संक्षिप्त विवरण :- आज के इस पोस्ट में Noun ( 'संज्ञा' ) की पूरी जानकारी दी गई है जैसे कि- Noun क्या है । Noun किसे कहते हैं । Noun की परिभाषा क्या होती है । Noun कितने प्रकार के होते हैं इत्यादि सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है । so इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढिए ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List. पेज में क्रमशः दिए गए हैं ।। और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Noun in Hindi and Its Definition, Meaning, Types, Rules, Examples etc are available here.

Noun-in-hindi-to-english

Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Noun को हिंदी में 'संज्ञा' कहा जाता है । यानि कि Noun का हिंदी नाम संज्ञा होता है और यह Parts of speech का पहला भाग है ।

What is Noun : Noun क्या है ?

Noun एक Naming word है जिसका मतलब होता है 'नाम' इस पूरे संसार में अनगिनत चीजेंं हैं जिन्हें हमलोग देख सकते हैं। महसूस ( feel ) कर सकते हैं उनके बारे में सोच विचार सकते हैं। उन सभी का कुछ ना कुछ अपना नाम होता है और उन्हीं नाम को ही Noun कहा जाता है । 

अब चाहे वह किसी का भी नाम हो । किसी व्यक्ति का नाम हो, किसी जगह का नाम हो,, किसी जानवर का नाम हो, किसी वस्तु का नाम हो,, किसी पेड़ पौधे, नदी, सागर, झरने, पर्वत, कीड़े मकोड़े, पशु, पक्षी आदि का नाम हो या फिर 

किसी ऐसे चीज का नाम हो जिसे हम देख और छू नहीं सकते हैं केवल उन्हें महसूस ( feel ) कर सकते हैं । केवल उनके बारे में सोच विचार सकते हैं । । उन सभी के नाम को ही Noun कहा जाता है ।। आप अपने आस पास नजर उठा कर देखिए आपको जो कुछ भी दिख रहा है उन सभी के नाम को Noun कहते हैं ।

Noun की परिभाषा क्या होती है ? 

Definition of Noun : A noun is the name of a Person, Place, Animal, Thing, Feeling or idea, is called noun.

Noun की परिभाषा : किसी व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु, भाव या विचार के नाम को Noun ( संज्ञा ) कहते हैं । जैसे

Examples : 

Persons : Sumit, Rohit, Riya, Mansi, Engineer, Doctor, Soldier, Teacher etc

Places : Rajgir, Bodh gaya, Patna, Bihar, Delhi, City, Village, Town etc

Animals : Dog, Cat, lion, Tiger, Elephant, Cow, Horse, Monkey,  etc

Things : Car, Bus, Pen, Copy, Notebook, Chair, Mobile, Camera etc

Feelings or ideas : Happiness, Truth, Honesty, Friendship, Goodness etc


Types of Noun : Noun के सभी प्रकार । 

Noun कितने प्रकार के होते हैं ?

Noun मुख्यतः पाँच प्रकार के होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं ।

1. Proper Noun ( प्रोपर नाउन ) : व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. Common Noun ( कॉमन नाउन ) : जातिवाचक संज्ञा
3. Collective Noun ( क्लेक्टिव नाउन ) : समूहवाचक संज्ञा 
4. Metarial Noun ( मेटेरियल नाउन ) : द्रव्यवाचक संज्ञा 
5. Abstract Noun ( एब्सट्रैक्ट नाउन ) : भाववाचक संज्ञा 

Count (गिनती) के आधार पर Noun कितने प्रकार के होते हैं ? 

आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण ( Modern English Grammar ) में गिनती (Count) के आधार पर Noun को दो भागो में बाँटा गया है। यानि कि Count के आधार पर Noun दो प्रकार के होते हैं जो कि निम्न् हैं ।

1. Countable Noun ( काउंटेवल नाउन ) : गणनीय संज्ञा

2. Uncountable Noun ( अनकाउंटेवल ) : अगणनीय संज्ञा 

Countable Noun के अंतर्गत तीन Noun को रखा गया है ।

1. Proper Noun ( प्रोपर नाउन ) : व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. Common Noun ( कॉमन नाउन ) : जातिवाचक संज्ञा

3. Collective Noun ( क्लेक्टिव नाउन ) : समूहवाचक संज्ञा 

Uncountable Noun के अंतर्गत दो Noun को रखा गया है ।

4. Metarial Noun ( मेटेरियल नाउन ) : द्रव्यवाचक संज्ञा 

5. Abstract Noun ( एब्सट्रैक्ट नाउन ) : भाववाचक संज्ञा 


भौतिक अस्तित्व ( Physical Existence ) के आधार पर Noun कितने प्रकार के होते हैं ?

आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण ( Modern English Grammar ) में भौतिक अस्तित्व के आधार पर Noun को दो भागो में बाँटा गया है । यानि कि भौतिक अस्तित्व के आधार पर Noun दो प्रकार के होते हैं जो कि निम्न् हैं ।

1. Concrete Noun ( कॉन्क्रीट नाउन ) : ठोस संज्ञा

2. Abstract Noun ( एब्सट्रैक्ट नाउन ) : भाववाचक संज्ञा 


[(( Proper Noun ))]
--------------------------------------

Proper Noun Definition, Meaning, Uses of Rules, Examples etc.

