Welcome, आज के इस पोस्ट में Past Indefinite Tense के वाक्यों को - Passive Voice मे किस प्रकार से Change किया जाता है ।।। और Past indefinite Tense Passive Voice के वाक्यों को किस प्रकार से Translate किया जाता है । इसके बारे मे "Full Details" में बताया गया है ।

इस पोस्ट में इसके Basic Points, Translating Rules, Changing Rules इत्यादि चीजों को विस्तार से बताया गया हैं, और साथ ही साथ बहुत से Examples भी दिए गए हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।

Past-Indefinite-Tense-Passive-Voice

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Page➝ All Translation Post link List में क्रमशः दिए गए हैं, और यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।। आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ।


Past Indefinite Tense Active And Passive Voice ke Rules, Structure, Examples & Everything in hindi.

Active Voice के वाक्यों की पहचान और उदाहरण

अंग्रेजी वाक्यों की पहचान  :  English में वाक्य Subject + v2 + Object. के रूप मे लिखा हुआ रहता है । नीचे दिए गए Examples को देखें ।

हिंदी वाक्यों की पहचान  :  इस "Tense" के हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अ़ंत में आ/ई/ए + ( था/थी/थे ) इत्यादि लगे होते हैं । या फिर हो सकता है कि केवल आ/ई/ए ही लगा हो । यानि इन्हीं का उच्चारण होता हो । जैसे

आ : आया, गया, लिया, दिया, किया इत्यादि
आ : आया था, गया था, लिया था, दिया था, किया था इत्यादि

ई : आई, गई, आई थी, गई थी इत्यादि
ए : आए, गए, आए थे, गए थे इत्यादि
 
Examples :

Subject + v2 + Object.

उसने मुझे गाली दी ।    He        abused       me.
                          Subject   Verb v2   Object

1. उसने मुझे गाली दी ।  He abused me.
2. उसने हमलोगों की मदद की ।  He helped us.
3. उसने मुझे एक पत्र लिखा । He wrote me a letter.
4. उसने चार आम खाए थे ।  He ate four mangoes.
5. उनलोगों ने मुझे धमकी दी थी ।  They warned me.

Note :::  Past indefinite Tense वाले Chapter मे आपने जो भी Sentences को पढे हैं वो सब Active Voice मे होते हैं ।। इसलिए आपको यहाँ Active Voice को पढने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे आपने पहले ही पढ लिये हैं। यहाँ बस आप Passive Voice को सीखेंगे ।

-----------------------------------------------------------------------
Changing Rule परिवर्तित करने का नियम
-----------------------------------------------------------------------

Active से Passive में बदलने का नियम ::

Past Indefinite Tense के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Passive Voice मे Change किया जाता है ।

Active Voice : Subject + v2 + Object.
Passive Voice : Object + was/were + v3 + by + Subject.

Passive voice में सबसे पहले Object को लिखा जाता है फिर Object के अनुसार was/were को लिखा जाता है फिर verb के तीसरे रूप v3 को लिखा जाता है ।। और अंत मे by + Subject को लिखा जाता है ।

Note  :  यहाँ एक बात का हमेशा ध्यान रखें । कि Passive Voice में हमेशा Object के Subjective form को लिखा जाएगा ।। और Subject के Objective forms को लिखा जाएगा । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

Object ka Subjective form + was/were + v3 + by + Subject ka Objective form.

Note : यदि Subject या Object कोई Pronoun हो तब 

Passive Voice में Object को पहले लिखा जाता है परंतु Object को Subjective form में लिखा जाता है । 

इसी प्रकार Subject को अंत मे लिखा जाता है परंतु Subject के Objective form को लिखा जाता है नीचे Subjective और Objective form दिया गया है ।

Subjective forms          Objective forms

I                                                                             me
We                                                                         us
You                                                                      you
He                                                                        him
She                                                                       her
It                                                                              It
They                                                                  them

यानि कि यूँ कहिए कि Active Voice का Object, Passive voice का "Subject" बन जाता है । और Active voice का Subject, Passive voice का Object बन जाता है ।

Examples :

Active Voice : Subject + v2 + Object.
Passive Voice : Object + was/were + v3 + by + Subject.

