संक्षिप्त विवरण : इस पोस्ट में Articles A, An & The की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि Articles किसे कहते हैं, ये कितने प्रकार के होते हैं, इनका प्रयोग कब किया जाता है । इनके कौन कौन से Basic Points होते हैं । तथा इन्हें प्रयोग करने के कौन कौन से Rules होते हैं इत्यादि

और साथ ही साथ हर तरह के Examples भी दिए गए हैं ताकि आपको इसे समझने में आसानी हो सकें । इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढें । 

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Articles A, An & The Uses of Rules Examples Exercises Sentences in Hindi.

अब Articles A, An और The के इस्तेमाल करने में नहीं होगी कोई गलती । बस याद कर लिजिए ये सभी आसान से नियम ।

Article-A-An-The

किसी भी वाक्‍य में Articles A An and The' का प्रयोग संज्ञा यानि कि Noun के पहले किया जाता हैं, इसलिए इनके इस्‍तेमाल करने के कुछ नियम हैं जिन्‍हें एक बार याद कर लेने के बाद आप दोबारा गलती नहीं करेंगे । तो आइये समझते हैं कि Articles का प्रयोग कब और कैसे किया जाता है । 

● Articles किसे कहते हैं ?

A An और The को articles कहा जाता है जिसमें a/an को Indefinite article और The को Definite article कहा जाता है । और Modern English Grammar में Articles को Determiners के अंतर्गत रखा गया है ।

● Articles कितने प्रकार के होते हैं ?

Articles दो प्रकार के होते हैं । पहला - Indefinite Article और दूसरा - Definite Article.

1. Indefinite Article ( A, An )

2. Definite Article ( The )

● Indefinite article किसे कहते हैं ?

वह Article जिससे किसी 'अनिश्चित' व्यक्ति या वस्तु-विशेष का बोध हो उसे indefinite article कहते हैं या फिर यूँ कहिये कि 

वह Article जिससे किसी 'अनिश्चित या कोई सामान्य' व्यक्ति या वस्तु-विशेष का बोध हो उसे indefinite article कहते हैं । जैसे - A और An

• A, An को Indefinite Article क्यों कहते हैं ?

A, An को indefinite article कहते हैं क्योंकि इसका प्रयोग उस Noun के पहले किया जाता है । जो अनिश्चित हो, जिसकी चर्चा पहले नहीं किया गया हो,जिसे वक्ता और श्रोता पहले से नहीं जानते हो । अर्थात

A, An को indefinite article कहते हैं क्योंकि इससे किसी खास व्यक्ति या वस्तु-विशेष का बोध नहीं होकर किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु-विशेष का बोध होता है । इसीलिए a और an को indefinite article कहते हैं ।

● Definite article किसे कहते हैं ?

वह article जिससे किसी खास/निश्चित या पूर्वपरिचित व्यक्ति या वस्तु-विशेष का बोध हो उसे Definite article कहते हैं । जैसे - The

• The को Definite article क्यों कहते हैं ?

The को definite article कहते हैं क्योंकि इसका प्रयोग उस Noun के पहले किया जाता है। जो खास, विशिष्ट, निश्चित या पूर्वपरिचित हो । जिसकी चर्चा पहले हो चुकी हो तथा वक्ता और श्रोता जिससे भली-भाँति परिचित हो । इसीलिए The को Definite Article कहते हैं ।

● A, An और The के हिंदी मीनिंग/अर्थ क्या होता है ?

• A, An और The के हिंदी मीनिंग/अर्थ निम्न् होते हैं ।

1. A : एक

2. An : एक

3. The : इसका हिंदी मीनिंग/अर्थ नहीं होता है ।


Vowel later स्वर अक्षर और Consonant later ( व्यंजन अक्षर ) किसे कहते हैं ?

अंग्रेजी में : अंग्रेजी में a, e, i, o, u को Vowel कहा जाता है । तथा इन पाँचो अक्षर को छोड़कर बाँकी सभी अक्षर को Consonant कहा जाता है । जैसे

Vowel later : a, e, i, o, u.

Consonant later : b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n, p, q, r, s, t, v, w, x, y, z.