Proper noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Proper noun को हिंदी में व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम व्यक्तिवाचक संज्ञा होता है ।

Proper Noun की परिभाषा क्या होती है ?

Definition of Proper Noun : A Proper noun is the name of a particular/specific person, place, animal, thing etc

Proper Noun की परिभाषा : किसी खास या विशिष्ट व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु आदि के नाम को Proper noun कहते हैं।

Proper Noun क्या है ?

Proper Noun, नाउन का एक प्रकार है जिसका मतलब होता  है कोई एक खास....का नाम या कोई एक Specific.....का नाम, 

अब चाहे वह कोई एक खास व्यक्ति का नाम हो, कोई खास जगह का नाम हो,, कोई खास जानवर का नाम हो,, कोई खास वस्तु का नाम हो या फिर कोई खास- दिन, महिना, साल, पर्व त्योहार आदि का नाम हो । 

यानि किसी एक खास व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु, दिन, महिना, साल, भाषा, पर्व त्योहार, नदी, झरना, पर्वत, खाड़ी आदि के नाम को Proper noun कहते हैं । 

Examples : 

1. Name of Person : व्यक्ति का नाम ।

किसी भी व्यक्ति का नाम एक Proper Noun होता है । जैसे

1. Pavan
2. Karan
3. Suman
4. Ranveer
5. Kanchan
6. Chandani
7. M.S Dhoni
8. Akshay Kumar
9. Narendra Modi
10. Sachin Tendulkar

2. Name of Place : जगह का नाम । 

किसी भी स्थान जैसे - गली-मोहल्ला, गांव, शहर, राज्य, देश, द्वीप, महाद्वीप आदि का नाम एक Proper Noun होता है । जैसे

1. Bihar
2. Delhi
3. Punjab
4. Kolkata
5. Mumbai

6. India
7. Japan
8. Nepal
9. London
10. Australia

11. Patna
12. MG Road
13. Ratanpur
14. Begusarai
15. Gachi Road

16. Asia
17. Africa
18. Europe
19. North America
20. South America

3. Name of Animal : जानवर का नाम ।

किसी भी जानवर का Pet name एक Proper Noun होता है । जैसे

1. Moti
2. Sheru
3. Chiku
4. Tyson
5. Tommy
6. Tiger ( dog name )
7. Rockey ( dog name )

4. Name of Thing : वस्तु का नाम ।

किसी भी वस्तु का नाम एक Proper Noun होता है । जैसे 

1. Audi
2. Titanic
3. Vivo z1x
4. Tata Tiscon
5. Boat Immortal 131
6. Samsung Galaxy J2 Pro
7. Oneplus Bullet Wireless Z2 

5. Name of Language : भाषा के नाम ।

सभी भाषाओं के नाम Proper Noun होते हैं । जैसे

1. Urdu
2. Hindi
3. Tamil
4. Telugu
5. French
6. English
7. Bengali
8. Punjabi
9. Chinese
10. Maithili
11. Marathi
12. Gujarati
13. Bhojpuri
14. Rajasthani

6. Name of Day : दिन का नाम ।

सप्ताह के सातो दिनो का नाम Proper Noun होते हैं । जैसे

1. Sunday
2. Monday
3. Tuesday
4. Wednesday
5. Thursday
6. Friday
7. Saturday

7. Name of Month : महिना का नाम ।

सभी महिनों का नाम एक Proper Noun होता है ।

1. January
2. February
3. March
4. April
5. May
6. June
7. July
8. August
9. September
10. October
11. November
12. December

8. Name of Special Day : खास दिन का नाम ।

कुछ खास दिनों के नाम Proper Noun होते हैं और ये किसी निश्चित तारीक विशेष पर मनाए जाते हैं । जैसे

1. Earth Day ( 22 April )
2. Republic Day ( 26 January )
3. Gandhi Jayanti ( 2 October ) 
4. Valentine's Day ( 14 February )
5. Christmas Day ( 25 December )
6. Children's Day ( 14 November )
7. Independence Day ( 15 August )

9. Name of Festival : पर्व-त्योहार के नाम 

सभी पर्व-त्योहार का नाम एक Proper Noun होता है । जैसे 

1. Holi
2. Chhath Puja
3. Maha Shivratri
4. Raksha bandhan
5. Makar Sankranti
6. Ganesh Chaturthi
7. Deepawali ( Diwali )
8. Durga Puja ( Navaratri ) 


यदि आप Proper Noun के बारे में और भी सारी चीजें विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचें दिये गए पोस्ट को पढिये । पोस्ट का link नीचें दिया गया है ।



[(( Common Noun ))]
-------------------------------------------

Common Noun Definition, Uses of Rules, Examples etc.

Common Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Common noun को हिंदी में जातिवाचक संज्ञा कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम जातिवाचक संज्ञा होता है ।

Common noun की परिभाषा क्या होती है?

परिभाषा : वह नाम जिससे किसी व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु आदि के पूरी जाति, श्रेणी अथवा वर्ग का बोध हो, उस नाम को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं । अर्थात

वह नाम जिससे किसी खास 'व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु' आदि का बोध ना होकर उसके पूरे जाति, श्रेणी या वर्ग का बोध हो उस नाम को Common Noun कहते हैं । 

Common Noun क्या है ?