Active :   They     helped      us.
               Subject     v2       Object
Passive :  We     were  helped  by   them.
               Object                v3            Subject

Note :: यहाँ ध्यान दें कि Passive Voice में Object के Subjective form का प्रयोग किया गया है और Subject के Objetive form का प्रयोग किया गया है ।
 
और बाँकी चीजें Structure के अनुसार लगाए गए हैं और इसी प्रकार से सभी Sentences को Active voice से Passive voice में change किया जाता है ।

Active : I spoke the truth.
Passive : The truth was spoken by me.

Active : He wrote me a letter.
Passive : I was written a letter by him.

Active : He saved that child.
Passive : That child was saved by him.

Active : He said me something.
Passive : I was said something by him.

Active : He wrote the letters.
Passive : The letters were written by him.

Active : They invited me.
Passive : I was invited by them.

Active : He hurt himself.
Passive : He was hurt by himself.

Active : They bought a house yesterday.
Passive  :  a house was bought by them.

Active : I killed two tigers.
Passive : Two tigers were killed by me.

Active : I sent him to market.
Passive : He was sent to market by me.

Active : The farmer saved the snake's life.
Passive : The snake's life was saved by the farmer.

अब हिंदी मीनिंग के साथ कुछ Examples को देखें ।

Active : उसने मुझे गाली दी ।  
Active : He abused me.
Passive : उसके द्वारा मुझे गाली दिया गया ।
Passive : I was abused by him.

Active : उसने हमलोगों की मदद की ।  
Active : He helped us.
Passive : उसके द्वारा हमलोगों की मदद की गई ।
Passive : We were helped by him.

Active : उसने मुझे एक पत्र लिखा । 
Active : He wrote me a letter.
Passive : उसके द्वारा मुझे एक पत्र लिखा गया ।
Passive : I was written a letter by him.

Active : उसने चार आम खाए थे ।  
Active : He ate four mangoes.
Passive : उसके द्वारा चार आम खाए गए थे ।
Passive : Four mangoes were eaten by him.

Active : उनलोगों ने मुझे धमकी दी थी ।  
Active : They warned me.
Passive : उनलोगों के द्वारा मुझे धमकी दिया गया था ।
Passive : I was warned by them.


-----------------------------------------------------------------------
Translating Rules :: अनुवाद का नियम
-----------------------------------------------------------------------

How to Tanslate Simple Past Tense Passive Voice Sentences And Its Rules, Structure, Examples & Everything.

हिंदी वाक्यों की पहचान :  हिंदी वाक्यों की जिस क्रिया के अंत में आ/ई/ए + ( था/थी/थे ) इत्यादि लगे होते हैं । या फिर केवल आ/ई/ए ही लगे होते हैं । यानि इन्हीं का उच्चारण होता हैतथा वाक्य मे प्रयुक्त कर्ता 'Direct रूप से' क्रिया का संपादन नहीं करता है । बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है ।। वैसे वाक्यों को Passive Voice में बनाया जाता है ।  जैसे

1. उसे पीटा गया/गया था ।
2. मुझे 100 रूपये दिए गए/गए थे ।
3. उसे यह काम करने को कहा गया ।

इन वाक्यों से यह स्पष्ट है । कि इन वाक्यों के कर्ता  ( उसे,, मुझे )  वाक्य में प्रयुक्त क्रिया ( जाना, कहना ) का संपादन नहीं करता है ।।। बल्कि क्रिया उसी पर ही संपादित होती है अतः ऐसे वाक्यों को Passive voice में बनाया जाता है

ऐसे वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार बनाया जाता है ।

Subject + was/were + v3.

उसे पीटा गया/गया था ।  
He was beaten.

मुझे 100 रूपये दिए गए/गए थे ।  
I was given 100 rupees.

उसे यह काम करने को कहा गया ।  
He was said to do this work.

यदि वाक्य इस प्रकार से दिया गया हो तब 

1. उसके द्वारा यह काम किया गया ।
2. Post के द्वारा मेरा पार्सल भेजा गया ।
3. हमलोगों के द्वारा इस काम को किया गया ।

Note : ऐसे वाक्यों मे जिसके साथ के द्वारा लगा होता है उसकी अंग्रेजी, वाक्य के अंत में by के साथ लिखा जाता है । और शेष बचे हुए भाग को उपर बताए गए Structure ( Subject + was/were + v3 ) के अनुसार Translate किया जाता है । जैसे

उसके द्वारा यह काम किया गया ।
This work was done by him.

Post के द्वारा मेरा पार्सल भेजा गया ।
My parcel was sent by post.

