संक्षिप्त विवरण: इस पोस्ट में Active & Passive Voice की पूरी जानकारी दी गई है । जैसे कि - Active और Passive Voice किसे कहते हैं, इनके वाक्यों की "पहचान" क्या होती है, इनके वाक्यों को Translate कैसे किया जाता है ।

तथा 'Active Voice के वाक्यों को Passive Voice में' कैसे change किया जाता है और इनके कौन कौन से Rules और Structures होते हैं इत्यादि सभी चीजों को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है । 

और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Words Sentences etc ) के ढेर सारे "Examples" भी दिए गए हैं । ताकि आपको समझने मे आसानी हो सकें ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓


Active And Passive Voice ke Rules, Structures, Examples, Exercises & Everything in Hindi.

Active-Passive-Voice

[(( Basic Points ))]
-----------------------------

Voice को हिन्दी में क्या कहते हैं ।

Voice को हिंदी में 'वाच्य' कहते हैं। यानि कि इसे हिंदी में वाच्य कहा जाता है । 

Voice में Subject ( कर्ता ) किसे मानते हैं ।

Subject (कर्ता) : Voice के वाक्यों को Translate करते समय Subject उसे मानते हैं । जिसे वाक्य में ज्यादा महत्व दिया जाता है जिसपर मेन फोकस किया जाता है यानि जिसपर ज्यादा जोर या बल दिया जाता है। वाक्य में जिसके बारे में कुछ बताया गया होता है । उसे ही वाक्य का Subject माना जाता है।

अब चाहे वह वाक्य मे मौजूद क्रिया का संपादन स्वयं करता हो, या फिर उसपर ही  क्रिया संपादित होती हो । दोनो ही स्थिति मे उसे ही वाक्य का Subject माना जाता है। जिसपर मेन फोकस किया जाता है । जैसे

1. मै अंग्रेजी पढाता हूँ । I teach english.
2. हमलोग क्रिकेट खेलते हैं । We play cricket.
3. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है । English is taught here.
4. वहाँ उनलोगो को पीटा जाता है They are beaten there.
5. यहाँ सब्जियाँ बेची जाती है। Vegetables are sold here.

इन वाक्यों में - ( मै, हमलोग, अंग्रेजी, उनलोगो को, सब्जियाँ, और मिठाइयाँ ) Subject हैं क्योंकि इन वाक्यों में इनपे ही मेन फोकस किया गया है, इनपे ही ज्यादा जोर या बल दिया गया है । 

Doer ( डूअर ) of the action किसे कहते हैं ।

यदि किसी वाक्य का कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है तो उसे Doer of the action कहा जाता है । यानि उसे Doer ( डूअर ) कहा जाता है । Doer का मतलब होता है स्वयं काम को करने वाला । जैसे

1. वह खेल रहा है । He is playing.

2. मै अंग्रेजी पढाता हूँ । I teach english.

3. वे लोग काम कर रहे हैं । They are working.

इन वाक्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इन वाक्यों के कर्ता ( वह, मै, वे लोग ) स्वयं क्रिया ( खेलना, पढाना, काम करना ) का संपादन करते हैं ।

Receiver of the action किसे कहते हैं ।

यदि किसी वाक्य का कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नहीं करता है। बल्कि क्रिया उसपर ही संपादित होती है। यानि कि कर्ता किए गए कार्य के प्रभाव/असर को Receive करता है, उसे झेलता है तो उसे Receiver of the action कहते हैं ।

1. उसे रोज पीटा जाता है । He is beaten daily.

2. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ।  English is taught here.

3. दुकानें बंद की जा रही है The shops are being closed.

इन वाक्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इन वाक्यों के कर्ता ( उसे, अंग्रेजी, दुकानें ) स्वयं क्रिया (पीटना, पढाना, बंद करना) का संपादन नहीं करते हैं । बल्कि क्रिया उनपर ही संपादित हो रही है । और वो किए गए कार्य के प्रभाव/असर को Receive कर रहे हैं ।

Voice क्या है ? Voice किसे कहते हैं ? Voice का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

Voice किसी वाक्य में प्रयुक्त Verb का वह रूप होता है जो यह दिखाता है। कि या तो कर्ता कुछ करता है या स्वयं कर्ता पर ही कुछ घटित होता है । और verb के उसी रूप को Voice कहते हैं । अर्थात

किसी वाक्य में कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है या कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है, यही बात Voice के माध्यम से बताया जाता है। यानि कि इसी बात को बताने के लिए Voice का प्रयोग किया जाता है ।

इसे एक Examples से समझिये ।

1. मै पढा रहा है । I am teaching.

2. मुझे पढाया जा रहा है ।  I am being taught.

यहाँ इन दोनो ही वाक्यों का कर्ता "मै" हूँ। परंतु इन दोनो वाक्यों में बहुत बड़ा अंतर है । पहले वाक्य में कर्ता यानि मै Doer of the action हूँ । यानि कि पहले वाक्य में  मै  क्रिया का संपादन करने वाला हूँ । अर्थात 

पहले वाक्य में  "मै"  क्रिया ( पढाना ) का संपादन कर रहा हूँ । मै किसी को पढा रहा हूँ। यानि कि मै स्वयं पढाने के काम को कर रहा हूँ । और वहीं दूसरे वाक्य का कर्ता भी "मै" ही हूँ । लेकिन मै यहाँ Doer नहीं हूँ बल्कि मै यहाँ Reciver of the action हूँ यानि कि 