यह Noun का एक प्रकार है । जिसका मतलब होता है कोई आम  ( Common ) नाम अर्थात वह नाम जिससे किसी व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु आदि के पूरी जाति, श्रेणी अथवा वर्ग का बोध हो, 

अर्थात वह नाम जिसका प्रयोग किसी जाति, वर्ग या श्रेणी के सभी Member के लिए किया जा सके । उस नाम को Common Noun कहते हैं ।

यह किसी का अपना ( Personal ) नाम नहीं होता है । यह एक प्रकार के पूरी जाति, वर्ग या श्रेणी को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम होता है। जिस नाम से उस जाति, वर्ग या श्रेणी के सभी member जाने जाते हैं । 

इसे कुछ Examples से समझिये ।

1. Student : Student एक common noun है क्योंकि इससे पढने लिखने वाले बच्चों की पूरी जाति का बोध होता है । इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी पढने लिखने वाले बच्चों के लिए किया जा सकता है । 

हम दुनिया के किसी भी पढने लिखने वाले बच्चे को Student बोल सकते हैं ।, यह पढने लिखने वाले बच्चों को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है ।
 
2. Child : Child कम उम्र के बच्चों को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है । हम दुनिया के किसी भी कम उम्र के बच्चे को child बोल सकते हैं । यह कम उम्र के बच्चों की पूरी जाति को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है ।

3. Boy : Boy भी एक Common noun है। हम middle age तक के किसी भी पुल्लिंग बच्चे को Boy बोल सकते हैं । यह middle age तक के पुल्लिंग बच्चों की पूरी जाति को दिए जाने वाला एक आम ( Common ) नाम है ।

Common Noun Examples in Hindi to English

1. व्यक्तियों ( Persons ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• Boy
• Girl
• Child
• Children

• Man
• Sister
• Father
• Mother
• Brother
• Woman

• Actor
• Doctor
• Leader
• Soldier
• Student
• Teacher
• Engineer

Note : व्यक्तियो के Personal नाम Proper noun होता है । जैसे 

1. Karan
2. Suman
3. Ranveer
4. Kanchan
5. M.S Dhoni
6. Akshay Kumar
7. Sachin Tendulkar

2. जगहों ( Places ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• City
• State
• Town
• Street
• Village
• District
• Country

• Park
• Beach
• Island
• Station
• Market
• Airport
• Garden
• Stadium

3. जानवरों ( Animals ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• Cat
• Dog
• Cow
• Lion
• Horse
• Snake
• Monkey
• Elephant

4. बस्तुओं ( Things ) के लिए प्रयोग किए जाने वाले आम ( Common ) नाम एक Common Noun होता है । जैसे

• Bag
• Box
• Plate
• Glass 
• Chair
• Paper

• Pen
• Book
• Table
• Pillow
• Pencil
• Medicine

• Car
• Bus
• Train
• Mobile
• Laptop
• Computer

Some Other Common Noun Examples  

• Movie
• Film
• School
• College
• River
• Sea
• Tree
• Fruit
• Hospital
• Game
• Hotel
• Restaurant
• Mountain
• Hill
• Television
• Phone
• Mall
• Shop
• Field
• House
• Day
• Week
• Month
• Year
• Season
• Today
• Everyday
• Yesterday
• Tomorrow

Note : जरा यहाँ ध्यान दीजिए ।

कॉमन नाउन Singular और Plural दोनो होते हैं । और इनका Plural भी बनाया जाता है ।

1. Singular Common Noun : वह Common noun जिससे एक का बोध हो । जैसे 

Boy, Girl, Student, Child, Brother, Cow, Dog, Cat, Bag, Pen, Book, Car etc

2. Plural Common Noun :- वह Common noun जिससे एक से ज्यादा चीजों का बोध हो । जैसे

Boys, Girls, Students, Children, Brothers, Cows, Dogs, Cats, Bags, Pens, Books, Cars etc


यदि आप Common Noun के बारे में सारी चीजें विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचें दिये गए पोस्ट को पढिये । पोस्ट का link नीचें दिया गया है ।



[(( Collective Noun ))]
--------------------------------------------

Collective Noun Definition, Uses of Rules, Examples etc.

Collective Noun को हिंदी में क्या कहते हैं 

Collective Noun को हिंन्दी में 'समूहवाचक संज्ञा' कहते हैं । यानि कि इसका हिंदी नाम समूहवाचक संज्ञा होता है क्योंकि इससे एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या बस्तुओं आदि के समूह ( Group ) का बोध होता है ।

Collective Noun की परिभाषा क्या होती है ? 

परिभाषा : वह नाम जिससे एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या बस्तुओं आदि के समूह ( Group ) का बोध होता है । उस नाम को ही Collective Noun कहते हैं । जैसे 

• Jury
• Herd
• Gang
• Flock
• Team
• Group
• Bunch
• Public
• Crowd
• Colony
• Family
• Society
• Audience
• Furniture

Note : नहीं आया समझ में, कोई बात नहीं अब इन्हें विस्तार से समझिये ।

Collective Noun क्या है ?