हिंदी में : हिंदी में अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः को Vowel यानि कि स्वर कहा जाता है तथा इन्हें छोड़कर बाँकी सभी अक्षर ( क, ख, ग, घ से लेकर य, र, ल, व, ज्ञ तक के अक्षर ) को Consonant यानि व्यंजन कहा जाता है ।

Vowel sound स्वर ध्वनि और consonant sound ( व्यंजन ध्वनि ) किसे कहते हैं ?

Vowel sound : यदि किसी शब्द का उच्चारण अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः से शुरू होती है । तो उसे Vowel sound ( स्वर ध्वनि ) कहते हैं । जैसे 

1. Egg ( ग ) : स्वर ध्वनि से शुरू हुआ है ।

2. Indian ( इंडियन ) : स्वर ध्वनि से शुरू हुआ है ।

3. Umbrella ( म्ब्रेला ) : स्वर ध्वनि से शुरू हुआ है ।

Consonant sound : यदि किसी शब्द का उच्चारण क, ख, ग, घ से लेकर य, र, ल, व, ज्ञ तक के किसी अक्षर से शुरू होता है तो इसे Consonant sound ( व्यंजन ध्वनि ) कहते हैं। जैसे

1. Girl ( र्ल ) : व्यंजन ध्वनि  से शुरू हुआ है ।

2. Boy ( बॉय ) : व्यंजन ध्वनि से शुरू हुआ है ।

3. Student ( स्टूडेंट) : व्यंजन ध्वनि से शुरू हुआ है ।


[(( Rules ))]
-------------------------
[(( A और An का प्रयोग ))]

Use of Articles A & An ke all Rules, Examples, Sentences in Hindi.

अब 'Articles A और An' को प्रयोग करने में नहीं होगी आपसे कोई भी गलती । बस याद कर लिजिए ये सभी आसान से नियम ।

Articles A और An की हिंदी क्या होती है ? 

A और An इन दोनो की हिंदी 'एक' होती है और इन दोनो का ही प्रयोग किसी एक व्यक्ति या किसी एक बस्तु-विशेष को सूचित करने के लिए किया जाता है ।

• A : एक

• An : एक

किस Word के पहले A का प्रयोग किया जाता है । और किस Words के पहले An का प्रयोग किया जाता है ।

A का प्रयोग : A का प्रयोग उस Countable Noun के पहले किया जाता है । जिसका उच्चारण Consonant Sound ( व्यंजन ध्वनि ) से शुरू होता है । जैसे 

Boy, Girl, Cow, man Student, Teacher etc

1. a boy

2. a girl

3. a cow

4. a man

5. a student

6. a teacher

An का प्रयोग :- An का प्रयोग उस Countable Noun के पहले किया जाता है जिसका उच्चारण Vowel sound ( स्वर ध्वनि ) से शुरू होता है । जैसे 

Ox, egg, Artist, officer, indian, umbrella etc

1. an ox

2. an egg

3. an artist

4. an officer

5. an indian

6. an umbrella

किस word का उच्चारण Vowel sound से शुरू हो रहा है और किस words का उच्चारण consonant sound से शुरू हो रहा है । इसे कैसे पहचाने ।

कोई शब्द Vowel sound ( स्वर ध्वनि ) से शुरू हो रहा है, या फिर Consonant sound ( व्यंजन ध्वनि ) से शुरू हो रहा है, इसे निश्चित रूप से जानने के लिए एक बहुत ही आसान नियम है ।

जिस शब्द के पहले A या An का प्रयोग करना हो, उसे हिन्दी में लिखें ।, यदि उसका पहला अक्षर हिंदी में व्यंजन हो, तो उसके पहले A का प्रयोग करें । और यदि उसका पहला अक्षर हिंदी में स्वर हो, तो उसके पहले An का प्रयोग करें ।

हिंदी में स्वर : अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः

हिंदी में व्यंजन : क, ख, ग, घ से लेकर य, र, ल, व, ज्ञ तक 

Examples :

