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । जैसे
Note : यहाँ Subject ( कर्ता ) उसको मानेगें जिसके बारे में वाक्य मे कुछ कहा या बोला जाएगा। वास्तव मे ये Object हैं, परंतु हम इसे यहाँ Subject मान कर चलेंगें । जैसे
1. कल मैच खेला जाएगा ।
2. उनलोगो को सजा दी जाएगी ।
3. आपलोगों को पैसे दिए जाएंगे ।
4. काम अवश्य पूरा किया जाएगा ।
5. अपराधियों को अवश्य गिरफ्तार किया जाएगा ।
इन वाक्यों को ध्यान से देखिए इन वाक्यों के कर्ता ( मैच, उनलोगों, आपलोगों, काम, अपराधियों ) वाक्य में किसी भी प्रकार के कार्य को स्वयं नहीं कर रहे हैं । बल्कि उन'पर ही क्रिया ( खेलना, सजा देना, पैसे देना, पूरा करना, गिरफ्तार करना ) संपादित हो रही है। अतः ऐसे वाक्यों को Passive Voice में बनाया जाता है ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + shall/will + be + v3.
उनलोगो को सजा दी जाएगी ।
They will be punished.
आपलोगों को पैसे दिए जाएंगे ।
You will be given money.
कल मैच खेला जाएगा ।
The match will be played tomorrow.
काम अवश्य पूरा किया जाएगा ।
The work will definitely be completed.
अपराधियों को अवश्य गिरफ्तार किया जाएगा ।
The criminals will definitely be arrested.
यदि वाक्य इस प्रकार से दिया गया हो तब
हमलोगों के द्वारा यह काम पूरा किया जाएगा ।
पुलिस के द्वारा चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
सरकार के द्वारा आपलोगों की मदद किया जाएगा ।
Note : ऐसे वाक्यों मे जिसके साथ के द्वारा लगा होता है उसकी अंग्रेजी, वाक्य के अंत में by के साथ लिखा जाता है । और शेष बचे हुए भाग को ऊपर बताए गए Structure ( Subject + shall/will + be + v3) के अनुसार Translate किया जाता है। जैसे
हमलोगों के द्वारा यह काम पूरा किया जाएगा ।
This work will be completed by us.
सरकार के द्वारा आपलोगों की मदद किया जाएगा ।
You will be helped by the government.
पुलिस के द्वारा चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
The thieves will be arrested ( by the police )
[(( साकारात्मक वाक्य ))]
------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))
How to Translate Future Indefinite Tense Passive Voice Affirmative Sentences and Its Rules Structure Examples etc
1. कल मैच खेला जाएगा ।
2. उनलोगो को सजा दी जाएगी ।
3. आपलोगों को पैसे दिए जाएंगे ।
4. काम अवश्य पूरा किया जाएगा ।
5. अपराधियों को अवश्य गिरफ्तार किया जाएगा ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + shall/will + be + v3.
उनलोगो को सजा दी जाएगी ।
They will be punished.
आपलोगों को पैसे दिए जाएंगे ।
You will be given money.
आपलोगों की मदद अवश्य किया जाएगा ।
You will definitely be helped.
कल मैच खेला जाएगा ।
The match will be played tomorrow.
काम अवश्य पूरा किया जाएगा ।
The work will definitely be completed.
तुम्हें बहुत पीटा जाएगा ।
You will be beaten a lot.
यह अवश्य किया जाएगा ।
It will definitely be done.
चोर को गिरफ्तार किया जाएगा ।
The thief will be arrested.
यहाँ एक पुल बनाया जाएगा ।
A bridge will be built here.
हमें यहाँ से जाने के लिए कहा जाएगा ।
We shall be asked to go from here.
अपराधियों को अवश्य गिरफ्तार किया जाएगा ।
The criminals will definitely be arrested.
[(( नाकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Negative Sentences )))
How to Translate Future Indefinite Tense Passive Voice Negative Sentences and Its Rules Structure Examples etc
1. कुछ नहीं किया जाएगा ।
2. हमें कुछ नहीं दिया जाएगा ।
3. कल मैच नहीं खेला जाएगा ।
4. इस काम को पूरा नहीं किया जाएगा ।
5. तुम्हें यहाँ से जाने के लिए नहीं कहा जाएगा ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + shall/will + not + be + v3.
तुम्हें नहीं पीटा जाएगा ।
You will not be beaten.
दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ।
The shops will not be closed.
हमें पैसे नहीं दिए जाएंगे ।
We shall not be given money.