यह Noun का एक प्रकार है जिसका मतलब समूह ( Group ) या समुदाय होता है । और समूह या समूदाय का अर्थ एक से अधिक होता है । 

एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या बस्तुओं आदि के समूह ( Group ) को जिस नाम से जाना जाता है उस नाम को ही Collective Noun कहते हैं । अर्थात

जब कोई व्यक्ति, बस्तु या पशु-पक्षी एक से अधिक संख्या में एक साथ होता है तो उस समूह के लिए जो शब्द प्रयोग किए जाते हैं उन्हें ही Collective Noun कहते हैं । जैसे

1. पशुओं का झुंड : A herd of cattle
2. चिड़ियों का झुंड : A flock of birds
3. लोगों की भीड़ : A crowd of people
4. गायकों की मंडली : A choir of singers
5. चाबियों का एक गुच्छा : A bunch of keys
6. लुटेरों का एक गिरोह : A gang of robbers
7. खिलाड़ियों का एक टीम : A team of players

यहाँ herd, flock, crowd, choir, bunch, gang, team ये सभी Collective Nouns है ।

इसे कुछ और Examples से समझिये ।

• Team एक Collective Noun है कैसे ?

Team का अर्थ होता है । एक से अधिक व्यक्तियों का समूह जो किसी कार्य या उद्देश्य को पूरा करने के लिए मिलकर एक साथ काम करते हैं । अर्थात

एक साथ एक समूह में काम करने वालों को 'Team' बोला जाता है । किसी एक व्यक्ति को Team नहीं बोला जाता है ।

Team बोलने से व्यक्तियों के समूह का बोध होता है इसलिए यह एक Collective Noun है ।

• Gang एक Collective Noun है कैसे ?

Gang का अर्थ होता है । एक से अधिक चोरों या लुटेरों का समूह जो एक साथ मिलकर कहीं भी चोरी या डकैती करते हैं । यह नाम चोरो, लुटेरों, बदमाशों आदि के समूह के लिए प्रयोग किया जाता है  

Gang बोलने से 'चोरों, लुटेरों, बदमाशों' आदि के समूह का बोध होता है इसलिए यह एक Collective Noun है ।

• Furniture एक Collective Noun है कैसे ?

Furniture का अर्थ होता है बैठने, सोने, रखने आदि में प्रयोग किए जाने वाले बस्तुओं का समूह । किसी एक बस्तु को कभी भी Furniture नहीं बोला जाता है ।

Furniture बोलने से बैठने, सोने, रखने आदि में प्रयोग किए जाने वाले बस्तुओं के समूह का बोध होता है । इसलिए यह एक Collective Noun है ।


Note : जरा यहाँ ध्यान दीजिए ।

अलग अलग समूहों ( Groups ) के लिए अलग अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है । नीचे देखिए 

Expression      ⇌    Collective Noun

A group of birds                       -                    Flock

A group of Players                   -                    Team

A group of singers                   -                    Choir

A group of justices                  -                      Jury

A group of robbers                 -                     Gang

A group of animals                 -                     Herd

A group of students                -                     Class

इसी प्रकार अलग अलग समूहों (Groups) के लिए अलग अलग Collective Nouns होते हैं नीचें कुछ Collective Nouns दिए गए हैं उन्हें देखिए ।

◆ Collective Nouns for Person

विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले Collective Nouns निम्न् हैं ।

• A crowd of people : लोगों की भीड़
• A jury of judges : जजों का एक समूह 
• A choir of singers : गायकों की मंडली 
• A team of players : खिलाड़ियों का टीम 
• A team of doctors : डॉक्टरो की एक टीम

• A bench of judges : जजों की पीठ
• A mob of rioters : दंगाइयों की भीड़
• A gang of thieves : चोरों का एक गिरोह
• A panel of experts : बिशेषज्ञों का समूह
• A board of directors : निर्देशकों की मंडली
• A regiment of soldiers : सैनिकों की पलटन

• A class of students : छात्रों का एक वर्ग
• A gang of robbers : लुटेरों का एक गिरोह
• A troupe of dancers : नर्तकों का एक समूह
• A troupe of artists : कलाकारों का एक समूह
• A band of musicians : संगीतकारों की मंडली
• A mob of protestors : Protestors की भीड़

Note : ऊपर Bold किए गए words ( शब्द ) Collective Nouns हैं ।

◆ Collective Nouns for Animals & Birds

विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों के समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले Collective Nouns निम्न् हैं ।

• A pride of lions : शेरों का झुंड
• A herd of cattle : पशुओं का झुंड
• A flock of birds : चिड़ियों का झुंड
• A herd of goats : बकड़ियों का झुंड
• A herd of buffaloes : भैंसों का झुंड
• A swarm of bees : मधुमक्खियों का झुंड
• A litter of kittens : बिल्ली के बच्चों का झुंड

• A flock of sheep : भेड़ों का झुंड
• A shoal of fish : मछलियों का समूह
• A pack of wolves : भेडिय़ों का झुंड
• A den/pit of snakes : साँपों का झुंड
• A parade of elephants : हाथियों का झुंड
• A bask of crocodiles : मगरमच्छों का झुंड
• A litter of puppies : कुत्ते के बच्चों का झुंड

Note : ऊपर Bold किए गए words ( शब्द ) Collective Nouns हैं ।

◆ Collective Nouns for things

विभिन्न प्रकार के बस्तुओं आदि के समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले Collective Nouns निम्न् हैं ।

• A fleet of ships : जहाजों का बेड़ा
• A heap of trash : कूड़े कचरें का ढेर
• A stock of clothes : बस्त्रों का संग्रह
• A pile of rubbish : कूड़े कचरें का ढेर
• A bundle of clothes : कपड़ों का गट्ठर
• A library of books :  पुस्तकों का संग्रह
• A bouquet of flowers : फूलों का गुलदस्ता

• A heap of sand : बालू का ढेर
• A heap of stones : पत्थरों का ढेर
• A bunch of keys : चाबियों का गुच्छा
• A kit/set of tools : औजारों का kit/set
• A cluster/galaxy of stars : तारों का समूह
• A catalogue of goods : समानों की एक सूची 
• A chain/range of mountains : पर्वतों की श्रृंखला

Note : ऊपर Bold किए गए words ( शब्द ) Collective Nouns हैं ।


यदि आप Collective Noun के बारे में सारी चीजें विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचें दिये गए पोस्ट को पढिये । पोस्ट का link नीचें दिया गया है ।



[(( Material Noun ))]
-------------------------------------------

Material Noun Definition, Uses of Rules, Examples etc.