1. Hour ( आवर ) : इसका पहला अक्षर  हिंदी में स्वर है । अतः इसके पहले An का प्रयोग होगा ।

2. Table ( टेबल ) : इसका पहला अक्षर  हिंदी में व्यंजन है । अतः इसके पहले A का प्रयोग होगा ।

3. Indian ( इंडियन ) : इसका पहला अक्षर "" हिंदी में स्वर है, अतः इसके पहले An का प्रयोग होगा ।

4. European ( यूरोपियन ) : इसका पहला अक्षर  हिंदी में व्यंजन है । अतः इसके पहले A का प्रयोग होगा । 

5. University ( यूनिवर्सिटी ) : इसका पहला अक्षर  हिन्दी में व्यंजन है । अतः इसके पहले A का प्रयोग होगा ।

Note : ऊपर 4 और 5 नंबर में आप E और U को देखकर An लगा देंगे । जो कि गलत होगा । वहाँ An नहीं A लगेगा, क्योंकि उनका उच्चारण व्यंजन ध्वनि  से शुरू हो रहा है ।


Confusion : जरा आपलोग यहाँ ध्यान दें ।

Q-no-1 : अंग्रेजी में बहुत से ऐसे Words होते हैं जो Vowel later ( a, e, i, o, u ) से शुरू होते हैं फिर भी उनके पहले A लगता है, An नहीं, ऐसा क्यों ?

Q-no-2 : अंग्रेजी में बहुत से ऐसे भी Words होते हैं । जो कि Consonant later ( b, c, d....z ) से शुरू होते हैं फिर भी उनके पहले An लगता है, A नहीं, ऐसा क्यों ?

Ans : इसके दो प्रमुख कारण होते हैं, नीचे देखें । 

1. अंग्रेजी में बहुत से ऐसे words होते हैं । जो Vowel later ( a,, e,, i,, o,, u,, )  से शुरू होते हैं, लेकिन उनका उच्चारण Consonant sound ( क, ख, ग, घ, से लेकर य, र, ल, व, ज्ञ तक के अक्षर ) से शुरू होता है ।, इसलिए उनके पहले A का प्रयोग किया जाता है, An का नही । जैसे 

University, European, one-rupee note etc

1. a university

2. a European

3. a one-rupee note

यहाँ ये तीनो words Vowel later (u, e, o) से शुरू हुए हैं लेकिन इनका उच्चारण Consonant Sound ( य, य, व ) से शुरू हुआ है। इसलिए इनके पहले A लगाया गया है । नीचे देखें

European ( यूरोपियन ) : व्यंजन ध्वनि  से शुरू हुआ है ।

University ( यूनिवर्सिटी ) : व्यंजन ध्वनि  से शुरू हुआ है ।

One-rupee note ( न-रूपी नोट ) : व्यंजन ध्वनि  से शुरू हुआ है ।


2. अंग्रेजी में बहुत से ऐसे words भी होते हैं जो Consonant Later ( b, c, d, ..... x, y, z ) से शुरू होते हैं लेकिन उनका उच्चारण Vowel Sound - ( अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, आः,  तक के अक्षर )  से शुरू होता है ।, इसलिए उनके पहले An का प्रयोग किया जाता है, A का नहीं । जैसे 

1. Hour ( आवर ) : 

यह शब्द Consonant Later ( H ) से शुरू हुआ है । लेकिन इसका उच्चारण Vowel sound '' से शुरू हुआ है इसलिए इसके पहले an लगेगा ।

2. Honest ( ऑनेस्ट ) : 

यह शब्द Consonant Later ( H ) से शुरू हुआ है । लेकिन इसका उच्चारण Vowel sound '' से शुरू हुआ है इसलिए इसके पहले an लगेगा ।

Note: याद रखें कि a/an के प्रयोग के लिए किसी भी शब्द के spelling पर ध्यान ना देकर उसके उच्चारण पर ध्यान देना होता है। यदि शब्द का उच्चारण Vowel sound से शुरू हो रहा है, तो an का प्रयोग करें । और यदि Consonant sound से शुरू हो रहा है तो A का प्रयोग करें ।


Articles A और An का प्रयोग 'कब' किया जाता है ?