दूसरे वाक्य में  मै क्रिया का संपादन करने वाला नहीं हूँ । मै क्रिया  ( पढाना ) का  संपादन नहीं कर रहा हूँ । मै किसी को पढा नहीं रहा हूँ, बल्कि मुझे ही पढाया जा रहा है । अर्थात क्रिया मुझपर ही संपादित हो रही है यानि कि मै किए गए कार्य के प्रभाव/असर को Recieve करने वाला हूँ यानि मै reciever of the action हूँ । 

और यही बात Voice के माध्यम से बताया जाता है । कि किसी वाक्य  में कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है। या कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है।

Kinds of Voice : Voice (वाच्य) के प्रकार 

Voice कितने प्रकार के होते हैं ।

Voice दो प्रकार के होते हैं अर्थात Voice के दो भाग होते हैं ।

1. Active Voice ( कर्तृवाच्य )

2. Passive voice ( कर्मवाच्य )

कुछ महत्वपूर्ण बातें पहले इन्हें जान लें ।

किसी वाक्य की संरचना Active Voice में होगा, या Passive Voice में, इसका निर्णय इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस पर ज्यादा जोर देना चाहते हैं। या किससे वाक्य को शुरू करना ज्यादा उपयुक्त होगा। "Doer of the action" या फिर 'Receiver of the action',

अगर Doer of the action बस्तु-स्थिति को स्पष्ट करने के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो तो Active Voice का प्रयोग होगा और यदि Verb activity/Object/Receiver of the action ज्यादा महत्वपूर्ण हो तो Passive Voice का प्रयोग होगा ।

Note :- जिस वाक्य का Subject, Doer of the action होता है उसे Active voice में बनाया जाता है और जिस वाक्य का Subject - Receiver of the action होता है । उसे Passive voice मे बनाया जाता है ।

1. Active Voice ( कर्तृवाच्य ) किसे कहते हैं 

Active Voice : Verb का वह रूप जो यह दर्शाता है । कि वाक्य का कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है । अर्थात स्वयं किसी कार्य को करता है तो Verb के उसी रूप या formation को Active voice कहते हैं । और

यदि किसी वाक्य का कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है । तो उस वाक्य मे प्रयुक्त Verb को, Active Voice मे होना समझा जाता है । और जिस वाक्य का Verb Active voice में हो, तो उस वाक्य को भी Active voice में होना समझा जाता है। जैसे

1. मै अंग्रेजी पढाता हूँ । I teach english.
2. वह खाना बना रही है । She is cooking.
2. तुमलोग क्रिकेट खेलते हो । You play cricket.
4. हम बाजार जा रहे हैं । We are going to market.

इन वाक्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इन वाक्यों के कर्ता ( मै, वह, तुमलोग, हम ) स्वयं क्रिया ( पढाना, बनाना, खेलना, जाना ) का संपादन करते हैं । अर्थात 

वें स्वयं अभीष्ट कार्य को करते हैं ।। इसलिए इन वाक्यों में प्रयुक्त Verb, Active Voice मे हैं । और ये सभी वाक्य भी Active Voice मे हैं ।

Note : : - Tense के अंतर्गत आने वाले सभी Chapter के सभी वाक्य Active Voice में होते हैं । क्योंकि वहाँ कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है । इसलिए यदि आपलोग Tense पढ लिये हैं तो फिर 

आपको Active voice पढने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे सभी Active voice में ही होते हैं । और यदि आप Tense नहीं पढे हैं तो नीचे link दिया गया है । आप link पर click करके संपूर्ण Tense पढ सकते हैं

2. Passive voice (कर्मवाच्य) किसे कहते हैं

Passive Voice : Verb का वह रूप जो यह दर्शाता है कि वाक्य का कर्ता क्रिया का संपादन नहीं करता है बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है तो verb के उसी रूप या formation को Passive voice कहते हैं । अर्थात

यदि किसी वाक्य का कर्ता सक्रिय नही है अर्थात वाक्य का कर्ता क्रिया का संपादन नही करता है, बल्कि क्रिया उस पर ही संपादित होती है। तो उस वाक्य में प्रयुक्त Verb को Passive Voice मे होना समझा जाता है। और जिस वाक्य का Verb Passive Voice में हो । तो उस वाक्य को भी  Passive Voice  में होना समझा जाता है । जैसे

1. मुझे पढाया जाता है ।  I am taught.
2. यहाँ अँग्रेजी पढाई जाती है ।  English is taught here.
3. यहाँ सब्जियाँ बेची जाती है Vegetables are sold here.
4. उनलोगों को वहां पीटा जाता है They are beaten there.

यहाँ इन वाक्यो से स्पष्ट रूप से पता चलता है । कि इन वाक्यों के कर्ता 'मुझे, अँग्रेजी, सब्जियाँ, उनलोगों' अभीष्ट क्रिया (पढाना, बेचना, पीटना ) का संपादन नही करते है बल्कि क्रिया उनपर ही संपादित होती है ।। अतः इन वाक्यों मे प्रयुक्त Verb - Passive Voice मे हैं और ये सभी वाक्य भी Passive Voice मे हैं ।

Passive Voice के कुछ अन्य उदाहरण को देखें और समझने का प्रयास करें । 

1. मोहन को प्रतिदिन पीटा जाता है : इस वाक्य का कर्ता मोहन है जो कि क्रिया का संपादन नही करता है । बल्कि पीटने का काम उसी पर संपादित होता है । अतः इस वाक्य की क्रिया का अनुवाद Passive Voice मे होगा ।

2. पेड़ लगाया जा रहा है : इस वाक्य में कर्ता पेड़ है जो कुछ नही कर रहा है । बल्कि उसपर ही लगाने का काम संपादित हो रहा है । अतः इस वाक्य की क्रिया का अनुवाद Passive Voice मे होगा।