Material Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Material Noun को हिन्दी में द्रव्यवाचक या पदार्थवाचक संज्ञा कहते हैं । यानि कि इसका हिन्दी नाम द्रव्यवाचक संज्ञा या पदार्थ वाचक संज्ञा होता है ।

Material Noun की परिभाषा क्या होती है ?

परिभाषा : वें सभी चीजेंं ( पदार्थ या तत्व ) जिनसे कोई दूसरी चीजें बनाई जा सकें उन्हें Material Noun कहते हैं । जैसे

• Soil
• Milk
• Gold
• Brick
• Wood
• Water
• Plastic
• Copper
• Cement
• Aluminum

इसे दूसरे शब्दों में कहे तो 

परिभाषा : वह नाउन जिसे मापा या तौला जा सके किंतु गिना नहीं जा सकें उसे Material Noun कहते हैं जैसे

Definition : A noun that can be measured or weight but can't be counted is called Material Noun.

• Oil
• Air
• Gas
• Rice
• Milk
• Gold
• Sugar
• Wood
• Water
• Paneer

Material Noun क्या है ?

यह नाउन का एक भाग है जिसका मतलब होता है, वे सभी चीजें जिनसे कोई दूसरी चीजें बनाई जा सकें ।, Material Noun मूलतः Raw material (कच्चा पदार्थ) को कहा जाता है जिनसे कोई बस्तु बनाई जाती है । अर्थात

इस दुनिया में जितने भी Raw material हैं जिनसे कोई चीज बनाई जाती हैं या जिनसे कोई चीज बनता है । उनके नाम को Material Noun कहा जाता है आप अपने आस पास बहुत से ऐसे चीजों को देखते होंगे जिनसे कोई दूसरी चीजेंं बनाई जाती है। जैसे

1. Gold ( सोना )

Gold से जेवर गहनें आदि बनाए जाते हैं ।

2. Milk ( दूध )

Milk से मिठाई, पनीर, पेड़ा आदि बनाए जाते हैं ।

3. Wood ( लकड़ी )

Wood से टेबुल, कुर्सी, बेड, खिड़की आदि बनाए जाते हैं ।

Note : अतः वे तमाम बस्तुएं जिनसे दूसरी अन्य बस्तुएं बनाई जा सकती है उनके नाम को Material Noun कहते हैं ।

इसे दूसरे शब्दों में कहे तो 

वे सभी चीजें जिसे मापा या तौला जा सके किंतु गिना नहीं जा सकें उन्हें Material Noun कहते हैं ।, यानि कि वे सभी चीजेंं जिन्हें हम माप सकते हैं या जिन्हें हम तौल सकते हैं । यानि जिन्हें हम माप या तौलकर खरीदते या बेचते हैं उन्हें ही Material Noun कहा जाता है । जैसे

3. Gold ( सोना )

Gold को तौल कर बेचते या खरीदते हैं गिनकर नहीं ।

2. Water ( पानी )

Water को लीटर में मापा जाता है गिना नहीं जाता है ।

1. Rice ( चावल )

Rice को हम तौल कर बेचते या खरीदते हैं गिनकर नहीं ।

4. Wood ( लकड़ी )

Wood को मापकर kb या fit में खरीदा और बेचा जाता है ।

Note : अतः वे सभी चीजें जिनसे कोई दूसरी चीजें बनाई जा सकें । या वे सभी चीजें जिसे मापा या तौला जा सके किंतु गिना नहीं जा सकें उन्हें Material Noun कहते हैं ।

Material Noun Uncountable ( अगणनीय ) होते हैं तथा इसका मुख्य स्त्रोत प्रकृति से प्राप्त बस्तुएं होती है । और यह ठोस, तरल और गैस तीनो रूपों में पाए जाते हैं जैसे

ठोस रूपों में : Gold, Wood, Brick, Cement, Iron, Rice, Wheat, Diamond etc

तरल रूपों में : Water, Milk, Oil, Petrol, Honey etc

गैस के रूप में : Air, Gas

Material Noun Examples : 

• Soil
• Plastic
• Water
• Air
• Gas
• Petrol
• Wood
• Salt
• Rice
• Silver
• Gold
• Coal
• Iron
• Copper
• Oil
• Wheat
• Aluminum
• Cotton
• Diesel
• Paraffin
• Coffee
• Tea
• Sugar
• Diamond
• Sand
• Stone
• Ghee
• Butter
• Milk
• Egg
• Honey
• Brick
• Cement
• Cheese
• Paneer


यदि आप Material Noun के बारे में सारी चीजें विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचें दिये गए पोस्ट को पढिये । पोस्ट का link नीचें दिया गया है ।



[(( Abstract Noun ))]
-----------------------------------------

Abstract Noun Definition, Uses of Rules, Examples etc.