Articles A और An का प्रयोग निम्नलिखित जगहो पर किया जाता है ।

Rule-1 : Article A और An दोनो का प्रयोग Singular Countable Noun ( एकवचन गणनीय संज्ञा ) के पहले किया जाता है । 

Singular : जिसकी संख्या एक हो ।

Countable Noun : वैसा Noun जिसकी गिनती की जा सके, या जिसका Plural बनाया जा सकें । उसे Countable Noun कहते हैं ।

अर्थात यदि किसी वाक्य में कोई ऐसा Noun है, जो Singular  है यानि उसकी संख्या एक है और उसकी गिनती की जा सकती है तो फिर उसके पहले A या An का प्रयोग किया जाएगा। जैसे : Boy, Girl, Pen, Copy, Table, Student, Teacher, Man etc

Article A, An ka Examples :

1. वह लड़का है /
1. वह एक लड़का है ।  He  is      a          boy. 
                                           Article  S.C.N
2. मै शिक्षक हूँ /
2. मै एक शिक्षक हूँ ।   I   am        a         teacher. 
                                            Article      S.C.N
3. वह कलाकार है /
3. वह एक कलाकार है ।   He   is       an       artist.
                                                 Article   S.C.N
4. यह छाता है /
4. यह एक छाता है ।   This   is      an        umbrella.
                                               Article      S.C.N
5. तुम विधार्थी हो /
5. तुम एक विधार्थी हो ।  You    are       a         student.
                                                     Article     S.C.N

S.C.N = Singular Countable Noun

Article A, An ka More Examples :

1. वह चोर है ।   He is a thief.
2. वह एक बैल है ।   That is an ox.
3. यह एक गाय है ।   This is a cow.
4. वो अफसर हैं ।   He is an officer.
5. यह एक कलम है ।   This is a pen.
6. वह अभिनेता है ।    He is an actor.

7. वह एक डॉक्टर है ।   He is a doctor.
8. वह एक किसान है ।   He is a farmer.
9. मै इंजीनियर हूँ ।    I am an engineer.
10. उसकी बहन नर्स है ।   His sister is a nurse.
11. मेरा दोस्त लेखक है ।   My friend is a writer.
12. मेरा भाई गायक है ।   My brother is a singer.
13. मेरे पापा एक आर्मी अफसर हैं । My father is an army officer.

Note : वह लड़का है और वह एक लड़का है । इन दोनो ही वाक्यों की अंग्रेजी He is a boy. होगा । क्योंकि

यहाँ आप यह जान लें । कि हिंदी के ऐसे वाक्यों में एक शब्द का प्रयोग Singular countable noun के साथ हो या ना हो, लेकिन अंग्रेजी के वाक्यों में a/an का प्रयोग अवश्य होगा ।

वह लड़का है का अंग्रेजी अनुवाद He is boy. नहीं होगा बल्कि He is a boy होगा । He is boy. गलत वाक्य है ।

1. वह लड़का है ।  He is boy.    X 
1. वह लड़का है ।  He is a boy.    √ 

2. मै शिक्षक हूँ ।  I am teacher.   X
2. मै शिक्षक हूँ ।  I am a teacher.   √

3. यह छाता है ।  This is umbrella.   X
3. यह छाता है ।  This is an umbrella.   √
 
Note : A और An का प्रयोग Uncountable Noun और Plural Noun और Proper Noun के पहले सामान्यतः नहीं किया जाता है । जैसे

Plural Noun : वैसा Noun जिसकी संख्या एक से अधिक हो । जैसे Boys, Girls, Pens, Men, Students, Teachers,

Uncountable Noun : वैसा Noun जिसकी गिनती नहीं की जा सकती है । जैसे  Milk, Water, Music, love, oil etc

Proper Noun : किसी के नाम को : Mohan, Ramesh, Raj, Suresh, Khushi etc

Examples : 

1. वह मोहन है ।    He       is       mohan.    
                                           Proper Noun

2. वह रमेश है ।    He       is        Ramesh.    
                                           Proper Noun

3. यह पानी है ।   This        is                water.          
                                             Uncountable Noun

4. यह तेल है ।     This        is                 oil.              
                                             Uncountable Noun

5. वे लोग सैनिक हैं ।   They      are          soldiers.   
                                                          Plural Noun

6. हमलोग विधार्थी हैं ।     We       are        students.  
                                                           Plural Noun


Rule-2 : A और An का प्रयोग Singular Countable Noun ( एकवचन गणनीय संज्ञा ) के पहले किया जाता है किंतु यदि Noun के पहले कोई Adjective हो तो A या An का प्रयोग Adjective के पहले होगा । और

यदि Noun के पहले Adverb + Adjective हो तो A/An का प्रयोग Adverb के पहले होगा। और साथ ही साथ यह ध्यान रखना है कि A या An का प्रयोग ठीक अपने से सबसे नजदीक आनेवाले शब्द के उच्चारण के अनुसार होगा । जैसे     

