संक्षिप्त विवरण ::- Active and Passive Voice का यह यह चौथा पोस्ट है और इस पोस्ट में Past Indefinite Tense के वाक्यों को - Passive Voice मे किस प्रकार से Change किया जाता है ।।। और Past Indefinite Tense Passive Voice के वाक्यों को किस प्रकार से translate किया जाता है इसके बारे मे विस्तार से बताया गया है ।
यानि इस पोस्ट में Past indefinite tense Passive voice के 'Translating Rules & Changing Rules' के बारे में विस्तार से बताया गया हैं और साथ ही बहुत से Examples भी दिए गए हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें ।
[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))
इस website पर अभी तक जितने भी Hindi to English Translation वाले पोस्ट "Publish" किए गए हैं । उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Hindi to English Translation Link List🔗 पेज में क्रमशः दिए गए हैं और यह पेज साइट के नीचले भाग में है, आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर click करके भी जा सकते हैं ↓
Past Indefinite Tense Passive Voice Uses of Rules Structure Examples in Hindi.
Note : यदि आप Active और Passive Voice के Basic Points के बारे में पढना चाहते हैं। तो Active and Passive Voice PART-1. को पढिये ।, उसमें सभी Basic Points को विस्तार से बताया गया है ।
Voice के अंतर्गत सीखे जाने वाले महत्वपूर्ण नियम जो आप यहाँ सीखेंगे ।
Passive Voice सीखने के लिए दो Types के Rules को सीखना आवश्यक है ।
1. Translating Rules: How to Translate Hindi to English.
2. Changing Rules :- How to Change Active to Passive.
Note : अब इन दोनो नियमों के बारे में विस्तार से सभी चीजें एक एक करके ध्यानपूर्वक समझिए ।
[(( Translating Rules ))]
How to 'Translate' Past Indefinite Tense Passive Voice Sentences Its Rules Structure Examples in Hindi.
Note- इस Rule के अंतर्गत आप Past Indefinite Tense Passive Voice के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करना सीखेंगे ।। इस Rule का प्रयोग English Speaking में सबसे ज्यादा किया जाता है ।
Past Indefinite tense Passive voice के वाक्यों की पहचान क्या होती है ।
हिंदी वाक्यों की पहचान :- हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में आ/ई/ए + ( था/थी/थे ) लगे होते हैं या फिर केवल 'आ/ई/ए' लगे होते हैं अर्थात आ/ई/ए का उच्चारण होता है । और वाक्य मे प्रयुक्त कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नहीं करता है बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है ।
इसे साफ शब्दों में कहे तो
हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में कहा गया, दिया गया, किया गया, भेजा गया, पूछा गया, बनाया गया, बेचा गया, दिए गए, लिए गए, किए गए, दी गई, ली गई, की गई इत्यादि लगे होते हैं तथा वाक्य मे प्रयुक्त कर्ता स्वयं क्रिया का संपादन नहीं करता है । बल्कि कर्ता पर ही क्रिया संपादित होती है । जैसे
हमें धोखा दिया गया ।/
हमें धोखा दिया गया था ।
मुझे 500 रूपये दिए गए ।/
मुझे 500 रूपये दिए गए थे ।
सभी दुकानें बंद कर दी गई ।
सभी दुकानें बंद कर दी गई थी ।
उसके साथ बिश्वासघात किया गया ।/
उसके साथ बिश्वासघात किया गया था ।
इन वाक्यों को ध्यान से देखिए ।। इन वाक्यों के कर्ता ( हमें, मुझे, दुकानें, उसके ) वाक्य में किसी भी प्रकार के कार्य को स्वयं नहीं किए हैं । बल्कि उनपर ही क्रिया ( धोखा देना,, रूपये देना,, बंद करना, बिश्वासघात करना ) संपादित हुई है, अतः ऐसे वाक्यों को Passive Voice में बनाया जाता है ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + was/were + v3.