Abstract Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Abstract Noun को हिंदी में भाववाचक संज्ञा कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम भाववाचक संज्ञा होता है ।

Abstract Noun की परिभाषा क्या होती है ?

परिभाषा : वह Noun जिन्हें हम देख और छू नहीं सकते हैं केवल उन्हें हम महसूस ( feel ) कर सकते हैं उन्हें Abstract Noun कहते हैं । जैसे

• Love ( प्रेम )
• Bravery ( बहादुरी )
• Honesty ( ईमानदारी )
• Goodness ( भलाई )
• Childhood ( बचपन )
• Happiness ( खुशी )

Abstract Noun क्या है ?

यह नाउन का एक भाग है जिसका मतलब 'भाव' होता है यानि कि वे सभी noun जिन्हें हम केवल महसूस ( feel ) कर सकते हैं । अर्थात

वे सभी Noun जिन्हें हम देख और छू नहीं सकते हैं केवल उन्हें हम महसूस ( feel ) कर सकते हैं उन्हें Abstract Noun कहते हैं । 

Abstract Noun का कोई 'भौतिक संरचना' नहीं होता है । इस लिए इन्हें हम देख और छू नहीं सकते हैं । केवल इन्हें हम महसूस ( feel ) कर सकते हैं । तथा Abstract Noun से भाव, गुण, दोष, विचार, feeling, दशा/अवस्था आदि का बोध होता है । 

इसे साफ शब्दों में कहें तो 

वह Noun जिन्हें हम देख और छू नहीं सकते हैं केवल उन्हें हम महसूस ( feel ) कर सकते हैं उन्हें Abstract Noun कहते हैं । या फिर

जिन संज्ञा शब्दों से किसी के भाव, गुण, दोष, विचार, feeling, दशा या अवस्था आदि के नाम का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे

Abstract Noun Examples in hindi

• Love ( प्रेम )
• Justice ( न्याय )
• Friendship ( दोस्ती, मित्रता )
• Wisdom ( बुद्धिमता )
• Loyalty ( निष्ठा )
• Trust ( विश्वास, भरोसा )
• Luck ( भाग्य, किस्मत )
• Jou ( आनंद, हर्ष ) 
• Sorrow ( दुःख, शोक )
• Freedom ( स्वतंत्रता, आजादी )
• Beauty ( सौंदर्य, सुंदरता )
• Confusion ( उलझन )
• Courage ( साहस )
• Responsibility ( जिम्मेदारी )
• Possibility ( संभावना )
• Ability ( योग्यता )
• Sadness ( उदासी )
• Madness ( पागलपन )
• Anger ( क्रोध, गुस्सा )
• Laughter ( हँसी )
• Bravery ( बहादुरी, बीरता )
• Honesty ( ईमानदारी )
• Theft ( चोरी )
• Goodness ( अच्छाई, भलाई )
• Happiness ( खुशी )
• Childhood ( बचपन )
• Kindness ( दयालुता )
• Death ( मृत्यु )
• Youth ( जवानी )
• Confidence ( आत्मविश्वास )
• Sickness ( बीमारी )
• Slavery ( गुलामी )
• Cleverness ( चालाकी )
• Movement ( गतिविधि )
• Taste ( स्वाद ) 
• Faith ( विश्वास )
• Darkness ( अंधेरा )
• Pain ( दर्द )
• Life ( जीवन )
• Innocence ( मासूमियत )
• Peace ( शांति, अमन, चैन )
• Independence ( स्वतंत्रता, आजादी )

Note : :- Abstract Noun को Common noun और Adjective और Verb में 'Suffix को जोड़कर' भी बनाया जाता है । जैसे 

Common Noun  ⇌  Abstract Noun

• Boy ( लड़का )                       Boyhood ( लड़कपन )

• Brother ( भाई )                   Brotherhood (भाईचारा)

• Child ( बच्चा )                      Childhood ( बचपन )

• Friend ( मित्र )                     Friendship ( मित्रता )

• Thief ( चोर )                        Theft ( चोरी )

• Enemy ( शत्रु )                     Enmity ( शत्रुता )

• Patriot ( देशभक्त )               Patriotism ( देशभक्ति )

• Man ( मनुष्य )                      Manhood ( मनुष्यता )

• Human ( इंसान )                 Humanity ( इंसानियत )

• Robber ( डकैत )                  Robbery ( डकैती )

• Devotee ( भक्त )                  Devotion ( भक्ति )

• Woman ( स्त्री )                    Womanhood ( स्त्रीत्व )

• Slave ( गुलाम )                     Slavery ( गुलामी )

• Infant ( शिशु )                     Infancy ( बाल्यावस्था )

• Agent ( प्रतिनिधि )                Agency ( संस्था/एजेंसी )


Verb                       Abstract Noun

• Move ( हटना )                        Movement ( चाल )

• Laugh ( हँसना )                      Laughter ( हँसी )

• Live ( जीना )                          Life ( जीवन )

• Prepare ( तैयार करना )           Preparation ( तैयारी )

• Satisfy ( संतुष्ट करना )             Satisfaction ( संतुष्टि )

• Know ( जानना )                      knowledge ( ज्ञान )

• Confuse ( भ्रमित करना )          Confusion ( भ्रम )

