संक्षिप्त विवरण : : आज के इस पोस्ट में Use of Can की पूरी जानकारी full details में दिया गया है । जैसे कि Can के हिंदी मीनिंग क्या होती है, Can का प्रयोग 'कब' किया जाता है, Can वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है तथा Can को यूज करने के कौन कौन से Rules और Structures हैं इत्यादि ।
और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences ) के ढेर सारे Examples और Exercises भी दिए गए हैं । ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Page➝ All Translation Post link List में क्रमशः दिए गए हैं, और यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ।
Use of Can Meaning Rule Examples Exercises Sentences in Hindi to English.
[(( Basic Points ))]
All Basic Points of Using Can :
किसी भी Chapter के Rules, Structures, Examples इत्यादि चीजों को सीखने से पहले उसके Basic Points को सीखना आवश्यक होता है ।। क्योंकि ये होते तो हैं Basic सी चीजें परंतु काफी उपयोगी होते हैं ।
जो हमें बाकी सभी चीजों को ' सीखने और समझने में ' काफी help करते हैं । So आप पहले इन सभी Basic Points को जान लें । फिर बाकी चीजों को सीखें ।
Can का हिंदी मीनिंग क्या होता है ।
Can का हिंदी मीनिंग "सकना" होता है । जैसे सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ, सकती हूँ, सकते हो इत्यादि
Can वाले वाक्यों की पहचान क्या होती है ।
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं । जैसे
Subject + can + v1.
Subject + can + v1 + Object.
Subject + can + not + v1 + Object.
Can + Subject + ( not ) + v1 + Object + ?
W.H + Can + Subject + ( not ) + v1 + Object + ?
Note : W.H का मतलब होता है Why, Where, What, How, Who, Whom, When etc
Note : Can के साथ हमेशा Verb के first form ( v1 ) का प्रयोग किया जाता है ।
Note : Can का प्रयोग First, Second और Third तीनो Person के Subject के साथ किया जाता है ।
हिंदी वाक्यों की पहचान :: हिंदी वाक्यों के अंत में - सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ, सकती हूँ, सकते हो इत्यादि लगे होते हैं । तथा वाक्य के भाव से शक्ति ( Power ), योग्यता ( Ability ),, सामर्थ्य या फिर क्षमता ( Capacity ),, संभावना ( Possibility ),, अनुमति ( Permission ), इत्यादि का बोध होता है । जैसे
तुम यह कर सकते हो ।
You can do it.
मै तुम्हें हरा हरा सकता हूँ ।
I can defeat you.
वे लोग तुम्हें पीट सकते हैं ।
They can beat you.
मै अंग्रेजी बोल सकता हूँ ।
I can speak English.
मै इसे Solve कर सकता हूँ ।
I can solve this.
मै इस बॉक्स को उठा सकता हूँ ।
I can lift this box.
कोई भी गलती कर सकता है ।
Anyone can make mistake.
दुर्घटना किसी के साथ हो सकती है ।
Accident can happen to anyone.
अब तुम जा सकते हो ।
You can go now.
हाँ, तुम इसे ले सकते हो ।
Yes, you can take it.
हाँ, तुम यहाँ रूक सकते हो ।
Yes, you can stay here.
क्या मै तुमसे कुछ पूछ सकता हूँ ?
Can I ask you something ?
क्या मै तुम्हारा मोबाईल यूज कर सकता हूँ ?
Can I use your mobile ?
Can का प्रयोग कब किया जाता है ।
Can का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियो में किया जाता है ।
1. Power, Ability, Capacity ( शक्ति, योग्यता, सामर्थ्य/क्षमता ) का बोध कराने के लिए ।
2. Permission ( अनुमति ) लेने या देने के लिए ।
3. Possibility ( संभावना ) का बोध कराने के लिए ।
4. Anger, Impatience, Surprise ( क्रोध, अधीरता, आश्चर्य ) आदि का बोध कराने के लिए ।
[(( शक्ति, योग्यता, सामर्थ्य/क्षमता ))]
[(( Power, Ability, Capacity ))]
Can का प्रयोग Power, Ability और Capacity का बोध कराने के लिए किया जाता है यानि कि किसी व्यक्ति के पास किसी कार्य को करने की शक्ति, योग्यता या फिर क्षमता है इस बात को बताने के लिए Can का प्रयोग किया जाता है । जैसे
तुम यह कर सकते हो ।
You can do it.