हमें धोखा दिया गया ।/
हमें धोखा दिया गया था ।
We were cheated.
मुझे 500 रूपये दिए गए ।/
मुझे 500 रूपये दिए गए थे ।
I was given 500 rupees.
सभी दुकानें बंद कर दी गई ।
सभी दुकानें बंद कर दी गई थी ।
All the shops were closed.
उसके साथ बिश्वासधात किया गया ।/
उसके साथ बिश्वासधात किया गया था ।
He was betrayed.
यदि वाक्य इस प्रकार से दिया गया हो तब
1. Post के द्वारा मेरा पार्सल भेजा गया ।
2. सरकार के द्वारा गरीबों की मदद की गई ।
3. हमलोगों के द्वारा इस काम को किया गया ।
Note-ऐसे वाक्यों मे जिसके साथ के द्वारा लगा होता है उसकी अंग्रेजी वाक्य के अंत में by के साथ लिखा जाता है। और शेष बचे हुए भाग को ऊपर बताए गए Structure ( Subject + was/were + v3 ) के अनुसार Translate किया जाता है । जैसे
Post के द्वारा मेरा पार्सल भेजा गया ।
My parcel was sent by post.
हमलोगों के द्वारा इस काम को किया गया ।
This work was done by us.
सरकार के द्वारा गरीबों की मदद की गई ।
The poor were helped by the Government.
[(( साक्षात्कार वाक्य ))]
-------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))
How to Translate Past Indefinite Tense Passive Voice Affirmative Sentences & its Rules Structure Examples in Hindi
1. वह मारा गया ।
2. उनलोगों से पूछा गया ।
3. हमलोगों को वहाँ बुलाया गया ।
4. उनलोगों को आदेश दिया गया ।
5. मुझे 2000 रूपया भेजा गया था ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + was/were + v3.
Examples :
वह मारा गया ।
He was killed.
मुझसे झूठ बोला गया ।
I was lied.
मुझे धोखा दिया गया ।
I was cheated.
उनलोगों से पूछा गया ।
They were asked.
उनसे अनुरोध किया गया ।
He was requested.
उनलोगों को आदेश दिया गया ।
They were ordered.
मेरे साथ बिश्वासघात किया गया ।
I was betrayed.
हमलोगों को वहाँ बुलाया गया ।
We were called there.
चोर पकड़ा गया ।
The thief was arrested.
उससे एक प्रश्न पूछा गया ।
He was asked a question.
कुछ लोग मारे गए ।
Some people were killed.
मुझे 2000 रूपया भेजा गया था ।
I was sent 2000 rupees.
उसे काम करने को कहा गया ।
He was asked to do the work.
कल मेरा मोबाईल चोरी हो गया ।
My mobile was stolen yesterday.
[(( नाकारात्मक वाक्य ))]
----------------------------------
((( Negative Sentences )))
How to Translate Past Indefinite Tense Passive Voice Negative Sentences & its Rules Structure Examples in Hindi
1. उसे नहीं पीटा गया ।
2. हमें कुछ नहीं दिया गया ।
3. उसकी मदद नहीं की गई ।
4. काम पूरा नहीं किया गया ।
5. मुझसे कुछ नहीं पूछा गया ।
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
Subject + was/were + not + v3.
Examples :
उसे नहीं पीटा गया ।
He was not beaten.
उसकी मदद नहीं की गई ।
He was not helped.
मुझसे कुछ नहीं पूछा गया ।
I was not asked anything.
हमें कुछ नहीं दिया गया ।
We were not given anything.
काम पूरा नहीं किया गया ।
The work was not completed.
आपको गाली नहीं दी गई ।
you were not abused.
मुझे कुछ नहीं बताया गया ।
I was not told anything.
मुझे पैसे नहीं भेजे गए ।
I was not sent money./
Money was not sent to me.