• Fall ( गिरना )                           Fall ( गिरावट )

• Believe ( भरोसा करना )           Belief ( भरोसा )

• Fail ( असफल )                        Failure ( असफलता )

• Educate ( शिक्षित करना )         Education ( शिक्षा )

• Dream ( सपना देखना )            Dream ( सपना )

• Fly ( उड़ना )                             Flight ( उड़ान )

• Choose ( पसंद करना/चुनना )    Choice ( पसंद/चुनाव )

• Exist ( अस्तित्व होना )               Existence ( अस्तित्व )

Aware ( जागरूक करना )         Awareness (जागरूकता)

• Imagine ( कल्पना करना )      Imagination ( कल्पना )


Adjective               Abstract Noun

• Curious ( जिज्ञासु )                   Curiosity ( जिज्ञासा ) 

• Thirsty ( प्यासा )                      Thirst ( प्यास )

• Long ( लंबा )                             Length ( लंबाई )

• Healthy ( स्वस्थ )                      Health ( स्वास्थ्य )

• Hungry ( भूखा )                       Hunger ( भूख )

• Free ( स्वतंत्र )                            Freedom ( स्वतंत्रता )

• Brave ( बहादुर )                        Bravery ( बहादुरी )

• Simple ( सरल )                         Simplicity ( सरलता )

• Beautiful ( सुंदर )                     Beauty ( सुंदरता )

• Violent ( हिंसक )                      Violence ( हिंसा )

• Good ( अच्छा )                          Goodness ( अच्छाई )

• Anxious ( उत्सुक )                    Anxiety ( उत्सुकता )

• Honest ( ईमानदार )                   Honesty ( ईमानदारी )

• Deep ( गहरा )                            Depth ( गहराई )

• Young ( जवान )                        Youth ( जवानी )

• Wide ( चौड़ा )                           Width ( चौड़ाई )

• Able ( योग्य )                             Ability ( योग्यता )

• Ignorant ( अज्ञानी )                  Ignorance ( अज्ञान )

• Angry ( गुस्सा करनेवाला )           Anger ( क्रोध )

• Comfortable ( आरामदायक )    Comfort ( आराम )

• Generous ( उदार )                   Generosity (उदारता) 



यदि आप Abstract Noun के बारे में सारी चीजें विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचें दिये गए पोस्ट को पढिये । पोस्ट का link नीचें दिया गया है ।



[(( Countable & ))] 
----------------------------------
[((Uncountable Noun ))]

Countable and Uncountable Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.

Countable Noun को हिंदी में क्या कहते हैं 

Countable Noun को हिंदी में 'गणनीय संज्ञा' कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम गणनीय संज्ञा होता है ।

Uncountable noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Uncountable Noun को हिंदी में अगणनीय संज्ञा कहते हैं यानि कि इसका हिंदी नाम अगणनीय संज्ञा होता है ।

Countable और Uncountable Noun क्या है ?

ये दोनो ही Noun (संज्ञा) के भाग हैं। आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण में Noun को गिनती ( Count ) के आधार पर 'दो भागों में' बाँटा गया है । जो कि निम्न् हैं ।

1. Countable Noun ( गणनीय संज्ञा )
2. Uncountable Noun ( अगणनीय संज्ञा )

Countable Noun किसे कहते हैं ?

Countable Noun उन चीजों को कहते हैं जिनकी गिनती की जा सकती है यानि जिन्हें हम और आप गिन ( Count ) सकते हैं जिन्हें गिनकर हम उनकी संख्या बता सकते हैं कि 'वो एक है, दो है, चार है, दस है, सौ है, हजार है या कितने हैं' ।

परिभाषा : वे सभी चीजेंं जिनकी गिनती की जा सकती है यानि जिन्हें गिना जा सकता है । उनके नाम को Countable Noun कहते हैं । जैसे 

Boy, Girl, Student etc

Coin, Note, Rupee etc

Cow, Cat, Dog Lion etc

School, College, Shop, House etc

Tree, Pen, Copy, Table, Chair etc

State, Country, District, Village etc

Minute, Hour, Day, Month, Year etc

Note :- Countable Noun के अंतर्गत तीन प्रकार के Noun को रखा गया है । जो निम्न् हैं ।

1. Proper Noun ( व्यक्तिवाचक संज्ञा )
2. Common Noun ( जातिवाचक संज्ञा )
3. Collective Noun ( समूहवाचक संज्ञा )

Uncountable Noun किसे कहते हैं ?

Uncountable Noun उन चीजों को कहते हैं। जिनकी गिनती नहीं की जा सकती है। यानि जिन्हें गिना ( Count ) नहीं जा सकता । हम गिनकर उनकी संख्या नहीं बता सकते हैं कि वो एक हैं, दो हैं, चार हैं या कितने हैं ।

परिभाषा : वे सभी Nouns जिन्हें गिना नहीं जा सकता है उन्हें Uncountable Noun कहते हैं । जैसे 

1. Milk ( दूध )

Milk ( दूध ) को नापा या तौला जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।

2. Water ( पानी ) 

Water ( पानी ) को नापा या तौला जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।

3. Sand ( रेत, बालू )

Sand ( रेत ) को मापा जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।

4. Love ( प्रेम )

Love ( प्रेम ) को केवल महसूस किया जा सकता है । किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।

5. Beauty ( सौंदर्य )

Beauty ( सौंदर्य ) को केवल महसूस किया जा सकता है । किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है 