मै तुम्हें हरा हरा सकता हूँ ।
I can defeat you.
मै अंग्रेजी बोल सकता हूँ ।
I can speak English.
मै इसे Solve कर सकता हूँ ।
I can solve this.
मै इस बॉक्स को उठा सकता हूँ ।
I can lift this box.
[(( अनुमति ))]
[(( Permission ))]
Can का प्रयोग अनुमति ( Permission ) लेने या देने के लिए किया जाता है । यानि कि जब आप किसी से Informal way में अनुमति लेते या देते हैं तो वहाँ पर Can का प्रयोग किया जाता है ।
Informal Permission किसे कहते हैं ।
Informal Permission : वैसा Permission जो हम और आप अपने घर वालो से,, अपने दोस्तों से,, अपने से कम उम्र वालो से, अपने बराबर के उम्र वालों से, जो Permission लेते या देते हैं उसे informal Permission कहते हैं । जैसे
क्या मै ये ले सकता हूँ ?
Can I take it ?
क्या मै अब जा सकता हूँ ?
Can i go now ?
क्या मै यहाँ बैठ सकता हूँ ?
Can I sit here ?
क्या मै अंदर आ सकता हूँ ?
Can I come in ?
क्या तुम मुझे बता सकते हो कि ?
Can you tell me that ?
क्या मै तुमसे कुछ पूछ सकता हूँ ?
Can I ask you something ?
क्या मै तुम्हारा मोबाईल यूज कर सकता हूँ ?
Can I use your mobile ?
अब तुम जा सकते हो ।
You can go now.
क्या मै अब जा सकता हूँ ?
Can i go now ?
हाँ, तुम इसे ले सकते हो ।
Yes, you can take it.
हाँ, तुम यहाँ रूक सकते हो ।
Yes, you can stay here.
तुम यहाँ अपनी कार पार्क कर सकते हो ।
You can park your car here.
Note : यदि Formal Permission हो तो वहाँ Can का प्रयोग नहीं किया जाएगा । तब वहाँ पर May का प्रयोग किया जाएगा ।
Formal Permission किसे कहते हैं ।
Formal Permission : : वैसा Permission जो हम और आप Teacher से, Principal से, Boss से, अपने से बड़े लोगों से, अपरिचित लोगों से जो Permission लेते हैं उसे Formal Permission कहते हैं और formal Permission के लिए May का प्रयोग किया जाता है । जैसे
अब आप जा सकते हैं ।
You may go now.
क्या मै इसे ले सकता हूँ ?
May I take it ?
क्या मै बाहर जा सकता हूँ ?
May i go out ?
क्या मै अंदर आ सकता हूँ सर ?
May I come in sir ?
क्या मै आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूँ ?
May I ask you a question ?
क्या मै आपका लैपटॉप यूज कर सकता हूँ ?
May I use your laptop ?
क्या मै आपके साथ कुछ समय बिता सकता हूँ ?
May I spend some time with you ?
Note : Permission लेने या देने में ज्यादातर May का प्रयोग किया जाता है। May का प्रयोग ( Formal और Informal ) दोनो प्रकार के Permission के लिए किया जा सकता हैं । परंतु Can का प्रयोग केवल Informal Permission के लिए किया जाता है ।
[(( संभावना ))]
[((( Possibility ))]
Can का प्रयोग संभावना (Possibility) का बोध कराने के लिए किया जाता है । यानि कि यदि कोई कार्य या घटना के होने की संभावना को बताना हो तो वहाँ पर Can का प्रयोग किया जाता है ।
Note : कुछ ऐसे Condition भी होती है जहाँ पर संभावना ( Possibility ) को बताने के लिए भी Can का प्रयोग किया जाता है । जैसे
तम्बाकू से कैंसर हो सकता है ।
Tobacco can cause cancer.
कोई भी गलती कर सकता है ।
Anyone can make mistake.
दुर्घटना किसी के साथ हो सकती है ।
Accident can happen to anyone.
Note : संभावना ( Possibility ) को बताने के लिए ज्यादातर May का प्रयोग किया जाता है । कुछ Condition को छोड़कर बांकी सभी Possibility को बताने के लिए May का प्रयोग किया जाता है । जैसे
आज बारिश हो सकती है ।
It may rain today.