उनलोगों को कुछ नहीं कहा गया ।
They were not told anything.
उससे कोई सवाल नहीं पूछा गया ।
He was not asked any question.
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
-------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))
How to Translate Past Indefinite Tense Passive Voice Interrogative Sentences and its Rules Structure Examples in Hindi
1. क्या तुम्हें कुछ कहा गया था ?
2. क्या उसे दोबारा बुलाया गया ?
3. क्या उसे दंडित नहीं किया गया ?
4. क्या आपको कुछ नहीं बताया गया ?
5. क्या आपलोगों से कुछ नहीं पूछा गया ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
Was/were + Subject + v3 ?
Was/were + Subject + not + v3 ?
Examples :
क्या उसे दोबारा बुलाया गया ?
Was he called angin ?
क्या तुम्हें कुछ कहा गया था ?
Were you told something ?
क्या आपको कुछ नहीं कहा गया था ?
Were you not told anything ?
क्या आपलोगों से कुछ नहीं पूछा गया ?
Were you not asked anything ?
क्या आपको आमंत्रित नहीं किया गया था ?
Were you not invited ?
क्या काम पूरा नहीं किया गया ?
Was the work not done ?
क्या अंग्रेजी नहीं पढाई गई ?
Was English not taught ?
क्या आपको अनुरोध किया गया था ?
Were you requested ?
क्या मोहन को दंडित नहीं किया गया ?
Was mohan not punished ?
क्या आपको कुछ नहीं बताया गया ?
Were you not told anything ?
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
--------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))
How to Translate Past Indefinite Tense Passive Voice W.H Question Sentences and its Rules Structure Examples in Hindi
1. तुमसे क्या पूछा गया ?
2. चोर को कैसे पकड़ा गया ?
3. बक्से को कहाँ छिपाया गया ?
4. तुमको वहाँ क्या सिखाया गया ?
5. आपको जाने के लिए कब कहा गया ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।
W.H Words + was/were + Subject + v3 ?
W.H Words + was/were + Subject + not + v3 ?
Examples :
तुमको क्या कहा गया था ?
What were you told ?
तुमसे क्या पूछा गया ?
What were you asked ?
बक्से को कहाँ छिपाया गया ?
Where was the box hidden ?
अंग्रेजी क्यों नहीं पढाई गई ?
Why was English not taught ?
तुमको वहाँ क्या सिखाया गया ?
What were you taught there ?
उसे क्यों पीटा गया ?
Why was he beaten ?
उनलोगों को क्या दिया गया ?
What were they given ?
उसकी मदद क्यों नहीं की गई ?
Why was he not helped ?
आपको जाने के लिए कब कहा गया ?
When were you said to go ?
चोर को कैसे पकड़ा गया ?
How was the thief arrested/catched ?
[(( Changing Rules ))]
How to Change Past Indefinite Tense Sentences into Passive Voice & Its Rules Structure Examples in Hindi
Note-इस Rule के अंतर्गत आप Present Perfect Tense के वाक्यों को Active से Passive में Change करना सीखेंगे। और Exam में इसी Rule से Questions पूछे जाते हैं ।
इसलिए इसे 'ध्यानपूर्वक' पढें और समझने का प्रयास करें । सबसे पहले Active Voice के पहचान और कुछ Example को देखें
● Active Voice के पहचान और उदाहरण :
अंग्रेजी वाक्यों की पहचान : अंग्रेजी में वाक्य नीचे दिए गए Structures मे से किसी भी Structure के अनुसार हो सकते हैं यानि कि इनमें से किसी भी Structure के अनुसार लिखे जा सकते हैं
Subject + v2 + Object.
Subject + did not + v1 + Object.
Did + Subject + (not) + v1 + Object ?
W.H + Did + Subject + (not) + v1 + Object ?