आज अंग्रेजी नहीं पढाई जाएगी ।
Today, English will not be taught.
तुम्हें कुछ नहीं करने को कहा जाएगा ।
You will not asked/told to do anything.
कुछ नहीं किया जाएगा ।
Nothing will be done.
हमें कुछ नहीं दिया जाएगा ।
We shall given nothing.
We shall not given anything.
इस काम को पूरा नहीं किया जाएगा ।
This work will not be completed.
तुम्हें यहाँ से जाने के लिए नहीं कहा जाएगा ।
You will not be asked to go from here.
कल मैच नहीं खेला जाएगा ।
The match will not be played tomorrow.
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
-------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))
How to Translate Future Indefinite Tense Passive Voice Interrogative Sentences and Its Rules Structure Examples etc
1. क्या कुछ नहीं किया जाएगा ?
2. क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा ?
3. क्या उनलोगों की मदद की जाएगी ?
4. क्या सड़कें मरम्मत नहीं की जाएगी ?
5. क्या इस काम को पूरा नहीं किया जाएगा ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
Shall/Will + Subject + be + v3 ?
Shall/Will + Subject + not + be + v3 ?
क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा ?
Will He be arrested ?
क्या उनलोगों की मदद की जाएगी ?
Will they be helped ?
क्या कुछ नहीं किया जाएगा ?
Will nothing be done ?
Will anything not be done ?
क्या सड़कें मरम्मत नहीं की जाएगी ?
Will the roads not be repaired ?
क्या इस काम को पूरा नहीं किया जाएगा ?
Will this work not be completed ?
क्या उनलोगों को कभी सजा दिया जाएगा ?
Will they ever be punished ?
क्या मुझे कुछ करने को कहा जाएगा ?
Shall I be asked to do something ?
क्या उसे यहाँ से जाने के लिए कहा जाएगा ?
Will he be asked to go from here ?
क्या कल काम नहीं किया जाएगा ?
Will the work not be done tomorrow ?
क्या कल मैच नहीं खेला जाएगा ?
Will the match not be played tomorrow ?
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
---------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))
How to Translate Future Indefinite Tense Passive Voice W.H Question Sentences and Its Rules Structure Examples etc
1. पैसे कब भेजे जाएंगे ?
2. मैच कहाँँ खेला जाएगा ?
3. हमें क्या करने को कहा जाएगा ?
4. उसे गिरफ्तार कब किया जाएगा ?
5. कल काम क्यों नहीं किया जाएगा ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
W.H Words + shall/will + Subject + be + v3 ?
W.H Words + shall/will + Subject + not + be + v3 ?
क्या किया जाएगा ?
What will be done ?
क्या नहीं किया जाएगा ?
What will not be done ?
हमें क्या दिया जाएगा ?
What shall we be given ?
पार्सल कब भेजा जाएगा ?
When will the parcel be sent ?
गरीबों के लिए क्या किया जाएगा ?
What will be done for the poor ?
मुझे क्यों कुछ नहीं दिया जाएगा ?
Why shall I not be given anything ?
उसे गिरफ्तार कब किया जाएगा ?
When will he be arrested ?
हमें क्या करने को कहा जाएगा ?
What shall we be asked to do ?
पैसे कब भेजे जाएंगे ?
When will the money be sent ?
मैच कहाँँ खेला जाएगा ?
Where will the match be played ?
कल काम क्यों नहीं किया जाएगा ?
Why will the work not be done tomorrow ?
[(( Changing Rules ))]
How to Change Future Indefinite Tense Sentences into Passive Voice and Its Rules, Structure, Examples in Hindi
इस Rules के अंतर्गत आप Future Indefinite Tense के वाक्यों को Active से Passive में Change करना सीखेंगे । Exam में इसी Rule से Questions पूछे जाते हैं ।
इसलिए इसे 'ध्यानपूर्वक' पढें और समझने का प्रयास करें । अब सबसे पहले Active Voice के पहचान और कुछ Example को देखें ।
◆ Active Voice के पहचान और उदाहरण :
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी मे वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते है यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे जा सकते हैं
Subject + shall/will + v1 + Object.
Subject + shall/will + not + v1 + Object.
shall/will + Subject + (not) + v1 + Object ?
W.H Word + shall/will + Subject + (not) + v1 + Object ?
हिंदी वाक्यों की पहचान : इस Tense के हिन्दी वाक्यों के क्रियाओ के अंत में गा/गे/गी लगा होता है तथा वाक्य के भाव से पता चलता है कि कोई कार्य भविष्य में सामान्य रूप से होगा । जैसे
मै तुम्हारी मदद करूंगा । I shall help you.
