संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Tense(काल) की पूरी जानकारी full details में दी गई है जैसे कि Tense किसे कहते हैं, यह कितने प्रकार के होते हैं, Tense की परिभाषा क्या होती है । इसका प्रयोग कब किया जाता है इत्यादि सभी Points को इस पोस्ट मे विस्तार से बताया गया है ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Tense in Hindi - Definition, Types, all Rules, Structures, Examples, Exercises, Sentences etc.

Tense

• Tense को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

Tense को हिंदी में काल कहा जाता है अर्थात Tense का हिंदी नाम काल होता है ।

• What is Tense : Tense किसे कहते हैं ।

Definition (परिभाषा) : कोई कार्य या घटना कब घटित हुई या कब घटित होगी ( बीते हुए समय में हुई, वर्तमान मे हुई/हो रही है, या फिर भविष्य मे होगी ) इसकी जानकारी जो हमें देता है उसे Tense कहते हैं । अर्थात्

कोई कार्य या घटना बीते हुए समय में हुई थी, होती थी, हो रही थी, हो चुकी थी, होती रही थी ।  या फिर वर्तमान में - होती है, हो रही है, हो चुकी है, होती रही है। या फिर भविष्य में - होगी, हो रही होगी, हो चुकी होगी, होती हुई रहेगी इस बात का पता हमे Tense से ही चलता है ।

[(( Types of Tense ))]
---------------------------------------------

• Tense ( काल ) कितने प्रकार के होते हैं ।

Tense तीन प्रकार के होते हैं, अर्थात Tense के तीन भेद/भाग होते हैं, जो इस प्रकार से हैं ।

1. Present Tense ( प्रजेंट टेंस ) : वर्तमान काल 

2. Past Tense ( पास्ट टेंस ) : भूतकाल 

3. Future Tense (फ्यूचर टेंस ) : भविष्यत् काल 


वर्तमान काल
[(( Present Tense ))]
--------------------------------------------

Present Tense in Hindi - Definition, Types, Rule, Structure, Examples, Exercises etc.

• Present Tense को हिंदी में क्या कहते हैं

Present Tense को हिंदी में "वर्तमान काल" कहा जाता है । अर्थात Present Tense का हिंदी नाम वर्तमान काल होता है 

• Present Tense किसे कहते हैं ।

Definition (परिभाषा) : कोई कार्य या घटना वर्तमान समय की है, इस बात की जानकारी जो हमें देता है । उसे ही Present Tense कहते हैं । यानि कि 

कोई कार्य या घटना वर्तमान समय मे रोज,अक्सर या प्रायः होती है, या अभी हो रही है, या वर्तमान समय मे ही पूर्ण हो चुकी है । या कोई कार्य या घटना  Past में शुरू हुई और अभी भी हो रही है। इसकी जानकारी हमें Present Tense के माध्यम से ही पता चलता है ।

Note : इस Tense में कुछ ऐसे भी कार्यो का जिक्र किया जाता है जो आने वाले समय में होगी । अर्थात कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जो होगी तो आने वाले समय में परंतु उसका वर्णन इसी tense मे किया जाता है ।

[(( Types of Present Tense ))]
-----------------------------------------------

• Present Tense कितने प्रकार के होते हैं ।

• Present Tense चार प्रकार के होते हैं ।

1. Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल)/
1. Present Indefinite Tense ( अनिश्चित वर्तमान काल )

2. Present Continuous Tense ( अपूर्ण वर्तमान काल )
3. Present Perfect Tense ( पूर्ण वर्तमान काल )
4. Present Perfect Continuous Tense ( पूर्ण और अपूर्ण वर्तमान काल )

Note : यदि आप इन चारो के बारे में विस्तार से पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं । आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ↓


भूतकाल
[(( Past Tense ))]
--------------------------------------

Past Tense Definition, Type, Rules, Structures, Examples, Exercises etc in Hindi.

• Past Tense को हिंदी में क्या कहते हैं ।

Past Tense को हिंदी में भूतकाल कहा जाता है अर्थात Past Tense का हिंदी नाम भूतकाल होता है । 

• Past Tense ( भूतकाल ) किसे कहते हैं ।

Definition ( परिभाषा ) : :- कोई कार्य या घटना बीते हुए समय की है । इस बात की जानकारी जो हमें देता है उसे Past Tense कहते हैं । यानि कि 

कोई कार्य या घटना बीते हुए समय में हुई थी, होती थी, हो रही थी,  या बीते हुए समय मे ही पूर्ण हो चुकी थी,  या एक लम्बे समय से होता रहा था इत्यादि की जानकारी हमें Past Tense के माध्यम से ही पता चलता है ।

[(( Types of Past Tense ))]
-----------------------------------------

• Past Tense कितने प्रकार के होते हैं ।

• Past Tense चार प्रकार के होते हैं ।

1. Simple Past Tense ( सामान्य भूतकाल ) 
1. Past Indefinite Tense ( अनिश्चित भूतकाल )

2. Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूतकाल )
3. Past Perfect Tense ( पूर्ण भूतकाल )
4. Past Perfect Continuous Tense ( पूर्ण और अपूर्ण भूतकाल )

Note : यदि आप इन चारो के बारे में विस्तार से पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं । आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ↓


भविष्यत् काल
[(( Future Tense ))]
-----------------------------------------

Future Tense in Hindi - Definition, Types, Rule, Structure, Examples, Exercises etc.

• Future Tense को हिंदी में क्या कहते हैं ।

Future Tense को हिंदी में भविष्य काल कहा जाता है अर्थात Future Tense का हिंदी नाम भविष्यत् काल होता है । 

• Future Tense किसे कहते हैं ।

Definition ( परिभाषा ) : : कोई कार्य या घटना आने वाले समय की है ।, इस बात की जानकारी जो देता है उसे Future Tense कहते हैं । यानि कि 

कोई कार्य या घटना आने वाले समय में - होगी, या हो रही होगी या आने वाले समय मे किसी निश्चित समय तक पूर्ण हो चुकी रहेगी या फिर आने वाले समय में लंबे समय तक होती रहेगी इत्यादि की जानकारी हमें future tense के माध्यम से ही पता चलता है । 

[(( Types of Future Tense ))]
--------------------------------------------------

• Future Tense कितने प्रकार के होते हैं ।

• Future Tense चार प्रकार के होते हैं ।

1. Simple Future Tense ( सामान्य भविष्यत् काल )
1. Future Indefinite Tense ( अनिश्चित भविष्यत् काल )

2. Future Continuous Tense ( अपूर्ण भविष्यत् काल )
3. Future Perfect Tense ( पूर्ण भविष्यत काल )
4. Future Perfect Continuous Tense ( पूर्ण और अपूर्ण भविष्यत काल )

Note : यदि आप इन चारो के बारे में विस्तार से पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं । आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ↓


🌿 Simple Sentences सीखें ↓ 🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं वो भी full Details में, तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें । । क्योंकि इन पोस्टों में सभी चीजों को full Details के साथ बताया गया है। नीचे Simple Sentences के अंतर्गत आनेवाले सभी अध्याय का Link दिया गया है ↓

♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं वो भी full Details में, तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ↓














♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।➣


                        > Read More : >


🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Tense का full प्रयोग सीख सकें 

Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page 🔗

2. My Instagram Page🔗

3. My Instagram Profile🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page🔗

Thanks For Visiting Here🙏