Examples : 

1. वह एक आदमी है ।
1. He       is        a            man.
                      Article     Noun

2. वह एक बूढा आदमी है ।
2. He       is        an               old            man.
                       Article    Adjective     Noun

3. वह एक अच्छा आदमी है ।
3. He       is         a                good           man.
                       Article     Adjective      Noun

4 . वह एक बहुत अच्छा आदमी है ।
4. He  is     a            very          good          man.
               Article  Adverb   Adjective    Noun

Articles A, An ka Examples :

1. मै एक शिक्षक हूँ । I am a teacher.
2. मै एक आदर्श शिक्षक हूँ । I am an ideal teacher.
3. मै एक पसिद्ध शिक्षक हूँ । I am a famous teacher.

4. वह एक लड़का है ।  He is a boy.
5. वह एक ईमानदार लड़का है ।  He is an honest boy.
6. वह एक बहुत ईमानदार लड़का है ।  He is a Very honest boy.

7. राज एक नेता है ।  Raj is a leader.
8. राज एक अच्छा नेता है ।  Raj is a good leader.
9. राज एक ईमानदार नेता है ।  Raj is an honest leader.
10. राज एक बहुत अच्छा नेता है ।  Raj is a very good leader.

11. यह एक अच्छी पुस्तक है ।  This is a good book.
12. मेरा भाई S.D.M है ।  My brother is an S.D.M.
13. वह एक तेज लड़का है ।  He is an intelligent boy.
14. वो एक प्रसिद्ध कलाकार हैं ।  He is a famous artist.
15. वो एक अच्छे इंजीनियर हैं ।  He is a good engineer.
16. सचिन एक महान खिलाड़ी हैं ।   Sachin is a great player.
17. मेरे पापा I.A.S अफसर हैं ।   My father is an I.A.S officer.

Note : ऊपर के वाक्यों से स्पष्ट पता चलता है । कि A/An का प्रयोग Noun के पहले किया जाता है और यदि Noun के पहले कोई Adjective हो । तो A या An का प्रयोग Adjective के पहले किया जाता है । और

यदि Noun के पहले  Adverb + Adjective हो, तो A/An का प्रयोग Adverb के पहले किया जाता है। तथा A या An का प्रयोग ठीक अपने से सबसे नजदीक आनेवाले शब्द के उच्चारण के अनुसार किया जाता है ।    


[(( The का प्रयोग ))]

Use of Article The ke all Rules and Examples in Hindi.

अब Article The को प्रयोग करने में नहीं होगी आपसे कोई भी गलती । बस याद कर लिजिए ये सभी आसान से नियम ।

Article The का प्रयोग कब किया जाता है ?

Article The का प्रयोग निम्नलिखित जगहों पर किया जाता है । नीचें दिए गए Rules को ध्यानपूर्वक पढें ।

Rule-1 : The का प्रयोग Singular Common Noun के पहले पूरी जाति का बोध कराने के लिए किया जाता है जैसे

1. गाय दूध देती है । The cow gives milk.
2. सिह बहादुर होता है । The lion is brave.
3. बिल्ली मांस खाती है । The cat eats meat.
4. घोड़ा उपयोगी होता है । The horse is useful.
5. गाय एक जानवर है । The cow is an animal.

Note : :- लेकिन पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Common Noun के साथ The का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे 

1. गायें दूध देती हैं । Cows give milk.
2. गायें नेक होती हैं । Cows are innocent.
3. घोड़े उपयोगी होते हैं । Horses are useful.
4. लड़के नटखट होते हैं ।  Boys are naughty.
5. बिल्लियाँ फुर्तीली होती हैं ।  Cats are active.

Note :- The का प्रयोग सामान्य अर्थ में Proper Noun तथा Uncountable Noun ( अगणनीय संज्ञा ) के साथ नहीं होता है । जैसे

1. राज एक लड़का है । Raj is a boy.
2. सोना पीला होता है । Gold is yellow.
3. शहद मीठा होता है । Honey is sweet.
4. दूध लाभदायक होता है । Milk is useful.
5. शराब हानिकारक होती है । Wine is harmful.