हिंदी वाक्यों की पहचान : हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में आ/ई/ए + ( था/थी/थे ) लगे होते हैं या फिर केवल 'आ/ई/ए' लगे होते हैं अर्थात आ/ई/ए का उच्चारण होता है । और वाक्य के भाव से पता चलता है। कि कार्य या घटना भूतकाल में ही समाप्त हो गया था । जैसे
2. मैने उससे पूछा था । I asked him.
Subject v2 Object
3. मैने उसे नहीं कहा । I didn't tell him.
Subject didn't v1 Object
4. क्या तुमने उसे गाली दी ?
Did you abuse him ?
Did Subject v1 Object ?
5. उसने तुम्हें क्या दिया ?
What did he give you ?
W.h word did Subject v1 Object ?
Examples :
1. उसने मुझे गाली दी । He abused me.
2. उसने हमलोगों की मदद की । He helped us.
3. उसने मुझे एक पत्र लिखा। He wrote me a letter.
4. उसने चार आम खाए थे । He ate four mangoes.
5. उनलोगों ने मुझे धमकी दी थी । They warned me.
Note :- ये सभी Past Indefinite Tense के वाक्य हैं, जो कि Active Voice में हैं, और अब Active Voice के वाक्यों को Passive Voice में किस प्रकार से Change किया जाता है इसको समझिये ।
[(( Changing Rules ))]
--------------------------------------------
( Active से Passive में बदलने का नियम )
ध्यान दें कि, केवल "Transitive Verb" वाले वाक्यों को ही Active से Passive Voice में change किया जाता है और Intransitive Verb वाले वाक्यों को Active से Passive Voice में change नहीं किया जाता है । यानि कि
इसे साफ शब्दों में कहें तो
जिस वाक्य में ( Verb का ) Object होता है उसी वाक्य को Active से Passive में change किया जाता है । और
जिस वाक्य में ( Verb का ) Object नहीं होता है उस वाक्य को Active से Passive में change नहीं किया जाता है ।
Note : इसे और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचें दिए गए Video को देखिए ।
[(( साकारात्मक वाक्य ))]
-------------------------------------
((( Affirmative Sentences )))
How to Change Past Indefinite Tense Affirmative Sentences into Passive Voice its Rules Structure Examples in Hindi
1. I asked him.
2. I saw a tiger yesterday.
3. They changed the rules.
4. He asked me about you.
5. He gave me 5000 rupees.
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : Subject + v2 + Object.
↕
Passive Voice : Object + was/were + v3 + by + Subject.
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।
2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Was/Were' में से किसी एक को लिखा जाता है ।
3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v2 को v3 में change करके लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
Object ka Subjective form + was/were + v3 + by + Subject ka Objective form.
Subjective forms ⇄ Objective forms
I - me
We - us
You - you
He - him
She - her
It - It
They - them
Rahul - Rahul
Radha - Radha
इसे एक Examples से समझिये ।
Active Voice : He helped me.
↓
Passive Voice : I was helped by him.
इस वाक्य में Active Voice के Object (me) को Passive Voice में सबसे पहले लिखा गया है । लेकिन Object ( me ) को Subjective form ( I ) के रूप में लिखा गया है ।
फिर Subjective form ( I ) के अनुसार was को लिखा गया है ।
फिर Verb के दूसरे रूप ( helped ) को तीसरे रूप Helped में change करके लिखा गया है ।
फिर Active Voice के Subject (He) को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा गया है किंतु Subject (He ) को Objective form ( him ) के रूप में लिखा गया है ।
Note-इसी प्रकार से सभी वाक्यों को Active से Passive में change किया जाता है । अब और भी Examples को देखिए ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सकें ।
Examples :
A : They told me.
P : I was told by them.
A : I asked him.
P : He was asked by me.
A : He cheated us.
P : We were cheated by him.
A : We informed them.
P : They were informed by us.
A : They helped us a lot.
P : We were helped a lot by them.
A : I knew everything.
P : Everything were known to me.