वे लोग आज यहाँ आ सकते हैं ।
They may come today.
वह इस साल पास हो सकती है ।
She may pass this year.
[(( क्रोध, अधीरता, आश्चर्य ))]
[(( Anger, Impatience, Surprise ))]
Can का प्रयोग Anger, Impatience, Surprise आदि का भाव दिखाने के लिए किया जाता है । जैसे
वो कहाँ जा सकता है ?
Where can he go ?
वो कैसे ऐसा कर सकता है ?
How can he do so ?
वो इस्तीफा कैसे दे सकता है ?
How can he resign ?
तुम यह कैसे कर सकते हो ?
How can you do this ?
तुम ऐसा कैसे सोच सकते हो ?
How can you think so ?
Cannot या Can't का प्रयोग कब किया जाता है ।
Cannot का प्रयोग आमतौर पर अयोग्यता या असामर्थ्य का बोध कराने के लिए किया जाता है । और साथ ही Cannot का प्रयोग मना करने के लिए भी किया जाता है ।। यानि कि किसी को कुछ करने से रोकने के लिए भी Cannot का प्रयोग किया जाता है । जैसे
नहीं, तुम वहाँ नहीं जा सकते हो ।
No, You cannot go there.
तुम यहाँ धूम्रपान नहीं कर सकते हो ।
You cannot smoke here.
तुम यहाँ अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर सकते हो ।
You cannot park your car here.
Note : Negative Sentences में Cannot को कभी भी अलग अलग हटा हटा कर नहीं लिखा जाता है । Negative Sentence में Can और not को हमेशा एक साथ सटा कर लिखा जाता है । नीचे देखें
Can + not = Can not X यह गलत है ।
Can + not = Cannot √ यह सही है ।
Can+ not को आप Can't (कॉन्ट) भी बोल सकते हैं English Speaking में Can't का प्रयोग ज्यादा उपयुक्त माना जाता है । । किंतु writing में Cannot का प्रयोग ज्यादा उपयुक्त माना जाता है । so आप writing में Cannot लिखें । और Speaking में Can't का प्रयोग करें ।
[(( Rules ))]
---------------------------------
((( Structure और Examples )))
Affirmative Sentences of Can, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.
Affirmative Sentence : साकारात्मक वाक्य
तुम जा सकते हो ।
तुम यह कर सकते हो ।
अब तुम जा सकते हो ।
कोई भी गलती कर सकता है ।
मै इसे आसानी से solve कर सकता हूँ ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
1. सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
2. फिर Can को लिखा जाता है ।
3. फिर v1 को लिखा जाता है ।
4. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए structure को देखें ।
Subject + Can + v1 + Object.
[(( Examples ))]
Use of Can Affirmative Sentences Examples in Hindi to English.
तुम जा सकते हो ।
You can go.
तुम यह कर सकते हो ।
You can do it.
अब तुम जा सकते हो ।
You can go now.
वह कुछ भी कर सकता है ।
He can do anything.
वो तुम्हारी मदद कर सकता है ।
He can help you.
मै इसे आसानी से solve कर सकता हूँ ।
I can solve this easily.
तुम यह ले सकते हो ।
You can take it.
वे लोग तुम्हें धोखा दे सकते हैं ।
The can cheat you.
मै इस बॉक्स को उठा सकता हूँ
I can lift this box.
कोई भी गलती कर सकता है ।
Anyone can make mistake.
मै आपकी परेशानी समझ सकता हूँ ।
I can understand you problem.
मै अंग्रेजी मे लिख और बोल सकता हूँ ।
I can write and speak in english.
मै इसे तोड़़ सकता हूँ ।
I can break it.
तुम कुछ भी बोल सकते हो ।
You can speak anything.
मै आपकी भावनाओं को समझ सकता हूँ ।
I can understand your feelings.
अब मै सबकुछ साफ साफ देख सकता हूँ ।
I can see everything clearly now.
मै आपके सारे सवालो के जवाब दे सकता हूँ ।
I can answer all your questions.
मै इस काम को तुमसे बेहतर कर सकता हूँ ।
I can do this work better than you.
Negative Sentences of Can, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.