3. खिड़कियाँँ तोड़ी जा रही है : इस वाक्य में कर्ता खिड़कियाँँ है जो तोड़ने का काम नही कर रही है, बल्कि उन्हें ही तोड़ा जा रहा है । अतः Passive Voice का प्रयोग होगा ।

Note : इसलिए किसी भी वाक्य का अनुवाद करने से पहले आप यह देख लें । कि कर्ता क्रिया का संपादन करता है । या कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । अगर कर्ता संपादन करता है, तो Active voice का प्रयोग होगा और अगर क्रिया उसी पर संपादित होती है, तो Passive voice का प्रयोग होगा ।

Difference Between Active Voice & Passive Voice :

Active Voice और Passive Voice में क्या अंतर होता है ।

Active Voice :

1. Active Voice मे Subject सक्रिय होता है ।

2. Active Voice में 'Doer of the action' पर फोकस किया जाता है।

3. Active Voice मे Tense के सभी बारह प्रकार का प्रयोग होता है ।

4. Active Voice मे Verb के पाँचो रूप v1,v2,v3,v4,v5 का प्रयोग होता है ।

Passive Voice :

1. Passive Voice मे Subject सक्रिय नहीं होता है ।

2. Passive Voice में 'Receiver of the action' पर फोकस किया जाता है ।

3. Passive Voice मे Tense के सिर्फ आठ प्रकार का प्रयोग होता है ।

4. Passive Voice मे Verb के सिर्फ तीसरे रूप ( V3 ) का प्रयोग होता है ।

Voice के अंतर्गत आने वाले सभी Chapters जिन्हें आप यहाँ पढेंगें ।

Tense के अंतर्गत आने वाले सभी बारह 'Chapters' के सभी वाक्य Active Voice में होते हैं । लेकिन Tense के आठ ऐसे Chapters हैं जिनका Passive Voice भी बनाया जाता है । नीचें देखें

Voice के अंतर्गत निम्नलिखित Chapters का अध्ययन किया जाता है । नीचें देखें ।

1. Present Indefinite Tense के Passive Voice >
2. Present Continuous Tense के Passive Voice
3. Present   Perfect  Tense   के   Passive  Voice

4. Past Indefinite Tense के Passive Voice >
5. Past Continuous Tense के Passive Voice
6. Past   Perfect  Tense   के   Passive  Voice

7. Future Indefinite Tense के Passive Voice
8. Future  Perfect  Tense  के  Passive  Voice

9. Modal Verbs के Passive Voice

Voice के अंतर्गत सीखे जाने वाले महत्वपूर्ण नियम । जो आप यहाँ सीखेंगे ।

Passive Voice सीखने के लिए दो Types के Rules को सीखना आवश्यक है ।

1. Translating Rules : How to Translate Hindi to English.

2. Changing Rules : How to Change Active to Passive.


[(( Translating Rules ))]

Note : इस Rule का प्रयोग Spoken English में सबसे ज्यादा किया जाता है । 

इस Rule के अंतर्गत आप जानेंगे। कि Present Indefinite Tense के अंतर्गत आने वाले Passive Voice के वाक्य किस प्रकार के होते हैं । उनकी पहचान क्या होती है तथा उन्हें कैसे हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद किया जाता है । 

How to Translate Simple Present / Present Indefinite Tense Passive Voice Sentences.

Present Indefinite Tense के Passive Voice के वाक्यों की पहचान ।

हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों मेें प्रयुक्त मुख्य क्रियाओं के अंत में ता है, ती है, ते हैं इत्यादि लगा रहता है। तथा वाक्य मे प्रयुक्त कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नहीं करता है बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । 

इसे साफ शब्दों में कहे तो वाक्य के अंत में "किया जाता है, की जाती है,, दी जाती है,, बेची जाती है,, बोली जाती है, पढाई जाती है,, पीटा जाता है,, उपजाया जाता है,, लगाए जाते हैं, बनाए जाते हैं" इत्यादि इसी प्रकार से लगे होते हैं । जैसे

1. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ।
2. पेड़ो को रोज काटा जाता है ।
3. भारत में हिंदी बोली जाती है ।
4. यहाँ मिठाइयाँ तैयार की जाती है ।
5. वहाँ हमलोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है ।

इन वाक्यों से यह स्पष्ट रूप से पता चलता है ।, कि इन वाक्यों के कर्ता 'अंग्रेजी, पेड़ो, हिंदी, मिठाइयाँ, हमलोगों' वाक्य में प्रयुक्त क्रिया ( पढाना, काटना, बोलना, तैयार करना, बर्ताव करना ) का संपादन नहीं करतें है बल्कि क्रिया उन पर ही संपादित होती है इसलिए ऐसे वाक्यों को Passive voice मे बनाया जाता है ।

Note : यहाँ Translate करते वक्त कर्ता ( Subject ) उसे मानते हैं । जिसपर वाक्य में मेन फोकस किया जाता है यानि कि वाक्य में जिसपर ज्यादा जोर या बल दिया जाता है जिसके बारे में वाक्य में बताया गया होता है ।

इसे एक Examples से समझिये ।

1. उनलोगों को वहां पीटा जाता है । 

इस वाक्य में कर्ता 'वे लोग' हैं और पीटने के काम का जिक्र किया गया है, लेकिन क्या इस वाक्य में कर्ता किसी को पीट रहा है । तो नहीं, इस वाक्य में कर्ता किसी को नहीं पीटता है, बल्कि कर्ता को ही पीटा जाता है ऐसा बोला गया है । यानि कि 

इस वाक्य में प्रयुक्त कर्ता (उनलोगों यानि वे लोग ) स्वयं क्रिया ( पीटना ) का संपादन नहीं करते हैं बल्कि उनपर ही क्रिया संपादित होती है। अतः इस प्रकार के सभी वाक्यों को Passive Voice में बनाया जाता है ।


ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + am/is/are + v3.