Rule-2 :- Article The का प्रयोग उस Noun के पहले किया जाता है। जो खास हो या निश्चित हो या पूर्वपरिचित हो, तथा जिसे वक्ता और श्रोता पहले से जानते हो । 

और इस स्थिति मे Noun Singular हो या फिर Plural हो । Countable हो या Uncountable हो । सबके साथ The का प्रयोग होगा । जैसे

1. गायें बीमार हैं । The cows are ill.
2. पानी गंदा है । The water is dirty.
3. कुर्सी टूटी है । The chair is broken.
4. आदमी पागल है ।  The man is mad.
5. कुर्सियां टूटी हैं । The chairs are broken.
6. बच्चें नटखट हैं । The children are naughty.

इस Rule को एक Example से समझिये ।

1. बच्चें नटखट हैं ।

2. बच्चें नटखट होते हैं ।

इन दोनो वाक्यों में बहुत बड़ा अंतर है, इसे ध्यान से समझिये 

जब हम कहते हैं कि बच्चें नटखट हैं । तो हमारे कहने का तात्पर्य कुछ निश्चित बच्चों से होता है, हम कुछ खास या कुछ निश्चित बच्चों के बारे में बताते हैं । कि वो नटखट हैं । और इस स्थिति में The का प्रयोग करना आवश्यक होता है। इसलिए यहाँ The का प्रयोग किया जाएगा । और 

जब हम कहते हैं कि - बच्चें नटखट होते हैं । तो हमारे कहने का तात्पर्य कुछ निश्चित बच्चों से नहीं होता है ।  तब हमारा तात्पर्य सभी बच्चों से होता है । हम सभी बच्चों के बारे में बताना चाहते हैं कि वें नटखट होतें हैं । 

लेकिन पूरी जाति को बोध कराने के लिए Plural Common noun के साथ The का प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए इस स्थिति में The का प्रयोग नहीं किया जाएगा

1. बच्चें नटखट हैं । The children are naughty.

2. बच्चें नटखट होते हैं ।  Children are naughty.

अब कुछ और Examples को देखिए ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सकें : 

1. पानी गंदा है । The water is dirty.
( खास/निश्चित पानी-अतः The का प्रयोग होगा । )

2. पानी उपयोगी होता है । Water is useful.
( सामान्य अर्थ में The का प्रयोग नहीं होता है । )


3. कुर्सी टूटी है । The chair is broken.
( कोई निश्चित कुर्सी - अतः The का प्रयोग होगा । )

4. कुर्सियां टूटी हैं । The chairs are broken.
( निश्चित कुर्सीयाँ - अतः The का प्रयोग होगा । )

5. कुर्सियाँ उपयोगी होती है । chairs are useful.
( यहाँ chairs से पूरी जाति का बोध हो रहा है । और चूंकि यह Plural Number में है, इसलिए इसके पहले The का प्रयोग नहीं होगा । )


6. घोड़े अच्छें नहीं थें । The horses were not good.
( खास/निश्चित/पूर्वपरिचित घोड़े - अतः The का प्रयोग होगा । )


7. बच्चें नटखट हैं । The children are naughty.
( यहाँ children से पूरी जाति का बोध नहीं हो रहा है । हमारा तात्पर्य कुछ निश्चित बच्चों से है । इसलिए The का प्रयोग करना आवश्यक है । )

8. बच्चें नटखट होते हैं । Children are naughty.
( यहाँ The children नहीं होगा । क्योंकि पूरी जाति का बोध कराना है, और पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Noun के साथ The का प्रयोग नहीं किया जाता है । )


◆ More Examples :

1. दूध मीठा है । The milk is sweet.
2. दूध मीठा होता है । Milk is sweet.

3. कलम लाल थीं । The pen was red.
4. कलमें लाल थीं । The pen were red.

5. गायें बीमार हैं । The cows are ill.
6. गायें सीधी होती है । Cows are gentle.

7. आदमी पागल है । The man is mad.
8. आदमी मरणशील होता है । Man is mortal.

9. चाय गरम है । The tea is hot.
10. लड़के तैयार हैं । The boys are ready.
11. लड़का चालाक है । The boy is clever.
12. घोड़ा मजबूत था । The horse was strong.
13. चावल अच्छा नहीं है । The rice is not good.


The के और भी सभी Uses को कल तक इसी पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा ।


[(( Next Post Link ))]

यदि आप Next बताए गए Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ↓


🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Articles A, An, The का full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