Subject shall v1 Object
मै उसे नहीं बताऊंगा । I shall not tell him.
Subject shall not v1 Object
क्या तुम उसे पहचान लोगे ?
Will you recognize him ?
Will Subject v1 Object ?
तुम कब मेरी मदद करोगे ?
When will you help me ?
W.H word will Subject v1 Object ?
1. वह तुम्हें पीटेगा । He will beat you.
2. वे लोग तुम्हें तंग करेंगे । They will vex you.
3. तुम यह काम करोगे । You will do this work.
4. वह एक पत्र लिखेगा । He will write a letter.
5. वो हमलोगों के लिए चाय बनाएँगी । She will make tea for us.
Note :- ये सभी "Future Indefinite Tense" के वाक्य हैं जो कि Active Voice में हैं और अब Active Voice के वाक्यों को Passive Voice में किस प्रकार से Change किया जाता है । इसको समझिये ।
[(( Changing Rules ))]
---------------------------------------------
( Active से Passive में बदलने का नियम )
ध्यान दें कि, केवल "Transitive Verb" वाले वाक्यों को ही Active से Passive Voice में change किया जाता है और Intransitive Verb वाले वाक्यों को Active से Passive Voice में change नहीं किया जाता है । यानि कि
इसे साफ शब्दों में कहें तो
जिस वाक्य में ( Verb का ) Object होता है उसी वाक्य को Active से Passive में change किया जाता है । और
जिस वाक्य में ( Verb का ) Object नहीं होता है उस वाक्य को Active से Passive में change नहीं किया जाता है ।
Note : इसे और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचें दिए गए Video को देखिए ।
[(( साकारात्मक वाक्य ))]
-------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))
How to Change Future Indefinite Tense Affirmative Sentences into Passive Voice, Its Rules, Structure, Examples etc.
1. I shall pay the bill.
2. He will do it next week.
3. We shall recognize them.
4. I shall definitely help you.
5. We shall tell you tomorrow.
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : Subject + shall/will + v1 + Object.
↕
Passive Voice : Object + shall/will + be + v3 + by + Subject.
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।
2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Shall/Will' में से किसी एक को लिखा जाता है फिर be लिखा जाता है ।
3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
Object ka Subjective form + shall/will + be + v3 + by + Subject ka Objective form.
Subjective forms ⇄ Objective forms
I - me
We - us
You - you
He - him
She - her
It - It
They - them
Rahul - Rahul
Radha - Radha
इसे एक Examples से समझिये ।
Active Voice : He will help me.
↓
Passive Voice : I shall helped by him.
इस वाक्य में Active Voice के Object (me) को Passive Voice में सबसे पहले लिखा गया है । लेकिन Object ( me ) को Subjective form ( I ) के रूप में लिखा गया है ।
फिर Subjective form ( I ) के अनुसार 'Shall' को लिखा गया है । फिर be को लिखा गया ।
फिर Verb के पहले रूप ( help ) को तीसरे रूप Helped में change करके लिखा गया है ।
फिर Active Voice के Subject (He) को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा गया है किंतु Subject (He ) को Objective form ( him ) के रूप में लिखा गया है ।
Note-इसी प्रकार से सभी वाक्यों को Active से Passive में change किया जाता है । अब और भी Examples को देखिए ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सकें ।
Examples :
A : We shall recognize him.
P : He will be recognized by us.
A : We shall tell you tomorrow.
P : You will be told by us tomorrow.
A : She will attend the party.
P : The party will be attended by her.
A : She will prepare the lunch.
P : The lunch will be prepared by her.
A : I shall definitely help you.
P : You will definitely be helped by me.
A : I shall pay the bill next month.
P : The bill will be paid by me next month.
A : He will do it again.
P : It will be done again by him.
A : I shall teach the lesson.
P : The lesson will be taught by me.
A : He will do it next week.
P : It will be done by him next week.
A : She will accept the proposal.
P : The proposal will be accepted by her.
A : I shall buy a mobile tomorrow.
P : A mobile will be bought by me tomorrow.
A : They will finish the construction soon.
P : The construction will be finished by them soon.
A : We shall discuss the problem with the team.
P : The problem will be discussed by us with the team.
[(( Double Object वाले वाक्य ))]
-----------------------------------------------
((( Verb With Double Object )))
अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें 2 Object होते हैं ।
1. I shall tell you everything.
2. We shall not tell you anything.
3. They will ask you some questions.
4. I shall teach you English tomorrow.
5. He will give me money next month.
इसे एक Examples से समझिये ।
( 1 ) He will give me money.