1. पेड़ो को रोज काटा जाता है।
Trees are cut daily.

2. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है । 
English is taught here.

3. भारत में हिंदी बोली जाती है ।
Hindi is spoken in india.

4. उनलोगों को वहां पीटा जाता है । 
They are beaten there.

5. यहाँ मिठाइयाँ तैयार की जाती है ।
Sweets are prepared here.

6. वहाँ हमलोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है ।
We are treated badly there.

यदि वाक्य इस प्रकार से दिया गया हो तब 

1. हमलोगों के द्वारा पत्र लिखे जाते हैं ।  
2. हमलोगों के द्वारा क्रिकेट खेले जाते हैं ।
3. उनके द्वारा हमलोगों को पढाया जाता हैं ।

Note : ऐसे वाक्यों मे जिसके साथ के द्वारा लगा होता है उसकी अंग्रेजी, वाक्य के अंत में by के साथ लिखा जाता है । और शेष बचे हुए भाग को उपर बताए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है । जैसे

1. हमलोगों के द्वारा पत्र लिखे जाते हैं ।  
Latters are written by us.

2. हमलोगों के द्वारा क्रिकेट खेले जाते हैं ।  
Cricket are played by us.

3. उनके द्वारा हमलोगों को पढाया जाता हैं ।  
We are taught by him.


[(( साकारात्मक वाक्य ))]
--------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))

How to Translate Passive Voice Affirmative Sentences of Present Indefinite Tense. 

Affirmative Sentence : साकारात्मक वाक्य 

1. यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है । 
2. यहाँ सब्जियाँ बेची जाती है ।
2. उनलोगों को वहां पीटा जाता है । 
3. सारे संसार मे अंग्रेजी बोली जाती है ।  
4. हमलोगों को वहाँ अपमानित किया जाता है । 

इस प्रकार के सभी साकारात्मक वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार हिंदी से अंग्रेजी में Translate किया जाता है ।

Subject + is/am/are + v3.

For Examples : 

लिखा जाता है ।  
it is written.

एक पत्र लिखा जाता है   
A letter is written.

मुझे पत्र लिखा जाता है ।  
A letter is written to me.

मेरे द्वारा पत्र लिखा जाता है ।  
A letter is written by me.


गेहूँ उपजाया जाता है ।  
Wheat is grown.

पेड़ लगाए जाते हैं ।  
Trees are planted.

यहाँ घोड़े बेचे जाते हैं ।  
Horses are sold here.

यहाँ चिप्स बनाए जाते हैं ।
Chips are made here.

यहाँ सब्जियाँ बेची जाती है ।
Vegetables are sold here.

यहाँ मिठाइयाँ तैयार की जाती है ।
Sweets are prepared here.


उसे रोज डांटा जाता है ।
He is scolded everyday.

उसको रोज गाली दी जाती है ।
He is abused everyday.

उनलोगों को वहां पीटा जाता है । 
They are beaten there.

इस रूम को रोज साफ किया जाता है ।
This room is cleaned everyday.

हमलोगों को वहाँ अपमानित किया जाता है ।
We are insulted there.

अमीरों को सभी जगह सम्मानित किया जाता है ।
The rich are respected everywhere.


मुझे पढाया जाता है ।  
I am taught.

वहाँ हिंदी पढाई जाती है ।  
Hindi is taught there.

यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ।  
English is taught here.

हमारे साइट पर अंग्रेजी पढाई जाती है ।
English is taught on our site.

नेपाल में भी हिंदी बोली जाती है ।
Hindi is also spoken in Nepal.

सारे संसार मे अंग्रेजी बोली जाती है ।  
English is spoken all over the world.


वहाँ रोज लोगों को मारा जाता है ।
People are killed everyday there.

वर्तमान में रोज पेड़ो को काटा जाता है ।
Trees are cut everyday in present.

वहाँ हमलोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है ।
We are treated badly there.

हाँ, हमारे गाँव में गरीबों की मदद की जाती है ।
Yes, the poor are helped in our village.

अपने देश में रोज खाना waste किया जाता है ।
Food is wasted everyday in our country.


[(( नकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Negative Sentences )))

How to Translate Passive Voice Negative Sentences of Present Indefinite Tense. 

Negative Sentence : नकारात्मक वाक्य 

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें नहीं लगा रहता है । जैसे

1. उसे नहीं पीटा जाता है ।
2. वहाँ हिंदी नहीं बोली जाती है ।
3. यहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है ।
4. हमारे गाँव मे धान नहीं उपजाये जाते हैं ।
5. कमजोर छात्र पुरस्कृत नहीं किए जाते हैं ।

इस प्रकार के सभी नकारात्मक वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार हिंदी से अंग्रेजी में Translate किया जाता है ।

Subject + is/am/are + not + v3.

For Examples : 

उसे नहीं पीटा जाता है ।    
He is not beaten.

हरे पेड़ नहीं काटे जाते हैं ।  
Green trees are not cut.

यहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है ।
Hindi is not taught here.

वहाँ हमें तंग नहीं किया जाता है ।
We are not vexed there.

उनलोगों की मदद नहीं की जाती है । 
They are not helped.

कमजोर छात्र पुरस्कृत नहीं किए जाते हैं ।   
Weak Students are not rewarded.


यहाँ चिप्स नहीं बनाए जाते हैं ।
Chips are not made here.

वहाँ हिंदी नहीं बोली जाती है ।
Hindi is not taught there.

हमारे गाँव मे धान नहीं उपजाये जाते हैं ।
Paddy is not grown in our village. 

वहाँ हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है 
We are not treated well there.