A : They changed the rules.
P : The rules were changed by them.
A : He encouraged me.
P : I was encouraged by him.
A : He asked me about you.
P : I was asked about you by him.
A : I told him everything.
P : He was told everything by me.
A : I saw a tiger yesterday.
P : A tiger was seen by me yesterday.
A : I saw a movie last night.
P : A movie was seen by me last night.
A : She prepared a cup of tea for me.
P : A cup of tea was prepared for me by her.
A : I bought a new mobile yesterday.
P : A new mobile was bought by me yesterday.
[(( Double Object वाले वाक्य ))]
-----------------------------------------------
((( Verb with Double Object )))
अब ऐसे वाक्यों को देखें जिनमें 2 Object होते हैं ।
1. I asked him a question.
2. He told them something.
3. My father gave me 500 rupees.
4. She told us an interesting story.
5. He sent me a message last night.
इसे एक Examples से समझिये ।
( 1 ) He asked me a question.
इस वाक्य में दो Object हैं, एक है Direct Object और दूसरा है Indirect Object.
Direct और Indirect Object को कैसे पहचानते हैं ।
इसे पहचानने का एक बहुत ही आसान नियम है । दिए गए वाक्य के Verb में क्या ( what ) और किसको (whom) लगाकर एक एक प्रश्न कीजिए यानि कि एक प्रश्न क्या लगाकर पूछिए और एक प्रश्न किसको लगाकर पूछिए ।
और क्या लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा, वह Direct Object होगा । और किसको लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आएगा वह Indirect Object होगा । तो चलिए एक एक प्रश्न करते हैं ।
1. उसने मुझसे एक प्रश्न पूछा ।
> He asked me a question.
इस वाक्य में Verb है "Ask" जिसकी हिंदी होती है पूछना । अब इसमें क्या और किसको लगाकर एक एक प्रश्न करते हैं ।
प्रश्न -1, उसने क्या पूछा ?
इस वाक्य में मैने क्या लगाकर एक प्रश्न किया कि उसने क्या पूछा तो वाक्य में देखिए उसने क्या पूछा । तो आपको जवाब मिलेगा कि उसने एक प्रश्न पूछा यानि कि जवाब मिला 'एक प्रश्न' । इसलिए यहाँ "एक प्रश्न" Direct Object हो गया ।
प्रश्न -2, किसको पूछा/किससे पूछा ?
अब मैने 'किसको लगाकर' एक प्रश्न किया कि किसको पूछा तो वाक्य में देखिए कि उसने किसको पूछा तो आपको जवाब मिलेगा कि उसने 'मुझसे' पूछा यानि कि जवाब मिला "मुझसे" इसलिए यहाँ "मुझसे" Indirect Object हो गया । इसी प्रकार से सभी वाक्यों में Object को पहचानते हैं ।
Note : ऐसे वाक्य जिनमें दो Object होते हैं । उन्हें दो तरह से Active से Passive में change किया जाता है ।
Active : He asked me a question.
↓
Passive : I was asked a question by him.
Passive : A question was asked to me by him.
पहला तरिका-पहला तरिका ये है कि आप Indirect Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । यह एक आसान और सटीक नियम है । जैसे
Active : He asked me a question.
Passive : I was asked a question by him.
दूसरा तरिका : दूसरा तरिका ये है। कि आप Direct Object से Passive Voice में change करना शुरू करें । जैसे
Active : He asked me a question.
Passive : A question was asked to me by him.
लेकिन यहाँ एक बात ध्यान देनी पड़ती है। कि जब आप Direct Object से Passive Voice मे Change करना शुरू करते हैं तो v3 के बाद Indirect Object को लिखते वक्त उसके पहले किसी उपयुक्त Preposition का प्रयोग करना पड़ता है । जैसा
हमने ऊपर Indirect Object ( me ) को लिखते वक्त उसके पहले Preposition ( to ) का प्रयोग किया है, आप सीधे v3 के बाद indirect object को नहीं लिख सकते, आपको उसके पहले कोई उपयुक्त Preposition को लगाना पड़ेगा ।
Note : दोनो तरिकों में से पहला तरिका बिल्कुल आसान और सटीक है ।
Examples :
A : I asked him a question.