इस वाक्य में दो Object हैं, एक है Direct Object और दूसरा है Indirect Object.
Direct और Indirect Object को कैसे पहचानते हैं ।
इसे पहचानने का एक बहुत ही आसान नियम है । दिए गए वाक्य के Verb में क्या ( what ) और किसको (whom) लगाकर एक एक प्रश्न कीजिए यानि कि एक प्रश्न क्या लगाकर पूछिए और एक प्रश्न किसको लगाकर पूछिए ।
और क्या लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा, वह Direct Object होगा । और किसको लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा वह Indirect Object होगा । तो चलिए एक एक प्रश्न करते हैं ।
1. वह मुझे पैसे देगा ।
> He will give me money.
इस वाक्य में Verb है "give" जिसकी हिंदी होती है देना । अब इसमें क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।
प्रश्न -1, क्या देगा ?
इस वाक्य में मैने क्या लगाकर एक प्रश्न किया कि वह क्या देगा। तो वाक्य में देखिए वह क्या देगा । तो आपको जवाब मिलेगा कि वह पैसे देगा यानि कि जवाब मिला 'पैसे' । इसलिए यहाँ "पैसे यानि Money" Direct Object हो गया ।
प्रश्न -2, किसको देगा/किसे देगा ?
अब मैने 'किसको लगाकर' एक प्रश्न किया कि किसको देगा तो वाक्य में देखिए कि वह किसको देगा तो आपको जवाब मिलेगा । कि वह मुझे देगा । यानि कि जवाब मिला "मुझे" इसलिए यहाँ "मुझे यानि Me" Indirect Object हो गया । इसी प्रकार से सभी वाक्यों में Object को पहचानते हैं ।
Note : ऐसे वाक्य जिनमें दो Object होते हैं । उन्हें दो तरह से Active से Passive में change किया जाता है ।
Active : He will give me money.
↓
Passive : I shall be given money by him.
Passive : Money will be given to me by him.
पहला तरिका-पहला तरिका ये है कि आप Indirect Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । यह एक आसान और सटीक नियम है । जैसे
Active : He will give me money.
Passive : I shall be given money by him.
दूसरा तरिका : दूसरा तरिका ये है। कि आप Direct Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । जैसे
Active : He will give me money.
Passive : Money will be given to me by him.
लेकिन यहाँ एक बात ध्यान देनी पड़ती है। कि जब आप Direct Object से Passive Voice मे Change करना शुरू करते हैं तो v3 के बाद Indirect Object को लिखते वक्त उसके पहले किसी उपयुक्त Preposition का प्रयोग करना पड़ता है । जैसा
हमने ऊपर Indirect Object ( me ) को लिखते वक्त उसके पहले Preposition ( to ) का प्रयोग किया है, आप सीधे v3 के बाद indirect object को नहीं लिख सकते, आपको उसके पहले कोई उपयुक्त Preposition को लगाना पड़ेगा ।
Note : दोनो तरिकों में से पहला तरिका बिल्कुल आसान और सटीक है ।
Examples :
A : I shall tell you everything.
P : You will be told everything by me.
A : We shall not tell you anything.
P : You will not be told anything by us.
A : They will ask you some questions.
P : You will be asked some questions by them.
A : He will give me money next month.
P : I shall be given money by him next month.
A : I shall teach you English tomorrow.
P : You will be taught english by me tomorrow.
[(( नाकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Negative Sentences )))
How to Change Future Indefinite Tense Negative Sentences into Passive Voice Its Rules, Structure, Examples etc.
1. I shall not make tea.
2. He will not tell me about it.
3. No one will solve this problem.
4. I shall not help you in the matter.
5. No one will do anything against them.
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : Subject + shall/will + not + v1 + Object.
↕
Passive Voice : Object + shall/will + not + be + v3 + by + Subject.
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।
2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Shall/Will' में से किसी एक को लिखा जाता है । फिर not लिखा जाता है। और फिर be लिखा जाता है ।
3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
Object ka Subjective form + shall/will + not + be + v3 + by + Subject ka Objective form.
Examples :
A : No one will solve this problem.
P : This problem will not be solved.
A : He will not tell me about it.
P : I shall not be told about it by him.
A : You will not recognize them.
P : They will not be recognized by you.
A : I shall not follow any rule.
P : Any rule will not be followed by me.
A : I shall not make tea for anyone.
P : Tea will not be made for anyone by me.
A : I shall not tolerate this injustice.
P : Will this injustice not be tolerated by me.