गरीबों को कहीं भी Respect नहीं किया जाता है ।
The poor are not respected anywhere.

वहाँ लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है ।
People are not treated well there.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

How to Translate Passive Voice Interrogative Sentences of Present Indefinite Tense. 

Interrogative Sentence : प्रश्नवाचक वाक्य

अब ऐसे वाक्यों को देखें जो क्या से शुरू होते हैं ।

1. क्या तुम्हें वहाँ पीटा जाता है ?
2. क्या यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ?
3. क्या वहाँ रोज लोगों को मारा जाता है ?
4. क्या वहाँ आपको अपमानित किया जाता है ?
5. क्या आपके साथ वहाँ बुरा बर्ताव किया जाता है ?

इस प्रकार के सभी "प्रश्नवाचक" वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार हिंदी से अंग्रेजी में Translate किया जाता है ।

is/am/are + Subject + v3 ?

is/am/are + Subject + not + v3 ?

For Examples : 

क्या तुम्हें वहाँ पीटा जाता है ?
Are you beaten there ?

क्या यहाँ अंग्रेजी पढाई जाती है ?
Is English taught here ?

क्या यहाँ हिंदी नहीं पढाई जाती है ?  
Is hindi not taught here ?

क्या वहाँ आपको अपमानित किया जाता है ?
Are you insulted there ?

क्या गायें सभी जगहों पर नहीं पाई जाती है ?    
Are Cows not found everywhere ?

क्या तुम्हारे स्कूल मे अंग्रेजी नहीं पढाई जाती है ?     
Is English not taught in your school ?


क्या तुम्हें वहां तंग किया जाता है ?
Are you vexed there ?

क्या वहाँ रोज लोगों को मारा जाता है ?
Are people killed there everyday ?

क्या आपके साथ वहाँ बुरा बर्ताव किया जाता है ?
Are you treated badly there ?

क्या अमीरों को सभी जगह Respect किया जाता है ?
Are the rich respected everywhere ?

क्या गरीबों को कहीं भी Respect नहीं किया जाता है ?
Are the poor not respected anywhere ?

क्या वहाँ लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है ?
Are people not treated well there ?

क्या अपने देश में रोज खाना waste नहीं किया जाता है ?
Is food not wasted everyday in our country ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
----------------------------------
((( W.H Question Sentences )))

How to Translate Passive Voice W.H Question Sentences of Present Indefinite Tense. 

W.H Question Sentence : प्रश्नवाचक वाक्य

1. अंगूर कहाँ उपजाया जाता है ?
2. लोहा कैसे तैयार किया जाता है ?
3. मिठाईयाँ कैसे तैयार की जाती है ?
4. वहाँ रोज लोगों को क्यों मारा जाता है ?
5. हमारे साथ बुरा बर्ताव क्यों किया जाता है ?

इस प्रकार के सभी "प्रश्नवाचक" वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार हिंदी से अंग्रेजी में Translate किया जाता है ।

W.H + is/am/are + Subject + v3 ?

W.H + is/am/are + Subject + not + v3 ?

Note : W.H का मतलब होता है । Why, How, Where, When, What etc

For Examples : 

पेड़ क्यों काटे जाते हैं ?  
Why are trees cut ?

हमें क्या दिया जाता है ?  
What are we given ?

तुम्हें क्यों पीटा जाता है ?  
Why are you beaten ?

सोना कहाँ पाया जाता है ?  
Where is gold found ?

अंगूर कहाँ उपजाया जाता है ?
Where is grapes grown ?

लोहा कैसे तैयार किया जाता है ?    
How is iron manufacturered ?


मिठाईयाँ कैसे तैयार की जाती है ?     
How are sweets prepared ?

आपको कैसे कुछ नहीं दिया जाता है  
How are you given nothing ?

हमारे साथ बुरा बर्ताव क्यों किया जाता है ?
Why are we treated badly ?

गरीब लोगों की मदद क्यों नहीं की जाती है ?   
Why are the poor not helped ?

वहाँ रोज लोगों को क्यों मारा जाता है ?
Why are people killed there everyday ?

हमारे गाँव की सडक़ों की मरम्मत क्यों नहीं की जाती है ?
Why are the roads of our village  not repaired ?


[(( Changing Rules ))]

How to Change Present Indefinite Tense Sentences into Passive Voice.

Note :- इस Rules के अंतर्गत आप Present Indefinite Tense के वाक्यों को Active से Passive में Change करना सीखेंगे । और Exam में इसी Rules से Questions पूछे जाते हैं ।

इसलिए इसे 'ध्यानपूर्वक' पढें और समझने का प्रयास करें । सबसे पहले Active Voice के पहचान और कुछ Example को देखें 

Active Voice के पहचान और उदाहरण :

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी के अनुसार हो सकते हैं । जैसे

Subject + v1/v5 + Object.

Subject + Don't/Doesn't + v1 + Object.

Do/Does + Subject + ( not ) + v1 + Object ?

W.H Word + Do/Does + Subject + ( not ) + v1 + Object ?

Note : W.H Word का मतलब होता है । What, When, Why Where, How, Who etc

हिंदी वाक्यों की पहचान : : हिंदी वाक्यो मेें प्रयुक्त मुख्य क्रिया के अंत में 'ता है, ती है, ते हैं, ते हो, ती हो, ता हूँ, ती हूँ' लगा रहता है तथा वाक्य के भाव से पता चलता है । कि कार्य वर्तमान समय मे होता है और वाक्य का कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन करता है। जैसे

1. मै आपको पढाता हूँ ।       I         teach    you.  
                                  Subject     v1    Object

2. वह मेरी मदद करता है ।      He      helps      me.   
                                     Subject    v5      Object

3. मै उसे नहीं जानता हूँ ।      I        don't   know   him. 
                                  Subject  don't    v1     Object

4. क्या तुम उसे जानते हो ?  Do     you     know   him   ?
                                       Do  Subject    v1   Object ?