Negative Sentences : नकारात्मक वाक्य
अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें नहीं लगा होता है । जैसे
मै यह नहीं कर सकता हूँ ।
मै उसे भूल नहीं सकता हूँ ।
तुम मुझे हरा नहीं सकते हो ।
तुम कुछ नहीं कर सकते हो ।
आपलोग ऐसा नहीं कर सकते हैं ।
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
1. सबसे पहले Subject को लिखा जाता है ।
2. फिर Cannot को लिखा जाता है ।
3. फिर v1 को लिखा जाता है ।
4. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है। नीचे दिए गए structure को देखें ।
Subject + Cannot + v1 + Object.
[(( Examples ))]
Use of Can Negative Sentences Examples in Hindi to English.
मै यह नहीं कर सकता हूँ ।
I cannot do this.
मै वहाँ नहीं जा सकता हूँ ।
I cannot go there.
तुम मुझे हरा नहीं सकते हो ।
You cannot defeat me.
मै उसे भूल नहीं सकता हूँ ।
I cannot forget her/him.
तुम कुछ नहीं कर सकते हो ।
You cannot do anything.
मै तुम्हारी मदद नहीं कर सकता हूँ ।
I cannot help you.
मै ऐसा नहीं कर सकता हूँ ।
I cannot do so.
मै झूठ नहीं बोल सकता हूँ ।
I cannot tell a lie.
हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं ।
We cannot do anything.
तुम मुझे धोखा नहीं दे सकते हो ।
You cannot cheat me.
आपलोग ऐसा नहीं कर सकते हैं ।
You cannot do so.
मै तुम्हारा काम नहीं कर सकता हूँ ।
I cannot do your work.
तुम यहाँ नहीं बैठ सकते हो ।
You cannot sit here.
हम यहाँ नहीं रूक सकते हैं ।
We cannot stay here.
वह अकेले नहीं जा सकती है ।
She cannot go alone.
मै उससे बात नहीं कर सकता हूँ ।
I cannot talk to him.
मै तुम्हें कुछ नहीं बता सकता हूँ ।
I cannot tell you anything.
तुम यहाँ धूम्रपान नहीं कर सकते हो ।
You cannot smoke here.
हम किसी को धोखा नहीं दे सकते हैं ।
We cannot cheat anyone.
Interrogative Sentences of Can, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.
Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य
क्या मै ये ले सकता हूँ ?
क्या अब मै जा सकता हूँ ?
क्या मै यहाँ बैठ सकता हूँ ?
क्या तुम मुझे बता सकते हो ?
क्या मै तुमसे कुछ पूछ सकता हूँ ?
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
1. सबसे पहले Can को लिखा जाता है ।
2. फिर Subject को लिखा जाता है ।
3. फिर v1 को लिखा जाता है ।
4. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
5. और यदि वाक्य में नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।
Can + Subject + ( not ) + v1 + Object ?
[(( Examples ))]
Use of Can Interrogative Sentences Examples in Hindi to English.
क्या मै ये ले सकता हूँ ?
Can I take it ?
क्या अब मै जा सकता हूँ ?
Can I go now ?
क्या मै यहाँ बैठ सकता हूँ ?
Can I sit here ?
क्या तुम मुझे बता सकते हो ?
Can you tell me ?
क्या मै तुमसे कुछ पूछ सकता हूँ ?
Can I ask you anything ?
क्या मै जा सकता हूँ ?
Can I go ?
क्या मै कुछ कह सकता हूँ ?
Can I say something ?
क्या तुम यह कर सकते हो ?
Can you do this ?
क्या मै उसे नहीं हरा सकता हूँ ?
Can I not defeat him ?
क्या तुम एक काम कर सकते हो ?
Can you do one thing ?
क्या तुम इसे solve कर सकते हो ?
Can you solve this ?
क्या तुम तैर सकते हो ?
Can you swim ?
क्या मै कुछ बोल सकता हूँ ?
Can I say something ?
क्या तुम देख नहीं सकते हो ?
Can you not see ?
क्या तुम अंग्रेजी बोल सकते हो ?
Can you speak English ?
क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं ?
Can you help me ?
क्या मै तुम्हारी कुछ मदद कर सकता हूँ ?
Can I help you ?
W.H Question Sentences of Can, Its Rules Structure Examples in Hindi to English.