A : I shall not tell him anything.
P : He will not be told anything by me.
A : She will not prepare the lunch.
P : The lunch will not be prepared by her.
A : No one will do anything against them.
P : Anything will not be done against them.
A : She will not accept my proposal.
P : My proposal will not be accepted by her.
A : I shall not help you in this matter.
P : You will not be helped by me in this matter.
A : They will not allow you to meet the kids.
P : You will not be allowed to meet the kids by them.
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
--------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))
How to Change Future Indefinite Tense Interrogative Sentences into Passive Voice Its Rules, Structure, Examples etc.
1. Will she do it again ?
2. Will you recognize him ?
3. Will you tell him about it ?
4. Will they allow us to do so ?
5. Will she accept my proposal ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : Shall/Will + Subject + ( not ) + v1 + Object ?
↕
Passive Voice : Shall/Will + Object + ( not ) + be + v3 + by + Subject ?
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. Active Voice के Object के अनुसार Passive Voice में सबसे पहले Shall/Will में से किसी एक को लिखा जाता है ।
2. फिर Shall/Will के बाद Object को लिखा जाता है किन्तु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।
3. फिर be को लिखा जाता है । और फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
Shall/Will + Object ka Subjective form + ( not ) + be + v3 + by + Subject ka Objective form ?
Examples :
A : Will she do it again ?
P : Will it be done by her again ?
A : Will you recognize him ?
P : Will he be recognized by you ?
A : Will you tell him about it ?
P : Will he be told about it by you ?
A : Will she accept my proposal ?
P : Will my proposal be accepted by her ?
A : Will they allow us to do so ?
P : Shall we be allowed to do so by them ?
A : Will you not help me ?
P : Shall I not be helped by you ?
A : Will you defeat them ?
P : Will they be defeated by you ?
A : Will they ever find it ?
P : Will it ever be found by them ?
A : Will you not invite her to the party ?
P : Will she not be invited to the party by you ?
A : Will he accept my invitation for dinner ?
P : Will my invitation be accepted for dinner by him ?
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
---------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))
How to Change Future Indefinite Tense W.H Question Sentences into Passive Voice Its Rules, Structure, Examples etc.
1. Why will you beat him ?
2. Who will help her in difficulty ?
3. Why will you not obey the rules ?
4. Why will you not tell me anything ?
5. Why will you not invite her to the party ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : W.H + shall/will + Subject + ( not ) + v1 + Object ?
↕
Passive Voice : W.H + shall/will + Object + ( not ) + be + v3 + by + Subject ?
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. सबसे पहले W.H word को लिखा जाता है । फिर Active Voice के Object के अनुसार shall/will में से किसी एक को लिखा जाता है ।
2. फिर Shall/Will के बाद Object को लिखा जाता है किन्तु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।
3. फिर be को लिखा जाता है । और फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
W.H + shall/will + Object ka Subjective form + ( not ) + be + v3 + by + Subject ka Objective form ?
Examples :
A : Why will you beat him ?
P : Why will he be beaten by you ?
A : When will he send the money ?
P : When will the money be sent by him ?
A : Why will you not tell me anything ?
P : Why shall I not be told anything by you ?
A : Who will help her in difficulty ?
P : By whom will she be helped in difficulty ?
A : Why will you not obey the rules ?
P : Why will the rules not be obeyed by you ?
A : When will you return my money ?
P : When will my money be returned by you ?
A : Why will she not attend the party ?
P : Why will the party not be attended by her ?
A : Why will you not invite her to the party ?
P : Why will she not be invited to the party by you ?
A : When will you complete the assignment ?
P : When will the assignment be completed by you ?
A : How will she solve these difficult questions ?
P : How will these difficult questions be solved by her ?
Note : ये पोस्ट यहीं तक है और इससे आगे के Active and Passive Voice को Next पोस्ट में बताया गया है ।, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।
>>> Next Post Link ↓ >>>
Present Indefinite Tense के Voice >
Present Continuous Tense Voice >
Present Perfect Tense के Voice >>>
Past Indefinite Tense का पूरा Voice :
Past Continuous Tense का Voice >>
Past Perfect Tense का पूरा Voice >>>
Future Indefinite Tense के Voice >>
Future Perfect Tense के Voice >>>
🔰Present Tense All Post Link ↓♻️
Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
♻️ Past Tense All Post Link ↓🌿
Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
🔰 Future Tense All Post Link ↓🌿
Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।
अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Active & Passive Voice' का full प्रयोग सीख सकें ।
Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
2 Comments
Very good
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।