5. तुम उसे क्यों नहीं पढाते हो ?  
       Why          don't       you       teach      him   
 W.H Word    don't    Subject     v1     Object  ?

1. वह मुझे तंग करता है ।  He vexes me.
2. वह मेरी मदद करता है ।  He helps me.
3. मै आपलोगों को पढाता हूँ ।  I teach you.
4. मै क्रिकेट नहीं खेलता हूँ ।  I do not play cricket.
5. हमलोग उनकी इज्ज़त करते हैं ।  We respect him.
6. क्या तुम फुटबॉल खेलते हो ? Do you play football ?
7. लोग बिहार मे हिंदी बोलते हैं ।  People speak hindi in bihar.
8. वे लोग कब क्रिकेट खेलते हैं ?  When do they play cricket ?

Note : ये सभी Present Indefinite Tense के वाक्य हैं जो कि Active Voice में हैं ।। और अब Active Voice के वाक्यों को Passive Voice में किस प्रकार से Change किया जाता है इसको समझिये ।


[(( Changing Rules ))]
-------------------------------------------
Active से Passive में बदलने का नियम

ध्यान दें कि केवल "Transitive Verb" वाले वाक्यों को ही Active से Passive Voice में change किया जाता है और Intransitive Verb वाले वाक्यों को Active से Passive Voice में change नहीं किया जाता है । यानि कि

इसे साफ शब्दों में कहें तो

जिस वाक्य में ( Verb का ) Object होता है उसी वाक्य को Active से Passive में change किया जाता है । और

जिस वाक्य में ( Verb का ) Object नहीं होता है उस वाक्य को Active से Passive में change नहीं किया जाता है ।

Note : इसे और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचें दिए गए Video को देखिए ।




[(( साकारात्मक वाक्य ))]
------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))

How to Change Present Indefinite Tense Affirmative Sentences Into Passive Voice ?

1. I love you.
2. He teaches us.
3. We play cricket.
4. He always helps me.
5. I write a story everyday.
6. I teach you english daily.

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Passive Voice में change किया जाता है ।

Active : Subject + v1/v5 + Object.
Passive : Object +is/am/are+ v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।

2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Is/Am/Are' में से किसी एक को लिखा जाता है ।

3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1/v5 को v3 में change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

Object  ka                                             Subject ka
Subjective + is/am/are + v3 + by +  Objective
    Form                                                           Form

Subjective forms   ⇄   Objective forms

I                                         -                                   me
We                                    -                                     us
You                                   -                                  you
He                                     -                                  him
She                                   -                                   her
It                                       -                                      It
They                                 -                                them

इसे एक Examples से समझिये ।

Active Voice : He helps me.
Passive Voice : I am helped by him.

इस वाक्य में Active Voice के Object (me) को Passive Voice में सबसे पहले लिखा गया है । लेकिन Object ( me ) को Subjective form ( I ) के रूप में लिखा गया है ।

फिर Subjective form ( I ) के अनुसार Am को लिखा गया है ।

फिर Verb के पाँचवें रूप ( helps ) को तीसरे रूप Helped में change करके लिखा गया है ।

फिर Active Voice के Subject (He) को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा गया है किंतु Subject (He ) को Objective form ( him ) के रूप में लिखा गया है ।

Note-इसी प्रकार से सभी वाक्यों को Active से Passive में change किया जाता है । अब और भी Examples को देखिए ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सकें ।


Examples : 

Active : I like it.
Passive : It is liked by me.

Active : I know him.
Passive : He is known to me.

Active : My father likes this.
Passive : This is liked by my father.

Active : We follow the rules.
Passive : The rules are followed by us.

Active : Rahul punishes his son.
Passive : His son is punished by Rahul.


Active : I love you.
Passive : You are loved by me.

Active : He teaches us.
Passive : We are taught by him.

Active : We play cricket.
Passive : Cricket is played by me.

Active : He always helps me.
Passive : I am always helped by him.

Active : I write a story everyday.
Passive : A story is written by me everyday.


Active : I like her.
Passive : She is liked by me.

Active : He tells a story daily.
Passive : A story is told by him daily.

Active : They beat me everyday.
Passive : I am beaten by them everyday.

Active : I take a cup of tea daily.
Passive : A cup of tea is taken by me daily.

Active : Rani calls me everyday in the morning.
Passive : I am called by rani everyday in the morning.

अब इनके हिंदी मीनिंग भी देख लें ।

वह पत्र लिखता है ।
He writes a letter.
उसके द्वारा पत्र लिखा जाता है ।
a letter is written by him.

हमलोग क्रिकेट खेलते हैं ।
We play cricket.
हमलोगों के द्वारा क्रिकेट खेला जाता है ।
Cricket is played by us.

वह हमलोगों को पढाते हैं ।
He teaches us.
उनके द्वारा हमलोगों को पढाया जाता हैं ?
We are taught by him.

वे लोग हमारी मदद करते हैं ।
They help us.
उनलोगों के द्वारा हमलोगों की मदद किया जाता है ।
We are helped by them.


◆ Verb with Double Object.

अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें 2 Object होते हैं । 

1. I teach you english.
2. I ask you a question.
3. He writes me a letter.
4. He gives me money daily.
5. My mother tells me a story everyday.

इसे एक Examples से समझिये ।

( 1 ) He teaches us english.

इस वाक्य में दो Object हैं, एक है Direct Object और दूसरा है Indirect Object.