हमलोगों के द्वारा इस काम को किया गया ।
This work was done by us.

Affirmative Sentences Examples

Affirmative Sentences को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + was/were + v3.

Examples :

उसे पीटा गया ।   
He was beaten.

उसे पीटा गया था ।   
He was beaten.


वह मारा गया ।     
He was killed.

एक कुआँ खोदा गया ।     
A well was dug.

एक पुल बनाया गया ।     
A bridge was built.

उनसे अनुरोध किया गया ।     
He was requested.

हमलोगों को वहाँ बुलाया गया ।  
We were called there.

उनलोगों से कुछ पूछा गया ।  
They were asked something.


उनलोगों को आदेश दिया गया ।     
They were ordered.

कुछ कलमे खरीदी गई ।     
Some pens were bought.

मुझे गाने के लिए अनुरोध किया गया ।     
i  was requested to sing.

उसे यह काम करने को कहा गया ।     
He was asked to do this work.

मुझे पटना जाने को कहा गया ।     
i was said/told/asked to go to patna.

Negative Sentences Examples

Negative Sentences को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + was/were + not + v3.

Examples :

मुझे नहीं पीटा गया ।     
i  was not beaten.

मुझे कुछ नहीं कहा गया ।  
I was said nothing.

आपको गाली नहीं दी गई ।     
you were not abused.

उनलोगों को दोबारा बुलाया गया ।  
They were called angin.

काम पूरा नहीं किया गया ।     
The work was not completed.


उसे नहीं पीटा गया ।     
He was not beaten.

पेड़ नहीं काटा गया ।     
The tree was not cut.

हमें आमंत्रित नहीं किया गया था ।  
We were not invited.

मुझे कुछ नहीं दिया गया ।  
I was not given anything.

मुझसे कुछ नहीं पूछा गया ।  
I was not asked anything.

Interrogative Sentences Examples

All Interrogative Sentences को भी नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

was/were + Subject + v3 ?

was/were + Subject + not + v3 ?

Examples :

क्या उसे दोबारा बुलाया गया ?
Was he called angin ?

क्या तुम्हें कुछ कहा गया था ? 
Were you told something ?

क्या आपको कुछ नहीं कहा गया था ?
Were you not told anything ?

क्या आपलोगों से कुछ नहीं पूछा गया ?
Were you not asked anything ?

क्या आपको आमंत्रित नहीं किया गया था ?
Were you not invited ?


क्या काम पूरा नहीं किया गया ?
Was the work not done ?

क्या अंग्रेजी नहीं पढाई गई ?    
Was English not taught ?

क्या मोहन को दंडित नहीं किया गया ?     
Was mohan not punished ?

क्या आपको अनुरोध किया गया था ?
Were you requested ?

क्या आपको कुछ नहीं बताया गया ?
Were you not told anything ?

W.H Question Sentences Examples

W.H Words Question Sentences को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

W.H Words + was/were + Subject + v3 ?

W.H Words + was/were + Subject + not + v3 ?

Examples :

तुमको क्या कहा गया था ?  
What were you told ?

तुमसे क्या पूछा गया ?    
What were you asked ?

बक्से को कहाँ छिपाया गया ?    
Where was the box hidden ?

अंग्रेजी क्यों नहीं पढाई गई ?  
Why was English not taught ?

तुमको वहाँ क्या सिखाया गया ?  
What were you learnt there ?


उसे क्यों पीटा गया ?    
Why was he beaten ?

उनलोगों को क्या दिया गया ?     
What were they given ?

उसकी मदद क्यों नहीं की गई ?     
Why was he not helped ?

आपको जाने के लिए कब कहा गया ?     
When were you said to go ?

चोर को कैसे पकड़ा गया ?     
How was the thief arrested/catched ?

यदि आप पिछले बताए गए Voice Chapter वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिया गया है ।




इस Website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट Publish करते हैं, यदि आप भी नये पोस्ट की सूचना पाना चाहते हैं तो हमारे facebook page EnglishStudy.in & Instagram page EnglishStudy.in को Follow कर लें, वहाँ आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी 

अब मै आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points अच्छे से समझ गए होगें ।।। यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो ।। तो इस पोस्ट को अपने friends और Other Students को share अवश्य करें। ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Past Indefinite Tense Passive Voice को सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My facebook page

2. My instagram page

3. My instagram profile

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page