W.H Question Sentence : प्रश्नवाचक वाक्य
मै क्या कर सकता हूँ ?
यह कौन कर सकता है ?
मै कैसे कुछ नहीं कर सकता हूँ ?
तुम क्यों मेरी मदद नहीं कर सकते हो ?
मै कैसे आपकी सहायता कर सकता हूँ ?
इस प्रकार के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी मे translate करने के लिए नीचे दिए गए step को follow किया जाता है ।
Translating Rules : अनुवाद के नियम ।
1. सबसे पहले W.H Word को लिखा जाता है ।
2. फिर Can को लिखा जाता है ।
3. फिर Subject को लिखा जाता है ।
4. फिर v1 को लिखा जाता है ।
5. फिर Object या Other word को लिखा जाता है । और अंत मे Question mark ( ? ) का प्रयोग किया जाता है ।
6. और यदि वाक्य में नहीं लगा रहे तो not का प्रयोग Subject के बाद किया जाता है । नीचे दिए गए structure को देखें ।
W.H + Can + Subject + ( not ) + v1 + Object ?
Note : W.H का मतलब होता है Why, Where, What, How, Who, Whom, When etc
[(( Examples ))]
Use of Can W.H Question Sentences Examples in Hindi to English.
मै क्या कर सकता हूँ ?
What can I do ?
वह कहाँ जा सकती है ?
Where can she go ?
यह कौन कर सकता है ?
Who can do this ?
कौन इसे solve कर सकता है ?
Who can solve this ?
तुम कैसे ऐसा कर सकते हो ?
How can you do so ?
वो ऐसा कैसे सोच सकती है ?
How can she think so ?
मै कैसे कुछ नहीं कर सकता हूँ ?
How can I not do anything ?
वे लोग मुझे कैसे धोखा नहीं दे सकते हैं ?
How can they not cheat me ?
हमलोग कैसे कुछ नहीं कर सकते हैं ?
How can we not do anything ?
मै कैसे तैर नही सकता हूँ ?
How can I not swim ?
तुम कैसे मुझे धोखा दे सकते हो ?
How can you cheat me ?
तुम क्यों मेरी मदद नहीं कर सकते हो ?
Why can you not help me ?
मै कैसे आपकी सहायता कर सकता हूँ ?
How can I help you ?
तुम क्यों नहीं मेरा काम कर सकते हो ?
Why can you not do my work ?
((( Next post Link )))
यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं। तो उन पोस्टों के Link नीचे दिए गए हैं । आप उस link पर click करके पढ सकते हैं ।
1. Is, Am, Are का Full प्रयोग सीखें । ।👇
2. Was और Were का Full प्रयोग सीखें । ।
3. Shall be और Will be का प्रयोग सीखें ।
4. this that these those का प्रयोग सीखें
5. Possessive Adjective का प्रयोग सीखें
6. Possessive Pronoun का प्रयोग सीखें।
7. Apostrophe 's का Full प्रयोग सीखें ।।
8. Has और Have का प्रयोग करना सीखें ।।
9. Had का Full प्रयोग करना सीखें ।
10. Shall have और Will have सीखें ।
11. Verb to have+Infinitive का प्रयोग
12. Verb to be + Infinitive का प्रयोग ।
--------------------------------------------------------
Time And Tense (( Post Link List ))
--------------------------------------------------------
Present Indefinite Tense का प्रयोग ।
Present Continuous Tense का प्रयोग
Present Perfect Tense का प्रयोग सीखें
Present Perfect Continuous Tense
Past Indefinite Tense का प्रयोग सीखें ।
Past Continuous Tense का प्रयोग सीखें
Past Perfect Tense का Full प्रयोग सीखें
Past Perfect Continuous Tense सीखें
Future Indefinite Tense का प्रयोग 👇
Present Continuous Tense का प्रयोग
Future Perfect Tense का प्रयोग सीखें
Future Perfect Continuous Tense
इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी
अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Can का full प्रयोग सीख सकें ।
Note : आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इस पोस्ट मे क्या क्या helpful लगा और क्या खामिया लगा । नीचे Comment करके हमें अवश्य बताएं । जिससे कि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें । आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My facebook page
2. My instagram page
3. My instagram profile
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page
1. My facebook page
2. My instagram page
3. My instagram profile
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।