6. Bravery ( बहादुरी )

Bravery ( बहादुरी ) को केवल महसूस किया जा सकता है किंतु गिना नहीं जा सकता है इसलिए यह Uncountable Noun है ।

Note :- Uncountable Noun के अंतर्गत 'दो प्रकार के' Noun को रखा गया है जो निम्न् हैं ।

1. Material Noun ( द्रव्यवाचक संज्ञा )
2. Abstract Noun ( समूहवाचक संज्ञा ) 


यदि आप Countable & Uncountable Noun के बारे में सारी चीजें विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचें दिये गए पोस्ट को पढिये । पोस्ट का link नीचें दिया गया है ।



[(( Concrete Noun ))]
---------------------------------------------

Concrete Noun Definition, Uses of Rules & lots of Examples are here.

भौतिक अस्तित्व ( Physical Existence ) के आधार पर Noun के कितने प्रकार होते हैं ?

आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण में भौतिक अस्तित्व ( Physical existence ) के आधार पर Noun को दो भागों में बांटा गया है । जो कि निम्न् हैं 

1. Concrete Noun ( ठोस संज्ञा )
2. Abstract Noun ( भाव वाचक संज्ञा )

Concrete Noun को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Concrete Noun को हिंदी में ठोस संज्ञा या फिर ठोस वाचक संज्ञा कहते हैं ।

Concrete Noun की परिभाषा क्या होती है 

परिभाषा : वह noun जिन्हें हम अपने ज्ञानेंद्रियों ( आँख, नाक, कान, जीभ और त्वचा ) द्वारा पहचान सकते हैं अर्थात वह noun जिन्हें "देखा, छूआ, सूंघा, चखा या सुना" जा सकता है। उन्हें Concrete Noun कहते हैं । जैसे

Pen ( कलम )
Copy ( कॉपी )
Table ( टेबुल )
Boy ( लड़का )
Girl ( लड़की )
Tree ( पेड़ )
Voice ( आवाज )
Noice ( शोरगुल )
Music ( संगीत )
Coffee ( कॉफी )
Hair ( बाल )
Sun ( सूर्य )
Moon ( चाँद )
Star ( तारा )
Flower ( फूल )
Mobile ( मोबाईल )
Computer ( कम्प्यूटर )

Concrete Noun क्या है ?

यह Noun का एक भाग है जिसका मतलब होता है वे सभी चीजें जिनका भौतिक अस्तित्व ( Physical existence ) हो । यानि जिन्हें हम अपने ज्ञानेंद्रियों ( 'आँख, नाक, कान, जीभ, त्वचा' ) द्वारा पहचान सकते हैं जिन्हें हम अपने 5 ज्ञानेंद्रियों में से किसी से उसका पहचान कर सकते हैं । 

अर्थात वे सभी चीजें जिन्हें "देखा, छूआ, सूंघा, चखा या सुना" जा सकता है उनके नाम को Concrete Noun कहा जाता है। 

इस दुनिया में मौजूद वे सभी चीजें जिन्हें हम अपने '5' ज्ञानेंद्रियों में से किसी एक से उसका पहचान कर सकते हैं, यानि जिन्हें हम देख सकते हैं या छू सकते हैं या सूघ सकते हैं या चख सकते हैं या सुन सकते हैं । उनके नाम को Concrete Noun कहा जाता है जैसे

1. Pen ( कलम )

Pen को हम देख और छू सकते हैं इसलिए यह एक Concrete noun है ।

2. Music ( संगीत )

Music को हमलोग सुनते हैं, इसे सुना जा सकता है इसलिए यह एक Concrete noun है ।

3. Perfume ( इंत्र )

Perfume को हम सूघ कर बता सकते हैं कि उसका खुशबू कैसा है इसलिए यह एक Concrete noun है ।

4. Voice ( आवाज )

किसी भी तरह के Voice को हम सुन सकते हैं । इसलिए यह भी एक Concrete noun होता है ।

Tea, Coffee ( चाय, कॉफी )

Tea / Coffee को हम चख कर बता सकते हैं कि उसका स्वाद कैसा है इसलिए यह एक Concrete noun है ।

Concrete Noun More Examples : 

Person : Ram, Shyam, Boy, Girl, Man, Woman, Doctor, Engineer, Teacher Actor, Singer etc 

Animal : Cat, Dog, Cow, Lion, Tiger, Horse, Got, Snake, Elephant etc

Things : Pen, Copy, Bag, Mobile, Computer, T.V, Fan, Table, Bed, Chair, Car, Bus, Train, Water, Milk, Fire, Perfume etc

I hope कि आपको यहाँ Concrete Noun की पूरी जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी कमी लगी हो तो हमें Comment करके अवश्य बताएँ । ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।


>>> Other Post Link  >>>
------------------------------------------

यदि आप Tense सीखना चाहते हैं' वो भी 'Full details' में तो नीचें दिए गए पोस्ट को पढिये। उनमें Tense की पूरी जानकारी दी गई है । हर एक Point को विस्तार से बताया गया है ।

🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️Simple Sentences All Post Link🌿

यदि आप Simple Sentences सीखना चाहते हैं । वो भी full Details में तो फिर नीचे दिए गए पोस्ट को पढें 













♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आपलोग English Speaking सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

🌿 Spoken English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

------------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर "'Present Indefinite Tense'" का full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