P : He was asked a question by me.
A : He told them something.
P : They were told something by him.
A : My father gave me 500 rupees.
P : I was given 500 rupees by my father.
A : He sent me a message last night.
P : I was sent a message last night by him.
A : She told us an interesting story.
P : We were told an interesting story by her.
[(( नाकारात्मक वाक्य ))]
-----------------------------------
((( Negative Sentences )))
How to Change Past Indefinite Tense Negative Sentences into Passive Voice its Rules Structure Examples in Hindi
1. I didn't see him.
2. I didn't tell anyone.
3. They did not help me.
4. He didn't tell me anything.
5. They didn't give me anything.
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : Subject + did not + v1 + Object.
↕
Passive Voice : Object + was/were + not + v3 + by + Subject.
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. Active Voice के Object को Passive Voice में सबसे पहले लिखा जाता है किंतु Object को Subjective Form में लिखा जाता है ।
2. फिर Subjective Form के अनुसार 'Was/Were' में से किसी एक को लिखा जाता है और फिर not लिखा जाता है ।
3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
Object ka Subjective form + was/were + not + v3 + by + Subject ka Objective form.
Examples :
A : I did not know it.
P : It was not known to me.
A : He didn't abuse you.
P : You were not abused by him.
A : I didn't do anything.
P : Anything was not done by me.
A : They didn't recognize me.
P : I was not recognized by them.
A : We didn't hear anything.
P : Anything was not heard by us.
A : I didn't see him.
P : He was not seen by me.
A : They did not help me.
P : I was not helped by them.
A : I didn't tell anyone.
P : Anyone was not told by me.
A : He didn't tell me anything.
P : I was not told anything by him.
A : They didn't give me anything.
P : I was not given anything by them.
A : He did not send me money.
P : I was not sent money by him.
A : I did not break the chair
P : The chair was not broken by me.
A : I didn't steal your money.
P : Your money was not stolen by me.
A : The labours did not complete the work.
P : The work was not completed by the labours.
A : The mechanic did not fix my car properly.
P : My car was not fixed properly by the mechanic.
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
--------------------------------------
((( Interrogative Sentences )))
How to Change Past Indefinite Tense Interrogative Sentences into Passive Voice its Rules Structure Examples in Hindi
1. Did you beat him ?
2. Did you abuse them ?
3. Did you tell him anything ?
4. Did you not follow the rule ?
5. Did he send you 5000 rupees ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : Did + Subject + ( not ) + v1 + Object.
↕
Passive Voice : Was/were + Object + ( not ) + v3 + by + Subject.
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. Active Voice के Object के अनुसार Passive Voice में सबसे पहले Was/Were में से किसी एक को लिखा जाता है ।
2. और फिर Object को लिखा जाता है । लेकिन Object को Subjective form में लिखा जाता है ।
3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
5. यदि वाक्य मे नहीं ( not ) लगा रहे तो फिर not का प्रयोग Object के बाद किया जाता है । नीचे देखें
Was/Were + Object ka Subjective form + (not) + v3 + by + Subject ka Objective form ?
Examples :
A : Did you know it ?
P : Was it known to you ?
A : Did you forget me ?
P : Was I forgotten by you ?
A : Did you fill the form ?
P : Was the form filled by you ?
A : Did you say something ?
P : Was something said by you ?
A : Did you tell me something ?
P : Was I told something by you ?
A : Did you beat him ?
P : Was he beaten by you ?
A : Did you abuse them ?
P : Were they abused by you ?
A : Did you tell him anything ?
P : Was he told anything by you ?