Direct और Indirect Object को कैसे पहचानते हैं ।

इसे पहचानने का एक बहुत ही आसान नियम है । दिए गए वाक्य के Verb में क्या ( what ) और किसको (whom) लगाकर एक एक प्रश्न कीजिए यानि कि एक प्रश्न क्या लगाकर पूछिए और एक प्रश्न किसको लगाकर पूछिए । 

और क्या लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा, वह Direct Object होगा । और किसको लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा वह Indirect Object होगा । तो चलिए एक एक प्रश्न करते हैं ।

1. वह हमें अंग्रेजी पढातें हैं ।
> He teaches us english.

इस वाक्य में Verb है "Teach" जिसकी हिंदी होती है पढाना । अब इसमें क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।

प्रश्न -1, क्या पढाते हैं ?

इस वाक्य में मैने क्या लगाकर एक प्रश्न किया कि क्या पढाते हैं, तो वाक्य में देखिए वह क्या पढाते हैं । तो आपको जवाब मिलेगा कि वह अंग्रेजी पढाते हैं यानि कि जवाब मिला अंग्रेजी पढाते हैं इसलिए यहाँ अंग्रेजी Direct Object हो गया ।

प्रश्न -2, किसको पढाते हैं ?

अब मैने किसको लगाकर एक प्रश्न किया कि किसको पढाते हैं तो वाक्य में देखिए कि वह किसको पढाते हैं तो आपको जवाब मिलेगा कि वह हमें पढाते हैं, यानि कि जवाब मिला हमें पढाते हैं इसलिए यहाँ हमें Indirect Object हो गया । इसी प्रकार से सभी वाक्यों में Object को पहचानते हैं ।

Note : ऐसे वाक्य जिनमें दो Object होते हैं । उन्हें दो तरह से Active से Passive में change किया जाता है ।

Active : He teaches us english.
Passive : We are taught english by him.
Passive : English is taught to us by him.

पहला तरिका-पहला तरिका ये है कि आप Indirect Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । यह एक आसान और सटीक नियम है । जैसे

Active : He teaches us english.
Passive : We are taught english by him.

दूसरा तरिका : दूसरा तरिका ये है। कि आप Direct Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । जैसे

Active : He teaches us english.
Passive : English is taught to us by him.

लेकिन यहाँ एक बात ध्यान देनी पड़ती है। कि जब आप Direct Object से Passive Voice मे Change करना शुरू करते हैं तो v3 के बाद Indirect Object को लिखते वक्त उसके पहले किसी उपयुक्त Preposition का प्रयोग करना पड़ता है । जैसा 

हमने ऊपर Indirect Object ( Us ) को लिखते वक्त उसके पहले Preposition ( to ) का प्रयोग किया है, आप सीधे v3 के बाद indirect object को नहीं लिख सकते, आपको उसके पहले कोई उपयुक्त Preposition को लगाना पड़ेगा ।

Note : दोनो तरिकों में से पहला तरिका बिल्कुल आसान और सटीक है ।

For Examples : 

Active : He writes me a letter.
Passive : I am written a letter by him.

Active : I teach you english.
Passive : You are taught english by me.

Active : I ask you a question.
Passive : You are asked a question by me.

Active : He gives me money daily.
Passive : I am given money by him daily.

Active : My mother tells me a story everyday.
Passive : I am told a story by my mother everyday.


[(( नाकारात्मक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Negative Sentences )))

How to Change Present Indefinite Tense Negative Sentences Into Passive Voice ?

1. I don't take tea.
2. She doesn't like you.
3. We don't play cricket daily.
4. They don't follow any rules.
5. She doesn't take medicine on time.

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Passive Voice में change किया जाता है ।

Active : Subject + don't/doesn't v1 + Object.
Passive : Object + is/am/are + not + v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।

2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Is/Am/Are' में से किसी एक को लिखा जाता है । और उसके बाद not का प्रयोग किया जाता है ।

3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । नीचें देखें

Object ka Subjective form + is/am/are + not + v3 + by + Subject ka Objective form.

Examples : 

Active : I do not beat him.
Passive : He is not beaten by me.

Active : I don't cheat them.
Passive : They are not cheated by me.

Active : I don't recognize him.
Passive : He  is  not recognized by me.

Active : My father doesn't like this.
Passive : This is not liked by my father.

Active : He doesn't teach me english.
Passive : I am not taught english by him.


Active : I don't take tea.
Passive : Tea is not taken by me.

Active : She doesn't like you.
Passive : You are not liked by her.

Active : We don't play cricket daily.
Passive : Cricket is not played by us daily.

Active : They don't follow any rules.
Passive : Any rules are not followed by them.

Active : She doesn't take medicine on time.
Passive : Medicine is not taken by her on time.


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Interrogative Sentences )))

How to Change Present Indefinite Tense Interrogative Sentences into Passive Voice ?

1. Does she like you ?
2. Do you know him ?
3. Do you recognize him ?
4. Do you play cricket daily ?
5. Does she take this medicine daily ?

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Passive Voice में change किया जाता है ।

Active : Do/Does + Subject + (not) + v1 + Object ?
Passive : is/am/are + Object + (not) + v3 + by + Subject.

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. Active Voice के Object के अनुसार Passive Voice में सबसे पहले Is/Am/Are में से किसी एक को लिखा जाता है । 

2. और फिर Object को लिखा जाता है । लेकिन Object को Subjective form में लिखा जाता है ।

3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

5. यदि वाक्य मे नहीं ( not ) लगा रहे तो फिर not का प्रयोग Object के बाद किया जाता है । नीचे देखें

is/am/are + Object ka Subjective form + (not) + v3 + by + Subject ka Objective form ? 

Examples : 

Active : Do you like her ?
Passive : Is she liked by you ?

Active : Does she like you ?
Passive : Are you liked by her ?

Active : Do you take tea daily ?
Passive : Is tea taken by you daily ?

Active : Does he beat you daily ?
Passive : Are you beaten by him daily ?

Active : Does he not do your work ?
Passive : Is Your work not done by him ?


Active : Do you know him ?
Passive : Is he known to you ?

Active : Do you recognize him ?
Passive : Is he recognized by you ?

Active : Do they not help you ?
Passive : Are you not helped by them ?

Active : Do you play cricket daily ?
Passive : Is cricket played by you daily ?

Active : Does she take this medicine daily ?
Passive : Is this medicine taken by her daily ?


[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
------------------------------------
((( W.H Words Sentences )))

How to Change Present Indefinite Tense W.H Question Sentences into Passive Voice ?

1. When do I beat you ?
2. Why do you hate him ?
3. Why do you not help him ?
4. Why does she not like you ?
5. Why don't you take medicine on time ?

इस प्रकार के सभी वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Passive Voice में change किया जाता है ।

Active : W.H + Do/Does +Subject+ v1 + Object ?
Passive : W.H + is/am/are + Object + v3 + by + Subject ?

◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।

1. सबसे पहले W.H word को लिखा जाता है । फिर Object के अनुसार Is/Am/Are में से किसी एक को लिखा जाता है ।

2. और फिर Object को लिखा जाता है । लेकिन Object को Subjective form में लिखा जाता है ।

3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।

4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है । 

5. यदि वाक्य मे नहीं ( not ) लगा रहे तो फिर not का प्रयोग Object के बाद किया जाता है । नीचें देखें

W.H + is/am/are + Object ka Subjective form + (not) + v3 + by + Subject ka Objective form.

Examples :

Active : Why do you hate him ?
Passive : Why is he hated by you ?

Active : When do I beat you ?
Passive : When are you beaten by me ?

Active : Why do you not help him ?
Passive : Why is he not helped by you ?

Active : Why does she not like you ?
Passive : Why are you not liked by her ?

Active : When do they play cricket ?
Passive : When is cricket played by them ?


Active : Why do you abuse him ?
Passive : Why is he abused by you ?

Active : When does he teach you ?
Passive : When are you taught by him ?

Active : Why does she call you daily ?
Passive : Why are you called by her daily ?

Active : Why don't you follow the rules ?
Passive : Why are the rules not followed by you ?

Active : Why don't you take medicine on time ?
Passive : Why is medicine not taken by you on time ?


[(( Who वाले वाक्य ))]

अब कुछ ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों को देखिए जिनमें Who लगे होते हैं । जैसे

1. Who beats you ?
2. Who helps you ?
3. Who knows you ?
4. Who teaches you ?
5. Who teaches english ?

Note : इस प्रकार के वाक्यों में Subject नहीं होते हैं ।

ऐसे W.H Question Sentences जिनमें Who लगा रहता है उनको Passive Voice मे change करते वक्त Who के बदले By Whom या Who ..... by का प्रयोग किया जाता है । नीचे दिए गए Structure में देखिए ।

Passive : by whom + is/am/are + Object + v3 + ?

Passive : who + is/am/are + Object + v3 + by + ?

Examples : 

Active : Who beats you ?
Passive : By whom are you baten ?
Passive : Who are you beaten by ?

Active : Who helps you ?
Passive : By whom are you helped ?
Passive : Who are you beaten by ?

Active : Who knows you ?
Passive : To whom are you known ?
Passive : Who are you known to ?

Active : Who teaches you ?
Passive : By whom are you taught ?
Passive : Who are you taught by ?

Active : Who teaches english ?
Passive : By whom is english taught ?
Passive : Who is english taught by ?

Note : Who knows you. वाले वाक्य मे To whom का प्रयोग किया गया है । ऐसा इसलिए किया गया है । क्योंकि know verb के साथ To ( Preposition ) का प्रयोग किया जाता है । By का नहीं ।

Omission of by + Agent

कुछ ऐसे Words हैं जिनको Passive Voice मे लोप कर दिया जाता है यानि कि वैसे Words जो बिना लिखे पता चल जाता है उसे Passive Voice मे लोप कर दिया जाता है ।

निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग यदि by + Agent के रूप मे आए तो फिर Passive Voice में इनका लोप कर दिया जाता है । जैसे

No one
Anyone
No body
Anybody
Someone
Everyone
Somebody

Police
Doctor
People
Robber
Teacher

Etc...

Examples :

कोई मुझे याद करता है ।
Someone remembers me.
Passive Voice : I am remembered.

डॉक्टर रोगी का ऑपरेशन करता है ।
The doctor operates the patient.
Passive Voice : The patient is operated.

ये पोस्ट यहीं तक है और इससे आगे के Active & Passive Voice को Next पोस्ट मे बताया गया है जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए Link पर click करके पढ सकते हैं ।

>>> Next Post Link  >>>

--------------------------------------------------------------
Voice : : Active And Passive Voice
--------------------------------------------------------------

Present Indefinite Tense के Voice >


Present Continuous Tense  Voice >


Present Perfect Tense के Voice >>>



Past Indefinite Tense का पूरा Voice :


Past Continuous Tense का Voice >>


Past Perfect Tense का पूरा Voice >>>



Future Indefinite Tense के Voice >>


Future Perfect Tense  के  Voice >>>



🔰 Present Tense All Post Link ♻️

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





♻️ Past Tense All Post Link 🌿

Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


🔰 Future Tense All Post Link 🌿

Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी । 

अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Active & Passive Voice' का full प्रयोग सीख सकें ।

Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