A : Did you not follow the rule ?
P : Was the rule not followed by you ?
A : Did he send you 5000 rupees ?
P : Were you sent 5000 rupees by him ?
[(( प्रश्नवाचक वाक्य ))]
-----------------------------------------
((( W.H Question Sentences )))
How to Change Past Indefinite Tense W.H Question Sentences into Passive Voice its Rules Structure Examples in Hindi
1. What did you do it ?
2. Where did you see him ?
3. Why didn't you fill the form ?
4. When did you send the money ?
5. Why did you not tell me everything ?
इस प्रकार के वाक्यों को नीचे दिए गए 'Structure' के अनुसार Active से Passive मे Change किया जाता है ।
Active Voice : W.H + did + Subject + ( not ) + v1 + Object.
↕
Passive Voice : W.H + was/were + Object + ( not ) + v3 + by + Subject.
◆ Active से Passive में बदलने का नियम ।
1. सबसे पहले W.H word को लिखा जाता है । फिर Object के अनुसार Was/Were में से किसी एक को लिखा जाता है ।
2. और फिर Object को लिखा जाता है । लेकिन Object को Subjective form में लिखा जाता है ।
3. फिर Verb के तीसरे रूप ( v3 ) को लिखा जाता है यानि कि v1 को v3 में change करके लिखा जाता है ।
4. फिर Active Voice के Subject को Passive Voice के अंत में by+Subject के रूप में लिखा जाता है किंतु Subject को Objective form में लिखा जाता है ।
5. यदि वाक्य मे नहीं ( not ) लगा रहे तो फिर not का प्रयोग Object के बाद किया जाता है । नीचें देखें
W.H + was/were + Object ka Subjective form + (not) + v3 + by + Subject ka Objective form.
Examples :
What did you do it ?
What was it done by you ?
Where did you see him ?
Where was he seen by you ?
What did he give you ?
What were you given by him ?
What did he ask you ?
What were you asked by him ?
When did you give me money ?
When was I given money by you ?
When did you send the money ?
When was the money sent by you ?
Why didn't you fill the form ?
Why was the form not filled by you ?
Why did you not tell me everything ?
Why was I not told everything by you ?
Note : ये पोस्ट यहीं तक है और इससे आगे के Active and Passive Voice को Next पोस्ट में बताया गया है ।, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।
>>> Next Post Link ↓ >>>
Present Indefinite Tense के Voice >
Present Continuous Tense Voice >
Present Perfect Tense के Voice >>>
Past Indefinite Tense का पूरा Voice :
Past Continuous Tense का Voice >>
Past Perfect Tense का पूरा Voice >>>
Future Indefinite Tense के Voice >>
Future Perfect Tense के Voice >>>
🔰Present Tense All Post Link ↓♻️
Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
♻️ Past Tense All Post Link ↓🌿
Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
🔰 Future Tense All Post Link ↓🌿
Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।
इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, So यदि आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज EnglishStudy.in - Instagram पेज EnglishStudy.in को Follow कर लिजिए । क्योंकि वहाँ पर आपको नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।
अब "मै" आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Points को अच्छे से समझ गए होगें और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर 'Active & Passive Voice' का full प्रयोग सीख सकें ।
Note :- आपको यह पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट मे क्या क्या Helpful लगा और क्या खामियां लगा ।, नीचे Comment करके हमें अवश्य ही बताएँ, ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सकें ।। आपकी राय हमें इस पोस्ट को और बेहतर बनाने में काफी help करेगी ।
Follow Me On Social Media Site ⬇️
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
1. My Facebook Page :🔗
2. My Instagram Page :🔗
3. My Instagram Profile :🔗
अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )
4. My Profile Page :🔗📋
Thanks For Visiting Here🙏
3 Comments
More informative post have been uploaded by you
ReplyDeleteThanks 😃😀👈
DeleteHelpful notes💗
ReplyDeleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।